id
stringlengths 10
10
| url
stringlengths 108
613
| headline
stringlengths 1
469
| publication_date
int64 1,246B
1,659B
| text
stringlengths 222
258k
| tags
sequencelengths 0
1
| reactions
dict | source_media
stringclasses 381
values | source_url
stringlengths 26
1.86k
| word_count
int64 51
33.1k
| langCode
stringclasses 1
value |
---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|---|
n400000060 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/girlsglobehindi-epaper-dh735625ebfc5d4f09bce939bff16f695a/maleshiya+opan+ke+kvartaraphainal+me+pahunchi+pivi+sindhu-newsid-n400000060 | मलेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु | 1,656,578,144,000 | कुआलालंपुर, 30 जून (हि.स.)। भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने गुरुवार को मलेशिया ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने प्री क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड की फिट्टायापोर्न चाइवान के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने चाइवान को 19-21, 21-9, 21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कोर्ट 1 पर खेलते हुए, सिंधु ने मैच में थाईलैंड की चाईवान के खिलाफ कड़ी परीक्षा ली। सिंधु पहला गेम 19-21 से हार गईं। मैच के दूसरे गेम में सिंधु ने शानदार वापसी करते हुए 21-9 से जीत दर्ज की और अपने प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह हावी रहीं। मैच के तीसरे गेम में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने बढ़त बनाई और 21-14 से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त ताई जु-यिंग से होगा। बाद में, एचएस प्रणय ने विश्व के चौथे नंबर के चीनी ताइपे के खिलाड़ी चाउ तिएन-चेन को सीधे गेमों में 21-15, 21-17 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। | [
"home"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | Girls Globe | http://girlsglobe.in/%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%93%e0%a4%aa%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a4%b0%e0%a4%ab | 171 | hi |
n400000058 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/girlsglobehindi-epaper-dh735625ebfc5d4f09bce939bff16f695a/vishv+kap+me+ham+padak+jitane+ke+lie+har+sambhav+prayas+karenge+gurajit+kaur-newsid-n400000058 | विश्व कप में हम पदक जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे : गुरजीत कौर | 1,656,578,554,000 | एम्स्टर्डम, 30 जून (हि.स.)। भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम आगामी 2022 महिला हॉकी विश्व कप में पोडियम फिनिश करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। एफआईएच महिला हॉकी विश्व कप 2022 हॉकी ते चर्चा के विशेष एपिसोड में डिफेंडर गुरजीत कौर ने भारतीय टीम की तैयारियों और प्रतिष्ठित आयोजन की संभावनाओं के बारे में खुलकर बात की। एम्स्टर्डम में भारतीय शिविर के मूड के बारे में पूछे जाने पर, करिश्माई ड्रैग-फ्लिकर ने कहा, "हां, हम यहां आकर रोमांचित हैं। यह मेरा दूसरा विश्व कप मैच है। इसलिए, ईमानदारी से कहूं तो मैं इस बार हर पल का स्वाद चखने की उम्मीद कर रही हूं और, संक्षेप में, हम सभी यहां आकर खुश हैं।" गुरजीत ने 2022 महिला हॉकी विश्व कप से पहले नीदरलैंड में मूड के बारे में कहा,"हॉकी नीदरलैंड में एक प्रमुख खेल है। इस देश में बहुत सारे लोग हॉकी खेलते हैं। हम एक दिन मैदान में गए और कई युवा खिलाड़ियों को हॉकी खेलते हुए देखा; शायद यही कारण है कि नीदरलैंड इतने सारे विश्व स्तरीय खिलाड़ी पैदा करता है।" गुरजीत ने हाल ही में भारतीय टीम द्वारा किए गए सुधारों पर भी प्रकाश डाला, खासकर 2020 टोक्यो खेलों के बाद से। उन्होंने कहा, "टोक्यो खेलों के बाद से हमने बहुत प्रगति की है। हां, हमने टोक्यो में पदक नहीं जीता, लेकिन हमने वहां शानदार प्रदर्शन किया। इसलिए, निश्चित रूप से, उस प्रदर्शन ने हमारे मनोबल को बढ़ाया है।" गुरजीत विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम को लेकर भी उत्साहित थीं। उन्होंने कहा, "हमने विश्व कप से पहले बहुत सारे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। कई टूर्नामेंट थे, और पहली बार, हमने एफआईएच हॉकी महिला प्रो लीग में भाग लिया। इसलिए, निश्चित रूप से, इन सभी खेलों ने मदद की है हमने अपने खेल और आत्मविश्वास दोनों में सुधार किया है।" उन्होंने कहा, "हर कोई प्रशिक्षण में बहुत प्रयास कर रहा है, क्योंकि हम सभी इस विश्व कप में पदक जीतना चाहते हैं। और, हाँ, हम वास्तव में इस आयोजन के लिए बहुत उत्साहित हैं और हम यहां पोडियम पर समाप्त करने के लिए जो कुछ भी करना चाहते हैं वह सब कुछ करेंगे।" भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम को एफआईएच हॉकी महिला विश्व कप में पूल बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और चीन के साथ रखा गया है। भारत अपने टूर्नामेंट के पहले मैच में 3 जुलाई को इंग्लैंड से भिड़ेगा। | [
"home"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | Girls Globe | http://girlsglobe.in/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%b6%e0%a5%8d%e0%a4%b5-%e0%a4%95%e0%a4%aa-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%b9%e0%a4%ae-%e0%a4%aa%e0%a4%a6%e0%a4%95-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a4%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%95 | 385 | hi |
n400000052 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/girlsglobehindi-epaper-dh735625ebfc5d4f09bce939bff16f695a/jal+grahan+kshetr+me+bhari+barish+gandak+aur+bagamati+ne+khatare+ke+nishan+ko+kiya+par-newsid-n400000052 | जल ग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश, गंडक और बागमती ने खतरे के निशान को किया पार | 1,656,578,823,000 | मोतिहारी,30जून(हि.स.)।जिले मे बहने वाली सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्र नेपाल के साथ जिले मे भी पिछले 48 घंटे से लगातार हो रही बारिश के कारण यहां की प्राय: सभी नदियों के जल स्तर मे काफी वृद्धि दर्ज की जा रही है। जिसमे सर्वाधिक वृद्धि गंडक नदी मे दर्ज की गई है। गत बुधवार को सायं 4 बजे पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी के डाउनस्ट्रीम में 2 लाख 67 हजार 400 क्यूसेक व आज पुन: प्रात:10 बजे 2लाख 21हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज होने के बाद डुमरियाघाट मे गंडक का पानी का निर्धारित खतरे के निशान 62.02 मीटर को पार कर 62.28 मीटर पर बह रही है।जिस कारण संग्रामपुर अरेराज और केसरिया प्रखंड के निचले इलाको मे पानी भर गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनो तक मध्यम व तेज वर्षापात के अनुमान के बाद गंडक नदी के जलस्तर में कमी आने की संभावना नहीं है। कमोबेश यही स्थिति बूढी गंडक,बागमती और लालबकेया नदी में देखने को मिल रही है। जिला आपदा कंट्रोल रूम के प्रोग्राम अधिकारी गोंविद कुमार से मिली जानकारी के अनुसार लालबकेया नदी गुआबारी मे निर्धारित खतरे के निशान 71.12 मीटर से नीचे 71.00मीटर पर बह रही है। बूढी गंडक लालबेगिया में निर्धारित खतरे के निशान से 63.195 मीटर से नीचे 57.45 मीटर पर बह रही है। बागमती नदी निर्धारित खतरे के निशान 61.28 मीटर को पार कर 61.87 मीटर पर बह रही है।जिस कारण मोतिहारी शिवहर पथ पूरी तरह बाधित हो गया है।कई क्षेत्रो बाढ जैसी हालत हो गई है। बताया जा रहा है कि जिन नदियों का जल स्तर अभी खतरे के निशान से नीचे है उनमे भी आने वाले दिनो मे वृद्धि हो सकती है।जिला आपदा समार्हत्ता अनिल कुमार और आपदा प्रभारी अमृता कुमारी ने बताया कि जिले के बाढ संभावित सभी अंचलो के अधिकारी नदियो की स्थिति पर नजर बनाये हुए है।सभी को बाढ के मद्देनजर सतर्क रहने को कहा गया है।वही जल निस्सरण व जल संसाधन विभाग के अभियंताओ,स्थानीय प्रशासन होमगार्ड के जवान व चौकीदारो को तटबंधो की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने को कहा गया है।जिओ बैग को लेकर तैयार रहने को कहा गया है | [
"home"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | Girls Globe | http://girlsglobe.in/%e0%a4%9c%e0%a4%b2-%e0%a4%97%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%b9%e0%a4%a3-%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b7%e0%a5%87%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ad%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80 | 348 | hi |
n400000054 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/girlsglobehindi-epaper-dh735625ebfc5d4f09bce939bff16f695a/sadar+pulis+ne+do+bora+deshi+sharab+sahit+5+ko+kiya+giraphtar-newsid-n400000054 | सदर पुलिस ने दो बोरा देशी शराब सहित 5 को किया गिरफ्तार | 1,656,578,709,000 | 5 mins ago बिहार किशनगंज,30 जून (हि.स.) । शराब कारोबारियों के खिलाफ किशनगंज पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए बुधवार की रात को शहर के तांती बस्ती में सदर पुलिस ने छापेमारी कर एक पियक्कड़ सहित तीन धंधेबाज जिसमे पप्पू बसाक, काकुन दास, सिलटू दास और दो अन्य को गिरफ्तार किया है। जिसमे सिलटु दास पूर्व के कांड में जेल चुका है पूर्व में भी दो बोरा देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर सदर पुलिस ने गिरफ्तार कर कारावास भेजा और आज बुधवार को सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह के नेतृत्व बिहार पुलिस के तेज तर्रार व जाबांज एएसआई संजय कुमार यादव ने शहर के तांती बस्ती स्थित एक घर से दो बोरा देशी शराब के साथ एक पियक्कड़ सहित तीन धंधेबाज को खदेड़ कर धर दबोचा जिसमे पप्पू बसाक, काकुन दास और सिलटू दास, सहित दो अन्य को गिरफ्तार किया है। सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई है जिसमे दो बोरा देशी शराब सहित 5 को गिरफ्तार किया है। पूछताछ जारी। Check Also अररिया 30 जून(हि.स.)। फारबिसगंज एसडीएम सुरेन्द्र कुमार अलबेला ने अनुमण्डल क्षेत्र के सभी पदाधिकारियों, कर्मचारियों . | [
"home"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | Girls Globe | http://girlsglobe.in/%e0%a4%b8%e0%a4%a6%e0%a4%b0-%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%bf%e0%a4%b8-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8b-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b6%e0%a5%80-%e0%a4%b6 | 188 | hi |
n400000056 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/girlsglobehindi-epaper-dh735625ebfc5d4f09bce939bff16f695a/budhaul+bas+staind+me+baso+ka+thaharav+aur+parichalan+ka+aadesh+diem+ne+diya-newsid-n400000056 | बुधौल बस स्टैंड में बसों का ठहराव और परिचालन का आदेश डीएम ने दिया | 1,656,578,641,000 | नवादा, 30 जून(हि. स.)।भूमि खरीद कर करोड़ों की लागत से बनने वाले नवादा के बुधौल स्टैंड को चालू कराने का आदेश डीएम उदिता सिंह ने बैठक कर अधिकारियों को दिया है। इसके पूर्व भी तीन डीएम मनोज कुमार,कौशल कुमार तथा अपने को तिस्मार समझने वाले तत्कालीन डीएम यशपाल मीणा ने बुधौली बस स्टैंड में वाहनों का ठहराव तथा वहीं से परिचालन के आदेश निर्गत किए थे लेकिन अबतक पूर्व के तीन डीएम के आदेश ढाक के तीन पात साबित हुए । अब देखना है कि वर्तमान डीएम उदिता सिंह के जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही स्टैंड चालू कराने के आदेश का अमल सही तरीके से हो पाता है या नहीं ।सच्चाई है कि बुधौली बस स्टैंड करोड़ों की लागत से बनाया गया ।लेकिन बसों के साथ ही अन्य वाहनों का परिचालन व ठहराव नवादा नगर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ही हो रहे हैं ।जिससे सड़क जाम के अलावा आम नागरिकों को भारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है । बुधौल में नव निर्मित बस स्टैंड को जुलाई के प्रथम सप्ताह से शुभारम्भ करने का निर्देश दिया गया। जिसके तहत गोंदापुर, मंगर विगहा, जैन मंदिर आदि सभी सम्पर्क सड़कों को मरम्मत कर यातायात को सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश अधिकारियों को दिये। नवादा के पुलिस अधीक्षक डाॅ गौरव मंगला ने कहा कि रजौली चेक पोस्ट पर 24 घंटे निगरानी करते हुए अवैध समानों को पकड़ना सुनिश्चित करें। इसके तहत विदेशी शराब के परिवहन पर पूर्ण विराम लगाने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। एसपी ने भी हर हाल में बस स्टैंड बुधवार को चालू कराने में अहम योगदान देने की बात कही है जिससे नगर वासियों की आशा जगी है। | [
"home"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | Girls Globe | http://girlsglobe.in/%e0%a4%ac%e0%a5%81%e0%a4%a7%e0%a5%8c%e0%a4%b2-%e0%a4%ac%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%82%e0%a4%a1-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95 | 277 | hi |
n400000086 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/dailynewsnew-epaper-dhe016b730673b40dbab7b223c9bd7d8be/ibps+clerk+notification+sarakari+baink+me+klark+ke+lie+aane+vali+hai+bampar+naukariya+abhi+se+shuru+kar+de+taiyari-newsid-n400000086 | IBPS Clerk Notification: सरकारी बैंक में क्लर्क के लिए आने वाली हैं बंपर नौकरियां, अभी से शुरू कर दें तैयारी | 1,656,579,446,000 | इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (आईबीपीएस) क्लर्क के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी करने के लिए पूरी तरह तैयार है. आईबीपीएस क्लर्क आवेदन पत्र 01 जुलाई 2022 को बैंक की वेबसाइट यानी ibps.in पर "सामान्य भर्ती प्रक्रिया" (सीआरपी क्लर्क बारहवीं) के माध्यम से जारी होने की उम्मीद है. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वालों को आईबीपीएस क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए बुलाया जाएगा. आईबीपीएस कैलेंडर 2022 के मुताबिक, प्रारंभिक परीक्षा 28 अगस्त, 03 सितंबर और 04 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. उदयपुर में टेलर की हत्या के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को मिली धमकी, एक आरोपी गिरफ्तार आईबीपीएस क्लर्क मेन्स परीक्षा 08 अक्टूबर 2022 को प्रारंभिक परीक्षा में योग्य उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी. 2021 में भारत के 11 सरकारी बैंकों बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 7855 पदों को भरा गया था. GST की दरों में बदलाव : क्या सस्ता-क्या महंगा: किन समानों पर बढ़ी GST, किस पर घटी, देखें लिस्ट IBPS Clerk 2022 Eligibility Criteria उम्मीदवार के पास भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. उसके पास एक वेलिड मार्क-शीट / डिग्री प्रमाण पत्र होना चाहिए कि वह रजिस्ट्रेशन के दिन ग्रेजुएट है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते समय ग्रेजुएशन में मिले नंबरों के प्रतिशत का संकेत देता है. Shani Rashi परिवर्तन : जुलाई में कुंभ से निकलकर मकर में आ रहे हैं शनिदेव, ये 4 राशियां बड़े ही फायदे में रहेंगी कैंडिडेट के पास कंप्यूटर ऑपरेशन/ लेंगुएज/ और स्कूल कॉलेज स सर्टिफिकेट / डिप्लोमा / डिग्री / हाई स्कूल / कॉलेज / संस्थान में एक विषय के रूप में कंप्यूटर / आईटी की पढ़ाई की होनी चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु सीमा 20 साल और अधिकतम आयु सीमा 28 साल है. कैंडिडेट्स का सिलेक्शन IBPS Clerk Prelims Exam 2022 और IBPS Clerk Mains Exam 2022 के आधार पर किया जाएगा. एग्जाम पैटर्न की बात करें तो इसके प्री एग्जाम में कुल 100 नंबर के 100 सवाल पूछे जाएंगे. इसमें इंग्लिश लेंगुएज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग से सवाल पूछे जाएंगे. बैंक प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा दोनों के लिए ऑनलाइन परीक्षा के एडमिट कार्ड ibps.in पर जारी करेगा. उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/जन्म तिथि का उपयोग करना होगा. | [
"home"
] | {
"SHARE": "5",
"LIKE": "1",
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | डेली न्यूज़360 | https://dailynews360.patrika.com/jobs/ibps-clerk-notification-bumper-jobs-are-coming-for-clerks-in-government-banks-start-preparing-now-111533.html | 413 | hi |
n400000092 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/mpbreaking-epaper-dh66829bdc30d045218ffe1484470ef78a/relationship+tips+dil+tutane+par+is+tarah+khud+ko+sambhale+ye+hai+kuch+jaruri+tips-newsid-n400000092 | Relationship Tips : दिल टूटने पर इस तरह खुद को संभालें, ये है कुछ जरूरी टिप्स | 1,656,579,192,000 | भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्यार में दिल टूटना कितना खतरनाक होता है..ये हम सभी ने कभी न कभी महसूस किया होगा। जब प्रेम में दिल टूटता है तो व्यक्ति का जैसे जिंदगी से भरोसा भी उठ जाता है। कुछ अच्छा नहीं लगता, खाने पीने, घूमने, दोस्तों से बात करने का मन नहीं करता। कई बार तो […] भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्यार में दिल टूटना कितना खतरनाक होता है..ये हम सभी ने कभी न कभी महसूस किया होगा। जब प्रेम में दिल टूटता है तो व्यक्ति का जैसे जिंदगी से भरोसा भी उठ जाता है। कुछ अच्छा नहीं लगता, खाने पीने, घूमने, दोस्तों से बात करने का मन नहीं करता। कई बार तो मेडीकल कंडीशन बन जाती है और टूटा शख्स डिप्रेशन, एनजाएटी का शिकार हो जाता है। ऐसे में खुद को बचाए रखने और मानसिक बीमारियों से दूर रखने के लिए सही समय पर कोशिशें की जानी जरूरी हैं। आईये आपको बताते हैं कि दिल टूटने पर किस तरह से खुद को संभालें। सबसे पहले खुद को अकेला न करें। दिल टूटने पर जो पहला काम हम करते हैं वो ये कि सारी दुनिया से खुद को काट लेते हैं। ये सबसे खतरनाक बात है। ऐसी स्थिति में अकेला महसूस करना अलग बात है लेकिन खुद को अलग थलग कर लेना दूसरी बात। सबसे पहले तो अपने दोस्तों से मिलते रहिये। नजदीकी दोस्त से अपने दिल का हाल शेयर कीजिये और उसकी सलाह मांगिये। ऐसे में अपना दिमाग काम करना बंद कर देता है इसलिए करीबी और भरोसेमंद दोस्तों, रिश्तेदारों कीी मदद लीजिये। अपने काम पर लगातार जाइये और खुद को बिजी रखने की कोशिश कीजिये। दिल टूटने पर हम अपना भरोसा खो देते हैं। दुनिया से भरोसा उठने के साथ ही आत्मविश्वास भी कम होने लगता है। हम लोगों से मिलने से घबराते हैं और महसूस करते हैं कि अब कोई भी काम ठीक से नहीं कर पाएंगे। ऐसे हालात बनने पर सबसे पहले खुदपर विश्वास बनाए रखिये। याद रखिये कि आपने किसी का बुरा नहीं किया है और ये भी एक दौर है जो गुजर जाएगा। अपनी रूचि और हॉबी वाले काम को ज्यादा समय दीजिये। म्यूजिक, पेंटिंग, घूमना, दोस्तों से मिलना, बागवानी, कविता कहानी, थियेटर, फिल्में..जिनमें आपका मन लगे वो सारे काम कीजिये। संभव हो तो किसी प्राकृतिक स्थल पर घूमने निकल जाइये। घूमना हमें भीतर से समृद्ध करता है और हम जानते हैं कि दुनिया में कितना कुछ अद्भुत है। पढ़ने की आदत डालिये, पढ़ने से भी हम हमेशा सीखते हैं। आप कुछ नई क्लासेस जॉइन कर सकते हैं या फिर नया शौक अपना सकते हैं। इस तरह आपका दिमाग डायरवर्ट होगा और तकलीफ कम महसूस होगी। ब्रेकअप के बाद पुरानी यादों की जुगाली बंद कीजिये। ये यादें आपको और अवसाद में ले जाएंगी। कोशिश कीजिये कि ऐसी स्मृतियों को भुला दिया जाए। उनकी जगह पर नई स्मृतियां बनाइये। कोशिश करने से धीरे धीरे पुरानों यादों पर नए अनुभव चढ़ जाएंगे और फिर यादें आपको दर्द देना बंद कर देंगी। किसी एक से मिले धोखे या बेवफाई के कारण सारी दुनिया पर भरोसा करना मत छोड़िये। इसी दुनिया में आपके घरवाले, दोस्त और ऐसे लोग हैं जो आपसे बेहद प्रेम करते हैं। उस प्रेम की खातिर खुद को फिर से खड़ा कीजिये और अपने लिए नई राह चुनिये। सुखी रहना आपका भी अधिकार है और इसके लिए अपनी मानवीय भावनाओं पर भरोसा करना मत छोड़िये। कभी भी नकारात्मकता को खुद पर हावी न होने दें। अपनी सोच को पॉजिटिव रखिये और इस मंत्रा पर भरोसा कीजिये कि ये समय भी गुजर जाएगा। सुख या दुख कभी भी स्थायी नहीं होते और केवल उस समय को थोड़े धैर्य के साथ निकालना होता है। अपनी सोच और विचारों को सकारात्मक दिशा की ओर मोड़ें। रोना कमजोरी नहीं होता..अगर आपको रोना आ रहा है तो रोकर उस गुबार को बह जाने दीजिए। अगर सोने से राहत मिल रही है तो भरपूर नींद लीजिये। जो भी बात मन को हल्का करती हो, वो कीजिये। लेकिन इसके बाद भी अगर आपको महसूस होता है कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो रही है तो किसी विशेषज्ञ की सलाह लीजिये। मनोचिकित्सक या काउंसल से मिलने में कोई हर्ज नहीं है। ये आपकी हेल्प के लिए ही है प्रोफेशनल हेल्प लेने में कभी मत हिचकिचाइये। | [
"home"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | MP Breaking News | https://mpbreakingnews.in/health/relationship-tips-take-care-of-yourself-like-this-when-heart-breaks-msk | 690 | hi |
n400000094 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/mpbreaking-epaper-dh66829bdc30d045218ffe1484470ef78a/indaur+me+nahi+mili+ovaisi+ki+sabha+ko+anumati-newsid-n400000094 | इंदौर में नहीं मिली ओवैसी की सभा को अनुमति | 1,656,579,082,000 | इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के बंबई बाजार क्षेत्र में गुरुवार को असादुदीन ओवैसी की सभा होनी थी, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई अनुमति जारी नहीं की गई है। हालांकि भोपाल और जबलपुर में जरूर ओवैसी ने अपनी पार्टी के नगरीय निकाय चुनाव में खड़े कार्यकर्त्ताओ के लिए जनसभा की मगर Aब इंदौर में […] इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के बंबई बाजार क्षेत्र में गुरुवार को असादुदीन ओवैसी की सभा होनी थी, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई अनुमति जारी नहीं की गई है। हालांकि भोपाल और जबलपुर में जरूर ओवैसी ने अपनी पार्टी के नगरीय निकाय चुनाव में खड़े कार्यकर्त्ताओ के लिए जनसभा की मगर Aब इंदौर में उनकी सभा नहीं हो पाएगी। गौरतलब है कि ओवैसी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनकी पार्टी की तरफ से कुछ प्रत्याशी इस बार नगरीय निकाय चुनाव में पार्षद पद के लिए खड़े हुए हैं। यह भी पढ़ें…. MP में पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा, इन शहरों में आज बढ़े ईंधन के दाम, यहाँ पेट्रोल सबसे महंगा, जाने असुबुद्दीन ओवैसी की सभा के लिए इंदौर में 30 जून के लिए अनुमति मांगी गई थी। बाद में इसे एक जुलाई किया गया। अनुमति के संबंध में अंतिम निर्णय प्रशासन को करना था। उनके पास आवेदन भेज दिया गया था। तारीख में बदलाव के कारण इस पर निर्णय नहीं हुआ। हमारी तरफ से कोई अनुमति सभा के संबंध में नहीं दी गई है। ओवैसी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क करेंगे या नहीं फिलहाल इसकी अधिकृत सूचना नहीं होने की बात पुलिस अधिकारियों ने कही है।हालांकि वही बताया जा रहा है कि राजस्थान की घटना और इसे लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सभा की अनुमति का मामला खटाई में पड़ गया। वही आज इंदौर में उदयपुर की घटना को लेकर दोपहर तक बाजार बंद रखे गए है। | [
"home"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | MP Breaking News | https://mpbreakingnews.in/madhya-pradesh/indore/owaisis-meeting-was-not-allowed-in-indore-mhk | 299 | hi |
n400000066 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/etvbharathindi-epaper-dh4fd2d41ef3a84ac4bfe69db854725295/tomato+price+hike+in+nuh+tamatar+ke+dam+chu+rahe+aasaman+rasoi+ka+bigada+bajat-newsid-n400000066 | Tomato Price Hike In Nuh: टमाटर के दाम छू रहे आसमान, रसोई का बिगड़ा बजट | 1,656,576,540,000 | दुकानदारों का मानना है कि टमाटर दूरदराज के इलाकों से आ रहा है इसलिए सब्जी मंडी में उसके भाव में अचानक बढ़ोतरी हुई है. भीषण गर्मी पड़ने की वजह से भी टमाटर की फसल खराब हुई है. यह भी टमाटर के बढ़ते दामों की एक मुख्य वजह है.नूंह: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे हैं. इसका सीधा असर जनता की जेब पर पड़ रहा है. सब्जियों में महंगाई का सबसे ज्यादा असर टमाटर के दामों पर पड़ा (Tomato Price Hike In Nuh) है. सब्जी मंडी में 1 हफ्ते पहले जो टमाटर 60-70 रुपए प्रति किलो की दर से मिल रहा था. वहीं अब बढ़कर 100 रुपए प्रति किलो हो गया है. टमाटर का रंग वैसे ही लाल है, लेकिन इसके बढ़े दामों की वजह से इसका रंग और भी ज्यादा लाल हो गया है. टमाटर अब गरीब की रसोई से बढ़ते भावों के चलते गायब होने लगा है. सब्जी में जायका बनाने के लिए टमाटर अति महत्वपूर्ण है. बिना टमाटर कोई भी सब्जी बनाना मुश्किल है. दुकानदारों से लेकर खरीददार तक मानते हैं कि टमाटर के बढ़ते भाव आम आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं. सरकार ने जो अच्छे दिन लाने का वायदा किया था, उस पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. सब्जी विक्रेता ने बताया कि टमाटर 100 रुपए प्रति किलो बिक रहा (Vegetables Price Hike In Nuh) है. टमाटर के दाम छू रहे आसमानरसोई का बिगड़ा बजटइसके अलावा अन्य सब्जियों के दामों की बात करें तो नींबू 80 रुपए प्रति किलो, तोरी 40 रुपए, बैंगन 40 प्रति किलो, भिंडी 40 किलो, लौकी 30 प्रति किलो, लहसुन 80 प्रति किलो, आलू 40 किलो, मिर्च 60 रुपए किलो, आमी 40 प्रति किलो, पालक 40 किलो के अलावा अन्य सब्जी के दाम भी बरसात न होने के कारण बढ़े (Vegetables Price Hike In Haryana) हैं. दुकानदारों का मानना है कि टमाटर दूरदराज के इलाकों से आ रहा है, इसलिए सब्जी मंडी में उसके भाव में अचानक बढ़ोतरी हुई है.: नूंह में सब्जियों के बढ़ते दाम से जनता त्रस्त, सरकार से लगाई ये गुहार | [
"nuh"
] | {
"SHARE": "7",
"LIKE": null,
"LOVE": "1",
"COMMENTS": "1",
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | ETV Bharat हिंदी | https://www.etvbharat.com/hindi/haryana/state/nuh/people-facing-problems-due-to-tomato-price-hike-in-nuh/haryana20220630133857790790933 | 345 | hi |
n400000096 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/mpbreaking-epaper-dh66829bdc30d045218ffe1484470ef78a/realme+gt+neo+3+thor+lav+end+thandar+edishan+ke+lonch+det+se+utha+parda+jane+tarikh+aur+phichars-newsid-n400000096 | Realme GT Neo 3 थोर लव एण्ड थन्डर एडिशन के लॉन्च डेट से उठा पर्दा, जाने तारीख और फीचर्स | 1,656,578,907,000 | टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Realme ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तारीख की घोषणा कर दी। 7 जुलाई को भारत में Realme GT Neo 3 Thor Love and Thunder एडिशन लॉन्च किया जाएगा।Click here to get Latest Updates on Mobiles & Gadgets स्मार्टफोन को पहली बार अप्रैल 2022 में पेश किया गया था, जो अभी लॉन्च होने के लिए तैयार है। लांच होने […] टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Realme ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तारीख की घोषणा कर दी। 7 जुलाई को भारत में Realme GT Neo 3 Thor Love and Thunder एडिशन लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन को पहली बार अप्रैल 2022 में पेश किया गया था, जो अभी लॉन्च होने के लिए तैयार है। लांच होने से पहले ही इसे कई वेबसाइट पर देखा जा चुका है और इसके तारीख के साथ Realme के ऑफिशियल वेबसाईट पर देखा गया है। इसके डिजाइंस काफी ज्यादा बेहतरीन है, साथ ही इसमें कई धमाकेदार फीचर्स भी नजर आएंगे। यह भी पढ़े… MP में पेट्रोल-डीजल की कीमत में इजाफा, इन शहरों में आज बढ़े ईंधन के दाम, यहाँ पेट्रोल सबसे महंगा, जाने इसकी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट यूजर्स को अपनी और आकर्षित भी कर सकता। कंपनी स्मार्टफोन में 150W चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध करवा रही है। स्मार्टफोन के कीमत की बात रही तो कहा जा रहा है कि भारत में इस स्मार्ट फोन की कीमत बिहार 42999 रुपए से अधिक हो सकती है। स्मार्टफोन में 6.7 इंच अमोलेड डिस्पले 120 hz पैनल के साथ उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़े… आखिर क्या है Dating, जानिये डेटिंग और रिलेशनशिप में अंतर इसके अलावा यह स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 soc प्रोसेसर पर संचालित होगा। स्टोरेज की बात करें तो एंड्रॉयड 12 पर आधारित स्मार्टफोन में 12जीबी रैम और 512 जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध हो सकता है। बैक में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर 2 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर उपलब्ध होगा। साथ ही इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 4500mah की बैटरी 150W फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ उपलब्ध होगी। | [
"home"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | MP Breaking News | https://mpbreakingnews.in/technology/mobiles/realme-gt-neo-3-thor-love-and-thunder-edition-launch-date-revealed-know-date-and-features-mmp | 343 | hi |
n400000064 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/girlsglobehindi-epaper-dh735625ebfc5d4f09bce939bff16f695a/vimbaladan+2022+ke+tisare+daur+me+pahunchi+jyul+nimiyar+enet+kontevit+ko+haraya-newsid-n400000064 | विंबलडन 2022 के तीसरे दौर में पहुंची ज्यूल निमियर, एनेट कोंटेविट को हराया | 1,656,577,574,000 | लंदन, 30 जून (हि.स.)। जर्मनी की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी ज्यूल निमियर ने विंबलडन 2022 के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। निमियर ने दूसरे दौर के मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त एनेट कोंटेविट को हराया। दुनिया की 97वें नंबर की खिलाड़ी निमियर ने कोंटेविट को 58 मिनट तक चले मुकाबले में 6-4, 6-0 से हराया। एक अन्य मुकाबले में पांचवीं वरीयता प्राप्त मारिया सककारी ने बुल्गारिया की विक्टोरिया टोमोवा को 6-4 6-3 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। जहां उनका सामना जर्मनी की 103वें नंबर की तात्जाना मारिया के साथ होगा। जिन्होंने रोमानिया की 26वीं वरीयता प्राप्त सोराना क्रिस्टिया को हराया। वहीं, यूक्रेन की लेसिया सुरेंको ने हमवतन अनहेलिना कलिनिना को 3-6, 6-4, 6-3 से हराया और 2017 के बाद पहली बार और कुल मिलाकर दूसरी बार विंबलडन के तीसरे दौर में प्रवेश किया। तीसरे दौर में उनका सामना निमियर से होगा। | [
"home"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | Girls Globe | http://girlsglobe.in/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%b2%e0%a4%a1%e0%a4%a8-2022-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%8c%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%aa | 145 | hi |
n400000098 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/mpbreaking-epaper-dh66829bdc30d045218ffe1484470ef78a/in+tin+rashi+valo+ke+lie+julai+mah+hone+vala+hai+behad+hi+khas-newsid-n400000098 | इन तीन राशि वालों के लिए जुलाई माह होने वाला है बेहद ही खास | 1,656,578,849,000 | धर्म, डेस्क रिपोर्ट। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के परिवर्तन को महत्वपूर्ण माना गया है। सभी ग्रह समय-समय पर अलग अलग राशियों में अपना स्थान परिवर्तन करते हैं। ग्रहों के इस परिवर्तन से राशियों पर प्रभाव भी पड़ता है। आने वाले महीने में ग्रहों के इस परिवर्तन से मिथुन, सिंह, धनु ये तीन राशि को लाभ […] धर्म, डेस्क रिपोर्ट। ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के परिवर्तन को महत्वपूर्ण माना गया है। सभी ग्रह समय-समय पर अलग अलग राशियों में अपना स्थान परिवर्तन करते हैं। ग्रहों के इस परिवर्तन से राशियों पर प्रभाव भी पड़ता है। आने वाले महीने में ग्रहों के इस परिवर्तन से मिथुन, सिंह, धनु ये तीन राशि को लाभ मिलेगा। जुलाई माह में 2 तारीख को बुध ग्रह का मिथुन राशि में प्रवेश होगा एवं सूर्य 16 जुलाई को अपने स्थान से हटकर मिथुन राशि में पृविष्ट होंगे। ग्रहो की यह स्थिति परिवर्तन से तीन राशि मिथुन, सिंह, धनु में बनेंगे सफलता एवं धन लाभ के योग और पूरे होंगे रूके काम। यह भी पढ़ें- Indore News : कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर आधा इंदौर बंद, कांग्रेस और भाजपा का भी समर्थन सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह शुभ समय है। आपके वर्षों से रूके हुए काम बनने के योग जुलाई माह में बन रहें हैं। नौकरी के क्षेत्र में तरक्की के रास्ते खुलेंगे, इस महीने आपका मन आपके काम प्रति उत्साहित रहेगा जिससे आपके काम में बढ़ोत्तरी हो सकती है। धनु राशि वाले लोगों के लिए जुलाई माह में हुए ग्रहों के परिवर्तन से आर्थिक क्षेत्र में धन लाभ होने के योग बन रहें है। कोर्ट कचहरी के रूके फैसले आपके पक्ष में होने की पूरी संभावना है। इस माह में आप प्रसन्न बने रहेंगे। यह भी पढ़ें- Vastu tips : घर की उत्तर दिशा में छिपा होता है सुख समृद्धि का राज मिथुन राशि वाले जातकों के लिए जुलाई माह किसी वरदान से कम नहीं है। जो लोग नौकरी तलाश कर रहें है उनका इंतजार खत्म हो सकता है। जो लोग पहले से किसी व्यवसाय, नौकरी में है, इस माह आपकी तरक्की के मार्ग खुल सकते है। धन लाभ का योग से आपके कहीं से रूका हुआ धन प्राप्त होगा। यह भी पढ़ें- Vastu Tips: वास्तु के इन उपायों से आएगा जीवन में बहार, नौकरी और धन का होगा लाभ मेष राशि के जातकों को सावधान रहने जरूरत है ग्रहो का यह परिवर्तन मेष राशि के लोगों के लिए अशुभ हो सकता है। किसी भी विवाद से दूर ही रहने की सलाह आपको दी जाती हैं। इस माह आपके परिवार में दिक्कत परेशानियां ज्यादा हो सकती है जिसके चलते आप काफी परेशान रहेंगे। आने वाला समय आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। Disclaimer – हमारे द्वारा दी गई जानकारी में हम पूर्ण रूप से सत्यता एवं सटीकता का दावा नहीं करते हैं। एक बार ज्योतिष संबधी विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें। | [
"home"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": "1",
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | MP Breaking News | https://mpbreakingnews.in/religion/the-month-of-july-is-going-to-be-very-special-for-these-three-zodiac-signs-mrg | 466 | hi |
n400000132 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/prabhatkhabar-epaper-dh238a064ce12c460eb7315d8286481d02/is+naijiriyan+singar+ki+aavaj+me+sunie+sapana+chaudhari+ka+ye+gana+1+miliyan+se+jyada+hai+isapar+vyuj+video-newsid-n400000132 | इस नाइजीरियन सिंगर की आवाज में सुनिए सपना चौधरी का ये गाना, 1 मिलियन से ज्यादा है इसपर व्यूज, VIDEO | 1,656,579,196,000 | Sapna Chaudhary Samuel Singh Sapna Choudhary video: हरियाणा की सुपरस्टार डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का हर स्टेज शो सुपरहिट होता है. सपना का डांस देखने के विए लोगों की भीड़ लग जाती है. जब भी आप देसी क्वीन का स्टेज शो वाला वीडियो देखेंगे, उसमें हर उम्र के लोग उनका डांस एंजॉय करते दिख जाएंगे. औरतें भी सपना के डांस को खूब पसन्द करती है. इस बीच नाइजीरियन सिंगर सैमुअल सिंह का एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इसमें सैमुअल देसी क्वीन का 'गजबन पानी ले चाली' गाना गाते दिख रहे है. इस वीडियो पर अबतक 1,915,612 व्यूज आ चुके है और ये हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है. ये वीडियो साल 2020 में सैमुअल ने रिलीज किया था. बता दें कि सैमुअल ने जब भोजपुरी गाने रिंकिया के पापा और लालीपॉप गाया था, तब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हुआ था. बता दें कि सपना इन दिनों एक के बाद एक नया एल्बम रिलीज कर रही है. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी है. देसी क्वीन का ग्लैमरस फोटोशूट भी उनके चाहने वालों को काफी पसन्द आता है.Sapna Choudhary: सपना चौधरी का नया गाना 'हरियाणा के पापी' सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम, आपने देखा ? | [
"Bollywood"
] | {
"SHARE": "1",
"LIKE": "2",
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | प्रभात खबर | https://www.prabhatkhabar.com/entertainment/nigerian-singer-samuel-singh-singsapna-choudhary-sapna-choudhary-song-gajban-1-million-views-video-viral-dvy | 209 | hi |
n400000130 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/prabhatkhabar-epaper-dh238a064ce12c460eb7315d8286481d02/malaika+aroda+is+vajah+se+ho+rahi+jamakar+trol+arjun+kapur+sang+eyaraport+par+hui+spot+video-newsid-n400000130 | मलाइका अरोड़ा इस वजह से हो रहीं जमकर ट्रोल, अर्जुन कपूर संग एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, VIDEO | 1,656,579,387,000 | malaika arora and arjun kapoor अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा हाल ही में एक्टर का जन्मदिन मनाने के लिए पेरिस गए थे. दोनों ने इस दौरान की तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किये थे. जिसमें उन्हें स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाते और कई खूबसूरत लोकेशंस पर इंज्वॉय करते दिखे थे. अब ये कपल पेरिस से लौट आया है और दोनों का मुंबई एयरपोर्ट से वीडियो सामने आया है. लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद मलाइका को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.पेरिस से लौटे अर्जुन और मलाइकाविरल भयानी ने एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए उनका एक वीडियो शेयर किया, वैसे ही कई इंटरनेट यूजर्स ने मलाइका के आउटफिट का मजाक बनाना शुरू कर दिया. वो ओवरसाइज पैंटसूट में नजर आईं. वहीं अर्जुन कपूर ब्लैक आउटफिट और टोपी में नजर आये. दोनों एयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आये. दोनों के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. इस वजह से मलाइका को जमकर ट्रोल कर रहे फैंसइस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर ने लिखा, अमिताभ बच्चन का कोट पहना है. एक और यूजर ने मलाइका को ट्रोल करते हुए लिखा, क्या मुंबई में बर्फबारी हो रही है??. एक और यूजर ने लिखा, मुंबई की गर्मी में वे कैसे जैकेट और हुडी पहनते हैं? एक और यूजर ने लिखा, दोनों सिर्फ केक खाने बर्गर और फ्राइज खाने पेरिस गये थे क्या?? एक और यूजर ने लिखा, क्या शानदार लाइफ हैं इनकी.2019 में किया था अपने रिश्ते को ऑफिशियलबता दें कि, अर्जुन और मलाइका काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. मलाइका ने 2019 में अर्जुन के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था. अर्जुन को बर्थडे विश करते हुए मलाइका ने तसवीर साझा की थी.अर्जुन संग अपने रिश्ते को लेकर कही थी ये बातबॉम्बे टाइम्स को दिये एक इंटरव्यू में मलाइका ने अर्जुन संग अपने रिश्ते को लेकर कहा था, "हम चीजों पर बहुत चर्चा करते हैं. हम वास्तव में एक दूसरे को काफी अच्छी तरह समझते हैं. हम एक परिपक्व अवस्था में हैं, जहां अभी और खोजों के लिए जगह है, लेकिन हम भविष्य को एक साथ देखना और यह देखना पसंद करेंगे कि हम इसे यहां से कहां ले जा सकते हैं.'' हम इसके बारे में हंसते और मजाक करते हैं, लेकिन हम बहुत गंभीर भी हैं. आपको अपने रिश्ते में सकारात्मक और सुरक्षित महसूस करना होगा.संग्राम सिंह और पायल रोहतगी शादी के दिन करनेवाले हैं ये नेक काम, कपल 9 जुलाई को लेंगे सात फेरेमलाइका ने कहा अर्जुन मेरा मैन हैमलाइका ने इस बातचीत में कहा था , मैं बहुत खुश और पॉजिटिव हूं. अर्जुन मुझे वह आत्मविश्वास और पक्की गारंटी देता है, और यह दोनों तरीके हैं. हां, मुझे नहीं लगता कि हमें एक साथ सभी कार्ड खोलने चाहिए. हम अभी भी अपने जीवन और रोमांस को हर दिन एक साथ प्यार करते हैं. मैं हमेशा उससे कहती हूं कि मैं तुम्हारे साथ बूढ़ा होना चाहती हूं. हम बाकी का पता लगा लेंगे, लेकिन मुझे पता है कि वह मेरा आदमी है." | [
"Bollywood"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | प्रभात खबर | https://www.prabhatkhabar.com/entertainment/bollywood/malaika-arora-gets-brutally-trolled-she-returns-from-paris-with-boyfriend-arjun-kapoor-bud | 494 | hi |
n400000112 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/amarujala-epaper-dh52adcdef180f4060857c159f8205e5b2/ghaziabad+thakuradvara+phlaiovar+se+girane+par+saphaikarmi+samet+tin+yuvako+ki+maut+ghatana+sisitivi+kaimare+me+kaid-newsid-n400000112 | Ghaziabad: ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर से गिरने पर सफाईकर्मी समेत तीन युवकों की मौत, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद | 1,656,579,452,000 | विस्तार शहर के ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर बुधवार रात करीब 1:15 बजे अनियंत्रित बाइक की टक्कर से पहले सफाईकर्मी और फिर बाइक पर सवार दो युवकों की 20 फुट नीचे गिरने से मौत हो गई। सफाईकर्मी अनमोल (20) नगर निगम में ठेके पर काम करता थे। वह मोदीनगर के विसोखर का रहने वाला था। बाइक सवार युवकों में रजत (26) नगला इमलिया कलां थाना मेजा प्रयागराज, विशाल श्रीवास्तव (26) शास्त्री नगर मेरठ का रहने वाला था। घटना के बाद पुलिस की सूचना पर तीनों के परिवार वाले बृहस्पतिवार सुबह पहुंच गए थे। डॉक्टरों के मुताबिक तीनों की मौत सिर में गंभीर चोट लगने से हुई। सफाई कर्मचारी अनमोल अन्य दो कर्मचारियों के साथ रात की पाली में फ्लाईओवर पर सफाई का काम कर रहे थे। इस बीच घंटाघर की तरफ से बाइक से रजत अपने दोस्त विशाल के साथ दिल्ली की तरफ जाने के लिए फ्लाईओवर पर चढ़े। जस्सीपुरा कट से आगे जाने पर बाइक ने अनमोल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनमोल करीब तीन फुट उछल कर फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। इसके बाद बाइक अनियंत्रित हो गई और उस पर सवार रजत और विशाल भी उछलकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। दूधेश्वरनाथ पुलिस चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मी तीनों को पास में ही स्थित एमएमजी अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।अनमोल के परिजनों का कहना है कि सफाई के दौरान फ्लाईओवर को दोनों तरफ से थोड़ी देर के लिए बंद किया गया था, इसके बावजूद बैरीकेडिंग हटाकर बाइक सवार फ्लाईओवर पर आ गए। साथ ही सफाईकर्मियों ने रिफ्लेक्टिंग जैकेट भी पहन रखी थी। अनमोल तसले में मिट्टी भरकर उठा रहा था। इसी बीच पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी। रजत कुमार वर्ल्ड स्क्वायर मॉल में केंटाविल के शोरूम में काम करता था। वह पिछले तीन साल से यहीं काम कर रहा था। वह अपने दोस्त विशाल के साथ गांधीनगर में किराए के मकान में रह रहा था। दोनों रात को खाना लेने के लिए बाइक पर निकले थे। रजत को बाइक चलानी नहीं आती थी। ऐसे में विशाल घटना के दौरान बाइक चला रहे थे। अनमोल ने इसी साल 12वीं की परीक्षा पास की थी। उनके पिता जसवीर भी नगर निगम में ठेके पर सफाई कर्मचारी हैं। खुद का खर्चा निकालने के लिए उन्होंने निगम में संविदा का काम करना शुरू कर दिया था। परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई भी हैं। रजत अपने चार भाइयों में सबसे बड़े थे। अगले महीने वह एमए की परीक्षा देने के लिए छु्ट्टी लेकर प्रयागराज जाने वाले थे लेकिन इससे पहले ही हादसे का शिकार हो गए। पिता प्रयागराज में खेती करते हैं। अपने भाइयों को पढ़ाने की जिम्मेदारी भी रजत के कंधों पर थी। ऐसे में एक मात्र कमाने वाले की मौत हो जाने से परिवार पर आर्थिक संकट आ गया है। फ्लाईओवर से गिरने की घटना एमएमजी अस्पताल के सामने बनी दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में तीनों के एक के बाद एक गिरते दिख रहे हैं। जस्सीपुरा कट से करीब 20 कदम आगे तीनों सड़क पर गिरे थे। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार खारी का कहना है कि मामले में परिजनों ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। जस्सीपुरा मोड़ के पास फ्लाईओवर पर लगी स्ट्रीट लाइटें अक्सर खराब रहती हैं। इससे आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसके अलावा फ्लाईओवर पर घंटाघर की ओर से चढ़ते ही पुल की दीवार टूटी है। पिछले हफ्ते यहां एक ट्रक पलटने से बचा था। एक स्कूटी सवार की भी यहां मौत हो चुकी है। इसके अलावा फ्लाईओवर दो लेन होने और डिवाइडर नहीं होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। | [
"Ghaziabad"
] | {
"SHARE": "5",
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": "2",
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | अमर उजाला | https://www.amarujala.com/delhi-ncr/ghaziabad/three-died-after-falling-off-from-ghaziabad-thakurdwara-flyover | 604 | hi |
n400000176 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/amarujala-epaper-dh52adcdef180f4060857c159f8205e5b2/dilli+olt+nyuj+ke+sah+sansthapak+mohammad+jubair+ki+yachika+par+sunavai+ke+lie+haikort+ne+di+manjuri-newsid-n400000176 | दिल्ली: ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने दी मंजूरी | 1,656,579,475,000 | विस्तार ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक मोहम्मद जुबैर की याचिका पर सुनवाई के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंजूरी दे दी है। याचिका में मोहम्मद जुबैर ने अपनी गिरफ्तारी और हिरासत में हो रही पूछताछ पर सवाल उठाए हैं। अदालत जुबैर की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगी। इससे पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने मंगलवार को जुबैर को जमानत देने से इनकार करते हुए रिमांड अवधि चार दिन और बढ़ा दी थी। जुबैर को सोमवार रात गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद जुबैर की पांच दिन की और रिमांड मांगी थी। हालांकि, न्यायालय ने चार दिन की रिमांड दी थी। स्पेशल सेल के पुलिस अधिकारियों के अनुसार, ट्विटर हैंडल से जून महीने में शिकायत मिलने के बाद मोहम्मद जुबैर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में आरोप लगाया गया कि मोहम्मद जुबैर ने एक विशेष धर्म के भगवान की जानबूझकर अपमान करने के उद्देश्य से आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट की थी। उनके ट्वीट को री-ट़्वीट किया जा रहा था। उनके अनुयायियों व सोशल मीडिया संस्थाओं ने बढ़-चढ़कर ट्वीट को फैलाना शुरू कर दिया। सोमवार को मोहम्मद जुबैर को पूछताछ के लिए द्वारका स्थित आईएफएसओ के कार्यालय बुलाया गया था। पूछताछ में उनके ट्वीट को आपत्तिजनक पाया गया। उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153 (ऐसा कार्य जिससे माहौल बिगडने और उपद्रव होने की आशंका हो) और धारा 295 (किसी समाज द्वारा पवित्र माने वाली वस्तु का अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है। जुबैर के बेंगलुरु स्थित आवास पर पहुंची पुलिस दिल्ली पुलिस की चार सदस्यीय टीम गुरुवार को मोहम्मद जुबैर के बेंगलुरु स्थित आवास पर उनके 2018 के ट्वीट से संबंधित जांच के तहत पहुंची। पुलिस ने बताया कि हमारी चार सदस्यीय टीम जुबैर के घर पहुंची है। पुलिस के अनुसार, जुबैर ने कहा है कि उसने वह फोन खो दिया जिसका कथित तौर पर आपत्तिजनक ट्वीट पोस्ट करने में इस्तेमाल किया गया था। | [
"isbreakingwatchdel"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | अमर उजाला | https://www.amarujala.com/delhi/delhi-hc-agrees-to-hear-a-plea-by-alt-news-co-founder-mohammed-zubair-challenging-his-arrest | 319 | hi |
n400000212 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/rajexpress-epaper-dh325bc7c0553f4678bf97e415c3a917d4/udayapur+pahunchakar+kanhaiya+lal+ke+ghar+pahunche+ashok+gahalot+parijano+ka+bandhaya+dhandhas-newsid-n400000212 | उदयपुर पहुंचकर कन्हैया लाल के घर पहुंचे अशोक गहलोत, परिजनों का बंधाया ढांढस | 1,656,579,301,000 | उदयपुर, भारत। उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद देश भर में गुस्से का माहौल है। ऐसे में आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) उदयपुर पहुंचे हैं। उदयपुर पहुंचने के बाद सीएम गहलोत ने मृतक कन्हैयालाल टेलर के आवास पहुंच उन्हें श्रद्धांजलि दी, साथ ही परिवारजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान सीएम गहलोत के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। सीएम अशोक गहलोत ने यहां कन्हैयालाल के परिवारजनों को 51 लाख का चेक सौंपा।हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन:वहीं, उदयपुर में आज गुरुवार को कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर आकर उदयपुर हत्याकांड का विरोध किया। हिंदू संगठनों की और से किए जा रहे इस प्रदर्शन में धर्म गुरुओं समेत हजारों लोग शामिल हैं। इस दौरान हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की जा रही है।कन्हैया लाल मर्डर केस में NIA और SIT का खुलासा:वहीं, कन्हैया लाल मर्डर केस में NIA और SIT की टीम ने बड़ा खुलासा किया है। उदयपुर स्थित SK इंजीनियरिंग फैक्ट्री से हथियार की सप्लाई हुई थी। जांच टीम उदयपुर स्थित फैक्ट्री पहुंच गई है। SK इंजीनियरिंग के संचालक शोएब से जांच टीम पूछताछ कर रही है।सीएम गहलोत ने कही यह बात:वहीं, सीएम गहलोत ने बातचीत में कहा कि, "उदयपुर की घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, जिस तरीके से हत्या की गयी वो जघन्य अपराध है।हमने तत्काल, त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया, SOG ATS को केस दे दिया और रातभर में ही पता लगा लिया अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से संबंधित है ये घटना, मायने हैं आतंकवाद से संबंधित घटना है।"उन्होंने कहा कि, "यूएपीए के अंतर्गत जो केस दर्ज किए गए हैं आतंकवाद के नाम पर, उसके बाद में NIA ने केस ले लिया है अब SOG उनको पूरा सहयोग करेगी। NIA का दायरा बड़ा होता है,राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय जब कोई ऐसी घटना होती है, आतंकवाद की उसी रूप में वो तमाम तरीके से प्रयास करती है कि, कैसे हम तह तक पहुंचें।"सीएम गहलोत ने आगे कहा कि, "मुझे उम्मीद है NIA त्वरित कार्रवाई करके जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी उनको सजा दिलवाए, ये अपेक्षा पूरे प्रदेशवासी और पूरे देशवासी रखते हैं। इस घटना को लेकर जो आक्रोश दिलों में पैदा हुआ है हर नागरिक चाहता है त्वरित न्याय मिले, त्वरित कार्रवाई हो और जल्द से जल्द सजा मिले।"जानकारी के लिए बता दें कि, बीते दिन 28 जून को उदयपुर में पेशे से टेलर का काम करने वाले कन्हैया लाल की दुकान में दो अज्ञात लोगों ने घुसकर उनकी हत्या कर दी। दोनों ही आरोपी कन्हैया लाल की दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने आए थे और मौका देखकर उन्होंने धारदार हथियार से कन्हैया लाल की गर्दन पर वार कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस घटना को लेकर पूरे देश में विरोध किया जा रहा है। | [
"National"
] | {
"SHARE": "2",
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | राज एक्सप्रेस | https://www.rajexpress.co/india/after-reaching-udaipur-ashok-gehlot-reached-kanhaiya-lal-house-the-family-members-consoled | 486 | hi |
n400000248 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/dainikjagran-epaper-dh8f289d060ef1400296ad0c47fd86406b/udayapur+hatyakand+ke+virodh+me+uttarakhand+me+vyapak+virodh+pradarshan+jihadiyo+ko+phansadi+dene+ki+mang-newsid-n400000248 | उदयपुर हत्याकांड के विरोध में उत्तराखंड में व्यापक विरोध प्रदर्शन, जिहादियों को फांसदी देने की मांग | 1,656,579,083,000 | हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : उदयपुर की घटना को लेकर रोष बढ़ता जा रहा है, जिसका व्यापक असर उत्तराखंड में भी देखने के लिए मिल रहा है। गुरुवार को घटना के विरोध में कुमाऊं मंडल में पहाड़ से लेकर मैदान तक हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर जिहादियों का फांसी को फंसी देने की मांग की।दोषियों को फांसी देने की मांग राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया कुमार की हत्या से गुस्साए बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को पिथौरागढ़ में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर दोषियों को अविलंब फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।प्रदेश सुरक्षा प्रमुख सोनम पांडेय, जिलाध्यक्ष जगदीश पांडेय और जिला संयोजक पवन नाथ की अगुवाई में प्रदर्शन करते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि राजस्थान में जिस तरह एक युवक की निर्मम हत्या की गई है उससे साफ है कि जिहादी मानसिकता को बढ़ावा देकर देश को कमजाेर करने की साजिश की जा रही है।प्रदर्शन करने वालों में जिला संयोजिका ममता पांडेय, जिला सह संयोजक हरीश खड़ायत, कुंदन सिंह, महेश जोशी, सुरेश जोशी, सूरज बिष्ट, हिम्मत रावत, रजनीश वर्मा, अमित कश्यप आदि शामिल थे।बागेश्वर में निकाला जुलूस बागेश्वर में विश्व हिंदू परिषद ने उदयपुर घटना के विरोध में गुरुवार को नारेबाजी के साथ नगर में जुलूस निकाला। उन्होंने राजस्थान सरकार का पुतला फूंका। कहा कि उदयपुर में टेलर की हत्या के बाद इस्लामिक जिहादी हत्यारों ने धमकी भरा वीडियो जारी किया है। देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। उन्होंने ऐसे हत्यारों को तत्काल फांसी की सजा देने की मांग की। इस दौरान प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख शेर सिंह मलड़ा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय नेगी, जिला उपाध्यक्ष कुंदन टंगड़िया, हितेंद्र धपोला, अर्जुन देव, सुमित आर्य, तनुज थापा, शिवम पांडे, सुमित कठायत, लक्ष्मण कुमार, सूरज, हर्षित तिवारी, पवन, गौरव, तनुज, भुवन पांडे, सुमित, हिमांशु, राहुल, अनिकेत, हषू भारती, अनुराग राजन, ध्रुव राजन, आशिष कुमार आदि मौजूद थे।लोहाघाट में भी निकाला जुलूस चंपावत जिले के लोहाघाट में घटना के विरोध में हिंदू संगठनों ने जुलूस निकाला। प्रदर्शन कर हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा देने की मांग को लेकर एसडीएम रिंकू सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। तहसील परिसर में एकत्रित हुए हिंदूवादी संगठनों ने नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया बाद में नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए स्टेशन बाजार में पुतला दहन किया। अमित जुकरिया के नेतृत्व में एकत्रित हुए लोगों ने कहा कि एकजुट होकर राष्ट्र विरोधी तत्वों के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया।हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन कर फांसी देने की मांग उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के विरोध में हल्द्वानी में भी हिंदू संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद कालाढूंगी चौराहे पर इस्लामिक जिहाद का पुतला फूंका। वहीं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं हल्द्वानी एसडीएम कोर्ट में प्रदर्शन कर जिहादियों को फांसी देने की मांग की। उन्होंने कि उदयपुर की घटना देश की संप्रभुता को खतरा है। ऐसे जिहादियों को तत्काल फांसी दी जानी चाहिए। | [
"Uttarakhand"
] | {
"SHARE": "12",
"LIKE": "26",
"LOVE": "2",
"COMMENTS": "3",
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | जागरण | http://www.jagran.com/uttarakhand/nainital-udaipur-murder-case-hindu-organization-protests-across-uttarakhand-demanding-hanging-of-jihadis-22849967.html?utm_source=dailyhunt&utm_medium=referral&utm_campaign=jagranhindi | 474 | hi |
n400000328 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/naukrinamahindi-epaper-dh6e5aa6c5b38546b2900facd1000c5d76/oil+india+ltd+me+draphtsamain+ke+pado+par+bharti-newsid-n400000328 | Oil India LTD में ड्राफ्ट्समैन के पदों पर भर्ती | 1,656,579,512,000 | Oil India LTD में ड्राफ्ट्समैन के पदों पर भर्ती By Jitendra Jangid Thu, 30 Jun 2022 सरकारी नौकरी। ऑयल इंडिया लिमिडेट ने ड्राफ्ट्समैन के रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं। जिन युवाओं ने 10वीं पास कर ली हैं और अनुभव हैं , वह इन पदों के लिए अंतिम तिथि सकते हैं , विभाग अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरियता भी देगा। कितनी मिलेगी तनख्वाह ड्राफ्ट्समैन -नियमानुसार महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं - पद का नाम- ड्राफ्ट्समैन कुल पद - 48 अंतिम तिथि -30/6/2022 स्थान- असम ऑयल इंडिया लिमिडेट पद भर्ती विवरण 2022 आयु सीमा उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 4 5 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वेतन जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा उन्हें 16640/- दिया जाएगा। योग्यता उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास हो तथा अनुभव प्राप्त हो। चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा। कैसे करें आवेदन योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं। | [
"assamsarkarinaukri"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | नौकरी नामा | https://hindi.naukrinama.com/deputation-govt-jobs/Recruitment-for-the-post-of-Draftsman-in-Oil-India-LTD/cid7941065.htm | 207 | hi |
n400000334 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/amarujala-epaper-dh52adcdef180f4060857c159f8205e5b2/garibi+ki+mar+tejab+hamale+ke+shikar+hue+pita+ke+ilaj+ke+lie+paise+nahi+chedakhani+pidita+ki+dardanak+kahani-newsid-n400000334 | गरीबी की मार : तेजाब हमले के शिकार हुए पिता के इलाज के लिए पैसे नहीं, छेड़खानी पीड़िता की दर्दनाक कहानी | 1,656,579,518,000 | विस्तार गरीबी की चौतरफा मार। पहले किशोरी के साथ छेड़खानी हुई। विरोध किया तो माता-पिता पर तेजाब से हमला हुआ। मां की जान चली गई। एक महीने से ज्यादा हो गया पिता अस्पताल में भर्ती हैं। अब आर्थिक तंगी में उनकी आंख का ऑपरेशन नहीं हो पा रहा। किशोरी ने एसपी से मदद की गुहार लगाई है। गजरौला थाना क्षेत्र के एक गांव में 23 अप्रैल को किशोरी के साथ एक युवक ने छेड़खानी की। घर वाले जब पुलिस के पास तहरीर लेकर पहुंचे तो रिपोर्ट नहीं लिखी गई। एसपी के हस्तक्षेप के बाद छह मई को रिपोर्ट दर्ज की गई तो आरोपी ने समझौते का दबाव बनाया। समझौता न करने पर नौ मई की रात को पीड़ित किशोरी के माता-पिता पर आरोपी और उसके सहयोगियों ने तेजाब से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़िता की मां की जान चली गई। किशोरी ने बताया कि पहले उसने मां को खोया, अब पिता की सेहत खतरे में है। एक आंख की रोशनी चली गई। दूसरी आंख का ऑपरेशन होना है पर रुपये नहीं है। किशोरी के फूफा अस्पताल में उसके पिता की फूफा देखभाल कर रहे हैं। फूफा से डॉक्टर ने दो दिन पहले बताया है कि ऑपरेशन के लिए 15000 रुपये चाहिए। अब तक हुए इलाज के 3.5 लाख रुपये बकाया हैं। पहले उसे जमा करें तब आंख का ऑपरेशन हो पाएगा। आंख में जख्म और मवाद होने के बाद भी आपरेशन नहीं किया जा रहा है। सिर्फ दवाई देकर काम चलाया जा रहा है। इस विषय में शनिवार को किशोरी एसपी पीलीभीत के कार्यालय में अपने चाचा के संग गई थी। एसपी नहीं मिल सके तो उनके कार्यालय में हालत बयां करते हुए प्रार्थना पत्र दिया है। सात लोग हैं जेल में छेड़खानी का आरोपी राजेश, उसके पिता रोशनलाल, सगे भाई गुड्डू अलावा अजय कुमार, छोटेलाल, हरीशंकर और रामकृष्ण जेल में हैं। 'पुलिस ने अब तक इलाज के लिए आर्थिक मदद दी है। अगर 15000 रुपये की वजह से आंख का ऑपरेशन रुक रहा है तो उसे भी कराएंगे। इस बीच शासन से मदद दिलाने के लिए प्रस्ताव भी भेजा गया है।' - दिनेश कुमार पी., पुलिस अधीक्षक | [
"pilibhit11"
] | {
"SHARE": "3",
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": "1",
"SAD": "1",
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | अमर उजाला | https://www.amarujala.com/uttar-pradesh/pilibhit/pilibhit-no-money-for-treatment-of-acid-attack-victim-father | 350 | hi |
n400000326 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/naukrinamahindi-epaper-dh6e5aa6c5b38546b2900facd1000c5d76/oil+india+ltd+me+rod+rolar+oparetar+ke+pado+par+bharti-newsid-n400000326 | Oil India LTD में रोड़ रोलर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती | 1,656,579,512,000 | Oil India LTD में रोड़ रोलर ऑपरेटर के पदों पर भर्ती By Jitendra Jangid Thu, 30 Jun 2022 सरकारी नौकरी। ऑयल इंडिया लिमिडेट ने रोड़ रोलर ऑपरेटर के रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं। जिन युवाओं ने 10वीं पास कर ली हैं और अनुभव हैं , वह इन पदों के लिए अंतिम तिथि सकते हैं , विभाग अनुभवी उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया में वरियता भी देगा। कितनी मिलेगी तनख्वाह रोड़ रोलर ऑपरेटर -नियमानुसार महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं - पद का नाम- रोड़ रोलर ऑपरेटर कुल पद - 48 अंतिम तिथि -30/6/2022 स्थान- असम ऑयल इंडिया लिमिडेट पद भर्ती विवरण 2022 आयु सीमा उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 4 5 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। वेतन जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए किया जाएगा उन्हें 16640/- दिया जाएगा। योग्यता उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 वीं पास हो तथा अनुभव प्राप्त हो। चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा। कैसे करें आवेदन योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं। | [
"assamsarkarinaukri"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | नौकरी नामा | https://hindi.naukrinama.com/deputation-govt-jobs/Oil-India-LTD-Recruitment-for-the-post-of-Road-Roller/cid7941097.htm | 215 | hi |
n400000358 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/navodayatimes-epaper-dh6b3dac13583440cf9f392f04ae7f7137/kanhaiyalal+ke+ghar+pahunche+cm+gahalot+51+lakh+ka+chek+aur+2+sarakari+naukari+ka+vada-newsid-n400000358 | कन्हैयालाल के घर पहुंचे CM गहलोत, 51 लाख का चेक और 2 सरकारी नौकरी का वादा | 1,656,579,546,000 | नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बृहस्पतिवार को दर्जी कन्हैयालाल के उदयपुर स्थित घर पर उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे। कन्हैयालाल की दो मुस्लिम युवकों ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी। गहलोत पीड़ित परिवार की मदद के लिए 51 लाख रुपए का चेक लेकर पहुंचे तो कन्हैया के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया। सीएम ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है और हर संभव मदद की जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्व मंत्री रामलाल जाट, पुलिस महानिदेशक एम. एल. राठौड़ सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। उन्होंने कन्हैयालाल के परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों से बातचीत की। मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं।
गौरतलब है कि दर्जी कन्हैयालाल की दो मुस्लिम युवकों ने चाकू से हमला कर हत्या कर दी थी और उन्होंने इस नृशंस हत्या का वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर डाला था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच अब राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है और राजस्थान पुलिस का आतंकवाद रोधी दस्ता (एटीएस) जांच में मदद कर रहा है। | [
"home"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": "2",
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | नवोदय टाइम्स | https://www.navodayatimes.in/news/khabre/cm-gehlot-reached-kanhaiyalal-s-house-a-check-of-51-lakhs-and-promise-of-2-government-jobs/202870 | 194 | hi |
n400000062 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/girlsglobehindi-epaper-dh735625ebfc5d4f09bce939bff16f695a/endi+mare+ne+apane+sannyas+ki+atakalo+ko+kiya+kharijkahavimbaladan+ke+agale+satr+me+bhi+hissa+lenge-newsid-n400000062 | एंडी मरे ने अपने संन्यास की अटकलों को किया खारिज,कहा-विंबलडन के अगले सत्र में भी हिस्सा लेंगे | 1,656,577,967,000 | लंदन, 30 जून (हि.स.)। पेशेवर टेनिस से अपने संन्यास की अटकलों को खारिज करते हुए, दो बार के चैंपियन एंडी मरे ने कहा कि अगर उनका शरीर अनुमति देता है, तो वह विंबलडन के अगले सत्र में भी हिस्सा लेंगे। जॉन इस्नर ने मरे को तीन घंटे तक चले मुकाबले में 6-4 7-6 6-7 6-4 से हराया। ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में अगले सत्र में वापसी के बारे में पूछे जाने पर मरे ने कहा कि अगर वह शारीरिक रूप से स्वस्थ हैं तो वह खेलने की कोशिश करेंगे। 35 वर्षीय मरे ने अपने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह इस बात पर निर्भर करता है कि मैं शारीरिक रूप से कैसा हूं। यानी . शारीरिक रूप से मुझे अच्छा लगता है, तो मैं खेलना जारी रखने की कोशिश करूंगा। लेकिन यह बेहद मुश्किल है . पिछले कुछ सालों में मेरे शरीर के साथ काफी समस्याएं हुईं हैं, हालांकि एक साल के समय में कोई फर्क नहीं पड़ता। इसलिए यदि, शारीरिक रूप से मैं अच्छा हूं तो हाँ, मैं खेलना जारी रखूंगा।" मरे ने चूके हुए मौकों पर अफसोस जताया और कहा कि इस ग्रैंड स्लैम में उनका अभियान अच्छा हो सकता था। उन्होंने कहा, "मैं यहां अच्छा प्रदर्शन कर सकता था। यह उन मैचों में से एक है, जिन्हें मैं जीत सकता था, कौन जानता है कि क्या होता।" मैच के बारे में बात करते हुए दो बार के चैंपियन ने कहा कि उन्हें चौथे सेट में अपनी सर्विस नहीं छोड़नी चाहिए थी, और यहीं से वह प्रतियोगिता से बाहर हो गए। | [
"home"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | Girls Globe | http://girlsglobe.in/%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%a8%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b8-%e0%a4%95 | 254 | hi |
n400000432 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/trendkhabre-epaper-dh279727ab097740b0afb152eff620b899/ind+vs+eng+inglaind+ke+khilaph+ekamatr+test+ke+lie+bharatiy+tim+me+in+3+khiladiyo+ka+chayan+samajh+se+pare-newsid-n400000432 | IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के लिए भारतीय टीम में इन 3 खिलाड़ियों का चयन समझ से परे | 1,656,579,604,000 | IND vs ENG: भारत इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच खेलने को तैयार है। टीम इंडिया को 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच खेलना है, हालांकि टीम इंडिया में कुछ ऐसे प्लेयर हैं, जो इंग्लैंड की सरजमीं पर मेजबान टीम के खिलाफ कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम के चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के स्कायड में मौका दिया है। शुभमन ने हाल फिलहाल में आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है पर टेस्ट और आईपीएल में काफी फर्क होता है। शुभमन के आंकड़े टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास नहीं है। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 4 टेस्ट मैचों में 20 की भी कम की औसत से 119 रन बनाए है। वहीं उन्होंने अभी तक इंग्लैंड की सरजमीं पर केवल एक टेस्ट खेला है जिसमें उन्होंने कुल 36 रन बनाए है। उनके बदले मयंक अग्रवाल को मौका दिया जा सकता था जो लंबी पारी खेलने के लिए जाने जाते है। भारत की पास पहले से ही तेज गेंदबाजी के काफी विकल्प मौजूद है। एक तरह जहां जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज है। वहीं टीम के पास मोहम्मद सिराज और प्रसिद्धि कृष्ण जैसे युवा गेंदबाज के विकल्प भी शामिल है। ऐसे में स्क्वाड में शार्दुल के बदले एक स्पिन गेंदबाज को शामिल किया जा सकता था। अक्षर पटेल एक बेहतर विकल्प होते। शार्दुल के नाम 7 मैच में 26 विकेट है। भारतीय टीम ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जो 4 टेस्ट मैच खेले थे उसमें बतौर विकल्प विकेटकीपर वृद्धिमान साहा को जगह मिली थी। साहा को एक और मौका दिया जा सकता था। अपने अनुभव के चलते साहा मुश्किल समय में टीम के काम आ सकते थे। ऐसे में श्रीकर भारत का सिलेक्शन समझ से परे है। वृद्धिमान के बदलने उन्हें मौका देना टीम इंडिया की भूल साबित हो सकती है। श्रीकर ने अभी तक भारत के लिए एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। | [
"sports"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | Trend Khabre | https://www.trendkhabre.com/it-is-incomprehensible-to-see-the-indian-team-for-the-only-test-against-england-these-three-decisions-of-the-selectors | 323 | hi |
n400000430 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/trendkhabre-epaper-dh279727ab097740b0afb152eff620b899/rohit+ki+jagah+kaun+karega+opaning+virat+se+chahiye+kaisa+pradarshan+tim+indiya+ke+koch+ne+diye+sare+javab-newsid-n400000430 | रोहित की जगह कौन करेगा ओपनिंग, विराट से चाहिये कैसा प्रदर्शन? टीम इंडिया के कोच ने दिये सारे जवाब | 1,656,579,604,000 | भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले पांटवे टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पत्रकारों से बात करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के स्वास्थ्य को ले बड़ा अपडेट दिया है। ज्ञात हो कि टीम इंडिया के कप्तान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पत्रकारों से बात करते हुए राहुल द्रविड़ ने बताया कि रोहित शर्मा के स्वास्थ्य पर हमारी मेडिकल टीम नजर रखे हुए है। उन्हें फिलहाल टेस्ट से बाहर नहीं कहा जा सकता, लेकिन उनका आरटीपीसीआर में नेगेटिव आना जरूरी है। इसके साथ ही कोच ने संकेत दिए कि रोहित के प्लेइंग 11 में नहीं होने पर शुभमन गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा ओपनिंग के लिये उतर सकते हैं। जसप्रीत बुमराह के इस टेस्ट में कप्तानी करने के सवाल पर द्रविड़ ने कहा, ''यदि सूचना आधिकारिक सूत्रों से आए तो अच्छा है। मुझे नहीं पता कि मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा कहां हैं, लेकिन रोहित की स्थिति स्पष्ट होने पर ही आधिकारिक सूत्र कुछ सूचना देंगे। यह मेरा काम नहीं है।'' मयंक अग्रवाल को कवर के तौर पर बुलाने के बावजूद रोहित के अंतिम एकादश में नहीं होने पर शुभमन गिल के साथ चेतेश्वर पुजारा पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उन्होंने कहा, "हम फैसला करेंगे। हम काफी चीजों पर गौर करेंगे। जाहिर है मयंक नियमित ओपनर बल्लेबाज हैं। हमारे पास अन्य विकल्प भी हैं। भरत ने आंध्र के लिए कई मैचों में ओपनिंग की और उन्होंने अभ्यास मैच में दिखाया कि वह इस समय शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए 70 और 40 (43) रन बनाए। हमने काफी चीजों को ध्यान में रखते हुए उन्हें ओपन करने के लिए कहा था।" चेतेश्वर पुजारा के संबंध में द्रविड़ ने कहा, "पुजारा काफी क्वालिटी वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने पहले भी भारत के लिए ओपनिंग की है। जैसा मैंने कहा हम जिस दिशा में जा रहे हैं, उसमें हम स्पष्ट हैं। हम देखेंगे कि रोहित के साथ क्या होता है, लेकिन मैं प्लेइंग इलेवन का खुलासा करने के लिए आजाद नहीं हूं। लेकिन हम स्पष्ट हैं।" द्रविड़ का कहना है कि वह विराट कोहली से मैच जिताने वाला प्रदर्शन चाहते हैं, भले ही वह शतक नहीं हो। उन्होंने कहा, "खिलाड़ी विभिन्न दौर से गुजरते हैं और मुझे नहीं लगता कि विराट में प्रेरणा या ललक की कमी है। हमेशा जोर शतक पर नहीं रहना चाहिए। केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कठिन हालात में बनाए गए 79 रन भी उम्दा थे। वह तिहरे अंक तक नहीं पहुंचे, लेकिन वह बढ़िया पारी थी। उसने इतने ऊंचे मानदंड बनाए हैं कि लोग शतक को ही कामयाबी मानते हैं, लेकिन एक कोच के नजरिये से मैं उनसे मैच जिताने वाला योगदान चाहता हूं, भले ही वह 50 या 60 रन क्यों ना हो।" | [
"sports"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | Trend Khabre | https://www.trendkhabre.com/who-will-open-in-place-of-rohit-how-does-virat-want-to-perform-team-indias-coach | 450 | hi |
n400000440 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/royalbulletin-epaper-dh4ac981052cdc4cebbda8342ce881bdcf/mukhyamantri+yogi+ne+190+lakh+udyamiyo+ko+bante+16+hajar+karod+ka+rin-newsid-n400000440 | मुख्यमंत्री योगी ने 1.90 लाख उद्यमियों को बांटे 16 हजार करोड़ का ऋण | 1,656,578,005,000 | लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहां लोकभवन में एमएसएमई लोन मेला के दौरान रोजगारपरक योजनाओं के 1.90 लाख लाभार्थियों को 16 हजार करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया। यह ऋण वितरण कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिलों में भी आयोजित किया गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने वर्ष 2022-23 की 2.95 लाख रुपये की वार्षिक ऋण योजना का भी शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के पहले यह क्षेत्र उपेक्षित था। राज्य में भाजपा सरकार बनी तो इस पर काम शुरू किया गया। यह हमारे लिए बड़ी चुनौती थी। प्रदेश कृषि से इतर कोई रोजगार के साधन नहीं थे। उसमें भी 200 विकास खंड डार्क जोन घोषित कर दिया गया था। केंद्र के सहयोग और पैसे की कमी नहीं थी। हमारी सरकार आई तो कृषि क्षेत्र को ही आगे नहीं बढ़ाया बल्कि परंपरागत योजना को आगे बढ़ाने के लिए 2018 में ओडीओपी योजना शुरू की गई। इस योजना के बलबूते 88 हजार करोड़ से बढ़कर एक लाख 55 हजार करोड़ का निर्यात हम कर रहे हैं। नौकरी देने वाला नौजवान उत्तर प्रदेश में कहा जाता था कि यहां ज्यादा लोगों को लोन दिया जाना चाहिए। किसे ऋण देना है, यह किसी को पता नहीं था। आज उन परम्परागत उद्योगों से जुड़े लोगों के चेहरे पर चमक है। इन योजनाओं ने नौकरी देने वाला नौजवान दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि हमें नौकरी खोजने वाला भटकता हुआ नौजवान चाहिए या नौकरी देने वाला नौजवान। पारिवारिक कार्ड जारी करेगी सरकार जिन परिवारों को सरकारी नौकरी नहीं मिली है, सरकार उन्हें रोजगार से जोड़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पारिवारिक कार्ड जारी किया जाएगा। ऐसे परिवारों की मैपिंग की जाएगी जिन्हें नौकरी नहीं मिली है। उन परिवारों को नौकरी या रोजगार से जोड़ा जाएगा। मतलब हर परिवार को रोजगार से जोड़ा जाएगा। इस मेले में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी वित्त पोषण योजना के लाभार्थी शामिल हैं। ओडीओपी के पांच सुविधा केंद्रों का किया उद्घाटन मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम के दौरान ओडीओपी के पांच कॉमन फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया। इनमें आगरा, अम्बेडकरनगर, सीतापुर, आजमगढ़ और सिद्धार्थनगर ओडीओपी के पांच सुविधा केंद्रों का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने सभी सुविधा केंद्रों के संचालकों से वर्चुअल माध्यम से संवाद किया। सबको शुभकामनाएं दीं और सरकार की तरफ से हर सुविधा मुहैया कराने का आश्वासन दिया। वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 2012 से 2017 के बीच लोग कहते थे कि अगर हम बेरिंग लगाकर कर फैक्टरी लेकर जा पाते तो चले जाते। पिछले पांच वर्षों में योगी के नेतृत्व में बड़ा बदलाव हुआ है। आज एक लाख 55 हजार करोड़ का निर्यात हो रहा है। प्रदेश में अमन चैन और शांति होगी तब ही रोजगार के अवसर पैदा होंगे। मुख्यमंत्री योगी ने यह सब करके दिखाया। यह सब तब हुआ जब दो साल कोरोना का सामना करना पड़ा। हम लोन देने के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहे हैं। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का माहौल बदला है। मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में कानून का राज स्थापित किया गया है। देशभर के उद्यमी उत्तर प्रदेश में निवेश करना चाहते हैं। एमएसएमई सेक्टर के उद्यमियों को इस ऋण मेले से लाभ होगा। एमेजॉन के साथ एमओयू सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि सिडबी द्वारा 35 जिलों में स्वावलंबी केंद्र बनाए जा रहे हैं। एमएसएमई के उत्पाद को बड़ी बाजार मिले इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार और एमेजॉन के साथ एमओयू होगा। अगले वर्ष की दो लाख 95 हजार करोड़ की ऋण योजना है। | [
"uttarpradesh"
] | {
"SHARE": "182",
"LIKE": "16",
"LOVE": null,
"COMMENTS": "15",
"SAD": "1",
"ANGRY": "5",
"REPOST": "3",
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | रॉयल बुलेटिन | https://royalbulletin.in/uttar-pradesh/Chief-Minister-Yogi-distributed-16-thousand-crore-loan-to/cid7940997.htm | 587 | hi |
n400000448 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/loksatyahindi-epaper-dh770c754fe92749848bdeb609f53c5493/desh+me+pichale+24+ghante+me+korona+ke+18+hajar+se+adhik+mamale-newsid-n400000448 | देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले | 1,656,578,065,000 | नई दिल्ली, (लोकसत्य)। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 104555 है, जिनमें पिछले 24 घंटे में 18,819 का इजाफा हुआ है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 39 और मरीज जिंदगी की जंग हार गये और इसी के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 525116 तक पहुंच गई है। इसी समयावधि में कुल 13827 मरीज कोरोना को मात देकर पूरी तरह से ठीक भी हुए हैं, जिसके साथ ही ठीक होने वालों का आंकड़ा 42822493 तक पहुंच गया। नये आंकड़ों के साथ देश में सक्रिय मामलों की दर 0.24 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.55 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 452430 कोरोना टेस्ट किये गये जिससे अब कुल टेस्ट की संख्या 86.23 करोड़ हो गई है। देश भर में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 197.61 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं, जिनमें से आज सुबह आठ बजे तक 1417217 टीके दिये गये हैं। केरल में कोरोना वायरस के 774 सक्रिय मामले बढ़कर 28860 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 3668 बढ़कर 6535869 हो गयी है, इसी दौरान 17 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 69993 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 254 बढ़कर 25735 हो गयी है और 3696 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7798817 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 147922 है। कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 789 बढ़कर 5707 हो गयी है तथा 54 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 3922541 तक पहुंच गया है। मृतकों का आंकड़ा 40117 है। दिल्ली में कोरोना मामले 157 घटकर 4325 रह गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 1265 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1903423 तक पहुंच गयी। अभी तक इस महामारी से 26261 लोगों की मौत हो चुकी है। | [
"national"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | लोकसत्य | https://web.loksatya.com/category.aspx?newsid=NATIONAL/More-than-18-thousand-cases-of-corona-in-the-country-in-the-last-24-hours/loknewsid21_18152 | 335 | hi |
n400000468 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/sabgurucom-epaper-dh46328843b74545cbac488bb73dfd0f6d/manipur+bhuskhalan+me+2+javano+sahit+8+ki+maut+50+lapata-newsid-n400000468 | मणिपुर भूस्खलन में 2 जवानों सहित 8 की मौत, 50 लापता | 1,656,577,430,000 | इंफाल। मणिपुर के नोनी जिले में हुए भीषण भूस्खलन की चपेट में आकर अब तक प्रादेशिक सेना (टीए) के दो जवानों सहित आठ लोगों की मौत हो गयी है और 50 से अधिक लोग लापता हैं। इस बीच मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा भी लिया है। सिंह ने बुधवार देर रात हुए भूस्खलन के बाद जारी राहत एवं बचाव कार्य का मौके पर पहुंच कर जायजा लिया और उन्होंने इस भीषण प्राकृतिक आपदा में मारे गये लोगों के परिजनों को पांच -पांच लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रूपए की सहायता राशि दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मणिपुर सरकार इस प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए हर संभव मदद देगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और राहत एवं बचाव टीमो से प्रभावित इलाके में ही रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि मदद के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया दल (एसडीआरएफ) को भेज दिया गया है यह दल सेना और रेलवे के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। सरकार लापता 50 लोगों को ढ़ूढ़ने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बचाव कार्य जारी है लेकिन भौगोलिक अवस्थिति, कीचड़ भरे पानी और भूस्खलन के खतरे के चलते राहत एवं बचाव कार्य पूरी क्षमता के साथ नहीं चलाया जा पा रहा है। मणिपुर के राज्यपाल ला़ गणेशन ने इस प्राकृतिक आपदा पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में पिछले एक सप्ताह से भी अधिक समय से रूक- रूक कर लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण हुए भूस्खलन की दुखद खबर सुनकर बेहद उद्वेलित हूं। यह दुखद घटना नोनी जिले में तुपुल यार्ड रेलवे निर्माण शिविर पर हुई। भूस्खलन की चपेट में आकर कई लोग मारे गये और कई मलबे में जिंदा दब गए। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ कर्मी राहत एंव बचाव कार्य में सहयोग देने के लिए निकल पड़े हैं। उन्होंने इस भीषण हादसे में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति और उनके परिजनों के लिए इस बड़े दुख को सहन करने की क्षमता देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। साथ ही उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए लोगों के भी जल्द ठीक होने की कामना की है। सेना के अधिकारी ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय भारतीय सेना की प्रादेशिक विंग के 107 जवान जिरीबाम से इंफाल को जोड़ने वाली निर्माणाधीन रेलवे लाइन की सुरक्षा में तैनात थे। सभी घायलों का इलाज नोनी में सेना की मेडिकल यूनिट में किया जा रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल हुए जवानों को हेलीकाप्टरों की मदद से इंफाल लाया गया है। जिले के अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन के बाद मलबा ईजेई नदी में जा गिरा है जो नोनी जिले से होकर बहती है। मलबे के कारण नदी का बहाव बाधित होने से बांध की तरह पानी जमा होने लगा है अगर यह टूटता है तो जिले के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी मुसीबत का कारण बन सकता है। इसी कारण नदी के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी जारी कर दी गई है। सभी हेल्पलाइंस को सक्रिय कर दिया गया है और राहत सामग्री प्रभावित लोगों को पहुंचाई गई है। निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने ईश्वर सिंह के लिए पांच लाख रुपए की घोषणा भी की। | [
"home"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | Sabguru News | https://www.sabguru.com/two-soldiers-jawan-20-missing-as-massive-landslide-in-manipur | 542 | hi |
n400000480 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/theupkhabar-epaper-dh014901c554604c50995541dda74334b5/maharashtra+crisis+maharashtr+me+sarakar+gathan+ko+lekar+baithak+kab+lenge+phadanavis+siem+pad+ki+shapath-newsid-n400000480 | Maharashtra Crisis : महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बैठक, कब लेंगे फडणवीस सीएम पद की शपथ ? | 1,656,579,513,000 | Maharashtra Crisis : महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन अहम है। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने मंगलवार देर रात ठाकरे को बहुमत परीक्षण के निर्देश दिए थे। शिवसेना ने इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी लेकिन कोर्ट से राहत नहीं मिली तो उद्धव ने फेसबुक लाइव पर आकर त्यागपत्र की घोषणा कर दी बताते चले कि उद्धव ठाकरे की कुर्सी जा चुकी है. कल तक उद्धव महाराष्ट्र के सीएम थे लेकिन अब वो कार्यवाहक सीएम बन गए हैं. बीजेपी प्रभारी सीटी रवि बैठक में मौजूद ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने की कवायद में लग गई है. वहीं सुबह 11 बजे देवेंद्र फडणवीस के घर कोर कमेटी की मीटिंग होगी. इस मीटिंग में महाराष्ट्र बीजेपी प्रभारी सीटी रवि बैठक में मौजूद रहेंगे. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर बैठक में चर्चा होगी. इस बैठक में आगे की रणनीति पर फैसला लिया जाएगा। कयास लगाया जा रहा है कि 1 या 2 जुलाई को फडणवीस सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। फडणवीस की राह आसान बुधवार देर रात होटल ताज में विधायकों के साथ बैठक के बाद फडणवीस जब बाहर निकले तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी और दिल में खुशी की लहर दौड़ रही थी. हालांकि खबर है कि मंगलवार को जब फडणवीस दिल्ली आए तो सरकार बनाने की पूरी रणनीति बना ली गई. लेकिन जब उद्धव ने पूरा मैदान साफ कर दिया है तो फडणवीस की राह आसान हो गई है. बीजेपी खेमे में जश्न शुरू बुधवार देर रात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे अब आगे की रणनीति तय करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं को जीत के समय संयम बरतना चाहिए.उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के अलान के साथ ही बीजेपी खेमे में जश्न शुरू हो गया. बीजेपी के कई दिग्गज नेता देवेंद्र फ़णवीस के घर इकट्ठे हुए और जीत की बधाई दी. इन नेताओं में से कई ने कहा कि फडणवीस जल्द ही राज्य की कमान संभालेंगे. मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करेंगे पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, ''आखिरकार सच्चाई की जीत हुई.'' बीजेपी विधायक नितेश राणे ने कहा, ''फडणवीस हमेशा कहते थे कि वह सदन में लौटेंगे. अब, समय आ गया है. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करेंगे.'' महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने फडणवीस को मिठाई खिलाई. इस दौरान बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुधीर मुनगंटीवार और गिरीश महाजन भी मौजूद थे. | [
"home"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | The UP Khabar | https://www.theupkhabar.com/maharashtra-crisis-meeting-on-formation-of-government-in-maharashtra-when-will-fadnavis-take-it | 403 | hi |
n400000466 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/inhnews-epaper-dh0fbf4a3f9fdc443880994bc5063ecf84/badahal+sadako+par+haikort+sakht+bharatiy+rashtriy+rajamarg+pradhikaran+ne+mangi+maphi-newsid-n400000466 | बदहाल सड़कों पर हाईकोर्ट सख्त : भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मांगी माफी | 1,656,579,608,000 | रायपुर। छत्तीसगढ़ की सड़कों की हालत इतनी खराब है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हाईकोर्ट में शपथ पत्र के साथ माफी मांगनी पड़ी है। हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान शपथ पत्र देने के बावजूद NHAI ने काम पूरा नहीं किया। NHAI ने कोर्ट को बताया कि बिलासपुर-रायपुर मार्ग पर ओवरब्रिज का काम पूरा हो गया है। यहां 7 जुलाई से यातायात शुरू हो जाएगा। कोर्ट को बताया गया कि प्रदेश की 32 सड़कें खराब है, जहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने प्रदेश की बदहाल सड़कों को लेकर स्वत: संज्ञान लेकर जनहित याचिका पर सुनवाई शुरू की है। इस दौरान डिवीजन बेंच ने सड़कों की हालत सुधारने के निर्देश भी दिए। हालांकि अभी तक NHAI और राज्य शासन ने सड़कों को सुधारने की दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की है। न्यायमित्रों ने बिलासपुर शहर के साथ ही प्रदेश की सड़कों का हाल देखा। इसके आधार पर उन्होंने 32 सड़कों को चिन्हित कर रिपोर्ट प्रस्तुत की है, जहां सड़क जर्जर है और इसकी वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं। हैं प्रदेश की 32 बदहाल सड़कें बिलासपुर नगर निगम के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों में बिलासपुर-रतनपुर-रतनपुर बाइपास, बेलतरा-कटघोरा, रतनपुर-सिल्ली-पाली, मुंगेली-पंडरिया, बिल्हा-बरतोरी, सीपत-झलमला,बिलासपुर सीपत रोड, मस्तुरी से पामगढ़, लोरमी-खुड़िया डेम, पंडरिया-कवर्धा, लोरमी-खाम्ही, तमनार कोल माइन रोड, शिवरीनारायण-भटगांव-सरसिंवा-सारंगढ़, जांजगीर चांपा से बाराद्वार व जांजगीर शहर, रायगढ़-खरसिया-डभरा, छाल से धरमजयगढ़, हाटी-धरमजयगढ़-पत्थलगांव, रायगढ़-धरमजयगढ़, लुडेग-कुनकुरी, अंबिकापुर-बतौली-सीतापुर, अंबिकापुर जिला अस्पताल से बिलासपुर चौक मार्ग, अंबिकापुर-धनवार बैरियर उत्तरप्रदेश सीमा, अंबिकापुर शहर, विश्रामपुर-कटघोरा, बैंकुंठपुर-छिंदडांड, रायपुर-भिलाई, सिलतरा-उरला-भनपुरी, डबरापारा भिलाई, दुर्ग-विनायकपुर, बांसा-गढ़फुलझार महासमुंद, कांकेर-केशकाल की सड़क शामिल है। नेशनल हाईवे का काम धीमा चीफ जस्टिस अरुप कुमार गोस्वामी और जस्टिस पीपी साहू की डिवीजन बेंच में अब तक नेशनल हाईवे के रायपुर-बिलासपुर स्थित पेंड्रीडीह बाइपास और सेंदरी मोड़ की सड़क पर ही सुनवाई हो पाई है। राज्य की दूसरी सड़कों की स्थिति पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नगर निगम, लोक निर्माण विभाग व सड़क निर्माण एजेंसी ने हाईकोर्ट के आदेश पर सड़कों का मेंटेनेंस भी नहीं कराया है। बुधवार को मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने प्रकरणों को 18 जुलाई को सुनवाई के लिए रखा है। प्रदेश भर की सड़कों का हाल भी पूछा न्यायमित्रों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नगर निगम ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में सड़कों का बुरा हाल है। लिहाजा, हाईकोर्ट ने बदहाल सड़कों को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए जनहित में सुनवाई शुरू की है। इस मामले में कोर्ट ने नेशनल हाइवे और छत्तीसगढ़ पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को नोटिस जारी किया था। न्यायमित्रों ने प्रदेश की खराब सड़कों की रिपोर्ट भी हाईकोर्ट को सौंपी है। जिसे रिकार्ड में लिया गया है। कोर्ट ने NHI के साथ ही राज्य सरकार से फोटोग्राफ्स सहित स्टेटस रिपोर्ट देने को कहा है। | [
"chattisgarhnews"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | INH | https://www.inhnews.in/news/chhattisgarh-high-court-streak-on-rough-road | 449 | hi |
n400000534 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/bollywo5425957022624-epaper-dh8098fe272ee947cd94b68a7c784295ac/pati+rajiv+sen+se+talak+chahati+hai+charu+asopa+boli+mainne+use+bahut+mauke+die+lekin+ab+use+aur+nahi+jhel+sakati-newsid-n400000534 | पति राजीव सेन से तालक चाहती है चारु असोपा, बोलीं- 'मैंने उसे बहुत मौके दिए, लेकिन अब उसे और नहीं झेल सकती' | 1,656,579,612,000 | एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने साल 2019 में एक्ट्रेस चारु असोपा से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई थी। साल 2020 में दोनों अलग हो गए थे। राजीव घर छोड़कर दिल्ली चले गए थे। इसके बाद राजीव और चारु सभी गिले शिकवे भूलकर एक हो गए थे। इसके बावजूद भी बीते काफी समय से लगातार दोनों के तलाक की खबरें सामने आ रही थी। हालांकि कपल ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया था। अब पहली बार चारु ने अपने टूटते रिश्ते को लेकर प्रतिक्रिया दी है। 30 Jun, 2022 02:09 PM मुंबई. एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने साल 2019 में एक्ट्रेस चारु असोपा से शादी की थी। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में अनबन शुरू हो गई थी। साल 2020 में दोनों अलग हो गए थे। राजीव घर छोड़कर दिल्ली चले गए थे। इसके बाद राजीव और चारु सभी गिले शिकवे भूलकर एक हो गए थे। इसके बावजूद भी बीते काफी समय से लगातार दोनों के तलाक की खबरें सामने आ रही थी। हालांकि कपल ने इस बारे में कोई बयान नहीं दिया था। अब पहली बार चारु ने अपने टूटते रिश्ते को लेकर प्रतिक्रिया दी है। चारु असोपा ने कहा- 'मैं अपनी शादी में आने वाली समस्याओं के बारे में बात नहीं करना चाहती थी, लेकिन मुझे अब इसके बारे में बात करने के लिए मजबूर किया गया है, क्योंकि राजीव मेरे बारे में झूठ फैला रहे हैं, जो मेरी रेपोटेशन के लिए अच्छा नहीं है। शादी जैसा अब कुछ फील नहीं होता। सभी को पता है कि बीते तीन साल से हमारी शादी में दिक्कत चल रही है, जबसे हमने शादी की है तबसे ही, लेकिन मैं चांस देती गई। पहले ये अपने लिए किया और फिर हमारी बेटी जियाना के लिए, लेकिन सच ये है कि वो एक चांस देते देते तीन साल कब निकल गए, मुझे कुछ पता नहीं चला। उन्हें ट्रस्ट इश्यूज हैं और मैं इसे अब और नहीं झेल सकती।' चारु असोपा ने आगे कहा- 'मैंने उन्हें एक साधारण नोटिस भेजा था, जिसमें सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने के लिए कहा गया, क्योंकि हमारे रिश्ते में कुछ भी नहीं बचा है। मैं अलग होना चाहती हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी एक जहरीले और अपमानजनक माहौल में बड़ी हो। मैं नहीं चाहती कि वह लोगों को एक-दूसरे को गालियां देते हुए देखें।' राजीव ने अपने द्वारा भेजे गए नोटिस में उनके खिलाफ क्या आरोप लगाए हैं? इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा- 'वह दावा कर रहा है कि उसे मेरी पहली शादी के बारे में पता नहीं था। वह न केवल इसके बारे में जानता था, बल्कि मेरे अतीत से आगे बढ़ने और मुंबई में मेरे द्वारा किए गए काम को लेकर मेरी सराहना भी करता था। अपनी पहली शादी की जिक्र करते हुए चारु ने कहा कि मेरी पहली शादी फरवरी 2007 में हुई थी, जब मैं सिर्फ 18 साल की थी। नवंबर 2016 कम्पेटिबिलिटी इश्यूज के कारण हम अलग हुए।' | [
"bollywood"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | Bollywood Tadka | https://www.bollywoodtadka.in/entertainment/news/charu-asopa-wants-divorce-from-husband-rajeev-sen-1628058 | 500 | hi |
n400000540 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/bollywo5425957022624-epaper-dh8098fe272ee947cd94b68a7c784295ac/saspens+se+bhari+apakaming+philm+rkrkay+ka+trelar+huaa+jari-newsid-n400000540 | सस्पेंस से भरी अपकमिंग फिल्म RK/RKAY का ट्रेलर हुआ जारी | 1,656,579,612,000 | रजत कपूर के निर्देशन में बनी अपकमिंग इंडियन मूवीमेकिंग कॉमेडी RK/RKAY एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को फिल्मी दुनिया से जुड़े एक रहस्य के अंदर ले जाएगी। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो एक सस्पेंस के साथ दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजूबर करता है। 30 Jun, 2022 01:52 PM नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रजत कपूर के निर्देशन में बनी अपकमिंग इंडियन मूवीमेकिंग कॉमेडी RK/RKAY एक ऐसी कहानी है जो दर्शकों को फिल्मी दुनिया से जुड़े एक रहस्य के अंदर ले जाएगी। इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जो एक सस्पेंस के साथ दर्शकों को फिल्म देखने के लिए मजूबर करता है। फिल्म के ट्रेलर में दर्शाया गया है कि फिल्म एक चिंतित निर्देशक (आरके) की एक दिलचस्प कहानी के इर्द गिर्द घूमती है, जिसने अभी ही अपनी नई फिल्म की शूटिंग पूरी की है, लेकिन एडिटिग रूम से आए एक फोन कॉल के बाद कहानी नया मोड़ ले लेती है जिसमें कहा जा रहा है कि नेगेटिव्स से हीरो मिसिंग है। फिल्म की कहानी आगे चलकर सिनेमाई दुनिया के पर्दे के पीछे की दुनिया में जाती है जहां RK और उनकी टीम हीरो को खोजती नजर आती है। ये फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में हिट होने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन इसके साथ ही फिल्म कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में पहले ही अपनी छाप छोड़ चुकी है, जिसमें शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, फ्लोरेंस में रिवर टू रिवर फेस्टिवल, बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल, ऑस्टिन फिल्म फेस्टिवल और पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शामिल हैं। इस फिल्म को प्रियांशी फिल्म्स (प्रियम श्रीवास्तव और हर्षिता करकरे) द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में मल्लिका शेरावत, कुब्रा सैत, रणवीर शौरी, मनु ऋषि चड्ढा, चंद्रचूर राय, अभिजीत देशपांडे, अभिषेक शर्मा, ग्रेस गिरधर और वैशाली मल्हारा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। एनफ्लिक्स प्राइवेट लिमिटेड (नितिन कुमार और सत्यवर्रत गौड) एक मिथ्या टॉकी और प्रियाशी फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत 'RK/Rkay' को रजत कपूर द्वारा लिखा और निर्देशित किया गया है। | [
"bollywood"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | Bollywood Tadka | https://www.bollywoodtadka.in/entertainment/news/trailer-of-upcoming-film-rk-rkay-full-of-suspense-released-1628044 | 321 | hi |
n400000552 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/sabgurucom-epaper-dh46328843b74545cbac488bb73dfd0f6d/yang+ektres+ke+sath+romans+nahi+karana+chahate+hai+aar+madhavan-newsid-n400000552 | यंग एक्ट्रेस के साथ रोमांस नहीं करना चाहते हैं आर माधवन | 1,656,578,008,000 | मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन का कहना है कि वह फिल्मों में यंग एक्ट्रेस के साथ रोमांस नहीं करना चाहते हैं। आर माधवन को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए दो दशक से अधिक का समय हो गया है। आर माधवन ने फिल्मों में यंग एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस करने और उम्र के हिसाब से फिल्मों में रोल करने के बारे में बात की है। माधवन ने बताया है कि वह एक्टर नहीं बनना चाहते थे और उन्होंने कभी भी किसी से एक्टिंग की ट्रेनिंग नहीं ली है। आर माधवन ने कहा कि मैं अपनी उम्र के हिसाब से रोल्स करना चाहता हूं। मैं किसी यंग एक्ट्रेस के साथ रोमांस नहीं करना चाहता हूं। यदि मुझे कोई रोमांटिक फिल्म ऑफर हो रही है तो, वो मेरी उम्र के हिसाब से होनी चाहिए या उसमें ऐसा कंटेंट होना चाहिए जो मेरे लिए सही हो। मैं वहां जाता हूं, जहां मैं इमोशनली कनेक्ट होता हूं। यदि कोई रोल मुझे अपील करता है, तो ही मैं उसे करता हूं। मैं कभी एक एक्टर नहीं बनना चाहता था और न ही मैंने एक्टर बनने के लिए कभी कोई ट्रेनिंग ली थी। इंडस्ट्री में मेरी फैमिली से कोई नहीं था और न ही मैं किसी को जानता था फिर भी मैं अभी तक यहां टिका हुआ हूं। इसका मतलब है कि मैंने कोई तो सही डिसीजन लिया होगा। | [
"entertainment"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | Sabguru News | https://www.sabguru.com/r-madhavan-says-he-doesnt-want-to-romance-young-actress-on-screen-at-his-age | 222 | hi |
n400000576 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/loksatyahindi-epaper-dh770c754fe92749848bdeb609f53c5493/20+salo+me+dresing+rum+me+aisi+shanti+nahi+dekhi+endarasan-newsid-n400000576 | 20 सालों में ड्रेसिंग रूम में ऐसी शांति नहीं देखी : एंडरसन | 1,656,579,413,000 | बर्मिंघम, (लोकसत्य)। इंग्लैंड के शीर्ष गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के साथ होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले गुरुवार को कहा कि उन्होंने अपने 20 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में "टीम में ऐसी शांति नहीं देखी" जैसी वर्तमान इंग्लैंड टीम में है। एंडरसन ने कहा, "मैं पहले कभी ऐसे ड्रेसिंग रूम में नहीं रहा जहां हमने मुश्किल पिच पर 300 (299) रनों का पीछा किया हो। हर कोई इतना शांत था कि हम इस लक्ष्य को हासिल कर ही लेंगे। मैंने 20 साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के दौरान ऐसा पहले कभी नहीं देखा था।" उन्होंने कहा, "आपको हमेशा कुछ घबराये हुए लोग मिलते ही हैं, लेकिन एक से 11 तक खिलाड़ी और सभी कर्मचारी धीरज और विश्वास से भरे हुए थे। मुझे लगता है कि यह विश्वास हमारे काम आ सकता है। हमारे पास युवा खिलाड़ी हैं। हम उनके आत्मविश्वास और अनुभव को विकसित करने की कोशिश कर रहे हैं, मुझे लगता है कि यह उनके लिए चमत्कार करेगा।" इंग्लैंड ने बीते सोमवार समाप्त हुई टेस्ट श्रंखला में आक्रामक बल्लेबाजी की बदौलत न्यूज़ीलैंड को 3-0 से शिकस्त दी। एंडरसन ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यह भयानक है (जिस तरह इंग्लैंड ने बल्लेबाजी की)। मैं नहीं चाहूंगा कि कोई मेरे खिलाफ इस तरह बल्लेबाजी करे। मुझे लगा कि न्यूजीलैंड ने ईमानदारी से अच्छी गेंदबाजी की, खासकर उस स्पेल में जब उन्होंने 55 रन पर हमारे छह विकेट ले लिये थे। मैंने जितने भी बेहतरीन शुरुआती स्पैल देखे हैं, यह उनमें से एक था, लेकिन हमारे बल्लेबाजों में इस समय जो आत्मविश्वास है, वे निडर हैं। हमने यह उनके खेल में भी देखा।" भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह मैच पिछले साल शुरू हुई श्रंखला का हिस्सा है, जो भारतीय खेमे में कोरोना के कुछ मामले सामने आने के बाद स्थगित कर दिया गया था। | [
"sports"
] | {
"SHARE": null,
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | लोकसत्य | https://web.loksatya.com/category.aspx?newsid=SPORTS/Haven-not-seen-such-calm-in-dressing-room-in-20-years:-Anderson/loknewsid21_18153 | 311 | hi |
n400000538 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/bollywo5425957022624-epaper-dh8098fe272ee947cd94b68a7c784295ac/modarn+lav+haidarabad+ka+dikha+haidarabad+me+jadu+nirmata+ilahe+hiptula+ne+jahir+ki+dil+ki+bat-newsid-n400000538 | मॉडर्न लव हैदराबाद का दिखा हैदराबाद में जादू, निर्माता इलाहे हिप्तुला ने जाहिर की दिल की बात | 1,656,579,612,000 | मॉडर्न लव हैदराबाद का दिखा हैदराबाद में जादू, निर्माता इलाहे हिप्तुला ने जाहिर की दिल की बात 30 Jun, 2022 01:53 PM नई दिल्ली। अपकमिंग अमेजन ओरिजिनल सीरीज़ मॉडर्न लव हैदराबाद का प्रमोशन शुरू हो चुका है। हाल ही सीरीज के कुछ कास्ट मेंबर्स और क्रिएटर्स को तड़के सुबह हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार पर किया गया स्पॉट। इसमें निर्माता इलाहे हिप्तुला से लेकर एक्टर्स अभिजीत दुड्डाला, नरेश अगस्त्य, कोमली प्रसाद और निर्देशक उदय गुरराला को वहां पोज करते देखा गया, जिन्होंने यहां नए तेलुगु अमेज़न ओरिजिनल के लॉन्च की घोषणा भी की। इस पर बात करते हुए, अमेज़न ओरिजिनल सीरीज़ मॉडर्न लव हैदराबाद के निर्माता इलाहे हिप्तुला ने कहा, "हैदराबाद की प्रतीकात्मक संरचना, प्रतिष्ठित और भव्य चारमीनार के सामने खड़ा होना एक बेहद शानदार एहसास है। इस खूबसूरत शहर में अपना सारा जीवन बिताने के अलावा, मैंने हैदराबाद ब्लूज़ के साथ एक स्टोरीटेलर के रूप में अपना करियर शुरू किया, जिसने दुनिया को इस शहर की विशिष्टता से परिचित कराया और अब मॉडर्न लव हैदराबाद के साथ हम आम लोगों, कल्चर और व्यंजनों को दर्शकों तक पहुंचा रहे हैं। हम अमेज़न प्राइम वीडियो पर 8 जुलाई 2022 को शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए बहुत उत्साहित हैं और आशा करते हैं कि दुनिया भर के दर्शक हमारी इस पेशकेश का आनंद लेंगे और इन दिलकश रत्नों के साथ प्यार करेंगे। " | [
"bollywood"
] | {
"SHARE": "1",
"LIKE": null,
"LOVE": null,
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | Bollywood Tadka | https://www.bollywoodtadka.in/entertainment/news/elahe-hiptoola-express-love-for-modern-love-hyderabad-1628045 | 222 | hi |
n400000630 | https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/news18hindi-epaper-dh2a94c2d5ee84423a84573b7d87cc6801/shahid+kapur+ne+phir+badhai+apani+phis+phlop+jarsi+ke+bad+agale+projekt+ke+lie+dayarektar+se+mange+itane+karod-newsid-n400000630 | शाहिद कपूर ने फिर बढ़ाई अपनी फीस, फ्लॉप 'जर्सी' के बाद अगले प्रोजेक्ट के लिए डायरेक्टर से मांगे इतने करोड़! | 1,656,582,112,000 | बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) के करीब दो साल बाद फिल्म ‘जर्सी’ (Jersey) में बॉलीवुड में कमबैक किया था. हालांकि उनका कम बैक बॉक्स पर कुछ कमाल नहीं कर सका और उनकी ये फिल्म फ्लॉफ साबित हुई. हालांकि इसके बावजूद भी बॉलीवुड और लोगों के बीच शाहिद कपूर का क्रेज बरकरार है. इसी बीच खबर है कि ‘जर्सी’ जैसी फ्लॉफ फिल्म देने के बाद शाहिद ने एक बार अपनी फीस बढ़ा दी है. मीडिया रिपोट्स की मानें तो, शाहिद ने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए 38 करोड़ की फीस की डिमांड की है.‘Spotboye’ ने एक सूत्र के हवाले से बताया कि शाहिद ने फिर से अपनी फीस बढ़ा दी है. शाहिद ने एक नई एक्शन थ्रिलर साइन की है. इस फिल्म के लिए उन्होंने डारेक्टर से 38 करोड़ की डिमांड की है. रिपोर्ट की मानें तो, एक्टर ने अपनी फीस में 5 करोड़ का इजाफा किया है. बताया जा रहा है कि ‘जर्सी’ के लिए शाहिद कपूर ने 31 से 33 करोड़ के बीच फीस ली थी.शाहिद की आने वाली फिल्मेंबता दे कि शाहिद के पास अभी दो बड़ी फिल्में हैं. इसमें एक राज और डीके के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘फर्जी’ और दूसरी डायरेक्टर अली अब्बास जफर ‘ब्लडी डैडी’ शामिल है. हालांकि अभी साफ नहीं हो पाया कि शाहिद ने कि किस डायरेक्टर से इतनी फीस की डिमांड की हैं. लेकिन बताया जा रहा है कि एक्टर की डिमांड से फिल्म के डायरेक्टर्स काफी हैरान हैं.फीस को लेकर जब शाहिद ने कहाआपको बता दें कि बीत साल भी कुछ ऐसी खबरें आईं थी, जब शाहिद से फिल्म जर्सी के प्रमोशन के दौरान इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था, ”आपका काम है अपने हक के पैसे मांगना. अगर फिल्म के प्रोड्यूसर को लगता है कि आप उस पैसे के हक़दार हैं तो वो आपको उतनी फीस देंगे वरना आपको प्रोजेक्ट नहीं मिलेगा. आजकल तो रिक्शेवाले भी अपना भाड़ा बढ़ा चुके हैं. इसमें कुछ गलत नहीं है. | [
"bollywood"
] | {
"SHARE": "2",
"LIKE": "1",
"LOVE": "1",
"COMMENTS": null,
"SAD": null,
"ANGRY": null,
"REPOST": null,
"HAPPY": null,
"WOW": null
} | News18 | https://hindi.news18.com/news/entertainment/bollywood-shahid-kapoor-hikes-up-his-fees-to-rs-38-crore-for-his-upcoming-film-report-4358018.html?utm_source=DailyHunt&utm_medium=referral&utm_campaign=dailyhunt&comscorekw=dailyhunt | 327 | hi |
End of preview. Expand
in Data Studio
README.md exists but content is empty.
- Downloads last month
- 220