text
stringlengths 0
62k
|
---|
इस अवसर पर अधिवक्ता राकेश भारद्वाज, धर्म सिंह ठाकुर, बीआर राठौर व दिनेश सिंह ने भी संविधान व इसकी सभी महत्त्वपूर्ण धाराओं का सम्मान करने के साथ-साथ अन्य मौलिक कर्त्तव्यों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। |
हमें ऐसे ही एक रहना है और एक होकर वोट करना है। |
पलियाकलां। कर्ज में डूबे शारदा नगर के किसान द्वारा पेड़ में लटककर की गई आत्महत्या की जांच को भाकपा माले पदाधिकारियों का एक दल कल 22 जून को घटना स्थल का दौरा कर जांच करेगा। |
इन दिनों 'गोल्ड' के प्रमोशन में जुटीं मौनी रॉय को गुमान भी नहीं रहा होगा कि उनकी एक गलती करण जौहर को नाराज कर सकती है। |
हजूर, राष्ट्र और सरकार का अपमान न हो तो बस इतना कहना चाहूंगा कि आप आचमनकर्ता हिन्दी प्रेमियों (जो आपके हिसाब से शराबी लेखक हैं) को आखिर बुलाते ही क्यों हैं? |
बच्चे कहें तो नशे पर नकेल कसी जा सकती है। |
अंतिम सावन सोमवार को कांवर उत्साह देखते ही बना। |
और एक दिन ऐसा आयेगा जब भारत सरकार भी पंजाब सरकार के लिए फैसलों को अन्य प्रदेशों में लागू करवायेगी। |
विरोध में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड लेखापाल, आयुष चिकित्सक, आर बी एस के चिकित्सक, सामदायिक उत्प्ररेक, कार्यपालक सहायक, आर एन टी सी पी, पी ऍम डब्लू, सभी स्वास्थ्य समिति सदस्य कार्यरत काला बिल्ला लगाकर कार्य करते हुए दिखे । |
यह शर्मनाक वीडियो राजस्थान के बाड़मेर जिले का है। |
मुझे लगता है कि आपके संगठन में एक सामन्ती अवशेष अब भी बचा हुआ है जो आपकी गालियों से भी उजागर होता है और आपके और मीनाक्षी जी के यौन सम्बन्धी नज़रिये से भी.यौन शुचिता का यह यह नज़रिया वैज्ञानिक होने की बजाय सनातन धर्मियों जैसा है और आर एस एस जैसे संगठनों को ही फबता है. |
प्रबन्धन नींव की ईंट के सामान होता है। |
उनसे जब पूछा गया कि उमा भारती को उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाए जाने की बात सामने आ रही है तो क्या पार्टी को उत्तर प्रदेश में कोई ऐसा नेता नहीं मिला था जिसे पार्टी का प्रभारी बनाया जा सके, इस पर कटियार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी पार्टी के पास बहुत अच्छे नेता थे, लेकिन उमा भारती को इसलिए पार्टी का प्रभारी बनाया जा रहा है कि वह यहां से मध्य प्रदेश को भी संभाल सकेंगी. |
सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर 21 जुलाई को सभी विधायकों को अपने-अपने हलकों में आयोजन करने को कहा गया है। |
वह वोट बैंक की राजनीति में पूरी तरह डूबी हुई है। |
2018-19 के सर्वे के अनुसार बिहार की नदियों में 1455 डॉल्फीन पाए गए हैं। |
अभिनेत्री आलिया भट्ट ने रविवार को कारगिल में फिल्म ‘कंलक’ की शूटिंग शुरू की।25 वर्षीय अभिनेत्री ने रविवार को इंस्टाग्राम... पढ़ें |
संपादक नियुक्ति मामला : कोर्ट ने कहा चयनित उम्मीदवार को नियुक्त नहीं करना गैर-न्यायोचित | No. 1 Indian Media News Portal |
अनुदेशकों ने दिया समर्थन : shiksha mitron के आंदोलन को अनुदेशकों ने समर्थन दिया है। रविवार को कचहरी में हुए धरने के दौरान uchch prathmik anudeshak welfare association के प्रांतीय अध्यक्ष तेजस्वी शुक्ला ने कहा कि शिक्षामित्रों के साथ अन्याय हुआ है। संकट की इस घड़ी में उनका संगठन shiksha mitron के साथ खड़ा है। जब भी कहा जाएगा सभी अनुदेशक स्कूलों मे न जाकर धरने में साथ बैठे नजर आएंगे। |
मेरे दिमाग मे तभी चल क्यों न इसको घड़ी गिफ्ट दी जाए तभी मेरी खास ने मुझे कहा तुम क्या सोच रही हो चलो अब ? |
संघीय रूप से प्रशासित जनजातीय क्षेत्रों (FATA) और सिंध में, लोग आजादी के लिए पूछ रहे हैं। |
उन्होंने यह भी बताया कि सड़क की लंबाई 6300 मीटर तथा चौड़ाई 18 फुट है। |
उन्होंने बताया कि अगर मौसम के मिजाज में जल्द सुधार न हुआ तो उन्हें भविष्य में खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। |
महबूबा ने कहा, ‘‘हमें मालूम था कि यह (भाजपा के साथ गठबंधन) आत्मघाती होगा। |
बदमाशों ने नौ अगस्त की रात को थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित एक सोसाइटी के सामने से हथियार के बल पर स्विफ्ट डिजायर कार लूटी थी। |
लेकिन इनमें से किसी का भी सूचकांक में ज्यादा भार नहीं है। |
यह त्योहार बड़े ही धूमधाम से पूरी दूनिया में मनाया जाता है। |
बुधवार को पुलिस द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय डलहौजी… |
विनय साह के अलावा गांव के दूसरे लोगों में भी बलात्कार पर नाराजगी कम है और शादी से इन्कार पर ज्यादा. |
15 तक कराएं रजिस्ट्रेशन नहीं तो होगी कार्रवाई |
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: जींद सीट के बारे में जानिए |
अंजुम भारतीय टीम की पूर्व कप्तान रही हैं और कई सालों से स्टुडियो एक्सपर्ट के तौर पर कार्यरत हैं। |
एवराइज और सी3 के सीईओ सुधीर अग्रवाल ने कहा, “आज के ग्राहकों की अपेक्षाओं से मेल खाने वाला अनुभव मुहैया कराने के लिए हमारे ग्राहक हमपर निर्भर करते हैं कि हम करें। इसकी शुरुआत पहली पंक्ति के एजेंट, दि एक्सपीरियंस चैम्पियन को सफलता के लिए आवश्यक साधनों, कौशल और बुद्धिमत्ता से सशक्त बनाने से होती है।” उन्होंने आगे कहा, “माइक्रोसॉफ्ट के साथ इस साझेदारी के जरिए हम सर्विस डिलिवरी प्रक्रिया में भिन्न बिन्दुओं पर कृत्रिम बुद्धिमत्ता डाल देते हैं। यह ऐसे तरीके से होता है जिससे बीपीओ उद्योग प्लैटफॉर्म का उपयोग नहीं कर रहा है। यह किसी कॉल से चैटबोट को डाटा कलेक्शन और ग्राहक की भावना और संवेदना पर वास्तविक समय में जानकारी मुहैया कराने को ऑटोमेट करने की तरह बुनियादी काम हो सकता है। इस सूचना और इससे ज्यादा से हम टेक्नालॉजी को आगे बढ़ाएंगे ताकि सर्वश्रेष्ठ संभव अनुभव मुहैया करा सकें और एक्सपीरियंस चैम्पियन्स का ऐसे साधनों से सशक्तिकरण कर सकेंगे ताकि प्रत्येक इंटरैक्शन से हमारे क्लाइंट के ग्राहक फैन्स बन सकें।” |
अब आप एक सेलेब्रिटी हैं। |
फुटबॉल : जीत की हैट्रिक के साथ छठे स्थान पर पहुंचा चेन्नइयन |
बता दें कि धराशायी पेड़ के गिरने की तीव्रता इतनी अधिक थी कि छत को चीरते हुए उसके कई हिस्से कमरों तक पहुंच गए. |
नवपाषाण युग के लोग जो दक्षिण भारत में गोदावरी नदी के दक्षिण में ग्रेनाइट की पहाड़ियों के ऊपर बसे थे; वे फिगरिन्स (आग में पकी मिट्टी की मूर्तिकाएँ) में गाय, बैल, भेड़ और बकरी की मूर्तिकाएँ बनाते थे। |
मालतीबाई पडुळ या उपसभापतीपदी विजयी झाल्याचे घोषित करण्यात आले. |
इसमें चार मंत्रियों की छुट्टी उन्होंने तीन दिन पहले ही की है. |
ये बाक़ी दुनिया के लिए भी सबक़ है. |
आवेदन शुल्क - आवेदन करने का शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹100 /- होगी | आवेदन में छूट पाने के लिए या छूट से सम्बंधित अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन को देखना न भूले | |
लेटेंट टीबी और मधुमेह पर सर्वप्रथम आबादी-आधारित शोध |
वैसे, एक खास तरह का काम है और मुझे नहीं लगता कि मुल्क की कोई भी एजेंसी अकेले अपने बूते पर आईपीएल जैसे आयोजन को हैंडल कर सकती है। |
इसी बीच वोट मांगने का उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें शेहला कह रही हैं, ‘हिंदू हो या मुसलमान, सारे अमीर व्यक्ति शाम को होटल में बैठकर एक साथ बीफ खाते हैं और दारू पीते हैं। |
मैच में भारत 200 रनों की लीड के पास |
सूर्यास्त के बाद एलेन तालाब, लिटिल Beach से देखने के निकट, मत्स्य पालन. डार्टमाउथ, मैसाचुसेट्स, 5 अक्टूबर 2003 |
इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी यूपी से हिंदू पलायन का मुद्दा उठाया और कहा कि वो कि सत्ता में आने के बाद वो पलायन को रोकने के लिए टास्कफोर्स का गठन करेंगे। |
सुप्रीम कोर्ट ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) को नोटिस जारी कर ऐसे अपराधों में मीडिया रिपोर्टिंग के लिए गाइडलाइन बनाने में सहयोग भी मांगा है। |
कहा, एक करोड़ रुपये कर्ज लेने और प्रतिमाह एक लाख रुपये से ज्यादा ब्याज की किस्त भरने के बावजूद पेट्रोल पंप की जमीन निरस्त होने से वह मानसिक संतुलन खो बैठे और रिश्वतखोरी का आरोप लगा दिया। |
बकौल सुप्रीम कोर्ट जजमेंट, इन चौपाइयों में भगवान विष्णु ने कहा है कि वो ‘किस जगह’ पर अवतरित होंगे। |