audio
audioduration (s) 0.48
604
| sentence
stringlengths 2
3.49k
|
---|---|
सहमत |
|
हरी शंकर रेस्ट्रॉंट से बोल रहे हैं भैया मुझे एक बड़ा ऑर्डर देना है तो क्या आप कोई बेहतर डील बता पाएंगे कोई डिस्काउंट नहीं नहीं नहीं नहीं पाँच परसेंट तो बहुत कम हो जाएगा आप मुझ कुछ बेहतर बताइये अच्छा बारह पर्सेंट हाँ तो बारह पर्सेंट और नहीं हो सकता क्योंकि मुझे एक बड़ा ऑर्डर देना है आपको तो मुझे अच्छा डिस्काउंट चाहिए नहीं आप बताइये न देखिए अगर मेरी बात करें तो मेरे को तो है न सेवेंटी पर्सेंट डिस्काउंट दो आप लेकिन एक बड़ा ऑर्डर है तो आप बताइये न अच्छा ट्वेंटी पर्सेंट ट्वेंटी पर्सेंट दोगे आप ठीक है ठीक है ठीक है भैया ओके |
|
हाँ करौली जिले के लोगों का मुख्य व्यवसाय है खेती-खेती करके करौली जिले के लोग अपना जीवन यापन करते हैं और कुछ लोग अपना छोटा सा बिज़निस डाल के अपनी जीवने का तरीका ढूंढते हैं जिससे अपना पेट भरण कर लेते हैं कुछ लोग बैंक में लग जाते हैं उनसे अपना काम करते हैं कुछ ई मित्र दुकान खोलकर बैंकिंग का काम करते हैं और कुछ खेतों में काम करते मजदूरी करते हैं कुछ पत्थर फोड़ते हैं |
|
हम जहाँ हम जहाँ रहते हैं वो एक टूरिस्ट एरिया है एक ज्वालामुखी है जो शक्तिपीठ है यहां पर लोग दूर दूर से लोग घूमने आते हैं और माता का दर्शन प्राप्त करने आते हैं क्योंकि यह सात शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ है एक यहाँ बहुत ही भव्य मंदिर वैष्णो देवी मंदिर है जो वैष्णों देवी का एकदम कॉपी है इसलिए वहाँ पर लोग मंदिर को घूमने आते एक सोनभद्र में मारकुंडी है जिसे मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है इसलिए यहाँ बरसात के समय एक दम स्विट्जरलैंड के जैसा पूरा व्यू आता है जिसको देखने के लिए बहुत से दूर दूर से लोग आते हैं और बहुत ही आनंद करते हैं और मिनी उसको मिनी स्विट्जरलैंड की संज्ञा दी गई है और एक ये पहाड़ी इलाका है जो पहाड़ी का लोग पहाड़ सोनभद्र एक पहाड़ी इलाका है इसलिए वहाँ पर लोग पहाड़ों को देखने के लिए बहुत दूर दूर से जगह से आते हैं और यहाँ एक एन टी पी सी और ए सी एम जैसी लेंको हिंडालको जैसी महारत्न कम्पनियाँ हैं जिसे में रोजगार मिलता है लोगों को इसलिए यहाँ पर लोग ज्यादा आते हैं ये रोजगार किस लोगों को रोजगार देती हैं और यहाँ आने में ज्यादा खर्चा नहीं होता बहुत ही कम खर्चा आता है और ज्यादा ज्यादा खर्चा में लोग अच्छी से अच्छी सुविधा लोग प्राप्त कर लेते हैं |
|
यू पी आई आई डी एट नाइन वन सेवन थ्री सेवन फ़ोर फ़ाइव थ्री एट नाइन ऐट दी रेट यू पी आई को ब्लॉक करें |
|
मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान पंजाब |
|
आजकल के बच्चे क्या है अधिकतर मोबाइल स्क्रीनों पर गेम खेल रहे हैं तो प्राकृतिक गेमों को नहीं खेल रहे है तो इससे क्या है आजकल बच्चों को स्कूलों में भी गेम खिलाना बंद कर दिया है तो वो अधिकतर क्या ओनलाइन के साथ जुड़े हुए हैं ओनलाइन होने के कारण वो स्कीन पर गेम खेलने लगे हैं तो इसलिए उनको उनको रोके स्कीन से गेम नहीं खेलने दें जैसे कि बाहर-बाहर के प्राकृतिक गेम खेलें क्या है कि उनसे उनको ओनलाइन खेलने के कारण उनको बहुत नुकसान होता हैं उनकी आँखें ख़राब होती हैं सही से माइंड नहीं चलता है इसलिए प्राकृतिक खेल को अधिक से अधिक खेलें क्योंकि गार्डनों में ले जाके खेल खेलें और वैसे कोई भी खेल है प्राकृतिक उसको खेलें तो इससे क्या है उनको बहुत अच्छा लगेगा और इसी के साथ बच्चे हमारे सही भी रहेंगे तो इसलिए हमको स्कीन्स टाइम को नहीं दे करके प्राकृतिक खेल के साथ जुड़े रहें |
|
मैं मैरिनेड के लिए अनुमानित डिलीवरी समय देना चाहता हूँ |
|
अगला |
|
राजस्थान में कला और शिल्प क्षेत्र में जैसे खपत के जो मुद्दे हैं जैसे की जो लो जो कार्यक्रम होते हैं उस वक़्त जो छूट मिल जाती हैं उस पर या हम सिलेंडर की अगर बात करें तो सिलेंडर में जैसे छूट मिली है सस्ते मिलते हैं सिलेंडर तो उस हिसाब से यहाँ पर छूट वगैरह सिलेंडर में या बाकी चीज़ों में मिल जाती है |
|
अभी दो सौ पचास ग्राम अमूल डार्क चॉकलेट किस कीमत पर बेची जा रही है |
|
पीछे |
|
हाँ |
|
छोड़ो |
|
उन्हें पाँचवीं कड़ी में चुनाव अनुसार निकाला गया था |
|
जी नहीं मेरा कोई भी वोचिंग से संबंधित कोई अन्धविश्वास या ऐसी कोई परंपरा नहीं है जैसा कि मैंने आपको बताया कि मैं ख़ुद एक जानवरों से प्यार करती हूँ पक्षियों से प्यार करती हूँ तो मुझे बहुत अच्छे लगते हैं और मैं इनको पालती हूँ मैं रखती हूँ तो ऐसा कोई अन्धविश्वास मेरे जीवन मे ऐसा नहीं है न ही हमारे यहाँ पर ऐसी कोई परंपरा है कि बर्ड वोचिंग करने से या पक्षियों को छुपके या आड़ में देखने से कुछ बुरा होता है या कुछ भी तो ऐसा हम मैं बिल्कुल नहीं मानती हूँ |
|
चालू |
|
इसे मेरे डिवाइस में डालो |
|
सांस्कृतिक प्रथाएँ अगर हम बात करें तो बहुत सारी प्रथाएँ तो नहीं लेकिन हाँ अगर कुछ मुख्य प्रथाओं की अगर मैं बात करूँ वैसे तो बहुत सारी प्रथाएँ है लेकिन जैसे कि माना गया है अगर आप धर्म या धार्मिक कोई कार्य कर रहे हो धार्मिक कार्य अगर आप कोई कर रहे हो तो पूजा पाठ के वक़्त आप साफ़ सुथरे होने चाहिए मतलब कि नहा धोकर फिर आपको पूजा करनी चाहिए या लड़कियों की अगर बात करें तो जैसे महावारी का जब समय होता है तो लड़कियों को अशुद्ध माना जाता है उस वक़्त लड़कियों को पूजा पाठ या फिर कोई भी धार्मिक कार्य नहीं करना दिया जाता है वह कोई भी धार्मिक कार्य नहीं कर सकती हैं ऐसा माना गया है कुछ परम्पराएँ हैं कुछ प्रथाएँ हैं कि जब लड़की का महीना होता है या महावारी का समय होता है तब वे ये कार्य या धार्मिक कार्य नहीं कर सकतीं और पहले दिन से लेकर सात दिन तक जब तीसरे दिन लड़कियाँ सिर धो लेती हैं और सात दिन पूरे हो जाते है तब जाकर आप पूजा पाठ कर सकते हो ताकि आप नहा धो कर अच्छे से फल-फूल और मंदिर को अच्छे से साफ़ करके फिर कुछ मान्यताएँ है वह आपको लागू करनी पड़ती है ऐसी कुछ धार्मिक कुछ प्रथाएँ हैं सांस्कृतिक प्रथाएँ हैं जो मानी गई हैं और जिनका मैं पालन करती हूँ वह यही है कि जैसे अगर मैं नहाई धोई नहीं हूँ या अगर मेरा माहवारी का समय चल रहा है उस दौरान मैं पूजा पाठ नहीं करती हूँ मैं भगवान का जो कमरा है उस कमरे में भी प्रवेश नहीं करती हूँ |
|
भारत मे ऐसे कई व्यवसायी उद्योगपति और नेता हैं जो टेक्नोलॉजी शिक्षा मनोरंजन व्यापार और ट्रांसपोर्ट जैसे क्षेत्रों मे कई तरीकों से भारत मे बदलाव लाते हैं उनमें से बहुत सारे लोग है जैसे अशोक गहलोत है जिन्होंने बहुत सारे राजस्थान के लिए लोगों के लिए यहाँ पर नई नई व्यवसाय को खोलने के लिए उद्योगपतियों को और शिक्षा मे नई टेक्नोलॉजी लाना है व्यापार को बढ़ाना है बहुत सारी चीज़ें ऐसी की हैं लोगों को फ़्री में रोजगार देना उन लोगों को अच्छी सी ट्रेनिंग देना स्किल इंडिया के बारे में आप ने सुना ही होगा तो पिछले कुछ सालों के अंदर तो भारत के अंदर इतना बदलाव आ गया है की हर कोई लोग आज कल जॉब करते हैं चाहें महिलाएं होती पहले महिलाएं जॉब नहीं करती थी क्योंकि उनको उनके पति पति या उनके घर वाले उनको इजाज़त नहीं देते थे पर अब आज कल महिलाएं भी हर जगह काम करती हैं जहां कही किसी भी फील्ड में देख लो महिलाएं भी पुरुषों के साथ में कंधा मिला कर कंधा चलती हैं और उनके सहयोग करती हैं और आगे बढ़ने और काम को सही तरीके से करती हैं |
|
मेरी सूची के बारे में बताओ |
|
यदि मैं दुनिया में कहीं भी यात्रा कर सकती तो मैं सबसे पहले अपने ही भारत देश को घूमना चाहती हूँ क्योंकि यहाँ पर अलग अलग जगह पर अलग-अलग मौसमों का आनंद उठाया जा सकता है जैसे कि अगर हम केरल में जाए तो वहाँ अधिक गर्मी का आभास होता है लेकिन वही अगर हम नैनीताल या कश्मीर में जाएँ तो वहाँ पर किसी भी मौसम में सर्दियों का अनुभव या अहसास किया जा सकता है इसके अलावा यहाँ पर समुद्री क्षेत्र का मौसम भी बहुत अच्छा होता है जिसके लिए मैं सबसे पहले अपने भारत देश को घूमना चाहूँगी इसके अलावा यदि मुझे विदेश में कहीं जाने का मौका मिले तो मैं दुबई जाना चाहती हूँ क्योंकि वहाँ पर सोने की खान है मैं उसे एक बार अपनी आँखों से देखना चाहती हूँ |
|
हम एक ऐसी क्लाइंबिंग यात्रा पर गए थे जो मुझे हमेशा याद रहेगी मैं अपने दोस्तों के साथ गया था हम लोग लगभग छः-सात दोस्त थे और वहाँ गए थे तो उस जगह चढ़ने में हमें बहुत अच्छा लग रहा था और काफ़ी ख़ूबसूरत नज़ारा भी दिख रहा था और तो और मेरा एक दोस्त वहाँ से गिर गया था उसे काफ़ी चोट भी आई थी लेकिन अब वो सही है और वहाँ पर काफ़ी सारे जानवर साँप और बहुत अजीब-अजीब तरह के प्राणी दिखे और वहाँ वहाँ की प्रकृति बहुत अच्छी थी और वहाँ से सब कुछ अच्छा दिख रहा था |
|
मैं सुबह दौड़ना ज़्यादा पसंद करता हूँ मुझे सुबह दौड़ने में लगभग आधा घंटा लगता है मैं धीरे-धीरे दौड़ता हूँ सुबह दौड़ने से फायदा यह होता है कि ये सुबह की ठंडी हवा एक मिल जाती है और उसमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है जो शरीर को लाभकर शरीर के लिए लाभकारी होती है शरीर को शुद्ध ऑक्सीजन मिलने से दिनभर ताजगी बनी रहती है और दूसरी बात शरीर में धीरे-धीरे दौड़ने से शरीर का पसीना बाहर निकलता है और उसके द्वारा शरीर में जो चर्बी है जो अपशिष्ट के रूप में धीरे-धीरे बाहर होती है जिससे शरीर हल्का होता है शरीर सुबह दौड़ने से शरीर को और हमारे स्वास्थ्य को अनेक फायदे हैं पहली चीज तो सुबह सूर्य की रोशनी भी पहली किरण शरीर को मिलती है जिससे विटामिन डी भी शरीर को मिलती है और शरीर में को विटामिन डी की कमी नहीं हो पाती सुबह उठने से दौड़ने में बहुत बुजुर्गों को देखने से प्रेरणा मिलती है जिस प्रकार उनको देखा जाता है कि वो बिल्कुल स्वस्थ रहते हैं और अस्सी-नब्बे साल की उम्र में भी सुबह के टाइम पर हल्का-हल्का दौड़ते नजर आते हैं इस प्रकार हमारे को उनको देखते भी प्रेरणा मिलती है कि सुबह सबेरे जल्दी उठ कर के दौड़ने से हमारे शरीर को स्वास्थ्य लाभ होता है इसलिए हम सुबह दौड़ते हैं |
|
घूमने के लिए मेरी सबसे पसंदीदा जगह वीर नगर चिल्का झील है क्योंकि मैं वहाँ बचपन से घूमता हूँ और मुझे वहाँ अपने फैमिली के साथ में दादा-दादी के साथ भी जाता था और वहाँ पे मुझे बहुत अच्छा लगता है वहाँ पे छठ पूजा होता था होता है वहाँ का छठ पूजा देखने में मुझे बहुत अच्छा लगता था और वहाँ पे मेरे दादा दादी की भी वहाँ सारी यादें हैं और वहाँ के देखने लायक भी बहुत अच्छी अच्छी चीज़ें हैं जैसे कि अच्छे बहुत अच्छा एक बड़ा सा तालाब है उस तालाब में उस तालाब में नाव चलती है बतख भी रहते हैं और उस पार्क बहुत बड़ा है पार्क में कई तरह के जानवर पत्थर के जानवर भी बनाए गए हैं जैसे की मोर सेर हाथी मगरमच्छ चीता भालू इत्यादि अनेक प्रकार के जानवर भी बना गए हैं वोई मेरी सबसे पसंदीदा जगह है |
|
हाँ मुझे सभी के साथ भोजन करने में आनंद और खुशी मिलती है और अगर हम बात करते हैं अवसरों की कि किन अवसर पर हम उन्हें अपनी यहाँ लंच पर या डिनर पर आमंत्रित करते हैं तो अक्सर हम लोग दिवाली पर होली पर रक्षाबंधन पर और या किसी कथा भागवत बर्थडे पार्टी हवन भजन कीर्तन इसमें अक्सर हम लोग उनको इनवाइट करते हैं हाँ मैं बड़ी इवेंट में गया हूँ जैसे शादी में पार्टी में बर्थडे पार्टी में या किसी भजन कीर्तन में तो वहाँ भोजन प्रसादी भी होती है कहीं डिनर होता है कहीं लंच होता है तो वहाँ हम सब मिलकर खाना खाते हैं भोजन करते हैं तो मुझे काफी खुशी महसूस होती है |
|
हैलो हाँ बोलिए हाँ बोलिए हैलो जी बोलिए अच्छा तो आपका ट्रांसफ़र हो गया यहाँ से टी सी लेन तो एक महीने लग जाएंगे आप कितना दिन एक महीने तो लग जाएंगे टी सी देने में अब वो कोशिश करना पड़ेगा उसके लिए अब देखते हैं एक महीने से कम ही लगेगा एक महीना तो मान लिजिए आप कब तक आपको जाना है यहाँ से आपका ट्रांसफ़र कहाँ हुआ है अच्छा आपका इलाहाबाद में ट्रांसफ़र हुआ है टी सी देने में तो मैम देखिए एक महीना तो लग ही जाएंगे लगभग वैसे मैं कोशिश करूंगी कि आपका बीस दिन में ही मिल जाए बट एक महीने मान ही लिजिए आप तो दोबारा नहीं आएंगी यहाँ पे किसी काम के लिए तो ले लिजिएगा फिर तो बोल दीजिएगा आप ना कि मैम आप दस दिन बाद ले लिजिएगा मेरे से क्या नहीं मानेंगे ठीक है आप उनसे बोलिएगा कि आप दस दिन रुक जाइए मुझे दस दिन बाद वहाँ जाना है मैं अपना टी सी अपनी बेटी का लेती जाऊंगी फिर वहाँ पे जाके जमा कर दीजिएगा आप वो बात तो आप सही हाँ वो बात तो आप सही कह रही हैं ठीक है चलिए मैं कोशिश करती हूँ कि आपका बीस दिन में ही मैं टी सी देने के लिए कोशिश करूंगी बात करूंगी सर से ठीक है फिर आइएगा स्कूल में कॉलेज में ठीक ठीक है |
|
अब हमारे ज़माने में तो कोई ऐसी डांस आन प्रतियोगिता होती नहीं थी और होती थी तो हमने कभी भाग नहीं लिया पर हाँ बारातों में काफ़ी नाचे हैं अभी पिछला हमारा एक दोस्त के बालक की शादी थी तो उसमें नाचे थे और ऐसे घर परिवार में कोई फ़ंक्शन रहता है तो उसमें हम नाचे थे पर ऐसा कम ही होता है कि हम नाचते हैं क्योंकि वो रहता है ना कि अब बड़े भी हो गए हैं तो थोड़ा एक मान सम्मान वाली बात रहती है तो नहीं कर पाते पर प्रतियोगिताओं में कभी हमने कोई हिस्सा नहीं लिया |
|
कूदो |
|
लंडन सिंगापुर टोक्यो पेरिस न्यू योक |
|
इस्नेक्स पर सबसे अच्छा ऑफ़र क्या है |
|
हैलो हाँ मेरी बात रामकुमार सर जी से हो रही है सर मेरा नाम सचिन यादव है जी सर मैं तक्ष आई टी सोल्युशंस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में काम करता हूँ सर मुझे दो लोग का रहने के लिए कमरा चाहिए जी सर मतलब फ्लैट सर मतलब कितने तक आ जाएंगे मतलब कैसे कहाँ किस जगह पे है सर जी सर मैं और मेरी वाइफ़ हैं और मेरे शायद एक दो बच्चे भी हैं चार लोग सर जी सर बता दीजिए सर तभी न अच्छे फ्लैट लेंगे तभी न जानकारी रहेगी तभी न सर बता सकते हैं कि अब लेना है तो अच्छा ही लेंगे सर सर मैं सोनभद्र एरिया में काम करता हूँ सर जी सर जी येस सर एकदम आप सही बोल रहे सर जी सर बता दीजिए सर मतलब कितने रूम का है क्या-क्या उसमें सुविधा उपलब्ध है जी सर जी सर फोर बी एच के है क्या सर अच्छा सर तब सर कीमत बता दीजिए सर कितने तक आ जाएगा सर इतना महंगा सर हम प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं सर इतना महंगा हम कैसे ले सकते हैं कुछ डिस्काउंट -विसकाउंट दीजिए सर नहीं सर कुछ कम करके बता दीजिए सर बहुत हम ज़्यादा पेमेंट नहीं है सर अभी हम नए-नए जॉब पकड़े हैं सर जी तो सर मैं समझ रहा हूँ सर वो सब है लेकिन सर मैं इतना नहीं ना दे पाउँगा सर कुछ डिस्काउंट बता दीजिए सर कुछ कम करवा दीजिए सर और कौन सा है सर सर इसकी कीमत कितनी है अरे सर चलिए ठीक है सर डन कर दीजिए फिर हम करवा लेंगे सर यही छह हजार वाला कर दीजिए सर अभी मैं नया नया हूँ न सर इसीलिए उसके बाद मैं उसी को देखता हूँ ठीक है सर थैंक यू जी |
|
क्या दिवाली के लिए स्नेहा सेलेक्ट पेरी पेरी चिकन विंग्स पर अगले हफ्ते कोई ऑफर होगा |
|
जी हां हाल ही में एक घटना हुई जिसमें पाकिस्तान से सीमा हैदर नामक एक महिला अपने चार बच्चों के साथ सचिन नामक एक युवक के पास आ गई थीं उन लोग का पबजी गेम से प्यार हुआ था पबजी गेम लॉक डाउन में वो सब पबजी गेम पबजी गेम खेलते खेलते वो लोग धीरे धीरे अपना नंबर एक्सचेंज किए उसके बाद उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया और उन्हें वो हमारे देश में आ गई वो हमारे देश में चार पासपोर्ट के साथ नेपाल द्वारा घुसी थीं जिसमें उन्होंने पंद्रह दिन नेपाल में बिताया और वहीं शादी करके वो हमारे देश में आ गई |
|
आगे |
|
जी हाँ हमें होम टाउन और शहर के बारे में सबसे ज़्यादा पसंद है होम टाउन क्योंकि जो हमारा घर है वेह गाँव में बना हुआ है और वहाँ का वातावरण एकदम से स्वच्छ व निर्मल है गाँव का जो वातावरण है वह देखने लायक़ है हमारे गाँव में चारों तरफ़ हरियाली और पहाड़ देखने को मिलते हैं सर्दियों में भी हमें बहुत अच्छा वातावरण मिलता है गाँव का जो वातावरण है वह समाजिकता से परिपूर्ण होता है लोग हिल-मिल कर रहते हैं एक-दूसरे का हाथ बटाते हैं खेती करते हैं और पशुओं को पालते हैं उनको खिलाते हैं पिलाते हैं दूध निकालते हैं तो यह हमें बहुत पसंद आता है गाँव में और भी हैं जैसे की ऊँठ रखते हैं लोग शौक के लिये घोड़ी भी रखते हैं और अपने खेतों को जोतने के लिए किसान ट्रेक्टर भी रखते हैं तो गाँव मतलब एकदम से हमें अच्छा लगता है गाँव का वातावरण ही ऐसा होता है कि वहाँ पर व्यक्ति ऊबता नहीं हैं परेशान नहीं होता गाँव में लोग सभी एक-दूसरे को मिल झूलकर सहयोग करते हैं और सबसे अच्छा हमें यह लगता हैं गाँव में की लोग एक-दूसरे से जलते नहीं हैं मतलब प्यार प्रेम से रहते हैं एक-दूसरे के लिए वस्तुयें आदान-प्रदान करते हैं |
|
हाँ |
|
हाँ मुझे दस से दस लाख के बीच में पाँच नंबर याद हैं एक लाख चौबीस हज़ार पाँच सौ बत्तीस दो लाख पैंतीस हज़ार छः सौ अड़तीस पाँच लाख पैंतीस हज़ार आठ सौ दस छः लाख अड़तीस हज़ार नौ सौ दस सात लाख सात हज़ार चार सौ दस |
|
मुझे प्राप्त खादी नेचुरल बादाम और कोकम बॉडी मक्खन का ब्रांड सही नहीं है |
|
हाँ नमस्कार भैया मैंने इसलिए कॉल किया था कि भैया में क्या है के लोन लेना चाहता हूँ मेरी दो बीघा की जमीन पे मुझे क्या है के फारम हाउस टाइप में कुछ खोलना है हाँ भैया हाँ जी यह जयपुर के पास में ही है नहीं अभी पहले दादा वर खेती करते थे बट अभी वो नहीं कर रहे अभी क्या है कि खाली पड़ी है इसलिए मुझे इस पे क्या है के बड़ा वो खोलना है फारम हाउस टाइप में और देखो भैया क्या है जमीन तो पापा के नाम थी और पापा रिटायरमेंट हो चुके है और कमाने वाला तो क्या है मैं ही हूँ पापा की पेंशन आती है तो पापा कि पेंशन के कागज लगा दूँगा और मेरी जो है सैलरी स्लिप लगा दूँगा तो उसपे हो जाएगा भैया मुझे भैया एक करोड़ तक की जरूरत है लेकिन इसका रेट ऑफ इन्टरेस्ट क्या रहेगा भैया ठीक है भैया में आपको ये डोकोमेंट्स है सोमवार को में भेजवा दूँगा या मैं खुद लेकर आजाऊंगा तो आप मुझे पूरा वो बता देना प्रोसेस आपका क्या-क्या और डोकोमेंट्स लगेंगे और एक इसकी भैया किस्त के बारे में पूछना था कितनी तारिख को आएगी ये वो थोड़ा बता दो बस ओके भैया ठीक है धन्यवाद भैया |
|
घर |
|
मुझे सबसे ज़्यादा आकर्षित करता है सूर्य जो स्वयं एक ग्रह भी है और एक तारा भी है और यह मुझे आकर्षित इसलिए करता है क्योंकि इसमें एक असीमित ऊर्जा है जो करोड़ों हजारों सालों से चल रही है और आने वाले समय तक चलती रहेगी इसमें ऐसी क्या चीज है जो इसकी ज्वाला कभी खत्म नहीं होती और इसमें ऐसा पावर है जो कई ग्रहों को अपने इर्द-गिर्द घूमने की शक्ति रखता है यही चीज मुझे सबसे आकर्षित करती है और मुझे बेहद पसंद भी आता है सूर्य ग्रह और मेरा स्वामी ग्रह भी सूर्य ही है |
|
हमारे देश में बेहतर अस्पताल और मेडिकल सर्विसेज में बहुत ज़्यादा सुधार किए जाने चाहिए क्योंकि महंगाई को देखते हुए यहाँ की दवाइयाँ व डॉक्टरों की फीस बहुत ज़्यादा अधिक है जो लोग गरीब हैं वह डॉक्टरों के पास नहीं जा पाते वह अच्छा इलाज नहीं ले पाते महंगी महंगी दवाइयां नहीं खरीद पाते तो इसी चीज़ में उन सबसे ज़्यादा सुधार करना चाहिए कोविड महामारी में बहुत ज़्यादा परेशानी हुई हमें कोविड महामारी के चलते हुए सभी चीजों में इतनी ज़्यादा महंगाई हो गई और इसी दौरान मैंने अपनी माँ को भी खो दिया |
|
बँटवारे के बाद उनका परिवार शिमला आ गया |
|
नौ नवम्बर दो हज़ार सत्रह सितम्बर उन्नीस सौ नब्बे सात मार्च दो हज़ार पाँच अठारह फरवरी दो हज़ार उन्नीस छब्बीस जनवरी दो हज़ार आठ |
|
चार |
|
हाँ मैं हमेशा वॉटरकलर चार्ट पर ही पेंटिंग बनाता हूँ और उस पर पेंटिंग बनाते समय मुझे इतना अच्छा फील होता है क्योंकि पेंटिंग उस पर एक अलग ही रूप लेती है वॉटरकलर पेपर है उसका इतना स्मूथ कलर है उसमे पेंसिल थोड़ी सी भी टच करें तो अच्छा कलर देती है और उस पर कलर डालते हैं और उसमें रंग भरते हैं तो वो भी अच्छा रंग आते है इधर-उधर फैलते नहीं तो अच्छा वॉटरकलर अच्छी पेंटिंग बनती है मैं हमेशा मेरी सामग्री में वॉटरकलर चार्ट को भी अपना असली पेंट बनाता हूँ पेपर बनाता हूँ फिर उसके बाद मैं कलम से बनाऊँ चाहे पेंसिल से बनाऊँ अच्छी पेंटिंग बनती है उसके ऊपर |
|
सर मेरे द्वारा पिछले दो दिन के लिए आपके यहाँ से गाड़ी बुकिंग की गई थी और सर मैं कान्हा केसरी पार्क घूमने गया हुआ था तो सर मुझे काफ़ी रात हो गई थी तो आपके यहाँ से मुझे सुरक्षित रात्रि में अपने घर पहुँचा दिया गया और काफ़ी अच्छा व्यवहार आपके यहाँ के ड्राइवर का था काबीले तारीफ़ था सर सराहनीय कोई इतना पेशेंस नहीं दिखा पाता जितना उन्होंने दिखाया और हमारा ध्यान रखा और हमारी सुरक्षा की आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर |
|
कोविन पोर्टल पर मेरा फ़ोन नंबर आठ दो चार पाँच नौ सात सात सात नौ पाँच आठ पंजीकृत करें और प्रमाणीकरण के रूप में एम पिन का उपयोग करें |
|
आज से पाँच दिन पहले मैंने हैंडलूम से एक चद्दर खरीदी थी यह चद्दर मुझे वहाँ पर बहुत सुंदर ही लगी और इसके रंग भी मुझे बहुत अच्छे लगे मैंने जब वह चद्दर के बारे में और उसकी कीमत के बारे में दुकानदार से पूछा तो वह दुकानदार ने जब मुझे उस चद्दर की कीमत बताई तो वह वह मुझे कीमत भी उसकी चद्दर की सही लगी उस चद्दर की कीमत छः सौ रुपये थी और छः सौ रुपये के अंदर वह चद्दर बहुत ही अच्छी थी और उसके रंग भी बड़े सजीले थे मुझे वह चद्दर इतनी पसंद आई कि मैं वह चद्दर घर लेके आई और मैंने उसे एक दो दिन घर के अंदर बिछाई और जब मैंने उसकी धुलाई करी तो उसके धोने के बाद भी उस चद्दर के रंग नहीं उतरे वह चद्दर हैंडलूम की बहुत ही अच्छी थी जो मुझे पसंद आई |
|
राजस्थान में शिक्षा प्रणाली विशेष जो विकलांग छात्रों को विकलांगता की रोकथाम पुनर्वास के उपाय विकलांग महिलाएं विकलांग बच्चे विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करना उनकी सामाजिक सुरक्षा करवाना गैर सरकारी संगठनों को प्रोत्साहन देना विकलांग बच्चों से जुड़ी जानकारियों को नियमित रूप से संग्रह कर के उनका अनुसन्धान करना ही ये हमारे यहाँ के हैं और उसके बदलाव के कुछ और भी काम हैं जैसे की मुख्य क्षेत्र में जैसे रोकथाम आरंभिक पहचान उसका उपचार करवाना पुनर्वास के कार्यक्रम दिलवाना मानव संसाधन विकास के बारे में उनको बताना विकलांगों को शिक्षा देना यह राजस्थान सरकार की शिक्षा प्रणाली में आते हैं जो उनकी आवश्यकताओं को पूर्ति करते हैं और समारे मतलब की इसमें और भी रोजगार भी उसका भी काफ़ी महत्व है उसमें और शिक्षा प्रणाली में आप यह देखेंगे के जो अवरोध मुक्त वातावरण होता है या उसका अनुसंधानन होता है सामाजिक सुरक्षा होती है खेलकूद होते हैं मनोरंजन होता है सांस्कृतिक के क्रिया कलाप यह सारी चीज़ों से उनको काफ़ी आगे बढ़ाते है और इसके बीच में अगर गहन संरचना का विकास किया गया तो ये और भी आगे बढ़ सकता है और ये अपने प्रदेश की संस्थान है जो मानव के बल के विकास के लिए विभिन क्षेत्रों में काम करते हैं जैसे के शारीरिक शिक्षा संस्थान है उसके अलावा हमारे प्रदेश का राजस्थान डिस्ट्रिक विकलांग संस्थान है ओर्थपेडीक है ये सारी चीज़ें हो जाती हैं |
|
रुको |
|
जयपुर में मुझे नाहरगढ़ की पहाड़ी ज्यादा पसंद है यहाँ पर मैं मेरे परिवार के संग सुबह-सुबह सूर्योदय होने देखने आता हूँ जयपुर में सूर्योदय देखने का जितना अच्छा स्थान नाहरगढ़ है शायद ही कोई और है तो सुबह से हम यहाँ आते हैं सूर्योदय देखते हैं यहाँ पहाड़ों पर चलते हैं यहाँ के पास में आमेर है वहाँ पर हम जाते हैं जयगढ़ का किला जाते हैं पूरा दिन हम यहाँ पर किले में व्यतीत करते हैं नाहरगढ़ में व्यतीत करते हैं और दिन भर यहाँ घूम के आनंदित होकर शाम के समय हम घर जाते हैं शाम को हम लोग यहाँ पर जल महल होते हुए घर की तरफ जाते हैं |
|
लाभार्थी नाम रिद्धि दीवान के लिए कोविन पोर्टल से फ़ोन नंबर छः तीन पाँच दो चार एक दो पाँच चार सात सात के लिए कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड करें |
|
हमारे क्षेत्र में जो मुख्य भाषा है वो हिंदी है लोग खड़ी हिंदी बोलना पसंद करते हैं मैं इंदौर से बिलोंग करता हूँ और मेरा क्षेत्र निवास स्थान जबलपुर भी है तो वहाँ हिंदी बोलते हैं और कुछ लोग जो बाहर से आए हुए हैं वो बघेली बोलते हैं कुछ निमाड़ी भी बोलते हैं इस तरीके से हमारे यहाँ भाषाएं चलती हैं हमारी यहाँ बोलचाल की आम भाषा है जो बघेली मिश्रित है बघेली बुंदेलखंडी मिश्रित है लेकिन ज़्यादातर लोग हिंदी बोलते हैं हिंदी बोलना पसंद करते हैं हिंदी हमारी मातृभाषा भी है और स्थानीय भाषा हमारी है निमाड़ी बुंदेली इन सारी सभी कारणों से हम लोग तो ज़्यादातर हिंदी ही बोलते हैं और हिंदी बोलना पसंद करते हैं |
|
आज का तापमान क्या है |
|
कृपया वन गुड ब्रांड का क्लासिक सिलिकॉन स्पैचुला ना भेजें |
|
जी हाँ धार्मिक स्थलों पर विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिस प्रकार मंदिरों में भजन कीर्तन का आयोजन होता है और चर्च में प्रार्थना सभा दरगाह में कब्बाली इत्यादि होती हैं मस्जिद में उनकी मुसलमानों के प्राथना होती गुरुद्वारे में भी कीर्तन होते हैं जिनका आयोजन गुरु सिक्खो द्वारा किया जाता है और मठों में प्रार्थना धार्मिक स्थलों में मुख्य धार्मिक स्थल मंदिर है जिसमें विभिन्न तरीके के भजन कीर्तन होते है और भजन कीर्तनों के माध्यम से भगवान को प्रसन्न किया जाता है कि किस प्रकार भगवान हमें हमें सद्बुद्धि और आचरण देते हैं और मंदिरों में आयोजित होने वाले भजन कीर्तन मुख्यतः भगवान पर ही आधारित होती है उनमें उन्हीं के चरित्र का वर्णन होता है जिसका धार्मिक स्थलों पर आयोजन किया जाता है |
|
पीछे |
|
अगर हम धर्म में नृत्य और उसकी बात करें तो हमारे यहाँ पे जैसे नवरात्रि होते हैं उस वक्त दांडिया जो है वो महोत्सव होता है गणेश महोत्सव होता है गणेश चतुर्थी पे तो कहीं ना कहीं ये जो कार्यक्रम होते हैं हमारे दैनिक जीवन को बहुत प्रभावित करते हैं हम लोग धर्म जो धर्म और धार्मिक चीज़ों से जो जुड़े हुए हैं तो जब भी हमारे यहाँ कोई धार्मिक जो कार्यक्रम होता है या कोई भी बड़ा त्योहार होता है उस पर बड़े से बड़ा कोई ना कोई नाच का या नृत्य का कोई ना कोई कार्यक्रम रखते हैं नवरात्रों पे डांडिया रखते हैं तो इस प्रकार के हमारे यहाँ पर बहुत से ऐसे धार्मिक जो हैं क्षेत्र में वो नृत्य और बाँकि सारी चीज़ें ऐसी होती हैं जो हमारे दैनिक जीवन को प्रभावित करती है |
|
एसा नहीं है कि धार्मिक एक अंधविश्वास धार्मिक एक हमारे आत्मा को शुद्ध करने की एक अच्छी और सुचारू रूप से जो भगवान को माना जाता है तो अच्छा है लेकिन जो धार्मिक अंधविश्वास है जैसे भूत-प्रेत का लगना तो लोग जो जो सयाने होते हैं पंडित वैसे लोग होते हैं वो डराते हैं कि इसको भूत है प्रेत है ये एक अंधविश्वास है और चलता आ रहा है ओर जैसा हमारा अंधविश्वास है जिसको हम आज भी मानते हैं जा रहे हैं बिल्ली गैल काट गई घर से बाहर निकले तो हम वापस चले जाते हैं तो ये सारी कुरीति हैं जो अभी भी मैन है वो चल रही हैं हमारे यहाँ पर लेकिन इन चीज़ों से निपटने के लिए हमें काफ़ी लंबे स्तर पर इसको बढ़ावा देना पड़ेगा |
|
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है वह जहाँ पर उसका जन्म होता है जहाँ पर उसके सगे संबंधी होते हैं वह वहीं पर रहना पसंद करता है मनुष्य अप मनुष्य वहाँ पर इसलिए रहना पसंद करता है मनुष्य वहीं पर रहना पसंद करता है जहाँ पर उसका जन्म हुआ है जहाँ पर उसके सगे-संबंधी होते हैं वह अपने सगे-संबंधी के साथ रहना इसलिए पसंद करता है क्योंकि वहीं पर उसको स्नेह मिलता है प्यार मिलता है और उसको वहीं पर रहना पसंद है और अगर मैं अपनी बात करूँ तो मै भी वहीं पर मेरा जन्म जैसे जयपुर में हुआ है मेरे सारे सगे-संबंधी जयपुर में ही रहते हैं तो इसीलिए मै भी रह रह जयपुर में ही रहना पसंद करती हूँ और मैं यहाँ पर इसलिए रहना पसंद करती हूँ क्योंकि यहीं पर मुझे स्नेह प्यार और अपनापन मिलता है हाँ मेरे भी कुछ ऐसे पल हैं जो मह आज तक सँजोये रखी हूँ जैसे कि मेरा पहला जन्मदिन हमारे हमारे सगे-संबंधी के साथ मनाया हुआ एक त्योहार मैं इन पलों को आज भी सँजोये रखती हूँ और मैं इनको इसलिए सँजोये रखती हूँ क्योंकि यही कुछ ऐसे पल है जहाँ पर हमें अपना स्नेह प्यार और अपनापन मिलता है |
|
हाँ मै ऐसे पाँच जिलों का नाम बता सकती हूँ आगरा मेरठ मथुरा हरदोई सागर |
|
हैलो सर ये मुझे ये मेरा ऑफ़िस हैगा आधार ताल में वहाँ पे मुझे क्या है थोड़ा सा रीनोवेशन कराना हैगा जी जैसे वहाँ के बोर्ड वगैरह खराब हैंगे तो बोर्ड नए लगाने हैं वहाँ दो पंखे लगे हैं तो एक पंखा उस में से खराब हो गया है शायद इसकी बेरिंग वगैरह खराब हो गई है तो मतलब उसको भी सही करना है बोर्ड वगैरह खराब हैं और दो तीन लाइट के जो स्विच हैं वो भी नए लगाने हैं और अंदर से शायद उस में एक वायर मतलब मेरे हिसाब से जल गया है उसका बोर्ड एक शॉर्ट हो गया था शॉर्ट सर्किट वो अंदर से जल गया है वो तो मतलब अब बता दीजिए कि कैसे क्या उस में एस्टिमेट बैठेगा जैसे बोर्ड वगैरह मैं लूँगा खरीदूँगा और आपका जो चार्ज रहेगा सर्विस चार्ज रहेगा उसका पूरा टोटल मुझे बता दीजिए ठीक है भैया ठीक है भैया और वो मतलब कितना लग जाएगा आपको सर्विस चार्ज वगैरह मतलब आप के हिसाब से कितना एस्टीमेट जा सकता है टोटल ठीक है भैया तो एक काम करिएगा मैं अभी ऑफ़िस जा रहा हूँ मतलब वहाँ पे थोड़ा मुझे लिस्ट बनानी है फिर मैं आपको जाते जाते शाम को मैं पिक कर लूँगा तो आप चल के देख लीजिएगा वापस वहाँ फिर अपन आप मतलब आप मेरेको बता दीजिए के आपको कितना कैसा क्या आएगा और मुझे लिस्ट बना दीजिएगा सामान की तो मैं मंगलम इलेक्ट्रॉनिक्स से ले आऊँगा वहाँ से ले लूँगा सामान आप का रिफ़न्ड दे दूंगा ठीक है ठीक है मैं आप को कॉल करूंगा भैया जी |
|
क्या आप चेक कर सकते हैं कि दिल्ली विश्वविद्यालय ए आई सी टी ई अनुमोदित संस्थान है या नहीं |
|
राजस्थान में कानूनी सहायता करने वाले या कानून को रिपरजेंटेशन करने वाले लोगों के लिए कई सुविधाएँ हैं जैसे बिजली फ्री हो गयी उनके लिए ट्रांसपोर्टेशन फ्री रहता हैं व्हीकल वगैरह फ्री रहते हैं दूसरा उनकी सेफ्टी जो सबसे मोस्ट इंपॉर्टेंट हैं सब शानदार सेफ्टी दी जाती हैं पुलिस वालों की जगह दूसरा उनकी रेस्पेक्ट हर जगह होती हैं और कानून का सिम्बल अलग-अलग होता हैं जैसे वकील के सिम्बल अलग हो गए या जज़ के सिम्बल अलग हो गए |
|
हाल ही के दस दिन में मैंने एक पंखा खरीदा था और वो पंखा बहुत ही अच्छा था और वो अच्छा कलरफुल था और उसकी हवा भी अच्छी आती थी और वो पंखा आवाज भी नहीं करता था और आसपास के जो लोग गर्मियों में मेरे पास आके बैठते थे उसे पंखे के नीचे तो उसकी काफ़ी तारीफें करते थे कि भाई तू इस पंखे को कहाँ से लेकर आया है तब मैं बताता था कि मैं इस पंखे को उस शॉप से लाया हूँ उस दुकान से लेकर आया हूँ आप भी जाकर उससे ये पंखा ला सकते हैं क्योंकि मेरे बच्चे गर्मी में मरते थे इसलिए मैं इस पंखे को लेकर आया अच्छी हवा देता है ना कोई आवाज करता है और बहुत अच्छी प्यारी हवा देता है और मैं ऐसे बहुत ही संतुष्ट और बहुत खुश हूँ |
|
पिन कोड सात एक पाँच नौ दो नौ के आसपास के सभी ई एस आई सी केंद्रों की सूची दिखाएं |
|
क्या बंसीवाला रेवड़ी उपलब्ध है |
|
जोधपुर जयपुर उदयपुर पाली कोटा |
|
मेरे जीवन में हम बच्चों को मैं पढ़ा लिखा कर बहुत अच्छा बनाना चाहती हूँ मेरे दो बच्चे हैं और दोनों बच्चे पढ़ लिख कर खुद का भविष्य और अपने भारत देश का नाम रौशन करें और उनके साथ-साथ मम्मी पापा का भी नाम रोशन करें और बच्चों को माँ-बाप की सेवा भी करनी चाहिए तो दोनों बच्चों ने अच्छा पढ़ना चाहिए खूब पढ़ाई करना चाहिए और अपने भविष्य को आगे बढ़ाना चाहिए यही मेरी इच्छा है और यही महत्व है मेरे जीवन में सबसे ज़्यादा महत्त्व शिक्षा का है और शिक्षित होना बहुत ज़रूरी है अपने भारत देश में शिक्षा बहुत ही ज़रूरी है और शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी बहुत ही ज़रूरी है तो बच्चों को ये सब चीज़ें रहना चाहिए |
|
चाईना फ्रांस बेल्जियम भारत जर्मनी |
|
समय |
|
आमतौर पर फाइबरग्लास का उपयोग डोगी को मजबूत करने के लिए किया जाता है क्योंकि यह स्पष्ट है और देवदार के दृश्य की अनुमति देता है |
|
मेरे द्वारा जल महल की फोटो ली गई थी जिस फोटोग्राफ में मैंने राजस्थान की पोशाक पहनी हुई थी और उसके पीछे का जल महल का दृश्य बहुत खूबसूरत लग रहा था |
|
हाँ जी बताइए नमस्ते क्या दिक्कत है बताइए अच्छा कितने दिनों से हो रहा है चार पाँच दिन से हो रहा है तो सबसे पहले क्या हुआ था आप को अच्छा फिर उस के बाद अच्छा तो फिर आप ने कोई दवाई वगैरह ली है अच्छा तो उस के अलावा कोई आप ने बाहर दवाखाना से या कहीं से दवाई वगैरह ले कर आए थे आप या घर पर ही जो दवाई थी अच्छा तो अभी थोड़ा आराम मिला है आप को या नहीं मिला है अच्छा तो उल्टी मतलब अभी भी हो रही आप को कितनी बार हुई है आज नहीं नहीं आप को खाना तो खाना पड़ेगा आप बता रहे हो आप की तीन चार दिन से तबियत ख़राब है तो शरीर में जान कैसे अच्छा पर नहीं आप खाना खाओ दवाई तो में आप को लिख देती हूँ बाकि जो भी जाँचे हैं वो आप को करवानी होगी तो एक बार जाँच में जैसा भी आएगा जो भी है वो उस हिसाब से है वो देख लेंगे जहाँ से आप बताइये आप या तो हमारे यहाँ पास में ही हैं लैब उस में करवा लीजिये या जहाँ से भी आप करवाना चाहते हो वहाँ अभी आप करवा लो खुद जा के या में किसी को भेजूँ आप के साथ अच्छा वहाँ से करवा लोगे आप तो और कुछ आप को इस के अलावा कोई दिक्कत पहले भी कभी हुई है मतलब तो कुछ बाहर का खाया था आप ने अच्छा तो घर पर कैसा सादा खाना खाते हो या ज़्यादा तेज़ मसाले वाला खाना कहते हो आप सादा खाना कहते हो दाल वगैरह हरी सब्ज़ी खाते हो आप अच्छा तो हरी सब्जी खाओ हरी सब्जी से हमारे शरीर को पौष्टिक मिलता है आहार मिलता है तो तभी तो आप की तबियत ख़राब है अब आप को देखो खाना खाने का मन नहीं करता है कुछ पेट में आप के रुक नहीं रहा है तो नहीं तो फिर हमें आप को ड्रिप चढ़ानी पड़ेगी तो उस से आप को पता है अभी हाँ उल्टी आने से आप को शरीर को कमजोरी आएगी तो फिर मुझे टीका लगाना पड़ेगा आप को क्या हुआ बताओ ठीक है फिर डर लगता है पर टीका तो देखो लगवाना पड़ेगा अगर शरीर में इतनी कमजोरी है आप के तीन चार दिन हो गए ना आप को बुखार आ रहा है और खांसी भी है अच्छा तो जैसे मौसम-मौसम बदलता है तब आप को मतलब जो ये मौसम के साथ जो ये बदलाव आता है शरीर में वो आप को हर बार होता है ये हाँ दवाई में आप को लिख दूंगी और जाँच भी आप की लिख देती हूँ आप जाँच करवा लो यहाँ से जहाँ घर के पास से अपने और दवाई ले लो है ना और मैं आप को पंद्रह दिन की दवाई दे रही हूँ पंद्रह दिन के बाद फिर आप मुझे वापस से आना दिखाने ठीक है और जो जाँच अभी आप हाँ जाँच करवा लो आप आप की तीन दिन में आ जाएगी रिपोर्ट आ जाएगी उस के बाद आप जाँच ले के आ जाओ है ना ठीक है ठीक है |
|
पेड़ |
|
जी हाँ मैंने त्योहारों तथा धार्मिक अवसरों के लिए देवी देवताओं की मूर्ति बनाई है वह मेरी ही एक इच्छा महान अनुभव था जिस जिसमें अपने मैंने अपने हाथों से देवी देवताओं की मूर्तियों को बनाया है तथा उसे अपने श्रद्धा रूप से बनाया हुआ एक प्रत्याशी हुआ रोमांचिक अनुभव था मेरे लिए मेरे लिए मैं अपने आप को बड़ा निपुण गर्व महसूस कर रहा था कि मैंने देवी देवताओं की मूर्तियाँ बनाई है तथा वो लोग उसे खरीद रहे हैं तथा अपने घरों में मंदिरों में उन्हें बिठा रहे हैं |
|
मैं कम्फर्ट आफ्टरवॉस फ़ैब्रिक कंडीशनर को तीस पैकेट डिलाइट नट्स रोस्टेड पिस्ताचिओ से बदलना चाहता हूँ |
|
यू पी बिहार छत्तीसगढ़ झारखण्ड एम पी |
|
टीकाकरण के लिए मोबाइल नम्बर आठ एक तीन शून्य तीन दो पाँच शून्य दो दो तीन पंजीकृत करने के लिए ओ टी पी एक पाँच आठ दो छः तीन का उपयोग करें |
|
मुझे टाटा संपन्न ब्राउन चना प्राप्त हुआ लेकिन मैंने दिभा लेमन जिंजर टी आर्डर की थी |
|
हाँ मैंने अपने दोस्त को उसके जन्मदिन के अवसर पर हाथ से बना कार्ड उपहार में दिया था और मैंने उसके बाद यह मैंने अपने बचपन में दिया था और उसके बाद मैंने उसको अपने हाथ से बना हुआ एक बार स्वेटर भी उपहार में दिया था एक मफ़लर भी हाथ से बना कर उसको उपहार में दिया था और मैंने यह चीज़ों को हाथ से बना कर उसको उपहार में इसलिए दिया क्योंकि मुझे ऐसा लगता है की बाज़ार से खरीद कर दी हुई चीज़ों में उतना हमारे प्रति हमारा जो स्नेह है जो प्यार है वह उतना सामने वाले तक नहीं पहुँच पाता है जितना हम हाथ से बनाई हुई चीज़ों को उसको देते है उपहारस्वरुप हाथ से बनी हुई चीज़ें उपहार में देने से हमारे मन की जो भावनाएं हैं और जो हमारी जो सोच है जो वह सब हमारे हाथ से द्वारा बनाई गई चीज़ों के जरिए वह सामने वाले तक पहुँचती है सामने वाला यह महसूस करता है की जो चीज़ें सामने वाला हमें उपहार में दे रहा है हाथ से बना कर वह हमारे प्रति कितना स्नेह और कितना विश्वास रखता है इसके जरिए इसलिए हाथ से बनी हुई चीज़ों का मूल्य सबसे ज़्यादा अधिक होता है |
|
मेरे परिवार में हम दो मियाँ बीवी हैं पति पत्नी उसके अलावा चार बच्चे हैं चार में दो बड़े बच्चे हैं जिनकी शादी हो गई है एक बालिका छोटी है और एक और जो उससे बड़ा एक लड़का है जो दो बच्चो जिनकी शादी हुई है उनकी एक एक पत्नियाँ हैं और दोनों को एक एक बच्चे भी हैं तो हम कुल दस अभी सदस्य हैं परिवार में इसके अलावा यदि अपने दोस्तों की यदि बात करूँ तो मेरा जो काफ़ी खास दोस्त है राम किशोर और एक दोस्त है बबलू तो मेरे जीवन के कई उतार चढ़ाव में ये मेरा सहयोग करते रहते हैं |
|
नौ हज़ार रुपये पेयू मनी पर अंतिम स्कैन किए गए क्यू आर कोड पर भुगतान करें टिप कहते हुए एक टिप्पणी जोड़े |
|
शिव ढाबे से बोल रहे हैं भैया एक मुझे एक बड़ा ऑर्डर देना है तो आपके पास कोई बेहतर डील बताइए आप कोई डिस्काउंट कूपन वगैरह नहीं पाँच परसेंट तो बहुत कम हो जाएगा कुछ और अच्छी डील दस परसेंट ठीक है |
|
नृत्य संगीत जो है नृत्य संगीत से जुड़ा हुआ है और संगीत जो है वो लोगों के सभी भावनाओं को बहुत ज़्यादा जगाता है चाहे फिर अलग-अलग प्रकार के संगीत होते हैं कुछ दुख से कुछ प्रेम के कुछ भावनाओं के अलग-अलग भावनाओं के संगीत होते हैं और संगीत जो नृत्य है वो संगीत से कहीं ना कहीं जुड़ा हुआ है तो जब हम संगीत जो है वो भावनाओं से जुड़ा हुआ है और जब संगीत में हम नृत्य करते हैं संगीत पर नृत्य करते हैं तो हाँ लोगों की भावनाएं उससे जगती हैं लोग नृत्य करते हैं कहीं ना कहीं संगीत सुन के उनकी भावनाएं जगती हैं नाचते हैं अपने परिवार दोस्तों के साथ में या अपने प्रेमी के साथ में जिसके भी साथ में तो हाँ नृत्य एक ऐसी कला है जो लोगों की भावनाओ को जगा भी सकती है और दर्शक जो है बहुत ज़्यादा इस चीज को आनंद लेते है और अच्छे से मतलब दर्शकों को जो भी नृत्य वगैरह करना होता है उससे बहुत सी भावनाएं उनकी जगती हैं बहुत सी चीज़ें उनको याद आती हैं तो कहीं ना कहीं नृत्य जो है संगीत से जुड़ा हुआ है |
|
इरफ़ान का फ़ोन नंबर क्या है |
|
रुको |
|
हाँ जयपुर के कुछ खास व्यंजन हैं जो हमारी संस्कृति को दर्शाते हैं और पारंपरिक तरीके से बनाए जाते हैं सभी लोगों को वो व्यंजन खाने हो तो सभी जयपुर जाना पसंद करते हैं कोई सामग्री है जैसे कुछ व्यंजन है जैसे मक्के की घाट मावा कचोरी यह जयपुर की प्रसिद्ध हैं चमोली की लड्डू यह जयपुर के बहुत ज़्यादा प्रसिद्ध हैं जो लोग दूर-दूर से खाने के लिए वहाँ पहुंचते हैं और सभी लोग इन्हें खाना चाहते हैं इतिहास को भी देखते हैं जयपुर के को जैसे आमेर किला है जसवंत खड़ा है हवा महल है अल्बर्ट हॉल है इतिहास को भी दर्शाते हैं ये जो पुराने समय से चलते आ रहे हैं |
|
मुझे अपने दादाजी के घर जाना था क्योंकि हमारे दादाजी तबियत बहुत खराब थी तो मुझे फ़ोन आया मेरी दादी का के बेटे दादाजी का तबियत बहुत खराब हे तुम जल्दी से घर आ जाओ तो मैं दस पाँच हज़ार की नौकरी करता हूँ तो मैंने जल्दी से टैक्सी बुक की मैंने पैसे जल्दी से बैंक से निकाले टैक्सी बुक की लेकिन वो टेक्सी आने में दो घंटे एक घंटे ज़्यादा से ज़्यादा तीन घंटे उसने ले लिए तो मैंने उसे फिर कॉल लगाया मैंने बहुत बार कॉल लगाया उसने नहीं उठाया फिर मैंने बार-बार कॉल लगाया फिर उसने उठाया उसने बोला सर मैं जानता हूँ कि मैंने उसे डांटा फिर मैंने उससे पूछा तो उसने बोला सर के मैं जानता हूँ कि आपकी ज़रूरत बहुत बड़ी है आपको घर पहुंचना है अपने गाँव में ठीक है आप जानते हैं यहाँ कोइ मौत से लड़ रहा है तो मैंने कहा ठीक है उसे जल्दी से पहुँचा के आओ यही सारी बातें हैं |
|
अरे यार क्या बताऊं आयुष भाई अरे यार अभी मेरा जो कैसा बोले अरे घर पर तो सब ठीक है यार घर पे तो सब ठीक है अरे बच्चे तो ठीक है बच्चों के लिए ही तो आया हूँ मेरा लड़का अभी कॉलेज जा रहा है आई आई टी मद्रास तो वहाँ पे वो कॉलेज जा रहा है तो उसको बाइक की आवश्यकता पड़ रही है यार उसी-उसी संबंध में बात करने आया था तो वो बोल रहा था टी वी एस बाइक का टॉप मॉडल पूछ के आना हाँ हाँ हाँ एक सौ पच्चीस सी सी अच्छा अच्छा अरे यार मेरे को मेरे को तू ना एक अच्छे से समझ यार कि जैसे माइलेज की जैसा कि एक एक लीटर में कितने किलोमीटर तक चल जाएगी ऐसा समझा तू मेरे को एक लीटर में साठ पैंसठ किलोमीटर तो बढ़िया है यार ये और तो और क्या और इसके बारे में और क्या जानकारी मिल जाएंगी मुझे हाँ हाँ हाँ हाँ जैसे अभी ये तो हाँ अरे जैसे यहाँ पे ये ब्लैक कलर की दिखी दिख रही है मेरे को ये वाली टी वी एस हाँ हाँ तो उसको ब्लू चाहिए यार उसकी उसकी जो पसंद है ना ब्लू है अरे यार बड़ा परेशान कर दिया यार उसने मेरे को पापा बाइक दिला दो पापा बाइक दिला दो को बोल-बोल के परेशान कर दिया है उसने तो इसका ई एम आई कैसा क्या है वो समझा दे यार मेरे को जरा क्योंकि अपन मिडिल क्लास फ़ैमिली से बिलॉन्ग करते तो तू तो समझता ही है अब ई एम आई कराना है यार अपने को हाँ जी छियानवे हजार तो हाँ हाँ तो हाँ गाड़ी तो मैं समझ पा रहा हूँ पर तू मेरे को वो तो डन हो गई यार टी वी एस ही लेना है अपने को हाँ तो इसमें डॉक्युमेंट्स क्या-क्या लगेंगे वो बता दे मेरे को ई एम आई के लिए मेरा नाम पे ही कर दे यार अभी लड़के की अभी उतनी उम्र है नहीं तो मेरे नाम पे ही कर दे हाँ हाँ हाँ ठीक है ना हाँ ठीक है न हाँ हाँ हाँ तो अभी-अभी अगर मैं लेना चाहूँ तो अभी कितने पैसे देने पड़ेंगे मेरे को आयुष पचास हजार हाँ ठीक है ना हाँ हाँ हाँ ठीक है हाऊ ठीक है ठीक है तो मैं चलता हूँ है ना हाऊ आता हूँ मैं दो दो चार दिन में आता हूँ ठीक है धन्यवाद भाई |
|
हाँ मुझे पाँच अंतर्राष्ट्रीय शहरों के नाम याद हैं दुबई न्यूयॉर्क हांगकांग टोकियो मुंबई |
|
मैं चाहती हूँ मेरा भाई अपनी पूरी पढ़ाई करे जहाँ तक वो चाहता है और पढ़ाई के बाद वो अपना अच्छा फ्यूचर भी बनाये और इसके लिए मैं उसे बहुत स्पॉट भी करती हूँ घर वाले भी बहुत स्पॉट करते है उसको पूरा माहौल भी देते है पढ़ाई के लिए और इसके अलावा उसकी जो भी रुचि है जो भी उसकी पसंद है उसके लिए भी उसको डांस का शौक है तो हम उसके लिए भी उसको स्पॉट करते है उसने डांस क्लास ] भी जॉइन कर रखी है तो ये हम मैं मेरी फैमिली यही चाहते हैं कि भई वो पढ़ाई भी बहुत करे और जिस लेवल पर भी अपनी पढ़ाई करे उसमें अपना अच्छा फ्यूचर भी बनाए |
|
राजस्थान में सबसे लोकप्रिय जो समाचार हैं समाचार चैनल चैनल हैं वो दूरदर्शन है उसको लोग ज़्यादा देखते हैं और दैनिक नवज्योति को भी देखते हैं और टाइम्स ऑफ इंडिया को भी देखते हैं क्योंकि उसमें इन सब दो इन सब न्यूज़ पेपर का जो एक ही टार्गेट होता है या एक ही लक्ष्य होता है कि लोगों के अंदर जो भी जो भी इंफॉर्मेशन रेगार्डिंग हमारे देश के है हमारी जगह के हमारी संस्कृति के बारे में हमारे कल्चर के बारे में हमारे सारी जो भी इवेंट हमारे इंडिया के अंदर या हमारी कंट्रीज़ के अंदर होते हैं उनकी इंफॉर्मेशन लोगों तक पहुँचाना वो समाचार के माध्यम से भी हो सकता है चैनल के माध्यम से भी हो सकता है और मीडिया के माध्यम से भी लोगों को अवेयर करना होता है समाचार चैनल में सबसे पहले जो दैनिक नवज्योति है वहाँ पर जो भी दिन पूरे दिन का ब्यौरा दिया जाता है पूरे दिन के अंदर जो भी हमारे देश के अंदर जो भी घटनाएँ घटी हैं चाहे बड़ी हो चाहे छोटी हों उन सब का जो लोगों को पता चले कि क्या हो रहा है देश के अंदर क्या नहीं हो रहा है उन सबके बारे में लोगों को पता चल सके एन उसके बाद में और भी बहुत सारी चीज हैं |
|
गुड इवनिंग बताइये हाँ बोलीए अच्छा तो आप किस तरह के का फोटोशूट करना चाहते हैं अच्छा अच्छा तो ये जो फोटोशूट है आप करना चाहते हैं वो किस काम के लिए करना चाहते हैं मतलब सबका अपना अपना एक कारण होता है ना तो वो बता दो आप मुझे अच्छा और आपको ये कब करवाना है मतलब कोई एक टाइम या दिन वो बता दो मुझे एक बार अच्छा लेकिन ना उसके लिए मेरे पास इतना टाइम नहीं है कि मैं आपके पास आ पाऊँ तो एक बार आप आ जाइये मिल लीजिये मुझसे और आप देख लीजिये अपने हिसाब से अच्छा तो मुझे एक बात बताइए जैसे आप मेरा फोटोशूट करोगे है ना तो आप वो जो फोटोज़ हैं वो कहाँ-कहाँ पे है मतलब उनका ब्रांडिंग करोगे या मार्केटिंग करोगे जो भी है अच्छा और मुझे एक बात बताइए की जैसे आपने बोला कि आपने पहले भी दो तीन फोटोशूट किए हैं अलग मॉडल के साथ तो मतलब आप कितने टाइम से इस कितने टाइम से मेकअप आर्टिस्ट हैं आप अच्छा तो फिर ठीक है फिर अपन परसों मिलते हैं तो आप अपना फोटोशूट करवाते हैं अपन ठीक है |
|
मेरे आस पास बैठे पाँच व्यक्तियों के नाम वर्षा चौधरी मनुश्री ठाकरे उमेद शरणागत निकिता ठाकरे रितु राहांगडले |
|
बिहार आन्ध्र प्रदेश गोवा कर्नाटक मध्य प्रदेश |
|
मोबाइल फोन से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैगनेटिक विकरणों से डी एन ए क्षतिग्रस्त हो सकता है इसके इलावा मोबाइल का अधिक इस्तेमाल आपको मानसिक रोगी कैंसर ब्रेन ट्यूमर डायबिटीज ह्रदय रोग आदि कई बड़ी बिमारियों भी दे सकता हे आजकल अधिकतर लोग मोबाइल फोन में अपनी गोपनीय जानकारियाँ सेव करते के रखते हैं जोकि गलत है स्मार्टफ़ोन का अत्यधिक इस्तेमाल अनिद्रा की समस्याएँ पैदा कर सकती है चिड़चिड़ापन कई बार फोन का देर रात तक इस्तेमाल करने पर नींद इतनी प्रभावित होती है कि जरुरी नींद भी पूरी नहीं हो पाती दिमाग को आराम नहीं मिल पाता यह मेरे सेकंड प्रोडक्ट मोबाइल के बारे में कुछ जानकारी |
|
हाँ हमारे खेतों में हम जब खेती करते हैं और काफ़ी समय बिता भी देते हैं इससे हम काफ़ी चीज़ें करते है जैसे कि हम खेतों में करते हैं पहले हम हमारे फसल को उगाते हैं उसमें बीज लगा के और खेत को जुताते हैं जोतने के बाद में उस में हम जैसे की क्रिया बड़े निकालते हैं जैसे की डोरें खींचते हैं बीच-बीच में पानी जो एक झोरेवाई क्रियावाज़ क्रिया से जा सके उसके बाद हम और बड़े हो जाते हैं लेकिन फिर दूसरा पानी देते हैं हम गेहूँ में चार पानी या पांच पानी दे देते हैं उन्हीं के हिसाब से और हम थोड़ा-थोड़ा फेटा करते हैं और हमे फावड़े की भी ज़रूरत पड़ती है और उन खेतों को हम खुद खुरपी से नहलाते हैं नहलाने के बाद में उसमें खाद भी देते हैं उसमें कुछ दवाइयाँ भी छिड़कते हैं और हमारी सेहत के लिहाज से खेती में हमको काफ़ी फायदा होता है और हमारी सेहत हलकी फुलकी कमजोर होती है लेकिन हम मेडिसेन जैसे हॉस्पिटल जाके अपना ट्रीटमेंट इलाज कराके आ जाते हैं लेकिन वहाँ से फायदा होता है हमको अन्न पैदा होता है और जानवरों को वहाँ से भूसा मिलता है यानी की तुरा जो हम कहते हैं हिंदी भाषा में तुरा मिलता हैं उनके खाने के लिए भैंसो के लिए उनके भी अनाज मिल जाता हैं हमको भी मिल जाता हैं और बचे कुछ और पैदा को हम बेच कर और उनके लिए हम हमारा और भी राशन पानी घर का ले लेते हैं और हर एक तरीके से हमारे खेतों पर हम इतना निर्भर हैं क्योंकि उस में पैदा करने से हमको बहुत ही लाभ मिलता है और अच्छे-अच्छे फायदे भी होते हैं और उनसे ही हमारी जीवन संग्रीन बढ़े बूढ़े बुजर्ग जो चलते आ रहे हैं और कृषि को ही करते आ रहें हैं इन खेतों पर ही हमारा जीवन निर्भर रहता है |
End of preview. Expand
in Dataset Viewer.
README.md exists but content is empty.
- Downloads last month
- 98