text
stringlengths 3
353k
|
---|
लोगों को बिलों संबंधी सुविधा देना ही उनका काम |
इनेलो 1987 में उस वक्त ऐसे ही दोराहे पर खड़ी थी, जब पूर्व उपप्रधानमंत्री देवीलाल ने अपने पुत्र ओमप्रकाश चौटाला को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था। हालांकि तब पार्टी पर देवीलाल की मजबूत पकड़ के चलते पार्टी टूटने से बच गई थी। 1989 में देवीलाल केन्द्र की राजनीति में सक्रिय हो गए थे और उनके उपप्रधानमंत्री बनने के पश्चात् उनके तीन बेटों जगदीश सिंह, रणजीत सिंह और ओमप्रकाश चौटाला में से रणजीत और ओमप्रकाश के बीच हरियाणा में उनकी राजनीतिक विरासत को लेकर जंग शुरू हो गई थी। उन परिस्थितियों में देवीलाल ने कड़ा निर्णय लेते हुए पार्टी की बागडोर ओमप्रकाश चौटाला के हवाले कर दी थी, जिसके बाद रणजीत की बगावत का असर पार्टी, संगठन और उनकी सरकार पर भी पड़ा था। उस समय रणजीत की नाराजगी के चलते उनके समर्थन में कई कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफे दे दिए थे किन्तु तब पार्टी सुप्रीमो चौ. देवीलाल की हरियाणा की जनता पर इतनी मजबूत पकड़ थी कि ओमप्रकाश चौटाला को उत्तराधिकारी बनाने के उनके फैसले का जनता के बीच कोई खास विरोध नहीं हुआ था लेकिन आज स्थिति बिल्कुल विपरीत है। ओमप्रकाश चौटाला पिछले काफी समय से जेल में हैं और जेल में रहते पार्टी के साथ-साथ परिवार पर भी उनकी पकड़ काफी ढ़ीली हो गई है, इसी कारण उनमें अब देवीलाल जैसा वो सामर्थ्य नजर नहीं आता कि वे अपने फैसलों को बगैर किसी प्रतिरोध के लागू करा सकें। |
जहां आई थी तबाही उस घाटी क्षेत्र में खतरा ज्यादा |
इसके बाद केंद्र की ओर से प्रदेश सरकार को पीएमजीएसवाई में 200 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध करा दी गई। भाजपा के मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने शनिवार को बताया कि केंद्र ने प्रदेश सरकार को 200 करोड़ रुपये भेजा है। |
यह पूछने पर कि इस बड़े मैच से पहले उनकी नींद गायब हुई तो बाबर ने कहा, "हम काफी टूर्नामेंट खेल चुके हैं, हमने चैम्पियंस ट्राफी में भी अच्छा किया था. हम इसे जितना सरल रखेंगे, उतना ही बेहतर होगा. इसमें सिर्फ बेसिक्स पर अडिग रहना होगा और साथ ही शांत चित्त बने रहना होगा. हमारी तैयारी हमारे हाथों में हैं और हमने अपना शत प्रतिशत दिया है. हमें मैच के दिन अच्छी क्रिकेट खेलने की उम्मीद है." |
समाचार एजेंसी 'डीपीए' के अनुसार, उप गृह मंत्री पैट्रीकियो रोसेंडे ने कहा कि 76 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है। पिछले कई सालों से हमने इतना बड़ा हादसा नहीं देखा। |
प्रियंका माहेश्वरी ने किया है एमबीए |
बुधवार सुबह 10.30 बजे बड़ी संख्या में एबीवीपी के छात्र नेता कॉलेज के छात्रों को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे और जमकर नारेबाजी करने लगे। छात्र कलेक्टर से बात करने के लिए अड़े रहे, लेकिन कलेक्टर ने चेंबर में प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात कर चर्चा करने की बात कही। इस बात से छात्र भड़क गए और जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। मौके पर पहुंचे एसडीएम ने छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन छात्र मानने को तैयार नहीं थे। करीब दो घंटे तक कलेक्टोरेट के गेट पर धरने पर बैठे छात्रों ने आखिरकार प्रतिनिधिमंडल के रूप में जाकर कलेक्टर धनंजय देवांगन से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। |
बता दें कि ये फोटो ड्रग्स पैडलर द्वारा सैंपल के तौर पर बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज और सोशलाइट्स को मोबाइल पर भेजे जाते थे, ताकि क्वालिटी का सबूत दिया जा सके. |
विक्टोरिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सेशेल्स जैसे द्वीप देशों के लिए जलवायु परिवर्तन उतना ही गंभीर खतरा है जितना कि दुनिया के सामने आतंकवाद का है. इसके साथ ही उन्होंने जलवायु परिवर्तन का मुकाबला करने के लिए भारत की गहरी प्रतिबद्धता व्यक्त की है. |
चीनी रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी करके इसकी जानकारी दी। अमेरिकी सर्वे शिप द्वारा दक्षिण चीन सागर में संचालित यह ड्रोन चीनी नेवी ने जब्त कर लिया था और कथित तौर पर उसे लौटाने से भी इंकार कर दिया था। |
हरदोई: डीएम का नया आदेश, ADM से SDM तक आंखों के सामने कराएंगे सफाई, फोटो भेजना भी जरूरी |
आईआईएम अहमदाबाद के साथ एमओयू करने की तैयारी में सरकार |
सहकारी बैंक घोटाले की जांच में शरद पवार के सहयोग करने की बात कहने सहित आज के बड़े समाचार |
लैब से वायरस लीक होने के कई ऐसे मामले हैं जिनकी बाक़ायदा पुष्टि हो चुकी है. |
उसका चेक नंबर 36 दर्शाया जा रहा है। व्यापारी ने बताया कि हमारे खाते में इस क्रमांक की कोई भी चेक जारी नहीं हुई हैद्ध यह किसी ने फर्जी तरीके से हमारे अकाउंट से चेक के माध्यम से पैसे निकाल कर अपने अकाउंट में जमा किए हैं। जिसकी सूचना व्यापारी ने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा प्रबंधक मैगलगंज को दी है। बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक नीरज त्रिपाठी से बात की गई उन्होंने बताया सीतापुर की शाखा से चेक से पैसा ट्रांसफर हुआ है प्रथम दृष्टया गलती प्रतीत हो रही है जिसे बात करके भुगतान वापस कराया जाएगा। |
यह मामला है देश की राजधानी का। दिल्ली के करोलबाग की कंपनी ने लोगों से वादा किया कि आपके INVEST किए पैसे एक साल में डबल कर दिए जाएंगे। लालच में लोगों ने उस कंपनी में जमकर पैसे लगा दिए। लोगों को इस झूठ में फंसाने के लिए कंपनी ने एक वेबसाइट भी तैयार करवाई। कंपनी पर PACIFIC ROYAL AIRLINES के नाम पर धन इकट्ठा कर गबन करने का आरोप है। दोहरे रिटर्न की आस में लोगों ने दस हजार करोड़ रुपये लगा दिए। |
टूर्नामेंट में अबतक खामोश ही रहे भारतीय विश्व कप टीम में शामिल कार्तिक ने 50 गेंद में नाबाद 97 रन बनाए, जिसकी बदौलत कोलकाता तीन विकेट पर 49 रन से उबरते हुए 176 रन जोड़ पाया, लेकिन 17 वर्षीय युवा रियान पराग ने 47 ओर जोफ्रा आर्चर ने नाबाद 27 रन बनाकर कोलकाता से जीत छीन ली। |
मोदीपुरम। बीते दो दिनो में मेरठ में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) का स्तर भले ही घटा है, इसके बावजूद यह सामान्य से बहुत अधिक है। जनता की सेहत के लिए यह अभी भी खतरनाक है। चिकित्सकों के अनुसार, प्रदूषण का यह स्तर टीबी व अस्थमा के मरीजों के लिए जानलेवा है। |
टिगुआन की प्रोफाइल को साधारण लाइनों और क्रीज द्वारा चिह्नित जा किया सकता है, जो फॉक्सवैगन की क्लासिक डिज़ाइन थीम को बनाए रखती है। मैट्रिक्स एलईडी नवीन फिटमेंट हैं, जो रात के वक़्त प्रभावी होने चाहिए। नया VW लोगो और फ्रंट री-टच टिगुआन के चेहरे को साफ रखते हैं। |
- इसमें जोड़ सूज भी सकते हैं,लाल भी हो सकते हैं और बुखार भी आ सकता है। |
माल गाड़ियों को उनके लिये अलग से बनाये जा रहे गलियारे में स्थानांरित किये जाने से यह संभव हो सकता है। इस पर काम जारी है और व्यस्त मार्ग दिल्ली-हावड़ा और दिल्ली-मुंबई मार्गों को ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिये उन्नत बनाया जा रहा है। |
राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के हिंदुमलकोट बॉर्डर इलाके में सीमा पार से सुबह करीब 6 बजे पाकिस्तानी की ओर से फायरिंग की सूचना मिली है. इस फायरिंग के बाद एक पाकिस्तानी टोही विमान के देखे जाने की भी बात सामने आई. बता दें कि पश्चिमी राजस्थान में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान अपनी हरकतों से |
नेहरू जूलॉजिकल पार्क में मुकेश शेर के बाड़े में कूद गया. 35 वर्षीय मुकेश को शराब के नशे में बताया गया. जिस बाड़े में कूदा था उसमें अफ्रीकन शेरनी राधिका और शेर कृष्णा रहते हैं. वीडियो देखने के लिए ...और अगली स्लाइड में पढ़ें, शेरनी को चूमना या शेर से हाथ मिलाना चाहता था युवक? |
मछोदरी के रहने वाले रमेश कुमार विश्वकर्मा को चांदी की गुलाबी मीनाकारी की कारीगरी से वह रथ बनाने पर राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया है जिसपर श्रीकृष्ण व अर्जुन विराजमान है। रमेश के साथ ही देशभर के 40 हस्तशिल्पियों को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। |
ROORKEE (JNN) : तहसील प्रशासन ने बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के चेक काटने बंद कर दिए हैं। वजह यह है कि 20 लाख के बजट में से 16 लाख के चेक काटे जा चुके हैं, जबकि और चेक काटने के लिए पर्याप्त बजट ही नहीं हैं। |
गौरतलब है कि वर्मा पूर्व राज्यसभा सदस्य हैं। इससे पहले वह ‘ द ग्रेट इंडियन मिडिल क्लास’, ‘ बीइंग इंडियन’, ‘ आदि शंकराचार्य : हिंदुज्म ग्रेटेस्ट थिंकर आदि किताबों की रचना कर चुके हैं। इस समय वह सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के प्रतिष्ठित प्राध्यापक हैं। |
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान शुक्रवार को बांद्रा में अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ नजर आईं। |
प्रेस विज्ञप्ति में हॉकी इंडिया के कार्यवाहक अध्यक्ष ज्ञानेंद्रो निंगोमबाम के हवाले से कहा गया, ‘‘कोविड-19 के साथ मौजूदा लड़ाई का उन खिलाड़ियों पर प्रतिकूल असर पड़ा है जिनके पास नौकरी नहीं है, उनके लिए खेल गतिविधियां शुरू कर पाना मुश्किल है क्योंकि उनका परिवार वित्तीय संकट का सामना कर रहा है।’’ |
आईएईए ने इस बात को लेकर ईरान की आलोचना की थी कि वह गोपनीय ढंग से रखी गई परमाणु सामग्री और इससे जुड़ी गतिविधियों को लेकर सवालों के जवाब नहीं दे रहा और दो ठिकानों की जांच की अनुमति नहीं दे रहा। |
स्वास्तिक शास्त्रों के अनुसार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। इसलिये जब भी आप स्वास्तिक बनाये तो उस जगह पर स्वच्छ व शुद्ध स्थान का ही चुनाव करें। क्योंकि अशुद्ध स्थान जैसे शौचालय या फिर किसी गंदगी वाले स्थान पर स्वास्तिक बनाने से आपकी बुद्धि और विवेक भ्रष्ट हो सकता है। अशुद्ध जगहों पर स्वास्तिक बनाना निषेध माना जाता है। |
Home » रविवारीय » जाति व्यवस्था की दशा, दिशा और हमारे कार्यभार |
जिला कोर्ट में न्यायाधीश रेखा आर. चंद्रवंशी की कोर्ट में राधिका नगर निवासी सूरज बाई (55) ने बहू नेहा के खिलाफ वकील कृष्ण कुमार कुन्हारे व वकील काशू महंत के माध्यम से परिवाद दायर किया था. वकील कुन्हारे के मुताबिक सूरज बाई के बेटे दीपक की शादी नेहा से हुई थी. शादी के चार साल तक बहू नेहा ससुराल ही नहीं आई. दीपक और अन्य परिजन बड़ी मुश्किल से समझाकर उसे घर लेकर आए. |
पाकिस्तान में आम लोगों और राजनेताओं की इस सोच से विश्लेषक सहमत दिखाई नहीं देते. |
सबसे चकित करने वाली बात है, सरकार द्वारा डीजल कीमतों में नियमित बढ़ोतरी के फैसले पर पुनर्विचार करने संबंधी खबरें। सरकार ने बहुत पहले यह फैसला किया था कि सब्सिडी वाले डीजल की कीमत में हर माह 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी ताकि लागत और पेट्रोल पम्प पर उसकी कीमत के अंतर को कम किया जा सके। सरकार को इसकी समीक्षा निर्वाचन आयोग से करवाने अथवा कीमतों को नियंत्रणमुक्त करने के अपने ही पुराने फैसले को मंत्रिमंडल के समक्ष दोबारा ले जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। निर्वाचन आयोग को भी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से मिलने वाले ऐसे किसी अनुरोध से जुड़े फैसले पर देर नहीं करनी चाहिए। |
- जयराम, थाना प्रभारी, हसनपुर |
नदी नालों कि की जा रहीं है जिओ टैगिंग |
हम इस क्षेत्र में अपनी क्षमताएं बढ़ाना चाहते हैं। हालांकि, यहां हम किसी अपने दुश्मन या प्रतिद्वंदी के रूप किसी खास देश या को नहीं देख रहे हैं। मिग-27 और हॉक स्क्वेड्रन्स के अलावा राफेल की डील के बाद पूर्वी एयर कमांड में हमारी क्षमता बढ़ेगी।’ |
कोविड-19 संक्रमण के बीच तापमान ने भी परेशान कर दिया है। मंगलवार को हवा में नमी कम और पारा अधिक होने से दिनभर गर्म हवाओं ने सताया। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक रिकार्ड किया गया। |
उन्होंने दावा किया कि रजस्वला लड़कियों और महिलाओं पर लगी बंदिशें केरल के जंगलों में रहने वाले आदिवासी समाजों के रीति-रिवाज का हिस्सा हैं। आदिवासियों ने यह भी कहा कि सबरीमाला मंदिर और इससे जुड़ी जगहों पर जनजातीय समुदायों के कई अधिकार सरकारी अधिकारियों और मंदिर का प्रबंधन करने वाले टीडीबी के अधिकारियों द्वारा छीने जा रहे हैं। |
45 सीट जीत पाएंगे? |
हाउसफुल 3 'हाउसफुल' सीरिज की सबसे कमजोर फिल्म है। हंसने के लिए इससे बेहतर कई विकल्प मौजूद हैं। |
आप को अनेक क्षेत्र में लाभ और यश प्राप्त होगा. धन प्राप्ति के लिए योग अच्छा है. मित्रों के पीछे धन खर्च होगा. परिजनों या दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने का अवसर मिलेगा. दोस्तों के बाद आप को शारीरिक और मानसिक अस्वस्थता का अनुभव करना पड़ेगा. किसी के साथ इगो ना रखें, अन्यथा नुकसान आपका ही होगा. |
बुकी श्याम वोहरा की संपत्ति की कुर्की करने की तैयारी, आगरा पुलिस ने नोटिस किया चस्पा |
अशोकनगर(नवदुनिया न्यूज)। मध्य प्रदेश डिप्लोमा एसोसिएशन दो सूत्रों मांग को लेकर संभाग स्तर पर कमिश्नर के द्वारा मुख्यमंत्री एवं एडिशनल चीफ सेक्रेटरी(छभझ) को ज्ञापन देंगे जिसमें जो अभियंता 28 साल अपने सेवाकाल में पूर्ण कर चुके हैं उन्हें सहायक यंत्री का पद नाम एवं 2006 के बाद के जो संविदाकर्मी इंजीनियर हैं उन्हें स्थाईकर्मी बनाने ज्ञापन दिया जाए |
संदीप 10 किमी के बाद 12वें, 14 किमी के बाद 19वें और 16 किमी के बाद 23वें स्थान पर खिसक गए। संदीप ने एक घंटा 25 मिनट और सात सेकेंड का समय लिया। राहुल ने एक घंटा 32 मिनट और छह सेकेंड में रेस पूरी की। इरफान ने बेहद निराश किया और वह एक मिनट 34 मिनट और 41 सेकेंड का सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बावजूद स्पर्धा पूरी करने वाले 52 एथलीटों में 51वें स्थान पर रहे। |
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 5 दिसंबर से शुरू हो गई है। |
व्यापार मंडल ने किया विरोध का ऐलान |
उसने कहा ,‘‘ मैं चाहती हूं कि एक नौकरी मिल जाये । गार्ड की ही सही । मैं योग सिखाकर अपना खर्च चलाती हूं और फिजियोथेरेपी के लिये भी लोगों की मदद करती हूं । मैने खुद से यह सीखा है ।लेकिन कब तक मेरे भाई मेरा खर्च चलायेंगे ।मुझे एक नौकरी की सख्त जरूरत है ।’’ उसे प्रोटीन वाला भोजन या सूखे मेवे भी मयस्सर नहीं है । सब्जी और भात पर गुजारा होता है जिससे शरीर में कैल्शियम और हीमोग्लोबिन की कमी हो गई है। अपने जुनून के दम पर वह ताकत के इस खेल में बनी हुई है । |
पलसदरी को इसकी प्राकृतिक सुंदरता और कठिन रास्तों के लिए जाना जाता है। पहाड़ों पर पैदल यात्रा, पर्यटकों में विशेष रूप से लोकप्रिय है। लेकिन पर्यटकों को इन यात्राओं के दौरान यहाँ की कंटीली झाड़ियों से सावधान रहना चाहिए। यह कंटीली झाड़ियां किसी लापरवाह पथिक के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं। पलसदरी में कई स्थान निजी स्वामित्व में हैं और इनसे होकर गुजरना अवैध है। |
बीएसए राजेंद्र सिंह ने बताया कि नियम के तहत किसी भी एआरपी, केआरजी, एसआरजी और शिक्षकों से खंड शिक्षा अधिकारी काम नहीं ले सकते। ऐसी शिकायत मिल रही है कि कुछ बीईओ ऐसे लोगों से काम ले रहे हैं। जिन्हें कारण बताओ नोटिस दी गई है। |
एडी) करोड़ों की प्रॉपर्टी को लेकर किन्नार की गोली मारकर कर दी हत्या |
इस शख्स का काम देखकर हर कोई हैरान |
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में परदेशीपुरा क्षेत्र की 19 वर्षीय सुमन पुत्री दय… |
कांग्रेस अध्यक्ष ने वरिष्ठ पार्टी नेता राशिद अल्वी को घोषणापत्र कमेटी का चेयरमैन बनाया है। इस कमेटी में कुल 10 सदस्य हैं। इनमें पूर्व मंत्री प्रदीप जैन, पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद, पूर्व एमपी बृजलाल खाबरी, पूर्व विधायक गजराज सिंह और हफीजुर्रहमान, पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल, रिसर्च विभाग के संयुक्त सचिव हर्षवर्धन श्याम, प्रदेश यूथ कांग्रेस (पूर्वी जोन) के अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी और एनएसयूआई पश्चिम जोन के अध्यक्ष रोहित राणा शामिल हैं। |
पेटीएम बैंक भारतीय बैंकों की तरह करेगा काम |
भारतीय क्रिकेटर सौरव तिवारी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंटकर उनका अभिनंदन भी किया। उन्होंने जमशेदपुर के लोगों से आह्वान किया कि यदि आप तंदरुस्त हैं तो वैक्सिनेशन से पूर्व अवश्य ही रक्तदान करें ताकि किसी जरूरतमंद को समय पर मदद मिल सके। इस दौरान अचानक जब क्रिकेटर सौरव तिवारी जमशेदपुर ब्लड बैंक पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों में सेल्फ़ी लेने और साथ में तस्वीर लेने की होड़ मच गई। उन्होंने सबके स्नेह का आदर करते हुए शरीरिक दूरी को ध्यान में रखकर एक- एक कर फ़ोटो लेने दिया। ब्लड बैंक के स्वास्थ्य कर्मियों ने भी सौरव तिवारी संग सेल्फ़ी लेने की इच्छा जताई तो युवा बल्लेबाज ने मुस्कुराते हुए उनके आग्रह का सम्मान रखा। उन्होंने कहा कि उस चुनौतीपूर्ण समय में स्वास्थ्यकर्मी ही कोरोना योद्धा हैं। इससे पूर्व दोपहर लगभग दो बजे क्रिकेटर सौरव तिवारी ब्लड बैंक पहुंचे थे। |
-स्कूल, कॉलेज, कार्यालय में लोगों को जीका वायरस के प्रति जागरूक किया जाए |
इससे पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों को अहम कामयाबी मिली थी, जब उन्होंने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में मुठभेड़ के दौरान एक पाकिस्तानी नागरिक समेत जैश ए मोहम्मद के दो आतंकवादियों को मार गिराया था। इनमें से एक अनंतनाग का ही रहने वाला नजीर मीर था तो दूसरा पाकिस्तानी नागरिक था। दोनों जैश के आतंकवादी थे। मुठभेड़स्थल से हथियार एवं गोलाबारूद समेत कई ऐसी सामग्रियां बरामद की गईं, जिससे मारे गए दो आतंकियों में से एक के पाकिस्तानी होने की पुष्टि होती है। |
चीन के नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन ने बोला कि तियानवेन-1 को 23 जुलाई, 2020 को लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें एक ऑर्बिटर, एक लैंडर और एक रोवर जुरोंग शामिल था। तियानवेन-1 ने तकरीबन 10 फरवरी को मंगल की कक्षा में प्रवेश करने के उपरांत से बहुत महत्वपूर्ण जानकारियां इक्कठा की हैं। इसके जरिए ही ग्रह पर बर्फीले यूटोपिया का पता लगाया जा सकेगा। |
गानों से समाज को दिशा दे रहे हैं जबलपुर जिले के डबल चौधरी |
कंट्रोल रूम से दी गई जानकारी के अनुसार सिटी सर्विस के तहत शहरी इलाकों में आम दिनों से काफी कम बसें चलीं। गांधी मैदान से दानापुर स्टेशन के लिए 10, AIMS के लिए 3, पटना साहिब के लिए 4, बिहारशरीफ के लिए तीन गई और वहां से 2 आईं, राजगीर के लिए 1, बिहटा IIT के लिए 14, एयरपोर्ट के लिए 2 और नवादा के लिए 3 डीजल बसें चलीं। जबकि, इलेक्ट्रिक की दरभंगा के लिए 1, राजगीर के लिए 1, एयरपोर्ट के लिए 2 और दानापुर के लिए 2 बसें चलीं। |
सलमान और संजय दत्त बेहतरीन दोस्त रहे हैं। एक दौर ऐसा भी था जब संजय दत्त से सलमान प्रेरणा लेते थे। संजय जब जेल में थे तब उनके बाहर आने की राह सलमान देखते थे। संजय को बिग बॉस शो में भी सलमान ने ही शामिल किया था। जब जेल से छूटने की तारीख नजदीक आई तो सलमान ने उनके लिए अपने फॉर्म हाउस पर पार्टी भी प्लान कर दी थी, लेकिन जेल से छूटने के बाद वे संजय से मिलने नहीं गए। दरअसल सलमान चाहते थे कि जेल से बाहर आने के बाद उनके करियर की प्लानिंग रेशमा शेट्टी करें। संजय मान गए। कहा जाता है कि रेशमा ने इतनी रकम मांगी कि निर्माताओं ने संजय को साइन नहीं किया। जब यह बात संजय को पता चली तो वे रेशमा पर नाराज हुए। रेशमा की रोक-टोक से संजय तंग आ गए और दोनों अलग हो गए। इससे सलमान नाराज हो गए। उन्होंने कुछ सलाह संजय को दे डाली जो संजू बाबा को बिलकुल पसंद नहीं आई। नतीजा यह निकला कि दोनों के संबंध खराब हो गए। अब संजय ने सलमान को 'घमंडी' कह कर इस बात को पुख्ता कर दिया। |
इंदौर। हाई कोर्ट के निर्देश के बाद सफाई के मुद्दे पर बुधवार को याचिकाकर्ता और निगम अफसरों की बैठक हुई। जिसमें दस्तावेज व सफाई व्यवस्था का ब्योरा मांगा गया। याचिकाकर्ता किशोर कोडवानी ने एप को लेकर मांगी गई जानकारी पर आपत्ति ली। उनका कहना था कि वाहनों और ट्रेचिंग ग्राउंड पर लगाए गए जीपीएस को निगम एप का नाम दे रहा है। इससे यह पता नहीं चल सकता है कि कहां कचरा नहीं उठा है। जीपीएस में दोपहर 1.15 बजे का डाटा देखा गया तो 756 में से 284 स्थलों से ही कचरा उठ पाया था। अब सफाई के मुद्दे पर अगली बैठक कलेक्टर के साथ होगी। -नगर प्रतिनिधि |
बेहतर मानसून के कारण चालू खरीफ सत्र में फसलों की बोआई में बढ़ोतरी हुई है। सभी प्रकार के खरीफ फसलों का रकबा पिछले साल के मुकाबले 104 फीसदी बढ़ा है। तिलहन फसलों का रकबा पिछले साल के मुकाबले 525 फीसदी बढ़ा। दलहन फसलों का रबका करीब 222 फीसदी बढ़ा। प्रमुख खरीफ फसल धान का रकबा पिछले साल के मुकाबले 35 फीसदी बढ़ा है। खेती की भाषा में जितने बड़े क्षेत्र में फसल की बोआई या रोपाई होती है, उसे रकबा कहा जाता है। कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि फसल सत्र 2020-21 (जुलाई-जून) में 315.63 लाख हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बोआई की गई है। इससे पिछले साल के मुकाबले यह 161.11 लाख हेक्टेयर या 104.25 फीसदी ज्यादा है। |
भोपाल। भोपाल जेल से फरार होने के बाद एनकाउंटर में मारे गए सिमी के आठ आतंकियों ने जेल से भागते हुए हेड कांस्टेबल रमाशंकर की हत्या कर दी थी। इस दौरान रमाशंकर के साथ गार्ड चंदन अहीरवार भी था, जिसकी आंखों के सामने ये सब हुआ। |
फिल्म में श्रीदेवी भी छोटा से रोल में नजर आएंगी जो कि उनकी आखिरी फिल्म है क्योंकि 24 फरवरी को उनकी मौत हो गई.मौत से कुछ दिन पहले ही श्रीदेवी ने इस फिल्म की शूटिंग में हिस्सा लिया था.अब देखना ये है कि फिल्म की जबरदस्त स्टारकास्ट और श्रीदेवी का कैमियो फिल्म के लिए कितना लकी साबित होता है और बॉक्सऑफिस पर फिल्म क्या जलवा दिखाती है? |
विपक्ष लोगों को राफेल, न्याय योजना और बिहार में चले संविधान बचाओ के नारे को समझाने में असफल रहा. तेजप्रताप से नेतृत्व छीनने वाले तेजस्वी के नेतृत्व का भी कोई असर नहीं रहा. लोकसभा के मामले में पार्टी राज्य से साफ हो गई. लालू यादव की कमी साफ नज़र आई और नतीजों के बाद एक बात तय है कि तेजस्वी का नेतृत्व राहुल की तरह सवालों के घेरे में आएगा. पहले से नेतृत्व के मामले में परिवारिक कलह में उल्झी पार्टी का भविष्य संकट में नज़र आता है. |
प्रश्न : ग्लोब बायोटेक बांग्लादेश की एक शोध कंपनी है। क्या यह दुनिया की किसी बहुराष्ट्रीय कंपनी की कोई शाखा है? |
जयपुर (ब्यूरो)। नमो लहर और राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार से कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव में भी हार का डर सता रहा है। संभवतः यही वजह है कि दिग्गज नेता खुद चुनाव में उतरने के बजाय अपनी अगली पीढ़ी को प्रोजेक्ट करने की कोशिश में हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रदेश में पहली बार 163 सीटों पर जीत हासिल की। जबकि कांग्रेस महज 21 सीटों पर सिमट गई। भाजपा खेमे में तो उत्साह नजर आ रहा है मगर कांग्रेस नेताओं में हार का भय समा गया है। अगले लोकसभा चुनाव में या तो वे उतरने के इच्छुक नहीं दिख रहे या फिर सुरक्षित सीटों की तलाश में जुट गए हैं। इन नेताओं में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी जोशी जैसे दिग्गज नेता भी शामिल हैं। |
चार लोगों ने मिलकर खरीदा |
19वें मिनट में रुपिंदर सिंह के पास को मनदीप सिंह ने शानदार गोल में तब्दील कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. हालांकि तीसरे क्वार्टर में बेल्जियम ने अपने डिफेंस पर ध्यान केंद्रित किया और 36वें मिनट में सेबेस्टियन डेकियर की ओर से किए गए गोल ने टीम को एक बार फिर बढ़त दिलाते हुए भारत के खिलाफ स्कोर 2-1 कर दिया. |
पिता नानक को एक व्यापारी बनाना चाहते थे, लेकिन नियति को तो कुछ और ही मंजूर था। |
त्रिवेंद्रम कॉरपोरेशन और पलक्कड़ म्युनिसिपलिटी में 13.28 फ़ीसदी वोट हासिल करने और केरल में बीजेपी को राजनीतिक ज़मीन बनाते देख सीपीआईएम के गुंडों ने ये हमले किए हैं। भाजपा ने कई ऐसी सीटों पर भी जीत हासिल की है जो कम्युनिस्ट पार्टी का गढ़ मानी जाती रही हैं, इसमें कन्नूर और कसरगोद शामिल हैं। इस तरह की तमाम बातों की वजह से कम्युनिस्ट पार्टी के खेमे में काफी हलचल है। |
– अमेरिका में भी जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड 19) अपने पैर पसारता जा रहा है और इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी जारी की है। यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में मंगलवार तक 97 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद 7 और लोगों के मरने के बाद यह आंकड़ा 103 पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें वॉशिंगटन में 54, न्यूयॉर्क में 12 जबकि कैलीफोर्निया में 11 हुई हैं। |
हिंदी न्यूज़ बिहार किशनगंज: शहरी क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें रहीं बंद |
मरीजों की संख्या मामले में आज भारत चीन को पीछे छोड़ देगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोनावायरस के 81970 केस हैं, जबकि चीन में इससे थोड़ा अधिक है. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत चीन को आज पीछे छोड़ देगा. वहीं WHO के अनुसार दुनियाभर में 216 देश कोरोनावायरस की जद में अभी तक आ चुका है. इस वायरस से अब तक पूरी 42 लाख से अधिक लोग संक्रमित हैं, जबकि लगभग 3 लाख लोग इस वायरस की चपेट में आकर अपना जान गंवा चुके हैं. भारत में पिछले 14 दिनों में यह वायरस दोगुनी से भी अधिक रफ्तार से लोगों को संक्रमित किया है. भारत में अब तक 2649 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच ईयू ने दावा किया है कि साल के अंत तक वो कोरोना को खत्म करने वाली वैक्सीन का निर्माण कर लेगी. Coronavirus news Live Updates |
8:25 PM बोल्ट ने पहले ओवर में दिए चार रन, जिसमें ओवर की आखिरी शोर्ट पिच गेंद पर इमाम ने मारा शानदार चौका। |
भारत को अब 17 दिसंबर से आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है और कोहली ने कहा कि एडीलेड में पहले दिन रात्रि मैच से पहले वह अच्छी मानसिक स्थिति में हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज मैंने वास्तव में अच्छा महसूस किया। मैं अच्छी मानसिक स्थिति में हूं। पहले वनडे में शुरुआत करना थोड़ा मुश्किल था। मैंने अपने खेल के कुछ पहलुओं पर काम किया। यह तकनीक से बहुत अधिक जुड़ा नहीं था बल्कि मैंने सर्वश्रेष्ठ मानसिक स्थिति में पहुंचने का प्रयास किया।’’ कोहली ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब मैं बहुत अच्छी मानसिक स्थिति में होता हूं तो मैं आसानी से प्रारूप बदल सकता हूं और परिस्थितियों से सामंजस्य बिठा सकता हूं।’’ |
भदोही। जनपद के कोईरौना थाना क्षेत्र के एक गांव में सिरफिरे युवक ने एक तरफा प्रेम में घर के दरवाजे पर सो रही छात्रा को चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को गोपीगंज सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से उसे वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। |
राजद विधायकों के हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने उनसे सीट पर लौटने की अपील की. इसी बीच अब्दुल बारी सिद्दीकी ने सरकार के उत्तर से असंतुष्ट होकर सदन की कार्यवाही के बहिष्कार करने की घोषणा की और सदस्यों के साथ बाहर लॉबी में चले गये. |
12.20: जेजेपी और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर जारी दोनों ही पार्टी के उम्मीदवारों के बीच तकरीबन 100 वोटों का ही अंतर है। |
सरकार ने 4000 टीचर भर्ती करने का लिया फैसला, बैचवाइज भर्ती में तेजी लाने के दिए निर्देश |
प्रमोशन में आरक्षण मामला : ढाई लाख हुए पदोन्नत, 45 हजार होंगे प्रभावित |
सूअर का गूदा - 700 ग्राम; |
नवंबर माह में इसकी कीमत 3560.50 रुपये थी। इसकी कीमत में 139 रुपये की वृद्धि हुई है। यह भी कॉमर्शियल सिलेंडर की श्रेणी में ही आता है। 14 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कोई घटबढ़ नहीं की गई है। इसकी कीमत 692.50 रुपये पर स्थिर है। पांच किलो वाले छोटे रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में भी कोई वृद्धि नहीं की गई है। इसकी कीमत भी 258 रुपये पर स्थिर है। नई दरें एक दिसंबर से लागू हो गई हैं। विदित हो कि माह के अंत में सरकारी तेल एवं गैस कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मूल्यों को ध्यान में रखकर रसोई गैस की समीक्षा करती हैं। इसी के आधार पर रसोई गैस की कीमतों में घटबढ़ का निर्णय लिया जाता है। |
मैं थोड़ा सा घबरा गया था और मैं वहां से निकलने लगा. तभी रानी बोली – रुको. तुम्हारे कपडे पूरे भीग गए हैं. मैं उनको सुखा देती हूं. फिर उसने मुझे एक टॉवल दे दिया. चूंकि मैं घर में अंडरवियर नहीं पहनता था. वो मेरी पैंट और शर्ट सुखाने के लिए ले गई. फिर उसे सुखा कर वापस ले आईं. वो वैसे ही भीगे कपड़ो में थी और मैं टॉवल में था. उसको भीगे कपड़ों मे देखकर मेरा लौड़ा अब तक खड़ा होकर टॉवल में टेंट बना चुका था. अब तक रानी भी ये नोटिस कर चुकी थी. जैसे ही मैं उसके पीछे -पीछे, उसके बेडरूम में घुसा. उसने मुड़ कर मेरा टॉवल खींच लिया और मुझे पूरा नंगा कर दिया. मेरे कुछ बोलने से पहले ही उन्होंने मुझे किस करना शुरू कर दिया. मैं तो कुछ भी सोच ही नहीं पा रहा था. मुझे समझ ही नहीं आ रहा था, कि क्या करूं? क्या नहीं? लेकिन मुझे बहुत अच्छा लग रहा था. फिर वो मेरा लंड चूसने लगी और अब मैं उनके बूब्स को दबाने लगा था. फिर मैंने धीरे – धीरे उसके टॉप को निकाल दिया. क्या मस्त बूब्स थे उसके? मैंने उसको बेड पर लिटा दिया और उसके बूब्स को दबाने लगा. फिर जब मैंने अपना हाथ उसकी चूत की तरफ किया तो उसने मेरे हाथ को पकड़ लिया. मैंने अपनी आँखे बंद कर ली और जब आँख खोली, तो मैं पूरा शॉक हो गया. उसके चूत तो थी ही नहीं. बस एक छोटा सा नुन्नू था. तो मैंने उसको कहा – अब ऐसा नहीं हो सकता है. मेरे कपडे़ वापस करो. मुझे अब घर वापस जाना है. नहीं तो मैं सब को बता दूंगा, कि तुम कोई लड़की नहीं हो, एक शीमेल हो. उसने मेरा पैर पकड़ लिया और बोली – प्लीज, ऐसा मत करो. तुम्हें चोदने के लिए एक चूत चाहिए. तुम अपना लंड मेरी गांड में डाल दो. मुझे अपनी गांड चुदवाना है. बहुत खुजली हो रही है. मैं अपना लंड तुम्हारी गांड में नहीं डालूँगा. मैं तुम्हारा लंड चूसूंगा और तुम्हारे लौड़े को अपनी गांड में ले कर अपनी गांड को चुदवाऊंगा. तुम तो बस मेरी गांड मारो और मेरे बूब्स को दबा दो. मेरा भी पारा चढ़ा हुआ था. मैंने कहा – ठीक है. वो मेरे लौड़े को हाथ में ले कर अपने मुंह में लेने लगी और उसको चूसने लगी. उसके बाद मैंने थोड़ा तेल लेकर उसकी गांड में लगा दिया और थोड़ा तेल मैंने अपने लंड पर भी मल लिया. फिर मैंने उसको चोदना शुरू कर दिया. क्या मस्त टाइट छेद था! मेरे लंड के अन्दर जाने पर वो चीख रही थी – अह्ह्ह ऊं ओह्होह्ह हहह मेरी गांड ऊऊ मर गयी मैं तो. इस दौरान मेरा हाथ उसके लंड पर चला गया. मुझे तो पता भी नहीं चला. इधर मैं उसको चोद रहा था और हाथ से उसके लंड को भी हिला रहा था. वो 3 मिनट में ही झड़ गयी और मैं 20 मिनट तक उसको चोदता रहा. जब मैं झड़ने वाला था. तो उसने मुझे कहा, कि अन्दर मत झाड़ना. मैं तुम्हारा सारा माल पीना चाहती हूं. |
भोपाल : राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने खजुराहो विश्व धरोहर श्रंखला के तहत मध्यप्रदेश हस्तशिल्प विकास निगम के बुनकरों द्वारा खजुराहो के मंदिरों पर आधारित साड़ी आज राजभवन में लांच की गई। इस अवसर पर हस्तशिल्प विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री राजीव शर्मा एवं महाप्रबंधक महेश गुलाटी उपस्थित थे। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने बुनकरों द्वारा साड़ी पर निर्मित कंदरिया महादेव मंदिर की सराहना करते हुए कहा कि यह शिल्प कला का अद्भूत नमूना और कारीगरों के परिश्रम का सुफल है। राज्यपाल को जानकारी देते हुए बताया गया कि चंदेरी और महेश्वर के बुनकरों ने खजुराहो के मंदिरों को साड़ियों पर उकेरा है। हस्तशिल्प विकास निगम की आगामी योजना महेश्वर के घाट और ग्वालियर के किले पर आधारित वस्त्र श्रंखला तैयार करने की है। ← उप निर्वाचन 2021 की तैयारियों के संबंध में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश अरूण कुमार तोमर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक 24 को ! |
रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर में खाद्य कीमतों में नरमी के चलते खुदरा और थोक महंगाई में कमी आई है। इसके चलते एचएसबीसी को उम्मीद है कि अगले महीने रिजर्व बैंक द्वारा की जाने वाली मौद्रिक दरों की समीक्षा के दौरान दरों में 0.25 प्रतिशत की कटौती की जा सकती है। |
मां आशापुरी के दरबार में वैसे तो वर्षभर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। प्रति मंगलवार महाआरती की जाती है। इस बार भी 16 अक्टूबर को महाआरती होगी। मंदिर परिसर में शतचंडी यज्ञ भी चल रहा है। इसकी पूर्णाहूति 18 अक्टूबर को होगी। |
-दो सप्ताह में जुर्माना जमा नहीं करने पर भेजी जाएगी चार्जशीट |
दैनिक भास्कर हिंदी: कांग्रेस नेताओं का बयान- गरीबों को शराब-तंबाकू के लिए पैसे दे रही कमलनाथ सरकार |
उन्नाव के बाद प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दरिंदगी देखने को मिली है। लखनऊ में एक युवती का उसकी दिव्यांग मां के सामने बलात्कार किया गया है। दिल दहला देने वाली ये घटना मड़ियांव के ककौली गांव की है। रेप के बाद पीड़ितो को जहर खिलाने का भी आरोप है। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। |
पेटीएम का कहना है कि प्री-जीएसटी सेल के दौरान 1000 रुपये तक की खरीद करने वाले कुछ लकी ग्राहकों को आईफोन 7 जीतने का मौका मिलेगा. हालांकि इस ऑफर की कोई खास जानकारी नहीं दी गई है. अगर आप अपने घर के लिए कोई होम अप्लांसेस , लैपटॉप, ब्लूटूथ स्पीकर, स्मार्टफोन, आईपैड, टैबलेट खरीदना चाहकते है तो पेटीएम मॉल की प्री-जीसटी सेल आपको बेहतरीन मौका दे रही है. |
अयोध्या जहरीली शराब कांड: पंचायत चुनाव में वोट के लिए मौत बांटने वाले आठ गिरफ्तार |
थल सेना ने लिखा है कि भारतीय सैन्य टुकड़ी ने सफलतापूर्वक वाई नाला से पीएलए की चौकी को खाली करा दिया तथा वे पीपी 14 पहुंचे, जहां भारतीय थल सेना और पीएलए के सैनिकों के बीच झड़प हुई. कर्नल बी संतोष बाबू ने नेतृत्व संभाला और उनके सैनिक बहादुरी से लड़े, जिसमें पीएलए के कई सैनिक हताहत हुए. इस लड़ाई में 20 'गलवान के वीर' शहीद हो गये. |
बैंक ऑफ इंडिया के उप अंचल प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बैंक के खाताधारक को महीने में तीन बार फ्री एटीएम से लेनदेन कर सकते हैं. |
जीवन प्रमाण -डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट फॉर पेंशनर्स |
उत्तर प्रदेश पुलिस ने कथित रूप से हत्या कर पानी में फेंके गए समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता की पत्नी... पढ़े |
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में, एनसीबी के हवाले से कहा गया है कि आर्यन खान और अनन्या पांडे के बीच बातचीत के दौरान, आर्यन अनन्या से गांजा के बारे में बात कर रहा थे.वह पूछ रहे थे कि क्या गाजा की व्यवस्था करने के लिए कोई 'जुगाड़' हो सकता है. इस पर अनन्या ने जवाब दिया, "मैं व्यवस्था करूंगी". हालांकि अनन्या ने इसे मजाक में किया गया चैट भी बताया था. |
End of preview. Expand
in Dataset Viewer.
- Downloads last month
- 81