storyid
int64
3.4M
7.99M
Headlines
sequence
Body
stringlengths
0
38.4k
is_subarticle
int64
0
1
4,570,128
[ "34 प्रतिशत महंगाई भत्ते की है मांग, फेडरेशन ने बनाई आंदोलन की रणनीति", "कर्मचारी-अधिकारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, कार्यालयों में प्रभावित होंगे कार्य", " कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन जिला सरगुजा की इकाई के बैनर तले प्रांतीय आह्वान पर सोमवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज होगा। अधिकारी-कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल से जिले के शासकीय दफ्तरों में कार्य प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले बार कर्मचारी-अधिकारियों के 5 दिवसीय हड़ताल पर चले जाने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने की बात कही जा रही है।" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>अंबिकापुर. </b>फेडरेशन के संभागीय संयोजक कौशलेंद्र पाण्डेय, जिला संयोजक कमलेश सोनी द्वारा संयुक्त रूप से जानकारी दी गई है कि लगभग 40 वर्ष के इतिहास में पहली बार अनिश्चितकालीन हड़ताल होने जा रही है। छत्तीसगढ़ के साढ़े चार लाख कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले आंदोलनरत रहेंगे। कर्मचारियों की दो सूत्रीय मांग है। </p><p>पहला केन्द्र के समान 34 प्रतिशत देय तिथि से महंगाई भत्ता व 7वें वेतनमान में देय तिथि से गृह भाड़ा भत्ता। इसे लेकर चार चरण की रणनीति बनाई गई थी। पहला मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया गया, दूसरे चरण में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन ज्ञापन, तीसरा चरण पांच दिवसीय हड़ताल रैली, चौथे चरण में अनिश्चितकालीन हड़ताल-आंदोलन। छत्तीसगढ़ राज्य में किसी भी प्रकार की आर्थिक समस्या नहीं है। यहां पर प्रचुर मात्रा में कोयला, बाक्साइट, लोहा, हीरा, वनस्पतियां, बिजली, शराब से बेतहाशा राजस्व की आय हो रही है, लेकिन सरकार को कर्मचारियों का ख्याल नहीं है। </p>
0
4,570,129
[ "‘बेरोजगार युवाओं के साथ छल कर रही है भूपेश सरकार’", "आत्मानंद स्कूल के लिए बजट नहीं" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>अंबिकापुर. </b>बेरोजगारी के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए गोमती साय ने कहा कि 10 लाख युवाओं का 18 हजार करोड़ रुपए इस कांग्रेस सरकार पर बकाया है, बेरोजगारी भत्ते का वादा करने वाली कांग्रेस सरकार राज्य के प्रत्येक बेरोजगार साथियों के 45 माह का 112500 रुपए दबाए रखा है। </p><p>राहुल गांधी की सभा में प्रदेश में 5 लाख लोगों को रोजगार देने की बात करते हैं और पूरे प्रदेश में 5 लाख रोजगार के होर्डिंग टांग कर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं तो दूसरी ओर विधानसभा में लिखित रूप से 21 हजार लोगों को रोजगार देने की बात करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ छल करने वाली यह भूपेश सरकार निजी एजेंसी से अनुबंध कर प्रदेश में बेरोजगारी की दर 6 प्रतिशत बताती है परंतु चपरासी के 90 पदों के लिए 2.25 लाख आवेदन आना और भाजपा शासन में स्वीकृत 14580 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को आज तक पूरा नहीं करना इस बात को प्रमाणित करता है कि भूपेश सरकार युवाओं को रोजगार देने में असफल हो चुकी है। इस अवसर पर जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, जिला संवाद प्रमुख संतोष दास, जिला सह संवाद प्रमुख रूपेश दुबे, भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व विजय तोमर, रामप्रवेश पांडे ,सर्वेश तिवारी, शानू कश्यप, निशांत सिंह तथा दीपक यादव उपस्थित रहे।</p>
0
4,570,130
[ "विश्व मच्छर दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम", "‘मादा मच्छर के काटने से मनुष्य को होता है मलेरिया रोग’" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>अम्बिकापुर. </b>कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीएस सिसोदिया के मार्गदर्शन में शनिवार को विश्व मच्छर दिवस मनाया गया। इसके अंतर्गत मच्छरों से होने वाली बीमारियों मलेरिया, डेंगू, फाइलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, चिकनगुनिया आदि से बचाव एवं नियंत्रण हेतु जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जन जागरूकता रैली, बैठक, स्कूल एवं आश्रम में स्वास्थ्य शिक्षा, सोर्स रिडक्शन, बैनर प्रदर्शन एवं विभिन्न माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता ने बताया कि मनुष्य में मलेरिया रोग के संचार के लिये मादा मच्छर उत्तरदायी है। मच्छरों में मनुष्य के भीतर रोग संचार करने की क्षमता होती है। विश्व में प्रतिवर्ष लाखों लोगों की मृत्यु मच्छरों से होने वाली बीमारियों के कारण हो जाती है। मच्छरों से बचाव हेतु घरों में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिये एवं फुल आस्तीन के कपड़े पहनना चाहिए। दरवाजों, खिड़कियों में जाली लगाना चाहिए। घरों में गमले, कूलर, टायरों में जमा पानी की प्रत्येक सप्ताह सफाई करनी चाहिये। घरों के आस-पास पानी जमा ना होने दें, नालियों की साफ-सफाई एवं पानी का उचित निकासी होना चाहिये एवं नियमित रूप से कीटनाशक का छिड़काव किया जाना चाहिए। </p>
0
4,570,131
[ "पूरे प्रदेश का भ्रमण करेगी रथयात्रा", "मां लक्ष्मी की रथयात्रा का जगह-जगह हुआ स्वागत" ]
<p><b>प्रतापपुर @ पत्रिका. </b>श्री अग्रोहा धाम से कुलदेवी मां लक्ष्मी की रथ यात्रा प्रतापपुर पहुंची। रथ यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। रथयात्रा पूरे छत्तीसगढ़ का भ्रमण करेगी, इसकी शुरुआत प्रतापपुर से हुई। रथयात्रा के दौरान अग्रवाल समाज के साथ विभिन्न वर्गों के लोग उत्साह के साथ शामिल हुए। अग्रोहा धाम में अभा अग्रवाल सम्मेलन द्वारा भव्य लक्ष्मी मन्दिर निर्माण में सहयोग के साथ आपसी भाईचारा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के नेतृत्व में पूरे देश में कुलदेवी मां लक्ष्मी की रथयात्रा निकाली जा रही है। छत्तीसगढ़ में इसकी शुरुआत प्रतापपुर से हुई है। रविवार को सुबह मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना व आरती के बाद रथ नगर भ्रमण के लिए निकला था। यात्रा के संबंध में अग्रवाल सभा प्रतापपुर के उपाध्यक्ष अजित बहादुर तायल ने बताया कि एक ईंट एक सहयोग अभियान में लोगों से सहयोग लेकर आपसी भाई चारे का संदेश देना मुख्य उद्देश्य है। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह भी इसमें शामिल हुए तथा पूजा अर्चना कर आरती उतारी। उन्होंने अग्रोहा धाम में बन रहे लक्ष्मी मंदिर के लिए सहयोग राशि भी दी। इस दौरान उनके साथ कंचन सोनी, सतीश चौबे पस्थित थे। इस आयोजन में रामप्रकाश गोयल, सुरेश सिंघल, अग्रवाल सभा अध्यक्ष नरेन्द्र गर्ग, राजेन्द्र जायसवाल, अनुजेश्वर पांडेय, अजित बहादुर तायल, आनंद मित्तल, मुकेश गर्ग, किशोरी गर्ग, सत्यवान गोयल, प्रदीप गोयल, राजेश मित्तल, मनोज मित्तल, अनिल मित्तल, कांता गोयल, प्रसन्ना अग्रवाल, ललिता व अन्य लोग सक्रिय रहे। </p>
0
4,570,132
[ "प्रतापपुर पुलिस की कार्रवाई", "अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>प्रतापपुर. </b>पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यों के विरूद्व लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। शनिवार को थाना प्रभारी प्रतापपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम शांतिनगर में एक व्यक्ति अंग्रेजी शराब लेकर बिक्री करने के लिए घूम रहा है। एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस ने ग्राम शांतिनगर में घेराबंदी कर जय कुमार जायसवाल पिता स्व. शंकठा प्रसाद जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी करसी थाना प्रतापपुर को पकड़ा गया। इसके कब्जे से 10 बॉटल बीयर एवं 23 पाव अंग्रेजी शराब जब्त किया गया। मामले में शराब जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह ध्रुव, प्रधान आरक्षक अनिल कुजूर, भागवत पैंकरा, रामाधीन श्यामले, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह व अरविन्द पाण्डेय सक्रिय रहे। </p>
0
4,570,133
[ "फिट कॉप-फिट सिटी अभियान", "शिविर में 155 लोगों ने कराई स्वास्थ्य जांच" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>अम्बिकापुर. </b>सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सरगुजा पुलिस द्वारा फिट-कॉप फिट-सिटी के अंतर्गत पंजीकृत सदस्यों एवं पुलिस परिवारों के लिए नि:शुल्क जांच शिविर विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में 19 से 20 अगस्त तक पुलिस लाइन अस्पताल में आयोजित किया गया। </p><p> शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा 89, हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा 34, शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा 24, स्त्री रोग विशेषज्ञ द्वारा 8, कुल 155 सदस्यों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। सरगुजा पुलिस द्वारा फिट- कॉप फिट -सिटी के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। </p>
0
4,570,134
[ "खदान शुरू कराने धरने पर बैठे लोग" ]
<p><b>अंबिकापुर @ पत्रिका. </b>परसा ईस्ट और केते बासेन कोल खदान परियोजना के बंद होने की खबर से सरगुजा के जिला मुख्यालय सहित आस पास के ग्रामों के व्यापारियों को भी चिंता होने लगी है। वहीं खदान में कार्यरत स्थानीय कर्मचारियों को अब नौकरी जाने का भय सताने लगा है। उन्होंने अब सरकार से खदान को चलाये रखने की अपील की है। वे साल्ही मोड़ पर पिछले दस दिनों से धरने पर बैठे मदद की गुहार लगा रहे है। 150 से अधिक स्थानियों ने साल्ही मोड़ से पंचायत भवन स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तक रैली निकालकर खदान शुरू कराने अपनी आवाज बुलंद की। रैली में ग्राम घाटबर्रा के अभिराम, शेखर तिर्की, ग्राम साल्ही से सुनिन्द्र उइके, बुधराम उइके, ग्राम परसा के ओमप्रकाश, ग्राम तारा के चितेन्द्र व अन्य लोग शामिल हुए। </p>
0
4,570,124
[ "13 जुआरियों से 33 हजार रुपए जब्त\n" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>कुसमी. </b>कुसमी पुलिस द्वारा ग्राम उमको में जुआ खेल रहे 13 लोगों को पकड़कर 33 हजार 300 रुपए जब्त किए गए। कुसमी थाना प्रभारी रमेश मरकाम को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम उमको में आधा दर्जन से अधिक लोग जुआ खेल रहे हैं। तब थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनी पुलिस टीम ने ग्राम उमको में घेराबंदी कर जुआरियों को पकड़कर 33 हजार 300 रुपए जब्त किया। पकड़े गए जुआरियों में ग्राम चिरई निवासी 47 वर्षीय झगरू राम पैकरा एवं इस्लाम, कुसमी निवासी सुनील गुप्ता एवं विरेंद्र पासवान, ग्राम करकली निवासी इसराफिल एवं शक्ति बुनकर, ग्राम कोठली निवासी संत कुमार, शंकरगढ़ निवासी राहुल कश्यप एवं अमजत हुसैन, चांगरो के बालेश्वर राम, अमजद हुसैन, ग्राम कंजिया के सुबेनाथ सिंह व झिरमल अगरिया शामिल हैं। सभी के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई में कुसमी थाना प्रभारी रमेश मरकाम, एएसआई प्रकाश तिर्की, प्रधान आरक्षक रोशन लकड़ा, सुरेश एक्का, आरक्षक संजय साहू व राजेंद्र भगत सक्रिय रहे।</p>
0
4,570,160
[ "कोरिया में इवनिंग वैक्सीनेशन ड्राइव", "खेतों व मोहल्लों में वैक्सीनेशन, चार दिन में 20 हजार बूस्टर डोज लगाए गए" ]
<p><b>बैकुंठपुर @ पत्रिका. </b>कोरिया में 18-59 वर्ग आयु वर्ग को शत-प्रतिशत बूस्टर डोज लगाने का लक्ष्य लेकर विशेष अभियान चलाया गया है। कलक्टर कुलदीप शर्मा की पहल पर इवनिंग वैक्सीनेशन ड्राइव महाभियान की शुरुवात की गई है। इस दौरान स्वास्थ्य अमला चार दिन में खेत-बाड़ी और गली-गली पहुंचकर 20 हजार को बूस्टर डोज लगा चुका है। </p><p>जिले में 16 अगस्त से अभियान चलाया गया है। इस दौरान 20 हजार से ज्यादा लोगों को बूस्टर डोज लगाए गए हैं। कोरिया जिला एक आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र है और कृषि कार्यों पर निर्भर ग्रामीणों की व्यस्तता के कारण इवनिंग वैक्सीनेशन करने पहल की गई है। स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण दल विभिन्न ग्राम पंचायत व वार्डो में भ्रमण कर ग्रामीणों के समस्त कार्य होने के बाद उनके घर-घर जा कर कोविड टीकाकरण का कार्य कर रहे हैं। </p><p>अभियान के तहत प्रतिदिन विकासखंड व शहरी क्षेत्र के 6 से 10 ग्राम पंचायत व वार्ड को अर्थात् प्रतिदिन 40-45 ग्राम पंचायत व वार्डो को चिन्हांकित किया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 3-4 स्वास्थ्य दल, 120 से 135 दल रोजाना टीकाकरण के लिए खेत खलिहान, गली मोहल्ले व घर-घर जा कर कोविड टीकाकरण करने का कार्य कर रहे हैं। डीपीएम रंजना पैकरा द्वारा मॉनिटरिंग व समस्त विकासखंड में वैक्सीन उपलब्धता लॉजिस्टिक सुनिश्चित की जा रही है। पांच विकासखंड में बीएमओ, बीपीएम व बीईई की निगरानी में वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है। ग्रामों व वार्डों में टीकाकरण का कार्य करने महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सीएचओ, स्टाफ नर्स की डॺूटी लगाई गई है। </p>
0
4,570,161
[ "CROSSWORD 6363 " ]
<p><b>बाएं से दाएं </b></p><p>1. इस समय, अभी (4) 4. बलपूर्वक, जबरदस्ती (4) 7. पेंदा (2) 8. संख्या, गिनती (3) 10. बुरी आदत, चस्का (2) 11. घोड़े की काठी का झूलता पावदान (3) 13. राय, परामर्श (3) 15. शाक, सब्जी (4) 17. बोझ, भार (3) 19. कष्ट, यंत्रणा (3) 20. गिरवी (3) 22. बकरी (2) 24. कपड़े, कागज के छोटे-छोटे टुकड़े (4) 25. जंगल में उत्पन्न (3) 27. पत्नी का भाई (2) 28. पराजय, हार, शिकस्त (2) 29. स्थिर, अटल (3) 31. लज्जित होना (3) 32. दोस्त, मित्र (2) 33. आकाश, गगन, फलक (2)</p><p><b>ऊपर से नीचे </b></p><p>1. स्वभाव, प्रकृति (4) 2. चुनौती (4) 3. बेल, वल्लरी (2) 4. परिवर्तन (4) 5. ताकत, शक्ति (2) 6. निरन्तर, लगातार, अनवरत (3) 9. गुलाम (2) 12.शेष, बाकी (3) 14. महाशय, महोदय, हुजूर (4) 16. बीतना, खाली होना (3) 18. सिंचाई/यातायात का कृत्रिम जलमार्ग (3) 21. पति की बहन (3) 22. मौका, छुट्टी (4) 23. प्राण, सांस, दम (2) 24. हुनरमंद, शिल्पकार, अभिनेता (4) 26. संसार, दुनिया, द्रव को ठोस रूप देना (3) 30. चित्त, दिल, अंत:करण (2) </p><p><b>हल </b><b>6362</b></p><p><b>SUDOKU 6098</b></p>
0
4,570,162
[ "बैकुंठपुर व चिरमिरी थाना क्षेत्र का मामला", "25 लाख की लॉटरी का झांसा देकर डेढ़ लाख की ठगी " ]
<p><b>बैकुंठपुर @ पत्रिका. </b>25 लाख की लॉटरी लगने का झांसा देकर डेढ़ लाख ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया है। </p><p>प्रार्थी सत्यम गुप्ता पिता रूद्र कुमार गुप्ता स्कूलपारा निवासी द्वारा एसपी को शिकायत पत्र सौंपा था। मामले की जांच में आरोपी द्वारा वाट्सएप के माध्यम से धोखाधड़ी कर खाता नम्बर 3196861033 में 150000 रुपए जमा कराकर आहरण करना पाया गया। प्रार्थी ने पुलिस को बातया कि 3 जून को मेरे माबाइल नंबर में वाट्सएप से मैसेज आया। जिसमें प्रार्थी के सिम नंबर पर 25 लाख की लॉटरी निकलना बताया गया। फिर वाट्सएप में वीडियो काल के माध्यम से एक व्यक्ति, जो अपना नाम राणा प्रताप सिंह मुम्बई केबीसी डिपार्टमेंट से बैक मैनेजर बताया। उसने मुझे झांसा दिया कि 25 लाख की लॉटरी लेने के लिए पैसा जमा करना पड़ेगा। मुझसे 7 किस्तों में 4 से 9 जून तक अमित शा के खाता नंबर 3196861033, ब्रांच धनबाद में 150000 रुपए धोखाधड़ी कर जमा करवाया गया। वहीं 10 जून को भारतीय स्टेट बैंक का एक फर्जी चेक 25 लाख का वाट्सएप में भेजा और बोला गया कि चेक चाहिए तो दस हजार जमा करना पडे़गा। मैंने डेढ़ लाख रुपए वापस मांगा तो गाली गलौज भी कर रहा है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 419, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। </p><p>वही दूसरी घटना में चिरमिरी निवासी प्रार्थी रीता सिंह ने नौकरी लगवाने के नाम पर 3.50 लाख ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है। उसने पुलिस को बताया कि रवि मैं बारहवीं तक शिक्षा प्राप्त की हूं और नौकरी की तलाश में थी। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। एक वर्ष पूर्व रवि गुप्ता मेरे घर में आना जाना करता था। उसने कहा कि 350000 रुपए की व्यवस्था करो तुम्हारी नौकरी रायपुर मंत्रालय में लगवा दूंगा। आरोपी गुप्ता पिता भरत प्रसाद गुप्ता निवासी छोटीबाजार चिरमिरी की बातों का भरोसा कर 12 मार्च को 30000 रुपए बैंक के माध्यम से उसके खाता नंबर 50100160285928 में मेरे एकाउंट एवं पति के एकाउंट से ऑनलाइन एवं 30000 रुपए नकद सहित कुल 350000 रुपए दी हूं। मामले में सीएसपी चिरमिरी को शिकायत करने पर समझौता कराकर किस्त में पैसे लौटाने को बोला था। साथ ही 10 अगस्त 2021 से अब तक कुल 17000 रुपए वापस किया है। शेष 333000 रुपए नहीं लौटाया है।</p>
0
4,570,135
[ "जगतपुर में एक शिक्षक के भरोसे 65 बच्चों की पढ़ाई\n", "बरबसपुर @ पत्रिका. जनपद पंचायत बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत जगतपुर प्राथमिक शाला में एक शिक्षक के भरोसे 65 बच्चों की पढ़ाई हो रही है। वहीं ग्राम पंचायत लोहारी मिडिल स्कूल में 83 बच्चों को पढ़ाने के लिए सिर्फ 2 शिक्षक पदस्थ हैं। बरबसपुर संकुल क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहारी में शिक्षकों के कमी है। ग्रामीणों ने बताया कि सरपंच के माध्यम से मुख्यमंत्री के पास भी शिक्षकों के कमी की समस्या का लिखित आवेदन दिया गया है। लेकिन आज तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है।\n", "गुड़घेला नाला से सिंघत सड़क निर्माण में लापरवाही, ग्रामीणों ने आरोप लगाया \n" ]
<p><b>खड़गवां @ पत्रिका. </b>लोक निर्माण विभाग की उदासीनता के कारण गुडघेला नाला से सिंघत पहुंच सड़क निर्माण में लापरवाही बरती जाने लगी है। सड़क निर्माण् की लागत 236.48 लाख है। जानकारी के अनुसार टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद मेमर्स आयुष फ्लाई ऐश ब्रिक्स इंडस्ट्री देवाडांड़ को ठेका दिया गया है। साइट पर इंजीनियर के नहीं रहने से गुडघेला नाला से सिंघत पहुंच सड़क नवनिर्माण एवं उन्नयन कार्य में मनमानी कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुल-पुलिया निर्माण के दौरान भी गुणवत्ताहीन निर्माण सामाग्री का उपयोग किया गया है। वहीं गुडघेला नाला से सिंघत पहुंच मार्ग होते हुए दुग्गी, पटमा को जोड़ने वाले सड़क नवनिर्माण व उन्नयन कार्य सौंपा गया है। मनमानी ऐसी कि बिना डब्लूएमएम प्लांट के सड़क का निर्माण कार्य लगभग 40 फीसदी पूरा हो गया है। जेएसबी की दूसरी लेयर के निर्माण कार्य में 40 एमएम की गिट्टी को सड़क पर बिछाकर ऊपर से डस्ट और 12 एमएम की बजरी को छिटा जा रहा है। विभाग के अधिकारी सिर्फ सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण में खानापूर्ति कर रहे है। </p><p><b>दर्जनभर गांव में केरोसिन आवंटन नहीं, ग्रामीणों को परेशानी </b></p><p><b>जनकपुर @ पत्रिका. </b>भरतपुर ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र माड़ीसरई, देवगढ़, जनुआ, भरतपुर सहित दर्जनभर गांव में केरोसिन आवंटन नहीं हुआ है। गांवों में करीब एक सप्ताह से अंधेरे जैसा है। वहीं केरोसिन की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर होने से ग्रामीण परेशान हैं। दूसरी ओर बिजली विभाग कई वर्षों से बिजली सुधार नहीं किया गया है। भरतपुर ब्लॉक की बिजली बहुत बड़ी समस्या है। बारिश के मौसम में जंगली जानवर, सांप बिच्छू, नेशनल पार्क से लगे होने के कारण हाथी प्रभावित एरिया है। लेकिन किसी का ध्यान नहीं जाता है। </p>
0
4,570,159
[ "1. किस राज्य सरकार द्वारा पुलिस के लिए स्मार्ट ई-बीट प्रणाली शुरू की गई?\n" ]
<p> (अ) दिल्ली (ब) उत्तर प्रदेश (स) हरियाणा (द) पंजाब </p><p>2. भारत के किस राज्य ने हाल ही जिला जलवायु परिवर्तन मिशन की स्थापना की है? </p><p> (अ) पंजाब (ब) आंध्र प्रदेश </p><p> (स) गुजरात (द) तमिलनाडु </p><p>3. ट्रैकिंग डिवाइस से लैस सभी वाणिज्यिक वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम से जोड़ने वाला पहला भारतीय राज्य कौन-सा है? </p><p> (अ) महाराष्ट्र (ब) हिमाचल प्रदेश </p><p> (स) उत्तराखंड (द) गुजरात </p><p>4. निम्न में से किसने हाल ही भारत का पहला स्वदेशी रूप से विकसित लिथियम-आयन सेल पेश किया है? </p><p> (अ) ओला इलेक्ट्रिक (ब) बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स </p><p> (स) हैवेल्स इंडिया (द) एक्साइड बैटरीज </p><p>5. राजस्थान में मारवाड सत्याग्रह दिवस कब मनाया गया? </p><p> (अ) 26 जुलाई 1942 (ब) 11 अगस्त 1942 </p><p> (स) 12 जून 1942 (द) 23 नवंबर 1942 </p><p>6. विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना किस शासक ने की? </p><p> (अ) कुमारगुप्त ने (ब) देवपाल ने </p><p> (स) महिपाल ने (द) धर्मपाल ने </p><p>7. 1857 का आंदोलन प्रारंभ हुआ? </p><p> (अ) दिल्ली से (ब) कानपुर से </p><p> (स) मेरठ से (द) झांसी से </p><p>8. संविधान में किसके विरुद्ध महाभियोग की व्यवस्था नहीं है? </p><p> (अ) राष्ट्रपति </p><p> (ब) उच्चतम न्यायाल के मुख्य न्यायाधीश </p><p> (स) उपराष्ट्रपति </p><p> (द) इनमें से कोई नहीं </p><p>9. प्रकाश वर्ष निम्नलिखित में से किसका मापक है? </p><p> (अ) चाल (ब) वेग (स) दूरी (द) समय </p><p>10. किस नदी के किनारे पेरिस बसा है? </p><p> (अ) सीन (ब) थैम्स (स) सेंट लॉरेंस (द) राइन्स</p>
0
4,570,163
[ "कर्मचारी चयन आयोग", "स्टेनोग्राफर ग्रुप सी व डी के लिए 12वीं पास करें आवेदन" ]
<p><b>कर्मचारी </b>चयन आयोग (एसएससी) ने स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ग्रुप सी के चयनित स्टेनोग्राफर को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालय और विभागों में नियुक्ति दी जाएगी, जबकि ग्रुप डी के चयनित अभ्यर्थियों की बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) में भर्ती होगी। ग्रुप डी की भर्ती केवल पुरुष उम्मीदवारों के लिए है। इन पदों पर भर्ती के लिए अंतिम तिथि 5 सितंबर है। इन पदों के लिए 12वीं पास होने के साथ ही स्टेनो में डिप्लोमा या कोई कोई कोर्स जरूरी है। नोटि-फिकेशन अवश्य पढ़ें।</p><p><b>आयु सीमा 18 से 30 वर्ष</b></p><p>ग्रुप सी के आवेदकों की उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए, जबकि ग्रुप डी के लिए 18 से 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदन के लिए एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।</p>
0
4,570,136
[ "सीमा सड़क संगठन", "रिजर्व इंजीरियरिंग फोर्स के 246 पदों पर करें आवेदन" ]
<p>सी मा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स के 246 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें ड्राफ्ट्समैन के 14, पर्यवेक्षक (प्रशासन) के 7, पर्यवेक्षक (स्टोर) के लिए 13 और हिंदी टाइपिस्ट के लिए 10 पद हैं। इसके अलावा 35 पद ऑपरेटर और 82 मल्टी-स्किल्ड वर्कर सहित अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपए जमा करवाने होंगे। ये सभी पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं। योग्यता और अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.bro.gov.in पर जाएं।</p><p><b>आयु सीमा</b></p><p><b>इन </b>पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी।</p>
0
4,570,137
[ "नेशनल थर्मल कॉर्पोरेशन लिमिटेड", "असिस्टेंट ऑफिसर के 20 पदों पर निकली भर्ती" ]
<p>ने शनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने असिस्टेंट ऑफिसर (सेफ्टी) के 20 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास मैकेनिकल/ इलेक्ट्रिकल/ प्रोडक्शन में किसी मान्यता प्राप्त विश्व-विद्यालय से कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ डिग्री होना अनिवार्य है। उम्मीदवार की उम्र 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी उम्मीदवारों को 300 रुपए फीस देनी होगी। एससी/ एसटी व महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है। आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए careers.ntpc.co.in/main पर क्लिक करें। आवेदन पत्र भरने और आवेदन शुल्क भुगतान के बाद इनका प्रिंटआउट जरूर ले लें।</p>
0
4,570,138
[ "जॉब अलर्ट", "जेएसएससी : शिक्षकों के तीन हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती" ]
<p>झा रखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के 3120 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तो आरक्षित वर्ग के लिए यह 50 रुपए है। उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।</p><p><b>अंतिम तिथि 25 सितंबर :</b>इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है। भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। इसके लिए jssc.nic.in पर जाएं।</p>
0
4,570,139
[ "आज जन्म..... " ]
<p>आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (कि, कू, घ, ड़, छ) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। इनकी जन्म राशि मिथुन है। मिथुन राशि के स्वामी बुध है। प्रात: 7-41 तक जन्मे जातकों का जन्म स्वर्णपाद से व इसके बाद जन्मे जातकों का रजतपाद से है। सामान्यत: ये जातक साहसी, बुद्धिमान, अच्छे कार्य करने वाले, पर कुछ चालाक व क्रोधी भी होते है। थोड़े आडम्बरी, और कुछ क्षुद्र विचार वाले होते हैं। इनका भाग्योदय लगभग 25 वर्ष की आयु के बाद होता है। मिथुन राशि वाले जातकों को कार्य-व्यवसाय में समुचित लाभ होगा। नौकरी में तरक्की के अवसर हैं।</p>
0
4,570,143
[ "45 दिन के अंदर करें आवेदन\n" ]
<p><b>इन </b>पदों पर आवेदन नोटिफिकेशन जारी होने के 45 दिन के भीतर करना होगा। नोटिफिकेशन 13 अगस्त को जारी हुआ था। चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी Commandant, GREF CENTRE, Dighi Camp, Pune - 411 015 पते पर अपने आवेदन भेज दें।</p>
0
4,570,140
[ "आज अजा..... " ]
<p>आज अजा एकादशी व्रत स्मार्तों का है। </p><p><b>चन्द्रमा: </b>चन्द्रमा सम्पूर्ण दिवारात्रि मिथुन राशि में हैं। </p><p><b>दिशाशूल: </b>सोमवार को पूर्व दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चन्द्र स्थिति के अनुसार आज पश्चिम दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है। </p><p><b>राहुकाल (मध्यममान से): </b>प्रात: 7-30 बजे से प्रात: 9-00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।</p>
0
4,570,141
[ "रीडर्स कनेक्ट" ]
<p><b>ई-मेल से बताएं, इस कॉलम से जुड़े सवाल व अपनी राय</b></p><p><b>ई-मेल : </b>sundayspecial.team@in.patrika.com</p><p><b>कॅरियर उड़ान लिखकर अपने सुझाव वाट्सऐप करें : 8955003879</b></p>
0
4,570,142
[ "श्रेष्ठ चौघड़िए..... " ]
<p><b>श्रेष्ठ चौघड़िए </b></p><p>आज सूर्योदय से प्रात: 7-41 तक अमृत, प्रात: 9-17 से प्रात: 10-54 तक शुभ तथा दोपहर बाद 2-06 से सूर्यास्त तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत के श्रेष्ठ चौघड़िए हैं एवं दोपहर 12-04 से दोपहर 12-55 तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है। जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।</p>
0
4,570,158
[ "शुभ वि.सं.: 2079\n" ]
<p>संवत्सर का नाम: नल </p><p>शाके संवत्: 1944 </p><p>हिजरी संवत्: 1444 </p><p>मु.मास: मुहर्रम-23 </p><p>अयन: दक्षिणायण </p><p>ऋतु: वर्षा </p><p>मास: भाद्रपद </p><p>पक्ष: कृष्ण</p>
0
4,570,144
[ "नक्षत्र" ]
<p><b>नक्षत्र</b></p><p>मृगशिर ‘‘मृदु व तिर्ङ्यंमुख’’ संज्ञक नक्षत्र प्रात: 7-41 तक, तदन्तर आर्द्रा ‘‘तीक्ष्ण व ऊर्ध्वमुख’’ संज्ञक नक्षत्र है। मृगशिर नक्षत्र में विवाह, यज्ञोपवीत, यात्रा, देव-प्रतिष्ठा, वास्तु और कृषि सम्बन्धी कार्य करने योग्य हैं। आर्द्रा नक्षत्र तीक्ष्णादि कार्य, जारण-मारण आदि कार्य सिद्ध होते हैं।</p>
0
4,570,170
[ "जालसाजी: लोन लेने वाले पांच की तलाश में तारबाहर पुलिस कर रही साक्ष्य एकत्र", "फर्जी दस्तावेज के आधार पर ग्रामीण बैंक से 1 करोड़ 57 लाख लोन लेने वाले 2 गिरफ्तार", "जल्द करोड़पति बनने कलर्क ने ठगों के झांसे में आकर की शेयर मार्केट में ट्रेडिंग, 2 लाख 88 हजार गंवाए", "चकरभाठा थाने में हुई थी पूर्व में शिकायत 5 को पुलिस ने किया था गिरफ्तार" ]
<p>शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर जल्द करोड़पति बनने के लालच में आए शासकीय स्कूल बिरकोना के कलर्क ने ऑनलाइन ठगों के झांसे में आकर 2 लाख 88 हजार गंवा दिया। ठगों ने शेयर घाटे में जाने का हवाला देकर 39 हजार 727 रुपए और मांग रहे थे। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने ऑन लाइन ठगी की शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पुलिस के अनुसार बिरकोना निवासी अविनाश कुमार साहू पिता लक्ष्मी प्रसाद (44) छत्तीसगढ़ उच्चतर माध्यमिक शाला बिरकोना में कलर्क हैं। 01जून 2022 की शाम 5 बजे उनके मोबाइल में अंजान नम्बर से फोन आया। फोनकर्ता ठग ने अपना नाम अमन कश्यप बताया। साथ ही बताया कि शेयर मार्केट में ऑन लाइन ट्रेडिंग के माध्यम से ज्यादा मुनाफा कमाया जा सकता है। ठग ने कलर्क को शेयर मार्केट से जुडी काफी जानकारी दी। अविनाश भी शेयर मार्केट के मुनाफे के विषय में काफी सुन रखा था। जल्द करोड़ पति बनने के लालच में आए अविनाश कुमार साहू ने विभिन्न किस्त में इन्वेस्ट के नाम पर गूगल पे के माध्यम से 2 लाख 88 हजार रुपए ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिया। ठग ने शेयर घाटे में जाने की जानकारी ठगी का एहसास हुआ।</p><p><b>गलत नाम व पता दर्ज कराया कर्जदारों ने </b></p><p>छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक से लोन लेने वालों में से एक अजय रजक के फर्जी दस्तावेज में पता कुम्हारपारा बिलासपुर का था, वहीं अजय का वास्तविक पता पुराना बस्ती तेंदूपारा पेण्ड्रा जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही है जहां से पुलिस ने उसे पकड़ा है। वहीं रिकेश श्रीवास्तव पिता रोशन लाल श्रीवास्तव (38) का पता मसानगंज दस्तावेज में लिखा आरोपी साहूपारा धनेली ग्राम थाना भाठापारा ग्रामीण बलौदा बाजार से गिरफ्तार हुआ है। </p><p><b>कर्जदारों ने किया 56 लाख जमा, बची किस्त न मिलने हुई एफआईआर </b></p><p>आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए सातो ंआरोपियों ने कारोबार के नाम पर 1 करोड़ 60 लाख का लोन लिया था। हितग्राहियों ने लिए गए लोन में से लगभग 56 लाख की किस्त जमा कर दी थी। बचे हुए 86 लाख 57 हजार 190 रुपए की किस्त जमा न होने पर हुई जांच में मामले का खुलासा हुआ। शाखा प्रंबधक ने एफआईआर दर्ज कराई थी।</p>
0
4,570,171
[ "ऑनलाइन ठगी से सावधान रहने चलाया गया जागरूकता अभियान" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com </p><p><b>बिलासपुर. </b>पत्रिका बिलासपुर की ओर से ग्रामीण क्षेत्रो में बढ़ती ऑन लाइन ठगी की घटना को देखते हुए रतनपुर पुलिस के सहयोग से ऑन लाइन ठगी की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत बांसाझाल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों ने पत्रिका और पुलिस के इस जागरूकता अभियान की सराहना की। </p><p>ग्रामीण क्षेत्रों में ऑन लाइन ठगी की लगातार घटनाएं सामने आ रही हं। रुपए का लालच देकर हो या फिर वर्तमान में परिवर्तित खेती को बढ़ावा देने केन्द्र व राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं में लाभ अर्जित करने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी की वारदात को ठग अंजाम दे रहे है। जागरुकता के आभाव में ग्रामीण इसके शिकार भी हो रहे हैं। ऑन लाइन ठगी की वारदात को देखते हुए पत्रिका की ओर से ग्रामीण अंचल के रहवासियों को जागरूक करने अभियान की शुरुआत की गई है। </p><p><b>अंजान नम्बर पर न करें ट्रांजेक्शन </b></p><p>कार्यक्रम के दौरान पुलिस ने लोगों को बताया कि किसी भी अंजान नम्बर से आने वाले फोन को गंभीरता से न लें। खासकर उन कॉल के जो फोन के माध्यम से ऑन लाइन पेमेंट करने के लिए ओटीपी या फिर एनी डेस्क एप डाउन लोड करवाते हैं। पुलिस ने कहा कि साइबर ठगी से बचने का एकमात्र उपाय जागरूकता ही है। साइबर ठग लोग को लखपति बनाने के झांसा देकर या फिर किसी शासन द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ऑन लाइन ठगी की वारदात को अंजाम देते है। </p>
0
4,570,172
[ "कोनी-सेन्दरी फोरलेन सड़क धंसी, बोरी रख की टेम्प्ररी रिपेयरिंग" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>बिलासपुर. </b>कोनी से सेंदरी के बीच फोरलेन सडक में बना पुल पानी के तेज बहाव में बह गया है। मिट्टी कटाव के बाद एक तरफ की सड़क भी धंस गई जिसके चलते मार्ग को बंद किया गया। अनिल बिल्डकॉन ने इस सड़क का निर्माण किया था। इसमें 10 करोड़ से भी अधिक का खर्च आया था। </p><p>घटिया निर्माण के कारण ही ये घटना घटी लेकिन अब पीएब्लूडी के अधिकारी ठेकेदार का बचाव कर रहे हैं और बिना कोई नोटिस और कार्रवाई के सड़क की मरम्मत कार्य में जुट गए हैं। कोनी से सेंदरी के बीच फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य 4 साल पूर्व कराया गया था। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री बीएल कापसे का कहना है कि ठेकेदार पर कार्रवाई नहीं की जाएगी। सड़क धंसने का कारण पूछने पर उन्होने बताया कि सेंदरी के पहले बनी कुछ निजी कालोनियों का पानी सीधे पुल के माध्यम से नदी में जाता है, लेकिन पानी के तेज बहाव होने के चलते पुल में प्रवाह अधिक हो गया जिसके चलते संड़क धंस गई। फिलहाल बोरियों में रेत गिट्टी भरकर कटाव को रोकने का काम पीडब्ल्यूडी द्बारा किया जा रहा है। </p>
0
4,570,173
[ "@ रविंद्रनगर", "बंगाली समाज की जिला कमेटी का गठन, रघु देव बने अध्यक्ष" ]
<p><b>जयनगर @ पत्रिका. </b>छत्तीसगढ़ बंगाली समाज सूरजपुर जिला कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। सूरजपुर जिला कार्यकारिणी का गठन प्रदेश कमेटी के नेतृत्व में संपन्न किया गया। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ बंगाली समाज प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास पाल दादा के निर्देशानुसार बंगाली समाज सूरजपुर जिला कमेटी के गठन के लिए सूरजपुर जिले में बैठक ग्राम पंचायत रविंद्रनगर के पंचायत भवन में गतदिनों आहूत की गई। बैठक में रघुदेव नाथ को छत्तीसगढ़ बंगाली समाज सूरजपुर जिले का अध्यक्ष सर्वसम्मति से बनाया गया। जिला महासचिव एडवोकेट तपन शाहा, जिला संयुक्त महासचिव शुभेंदु चटर्जी, जिला कोषाध्यक्ष देवदास सेनगुप्ता, जिला संगठन मंत्री तपन मंडल, जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा बैरागी, जिला प्रवक्ता शंकर राय व महेश मल्लिक, संरक्षक आशुतोष विश्वास को नियुक्त किया गया है। शेष पदों पर आगामी बैठक में मनोनयन किए जाने का निर्णय लिया गया है। गठन प्रक्रिया के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत समद्दार, विशिष्ट अतिथि मन्मथ विश्वास, राहुल समद्दार, प्रदेश प्रवक्ता कन्हाई लाल विश्वास, प्रदीप सरकार, रविंद्रनगर सरपंच, सरिता शंकर राय, सुशांत विश्वास, अमृत ठाकुर, पुलिन विश्वास, बलराम दास, प्रकाश सरकार, खगेन बार, मानिक दास, नारायण मंडल, पप्पू कीर्तनया, समीर सिकदार, तपन बैरागी, निरापद बछार व सपन मंडल थे। बैठक के दौरान उपस्थित जन द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज को एकत्रित कैसे किया जाए, इस संबंध में चर्चा कर निर्णय लिया गया। इस दौरान समाज के संभागीय अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी, मनीष मुखर्जी, शोभिक दासगुप्ता, सन्तु कर व अन्य लोग उपस्थित थे।</p>
0
4,570,174
[ "स्कूल शिक्षा मंत्री ने किया शुभारंभ", "नगर में पक्की तालाब के समीप कृष्ण कुंज वन वाटिका का हुआ शुभारंभ" ]
<p><b>प्रतापपुर @ पत्रिका. </b>स्थानीय प्राचीन पक्की तालाब के समीप कृष्ण कुंज वन वाटिका का शुभारंभ स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर नगर नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी, मंत्री प्रतिनिधि कुमार सिंहदेव, शक्कर कारखाना अध्यक्ष विद्या सिंह, विधायक प्रतिनिधि अनिल गुप्ता, सतीश चौबे, वरिष्ठ कांग्रेसी राजेश गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रकार के फलदार व छायादार पौधे कृष्ण कुंज वाटिका में लगाए गए और इसे आदर्श वन वाटिका के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह ने कहा कि वृक्षों के कारण जलवायु शुद्ध होती है और इसके हरियाली से मन भी गदगद होता है। वन वाटिका की हम सभी मिलकर देखरेख करनी है। नगर पंचायत अध्यक्ष कंचन सोनी ने भी सभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रियंकल तिवारी, बिक्कू गुप्ता, निशांक शुक्ला, पुलिस एसडीओपी अमोलक सिंह, एसडीएम दीपिका नेताम, सूरजपुर डीएफओ संजय यादव, एसडीओ अनिल सिंह, आशुतोष भगत, प्रतापपुर रेंजर विनय कुमार टंडन, रेंजर शैलेश गुप्ता, सूरजपुर रेंजर अक्षय लाल, रामचंद्र प्रजापति, रेंजर मनोज सिंह, मानसिंह, विष्णु गिरी, बुधराम, शीलू मिंज, जीतन, आशीष कुमार, नितेश गुप्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।</p>
0
4,570,175
[ "महाराजा अग्रसेन जयंती मनाने युवा कार्यकारिणी का गठन\n", "विश्रामपुर @ पत्रिका. महाराजा अग्रसेन की 5146वीं जयंती मनाने हेतु अग्रवाल समाज के लोगाें ने एक बैठक आहूत कर युवा कार्यकारिणी का गठन किया। बैठक में अग्रवाल सभा के पदाधिकारी सुभाष गोयल, सजन अग्रवाल, ललित गोयल, कृष्ण कुमार गोयल व प्रदीप गोयल प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अग्रवाल सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में नवीन युवा कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें आदर्श गर्ग को अध्यक्ष पद का दायित्व सौंपा गया। इसी प्रकार नितिन गोयल, सावन गोयल, महावीर जैन, चाहत अग्रवाल, अमन मित्तलको उपाध्यक्ष, प्रशांतअग्रवाल सचिव, आदित्य अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अंकुशअग्रवाल सहसचिव, रोहित अग्रवाल सहकोषाध्यक्ष, हर्ष गोयल मीडिया प्रभारी, अक्षत सिंघल, यशबंसल, आदित्य मित्तल को खेल मंत्री का दायित्व सौंपा गया।\n" ]
<p><b>हमर तिरंगा, स्कूलों में आयोजित हो रहे विविध कार्यक्रम </b></p><p><b>विश्रामपुर @ पत्रिका. </b>पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं। इसके अंतर्गत हमर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश पर गत 20 से 30 अगस्त तक समुदाय को शाला से जोड़ते हुए सभी शासकीय अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालयों के माध्यम से किया जाना है। इसके तहत कन्या विश्रामपुर संकुल के विभिन्न विद्यालयों शासकीय प्राथमिक शाला कन्या शिवनंदनपुर, प्राथमिक शाला बालक शिवनंदनपुर, माध्यमिक शाला बालक शिवनंदनपुर, प्राथमिक शाला झारपाड़ा कुंज नगर एवं माध्यमिक शाला स्टेशन पारा कुंज नगर के छात्र-छात्राओं ने चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई और छत्तीसगढ़ महतारी भारत माता के रूप का वरण करके समुदाय को देशभक्ति का संदेश देने का प्रयत्न किया। कन्या विश्रामपुर संकुल समन्वयक गौरी शंकर पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय में बच्चों एवं समुदाय के लोगों के मन में देशभक्ति का जज्बा विकसित करना एवं अपने संविधान के प्रति आस्था जताना है। इसके साथ ही आधुनिक परिस्थितियों में स्वतंत्रता का वास्तविक अर्थ निरक्षरता एवं अज्ञानता से मुक्त होकर विकास की दिशा में मिलकर एकजुट होकर आगे बढ़ने हेतु संकल्प लेना है। इस कार्यक्रम की प्रॉपर मॉनिटरिंग संकुल प्राचार्य आशीष कुमार भट्टाचार्य एवं संकुल समन्वयक गौरी शंकर पांडेय द्वारा की गई।</p>
0
4,570,176
[ "@ उदयपुर", "सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष बने नान साय मिंज" ]
<p><b>उदयपुर @ पत्रिका. </b>रविवार को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय संगठन के निर्देश पर ब्लॉक इकाई उदयपुर के ब्लॉक पदाधिकारियों का चुनाव कराया गया। इसमें प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, उपाध्यक्ष शिव मिश्रा के मार्गदर्शन में सामुदायिक भवन में उदयपुर ब्लॉक अध्यक्ष पुन: नानसाय मिंज को चुना गया है। वहीं सचिव बबलू तिग्गा, कोषाध्यक्ष कुंजसाय टेकाम, उपाध्यक्ष मोतीलाल तिग्गा, दीपनारायण राजवाड़े, कार्यकारी अध्यक्ष रोशन अग्रवाल, रविंद्र सिंह, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपिका पैकरा, प्रवक्ता शशिकला पैकरा, अनीता दास, संयोजक ईश्वर सिंह, विजेंद्र सिंह, प्रमेंद्र सिंह, संगठन मंत्री सलमोन केरकेट्टा, सतीश चंद्रवंशी, विशेष सलाहकार हीरालाल प्रजापति, डीपी सिंह, मीडिया प्रभारी श्यामलाल पण्डो, संतोष राजवाड़े, कार्यकारिणी सदस्य संजय बजरंगी बनाए गए हैं। आने वाले समय में आवश्यकता अनुसार कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। उक्त प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी के रूप में ब्लॉक के वरिष्ठ शिक्षक सुखराम यादव एवं गणना प्रभारी अनिल कश्यप थे। इस अवसर पर सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव मिश्रा ने समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से भूमिका निभाने वाले सभी शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने कहा कि ब्लॉक के सभी साथी एकजुट हैं। मुझे विश्वास है ब्लॉक इकाई की नव निर्वाचित कार्यकारिणी आने वाले समय में नए आयाम स्थापित करेगी।</p>
0
4,570,165
[ "नगर के साईं धाम में एक दिवसीय साधना शिविर का हुआ आयोजन" ]
<p><b>विश्रामपुर @ पत्रिका. </b>एक दिवसीय साधना शिविर का आयोजन विश्रामपुर साईं धाम में किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ ओंकार, दीप प्रज्ज्वलन, वेद पाठ एवं ध्वजारोहण के साथ किया गया। स्वागत उद्बोधन समिति संयोजक शशि नान्हू द्वारा दिया गया। प्रथम सत्र में संगठन के 9 बिंदु आचार संहिता, संगठन की उन्नति, पदाधिकारियों की जिम्मेदारी एवं भूमिका, स्वयं के रूपांतरण, जिले में किए गए उत्कृष्ट कार्य, इच्छाओं पर नियंत्रण, बाल विकास की उत्पत्ति, प्रगति और विस्तार, ग्राम सेवा, श्री सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा राष्ट्रीय पहल, अध्यात्मिक साधना शिविर का निष्कर्ष एवं महत्व आदि विभिन्न विभिन्न नैतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक एवं राष्ट्रीय मूल्यों पर आधारित विभिन्न विषयों पर संजय भारत, महेंद्र लांडे, कृष्णा रानी शर्मा, एचसी बिसेन, सुनीता मिश्रा, मिनी पानिकर, रश्मि सैनी, संजय पानिकर, मनोज गुप्ता व पूनम शर्मां ने सारगर्भित रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में अंबिकापुर, बैकुंठपुर, सूरजपुर जिला एवं स्टेशन पारा सतपता, कुम्दा, जरही, सूरजपुर, विश्रामपुर समिति के पदाधिकारी एवं अन्य लोग काफी संख्या में उपस्थित हुएए कार्य₹म का संचालन संजय भारत एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए महेश गुप्ता ने आभार प्रकट किया। महा मंगल आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।</p>
0
4,570,166
[ "प्रतापपुर में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व" ]
<p><b>प्रतापपुर @ पत्रिका. </b>नगर में कृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही। स्थानीय हजारों वर्ष पुराने प्राचीन मंदिर ठाकुरबाड़ी में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भक्तों की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए उमड़ पड़ी। मंदिर में भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा। धार्मिक आयोजन के लिए मंदिर समिति की ओर से विशेष रूप से व्यवस्था की गई थी। साज सज्जा एवं सजावट से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय एवं अलौकिक दिखाई दिया। वही नगर के श्याम मंदिर में भक्तों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जन्म उत्सव के बाद प्रसाद भक्तों को वितरण किया गया। वहीं नगर के राजघराना चौक पर भव्य मटकी फोड़ का आयोजन किया गया था, इसमें गोविंदाओं की टोली ने 20 फीट ऊपर रखी गई मटकी को फोड़ा। इस आयोजन में मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश चौबे, अनिल मित्तल, सचिन तायल, विंध्याचल गुप्ता, आनंद शुक्ला, प्रियंकल तिवारी, कौशल दुबे, श्याम मंदिर से प्रदीप गोयल, किशोरी गर्ग, गरीब राम गोयल, सतनारायण गोयल, प्रकाश गोयल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।</p>
0
4,570,167
[ "फर्जी दस्तावेज बनाने वाले की कोविड से मौत\n" ]
<p>तारबाहर पुलिस की जांच में पता चला कि बैंक में लोन लेने के हितग्राहियों ने जो लोन के दस्तावेज दिए थे। उनके साथ छेड़छाड़ कर किरण राव ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर सभी को लोन दिलवाया था। किरण राव की तलाश करने पर पता चला कि उसकी कोविड की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। पुलिस किरण राव का मृत्यु प्रमाणपत्र व बैंक डिटेल खंगालने का प्रयास कर रही है।</p><p>बैंक मैनेजर की शिकायत पर अपराध दर्ज कर बैंक से मिले साक्ष्य के आधार पर मिले हुलिए व जिन बैंकों में रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ व किस्त जमा किया गया। उन्हें खंगाला गया तो आरोपियों का पता चला। दबिश देने पर दो गिरफ्तार हो गए वहीं अन्य पांच लम्बे समय से गायब है। फरार लोगों की पता साजी की जा रही है। <b>देवेश सिंह राठौर. </b>तारबाहर थाना प्रभारी</p>
0
4,570,169
[ "पत्रिका न्यूज नेटवर्क\n" ]
<p>patrika.com</p><p><b>बिलासपुर. </b> कोरोना काल के दौरान 7 लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से तारबाहर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में हितग्राही बन कर पहुंचे। जालसाजों ने बैंक अधिकारियों को साजिश के तहत बनवाए हुए फर्जी दस्तावेज दिखाकर 1 करोड 57 लाख रुपए का लोन लिया। किस्त जमा न होने पर बैंक ने जब कर्जदारों का पता लगाया तो मालूम हुआ कि जमा दस्तावेज फर्जी है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 26 लाख 70 हजार रुपए उनके बैंक एकाउंट से बरामद किया है। </p><p>मामले का खुलासा करते हुए तारबाहर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक अंकिता दुबे ने शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में शाखा प्रबंधक अंकिता दुबे ने बताया कि कोरोना काल के दौरान अजय रजक पिता हीरा लाल (33) निवासी कुम्हारपारा बिलासपुर, रिकेश श्रीवास्तव पिता रोशन लाल (38) निवासी मसानगंज व अन्य 5 ने फर्जी पता व दस्तावेज के आधार पर बैंक से 1 करोड 57 लाख रुपए का लोन लिया था। कर्जदारों ने कुछ किस्त पटाई उसके बाद किस्त की रकम आनी बंद हो गई। लोन की रिकवरी के जब कर्जदारों के संभावित पते पर जाकर जानकारी ली गई तो पता चला की वहां संबंधित नाम का कोई व्यक्ति कभी रहता ही नहीं था। शाखा प्रबंधक की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने जब मामले की जांच की तो 7 लोगो के दस्तावेज फर्जी पाए गए। तारबाहर पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपियों को उनके वास्तविक पते से गिरफ्तार किया है।</p>
0
4,570,164
[ "पत्रिका न्यूज नेटवर्क\n" ]
<p>patrika.com</p><p><b>बिलासपुर. </b> कोरोना काल के दौरान 7 लोगों ने योजनाबद्ध तरीके से तारबाहर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में हितग्राही बन कर पहुंचे। जालसाजों ने बैंक अधिकारियों को साजिश के तहत बनवाए हुए फर्जी दस्तावेज दिखाकर 1 करोड 57 लाख रुपए का लोन लिया। किस्त जमा न होने पर बैंक ने जब कर्जदारों का पता लगाया तो मालूम हुआ कि जमा दस्तावेज फर्जी है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 26 लाख 70 हजार रुपए उनके बैंक एकाउंट से बरामद किया है। </p><p>मामले का खुलासा करते हुए तारबाहर थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक अंकिता दुबे ने शिकायत दर्ज कराई थी। अपनी शिकायत में शाखा प्रबंधक अंकिता दुबे ने बताया कि कोरोना काल के दौरान अजय रजक पिता हीरा लाल (33) निवासी कुम्हारपारा बिलासपुर, रिकेश श्रीवास्तव पिता रोशन लाल (38) निवासी मसानगंज व अन्य 5 ने फर्जी पता व दस्तावेज के आधार पर बैंक से 1 करोड 57 लाख रुपए का लोन लिया था। कर्जदारों ने कुछ किस्त पटाई उसके बाद किस्त की रकम आनी बंद हो गई। लोन की रिकवरी के जब कर्जदारों के संभावित पते पर जाकर जानकारी ली गई तो पता चला की वहां संबंधित नाम का कोई व्यक्ति कभी रहता ही नहीं था। शाखा प्रबंधक की शिकायत पर तारबाहर पुलिस ने जब मामले की जांच की तो 7 लोगो के दस्तावेज फर्जी पाए गए। तारबाहर पुलिस ने जांच के बाद दो आरोपियों को उनके वास्तविक पते से गिरफ्तार किया है।</p>
0
4,570,168
[ "हर हितग्राही को मिला था 15 लाख को लोन\n" ]
<p>कोराना काल में आर्थिक तंगी का हवाला देकर छत्तीगढ़ ग्रामीण बैंक से 15-15 लाख रुपए का लोन 7 हितग्राहियों को कुल 1 करोड 57 लाख लोन पास हुआ था। बैंक ने जीएसटी व कर काट कर सभी को खातों में 14 लाख 10 हजार जमा कराया था।</p>
0
4,570,217
[ "ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं किए जाने से हो रहे हादसे", "जागरूकता अभियान व कार्यक्रमों का नहीं पड़ रहा असर, यातायात नियमों की उड़ रही धज्जियां", "जरही/भटगांव @ पत्रिका. सूरजपुर जिले के भटगांव थाना अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन नहीं होने से सड़क हादसे हो रहे हैं। भटगांव से जरही, जरही से बनारस, जरही से अम्बिकापुर जाने वाले मार्ग पर वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं। जहां भारी वाहन तेज रफ्तार में चल रहे हैं, वहीं दो पहिया वाहन में तीन सवारी फर्राटे भरते नजर आते हैं। कई नाबालिग तेज रफ्तार में दोपहिया वाहन चलाते देखे जा सकते हैं। इसी वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं। " ]
<p>स्कूली विद्यार्थी स्पोर्ट्स बाइक व स्कूटी से स्कूल आना-जाना करते हैं, इस दौरान उनकी रफ्तार काफी तेज रहती है। जिम्मेदार यातायात व परिवहन विभाग द्वारा किसी प्रकार की जांच या कार्रवाई नहीं की जाती है, इसकी वजह से लापरवाह वाहन चालकों के हौसले बुलंद हैं। </p><p>भटगांव क्षेत्र में खासकर ट्रक और बाइक चालकों के नशा कर वाहन चलाने से अन्य वाहन चालकों की जान पर बन आती है। एक अनुमान के अनुसार जिले में 85 फीसदी बाइक चालक बिना हेलमेट के वाहन चलाते हैं। इससे अधिकांश सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार की मौत हो जाती है या फिर वे गंभीर रूप से जख्मी हो जाते हैं। </p><p>ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्कूलों में जाकर छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अभिभावकों से भी नाबालिगों को दोपहिया वाहन नहीं देने की अपील की जा रही है लेकिन इसका स्कूली बच्चों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है। वे लगातार स्पोर्ट्स बाइक, सामान्य बाइक या स्कूटी पर सवार होकर स्कूल आना जाना कर रहे हैं। बीते एक साल में पुलिस ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ बीच-बीच में कार्रवाई भी की है। इसके अलावा बीते वर्ष यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर चालान काटकर जुर्माना वसूलने के साथ.साथ समझाइश भी दी गई थी। लेकिन इस समझाइश का अब तक कोई प्रभाव पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। </p><p><b>बेतरतीब पार्किंग से जाम की समस्या </b></p><p> बढ़ते हादसों के पीछे सड़कों पर मनमाने तरीके से वाहनों की अवैध पार्किंग भी है। वाहनों की बेतरतीब पार्किंग से न केवल कई हादसे अब तक घटित हो चुके हैं, बल्कि इस कारण आए दिन जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। इस मामले को लेकर यातायात पुलिस का रवैया सुस्त है। वहीं जिले में आए दिन हो रहे अधिकतर हादसों के पीछे ओवरलोड वाहन भी हैं। इसकी सच्चाई पुलिस विभाग से मिल रहे आंकड़ों से भी लगाई जा सकती है। ये ओवरलोड वाहन किसी न किसी व्यक्ति की जान ले लेते हैं। दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे ओवरलोड वाहनों पर नंबर प्लेट भी कम ही दिखाई देता है। </p>
0
4,570,218
[ "@ जयनगर", "हलवाई महासभा ने मनाया बाबा गणिनाथ का जन्मोत्सव" ]
<p><b>जयनगर @ पत्रिका. </b>बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज का जन्मोत्सव एवं वार्षिक पूजा उत्सव शनिवार को अखिल भारतीय मद्धेशिया हलवाई महासभा सरगुजा संभाग के तत्वाधान में ग्राम केनापारा के मां समलेश्वरी महामाया मंदिर प्रांगण में भव्य रुप से मनाया गया। इस अवसर पर बाबा गणिनाथ जी की पूजा एवं आरती के बाद समाज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का मनमोहक दृश्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में समाज के सरगुजा जिलाध्यक्ष रमेश कुमार गुप्ता, सूरजपुर जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता, बलरामपुर जिलाध्यक्ष रामधारी प्रसाद गुप्ता द्वारा मंच को संबोधित कर सामाजिक एकजुटता पर जोर दिया गया। साथ ही समाज के उत्थान के लिए सभी से मिल-जुलकर कार्य करने की बात कही। कार्यक्रम में समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। गौरतलब है कि मां समलेश्वरी महामाया मंदिर प्रांगण में ही निर्माणाधीन बाबा गणिनाथ गोविंद जी के मंदिर में आगामी 4-5 महीनों में बाबा गणिनाथ जी की मूर्ति का भी प्राण प्रतिष्ठा करने की भी बात कही जा रही है। मंदिर का निर्माण भव्य रुप से ओडिशा के कुशल कारीगरों द्वारा किया गया है। </p>
0
4,570,219
[ "युवा मितान क्लब ने पौधरोपण कर संरक्षण का लिया संकल्प" ]
<p><b>विश्रामपुर @ पत्रिका. </b>राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर सुरक्षित पौधा-सुरक्षित भविष्य अभियान का शुभारम्भ किया। देश में कंप्यूटर एवं सूचना, संचार क्रांति के जनक स्व. राजीव गाधी के छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजीव युवा मितान अध्यक्षा मीनाक्षी फिलिप ने आज़ाद ग्राउंड में पौधरोपण कर अभियान की शुरुआत की। क्लब ने नगरीय क्षेत्र में सुरक्षायुक्त 500 औषधियुक्त एवं फलदार पौधों के रोपण का संकल्प लिया है। कोषाध्यक्ष अजय पैकरा ने बताया कि रोपे पौधे की सुरक्षा से ही भविष्य की सुरक्षा कर सकते हैं। यह एक कठिन पहल है। हम इसके लिए संकल्पबद्ध हैं। उपाध्यक्ष पंकज कुमार राय ने स्व. राजीव गांधी को आधुनिक भारत की नींव रखने वाला निरुपित किया। सदस्य शिशिर लेंका ने अभियान के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि बांस निर्मित ट्री गार्ड से सभी पौधों को सुरक्षित करने का लक्ष्य है। उपलब्धता के अनुपात में पौधरोपण सतत जारी रहेगा। इस दौरान एल्डरमैन दिलीप सोनी, पूर्व पार्षद विनोद पटेल, दानिश खान, संतोष पटेल, ऐश्वर्या बुनकर, राधा महंत, राधिका दास, राहुल साहू सहित युवा मितान के सदस्यगण उपस्थित रहे।</p>
0
4,570,220
[ "@ लटोरी", "भाजयुमो ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन" ]
<p><b>लटोरी @ पत्रिका. </b>भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रविंद्र भारती के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि 24 अगस्त को होने वाले सीएम निवास घेराव के लिए युवा मोर्चा कमर कस चुका है। विरोध प्रदर्शन में मोहन शर्मा, संतोष गुप्ता, भोग प्रसाद, कुमार पैकरा, गजेंद्र कुशवाहा, हरिनंदन, सुजीत, जीतू मानिकपुरी, मनीष यादव, समर्थन सिंह, सुखदेव यादव, कृष्णा राजवाड़े, प्रदीप कुमार, कौशल कुमार, अजीत सोनी, प्रेम कुमार व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।</p>
0
4,570,221
[ "फेडरेशन का आंदोलन आज से" ]
<p><b>कुसमी @ पत्रिका. </b>महंगाई भत्ता, मकान भाड़ा भत्ता की मांग के साथ कुसमी तहसील के समस्त कर्मचारी-अधिकारियों द्वारा 22 अगस्त से स्थानीय दुर्गा चौक प्रांगण धरना प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा। कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की प्रमुख मांगों में केंद्र के समान महंगाई भत्ता और गृह भाड़ा भत्ता के साथ ही अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण शामिल है। 16 अगस्त को सरकार ने प्रदेश के कर्मचारी और अधिकारियों का 6 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है, लेकिन प्रदेश के कर्मचारी और अधिकारियों का कहना है कि उन्हें केंद्र के समान 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता चाहिए। कुसमी के हड़ताल की अगुवाई फेडरेशन के ब्लॉक संयोजक राजेन्द्र प्रसाद भगत, सह संयोजक संजीव शर्मा द्वारा की जाएगी।</p>
0
4,505,088
[ "तुत्तुकुड़ी पुलिस फायरिंग अत्यंत क्रूर: वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने पार की हदें", "‘पुलिस ने छिपकर, दूर से साधा प्रदर्शनकारियों पर निशाना’", "रिपोर्ट के प्रमुख अंश" ]
<p><b>जस्टिस अरुणा जगदीशन की रिपोर्ट </b></p><p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com </p><p><b>चेन्नई. </b>22 मई 2018 को तुत्तुकुड़ी में स्टरलाइट प्लांट के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हुई पुलिस फायरिंग की जांच कर रही जस्टिस अरुणा जगदीशन की रिपोर्ट में ‘पुलिस’ को दोषी ठहराया गया है। </p><p> गौरतलब है कि स्टरलाइट प्लांट के खिलाफ 100वें दिन 22 मई 2018 को प्रदर्शनकारी जिला कलक्ट्रेट का घेराव करने आगे बढ़े। उस वक्त प्रदर्शनकारियों को काबू करने की कोशिश का दावा करते हुए की गई पुलिस फायरिंग में एक किशोरी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी। बाद में अन्नाद्रमुक शासन प्लांट ने बंद करते हुए फायरिंग की जांच के लिए सेवानिवृत्त जस्टिस अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एकल जांच आयोग का 4 जून 2018 का गठन किया। 4 साल की पड़ताल के बाद मई 2022 में जस्टिस अरुणा जगदीशन ने अपनी रिपोर्ट सीएम एमके स्टालिन को सौंपी। </p><p><b>आइपीएस अधिकारी और कलक्टर- </b>आयोग ने इस घटना के लिए तत्कालीन आइपीएस अधिकारियों आइजी साउथ जोन शैलेश कुमार यादव, डीआइजी तिरुनेलवेली रेंज कपिल कुमार सी. सरकार, एसपी तुत्तुकुड़ी पी. महेंद्रन, डीएसपी तुत्तुकुड़ी लिंगतिरुमारन, तीन पुलिस निरीक्षकों, दो एसआइ, एक हेड कांस्टेबल और 7 कांस्टेबल को जिम्मेदार ठहराया है। आयोग ने सरकार से सिफारिश की है कि बिना किसी पूर्वाग्रह के इन पर कार्रवाई की जाए। तत्कालीन जिला कलक्टर एन. वेंकटेश के आचरण को पूर्ण लापरवाह बताया जो उस दिन जिला मुख्यालय से 100 किमी दूर कोविलपट्टी में थे। उन पर भी विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।</p>
0
4,505,089
[ "दो पत्ती चुनाव चिन्ह को फ्रीज करने की याचिका लागत के साथ खारिज", "एकल जज के आदेश पर ईपीएस ने की अपील", "ईपीएस की अपील में तर्क" ]
<p><b>सिंगल जज के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट की तौहीन बताया </b></p><p><b>पार्टी मुख्यालय को लेकर सुप्रीम कोर्ट में भी हुई सुनवाई </b></p><p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com </p><p><b>चेन्नई. </b>तमिलनाडु की प्रमुख विपक्षी पार्टी से जुड़े मामले गुरुवार को मद्रास उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट में सुने गए। पूर्व मुख्यमंत्री ईके पलनीस्वामी ने उनके अंतरिम महासचिव पद को अवैध ठहराने के मद्रास हाइकोर्ट के सिंगल जज के फैसले पर हाइकोर्ट में ही अपील की। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने पार्टी मुख्यालय से सील हटाने के मद्रास हाइकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। साथ ही पार्टी का चुनाव चिन्ह फ्रीज करने की जनहित याचिका को खारिज कर दिया। हाइकोर्ट ने बुधवार को 11 जुलाई को महापरिषद और महासचिव पद को अमान्य किया था। ईपीएस ने स्वयं को सह-समन्वयक और पार्टी मुख्यालय सचिव बताते हुए अपील दायर की कि जस्टिस जी. जयचंद्रन के आदेश पर उनकी मूल याचिका के निपटारे तक रोक लगाई जाए। </p><p>सुबह न्यायाधीश एम. दुरैसामी और जज सुंदर मोहन की न्यायिक बेंच के सामने ईपीएस के अधिवक्ता ने पहले प्रतिवादी ओपीएस को लेकर अपनी बात रखी। फिर कोर्ट के निर्देश पर ईपीएस की ओर से अपील दायर की गई। </p><p> याची के वकील ने कहा कि सिंगल जज के आदेश पर अंतरिम रोक नहीं लगाई जाती है तो यह उनके मुवक्किल समस्या पैदा करेगा। </p>
0
4,505,090
[ "चिंताजनक: सुप्रीम कोर्ट ने कहा, गंभीर मामला", "डोलो-650 की बिक्री बढ़ाने के लिए 1000 करोड़ के उपहार बांटने का आरोप" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com </p><p><b>नई दिल्ली. </b>केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक फार्मा कंपनी पर डोलो-650 की बिक्री के लिए डॉक्टरों को 1,000 करोड़ रुपए के मुफ्त उपहार देने का आरोप लगाया है। फेडरेशन ऑफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएमआरएआइ) ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि दवा की 500 एमजी से अधिक की खुराक के मामले में कीमत तय करना निर्माता की इच्छा पर निर्भर करता है। ऐसे में डोलो-650 एमजी की बिक्री के लिए डॉक्टरों को 1000 करोड़ रुपए के मुफ्त उपहार देने का आरोप तर्कहीन है। जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ और ए.एस. बोपन्ना की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि मुझे कोविड हुआ था। मुझे यही दवा मिली थी। यह गंभीर मामला है। पीठ केंद्र को फार्मास्युटिकल मार्केटिंग प्रेक्टिस कोड के समान कोड को वैधानिक आधार देने और निगरानी तंत्र, पारदर्शिता, जवाबदेही के साथ-साथ उल्लंघन के परिणामों को सुनिश्चित कर इसे प्रभावी बनाने के निर्देश देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई कर रही है। गुरुवार को उसने केंद्र सरकार को काउंटर और याचिकाकर्ता को प्रत्युत्तर दाखिल करने का समय दिया। वहीं एफएमआरएआइ ने कहा कि इस मामले में संहिता पहले से मौजूद है। इस मुद्दे पर सिर्फ स्वैच्छिक और वैधानिक मामले की सुनवाई होनी चाहिए। </p>
0
4,505,091
[ "फेड बैंक लूट मामला", "पुलिस इंस्पेक्टर के घर से मिला 3.7 किलो सोना, पूछताछ जारी" ]
<p><b>चेन्नई @ पत्रिका. </b>अरुम्बाक्कम स्थित फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (फेडरल बैंक की सहायक कंपनी) में लूट मामले में नया मोड़ आ गया। इसके बाद सबके होश फाख्ता हो गए। मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने चंगलपेट जिले के अचरापाक्कम में पुलिस इंस्पेक्टर अमलराज के घर से लूटे गए 3.7 किलो सोना बरामद किया है। पुलिस इंस्पेक्टर अमलराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि लूट के मामले में पकड़ा गया आरोपी संतोष की पत्नी और पुलिस इंस्पेक्टर अमलराज की पत्नी रिश्तेदार है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपित संतोष से पूछताछ के बाद इस बाबत खुलासा हुआ। उसके खुलासे के बाद अचरापाक्कम पुलिस इंस्पेक्टर अमलराज को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि एगमोर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बुधवार को संतोष और बालाजी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने अमलराज के घर में दबिश दी, जहां से उन्हें 3.7 किलो सोना बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों से उन्हें 28 किलो सोना बरामद हुआ था। संतोष ने 3.7 किलो सोना अपने रिश्तेदार अमलराज के घर में छिपाकर रखा था। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं पुलिस इंस्पेक्टर अमलराज की लूट की साजिश में भूमिका तो नहीं? सवाल ये भी है कि पुलिस निरीक्षक ने मामला सामने के बाद जांच कर रही पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया। </p><p> और गहने क्यों नहीं लौटाए? पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। </p>
0
4,505,093
[ "विस चुनाव को लेकर गुजरात का दौरा" ]
<p><b>धर्म की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरा: गहलोत</b></p><p><b>अहमदाबाद @ पत्रिका. </b>राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और आरएसएस पर धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया। अहमदाबाद में गुरुवार को गुजरात प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म की राजनीति लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने पड़ोसी देश पाकिस्तान का उदाहरण देते हुए कहा कि पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना। पाकिस्तान धर्म के नाम पर आजाद हुआ, लेकिन धर्म के नाम पर उसके दो टुकड़े हो गए। गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए गहलोत ने कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति से आसान कुछ भी नहीं है। हिटलर और उनके जैसे जो भी लोग हुए उन्होंने धर्म के नाम पर राजनीति की और लोकतंत्र को खत्म किया है। जिन देशों में भी धर्म की राजनीति हुई वहां लोकतंत्र की हत्या हुई। भाजपा और आरएसएस भी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ धर्म के नाम पर चुनाव जीत रहे हैं। न कोई कार्यक्रम, शासन, विचारधारा या किसी भी मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। गहलोत ने कहा कि हमारा 135 करोड़ की आबादी वाला देश है, जहां लोकतंत्र सुरक्षित है। </p><p> दुनिया भर में हमारे लोकतंत्र की तारीफ होती है।</p>
0
4,505,085
[ "साहित्यकार व राजनेता नेल्लै कण्णन का निधन\n" ]
<p><b>चेन्नई @ पत्रिका. </b>तमिल साहित्यकार और राजनेता नेल्लै कण्णन का खराब स्वास्थ्य के कारण घर पर ही निधन हो गया। वे 77 साल के थे। एन.एस. नेल्लै कण्णन का जन्म 1946 में एक किसान परिवार में सुब्बैया पिल्लै व लक्ष्मी अम्मैयार के चौथे बेटे के रूप में हुआ था। किसान परिवार में जन्मे नेल्लै कण्णन की तमिल में गहन रुचि थी। वे तमिल साहित्य में पारंगत बने। वे अपनी वाकपटुता के लिए विख्यात थे। युवावस्था में कण्णन कांग्रेस में शामिल हो गए। वे पार्टी के महासचिव से उपाध्यक्ष पद तक रहे। उन्होंने 1996 में चेपाक सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के खिलाफ चुनाव लड़ा था हालांकि जीत नहीं पाए थे। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केएस अलगिरी सहित अन्य राजनेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।</p>
0
4,505,086
[ "1466 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री जब्त" ]
<p><b>चेन्नई. </b>ग्रेटर चेन्नई कार्पोरेशन (जीसीसी) ने एक सप्ताह में प्रतिबंधित प्लास्टिक सामग्री के उपयोग और बिक्री पर कार्रवाई करते हुए 1466 किलो प्लास्टिक जब्त किया है। जीसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार 10 से 16 अगस्त के बीच 8813 दुकानों व बाजारों की जांच में 2613 प्रतिष्ठानों से 1466 किलो प्लास्टिक बरामद किया गया। इन दुकानों पर 9 लाख 85 हजार 300 रुपए का जुर्माना लगाया गया। सर्वाधिक 1.21 लाख का अर्थदण्ड कोडम्बाक्कम जोन से वसूला गया है। </p><p><b>आवारा घूम रही गायों को भी पकड़ा-</b>जीसीसी ने एक अन्य कार्रवाई में उक्त अवधि में महानगर की सड़कों पर आवारा छोड़े गए 284 गायों को पकड़ा। इन गायों के मालिकों पर 1550-1550 रुपए का अर्थदण्ड लगाया गया। इस तरह निगम ने कुल 4 लाख 40 हजार 200 रुपए वसूले।</p>
0
4,505,084
[ "डीजीपी शैलेन्द्र बाबू की डीपी लगाकर ठगी की कोशिश\n" ]
<p><b>चेन्नई @ पत्रिका. </b>साइबर ठगों ने तमिलनाडु के डीजीपी शैलेन्द्र बाबू को ठगी का जरिया बनाया है। डीजीपी की तस्वीर व्हाट्सएप डीपी में लगाकर पुलिस विभाग के अधिकारियों से पैसे वसूलने की कोशिश की जा रही है। पुलिस विभाग ने अलर्ट रहने के लिए सभी अधिकारियों को इस संबंध में सर्कुलर जारी किया है। साइबर ठग ने व्हाट्सएप की डीपी में शैलेन्द्र बाबू की फोटो लगा रखी है। डीपी वाले नम्बर से कई अधिकारियों को पैसों के लिए संदेश भी भेज गए हैं। इस संदेश में अमेजॉन गिफ्ट कार्ड के नाम पर ठगी की कोशिश की गई। अधिकारियों से इस तरह की जानकारी मिलने के बाद डीजीपी ने जब इसकी जांच करवाई तब ये सही पाया गया। पुलिस विभाग ने सर्कुलर जारी कर सभी को सचेत किया है। कहा कि यदि उनके पास भी इस तरह का कोई संदेश आता है तो वे उन्हें तुरंत बताए।</p>
0
4,505,087
[ "8 राज्य, 36 संस्करण ..... " ]
<p><b>8 राज्य, 36 संस्करण </b>| अजमेर, अलवर, अहमदाबाद, इंदौर, उज्जैन, उदयपुर, कोटा, कोलकाता, खंडवा, ग्वालियर, चेन्नई, छिंदवाड़ा, जगदलपुर, जबलपुर, जयपुर, जोधपुर, दिल्ली, नागौर, पाली, बाड़मेर, बांसवाड़ा, बिलासपुर, बीकानेर, बेंगलूरु, भिलाई, भीलवाड़ा, भोपाल, रतलाम, रायपुर, सतना, सागर, सीकर, सूरत, शहडोल, श्रीगंगानगर, नर्मदापुरम</p>
0
4,504,320
[ "धर्म के साथ आगे बढ़ना ही मोक्ष का मार्ग " ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>एएमकेएम में विराजित साध्वी सिद्धिसुधा ने प्रवचन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आत्मशोधन का महापर्व पर्यूषण पर्व 24 अगस्त को आरम्भ होने जा रहा है। आठ दिनों तक चलने वाला यह पर्व शरीर शोधन का नहीं आत्म कल्याण व आत्मशोधन का पर्व है। इसमें अंतगढ़ सूत्र का वाचन जिसमें सभी आत्माओं जो मोक्षगामी है उन आत्माओं का विवेचन रहेगा। आठों दिन विशेष प्रवचन रहेगा। बड़े म. ने कहा कि सुगुरु, सुदेव व सुधर्म पर पूर्ण श्रद्धा आस्था विश्वास रखना व आत्म भावों को जगाकर धर्म के सही सम्यक रूप को जानकर धर्म मार्ग पर आगे बढ़ना ही मोक्ष का मार्ग है। सम्यक ज्ञान, दर्शन चारित्र तप मोक्ष मार्ग यानी धर्म मार्ग को सही समझना श्रद्धा करना चारित्र का पालन करते हुए जीवन जीना ही मोक्ष का मार्ग है। </p><p>साध्वी सुविधि ने कहा कि धर्म केवल द्रव्य क्रिया नहीं है जीवन का हिस्सा होना चाहिए। जीवन में हर कार्य करते समय चाहे सोना, उठना बैठना, खाना पीना चलना सभी कार्य विवेकपूर्ण करना चाहिए। जिससे हिंसा न हो हिंसा नहीं होना ही धर्म है। धर्म इस भव में तो सुख शांति देता ही है पर भव में भी सुख शांति आनंद व अच्छी गति प्रदान करने वाला होता है। धर्म केवल धर्म स्थान व स्थानक का विषय नहीं है धर्म जीवन में हर समय हर पल जीना चाहिए। जिस प्रकार शरीर के साथ चमड़ी होती है उसी प्रकार जीवन के साथ धर्म होना चाहिए। जीवन में व्रत, पच्चखान, संयमित जीवन जीना, अहिंसा, तप आदि धर्म के रूप हैं। </p>
0
4,504,321
[ "अलवारपेट ललवानी हाउस में चातुर्मासिक प्रवचन", "रिश्तों की जगह पैसों ने ले ली: उपप्रवर्तक अमृत मुनि" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>अलवारपेट ललवानी हाउस में विराजमान उप प्रवर्तक अमृत मुनि ने कहा कि रिश्ते का सिलसिला अतीत काल से चलता आया है। पहले के रिश्ते दिल से निभाए जाते थे परंतु वर्तमान में दिल की जगह पैसों ने ले ली है। रिश्ते तीन प्रकार के बताए गए हैं, पहला खून का रिश्ता दूसरा हृदय का रिश्ता और तीसरा सेल्फिश यानी स्वार्थ का रिश्ता। खून के रिश्ते में माता, पिता, पुत्र, पुत्री, पौत्र, पौत्री आते हैं आजकल खून का रिश्ता भी कहां तक निभाया जा रहा है यह सर्वविदित है। माता पिता की सेवा का अवसर आता है तो सब दूर हो जाते हैं और जब संपत्ति के बंटवारे का समय आता है तो सब तैयार हो जाते हैं। </p><p>अखिलेश मुनि ने कहा कि हृदय का रिश्ता भक्त और भगवान का, गुरु और शिष्य का एवं मित्र का मित्र से होता है जो हर समय सेवा सहायता के लिए तैयार रहते हैं हृदय के तार भी मोबाइल की तरह जुड़े होते हैं। स्वार्थ के रिश्ते ज्यादा हो गए हैं, रक्षाबंधन का त्योहार पूर्व में प्रेम के त्योहार के रूप में मनाया जाता था परंतु उसमें भी आज स्वार्थ और पैसा आगे हो गया है। डॉक्टर वरुण मुनि ने कहा कि रिश्ता जब पता चलता है जब किसी को खून की जरूरत या शरीर के किसी भी अंग में ट्रांसप्लांट करना हो तो परिवार के सदस्य कितने तैयार होते हैं। उस समय सब अपने-अपने बहाने बनाकर दूरी बना देते हैं। </p><p>रिश्ते को बोलचाल की भाषा में संबंध भी कहते हैं। संबंध बहुत तरह के होते हैं। एक संबंध चलन में है वो है सगाई संबंध। इसमें भी रिश्ते से ज्यादा महत्व पैसों का है या तो लड़के वाले पैसे मांगते हैं या फिर लड़की वाले। ना खानदान देखी जाती है, ना खून देखे जाते हैं। बस देखा यह जाता है कि लड़के का पैकेज कितना है लड़की का पैकेज कितना है। बाद में स्थिति यह होती कि पैसों के कारण रिश्ते टूट जाते हैं। रिश्ते को महत्व दीजिए ना कि पैसों को। </p>
0
4,504,322
[ "बच्चों से सरल, युवाओं से जोश भरे और वृद्धों से अनुभवी थे मधुकर मुनि" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>गुरु पद्म-अमर कुल भूषण उप प्रवर्तक पंकज मुनि की निश्रा में एवं ओजस्वी प्रवचनकार डॉ. वरुण मुनि के मार्गदर्शन में श्रमण संघीय प्रथम युवाचार्य मधुकर मिश्री म. की संयम शताब्दी एवं काश्मीर प्रचारिका महाश्रमणी उमराव कंवर अर्चना म. की जन्म शताब्दी जैन भवन, साहुकारपेट में तप जप के साथ अतिभव्य रूप से सानंद संपन्न हुई। श्री एस. एस. जैन संघ साहुकारपेट एवं शताब्दी समिति के तत्वावधान में आयोजित समारोह का शुभारंभ मधुर वक्ता रुपेश मुनि के मंगलाचरण द्वारा हुआ। पुच्छिणं जी का पाठ सामूहिक रूप से श्रद्धा पूर्वक हुआ। कमला मेहता, ऋषभ चन्द घोड़ावत, मंत्री शांति लाल लुंकड़ एवं युवती मंडल की बहनों ने भजन एवं भाषण द्वारा दोनों महान विभूतियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। </p><p> डॉ. वरुण मुनि ने वासुदेव श्री कृष्ण भगवान की जीवन वृत पर जैन एवं वैदिक परंपरा की मान्यतानुसार प्रकाश डाला। उन्होंने युवाचार्य मधुकर मुनि के जीवन चरित्र पर अपने उद्गार रखते हुए कहा युवाचार्य श्री बच्चों से सरल, युवाओं से जोश भरे और वृद्धों से अनुभवी थे। उनका जीवन अनुशासन के सांचे में ढला था। साधु, उपाध्याय, युवाचार्य, आचार्य जैसे पदों पर प्रतिष्ठित होने पर भी उनमें लेशमात्र भी अभिमान नहीं था। काश्मीर प्रचारिका साध्वी उमराव कुंवर 'अर्चना' एक अध्यात्म योगिनी महाश्रमणी थी। जप - तप, ज्ञान-ध्यान का आपके जीवन में अनूठा समन्वय था। आप प्रभु पार्श्वनाथ भगवान की अनन्य उपासिका थी। काश्मीर से कन्याकुमारी तक आपने धर्म की विशेष प्रभावना की। सिद्धा लेडिज विंग की ओर से प्रेरक नाटिका प्रस्तुत की गई। संघ के उपाध्यक्ष बी. गौतम चन्द मुथा एवं मंत्री भरत नाहर ने लाभार्थी निहालचंद दिलीप कुमार कोठारी परिवार का सम्मान किया गया। श्री संघ के कोषाध्यक्ष पृथ्वीराज नाहर एवं एस. सुरेश कांकलिया ने 18-19-20 अगस्त त्रिदिवसीय उपवास (तेल तप) की आराधना के लिए सभी भाई- बहनों से विशेष अपील की। </p>
0
4,504,323
[ "पहली बार स्वदेशी तेल ड्रिलिंग रिग की शुरुआत" ]
<p><b>चेन्नई @ पत्रिका. </b>मेघा इंजीनियरिंग (एमईआईएल) की सहायक कंपनी ड्रिलमेक इंटरनेशनल इंडिया ने मेक इन इंडिया के तहत पहली बार स्वदेशी तेल ड्रिलिंग रिग की शुरुआत की है। एमईआईएल के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष पी. पी. रेड्डी ने ड्रिलमेक मैन्युफैक्चरिंग हब राष्ट्र को समर्पित किया। एमईआईएल के अध्यक्ष ने पहले मेड इन इंडिया ऑयल रिग के ऊपर तिरंगा फहराया।एमईआईएल समूह के 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बुनियादी ढांचे के समूह, ड्रिलमेक इंटरनेशनल ने 1500 करोड़ का पहला चरण पूरा किया। क्षेत्र के कर्मचारियों को प्रशिक्षण-कौशल प्रदान करने के लिए एक अनुसंधान एवं विकास केंद्र और उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने के लिए काकीनाडा, तेलंगाना में ड्रिलमेक वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाया गया है। </p><p>यह सुविधा अपनी पूरी क्षमता पर प्रत्यक्ष रूप से 2500 से अधिक लोगों को और अन्य 2500 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार देगी।</p>
0
4,504,324
[ "धर्मों में से सरल धर्म कोई है तो वह दान धर्म" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>श्री नमिनाथ स्थूलभद्र विहार में विराजित श्री स्थूलभद्र कृपा प्राप्त आ चंद्रयश सूरीश्वर ने प्रवचन सभा को संबोधित करते हुए कहा परमात्मा ने समवसरण के अंदर चतुर्मुख स्वरूप में चार प्रकार के धर्म का प्ररूपण किया जिसमें दान-शील-तप और भाव यह चार प्रकार का धर्म है। वर्तमान में यह धर्मों में से सरल धर्म कोई हो तो वह दान धर्म है। तप हम से ज्यादा होता नहीं, भाव उतना आता नहीं और शियल धर्म में हमारा सत्व नहीं है। तो चार प्रकार के धर्मों में सरल धर्म हो जो हम कर सके तो वह दान धर्म ही है। पुण्यानुबंधि पुण्य की लक्ष्मी होगी तो ही वह सन्मार्ग में जाएगी अन्यथा पापानुबंधी पुण्य की लक्ष्मी होगी तो वह संसार के भोग विलास में ही परिपूर्ण होगी। </p><p>दानी व्यक्ति गुलाब की तरह होता है जैसे गुलाब चारों तरफ सुवास फैलाता है दानी व्यक्ति भी सन्मार्ग में दान करके अपनी लक्ष्मी का सद्व्यय करके दान की सुवास फैलाता है। परलोक के अंदर हमारे पास आएगा तो किया हुआ धर्म ही आएगा। संसार के अंदर सबसे बड़ा पाप हो तो वह परिग्रह का है। क्योंकि व्यक्ति के जीवन में कितना भी धन हो लेकिन कोई संतोष नहीं है कितने भी उम्र हो जाए कितने भी संपत्ति मिल जाए व्यक्ति धन कमाने के लिए भागता ही रहेगा। जीवन के अंदर जड़ का राग और जीव का द्वेष हमें कम करना होगा। </p><p>वस्तु पर हमें राग बहुत है और कई जीवों के प्रति द्वेष भावना लेकर हम बैठे हैं धर्म करने के बावजूद भी हमारा कल्याण नहीं होता है क्योंकि हम जड़ का राग और जीव का द्वेष नहीं छोड़ रहे। </p>
0
4,504,325
[ "केएसए ट्रस्ट की ओर से कार्यक्रम आयोजित", "'द चैंपियंस ऑफ चेन्नई' अवार्ड दिए" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>केएसए ट्रस्ट ने उन लोगों को 'द चैंपियंस ऑफ चेन्नई' अवार्ड्स दिए जिन्होंने चेन्नई शहर में उत्कृष्ट योगदान दिया है। </p><p>नौवें चैम्पियंस ऑफ चेन्नई पुरस्कार को दक्षिणामूर्ति सभागार, आरके मठ रोड, मईलापुर में आयोजित एक समारोह में दिए गए। केएसए ट्रस्ट की यह एक पहल है जिसमें ये अवार्ड चेन्नई के 7 नागरिकों को दिया जाता है, जिन्होंने कला, शिक्षा, उद्यम, स्वास्थ्य सेवा, विज्ञान, सामाजिक पहल और खेल के क्षेत्र में योगदान दिया है। इस वर्ष छह श्रेणियों में पुरस्कार विजेता हैं। समारोह के मुख्य अतिथि गगनदीप सिंह बेदी आयुक्त, ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन थे और विशिष्ट अतिथि कलाइमामणि प्रियदर्शनी गोविंद थी। इस मौके पर कल्याण सुंदरम मैनेजिंग ट्रस्टी एवं टी. आर. गोपालकृष्णन, ट्रस्टी उपस्थित थे। </p>
0
4,504,317
[ "200 विद्यार्थियों को दी शिक्षण सामग्री" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>श्री आल इंडिया श्वेतांबर स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली की तमिलनाडु महिला शाखा अन्तर्गत अध्यक्षा सरला सिसोदिया के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में सैदापेट स्थित अन्नपूर्णी अमाल मिडिल सरकारी विद्यालय में अध्ययनरत 200 जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षण व दैनिक जरूरत की सामग्री आदि का सेवार्थ कार्य किया गया। कार्यकारी महामंत्री तारा कोठारी संतोष कोठारी, अंजू कोठारी, दिव्या जैन, मंजू मेहता, विजिया कोठारी, आरती सुराणा, वर्षा सिंघवी, कांता बेद मूथा, रसिला दुगड़, ललिता गुलेछा, मोनिका बोकाड़िया उपस्थित थे। </p>
0
4,504,318
[ "नेत्र शिविर में 113 लोगों की जांच " ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>चेन्नई मेट्रो महावीर क्लब एवं एस. एस. जैन संघ भारतीय नगर व्यासरपाडी के तत्वावधान में शंकरा आई हॉस्पिटल पम्मल की टीम द्वारा 924वां नेत्र जांच शिविर उमरावबाई सुखराज डोसी की स्मृति में अशोक कुमार प्रकाशचन्द डोसी परिवार एमकेबी नगर वालों के सहयोग से संघ के भवन में लगाया गया। डॉक्टरों की टीम द्वारा 113 लोगों की आंखें जांची गई। जांच के दौरान 39 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिन्हें सर्जरी के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। शिविर के संचालन में पारसमल लोढ़ा, पवन तातेड़, कमल चन्द खिवसरा ने सहयोग दिया। यह जानकारी क्लब के आई प्रोजेक्ट चेयरमैन मंगल चन्द तातेड़ ने दी।</p>
0
4,504,316
[ "बच्चों ने स्केटिंग में दिखाया कमाल \n" ]
<p><b>चेन्नई. </b>चूलै स्थित यंगस्टर रोलर स्केट ने चार रिकार्ड अपने नाम किया। ये वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया, ग्लोबल जिनियस रिकार्ड, एशियन बुक आफ रिकार्ड, गोल्ड स्टार बुक आफ रिकार्ड है। यह रिकार्ड 60 मिनट नान स्टाप स्केटिंग मल्टीपल वेन्यू विथ ट्रेडिशनल ड्रेस के आधार पर निर्धारित था जिसे यंगस्टर रोलर स्केट चूलै में आयोजित किया गया। ध्वज को हाथों में लिए देश भक्ति के गीतों पर झूमते हुए रिकार्ड को सफलता पूर्वक पूरा किया। रिकार्ड का प्रारंभ यंगस्टर रोलर स्केट के चेयरमैन कान्ता देवी ने ध्वज लहरा कर शुरू किया। यह जानकारी डा.कमलेश मुणोत ने दी। </p>
0
4,504,319
[ "श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान भक्ति मार्ग एक सितम्बर से\n" ]
<p><b>चेन्नई @ पत्रिका. </b>राधा कृपा परिवार के तत्वावधान में 1 से 7 सितम्बर तक साहुकारपेट स्थित श्री माहेश्वरी भवन में दिव्य श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान भक्ति मार्ग का आयोजन किया जाएगा। कथा दोपहर 3 बजे से सायं 6.30 बजे तक होगी। संत प्रेमधन लालनजी महाराज कथा प्रवक्ता होंगे।</p>
0
4,505,094
[ "कृष्ण जन्माष्टमी पर विशेष: कुंभकोणम के पास मण्णारगुडी में है मंदिर", "दक्षिण द्वारिका माना जाता है राजगोपाल स्वामी मंदिर" ]
<p><b>पी. एस. विजयराघवन </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>कुंभकोणम के निकट मण्णारगुडी में स्थित राजगोपालस्वामी मंदिर केरल के गुरुवायूर मंदिर के समतुल्य माना जाता है। इसे दक्षिण द्वारिका भी कहा जाता है। मंदिर के परकोटे के दृष्टिकोण से यह मंदिर सबसे भव्य और श्रेष्ठ माना गया है। </p><p>मंदिर काफी भव्य और विशाल है। मंदिर के सात गोपुरम है। सात गलियारे और 24 सन्निधियां हैं। इसके अलावा सात मण्डप व नौ तीर्थकुण्ड हैं। राजगोपाल स्वामी की मूर्ति 12 फीट लम्बी है। उत्सव मूर्ति चोलकालीन है कांस्ये की धातु से बनी है, जो ग्यारहवीं सदी की है। देश के मंदिर सरोवरों में सबसे बडा सरोवर यहीं है जो 1158 फीट लम्बा और 837 फीट चौड़ा है। इस सरोवर का नाम हरीद्रनदी है। सबसे पहले इस मंदिर का निर्माण कुलोतुंग चोल प्रथम ने इसका निर्माण ईंट और गारे से कराया। इसका उल्लेख विभिन्न शिलालेखों में मिलता है। </p><p><b>सरोवर है यमुना समान </b></p><p>मंदिर का तीर्थ सरोवर परिसर से दूर है। यहां कभी संत-मुनि भगवद दर्शन के लिए तपस्या करते थे। इस तीर्थ के जल को यमुना नदी के समकक्ष माना जाता है। इसे हरीद्र नदी भी कहा गया है। यहां तमिल माह आणी की पूर्णिमा के दिन फ्लोट फेस्टिवल का आयोजन होता है। देवी लक्ष्मी षणबगम नाम से प्रतिष्ठित हैं। </p>
0
4,505,095
[ "भारत में अमरीकी नौसैनिक जहाज की हुई मरम्मत " ]
<p><b>चेन्नई @ पत्रिका. </b>यहां लार्सन एंड टुब्रो के शिपयार्ड स्थित अमरीकी नौ सैनिक जहाज ‘चार्ल्स ड्रयू’ की मरम्मत का काम बुधवार को पूरा हो गया। अमरीकी महावाणिज्य दूतावास, चेन्नई के कार्यालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि नौसेना के जहाज पर नियमित रखरखाव में सुरक्षा और चालक दल के रहने योग्य प्रणालियों और उपकरणों की मरम्मत शामिल है। </p><p>चार्ल्स ड्रयू यूनाइटेड स्टेट्स मिलिट्री सीलिफ्ट कमांड (एमएससी) लुईस और क्लार्क श्रेणी का जहाज है। अमरीकी नौसैनिक जहाज को सात अगस्त को उत्तरी चेन्नई में एलएंडटी के कट्टुपल्ली शिपयार्ड में मरम्मत के लिए लाया गया था। चेन्नई में अमरीकी महावाणिज्य दूत जूडिथ रविन ने कहा कि एलएंडटी द्वारा अमरीका के नौसैनिक जहाज, ‘चार्ल्स ड्रयू’ की मरम्मत एक ऐतिहासिक घटना है जो अमरीका और भारत के बीच मजबूत साझेदारी का प्रतीक है। रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा, ‘अमरीकी जहाजों को मरम्मत, रसद की पेशकश करने संबंधी भारत की पहल भारत और अमरीका के बीच रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए विशेष महत्व रखती है।</p><p><b>अंबत्तूर थाने के सामने युवक की हत्या, चार लोग हिरासत में </b></p><p><b>चेन्नई. </b>चेन्नई में बेखौफ बदमाशों ने अंबत्तूर थाना क्षेत्र के थाने के ठीक सामने एक दिहाड़ी मजूदर की हत्या कर दी। छह सदस्यीय गिरोह ने गुरुवार को दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस फिलहाल मामले की तह तक जाने और हुई हत्या की परिस्थितियों का जायजा लेने में लग गई है। वहीं इस मामले में चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। थाने से चंद कदम दूर हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान कार्तिक के रूप में हुई है। वे दिहाड़ी मजदूर था और उसपर कई आपराधिक मामले दर्ज है। कार्तिक की तबियत खराब थी और वह पिछले 20 दिनों से काम पर नहीं गया था। गुरुवार सुबह जब वह अपने घर से निकलकर कार्यस्थल जाने के लिए रवाना हुआ। उसी दौरान घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसे घेर लिया। </p><p>उसकी हत्या कर फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। शुरूआती जांच पड़ताल और सीसीटीवी कैमरे में कैद छवियों की मदद से चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जबकि दो अन्य की तलाश कर जा रही है। पुलिस हत्या के कारण का पता लगा रही है। </p>
0
4,505,096
[ "गुरु व वायु ने मिलकर जहां मूर्ति की प्रतिष्ठा की थी वह स्थान बना गुरुवायूर " ]
<p><b>गुरुवायूर. </b>केरल मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। गुरुवायूर का श्रीकृष्ण मंदिर विश्व विख्यात है। यहां चतुर्बाहु विष्णु की मूर्ति है। यह मूर्ति विशिष्ट अंजन शिला से निर्मित है जो पूर्व की ओर मुंह कर स्थित है। कारावास में भगवान ने देवकी - वसुदेव को जिस रूप में दर्शन दिए थे उसी रूप में भगवान प्रतिष्ठित है। नारदपुराण में यह बात उल्लिखित है। पिता की मृत्यु का बदला लेने के लिए जनमेजय ने सर्पसत्र नामक यज्ञ किया जिसमें कई निरपराध सर्प मारे गए, मगर अमृत पान करने के कारण तक्षक की मृत्यु संभव न हुई। सर्पशाप के कारण जनमेजय भयंकर कुष्ठ रोग से ग्रसित हुआ। कोई दवा उसे ठीक नहीं कर पाई। तब दत्तात्रेय उसके सामने प्रकट हुए और गुरुवायूर जाकर प्रार्थना करने का उपदेश दिया। उन्होंने उस मंदिर की महिमा के बारे में भी कहा। </p><p>ब्रह्मा ने सृष्टि का कार्य आरंभ किया तब भगवान विष्णु उनके सामने प्रकट हुए। ब्रह्मा ने विष्णु भगवान से प्रार्थना की कि उनको तथा उनकी सृष्टि को कर्मबंधन से मुक्ति मिलनी है। भगवान ने तब अपने हाथों अंजन से एक मूर्ति बना कर उन्हें दी और उसकी पूजा करने से फल प्राप्त होने का वर दिया। </p><p>पुत्र प्राप्ति की इच्छा से सुतपस्स नामक प्रजापति और उनकी पत्नी प्रश्नी ने तप किया। उन के तप से संतुष्ट भगवान ने उनको वर दिया कि चार जन्मों में भगवान स्वयं उनका पुत्र बनकर अवतार लेंगे। इसके अनुसार भगवान ने सुतपस्स और प्रश्नी के पुत्र के रूप में प्रश्नीगर्भ के रूप में अवतरित हुए। उस के बाद कश्यप-अदिति के पुत्र के रूप में वामन, दशरथ-कौशल्या पुत्र के रूप में राम तथा देवकी- वसुदेव के पुत्र के रूप में कृष्ण बन कर अवतरित हुए। हर जन्म में उनके माता - पिता ने उस शिला की पूजा की। </p><p>कृष्णावतार में माता-पिता की मृत्यु के बाद भगवान वह शिला द्वारका ले गए। द्वापर युग के अंत में जब महाप्रलय आनेवाला था तब कृष्ण ने अपने परमभक्त उद्धव से कहा-महाप्रलय में द्वारका नगरी नष्ट होगी। लेकिन यह शिला बचेगी। तुम देवगुरु बृहस्पति के हाथ यह शिला सौंपने के बाद तप करने जाना। उद्धव बृहस्पति से सारी बातें बता कर तप करने निकले। बृहस्पति के द्वारका पहुंचने से पहले ही द्वारका महाप्रलय में विलीन हो गया। उन्होंने एक अद्भुत दृश्य देखा। वह शिला प्रलय जल में तैर रही थी। गुरु देव ने तुरंत अपने शिष्य वायु को बुलाया और दोनों ने मिलकर शिला को प्रलय जल से निकाला। उस की प्रतिष्ठा करने के लिए उचित स्थान की खोज में दोनों आकाश मार्ग से निकले। भार्गव क्षेत्र के पश्चिम भाग में उन्होंने एक अद्भुत दृश्य देखा। वहां कमल पुष्प भरा एक तटाक था जिसके पास महादेव और पार्वतीदेवी आनंद नृत्य कर रहे थे। यह देखते ही दोनों नीचे उतरे और उन को प्रणाम किया। महादेव ने कहा कि यही इस मूर्ति की प्रतिष्ठा का उचित स्थान है। उन्होंने उस स्थान के माहात्म्य के बारे में भी कहा। पुण्यात्मा प्रजेरस्स ने यहीं तप किया था। यहीं पर उन्हें रुद्रगीत का उपदेश दिया गया था। गुरु और वायु ने मिलकर यहां इस मूर्ति की प्रतिष्ठा की थी अत: इस स्थान का नाम गुरुवायूर बन गया। </p><p><b>- डॉ.वत्सला किरण</b></p>
0
4,505,097
[ "तिरंगे के रंग में रंगा क्लॉक टावर" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>नेल्लोर. </b>नेल्लोर शहर के वीआरसी सेंटर पर स्थित क्लॉक टावर विज्ञापन केंद्र में क्लॉक टावर को तिरंगे के रंग में रंग दिया गया है। राजस्थान पत्रिका के विगत 30 जून के अंक में क्लॉक टावर विज्ञापन केंद्र में तब्दील किया शीर्षक से खबर प्रकाशित करके मामले को उजागर किया था। </p><p>इसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और क्लॉक टावर लगे सभी विज्ञापन हटा कर तिरंगे के रंग में रंग दिया है। स्थानीय लोगों ने क्लॉक टावर पर तिरंगे रंग रंगने पर खुशी जाहिर की।</p>
0
4,505,098
[ "आत्मा पर विश्लेषण करने वाले होते हैं गुरु: उदयप्रभसुरीश्वर" ]
<p><b>चेन्नई @ पत्रिका. </b>श्री चंद्रप्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में चल रहे चातुर्मास की प्रवचनधारा में गच्छाधिपति आ. उदयप्रभसुरीश्वर ने प्रवचन में कहा कि पुस्तकों पर विश्लेषण करने वाले अध्यापक होते है तो आत्मा पर विश्लेषण करने वालें गुरु होते है। गुण, दोष और विश्लेषण करके गुणयुक्त और दोषमुक्त बनने वाले परमात्मा होते हैं। </p><p>आज चंद्रप्रभु भगवान के निर्वाण कल्याणक के दिन चंद्रप्रभु स्वामी के चरित्र को प्रस्तुत करते हुए आ. उदयप्रभसुरीश्वर ने निर्वाण यानी मोक्ष की परिभाषा समझाते हुए कहा कि जहां काया का बंधन नहीं, कषाय का स्वभाव नहीं, क्लेश का नामो निशान नहीं, जन्म-जरा-मरण का चक्कर नहीं, आधि-व्याधि-उपाधि का सर्जन नहीं, स्वजन-परजन का विभागी करण नहीं, मेरा-तेरा का जहां आयोजन नहीं, दु:ख-दर्द-दारिद्र का जहां स्थान नहीं, वैसे एक शाश्वत-सत्य अंतरात्म सुख की अनुभूति जहां पर समय होती रहती है वैसे आत्म दशा यानी मोक्ष। यह मोक्ष एक स्थान है जहां आत्म एक बार प्रवेश करता है तो वहां अनंत काल तक स्थिर बन जाता है। </p><p> संसार में पुन: नही आता।</p>
0
4,505,099
[ "30 करोड़ रुपए में विकसित करने की योजना बनाई", "36 एकड़ जमीन पर पार्क, खेल के मैदान बनाएगा सीएमडीए" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>चेन्नई मेट्रोपॉलिटन डवलपमेंट अथॉरिटी (सीएमडीए) ने किलम्बाक्कम बस स्टैंड में 15 एकड़ ओपन स्पेस रिजर्वेशन (ओएसआर) भूमि और पोरुर में 21 एकड़ ओएसआर भूमि को पार्क और खेल के मैदानों के साथ 30 करोड़ रुपए में विकसित करने की योजना बनाई है। </p><p>पर्यटन विभाग और पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और वन विभाग की मदद से परियोजनाओं को पायलट के रूप में लिया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सीएमडीए को आगे बढ़ने के लिए सरकार की सहमति का इंतजार है। सीएमडीए एक स्पंज पार्क की योजना बना रहा है। किलम्बाक्कम में एक पायलट आधार पर कृत्रिम आर्र्दभूमि संरचना का निर्माण किया गया है। </p><p>इसी प्रकार पोरुर में श्री रामचंद्र एजुकेशनल एंड हेल्थ ट्रस्ट द्वारा भेंट की गई भूमि में एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और एक पार्क बनाने का प्रस्ताव है। </p><p>सीएमडीए को इस शर्त पर अनुमति दी गई है कि भूमि चेन्नई निगम को वापस सौंप दी जाएगी। द्वितीय मास्टर प्लान के विकास नियम यह निर्धारित करते हैं कि 10,000 वर्ग मीटर या उससे अधिक की सीमा वाली साइटों में, सड़कों को छोड़कर 10 फीसदी क्षेत्र ओपन स्पेस रिजर्वेशन (ओएसआर) के रूप में आरक्षित किया जाएगा और प्राधिकरण या स्थानीय निकाय को नामित किया जाएगा।</p>
0
4,505,100
[ "पॉन ब्रोकर्स एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सौंपा ज्ञापन" ]
<p><b>चेन्नई. </b>तमिलनाडु पॉन ब्रोकर्स एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के 41 वे वार्षिक अधिवेशन मे केंद्रीय राज्य मंत्री भानुप्रताप सिंह को ज्ञापन सौपा। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी तेजानन्द महाराज एवं संगठन मंत्री पदमचन्द छाजेड़ के नेतृत्व में मिले प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि तमिलनाडु पॉन ब्रोकर्स एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन के सदस्य ईमानदारी से काम कर रहे हैं। कई बार चोरी के माल खरीद का हवाला देकर पुलिस व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान करती है। पुलिस व्यापारियों को प्रताड़ित करती है। बेवजह व्यापारियों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाएं। प्रतिनिधिमंडल ने इसका स्थाई समाधान निकालने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के तिरुवलुर पचिम जिला अध्यक्ष सुरेश जैन, केसाराम, गंगा राम समेत अन्य व्यापारी मौजूद थे।</p>
0
4,511,074
[ "ऑनलाइन गेम्स पर अंकुश आज की जरूरत", " इनका कहना है", " ऑनलाइन गेमिंग के नुकसान" ]
<p><b>बेटिंग गेम्स पर प्रतिबंध लगे: </b>ऑनलाइन गेम्स कुछ हद तक सही है लेकिन जब इसकी लत लग जाए तो यह खतरनाक होता है, खासकर बेटिंग वाले गेम्स। इनपर प्रतिबंध लगना चाहिए। </p><p><b>सावित्री देवी, </b>गृहिणी</p><p><b>पुरुषोत्तम रेड्डी </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>ऑलनाइन गेम्स विशेषकर ऑनलाइन बेटिंग गेम्स के प्रति बच्चों में बढ़ता लत अभिभावकों के लिए खौफ बना हुआ है। जिस तरह से नई पीढ़ी इस आदत की शिकार होती जा रही है, उससे इसपर अंकुश लगाना जरूरी हो गया है। </p><p>इसे लेकर तमिलनाडु सरकार ने लोगों से ऑनलाइन गेम्स पर प्रस्तावित कानून पर राय देने का अनुरोध किया है। </p><p>राजस्थान पत्रिका की ओर से खतरनाक ऑनलाइन गेम पर प्रतिबंध लगाने और गेम्स से बच्चों को कैसे बचाया जाए विषय पर राय ली गई। लोगों ने इसपर मिली जुली प्रतिक्रिया दी है। </p><p><b> चीन से सबक लें सरकार</b></p><p>● बच्चों में आपराधिक प्रवृत्ति का बढऩा। </p><p>● बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर विपरीत असर। </p><p>● बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर। </p><p>● बच्चों में सोशल आइसोलेशन की आदत। </p><p>● ऑनलाइन हिसंक गेमिंग की लत से सीरियस हेल्थ डिसऑर्डर। </p><p>● बच्चों में सुसाइड की घटना का बढ़ना।</p><p><b>समय-सीमा तय करें: </b>ऑनलाइन जुए वाले गेम्स पर सरकार को कानून लाना चाहिए ताकि हम अपने बच्चों का भविष्य सुधार सकें। </p><p><b>महेन्द्र कुमार तलेड़ा, </b>अभिभावक</p><p>अभिभावकों का कहना है कि हमारी सरकार को चीन में ऑनलाइन गेम खेलने को लेकर लागू नियम पर विचार कना चाहिए। चीन में भी बच्चे काफी ज्यादा ऑनलाइन गेम खेलते हैं। इस वजह से चीन ने ऑनलाइन गेमिंग के नियम में बदलाव किया। चीन ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए हफ्ते में सिर्फ तीन घंटे ही ऑनलाइन गेम खेल का नियमा लागू कर दिया। स्कूल के दिनों में गेम्स पूरी तरह बैन रहेंगे। वीकेंड और छुट्टी के दिनों में भी बच्चे एक घंटे से ज्यादा वक्त गेम्स को नहीं दे सकेंगे। नए नियमों को लागू कराना गेमिंग कंपनियों की जिम्मेदारी होगी। अगर वे ये नियम लागू नहीं करा पाईं तो उन्हें ही इसका जुर्माना भी चुकाना होगा।</p><p><b>गेम्स के नुकसान की दें जानकारी: </b>बच्चों को ऑनलाइन गेम्स खेलने के नुकसान फायदे के बारे में बताए। हर बार डांटने पर बच्चे जिद्दी या गुस्से वाले स्वभाव के बन जाते हैं। </p><p><b>राजेश बोहरा, </b>अभिभावक</p><p><b>मनौवैज्ञानिक ने कहा, बुरा है लत</b></p><p>स्टेनली सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मनोरोग विभाग के डा. जे. ज्ञानदुरै ने कहा ज्यादा समय तक मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम खेलने की लत के कारण बच्चे गेमिंग डिसऑर्डर के शिकार हो रहे हैं। इसकी वजह से न सिर्फ बच्चों के व्यवहार पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है, बल्कि इससे बच्चों की बौद्धिक और शारीरिक विकास में कमी आ रही है। उनकी पढ़ाई-लिखाई पर प्रभाव पड़ रहा है।</p>
0
4,511,075
[ "CROSSWORD 6360 " ]
<p><b>बाएं से दाएं </b></p><p>1. बलपूर्वक दबाना, कुचलना (3) 3. कविता की रचना करनेवाला (2) 5. पवित्र, साफ (2) 7. इच्छा, मर्जी (2) 8. दूसरा लोक, वैकुंठ, जन्नत (4) 10. बेशक, नि:संदेह (4) 12. मसान, श्मशान (4) 15. देन, खैरात (2) 16. पक्षाघात (3) 18. बूता, समाई, सहनशक्ति (3) 21. धिक्कार, भर्त्सना, थू-थू (3) 23. ज्ञान, बोध, प्रतीति (2) 24. गुट, गिरोह (2) 25. ब्राह्मणों से धार्मिक कार्य करवाने वाला (4) 29. यज्ञ करना, मांगना (3) 31. दु:खी, शोकग्रस्त (4) 32. कपि, मर्कट, बंदर (3)</p><p><b>ऊपर से नीचे </b></p><p>1. वास्तव में, हकीकत में (5) 2. सामर्थ्य, हिम्मत, शक्तिमत्ता (3) 3. हाथ, शुल्क (2) 4. उल्टा, विपरीत (3) 6. किवाड़, दरवाजा (3) 8. पर्ण, पत्र (2) 9. शुल्क देनेवाला (2-2) 11. ताकतवर, शक्तिशाली (4) 13. बादल, मेघ (2) 14. पहलू, धड़ा, तरफ (2) 17. शराब बेचने व बनाने वाली जाति (3) 19. भीड़भाड़, लोगों का जमावड़ा (3) 20. झगड़ा, कलह, कहासुनी (4) 22. निश्चित, निर्णीत (2) 24. रोबीला, दिलेर (3) 26. न्यायाधीश (2) 27. आंख, नेत्र, लोचन (3) 28. विद्रोही (2) 30. धन-संपत्ति (2) </p><p><b>हल </b><b>6359</b></p><p><b>SUDOKU 6095</b></p>
0
4,511,076
[ "सामायिक में पापों के पुंज को नष्ट करने का सामर्थ्य " ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यानंद सूरीश्वर की निश्रा में केएलपी अभिनंदन में धर्म की दिवाली मनाई जा रही है। गुरुभगवंतों के सारपूर्ण आत्म स्पर्शी प्रवचनों का श्रवण करने के लिए जनसमूह लालायित बना हुआ है। गुरुवार को गच्छाधिपति जी ने अपने प्रवचन में श्रावक के लिए प्रतिदिन अवश्य करणीय ऐसे कर्तव्यों पर विवेचन प्रारम्भ किया। उन्होंने कहा सामायिक, चौबीस तीर्थंकरों की स्तवना, वंदना, काऊसग्ग तथा पचखान यह छ आवश्यक हैं जिन्हें श्रावक अपने जीवन में धारण करके धर्म आराधना में आगे बढ़ता है। पहले सामायिक आवश्यक पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पापों के पुंज को नष्ट करने का सामर्थ्य सामायिक में है। सर्व कर्मों से मुक्त करवाने वाली एकमात्र साधना सामायिक है। जैन धर्म में नवकार को महामंत्र की संज्ञा प्राप्त है। क्योंकि नवकार समस्त द्वादशांगी का सार है और इसके 68 अक्षर 68 तीर्थों का सार हैं। </p><p>किंतु अगर कोई मुझसे पूछे कि इस नवकार का भी सार क्या है तो मैं नि:संकोच कहूंगा कि नवकार महामंत्र का सार सामायिक है। क्योंकि नवकार मन्त्र में पंच परमेष्ठि अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और साधु को वन्दन किया गया है। बिना सामायिक व्रत के न कोई साधु बन सकता है तो फिर ऊपर के पदों तक तो सामायिक के बिना पहुंचा ही नहीं जा सकता। सामायिक व्रत से ही पांचों परमेष्ठी पूज्य बनते हैं। तीर्थंकर की आत्मा मां के गर्भ में अवतरित होते हैं तब तीन ज्ञान युक्त होते हैं किंतु जैसे ही वह सामायिक व्रत अंगीकार करते हैं तत्क्षण उन्हें चतुर्थ मन: पर्यव ज्ञान की प्राप्ति हो जाती है। भगवान महावीर से श्रेणिक महाराजा ने स्वयं की नरक को टालने के लिए उपाय पूछा तब परमात्मा ने कहा था कि पुनिया श्रावक की एक सामायिक का फल ले ले उसके पुण्य से तेरी नरक गति टल जाएगी। दुर्गति के अंत तथा सिद्धिगति में प्रवेश की गांरटी सामायिक से प्राप्त होती है। समभाव की सर्वोच्च साधना ही सामायिक है। सामायिक अवस्था में श्रावक को श्रमण के समान माना गया है। </p>
0
4,511,077
[ "किसी भी जीव की हिंसा नहीं करना" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>रायपुरम जैन भवन में चातुर्मासार्थ विराजित जयतिलक जी म ने प्रवचन में बताया कि प्रतिमाह दो बार अष्टमी आती है किंतु भादवा मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी जन्माष्टमी कहलाती है। </p><p>गुणवान पुरुषों के जन्म से संबंधित यह अष्टमी कृष्ण-जन्माष्टमी मनाई जाती है। जैन धर्म के अंतिम वासुदेव श्रीकृष्ण का आज से 86000 वर्ष पूर्व हुआ। किंतु आज भी उनका जन्म महोत्सव मनाया जाता है। कल के प्रसंग को आगे बढ़ाते है। </p><p>कंश मारना नहीं चाहता है। हर जीव यही चाहता है। भगवाग ने आगम में फरमाया है कि सब जीव जीना चाहते है, मरना कोई नहीं। अत: भगवान कहते है किसी भी जीव की हिंसा नहीं करना, विराधना मत करो। </p><p>भगवान कहते हैं एकेन्द्रीय का वध करने के पश्चात उसमें आसक्ति आ जाए तो वह कर्म भी भयंकर वेदना भोगनी पड़ती है। विवेक रखो अन्यथा यह कर्म भी बड़े दु:ख देते है। आगम में एक कथा आती है। खन्धक मुनि ने पूर्व भव में काचरा ऐसे सुधारा कि छिलका छोला और भीतर से पूरा गुदा निकाल लिया और बडे ही प्रसन्न हुए और अपनी इस कला का पूरा प्रदर्शन किया। </p><p>प्रशंसा सुनने में आसक्ति होने से सहज में ही निकाचित कर्म का बंध होता है और पता नहीं चलता और उनको भोगते समय बड़ा ही दु:ख भोगना पड़ता है। </p><p>स्वीटी विशाल कोठारी ने अठाई के पच्छखान लिए। संघ की ओर से तपस्यार्थी का माला व स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। कोठारी परिवार की बहनों ने तपस्या अनुमोदना गीत प्रस्तुत किया। संचालन ज्ञानचंद कोठारी ने किया।</p>
0
4,511,078
[ "आयोजन", "प्रतियोगिता के विजेता किया गया पुरस्कृत" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>युवाचार्य मधुकर मिश्री एवं राजगुरु माता उमराव कंवर अर्चना संयम जन्म शताब्दी समिति द्वारा गणेशी बाई गेलड़ा गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव मनाया गया। </p><p>मुख्य अतिथि हरीशकुमार कांकरिया थे। संस्था संचालिका कमला मेहता, सहयोगी सज्जनराज मेहता, पदमचंद ललिता सुराणा, प्रकाश चंद चोरड़िया, विमला कोठारी, सुशीला नाहर, एस एस जैन महिला विद्या संघ अध्यक्ष रिखबचंद लोढा उपस्थिति में स्वतंत्रता सेनानी विथ डायलॉग फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन का आयोजन हुआ। </p><p>इसमें 50 बच्चों ने भाग लिया। प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया। इस अवसर पर 500 बच्चों को प्रभावना दी गई। प्रधान अध्यापिका निशा मैडम का सम्मान किया गया।</p>
0
4,511,048
[ "जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सत्संग का आयोजन" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में एमकेबी नगर में सुयश महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सत्संग रखा गया। </p><p>हर घर तिरंगा अभियान के तहत संत महात्माओं के सान्निध्य में तिरंगा लहराया गया। उसके उपरांत सत्संग शुरू हुआ जिसमें महात्मा मुक्ताबाई ने अपने प्रवचन में कहा खाना पीना सोना और परिवार बढ़ाना यह तो पशुओं का काम है, यह सब काम तो पशु भी करते हैं, लेकिन हमें मानव शरीर अपने आपको जानने के लिए मिला है, इसीलिए अपने आपको जानने के लिए समय के सद्गुरु की जरूरत पड़ती है, इसलिए हमें सच्चे सद्गुरु की खोज करनी चाहिए तभी यह मानव जीवन सफल होगा। संस्था का हर रविवार दोपहर 3 से 5 बजे तक एमकेबी नगर में सत्संग होता है।</p>
0
4,511,049
[ "‘बिना संघर्ष के जीवन में हम कुछ नहीं सीख पाएंगे’" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>ऊटी के श्री वासुपूज्यस्वामी जैन संघ में विराजमान आचार्य देवेंद्रसागर सूरि ने प्रवचन देते हुए कहा कि सरल शब्दों में संघर्ष को परिभाषित करे तो हम सब संघर्ष से घिरे हुए और जो सफलता या सीख मिलती है वो संघर्ष की ही देन है। </p><p>संघर्ष जीवन को निखारता, संवारता व तराशता हैं और गढ़कर ऐसा बना देता हैं, जिसकी प्रशंसा करते जबान थकती नहीं। संघर्ष हमें जीवन का अनुभव कराता हैं, सतत सक्रिय बनाता हैं और हमें जीना सिखाता हैं। संघर्ष का दामन थामकर न केवल हम आगे बढ़ते हैं, बल्कि जीवन जीने के सही अंदाज को आनंद को अनुभव कर पाते हैं। </p><p>उन्होंने आगे कहा कि संघर्ष जीवन का वह मूलमंत्र है जिसका अनुभव हर कोई व्यक्ति करता है और संसार में बहुत ही कम व्यक्ति होंगे जो इसका अनुभव पाने से वंचित रहे हो, समाज में हर कोई नाम, शोहरत, पैसा, इज्जत कमाना या फिर पढ़ाई में अव्वल होना चाहे जो भी लक्ष्य हो वह बिना संघर्ष के अधूरा है।</p>
0
4,511,050
[ "आत्मा का अमूल्य खजाना है प्रतिक्रमण: साध्वी सुधा कंवर " ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>कोडमबाक्कम वड़पलनी श्री जैन संघ जैन भवन के प्रांगण में साध्वी सुधा कंवर ने धर्म सभा को उद्बोधन करते हुए कहा कि श्रावक के छ: आवश्यक में से चौथे सूत्र प्रतिक्रमण को इस भव में और परभव में भी साथ आने वाला अमूल्य खजाना है। निर्लोभता आत्मा का स्वभाव है। हम जो प्रतिक्रमण करते हैं वह द्रव्य प्रतिक्रमण के साथ-साथ भाव प्रतिक्रमण भी होना चाहिए। प्रतिक्रमण भूतकाल में किए गए दोषों का वर्तमान में संवर करके आए हुए कर्मों पर रोक लगाने का, भविष्य में पुन: पाप ना हो, उन सब के प्रत्याख्यान है। साध्वी सुयशाश्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम चाहते हैं हमारी जिंदगी में सब कुछ बेस्ट हो। घर बनाते हैं तो बेस्ट फर्नीचर बेस्ट आर्किटेक्चर पर ध्यान देते हैं ताकि कीड़े मकोड़ों से या सर्दी गर्मी बारिश से कोई नुकसान ना हो। लेकिन जिंदगी बार-बार नहीं मिलती, सिर्फ एक बार ही मिलती है, इसलिए जिंदगी बेस्ट क्वालिटी होनी चाहिए। हमारी सोच (वृति) और हमारी करनी (प्रवृत्ति) में बहुत फर्क होता है। इसलिए उसका परिणाम जैसा हम सोचते वैसा नहीं होता। हमें सरल बनना है बेवकूफ नहीं। क्रोध मान माया लोभ में माया बड़ी खतरनाक होती है। इसका पता लगाना बड़ा मुश्किल काम है। </p>
0
4,511,051
[ "वचन और काया से अधिक भाव हिंसा से कर्मबंध होते हैं: उपाध्याय युगप्रभविजय" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>किलपॉक स्थित एससी शाह भवन में विराजित उपाध्याय युगप्रभविजय ने योगशास्त्र ग्रंथ की विवेचना करते हुए कहा कि मनोगुप्ति में अनंत संसार को बढ़ाने और घटाने की क्षमता है। मनोगुप्ति रखने से स्वयं को व दूसरों को बचाने की ताकत है। यदि हम दूसरों का अच्छा करने की सोचें, तो सामने वाले को कुछ पुण्य होने वाले नहीं। इसका पुण्य स्वयं को ही मिलेगा। इसलिए परमात्मा ने भाव हिंसा से बचने की बात बताई है। अपना आत्मदमन करना ही श्रेष्ठ दमन है। तप कर्म निर्जरा के लिए बताया गया है। वचन- काया से पाप नहीं कर रहे हैं लेकिन विचारों द्वारा पाप करते हैं, तो वह भाव हिंसा है। </p><p>उन्होंने कहा कि प्रतिक्रमण यानी उदय में आए हुए कर्मों को निष्फल करना। तप करते समय मन में खाने की भावना आई तो उसका निरोध करना चाहिए। तप की शुरुआत में यदि ऐसे भाव आते हैं तो कर्मबंध नहीं होते है। </p><p>अपने अंदर क्रोध आया तो उसे खत्म करने का उपाय क्षमा की बंदूक है। जब व्यक्ति के अंदर धर्म नहीं होता, वह वचन- काया से हिंसा नहीं करता है लेकिन भावों से ऐसा करते तो कर्मबंध चालू हो जाते हैं।</p>
0
4,511,047
[ "मनुष्य में अच्छा और बुरा समझने की चेतना\n" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>चेन्नई. </b>श्री अमृत जैन भवन में धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए साध्वी धर्म प्रभा ने कहा कि हम सांसारिक आकर्षण में इस तरह लिप्त हो गए हैं कि भौतिक सुखों के आनन्द को छोड़ नहीं सकते, हम आत्मिक विकास तो करना चाहते हैं मगर भौतिक सुखों के त्याग की बात हमारी कल्पना से बाहर है। दो नावों पर पैर रख कर हम उस प्रकाश पथ को पाना चाहते हैं जो मुक्ति का पथ है। आत्म हित और आत्म सुख की बात हमें केवल सुनने में ही अच्छी लगती है मगर उस सुख को पाने की दिशा में हमारे प्रयत्न शून्य हैं। कहने का तात्पर्य यह है कि मानव की सम्पूर्ण जीवन यात्रा, उसका सारा पुरुषार्थ व्यर्थ के सुखों को पाने के चक्कर में नहीं व्यर्थ हो जाता है। मनुष्य में अच्छा और बुरा समझने की चेतना तो है परन्तु उपलब्धता के बावजूद भी मनुष्य अगर अपने जीवन को ठीक तरह से जानकर और समझकर भी इस मानव जन्म का सही उपयोग न करें तो सब व्यर्थ हो जाता है। साध्वी स्नेह प्रभा ने कहा कि मनुष्य सृष्टि की एक ऐसी प्राणवान व जीवन सत्ता है, जिसमें विकास की अन्तहीन संभावनाएं हैं। </p>
0
4,511,056
[ "नवकार मंत्र के प्रत्येक अक्षर का सामर्थ्य अद्वितीय \n" ]
<p><b>चेन्नई. </b>गुजरातीवाड़ी जैन संघ में विराजित आचार्य मेघदर्शनसूरीश्वर की निश्रा में सूरिमंत्र पीठिका मंदिर में चंद्रप्रभु स्वामी, आदिनाथ भगवान एवं महावीर भगवान की चल प्रतिष्ठा संपन्न हुई। आचार्य ने बताया कि पंच परमेष्ठी भगवंतों की साधना स्वरूप सूरीमंत्र आदिनाथ भगवान ने अपने प्रथम गणधर शिष्य पुंडरीक स्वामी को दिया था, जो आठवें तीर्थंकर चंद्रप्रभु स्वामी तक निरंतर वह स्वरूप में रहा। बाद में अक्षरों से छोटा बनता हुआ गंभीर अर्थ और पूर्ववत प्रभावशाली सूरीमंत्र महावीर स्वामी ने प्रथम गणधर गौतम स्वामी को दिया। 432 अक्षर के इस महाप्रभावक, कल्याण कारक सूरीमंत्र के पांच विभाग पांच पीठिका के नाम से प्रसिद्ध है, जिनकी आराधना कुम्भ, दीपक, गुरुपादुका, क्षेत्रपाल स्थापना, दस दिक्पाल और नवग्रह पूजन से शुरू हो रही है। 425 से अधिक सिद्धि तप के तपस्वियों की अनुमोदना के लिए चल रहे महोत्सव में मंत्र दीक्षा एवं जाप का एक अनूठा आयोजन रखा गया।</p>
0
4,511,053
[ "आज जन्म..... " ]
<p>आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (अ, इ, उ, ए, ओ) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। प्रात: 6-06 तक जन्मे जातकों की जन्म राशि मेष व इसके बाद जन्मे जातकों की जन्म राशि वृष है। मेष राशि के स्वामी मंगल व वृष राशि के स्वामी शुक्र है। इनका जन्म स्वर्णपाद से है। सामान्यत: ये जातक बुद्धिमान, तेजस्वी, आशावादी, चालाक, वाचाल, कुछ कंजूस और स्वार्थी भाव वाले भी होते हैं। इनका भाग्योदय लगभग 29 वर्ष की आयु के पश्चात ही होता है। मेष राशि वाले जातकों को परिश्रम के बाद भी यथोचित लाभ नहीं मिलने से कुछ निराशा रहेगी, पर वृष राशि वाले जातकों को व्यापार-व्यवसाय व अन्यकार्य क्षेत्र में सन्तोषप्रद अर्थ लाभ प्राप्त होगा।</p>
0
4,511,054
[ "आज श्री..... " ]
<p>आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत वैष्णवों का, मन्वादि, कालाष्टमी, संत ज्ञानेश्वर जयन्ती, दुर्गाष्टमी व्रत, जीवंतिका पूजन, दुर्वाष्टमी व्रत है। </p><p><b>चन्द्रमा: </b>चन्द्रमा प्रात: 6-06 तक मेष राशि में, इसके बाद वृष राशि में रहेगा। </p><p><b>दिशाशूल: </b>शुक्रवार को पश्चिम दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चन्द्र स्थिति के अनुसार आज पूर्व व दक्षिण दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभ प्रद है। </p><p><b>राहुकाल (मध्यममान से): </b>प्रात: 10-30 बजे से दोपहर 12-00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।</p>
0
4,511,073
[ "शुभ वि.सं.: 2079\n" ]
<p>संवत्सर का नाम: नल </p><p>शाके संवत्: 1944 </p><p>हिजरी संवत्: 1444 </p><p>मु.मास: मुहर्रम-20 </p><p>अयन: दक्षिणायण </p><p>ऋतु: वर्षा </p><p>मास: भाद्रपद </p><p>पक्ष: कृष्ण</p>
0
4,511,055
[ "श्रेष्ठ चौघड़िए..... " ]
<p><b>श्रेष्ठ चौघड़िए </b></p><p>आज सूर्योदय से पूर्वाह्न 10-54 तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत, दोपहर 12-32 से दोपहर बाद 2-10 तक शुभ तथा सायं 5-15 से सूर्यास्त तक चर के श्रेष्ठ चौघड़िए हैं एवं दोपहर 12-04 से दोपहर 12-56 तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है। जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम है।</p>
0
4,511,057
[ "अष्टमी जया..... " ]
<p>अष्टमी जया संज्ञक तिथि रात्रि 11-00 बजे तक, तदुपरान्त नवमी रिक्ता संज्ञक तिथि प्रारम्भ हो जायेगी। अष्टमी तिथि में नृत्य, संगीत, मनोरंजन, रत्न परीक्षण, अलंकार, विवाह, वधू-प्रवेश, प्रतिष्ठा चित्रकारी, वास्तुकर्म व शस्त्रधारण आदि कार्य प्रशस्त है।</p><p><b>तिथि </b></p>
0
4,511,058
[ "कृतिका ‘‘मिश्र..... " ]
<p>कृतिका ‘‘मिश्र व अधोमुख’’ संज्ञक नक्षत्र रात्रि 1-53 तक, तदन्तर रोहिणी ‘‘ध्रुव व ऊर्ध्वमुख’’ संज्ञक नक्षत्र है। कृतिका नक्षत्र में सभा, साहस, अग्नि ग्रहण, शत्रुनाश, विवाद, लोहा, मणि, सगाई आदि और रोहिणी नक्षत्र में विवाहादि मांगलिक कार्य शुभ व शुद्ध होते हैं।</p><p><b>नक्षत्र</b></p>
0
4,506,708
[ "बदलाव की बयार: फेफड़ों को प्राणवायु पहुंचा रहा ऑक्सीजोन" ]
<p><b>विश्व फोटोग्राफी दिवस आज </b></p><p><b>कोटा. </b>कहते हैं कि एक तस्वीर एक हजार शब्दों की कहानी बयां कर देती है। कुछ ऐसा ही नजारा शहर के झालावाड रोड पर नव निर्मित ऑक्सीजोन बयां करता नजर आता है। बढ़ती जनसंख्या के बीच शैक्षणिक नगरी विकास के पथ की ओर अग्रसर है। कभी परकोटे तक सीमित कोटा अब सीमेंट-कंकरीट के जाल से कई गुना फैल गया। जहां नजर डालो वहीं बसावट नजर आती है। पर बसावट के बीच व्यक्ति को सांस लेने के लिए हरियाली की महत्ता को नजरअंदाज नही किया जा सकता। इसी परिकल्पना को साकार करते ऑक्सीजोन का ड्रोन से लिया विहंगम नजारा। फोटो: <b>नीरज</b>, ड्रोन सहयोग: <b>राकेश धाकड़ </b></p>
0
4,506,709
[ "अंतिम विदाई: वीरांगना ने दी पति को सलामी तो हर कोई हुआ भावुक", "32 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा में गूंजे भारत माता के जयकारे" ]
<p><b>अगले महीने पत्नी की डिलेवरी पर आने वाले थे बेरवाल, भाई ने दी मुखाग्नि </b></p><p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>धोद. सीकर. </b>श्रीनगर में शहीद हुए आइटीबीपी जवान सुभाषचंद्र बेरवाल की अंत्येष्टि गुरुवार को गम व गर्व के मिश्रित भावों के बीच हुई। सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय, सीकर से पार्थिव देह को 32 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा व जयकारों के बीच पैतृक गांव शाहपुरा ले जाया गया। अंतिम विदाई के समय आठ महीने की गर्भवती वीरांगना सरला देवी ने शहीद पति की मूंछों पर ताव देकर सलामी दी। जिसे देख हर कोई भावुक हो गया। अंतिम यात्रा में लोग पूरे रास्ते भारत माता व शहीद के गगन भेदी जयकारे लगाते रहे। शहीद की पार्थिव देह को गार्ड ऑफ ऑनर के बाद भाई मुकेश ने मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान जनप्रतिनिधी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।</p><p><b>रातों रात लगवाए टीन शैड, रास्ता सुधरवाया </b></p><p>दो दिन की बारिश के बाद शहीद के गांव में पानी भराव व कीचड़ का आलम हो गया। ऐसे में प्रशासन ने बुधवार को दिनभर मशक्कत कर मलवा व मिट्टी डालकर गांव का रास्ता सही करवाया। वहीं, बरसात की आशंका देखते हुए अंतिम संस्कार के लिए अंत्येष्टि स्थल पर रातों-रात टीन शैड भी लगवाए।</p><p><b>ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा </b></p><p>अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी से लौट रहे आइटीबीपी के जवानों से भरी बस मंगलवार सुबह ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर श्रीनगर चंदनवाड़ी इलाके में खाई में गिर गई थी। इसमें आईटीबीपी के सात जवान शहीद हो गए। इनमें सीकर की धोद इलाके के शाहपुरा गांव निवासी 28 वर्षीय सुभाषचंद्र भी शामिल था। </p>
0
4,506,710
[ "तिरंगा थाम राज्य पशु की सवारी, दिया ऊंट बचाने का संदेश", "निकले सजे-धजे ऊंट, केंद्रीय मंत्री ने बढ़ाया जवानों का हौसला" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>बीकानेर. </b>प्रदेश में राज्य पशु ऊंट की घटती संख्या को लेकर सीमा सुरक्षा बल ने गुरुवार को बीकानेर में कैमल सफारी का आयोजन किया। बीएसएफ ने सजे-धजे ऊंटों की रैली से ऊंट बचाने का संदेश दिया। कैमल सफारी में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी शामिल हुए। उन्होंने हाथ में तिरंगा थाम ऊंट की सवारी की। बीएसएफ डीआइजी पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि ’सेव कैमल’ की थीम पर यह आयोजन किया। उल्लेखनीय है कि पत्रिका ने हाल ही रेगिस्तान के जहाज के तेजी से कम होने की खबर प्रकाशित की थी। ऊंटों की आबादी में सर्वाधिक गिरावट बीकानेर में होने का खुलासा किया था।</p>
0
4,506,711
[ "अजमेर राजमार्ग पर हादसा, भीलवाड़ा के काशीपुरी निवासी थे", "हिमाचल से लौटे परिवार की कार ट्रक में जा घुसी, दम्पती समेत चार की मौत" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>भीलवाड़ा/अजमेर. </b>अजमेर राजमार्ग पर बिजयनगर के निकट गुरुवार सुबह खड़े ट्रक में कार घुसने से उसमें सवार भीलवाड़ा के दम्पती, उनके बारह साल के बेटे और चालक की मौत हो गई। परिवार हिमाचल घूमकर भीलवाड़ा लौट रहा था। भीलवाड़ा के काशीपुरी निवासी अंकित अग्रवाल (39), पत्नी राखी अग्रवाल (36) व पुत्र प्रथम (12) के साथ हिमाचल प्रदेश घूमकर सुबह ट्रेन से अजमेर लौटे। उनको लाने के लिए भीलवाड़ा से चालक कय्यूम कार लेकर वहां पहुंचा। परिवार को लेकर चालक कार से भीलवाड़ा रवाना हुआ। बिजयनगर के निकट कार खड़े ट्रक में जा घुसी। इसमें कार के परखच्चे उड़ गए। पति,पत्नी व चालक ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि जख्मी बेटे प्रथम को बिजयनगर अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे कर यातायात सुचारू कराया। </p><p>हादसे का पता चलने पर अंकित का परिवार और अग्रवाल समाज के बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंचे। भीलवाड़ा में अग्रवाल समाज में शोक की लहर छा गई। परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अंकित बोरवेल का व्यवसाय करता था। चारों के शव दोपहर बाद भीलवाड़ा लाए गए। काशीपुरी से एक साथ तीन शव उठे तो हर आंखें नम हो गई। अंकित का बोरवेल का व्यवसाय है। दो भाइयों में अंकित बड़ा है। अंकित हंसमुख और मिलानसार था। अंकित के पिता मधुसुदन अग्रवाल, मां और छोटे भाई अर्पित पर वज्रपात हुआ। </p>
0
4,506,712
[ "रोशनी से जगमगाई श्रीकृष्ण जन्मभूमि", "मथुरा में जन्मेंगे कृष्ण कन्हाई, देशभर से श्रद्धालु पहुंचने लगे" ]
<p><b>मथुरा@पत्रिका</b>. यहां कान्हा के जन्म की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। देशभर से श्रद्धालुओं का मथुरा पहुंचना शुरू हो गया है। ब्रजवासी अपने घर-आंगन में कृष्ण के जन्म का जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। जन्माष्टमी महोत्सव पर मथुरा को दुल्हन की तरह सजाया गया है। रात्रि में जगमग कृष्ण की जन्मस्थली को देख लोग उत्साहित हैं। ब्रज में कोरोना काल के दो साल बाद श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इस बात का एहसास अभी से होना शुरू हो गया है। यहां श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ ब्रज दर्शन के लिए गोवर्धन परिक्रमा, वृंदावन के बांकेबिहारी मंदिर, गोकुल, बल्देव, बरसाना एवं नंदगांव आदि स्थानों पर पहुंचती है। </p><p> कोरोना के कारण दो साल से पर्यटन व धार्मिक यात्रा से होने वाली आमदनी भी बंद थी। इस बार ब्रज में भीड़ आने पर आमदनी होने की अच्छी उम्मीद है। पुरोहित विष्णु कांत शुक्ला ने बताया कि जन्माष्टमी पर देश के कोने-कोने से श्रद्धालु ब्रज दर्शन करने आते हैं। </p>
0
4,506,697
[ "सरपंच संघ की बैठक में हुआ निर्णय ", "ग्रामीण ओलंपिक का बहिष्कार करेंगे, वार्ता नहीं तो आंदोलन" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>जयपुर. </b>राजधानी में एक बार महापड़ाव डाल चुके सरपंचों ने फिर से आंदोलन शुरु करने का ऐलान किया है। सरपंच संघ ने कहा है कि 23 अगस्त तक मुख्यमंत्री से वार्ता नहीं होती है तो 24 अगस्त से फिर पूरे प्रदेश में फिर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान सरपंच राज्य सरकार के ग्रामीण ओलंपिक खेलों समेत सभी कार्यों का बहिष्कार जारी रखेंगे। हालांकि मवेशियों में फैल रही लम्पी डिजीज की रोकथाम के लिए संघ सहयोग करेगा। संघ की कार्यकारिणी बैठक में आंदोलन की नई रणनीति पर निर्णय किया गया। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर गढ़वाल ने बताया कि 24 अगस्त को सभी जिलों में मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे। इसके बाद जिला स्तर पर पंचायत राज बचाओ रैली आयोजित होंगी। संघ की शेष मांगों पर फिर भी फैसला नहीं हुआ तो 2 अक्टूबर को सभी सरपंच फिर से जयपुर में शहीद स्मारक पर रैली करेंगे। </p>
0
4,506,698
[ "इसलिए कहलाते हैं सेठों के सेठ", "सालभर में दोगुनी से ज्यादा हुई सांवलिया जी को भेंट" ]
<p><b>चित्तौड़गढ़</b>. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर में आने वाले चढ़ावे में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, जो 11 करोड़ को पार कर गया है। एक साल में यह राशि दोगुनी हो गई है। भक्तों ने विविध प्रकार के आइटम भेंट किए। इनमें किसी ने सांवरा के लिए चरण पादूका, किसी ने वाहन, किसी ने तराजू तो किसी ने छत्र भेंट किए। दिसम्बर में हुई गणना में करीब 9 करोड़ 62 लाख 38 हजार 808 रुपए भंडार से व ऑनलाइन भेंट 2 करोड़ 3 लाख रुपए मिले है। 11 करोड़ 65 लाख 38 हजार 808 रुपए इस बार सांवरा को भेंट राशि मिली है।</p>
0
4,506,696
[ "21 व 22 को पांच संभागों में भारी बारिश का अलर्ट\n" ]
<p><b>जयपुर @ पत्रिका. </b>प्रदेश में भारी बारिश का दौर गुरुवार से थम गया। हालांकि, कुछ जिलों में बारिश हुई। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश मेें 21 अगस्त से फिर से बारिश का दौर शुरू होगा। केंद्र ने 21 व 22 अगस्त को अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम से प्रदेश में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। कोटा बैराज से छोड़े गए पानी के कारण धौलपुर में चंबल का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। </p><p>गुरुवार शाम पांच बजे चंबल का जलस्तर 136.30 मीटर रेकॉर्ड किया गया। यह खतरे के निशान से करीब छह मीटर ऊपर है। उधर, चंबल में पानी की आवक बढऩे से राजाखेड़ा क्षेत्र में आधा दर्जन गांवों को जोडऩे वाली अंधियारी रपट पर करीब 15 फीट पानी बहने लगा। इससे दगरा, बरसला, खोड़, गढ़ी जाफर, हेतसिंहकापुरा, अंधियारी आदि गांव शामिल हैं। वहीं, सरमथुरा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत झिरी से जाने वाले रास्ते पर भी करीब 10 फीट पानी आ गया। इससे पांच गांवों को जाने वाला रास्ता बंद हो गया। </p>
0
4,506,707
[ "ईआरसीपी को मिले राष्ट्रीय योजना का दर्जा: रामपाल जाट\n" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>कोटा. </b>किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट गुरुवार को कोटा आए। यहां उन्होंने कहा, पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय योजना का दर्जा दिया जाना चाहिए। इसके साथ ही परवन बहुउद्देशीय सिंचाई योजना को भी राष्ट्रीय योजना घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा कागजों तक ही सीमित है। समर्थन मूल्य की सार्थकता के लिए खरीद की गारंटी का कानून आवश्यक है। उन्होंने कहा, ईआरसीपी को लेकर 13 जिलों में जनमत तैयार करने के लिए संकल्प अभियान चलाया जा रहा है। प्रथम चरण में 3 जुलाई 2022 से संकल्प अभियान 5 जिलों की 21 तहसीलों में 25 बैठकें आयोजित कर चुके हैं। कोटा में संकल्प अभियान की जिम्मेदारी कुन्दन चीता को दी गई है। जाट ने कहा, किसान की खुशहाली ही देश की असली आजादी है। राज्य सरकार ने बाजार हस्तक्षेप योजना में लहसुन खरीद की योजना बनाई, लेकिन धरातल पर नहीं उतर पाई। इससे हाड़ौती संभाग के लहसुन उत्पादक किसानों को फसल का लागत मूल्य भी नहीं मिला।</p>
0
4,506,699
[ "बीकानेर में अनूठी परंपरा", "यहां मिट्टी से बनाते हैं कंस, करते हैं प्रतीकात्मक वध" ]
<p><b>बीकानेर@पत्रिका</b>. जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के जन्म के समय बीकानेर में मिट्टी से बने कंस का प्रतीकात्मक वध किया जाता है। 95 वर्षीय कन्हैया लाल ओझा बताते हैं कि दशकों से यह परंपरा चल रही है। तालाब की चिकनी मिट्टी से कंस बनाए जाते हैं। पेड़ की पत्तियों के नीचे कंस को बिठाकर सत्तू का भोग लगाया जाता है। श्रीकृष्ण के जन्म के समय लोग कंस को जमीन पर रखकर लकड़ियों से पीट उसका प्रतीकात्मक वध करते हैं। यहां लोग कृष्ण के जन्म और कंस के वध की खुशियां मनाते हैं। </p>
0
4,506,706
[ "किसान की मौत का दाम लगाने की कोशिश : राठौड़\n" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>गोविन्दगढ़ (अलवर). </b>किसान चिरंजीलाल मॉब लिंचिंग मामले में गुरुवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार के घर पहुंचा। उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मृतक के बेटे से पुलिस की ओर से उसके पिता की मौत के लिए की गई सौदेबाजी की जानकारी ली। इस पर राठौड़ ने कहा कि किसान की मौत दर्दनाक है, एक मेहनतकश किसान की मौत का दाम लगाने की कोशिश की जा रही है। हेड कांस्टेबल मृतक के बेटे को पैसे लेकर समझौता करने का दबाव बनाता है और डीएसपी मृतक के बेटे को समझौते के लिए धमकाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रतिनिधिमंडल में राठौड़ के साथ भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी व मदन दिलावर शामिल थे। </p>
0
4,506,705
[ "आज से शुरू होंगे प्री डीएलएड के ऑनलाइन आवेदन\n" ]
<p><b>बीकानेर @ पत्रिका. </b>शिक्षक बनने के इच्छुक 12वीं पास अभ्यर्थी डीएलएड में प्रवेश के लिए होने वाली डीएलएड प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 19 अगस्त से कर सकेंगे। अंतिम तिथि 30 अगस्त है। डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन दो वर्षीय पाठ्यक्रम है। राज्य के 33 सरकारी डाइट्स संस्थानों तथा 339 निजी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों में करीब 25 हजार सीटों पर प्रवेश दिया जाता है। इस दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में 12 वीं में 50 फीसदी अंक वाले सामान्य वर्ग के तथा आरक्षित वर्ग के 45 फीसदी अंक प्राप्त अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलता है। डीएलएड करने के बाद अध्यापक लेवल प्रथम के पद के लिए योग्य माने जाते हैं। </p>
0
4,506,700
[ "प्रभु श्रीनाथजी को दी जाती है 21 तोपों की सलामी" ]
<p><b>नाथद्वारा@पत्रिका</b>. यहां श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर हर साल देशभर के श्रद्धालु जुटते हैं। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के समय रात 12 बजे 21 तोपों की सलामी दी जाती है। दूसरे दिन नंद महोत्सव मनाया जाता है। जन्माष्टमी पर प्रात: मंगला झांकी के ठीक बाद शहद, घृत, मिश्री का बूरा, दही, दूध आदि से श्रीजी को पंचामृत स्नान कराया जाता है। </p>
0
4,506,701
[ "श्रीकृष्ण ने जहां रखे चरण, वहां उगे कदंब के पेड़ " ]
<p><b>सीकर@पत्रिका</b>. शहर से 14 किमी दूर कदमा का बास गांव। मान्यता है कि महाभारत काल में अकाल पड़ा, तो कर्दम ऋषि की तपस्या से प्रसन्न होकर श्रीकृष्ण ने उनको दर्शन दिए। भगवान के कदम इस धरती पर पड़े, इसलिए यह गांव कदम का बास कहलाने लगा। बाद में लोग इस गांव को कदमा का बास कहने लगे। श्रीकृष्ण ने अकाल से मुक्ति के लिए कदर्म ऋषि को तालाब बनाने का वरदान दिया। बताते हैं कि यहां भगवान श्रीकृष्ण सात कदम चले थे। जहां-जहां श्रीकृष्ण ने कदम रखे, वहीं कदंब के सात पेड़ उग गए। </p>
0
4,506,702
[ "खाटूश्यामजी: 12 बजे आरती के बाद बंटेगा प्रसाद" ]
<p><b>खाटूश्यामजी @पत्रिका</b>. दो साल बाद खाटूश्यामजी में जन्माष्टमी पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है। शुक्रवार रात 12 बजे विशेष आरती के बाद पंजीरी व पंचामृत का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया जाएगा। पिछले दिनों हुए हादसे के बाद जरूरी कदम उठाए गए हैं। मंदिर परिसर में करीब 500 पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे। </p>
0