storyid
int64
3.4M
7.99M
Headlines
sequence
Body
stringlengths
0
38.4k
is_subarticle
int64
0
1
4,558,027
[ "मां सरस्वती की 8 द्रव्यों से पूजा कर 108 दीयों से की महाआरती" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>रायपुर. </b>आउटडोर स्टेडियम में चल रहे चातुर्मास में रविवार को मां सरस्वती की विशेष आराधना की गई। इस मौके पर राष्ट्रसंत ललितप्रभ सागर के सानिध्य में माता की अक्षत, फल, मिष्ठान आदि 8 प्रकार के द्रव्यों से पूजा की गई। फिर 108 दीयों से महाआरती भी की गई। श्रीऋषभदेव मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय कांकरिया, उज्जवल झाबक, जय गोलछा ने बताया कि शहर के इतिहास में 36 कौमों द्वारा किया गया यह महापूजन ऐतिहासिक रहा। इस दौरान प्रत्येक महिला-पुरुष श्रद्धालुओं को बारी-बारी से उनके आयु वर्ग के आधार पर प्रत्येक 30 मिनट तक जल, चंदन, अक्षत, पुष्प, दीपक, धूप, फल, नैवेद्य पूजा का पुण्यलाभ प्रदान किया गया। श्वेत पूजन के वस्त्रों में पुरुष श्रद्धालु और पीले-केसरिया परिधानों में श्राविकाएं इस पूजन में सहभागी हुईं। </p>
0
4,558,001
[ "दृष्टिबाधित बच्चों के लिए हीरापुर में खुली शहर की पहली योगशाला" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>रायपुर. </b>योग आयोग ने रविवार को हीरापुर स्थित प्रेरणा संस्थान में निशुल्क योगाभ्यास केंद्र की शुरुआत की। दृष्टिबाधित बच्चों के लिए शहर में यह पहली योगशाला है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योग आयोग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा थे। इस मौके पर 4 वर्ष की प्रतिभावान बच्ची टिकेश्वरी साहू ने छत्तीसगढ़ राज गीत पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में पार्षद कमलेश वर्मा, एमएल पांडेय, डॉ. राकेश कामरान, अनिल कुचेरिया, संजीव बसंत हुददार आदि मौजूद रहे। </p>
0
4,558,002
[ "सोलह शृंगार कर मनाया तीज मिलन महोत्सव" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>रायपुर. </b>डीडी नगर अग्रणी महिला मंडल द्वारा तीज मिलन उत्सव का कार्यक्रम उल्लास से मनाया। मंडल की महिलाओं ने सोलह श्रृंगार कर नए-नए गेम का आनंद उठाया। हिंदी से छत्तीसगढ़ी में बोलने में प्रथम पल्लवी, द्वितीय बिंदु शर्मा, तृतीय संगीता दुबे, तीज श्रृंगार में प्रथम स्मिता बाजपाई, द्वितीय बबली बनर्जी एवं तृतीय ममता शर्मा रहीं। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष सुमन मिश्र, संरक्षक अनुराधा दुबे, संगीता दुबे, पल्लवी, ममता गोपा शर्मा, स्मिता सुमन बाजपाई, आरती दुबे, रानू, मंजू दमयंती, लालिमा, बिंदु, सुमन, श्रद्धा, शिल्पा, माधुरी शर्मा, मंजू शर्मा, संगीता मिश्रा, रीता तिवारी सहित सभी महिलाएं शामिल हुईं। </p>
0
4,558,000
[ "मुख्यमंत्री को ओणम पर्व में शामिल होने का दिया न्योता\n" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>रायपुर. </b>मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में रायपुर केरला समाजम के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को रायपुर केरला समाजम द्वारा आयोजित किए जा रहे ओणम त्यौहार के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता दिया। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि ओणम केरल का प्रमुख त्योहार है। ये पर्व फसल कटाई और खुशहाली का प्रतीक है जिसे हर वर्ग के लोग मिल जुल कर एक साथ मनाते हैं। इस वर्ष रायपुर केरला समाजम द्वारा राजधानी रायपुर में 17 सितंबर को ओणम पर्व का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को शॉल भेंट कर उनका सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने ओणम पर्व के कार्यक्रम में आमंत्रण के लिए रायपुर केरला समाजम को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रायपुर केरला समाजम के अध्यक्ष विजय शशीकुमार सहित टी सी शाहजी, थॉमस एंथोनी, फिलिप सैमुअल, सुभाष एस, सुनील पिल्लै, पीवी शशिन्द्रन, अनिल मैथ्यू, अब्राहम लूकोज, बीजू वर्गीश, शैलेश नायक सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।</p>
0
4,558,003
[ "शोक समाचार" ]
<p><b>बसंत तिवारी </b></p><p>ओम सोसाइटी, सुंदर नगर निवासी बसंत तिवारी का शनिवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार को महादेवघाट मुक्तिधाम में किया गया। वे प्रणव तिवारी, प्रज्ञा शर्मा, प्रतिभा शर्मा के पिता थे। </p><p><b>मीना यदु </b></p><p>बूढ़ापारा निवासी 62 वर्षीय मीना यदु का शनिवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी श्मशानघाट में किया गया। वे स्व. रतनलाल यदु की पुत्री थीं। </p><p><b>ममता पांडेय </b></p><p>मोतीनगर निवासी 56 वर्षीय ममता पांडेय का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को मारवाड़ी श्मशानघाट में किया गया। वे स्व. मुरारीलाल पांडेय की पत्नी, मृणाल पांडेय, मृगया पंकज शुक्ला की माता थीं। </p>
0
4,558,004
[ "आज जन्म..... " ]
<p>आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (कि, कू, घ, ड़, छ) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। इनकी जन्म राशि मिथुन है। मिथुन राशि के स्वामी बुध है। प्रात: 7-41 तक जन्मे जातकों का जन्म स्वर्णपाद से व इसके बाद जन्मे जातकों का रजतपाद से है। सामान्यत: ये जातक साहसी, बुद्धिमान, अच्छे कार्य करने वाले, पर कुछ चालाक व क्रोधी भी होते है। थोड़े आडम्बरी, और कुछ क्षुद्र विचार वाले होते हैं। इनका भाग्योदय लगभग 25 वर्ष की आयु के बाद होता है। मिथुन राशि वाले जातकों को कार्य-व्यवसाय में समुचित लाभ होगा। नौकरी में तरक्की के अवसर हैं।</p>
0
4,558,005
[ "आज अजा..... " ]
<p>आज अजा एकादशी व्रत स्मार्तों का है। </p><p><b>चन्द्रमा: </b>चन्द्रमा सम्पूर्ण दिवारात्रि मिथुन राशि में हैं। </p><p><b>दिशाशूल: </b>सोमवार को पूर्व दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चन्द्र स्थिति के अनुसार आज पश्चिम दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है। </p><p><b>राहुकाल (मध्यममान से): </b>प्रात: 7-30 बजे से प्रात: 9-00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।</p>
0
4,558,006
[ "श्रेष्ठ चौघड़िए..... " ]
<p><b>श्रेष्ठ चौघड़िए </b></p><p>आज सूर्योदय से प्रात: 7-41 तक अमृत, प्रात: 9-17 से प्रात: 10-54 तक शुभ तथा दोपहर बाद 2-06 से सूर्यास्त तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत के श्रेष्ठ चौघड़िए हैं एवं दोपहर 12-04 से दोपहर 12-55 तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है। जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।</p>
0
4,558,018
[ "शुभ वि.सं.: 2079\n" ]
<p>संवत्सर का नाम: नल </p><p>शाके संवत्: 1944 </p><p>हिजरी संवत्: 1444 </p><p>मु.मास: मुहर्रम-23 </p><p>अयन: दक्षिणायण </p><p>ऋतु: वर्षा </p><p>मास: भाद्रपद </p><p>पक्ष: कृष्ण</p>
0
4,558,007
[ "नक्षत्र" ]
<p><b>नक्षत्र</b></p><p>मृगशिर ‘‘मृदु व तिर्ङ्यंमुख’’ संज्ञक नक्षत्र प्रात: 7-41 तक, तदन्तर आर्द्रा ‘‘तीक्ष्ण व ऊर्ध्वमुख’’ संज्ञक नक्षत्र है। मृगशिर नक्षत्र में विवाह, यज्ञोपवीत, यात्रा, देव-प्रतिष्ठा, वास्तु और कृषि सम्बन्धी कार्य करने योग्य हैं। आर्द्रा नक्षत्र तीक्ष्णादि कार्य, जारण-मारण आदि कार्य सिद्ध होते हैं।</p>
0
4,558,028
[ "गोलबाजार इलाके का मामला: परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर अंतिम संस्कार से किया इनकार, समझाने पर माने", "युवक की मौत की ज्यूडिशियल जांच शुरू, शाम तक नहीं उठाया शव" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>रायपुर.</b>गोलबाजार इलाके में एक युवक पुलिस गाड़ी से कूदने से गंभीर चोट के चलते अस्पताल में मौत होने के मामले की ज्यूडिशियल जांच शुरू हो गई है। परिजनों ने पुलिस की मारपीट से मौत होने का आरोप लगाया था। रविवार को ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट की उपस्थति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया। उसकी वीडियोग्राफी की गई। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। लेकिन मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। देर शाम को कुछ जनप्रतिनिधियों के समझाने और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने और मृतक की पत्नी को रोजगार दिलाने का आश्वासन देने के बाद शव को मरच्यूरी से उठाया गया। </p><p>पुलिस के मुताबिक संजय यादव 14 अगस्त की रात को मालवीय रोड इलाके में एक ठेले को चुराने का प्रयास कर रहा था। उस दौरान मोदी संस के गार्ड ने उसे देख लिया। गार्ड ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर एक सिपाही पहुंचा। यह देखकर संजय भागने लगा। बाद में सिपाही और गार्ड उसे पकड़कर पेट्रोलिंग गाड़ी में बैठाकर थाना लाने लगे। इस दौरान संजय गाड़ी से कूद गया। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी। शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उल्लेखनीय है कि संजय के खिलाफ अलग-अलग थानों में अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। मौदहापारा में चोरी के मामले में वह गिरफ्तार हुआ था। </p><p><b>परिजनों का आरोप </b></p><p>मृतक के परिजनों का आरोप है कि संजय से पुलिस वालों ने मारपीट की थी। इससे उसे चोट आई। फिर उसे अस्पताल ले जाया गया। इससे संजय की मौत हो गई। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया। और मौके पर अधिकारियों को बुलाने व उचित मुआवजा देने की मांग करने लगे। इसके बिना शव का अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस अधिकारी, एडीएम, तहसीलदार व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें नियमानुसार मुआवजा देने पर सहमत हुए, लेकिन पीड़ित परिवार नहीं माने। देर शाम को कुछ जनप्रतिनिधियों के आश्वासन देने के बाद परिजन शव को देवेंद्र नगर मुक्तिधाम ले गए। सोमवार को शव का अंतिम संस्कार होगा। </p><p><b> जकांछ ने की जांच की मांग: </b>जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के मुख्य प्रवक्ता अधिवक्ता भगवानू ने कहा कि अगर पुलिस हिरासत के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो सवाल खड़ा हो जाता है। इसलिए इस पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच होना जरूरी है। </p><p>की जानी चाहिए। </p><p> ताकि कानून व्यवस्था पर लोगों का विश्वास बना रहे। </p>
0
4,558,029
[ "सबसे अधिक आंखों की जांच और 100 लोगों ने ईसीजी कराया" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>रायपुर. </b>बूढ़ातालाब के पास सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में रविवार को सैकड़ों लोग स्वास्थ्य की जांच कराने पहुंचे। पहले दिन 955 लोगों की जांच हुई। सबसे अधिक 350 लोगों की आंखों और 100 लोगों ने ईसीजी कराया। यहां मेगा स्वास्थ्य शिविर 23 अगस्त तक लगेगा। जांच के दौरान गंभीर मरीजों का इलाज नि:शुल्क कराने की भी व्यवस्था है। </p><p>दरअसल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 61वें जन्मदिन को स्वास्थ्य सेवा समर्पण दिवस के रूप में मना रहा है। महापौर एजाज ढेबर के नेतृत्व में आयोजित तीन दिवसीय शिविर का विधायक सत्यनाराण शर्मा तथा कुलदीप जुनेजा ने जायजा लिया और आम लोगों के लिए इस तरह के आयोजन की सराहना की। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले शिविर में दिनभर भीड़भाड़ रही। शिविर में ईसीजी, सोनोग्रागी, एक्स रे, आंखों की जांच, इको कार्डियोग्राफी तथा पैथालॉजी सबंधी जांच निशुल्क किया जा रहा है। वहीं यहां किडनी, हार्मोन्स, रेडिएशन ऑन्कोलॉजी, गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी, लीवर ट्रांसप्लांट, कार्डियोलॉजी, हाइप्टोलॉजी, नेत्र रोग और दंत रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक भी निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं। इनके साथ आयुर्वेद और होम्योपैथी चिकित्सक भी सेवाएं दे रहे हैं। </p>
0
4,558,339
[ "70 फीसदी टेलीकॉम टॉवर्स को फाइबराइज्ड करने की जरूरत ", "5जी सेवा शुरू करने की जल्दी में सरकार और टेलीकॉम कम्पनियां ", "क्योंकि : जानना जरूरी है..." ]
<p>5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी में दूरसंचार उद्योग जगत की भागीदारी उत्साहपूर्ण रही है। सरकारी खजाने में उम्मीद से ज्यादा राशि आई। दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियां अब 5जी सेवाओं के शुभारंभ के लिए निवेश, आधारभूत संरचना के साथ-साथ वैश्विक मानकों के अनुरूप जरूरी उपकरणों को स्थापित कर रही हैं। सरकार ने पहले कहा था कि भारत अक्टूबर तक 5जी सेवाएं शुरू कर सकेगा। इस बीच टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों से 5जी सेवाओं की लॉन्चिंग में तेजी लाए जाने की अपील की है। इस अपील के बाद दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों को समय-पूर्व लॉन्चिंग में समझौता करना पड़ सकता है। </p><p><b>क्या है मौजूदा स्थिति? </b></p><p>स्पेक्ट्रम आवंटन की घोषणा से पहले ही भारत 5जी के संस्थापन की तैयारी में जुटा हुआ था। कोलकाता में एयरटेल ने पिछले वर्ष नोकिया के साथ साझेदारी में कम-आवृत्ति वाले 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में 5जी परीक्षण किया था। 700 मेगाहर्ट्ज बैंड में भारत का यह पहला 5जी परीक्षण था। हैदराबाद में भी एयरटेल ने ऐसा ही ट्रायल किया। इस वर्ष मई में, वोडाफोन ने पुणे में 6 जीबीपीएस की सर्वोच्च गति हासिल करने के लिए हाई-फ्रीक्वेंसी मिड-बैंड स्पेक्ट्रम में परीक्षण किया, जबकि जियो भी अपने खुद के उपकरणों से 420 एमबीपीएस डाउनलोड और 412 एमबीपीएस अपलोड की गति हासिल करने में सफल रहा। </p><p><b>बुनियादी ढांचा और निवेश </b></p><p>टेलीकॉम कंपनियां प्रारम्भिक रूप से कुछ बड़े शहरों में ही यह सेवा उपलब्ध कराने की योजना बना रही हैं। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए कम से कम 70 फीसदी टेलीकॉम टॉवर्स को फाइबराइज्ड करने की जरूरत है तभी इसकी पूरी क्षमता का इस्तेमाल किया जा सकेगा। वर्तमान में, लगभग 33 फीसदी दूरसंचार टॉवर ही फाइबरयुक्त हैं। दिल्ली, बिहार, उत्तरप्रदेश जैसे राज्यों के शहरों में फाइबरयुक्त टॉवरों का प्रतिशत बहुत ही कम है। टॉवरों का फाइबरीकरण हो जाने से दूरसंचार ऑपरेटरों को बेहतर स्पीड देने में मदद मिलेगी। 5जी की सफलता के लिए टॉवरों को फाइबरयुक्त करना मुख्य घटक है। भविष्य के रेडियो एक्सेस नेटवर्क, ट्रांसमिशन और सबसे महत्त्वपूर्ण नेटवर्क्स के लिए 30 बिलियन डॉलर की अलग से जरूरत होगी। </p><p><b>उपकरणों की उपलब्धता? </b></p><p>हालांकि, सरकारी प्रयासों और पहल से देश की घरेलू दूरसंचार निर्माण क्षमता को मजबूती मिली है। दूरसंचार क्षेत्र ने हाई-स्पीड नेटवर्क की निरंतर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए फाइबर और वायरलेस सुविधा के साथ अपनी नेटवर्क क्षमता का विस्तार करना जारी रखा है। इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ने और अनुकूल नियामक माहौल से दूरसंचार उद्योग तेजी से बढ़ा है। टेलीकॉम कंपनियों को अब 5जी के लिए विश्वसनीय डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना होगा। ऑप्टिकल फाइबर और अन्य सेमी-कंडक्टर आधारित उपकरणों की भी बड़ी जरूरत होगी। वैसे तो भारत ने उपकरणों के निर्माण और उत्पादन क्षमता में मजबूत मौजूदगी दर्ज कराई है। बाजार चीन, इंडोनेशिया और दक्षिण कोरिया से आए सस्ते उत्पादों से भरा पड़ा है। ये सस्ते आयातित उपकरण आत्मनिर्भर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर मॉडल के लिए भारत को उसकी अपनी बौद्धिक सम्पदा के उपयोग में आड़े आ रहे हैं। डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी खर्च अर्थव्यवस्था में तेज विकास और दीर्घकालिक लाभों में भी इजाफा करेगा। </p><p><b>तकनीकी चुनौतियां? </b></p><p>5जी के सफल कार्यान्वयन के लिए बुनियादी ढांचे के अलावा अन्य कई चिंताएं भी हैं जिनके समाधान की जरूरत है। जैसे-घरेलू 5जीआई और वैश्विक 3जीपीपी मानकों का प्रतिकूल होना। 5जीआई को आईआईटी मद्रास व हैदराबाद, टेलीकम्युनिकेशन्स स्टैंडर्ड्स डवलपमेंट सोसाइटी और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन वायरलेस टेक्नोलॉजी के सहयोग से विकसित किया गया है जो 5जी का मानक है और ग्रामीण व दूरदराज क्षेत्रों में नेटवर्क को आसानी से सुलभ बनाएगा। इसकी तुलना में 5जी वैश्विक स्टैंडर्ड है, जिसे 3जीपीपी ने विकसित किया है। 5जीआई को इंटरनेशनल टेलीकम्युनिकेशन्स यूनियन (आईटीयू) द्वारा दिसम्बर 2021 में समझौते के तहत 5जी के मानकों के साथ विलय करने की मंजूरी दी गई है। एक बात और, दूरसंचार कंपनियां ‘लो मोबिलिटी लार्ज सेल’ (एलएमएलसी) तकनीक से संचालित 5जीआई के माध्यम से बेहतर कवरेज का लाभ उठा सकती हैं। एलएमएलसी तकनीक कनेक्टिविटी और रेंज बढ़ाने में मदद करती है। इसमें ऑपरेटरों को हर कुछ किलोमीटर पर बेस स्टेशन स्थापित करने की जरूरत नहीं पड़ती और अतिरिक्त निवेश के बिना ही दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी देना आसान हो जाता है। दूसरी ओर, यदि सरकार 5जीआई को लागू करने का निर्णय लेती है तो इस सरकारी फैसले से दूरसंचार कंपनियों को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि कंपनियों ने ग्लोबल 5जी के लिए अपने नेटवर्क के विकास में काफी बड़ी राशि निवेश की है। ऐसे में अपने उपकरणों और नेटवर्क्स को 5जीआई के अनुकूल बनाने के लिए उन्हें अलग से निवेश करना होगा। </p><p><b>जल्दबाजी ठीक नहीं </b></p><p>5जी की नीलामी में टेलीकॉम कंपनियों की बोलियां उम्मीद से बेहतर रही हैं। जल्दबाजी और उतावलेपन में लॉन्चिंग के स्थान पर 5जी की सफल सुलभता के लिए सभी जरूरतों को सुनिश्चित करने, मजबूत और आत्मनिर्भर पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण को तरजीह दी जानी चाहिए।</p>
0
4,558,341
[ "विश्व परिदृश्य: अमरीका उन वादों को तो पूरा कर ही सकता है जो राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले वर्ष अगस्त में किए थे", "अफगान पत्रकारों की वापसी के लिए देरी करना ठीक नहीं", "अमरीका के वित्त पोषित न्यूज संगठनों के अफगान कर्मचारियों को प्रतीक्षा है कि वाशिंगटन उनके परिवारों को सुरक्षित निकालेगा" ]
<p>अ फगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत का एक वर्ष का पाशविक कार्यकाल लाखों निर्दोष लोगों के लिए विभीषिका से कम नहीं रहा है। उन लोगों को भी भयावह खतरों का सामना करना पड़ा है जिन्होंने अमरीका के साथ काम किया था और इस सूची में सबसे शीर्ष पर हैं पत्रकार। पिछले वर्ष अगस्त में अमरीका की वापसी के बाद, कई पत्रकार अभी वहां फंसे हुए हैं। इनमें से ज्यादातर नौकरशाही की शिथिलता के कारण वहां रह गए हैं। वे अमरीका का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमरीकी सरकार द्वारा वित्त पोषित न्यूज संगठनों-रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी के एक दर्जन से अधिक अफगान कर्मचारी अभी उस वादे का सम्मान किए जाने की प्रतीक्षा में हैं कि वाशिंगटन उन्हें और उनके परिवारों को सुरक्षित निकालेगा। </p><p>वर्ष 2016 से अब तक तालिबान रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी से जुड़े चार पत्रकारों की हत्या कर चुका है और अमरीका की वापसी के बाद वहां रह गए पत्रकारों का उत्पीड़न जारी है। जोखिम भरे हालात, तालिबान के बर्बर शासन में वे बहादुरी के साथ अपने मिशन में जुटे हैं। </p><p>अमरीका कम से कम उन वादों को तो पूरा कर ही सकता है जो राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले वर्ष अगस्त में किए थे। बाइडन ने कहा था- ‘अमरीका उन प्रतिबद्धताओं से बंधा है जो हमने इन लोगों से किए हैं। और इसमें अन्य कमजोर अफगान भी शामिल हैं जैसे महिला नेता और पत्रकार।’ रेडियो फ्री यूरोप/रेडियो लिबर्टी से जुड़े पत्रकारों ने मुझे बताया कि पिछले एक वर्ष में उन्होंने कितनी भयावहता का सामना किया है। तालिबान नियमित रूप से ऐसे पत्रकारों को हिरासत में लेता है और प्रताड़ित करता है जिन्हें वह अपना वफादार नहीं मानता है। महिला पत्रकार अब टीवी पर अपना चेहरा नहीं दिखा सकती हैं या पुरुष संरक्षक के बिना कहीं जा नहीं सकती हैं। अमरीका या पश्चिमी मीडिया संगठनों से जुड़े पत्रकारों पर जासूस होने के आरोप लगाए जाते हैं और उन्हें किसी भी समय झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया जा सकता है। काबुल में एक आरएफई/आरएल पत्रकार ने मुझे बताया कि विदेश विभाग ने पिछले वर्ष दिसंबर में उसके लिए टिकट बुक किया था। अंतिम समय में बिना स्पष्टीकरण के उसका टिकट रद्द कर दिया गया। तब से वह अपनी पत्नी और पांच बच्चों के साथ ‘आज यहां-कल वहां’ जैसे हालात से गुजर रहा है। </p><p>पत्रकारों को संरक्षित करने वाले संगठनों ने सभी देशों से अफगान पत्रकारों का उत्पीड़न रोकने के लिए तालिबान पर दबाव बनाने का आह्वान किया है। अमरीकी सरकार को इन पत्रकारों को निकालने के लिए तालिबान की अनुमति की जरूरत नहीं है। इन पत्रकारों की दुर्दशा के लिए तालिबान जिम्मेदार है। मैरीलैंड से सीनेटर बेंजामिन कॉर्डिन (डेमोक्रेट) कहते हैं, ‘बाइडन प्रशासन को इन लोगों की वापसी के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाना चाहिए। उन्होंने हमारे लिए जोखिम उठाया। उस भरोसे को बनाए रखना हमारा नैतिक दायित्व है।’</p>
0
4,558,342
[ "सामयिक", "ताइवान की रक्षा के लिए प्रतिबद्धता दिखाने का वक्त", "विश्व समुदाय बीजिंग को यह महसूस करा सकता है कि यदि उसने ताइवान को बलपूर्वक हथियाने की कोशिश की तो उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है " ]
<p>चीन की तमाम धमकियों के बीच अमरीकी प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान की ऐतिहासिक यात्रा ने साबित कर दिया है कि विश्व समुदाय को ताइवान पर अपने समर्थन के बारे में मुखर होने के लिए पहले से कहीं अधिक जरूरत है। पेलोसी की यात्रा के बाद से चीन ने शंकाप्रद नीतियों, असंगत सैन्य कार्रवाइयों, आर्थिक नाकेबंदी और राजनयिक प्रतिबंधों के जरिए तनाव बढ़ा दिया है। चीन की चाल इतनी भयावह है कि कुछ विश्लेषकों ने इसे 1996 के मिसाइल संकट के बाद से ताइवान जलडमरूमध्य में सबसे ज्यादा तनाव बढ़ाने वाले कदम के रूप में निरूपित किया है। ताइवान के लिए, चीन की धमकियां दशकों से उसकी रोजाना की जिंदगी का हिस्सा रही हैं। पर इस वक्त हम बेहद गंभीर अस्तित्व के प्रश्न का सामना कर रहे हैं। सवाल यह है कि क्या विश्व दुनिया की उदार लोकतांत्रिक व्यवस्था के अभिन्न सदस्य ताइवान को खोने का जोखिम उठा सकता है? </p><p>वर्ष 2012 में, शी जिनपिंग के सत्ता में आने के बाद से, चीन ने अपने आर्थिक नीतिकार देंग शियाओपिंग के ‘अपनी क्षमता को छिपाएं, अपना समय बिताएं’ के सिद्धांत को दरकिनार करते हुए सक्रियता और आक्रामकता के साथ ‘चीनी राष्ट्र का पुनर्जीवन' की रणनीति को अपनी प्रमुख राष्ट्रीय नीति के रूप में बदला है। चीन ने विकासशाल देशों में अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं जैसे बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) और कर्ज कूटनीति के जरिए अपने प्रभावों का विस्तार किया है। शी की अगुवाई में चीन की क्रॉस-स्ट्रेट नीतियों (ताइवान जलडमरूमध्य, जो चीन को मुख्यभूमि से अलग करता है) पर आश्वर्यजनक कुछ भी नहीं है। चीन एक संप्रभु राष्ट्र के रूप में ताइवान के विकास को रोकने और उसकी लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने के लिए पहले से ही जुटा हुआ है। इसके लिए उसने निष्ठुर तरीके से समयबद्ध नजरिया अपनाया है। 2019 में तब यह स्पष्ट हुआ था, जब शी ने ताइवान को कब्जे में करने के लिए आधिकारिक रूप से ‘एक देश, दो प्रणाली’ मॉडल प्रस्तावित किया। </p><p>अमरीका और उसके सहयोगी देशों ने चीन के प्रति अपने नजरिये में जो पुनर्विचार करना शुरू किया, उसके मूल में स्पष्ट रूप से चीन की बदली रणनीति है। ज्यादा महत्त्वपूर्ण सवाल यह है कि क्या अंतरराष्ट्रीय समुदाय ताइवान के साथ खड़ा होगा? चीन की सैन्य क्षमता और उसकी संभावित विस्तारवादी टाइमलाइन वैश्विक व्यवस्था के लिए मुख्य खतरा है, विशेषकर, रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद से। पर ताइवान और विश्व समुदाय अंतरराष्ट्रीय समर्थन के बहुआयामी प्रभावों का इस्तेमाल कर बीजिंग को यह महसूस करा सकते हैं कि यदि उसने ताइवान को बलपूर्वक हथियाने की कोशिश की तो उसे बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। </p><p>पूरी दुनिया ताइवान की महत्त्वपूर्ण भू-राजनीतिक स्थिति और सेमी-कंडक्टर आपूर्ति शृंखला में उसके दबदबे से वाकिफ है। पर ज्यादा महत्त्वपूर्ण तथ्य यह है कि ताइवान लोकतांत्रिक उपलब्धियों का प्रकाश स्तंभ और शांति का क्षेत्रीय स्तंभ बना हुआ है। दूसरी ओर, ताइवान किसी भी तरह का युद्ध नहीं चाहता पर ताइवान के 70 फीसदी से ज्यादा लोगों - जो अलग-अलग सामाजिक-आर्थिक पृष्ठभूमि वाले थे - ने हमले की स्थिति में ताइवान की रक्षा करने के लिए स्वेच्छा से स्वीकृति दी है। यही वजह है कि ताइवान के लोगों ने पेलोसी की यात्रा का स्वागत किया है। </p><p>(<b>‘</b>द वाशिंगटन पोस्ट’ से विशेष अनुबंध के तहत)</p>
0
4,558,343
[ "नेतृत्व", "लचीलापन और आशावादिता", "प्रबंधकों को उन घटनाओं या कारकों का पता लगाना चाहिए जो माहौल में सुस्ती या मनोबल की कमी के लिए जिम्मेदार हैं " ]
<p>गठन में कर्मचारियों की सकारात्मक मनोवैज्ञानिक स्थिति और भावनाओं को प्रोत्साहित करने के चार महत्त्वपूर्ण कारकों में से आज हम लचीलापन (रेसिलिएंस) और आशावादिता की भूमिका के बारे में जानेंगे। अंग्रेजी के शब्द ‘रेसिलिएंस’ का अर्थ यद्यपि किसी हानि, हार या नुकसान के बाद जल्द से जल्द पुन: अपनी यथावत स्थिति प्राप्त करने, परिवर्तन का सामना करने और फिर मनोवैज्ञानिक क्षमता बढ़ाने से है, यह और भी बहुत सारे कारकों पर निर्भर है। सबसे पहले स्थिति की स्वीकृति होना आवश्यक है। संगठनों को संकट या असफलताओं से जुड़ी घटनाओं और परिस्थितियों के बारे में स्पष्ट रूप से संवाद करना चाहिए, ताकि सुनिश्चित हो सके कि सभी स्थिति के बारे में जागरूक हैं। इसके बाद समाधान के लिए प्राथमिकता वाले क्षेत्रों व किए जा रहे प्रयासों को दोहराएं। </p><p>यदि संगठनात्मक या उद्योग-व्यापी व्यवधान का अनुभव किया जा रहा है (जैसे हाल ही में महामारी के दौरान लॉकडाउन हुआ था), तो प्रबंधकों और लीडरों को इसे एक सामूहिक समस्या के रूप में उद्धृत करना चाहिए। सभी हितधारकों की आवश्यकताओं को समझकर, सभी से प्रयासों का अनुरोध करते हुए, स्पष्ट रूप से सभी के प्रति विश्वास व्यक्त करना चाहिए। इस प्रकार अपनेपन की भावना संगठनात्मक स्तर के लचीलेपन को सहक्रियात्मक रूप से बढ़ा सकती है। मार्टिन पी. सेलिगमैन द्वारा प्रस्तावित कर्मचारियों की भलाई के PERMA सिद्धांत के अनुसार, अपने उद्देश्य को समझने मात्र से एक व्यक्ति कल्याण की स्थिति प्राप्त कर लेता है। इसी तरह, व्यवधान के बीच उद्देश्य खोजने की क्षमता या यह विश्वास होने - कि अराजकता में एक व्यक्ति की भूमिका से आवश्यक परिवर्तन लाने में मदद मिल सकती है - से संस्थान और कर्मचारियों के लचीलेपन में सुधार किया जा सकता है। </p><p>दूसरी ओर, करीब 11,000 प्रतिभागियों पर किए गए एक शोध में पाया गया कि आशावादिता एक कर्मचारी में आत्मसंतुष्टि व स्वयं आगे बढ़ कर कार्य करने की क्षमता विकसित करने में महत्त्वपूर्ण है। फोर्ब्स.कॉम में प्रकाशित इस अध्ययन के अनुसार आशावादी कर्मचारी काम पर सर्वश्रेष्ठ देने के लिए 103% अधिक प्रेरित होते हैं। डॉ. रॉबर्ट ए एम्मन्स की पुस्तक ‘थैंक्स’ में प्रकाशित एक शोध के मुताबिक, कृतज्ञता 25% तक खुशी बढ़ा सकती है। इसके अलावा, टीम प्रमुख ‘Gratitude at Work’ या कार्य पर आभार मानने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या जर्नल की व्यवस्था कर सकते हैं जहां सदस्य सहकर्मियों के लिए प्रशंसा संदेश पोस्ट कर सकते हैं। </p><p>यदि किसी टीम या कार्यालय का समग्र माहौल सुस्त है या मनोबल की कमी है, तो प्रबंधकों को उन घटनाओं या कारकों का पता लगाना चाहिए जो इसके लिए जिम्मेदार हैं और सौहार्दपूर्ण और अनुकूल माहौल बनाए रखने के प्रयास करने चाहिए।</p>
0
4,558,344
[ "राज्य की डायरी", "सोनोवाल के सहारे कई लक्ष्य साधने की जुगत" ]
<p>विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र में सत्तारूढ़ भाजपा में बड़े संगठनात्मक फेरबदल की चर्चा उत्तर से दक्षिण और पूर्व से पश्चिम तक है। सबसे हैरान कर देने वाला फैसला केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई संसदीय बोर्ड में शामिल करना है। माना जा रहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है। पूर्वोत्तर से सोनोवाल दोनों समितियों (केंद्रीय चुनाव समिति समेत) में जगह पाने वाले पहले भाजपा नेता हैं। पार्टी ने सियासी संदेश देने के साथ-साथ सामाजिक व क्षेत्रीय संतुलन बनाने की कवायद की है। </p><p>पार्टी हित में मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने वाले सोनोवाल को एक तरह से इनाम भी मिला है तथा आदिवासी नेता सोनोवाल के जरिए असम में शक्ति संतुलन की कोशिश भी की है। असम में सत्ता के अब दो केन्द्र होंगे। सोनोवाल और मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा के जरिए पूर्वोत्तर की 25 लोकसभा सीटों में से ज्यादातर पर जीत की कसरत भी होगी। इस बीच पूर्वोत्तर में फिर आंदोलन का दौर शुरू हो गया है। चार राज्यों में परिसीमन की प्रक्रिया को तेज करने की मांग को लेकर पूर्वोत्तर छात्रों के फोरम सहित तमाम संगठनों ने प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि असम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड और मणिपुर की सीमा को पुनर्गठित करने की जरूरत है। दूसरी तरफ लगभग दो साल के बाद असम सहित पूर्वोत्तर में एक बार फिर संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) को लेकर भी कुछ संगठनों ने विरोध जताया है। <b>- रवीन्द्र राय</b></p>
0
4,558,346
[ "पाठकों की प्रतिक्रियाएं" ]
<p><b>पत्रिकायन </b>का सवाल था, ‘तमाम प्रयासों के बावजूद खुदरा मुद्रास्फीति में गिरावट क्यों नहीं आ पा रही है?’ कई प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुईं। कुछ ऑनलाइन भी दी जा रही हैं।</p><p>https//bit.ly/3CnbyHs</p>
0
4,558,722
[ "इनकम टैक्स में छूट के लिए एनपीएस टीयर-1 खाते में निवेश बेहतर" ]
<p>नई दिल्ली @ पत्रिका. रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) में निवेश काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस स्कीम में निवेश के कई फायदे हैं। इसमें जमा राशि पूरी तरह सुरक्षित होती है, क्योंकि इसकी गारंटी सरकार देती है। इसके अलावा इनकम टैक्स से छूट, जमा और निकासी को लेकर कई विकल्प इन स्कीम को और आकर्षक बनाते हैं। </p><p><b>एनपीएस में निवेश पर </b><b>अभी औसतन 09 से 12% तक रिटर्न मिल रहा है, </b><b>जो अन्य योजनाओं से बेहतर है।</b></p><p><b>कौन अकाउंट बेहतर </b></p><p>टैक्स एक्सपर्ट बलवंत जैन ने बताया, रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए टीयर-1 अकाउंट बेहतर विकल्प है। यह उनके लिए भी अच्छा है जिनका पीएफ नहीं कटता है। एनपीएस इक्विटी, सरकारी प्रतिभूतियों, कॉरपोरेट बॉन्ड और अन्य अल्टरनेटिव एसेट्स में निवेश करता है। निवेशक 7 पेंशन फंड्स में से किसी को भी चुन सकते हैं, साथ ही उन्हें इक्विटी में निवेश करना है या डेट में, इसका चुनाव कर सकते हैं। </p><p><b>दो तरह के अकाउंट </b></p><p><b>एनपीएस </b>में दो तरह के खाते खुलते हैं टीयर-1 और टीयर-2 अकाउंट। टीयर-1 अकाउंट के बिना टीयर-2 अकाउंट नहीं खुलता है। एनपीएस टीयर-2 अकाउंट एक तरह से सेविंग अकाउंट की तरह है। इसमें आप कभी भी अपने हिसाब से पैसे जमा करा सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से निकाल सकते हैं। आप चाहें तो एक ही बार में पूरी रकम भी निकाल सकते हैं। इसे न्यूनतम 1000 रु. देकर खुलवाया जा सकता है। </p><p><b>किस पर टैक्स में छूट </b></p><p><b>एनपीएस </b>टीयर-1 अकाउंट में इनकम टैक्स एक्ट 80सी के तहत 1.5 लाख रुपए तक और सेक्शन 80सीसीडी (1बी) के तहत 50 हजार रुपए के टैक्स डिडक्शन का लाभ मिलता है। वहीं टीयर-2 अकाउंट में इस तरह का कोई लाभ नहीं मिलता है। सिर्फ केंद्र सरकार के कर्मचारी टीयर-2 अकाउंट पर टैक्स छूट का लाभ उठा सकते हैं। हालांकि टैक्स छूट के लिए तीन साल का लॉक-इन पीरियड लागू है। </p><p><b>पेंशन की राशि टैक्सेबल</b></p><p><b>एनपीएस </b>का मैच्योरिटी पीरियड 60 साल है। विशेष परिस्थितियों में ही 60 साल की उम्र से पहले एनपीएस से पैसे विड्रॉ कर सकते हैं। रिटायरमेंट के समय पूरे कॉरपस का 60% राशि ही निकाल सकते हैं, जो टैक्सफ्री है। शेष 40% राशि एन्युटी में डाला जाता है जिससे हर महीने पेंशन मिलती है। पेंशन की राशि टैक्सेबल है।</p>
0
4,558,347
[ "बिचार : कईठन तिहार ह नवा उदगर गे, अब बेरा फुलफुलाय अस दिखत हे।", "छत्तीसगढ़ म होवत बदलाव के महत्तम ल समझे बर परही", "डॉ. परदेशी राम वर्मा, भिलाई" ]
<p><b>बदलाव खाली खान-पान, तीज-तिहार, बात- बेवहार म नइ होवय। तिहारमन बदलते हे। परंपरा बदल गे। हमर छत्तीसगढ़ म मंगलसूत्र पहिने के पंरपरा नइ रिहिस। सिनेमा ह राखी अउ मंगलसूत्र लान दिस। ‘तीजा’ के हमर छत्तीसगढ़ म गजब महत्तम हे। फेर, दूसर प्रान्त के देखा-देखी छत्तीसगढ़ म ‘हरियाली तीज’ मनाय के चलन चले लगे हे। </b></p><p>स-दुनिया म तेजी से बदलाव होवत हे। संचार के साधन के सेती देस- बिदेस के मनखे एक-दूसर के तीर आवत जात हे। हमर तीज-तिहारमन एक-दूसर के राज म जाने जात हे। महारास्ट्र म गनपति पूजा के सुरुआत तिलक महराज ह सुरू करइस। बड़े रूप म गांव -गांव सहर-सहर पूजा उहां सुरू होइस। आज देसभर म गनपति बप्पा मोरया मंत्र ह गूंजत हे। </p><p>हमर छत्तीसगढ़ म कईठन तिहार ह नवा उदगर गे। राखी उही म एक ठक नवा तिहार ए। हमर लइकई म गांव के पुजेरी महराज ह राखी बांधे बर आवय। बड़का दाऊमन ल रेसमाही डोरी वाला राखी बांधय अउ गरीबहामन ल पटवा के सस्ताहा राखी। जइसन सेर, सीधा तैसन राखी के रूप-रंग राहय। बहिनीमन तब भाईमन ल राखी नइ बांधय। हमर फूफू, मामी, दाईमन अपन भाईमन ल राखी नइ बांधिन। फेर, जाने कहां ले धीरे-धीरे समे बदलिस के घरोंघर राखी बंधन सुरू होगे। बड़े नेता प्रधानमंतरी मुख्यमंतरी, मतरीमन कोहनी के जात ले राखी बंधवाथें। </p><p>ब्रहमकुमारीमन जाने-माने मनखेमन के घर जा के राखी बांधथें। अब नौकर-चाकर तक काम छोड़ के अपन बाई के राखी धरके ससुरार जाथें राखी पहुंचाय बर। काम वाली बाई दू दिन काम म नइ आवय। राखी अतेक बड़ तिहार होगे हे। देखते-देखत छत्तीसगढ़ राखीमय होगे। </p><p>चालीस बछर पहली दिल्ली, भोपाल कोलकता ट्रंककाल लगय। मंय टेलीफोन ऑपरेटर के नौकरी करे हंव। लाइटनिंग काल लगावंय तब कहूं घंटाभर म बड़े सहर म फोन लगय। राजीव गांधीजी संचार करांति करिस। आज बात कहत दुनियाभर म बात हो जथे। दुनिया कइसे बदल जथे तेकर इहू ह एकठन नमूना ए। </p><p>छत्तीसगढ़ के मुख्यमंतरी भूपेस बघेल ह हरेली म गेंड़ी चढ़के अपने संस्कार अउ सोच ल जन-जन ल जानबा करा दिस। छत्तीसगढ़ के असली रंग ल हम हरेली म देखेंव। छत्तीसगढ़ म बिहार, उत्तरप्रदेस, बंगाल, पंजाब साही बड़े-बड़े नदी कम हे। इहां नरवा-ढोंडगा जादा हे। पहली नरवा म पानी बारो महीना राहय। अब कुंवार म नरवा पियास मरे लगथे। मुख्यमंतरी ह एक हजार नरवा ल फेर बरमसी पानी वाला बनाय के संकल्प ले हे। इहू बड़े बदलाव ए। </p><p>सहर म जनमें सियान रिहिन तेमन गांव ल ए ढंग ले नइ देखे सकिन। गांव के गली-खोर के धुररा -माटी म सना के बड़े बने नेतामन छत्तीसगढ़ के गांव ल सरग बनाय के उदिम करत हें। बदलाव धीरे-धीरे होथे, फेर दुनिया के तस्वीर बदलथे जरूर। छत्तीसगढ़ के किसानमन कभु नइ सोचे रिहिन के करजा माफ हो जही। </p><p>धान के भाव बढ़वाय बर डॉ. खूबचंद बघेल अनसन करिस। तब बड़े-बड़े राइस किंगमन के राज रहाय। सरकार नइ मानिस त एक बोरा धान ल छत्तीसगढ़ ले बाहिर बाघ नदी के ओ पार लेग के डॉ. खूबचंद बघेल नियम के धज्जी बिगाड़ दिस। </p><p>बदलाव खाली खान-पान, तीज-तिहार, बात- बेवहार म नइ होवय। नाचा-गाना, भजन-भाव तक म बदलाव हो जथे। तिहारमन बदलते हे। परंपरा बदल गे। हमर छत्तीसगढ़ म मंगलसूत्र पहिने के पंरपरा नइ रिहिस। सिनेमा ह राखी अउ मंगलसूत्र ल लान दिस। तीजा के हमर छत्तीसगढ़ म गजब महत्तम हे। फेर, दूसर प्रान्त के देखा-देखी छत्तीसगढ़ म हरियाली तीज मनाय के चलन चले लगे हे। तीजा म बहिनीमन मइके आथें। निरजला उपास रेहे के पहली घरो-घर भात खाय बर जाथें। दूसरइया दिन उपास, फेर बिहानभर सरी-सरी लुगरा। जइसे रोजा रहइयामन बर इफ्तार पाल्टी दे जाथे उही किसिम ले उपसहिन बहिनीमन ल आदर देके मइके गांव के नाता-रिस्ता वाला घर म भोजन कराय जाथे। दसों घर म थोर-थोर खाके उपास रहांय अउ तीजा के बिहान दिन बासी खाय के दिन घरों-घर जांय। </p><p>‘जातपात के करव बिदाई, छत्तीसगढ़िया भाई-भाई ए नारा खूबचंद बघेल के नाती के संगठन ह दे हे। जब खाना-पीना, पहिरना-ओढ़ना जिनगी के रंग ढंग बदल गे तब जीवन साथी चुने के ढंग कइसे नइ बदलही। </p><p>‘दुनिया चरदिनिया बजार रे. </p><p>उसलजाही दुनिया </p><p>कागज के पहार रे हे </p><p>उफल जाही।’ </p><p>ऐहा डॉ. नरेन्द्र देव वरमा के कविता ए। चरदिनिया दुनिया म बदलाव कतेक धीरे-धीरे भीतरे-भीतरे होय लगथे। ऐला देखके गुंसाई तुलसीदासजी के सुरता आ जथे, जउन ह लिखे हे - </p><p>केसव कहिं न जाई का कहिए, </p><p>देखत तव रचना विचित्र यह। </p><p>समुझि मनहि मन रहिए, </p><p>केशव कहि न जा का कहिए। </p><p>आज कई समाज म अंतरजातीय बिहाव ल मान्यता दे जाथे। सत्तर बछर पहिली डॉ. खूबचंद बघेल ह फिरका टोर के बेटी के बिहाव अपने कुरमी समाज के भीतर करिस, तभो ले वोला दांड़ दिस समाज ह। आज फिरका तोड़े के चलन चल गे हे कुरमी समाज म । डॉ. बघेल छत्तीसगढ़ के बाहिर बिहार अउ उत्तरप्रदेस म बेटी देके सगा बनइस। अवइया समे के आवाज ल जउन पहिचानथे वोहा एक दिन पूजे जाथे। छत्तीसगढ़ म बदलाव सुरू होगे हे। हम सब ल ऐकर महत्तम समझे-जाने बर परही। डॉ. खूबचंद बघेल अउ हमर सबो सियानमन के बताय रद्दा म रेंग के आगू जाय बर परही। सुरुआत ह बने होगे हे। बेरा फुलफुलाय अस दिखत हे।</p>
0
4,558,351
[ "जनता, नेता अउ लोकतंत्र के हाल", "थोकिन सोच-बिचार करव। दलबदलू, सुवारथी, लालची अउ लोकतंत्र के जर ल खोदइया नेतामन के चरित्र ल देख के देस ल अंगरेजमन के गुलामी से आजाद करइया ‘बलिदानी’ अउ संविधान बनइया ‘गियानीमन’ के आत्मा ह कइसे कलपत होही।" ]
<p>ये जउन ‘अरे-अबे’ हे न ऐहा बड़ खतरनाक सब्द हे। जब कभु संगी-संगवारी, नाता-रिस्ता, जान-पहिचान के गोठ-बात, बोल-चाल म ‘अरे-अबे’ सब्द आ जथे तब संबंध के बिगड़ई तय हे। अनचिनहार मनखेमन म ‘अरे-अबे’ बोले से बात बिगड़ई खच्चित हे। कभु-कभु तो बात के बतंगड़ बन जथे अउ गारी-गल्ला, मारा-पीटी के नौबत आ जथे। ये ‘अरे-अबे’ के मतलब-मायने का होथे? ऐहा बड़का सुवाल हे। </p><p>सिरतोन! मितान हमर सरीखा ऊंटपटांग सोचइया-बोलइयामन तो ये ‘अरे-अबे’ के मतलब नइ बताय सकंय। फेर, जुन्ना घटना, मामला, बातचीत, सुने-सुनाय बातमन ल सुरता करके ‘अरे-अबे’ के मतलब जाने के कोसिस कर सकथन। </p><p>मितान! एक पइत तो ‘अरे-अबे’ बोले के सेती नानपन के संगवारीमन के दोस्ती टूट गे रिहिस। यारी-दोस्ती म ‘अबे’ बोलई-कहई ह तो चलते रहिथे। सियानमन परेमभाव से अपन से छोटेमन ल ‘अरे बाबू’, ‘अरे फलाना’ कहिथें, बलाथें, हुंत कराथें। कभु-कभु लोगनमन गुस्सा म ‘अरे-अबे’ कहि देथें। कतकोनझन लोगन के आदत पर जथे ‘अरे-अबे’ कहे के। </p><p>सिरतोन! ‘अरे-अबे’ याने ओखी। ‘अरे-अबे’ से कोनो-कोनो मनखे म परेम-बेवहार घलो बड़ सकत हे अउ लड़ई-झगरा घलो। ‘अरे-अबे’ ह यदि गारी-गुप्तार लगे बर धर लेथे त खून-खराबा तको हो जथे। नाता-रिस्ता टूट जथे। संबंध बिगड़ जथे। ‘अरे-अबे’ ह यदि मीठ-मीठ लागथे त संबंध अउ जादा मजबूत हो जथे। </p><p>मितान! आनंद बक्सी ह हिंदी फिलिम ‘सोहनी महिवाल’ म बड़ सुग्घर गीत लिखे हे- ‘बोल दो मीठे बोल सोणिये, भेद दिलों के खोल सोणिये, सोने का है मोल सोणिया, मिट्टी है अनमोल सोणिया...।’ दरअसल म मेहा वो ‘अरे-अबे’ के बात करे बर चाहत रहेंव, जउन आजकल ‘राजनीति’ म देखे-सुने बर परथे। सही समझेव। देस के कतकोन विधानसभामन म लड़ई-झगरा, मारा-पीटी, कुरसी पटकई, कागज चिरई के घटना ह तो आम बात होगे हे। </p><p>सिरतोन! पहिली तो हमन अइसे ‘नेतामन’ ल लानत-मलानत भेजथन जेमन लोकतंत्र के परबित मंदिर ल अपबरित करत हें। अपन ‘करनी’ लेे लोकतंत्र ल कमजोर करत हें। जनता के सेवा करे बर छोड़के अपन पद, पइसा अउ प्रतिस्ठा के पीछू भागत हें। कुरसी के लालच म ‘दल’ बदल के राजनीति ल दलदल करत हें। मतदातामन ल सरेआम धोखा देवत हें। </p><p>मितान! थोकिन सोच-बिचार करव। दलबदलू, सुवारथी, लालची अउ लोकतंत्र के जर ल खोदइया नेतामन के चरित्र ल देख के देस ल अंगरेजमन के गुलामी से आजाद करइया ‘बलिदानी’ अउ संविधान बनइया ‘गियानीमन’ के आत्मा ह कइसे कलपत होही। </p><p>जब समाज म दिनोदिन चरित्र अउ नैतिक पतन होवत हे। लालच, अपराध बाढ़त हे। जनतंत्र म जनता ह सबले जादा परेसान हे। नेतामन के ‘दूनों हाथ म लाड़ू’ कस हालत हे, त अउ का-कहिबे।</p>
0
4,558,352
[ "पसुधन परेम अउ मेहनत के पूजा के परब ‘पोरा’", "परब बिसेस" ]
<p>पो रा याने छत्तीसगढ़ी भासा म पसुधन परेम अउ मेहनत के पूजा करे के परब ए। पोरा बोलबे त आंखी के आघू म नंदियाबइला दिखे लगथे। सच म बइला ह किसान ल ताकत देवइया ए। तभे तो कहिथें - ‘चल-चल मोर जांगर, </p><p>खांध मा बोह ले नांगर।’ </p><p>छत्तीसगढ़ म हर बछर भादो अमावस्या के दिन पोरा तिहार मनाथें। ए दिन बइलामन ल तरिया म लेके बढ़िया धोथें। घर लाके सींग म तेल अउ पालिस लगाथें। घेंच म घुंघरू, घंटी या फेर कउड़ी के माला पहिनाथें। बइला के खुर म तेल-पालिस लगाके सजाय-संवारे के परंपरा हे। कुमकुम-गुलाल लगाके पूजा करथें, वोकर परति भगती-भावना परगट करथें। </p><p>चंदरकुमार चंदराकर के लिखे सब्दकोस म पोरा के मायने माटी के बने चक्की बताय गे हे। फेर, पोरा के मायने व्यापक हे। पोरा के मतलब किसान के परब। नंदियाबइला अउ जांता-चुकिया। खेती-किसानी के काम म अवइया अउजार अउ घर-दुवार के काम-बुता म अवइया जिनिस घलो होथे। पोरा याने लोक जीवन के धरममूलक भावना। </p><p>‘भज ले रे तज अभियान, सिरी सीताराम ला सुमर भजो, बोथे सोना जागे नइ, गये समे बहुरै नइ, खोजय मिलै न उधार। गाड़ी हा अटके हवन रेती मा, बइला अटके घाट, जियरा अटके राम बिना, कइसे उतरंव पार। </p><p>भजन म कहे हावय के, मान-अभिमान छोड़के सीताराम के सुमिरन करव। सोना ह बोय ले नइ उगय। मोती ह रूख के डार म नइ फरय। बीते समे लउट के नइ आवय। उधार कोनो जिनिस मिलत नइ। जिनगी के गाड़ी रेती म अटक गे हे अउ वोमा फंदाय बइला घलो घाट म अटक गे हे। परान राम के बिना अटके हे- तब मेहा पार कइसे उतरहूं। </p><p>लोगनमन मानथें के, बइला ह किसान के हरेक काम करथे। पोरा के दिन बइलामन के पूजा करके मेहनत के महत्तम ल बताय जाथे। पूरा दिन बइलामन ल आराम देथें। सजा-संवार के सांझकुन बइला दउड़ के आयोजन करे जाथे। किसान माटी के कोरा म पले-बढ़े होथे। माटी ह वोकर जिनगी होथे अउ बइला वोकर परान होथे। तेकरे सेती घर के लइकामन ल माटी के बने पोरा-जांता अउ नंदियाबइला बांटे जाथे।</p>
0
4,558,353
[ "सुरता म", "नगर माता बिन्नी बाई" ]
<p><b>सुशील भोले</b>संजय नगर, रायपुर</p><p>‘मे हा नून चटनी म बासी खाके जी लेहूं फेर कोनो किसम के सरकारी सहायता नइ झोंकव’ ए कहना रिहिस रायपुर नगर निगम द्वारा नगरमाता के उपाधि ले सम्मानित बिन्नी बाई सोनकर के।’ आज के बेरा म जब लोगन अपन अंगरी के नख ल कटा के सहीद होए के या कुछ ऐती-तेती के उदिम कर के समाजसेवी अउ दानदाता होए के देखावा करत सरकारी पद अउ पइसा झोंके बर लुलुवालत रहिथें। अइसन बेरा म हमन बिन्नी बाई सोनकर सहीं वइसनो देवी के साक्छात दरस करे हावन, जेन ह अपन पुरखोती खेती-खार के संगे-संग साग-भाजी बेच-बेच के अपन जिनगीभर के सकेले पइसा ल लोककल्यान के कारज सेती दान कर दिए रिहिस हे अउ जब सरकार ह बदला म उंकर बुढ़ापा ल देखत मासिक पेंसन दे खातिर घोसना करिस त वो सोज्झे कहि दिस- ‘मैं नून चटनी म बासी खाके जी लेहूं, फेर सरकार के कोनो किसम के सहयोग नइ झोंकंव।’ </p><p>रायपुर के पुरानी बस्ती के सोनकर पारा म घुटरू सोनकर अउ महतारी रामबाई के घर बछर 1927 म बिन्नी बाई सोनकर के जनम होय रिहिस। उंकर बिहाव भाठागांव के आंधू सोनकर संग होय रिहिस। बिन्नी बाई ल ससुरार के जइसन सुख मिलना रिहिस, तइसन नइ मिलिस। अपन बेटी फागन के बिहाव करे बाद बिन्नी बाई ह ससुरार ल छोड़ के अपन मइके आ गे। साग-भाजी बेच के अपन गुजारा करे लगिस। </p><p> कुछ दिन बाद उंकर महतारी सियान दूनों वोला छोड़ के ये दुनिया ले बिरादरी ले लेइनण् तब बिन्नी बाई निच्चट अकेल्ला रहिगेण् काबर ते वोकर बेटी घलो अपन घर.परिवार म रमगे राहयए वो अपन दाई.ददा के कभू सोर नइ लेवत राहयण् </p><p> दाई.ददा के सरग सिधारे के बाद बिन्नी बाई के जिनगी भइगे मशीन बरोबर होगे राहयए सूत के उठे ले लेके रतिहा सोवा के परत ले बस काम काम अउ कामण् इही बीच वोकर मन म भाव जागिस. आखिर ए सब मैं काकर बर करत हौंघ् आखिर अतका पइसा ल मैं का करहूंघ् नता.गोता मन तो मोर ए पइसा खातिर लड़ई.झगरा मता डारहींण् तेकर ले कुछ अइसे करे जाय जेकर ले गरीब गुरबा मन के मदद हो जायए मैं उंकर सहारा बन जावंवण् </p><p> तब उन अपन जम्मो धन.दोगानी ल जनकल्याण के कारज म लगाए के गुनिसण् सबले पहिली वो ह अपन घरे जगा के लोहार चौक म शिव मंदिर बनवाइसण् अपन खुद तो पढ़.लिख नइ पाए रिहिसेए तेकर पीरा जानत 1987.88 म अपन कुशालपुर रिंग रोड के जमीन ल बेच के रामकुंड म एक प्रायमरी स्कूल खोलवाइसण् ए स्कूल ल अभी बिन्नी बाई सोनकर के नांव ले ही जाने जाथेण् </p><p> सन् 1993 म जब उन इलाज खातिर इहाँ के बड़े अस्पताल पंण् जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल हास्पिटल म भर्ती रिहिसए त देखिस के उहाँ इलाज करवाए बर दुरिहा.दुरिहा के लोगन आथेंण् फेर उंकर रूके.ठहरे खातिर उहाँ कुछुच नइएए खाए.पीए बर बने गतर के जगा नइएण् ए सबला देख के उंकर मन म पीरा जागिस अउ वो उहाँ धरमशाला बनवाए के गुनिसण् एकर खातिर उन अपन जिनगी भर म साग.भाजी बेंच.बेंच के जोड़े 10 लाख रुपिया ल सरकार ल दे दिए रिहिसेए जेकर ले बने धरमशाला के 1997 म बिन्नी बाई के नांव ले ही उहाँ उद्घाटन होइसण् तब के मुख्यमंत्री ह वो धरमशाला के उद्घाटन करत बिन्नी बाई ल हर महीना एक हजार रुपिया पेंशन दे के घोषणा करे रिहिसेए जेला बिन्नी बाई ह श्मैं नून चटनी म बासी खा लेहूं फेर सरकार के कोनो सहायता ल नइ झोंकंवश् कहे रिहिसेण् </p><p> बिन्नी बाई सोनकर के अइसने जनकल्याण के कारज मनला देखत रायपुर नगर निगम डहार ले 1998 म उनला ष्नगरमाताष् के उपाधि ले सम्मानित करे गे रिहिसेण् छत्तीसगढ़ शासन के समाजसेवा के क्षेत्र म दिए जाने वाला प्रतिष्ठित पुरस्कार श्मिनी माता सम्मानश् ले घलो बिन्नी बाई सोनकर ल सम्मानित करे गे रिहिसेण् 20 अगस्त 2004 के ए दया अउ करुणा के देवी ह अपन नश्वर देंह ल छोड़ के परमधाम के रद्दा धर लिए रिहिसेण् </p><p> इहाँ ए जानना जरूरी हेए तब अभी के डॉण् अंबेडकर अस्पताल के तब नांव नइ धरा पाए रिहिसेए तब हमन वो अस्पताल के नांव ल बिन्नी बाई के नांव म करे खातिर मांग करे रेहेनण् फेर इहाँ राष्ट्रीयता के नांव म क्षेत्रीय उपेक्षा के जेन खेल चलत हेए तेन ह पहिली घलो चारों मुड़ा दिखयण् आखिर हमर समिति के प्रयास ले भांठागांव के हाई स्कूल के नांव ल ष् नगरमाता बिन्नी बाई सोनकर शाण् उण् माण् विद्यालय ष् करे गिसण् मैं बिन्नी बाई ले बहुतेच प्रभावित रेहेंवए तेकर सेती उंकरे संदर्भ म कुछ कल्पना के सहारा लेवत एक कहानी घलो लिखे रेहेंव. श्धरमिन दाईश् ए कहानी ह मोर संकलन श्ढेंकीश् म संकलित हेण् </p><p> आज बिदागरी तिथि के बेरा म उंकर सुरता ल पैलगी जोहारण्ण्ण् </p><p>.सुशील भोले </p><p>संजय नगरए रायपुर </p><p>मोध्व्हाण् 9826992811 </p><p>दाई-ददा के सरग सिधारे के बाद बिन्नी बाई अकेल्ला होगिस। इही बीच वोकरमन म भाव जागिस. आखिर ए सब मेहा काकर बर करत हंव। ऐ पइसा ल का करहूं। तब उन अपन जम्मो धन-दोगानी ल जनकल्यान के कारज म लगाए के गुनिस।् सबले पहिली लोहार चौक म सिव मंदिर बनवाइस। 1987-88 म रामकुंड म एक प्रायमरी स्कूल खोलवाइस। ए स्कूल ल अभी बिन्नी बाई सोनकर के नांव ले ही जाने जाथे। 10 लाख रुपिया ल धरमसाला बर दान कर दिस। 1998 में वोला ‘नगर माता’ के उपाधि से सम्मानित करेगिस। 20 अगस्त 2004 म वोहा परमधाम के रद्दा धर लिस।</p>
0
4,558,354
[ "कहिनी", "नवा बिजनिस" ]
<p>ब ड़ दिन बाद काली रसेला बजार म बेईमान ममा संग भेंट होगे। बेईमान नाव धराय के कारन रिहिस के वोहा काकरो कना ले लागा करे तेन ल छूटबे नइ करय। तेकर सेती वोकर नाव एतराब भर म बेईंमान नाव से बगरगे रिहिस। वोकर सही नाव जोहत रिहिस। </p><p>सबर दिन मइलाहा कोचराहा कपड़ा के पहरइया बेईंमान ममा ल सूट-बूट म देख के मोला गंज अचरित लागिस। मेहा ममा ल पूछेंव- कस ममा, का बुता करत हस? बिकट टीपटाप दिखत हस। </p><p>वोहा हांसत बताइस- सब तुंहरे असीस हरे परलोखिया। सरकार के किरपा ले मोर बिजनिस बने चलत हे। </p><p>मेहा फेर पूछेंव-सरकार का बिजनिस म मदद करत हे ममा? </p><p>वोहा कहिथे- आजकल मेहा आरटीआई कारयकरता बन गे हंव। जगा-जगा के सरकारी आफिसमन म सूचना के अधिकार लगाथंव। </p><p>मेहा वोकर गोठ ला सुन के खुस होगेंव अउ कहेंव- वाह ममा! तेहा तो जबर काम करत हस देसहित के। सब बेईंमानमन के पोल पट्टी खोलत हस। </p><p>तब बेईंमान ममा दांत निपोरत बताइस। अइसन बात नोहय भांचा। मोला अपन हित से मतलब रहिथे। देसहित ल का करहूं। जम्मो आफिसमन म भरस्टाचार हे। ये बात जगजाहिर हे। मेहा जब सूचना के अधिकार बर आवेदन देथंव ताहने बेईंमानमन के पोटा कांपथे अउ तुरते मोर बर खरचा-पानी के बेवस्था करथे। अउ जेन नइ करे वोला मंय धमका के वसूली कर लेथंव। इही बिजनिस हरे भांचा। तोर ले का लुकाना। </p><p>ममा के गोठ ल सुनके केहेंव-तब तो तेहा चंडाल बनगेस ममा। ‘चोर के माल ल चंडाल खाय।’ </p><p>ममा कहिथे-हव। उही समझ ले भांचा किहिस अउ अपन रद्दा चलदिस। मेहा उही मेर गुनत रहिगेंव। का इंकरे असन मनखेमन बर सूचना के अधिकार कानून बनाय गे हे। जेमन ये कानून के दुरुपयोग करके बेईंमानमन से वसूली करके अपन जेब गरम करत हें अउ सही ईमानदार करमचारी के समे बरबाद करके काम म बाधा डारत हें।</p>
0
4,558,355
[ "बैगिन दाई मनोरथ पूरा करथे" ]
<p>चां पा नगर म गांव देवता के रूप म ठाकुरदेव, हरचन लाल, ठाकुराईन दाई अउ बन दुरगा के पूजा होथे। नगर के कुलदेवी के रूप म समलाई दाई के पूजा होथे। ये सब देवी-देवतामन के बीच म बैगिन दाई के घलो अलगेच पहिचान अउ महिमा हे। </p><p>बैगिन दाई के छोटकन मंदिर कदंब चऊंक म बने हावय। ये मंदिर म कहुं के मूरति नइये। मंदिर के भीतर म एकठन पथरा हावय जउन म सिंदूर बंदन पोताय हावय नवरात म ये मंदिर के महिमा जादा बाढ़ जाथे। जब समलाई दाई के मंदिर ले मांदर झांझ मंजीरा के संग जसगीत गावत जंवारा कलस यातरा बिसरजन बर बंधवा तरिया (राम बांधा तरिया) कोती निकलथे त ये मंदिर म पूजा पाठ करे बिना आगू नइ बढ़य। ये ठऊर म बैगामन देवी दाई के मान-मनऊवल करके जंवारा बोहइयामन ल आगू बढ़ाय बर बिनती करथे। </p><p>ये बैगिन दाई मंदिर म रोज पूजा करे बर कहूं पुजारी नइ लगे हे। तेकरे सेती इहां पंजाबी महिला बिंदू सलूजा ह रोज संझा बिहनिया पूजा करथे। मंदिर म पूजा-पाठ करे के धुन कइसे चघिस, ये सुवाल के जवाब म बिंदू सलूजा बताथे के जब मेहा बिहाव के बाद इहां आंय त देखें के ये मंदिर के पूछपरख नवरात के परब म भर होथे। बाकी दिन कोनो सुध लेवइया नइ रहय। इही बात ह मोर मन म खटक गीस। फेर संझा -बिहनिया पूजा करे बर सुरू कर देंव। जतका मोला सुख, सांति गुरुद्वारा म सेवा कारज करे ले मिलथे वोतके बैगिन दाई के पूजा-पाठ करे ले मिलथे। </p><p>बैगिन दाई के टूटे-फूटे मंदिर ल विजय सलूजा ह नवा बनवाय हावय। जुन्ना मंदिर म बैगिन दाई लिखाय रहिस, ऐकरे खातिर नवा मंदिर म घलो बैगिन दाई लिखाय हे। कतकोन झन ये मंदिर ल ठाकुरदेव के मंदिर घलो कहिथें।</p>
0
4,558,356
[ "कइसे-कइसे बेवहार" ]
<p>अ भी रमा ह अपन पहिली तीजा म अपन मइके आय हे। वोकर भउजी घलो एक-दू दिन म अपन मइके चल दिही। रमा अउ वोकर भइया के बिहाव ह एके संग होय रिहिस। रमामन के रंधनी खोली अउ भउजी के कुरिया ह लगे हावय। संझा जुअर रमा ला चाय पिये के मन लागिस त वोहा चाय बनाय बर रंधनी खोली म आइस। वोकर भउजी अउ भइया अपन कुरिया म रिहिस। वोकरमन के गोठ-बात साफ सुनई देत रिहिस। वोकर भउजी घलो सहर के रिहिस त उहू ह हिंदी महीना नइ जानत रिहिस। वोकर भउजी ह घेरी-बेरी पूछय अउ वोकर भइया ह घेरी-बेरी बताव, फेर वोहा भुला जाय अउ हे हे.. हांसय। वोकर भइया फेर बताय। तब </p><p>रमा ल वो बात सुरता आगिस जब वोकर बिहाव नइ होय रहिस त एक पइत वोहा अपन गांव ले आय एकझन भइया से खार के मतलब पूछ दिस। तब वोकर इही भइया ह वोकर ऊपर जोर से भड़क के रहिस। आज उही भइया ह भउजी ल हिंदी महीना ल बार-बार सीखोवत हे। </p><p><b>सेवती स्वाति नायक, </b>कांपा, रायपुर</p>
0
4,558,357
[ "कविता के धार", "पोरा-तीजा के तिहार" ]
<p><b>भेजव </b>अम्मा बाबूजी भेजव </p><p>पोरा-तीजा के लेवाल </p><p>भाई ल मोर ससुरार। </p><p>सकला के सब्बो सखी-संगवारी </p><p>बांट लेबोन दुख-सुख हमार। </p><p>रइही नाना संग म नाती </p><p>सुरता लेबो हमु दिन दू-चार। </p><p>ठेठरी अउ खुरमी ल पोरा म भरबो </p><p>पूज के ओला पोरा पटकबो। </p><p>तीजहा लेबर सब्बो बहिनी </p><p>संघरा जाबोन बाजार। </p><p>करुभात खाबो जुरमिल </p><p>के सबझन </p><p>मौनी नहाबो नदिया के पार। </p><p>बांध फुलेरा पूजा होही </p><p>होही रतिहा जगार। </p><p>करबो सुभित्तता पूजा-पाठ </p><p>तब होही हमरो उद्धार। </p><p>मइके म माने तभे नीक लागे </p><p>पोरा -तीजा के तिहार </p><p>भेजव अम्मा बाबूजी भेजव </p><p>पोरा- तीजा के लेवाल </p><p>भाई ल मोर ससुरार।</p>
0
4,558,349
[ "कविता", "सिरा जाही माटी म" ]
<p><b>सुशील यादव, </b>दुर्ग</p><p>चार दिन के जिनगी चहक लेते तैं </p><p>चारों खुंट बन-ठन चमक लेते तैं। </p><p>बोई डारे बारी, तैं संसो पताल </p><p>गोदा ल बोतेस, महक लेते तैं। </p><p>करम के बोरे-बासी हे सिठ्ठा </p><p>नुन्छुर करे बर. नून लेते तैं </p><p>कोठी के बिजहा, किरहा-घुनहा </p><p>निमारे बर, सुपा-फटक लेते तैं </p><p>दुब्बर के घर परिस दू-दू अकाल </p><p>‘करम’ के मेचका छपक लेते तैं </p><p>तइंहा के बेरा, जम्मो बइहा लेगे। </p><p>सुरता के अंगना, फफक लेते तैं। </p><p>सिरा जाही माटी म माटी सियान </p><p>धोरकिन थिरा के भभक लेते तैं।</p>
0
4,558,350
[ "डार के चूके बेंदरा, अउ असाढ़ के चूके किसान" ]
<p><b>याने : </b>बेंदरा ह पेड़ के एक डंगाली ले दूसर डंगाली म छलांग लगावत चूक जाय अउ असाढ़ के महीना किसान ह खेती के काम करे म चूक जाए त फेर वोकर संभलई मुसकुल हो जथे। समे म काम नइ करे से चूक जवइया मनखे बर ए कहावत ल कहे जाथे।</p>
0
4,558,735
[ "रूस-यूक्रेन युद्ध: कीव में प्रदर्शनी... तबाह हुए रूसी टैंक और सैन्य वाहन आकर्षण का केंद्र" ]
<p><b>कीव. </b>यह तस्वीर यूक्रेन की है, जहां रूस-यूक्रेन युद्ध में तबाह हुए रूसी सैन्य वाहनों को प्रदर्शित किया गया है। कीव में ख्रेशचैटिक बुलेवार्ड में प्रदर्शित किए गए जले हुए रूसी टैंक और सैन्य वाहन शनिवार को वहां से गुजर रहे लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे। बहुत-से लोग इन टैंकों की फोटो क्लिक करते नजर आए तो बच्चे इन पर चढ़कर मस्ती करते दिखे। नष्ट रूसी सेना के वाहनों की यह प्रदर्शनी यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस (24 अगस्त) समारोह से कुछ दिन पहले लगाई गई है।</p>
0
4,558,736
[ "सुधार: एक साल में 230 करोड़ लोगों ने किया हवाई सफर", "दुनियाभर में सुरक्षा उपायों से हवाई हादसों में 9.8% की कमी", "पांच साल में सबसे कम है यह दर", "हवाई सफर: वैश्विक यात्री" ]
<p><b>114</b></p><p><b>98</b></p><p><b>88</b></p><p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>नई दिल्ली. </b>अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) की 2022 सुरक्षा रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल वैश्विक हवाई दुर्घटनाओं में 9.8 फीसदी की कमी आई है। दुर्घटनाओं की दर 2.14 से घटकर 1.93 प्रति 10 लाख डिपार्चर हो गई है। यह दर 5 साल में सबसे कम है। वहीं, हवाई हादसों के दौरान 2020 की तुलना में गत वर्ष हुई मौतों में भी 66 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल विश्व में 230 करोड़ लोगों ने हवाई सफर किया था। रिपोर्ट में हादसों में कमी की वजह कुछ हद तक कोरोना महामारी और विभिन्न देशों के द्वारा अपनाई गई सुरक्षा प्रतिबद्धताओं को माना गया है। रिपोर्ट में कमर्शियल ऑपरेशन में उपयोग किए जाने वाले लगभग सभी यात्री विमान, कार्गो और व्यावसायिक जेट को शामिल किया गया, जिनका प्रमाणित अधिकतम टेक-ऑफ वजन 5,700 किलोग्राम से अधिक होता है। </p><p><b>दुर्घटनाएं </b></p><p><b>48</b></p><p><b>संभावनाएं... </b><b>रिपोर्ट के </b>ये परिणाम विमानन उद्योग के लिए सकारात्मक हैं। इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन के अनुसार भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा घरेलू विमानन बाजार है। वर्ष 2024 तक ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत एयर ट्रैफिक में तीसरे नंबर पर आ सकता है।</p>
0
4,558,739
[ "जापान पीएम किशिदा कोरोना संक्रमित\n" ]
<p>जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं। वे होम आईसोलेशन में हैं। ठीक होने तक उन्होंने अपने आगामी दौरों को रद्द कर दिया है। वे एक सप्ताह की छुट्टी पर थे और सोमवार को काम पर लौटने वाले थे।</p><p><b>‘पुतिन के ब्रेन’ की बेटी की धमाके में मौत </b></p><p>रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के करीबी और दार्शनिक एलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया (29) की शनिवार रात मॉस्को में कार विस्फोट में मौत हो गई। आशंका है, हमले का निशाना ‘पुतिन के ब्रेन’ कहे जाने वाले एलेक्जेंडर ही रहे होंगे।</p>
0
4,558,740
[ "रेसिपी", "साबूदाना मिसल" ]
<p><b>सामग्री: </b>तैयार साबूदाना खिचड़ी, </p><p>तैयार आलू की सूखी सब्जी, ककड़ी का रायता, तला हुआ आलू का लच्छा, भूनकर छिली मुंगफली, भूने हुए काजू, किशमिश, हरा धनिया , तले आलू चिप्स।</p><p><b>विधि: </b>प्लेट में खिचड़ी डालें। इसके ऊपर अपनी पसंद के अनुसार आलू की सब्जी, ककड़ी का रायता, आलू का तला लच्छा, मूंगफली के दाने, काजू, किशमिश, हरा धनिया डालकर मिला लें। आलू के चिप्स चूरकर डालें। तुरंत परोसें। आप अपनी पसंद के अनुसार सब्जी और रायता बदल सकते हैं। </p><p>- राखी राठी, चेन्नई</p>
0
4,558,724
[ "विशाल था टोंगा का ज्वालामुखी विस्फोट" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>नई दिल्ली. </b>ब्रिटेन की मानवरहित रोबोट नाव द्वीपीय देश टोंगा में हुए ज्वालामुखी विस्फोट का प्रारंभिक सर्वेक्षण कर लौट आई है। यह रोबोट नाव ‘मैक्सलाइमर’ है। इसे सी-किट इंटरनेशनल कंपनी ने बनाया है। इसी साल जनवरी में दक्षिणी प्रशांत महासागर स्थित टोंगा में समुद्र के भीतर हुंगा-टोंगा हुंगा-हापाई ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था। ज्वालामुखी के फटने का शोर हजारों किमी दूर अमरीका तक सुनाई दिया था। साथ ही आसमान में 58 किमी ऊपर तक धुआं उठा था। इसे दुनिया के सबसे शक्तिशाली ज्वालामुखी विस्फोटों में से एक माना गया।</p><p><b>मैक्सलाइमर की खासियत</b></p>
0
4,558,725
[ "कूनो पार्क: 15 सितंबर के बाद आएंगे चीते ", "चीता लाने की ‘राह’ में अब भारी बारिश बनी बाधा" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>भोपाल. </b>मध्यप्रदेश के कूनो पालपुर नेशनल पार्क में चीता लाने की तैयारियों को अंतिम रूप देने में बारिश बाधा बन रही है। भारी बारिश के कारण चीता को यहां तक लाने के लिए बनने वाले हेलीपैड के निर्माण में देरी हो रही है। पार्क के पास दो हेलीपैड बनाए जाने हैं। एक में रुक-रुक कर काम चल रहा है, जबकि दूसरे में शुरू ही नहीं हुआ है। वहीं, बाड़े में ग्रीन नेट लगाने का काम अब शुरू किया गया है। उधर, दो दिन पहले यहां एक तेंदुए के शिकार से अधिकारी चिंतित हैं। पार्क की सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है। अब चीता के 15 सितंबर के बाद कूनो पहुंचने की संभावना है। </p>
0
4,558,726
[ "अरब महिलाएं भी बनेंगी फिशरवुमन" ]
<p>स उदी अरब के इतिहास में पहली बार 60 सउदी महिलाओं को फिशरवुमन बनने की ट्रेनिंग दी जा रही है। सउदी अरब में इसे लैंगिक समानता की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इन्हें नेशनल फिशरीज डवलपमेंट प्रोग्राम ऑफ द मिनिस्ट्री ऑफ एनवायरमेंट, वाटर एंड एग्रीकल्चर की ओर से ट्रेनिंग दी जा रही है। इन महिलाओं को पूरी सुरक्षा के साथ मछली पकड़ने के अलावा उन्हें बेचने और अपने उत्पादों की मार्केटिंग करने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है। सउदी अरब में महिलाओं को अर्थव्यवस्था का सक्रिय हिस्सा बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।</p>
0
4,558,727
[ "पाकिस्तान", "इमरान के ‘लाइव स्पीच’ पर प्रतिबंध" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>इस्लामाबाद . </b>पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के भाषणों के सीधा प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। खान पर यह प्रतिबंध उस वक्तव्य के बाद लगा, जिसमें उन्होंने कहा कि वह उन पुलिस अधिकारियों, नौकरशाहों और मजिस्ट्रेट के खिलाफ चीफ ऑफ स्टाफ शाहबाज गिल को कथित तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप में मामला दर्ज कराएंगे। रिपोर्ट में बताया गया कि अब सिर्फ इमरान के पहले से रिकॉर्ड किए गए भाषण ही प्रसारित किए जा सकेंगे।</p>
0
4,558,728
[ "चार वाहन क्षतिग्रस्त", "नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ियों पर हमला" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>पटना. </b>बिहार में पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या से आक्रोशित लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले में शामिल गाड़ियों पर हमला कर चार वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूत्रों के अनुसार सीएम नीतीश के काफिले में शामिल होने के लिए ये वाहन गया जा रहे थे। तभी एक युवक की हत्या से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने प्रशासन की गाड़ी समझ कर उस पर हमला कर दिया। गनीमत यह रही कि सीएम नीतीश काफिले के किसी वाहन में सवार नहीं थे।</p>
0
4,558,729
[ "राजस्थान", "फार्महाउस में कैसीनो, 84 लोग हुए गिरफ्तार" ]
<p><b>जयपुर@ पत्रिका. </b>राजस्थान पुलिस ने जयपुर में जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र के एक फार्महाउस पर चल रही रेव पार्टी पर छापा मार कर 13 युवतियों समेत 84 लोगों को गिरफ्तार किया है। फार्महाउस पर कई राज्यों से आए हाई-प्रोफाइल लोगों के लिए कैसीनो, बार डांस व नशे की व्यवस्था की गई थी। टीम ने 23.71 लाख रुपए नकद, 7 कैसीनो टेबल, 14 लग्जरी कार आदि जब्त किए हैं। गिरफ्तार लोगों में कर्नाटक पुलिस का इंस्पेक्टर, तहसीलदार व कॉलेज प्रोफेसर भी शामिल हैं।</p>
0
4,558,730
[ "दूसरे चरण का हिस्सा मैक्सलाइमर" ]
<p><b>शुरुआत </b>में न्यूजीलैंड के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वॉटर एंड एटमॉस्फेरिक रिसर्च की ओर से पारंपरिक सर्वेक्षण जहाज भेजा गया, लेकिन चालक दल होने के कारण इसकी सीमाएं थीं। जहाज ने ज्वालामुखी विस्फोट से बने कुंड के बाहर पूरे क्षेत्र की मैपिंग की, लेकिन इसके शीर्ष पर जाना इंसानों के लिए जोखिम से भरा था। ऐसे में इस क्षेत्र में अधिक समय बिताने और विस्फोट के बाद खोखले हुए हिस्से पर जाने के लिए मैक्सलाइमर को भेजा गया। </p>
0
4,558,731
[ "ज्वालामुखी विस्फोटों की भविष्यवाणी" ]
<p><b>खराब मौसम </b>के कारण मैक्सलाइमर ने फिलहाल ब्रेक लिया है। स्थिति सामान्य होने पर शोध आगे बढ़ेगा। एकत्र हुए डेटा से यह समझने में मदद मिलेगी कि टोंगा विस्फोट इतना बड़ा और विनाशकारी क्यों था। साथ ही ज्वालामुखी विस्फोटों की भविष्यवाणी करने में भी मदद मिलेगी। सर्वे के निष्कर्ष दिसंबर में शिकागो में अमरीकन जियोफिजिकल यूनियन फॉल मीटिंग में प्रस्तुत किए जाएंगे।</p>
0
4,558,733
[ "हजारों किमी दूर से हुई नियंत्रित" ]
<p><b>डीजल </b>से चलने वाली रोबोट नाव को हजारों किमी दूर इंग्लैंड के एसेक्स से नियंत्रित किया गया। सी-किट के मुख्यालय में कई बड़ी स्क्रीन पर मैक्सलाइमर में लगे कैमरों से लाइव तस्वीरें मिलती रहीं। इससे ऑपरेटर्स को कम समय में दक्षिण प्रशांत से रियल-टाइम डेटा मिल पाया। </p>
0
4,558,900
[ "एशिया कप टी-20: दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा", "रोमांच : भारत और पाकिस्तान के बीच हो सकती है तीन मैचों में भिड़ंत", "टीम इंडिया का रहा दबदबा" ]
<p><b>इरफान पठान ने वकार यूनिस को करारा जवाब दिया</b></p><p><b>नई दिल्ली. </b>भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने पाकिस्तान के पूर्व पेसर वकार यूनिस को करारा जवाब दिया है। तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी चोटिल होने के कारण एशिया कप 2022 से बाहर हो गए हैं। इस पर यूनिस ने ट्वीट किया था, अफरीदी के बाहर होने से भारतीय टीम के शीर्षक्रम को राहत मिलेगी। इस पर इरफान ने जवाब देते हुए कहा, यह अन्य टीमों के लिए राहत की बात है कि बुमराह और हर्षल इस एशिया कप में नहीं खेल रहे हैं। </p><p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>नई दिल्ली. </b>भारत और पाकिस्तान के बीच काफी लंबे समय से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों टीमों के बीच आईसीसी या एशिया कप के टूर्नामेंट में ही मुकाबले देखने को मिलता है। ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को दोनों टीमों के बीच होने वाले एक मैच का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में प्रशंसकों को दोनों टीमों के बीच तीन मैच देखने को मिल सकते हैं और इससे भारत और पाक प्रशंसकों में खुशी की लहर है। 2018 के बाद पहली बार एशिया कप खेला जा रहा है। </p>
0
4,558,901
[ "सिनसिनाटी ओपन टेनिस: सेमीफाइनल में हारे मेदवेदेव और कैमरून नौरी", "सितसिपास और बोर्ना कोरिक के बीच होगी खिताबी भिड़ंत" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>सिनसिनाटी. </b>यूनान के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच यहां खेले जा रहे सिनसिनाटी ओपन के पुरुष एकल का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। वहीं, दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रूस के दानिल मेदवेदेव और ब्रिटेन के दिग्गज खिलाड़ी कैमरून नौरी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। </p><p><b>कड़े मैच में मिली जीत </b></p><p><b>सेमीफाइनल </b>मुकाबले में चौथी सीड सितसिपास ने रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव को तीन सेटों तक चले कड़े मुकाबले में हराया। सितसिपास ने यह मैच 7-6, 3-6, 6-3 से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही सितसिपास ने पहली बार सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि वह इस साल कुल पांचवीं बार खिताबी मुकाबला खेलने के लिए उतरेंगे। </p><p><b>शानदार रहा प्रदर्शन: </b>टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में क्रोएशिया खिलाड़ी बोर्ना कोरिक ने ब्रिटेन के दिग्गज खिलाड़ी कैमरून नौरी को एकतरफा मुकाबले में 6-3, 6-4 से हरा फाइनल में जगह बनाई।</p><p><b>महिला एकल </b><b>का फाइनल क्विटोवा और गार्सिया के बीच</b></p><p><b>महिला एकल: </b>सेमीफाइनल में गार्सिया ने छठी सीड बेलारूस की आर्यना साबालेंका को 6-2, 4-6, 6-1 से हराया। क्वितोवा ने दूसरे सेमीफाइनल में अमरीका की मेडिसन कीस को 6-7, 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। </p><p><b>पेत्रा क्वितोवा </b></p>
0
4,558,902
[ "केली हॉजकिंसन ने पहली बार 800मी का खिताब जीता", "20 साल की उम्र में चैंपियन" ]
<p><b>म्यूनिख (जर्मनी) @ पत्रिका. </b>ग्रेट ब्रिटेन की 20 वर्षीय एथलीट केली हॉजकिंसन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए शनिवार रात यहां यूरोपीयन चैंपियनशिप में महिलाओं की 800 मीटर दौड़ का खिताब जीता। इस तरह से उन्होंने पहली बार यहां अपनी बादशाहत कायम की। उन्होंने यह दौड़ एक मिनट 59.04 सेकंड के साथ पूरी की। पोलैंड की जोआना जोगविक ने रजत जबकि उनकी हमवतन एंजेलिका ने कांस्य पदक जीता। </p><p>केली हॉजकिंसन</p><p><b>पदक का रंग बदला: </b>हॉजकिंसन टोक्यो ओलंपिक 2020 की 800 मीटर स्पर्धा के अलावा बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों में भी रजत पदक जीत चुकी हैं। ऐसे में वह पदक का रंग बदलने को बेताब थी और आखिर में उन्होंने यह कमी यूरोपीयन चैंपियनशिप में पूरी कर दी। </p><p><b>एक </b><b>मिनट </b><b>59.04 </b><b>सेकंड के साथ कायम की बादशाहत</b></p>
0
4,558,903
[ "अजेय रहकर ऑलेक्जेंडर ने कायम रखा हैवीवेट खिताब", "लंदन ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता है उस्यक" ]
<p><b>2012</b></p><p><b>बाउट लड़ी हैं कुल ऑलेक्जेंडर ने और सभी में जीत दर्ज की</b></p><p><b>20</b></p><p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>जेद्दाह. </b>यूक्रेन के 35 वर्षीय दिग्गज मुक्केबाज ऑलेक्जेंडर उस्यक ने पेशेवर मुक्केबाजी में अपना अजेय रेकॉर्ड कायम रखते हुए रविवार को यहां खेले गए रोमांचक मुकाबले में ब्रिटेन के एंथोनी जोशुआ को हराकर डब्ल्यूबीए, डब्ल्यूओ, आईबीएफ और आईबीओ विश्व हैवीवेट बॉक्सिंग खिताब अपने पास कायम रखा। ऑलेक्जेंडर ने पेशेवर करियर में कुल 20 बाउट लड़ी हैं और सभी में जीत हासिल की हैं। वहीं, दो बार के पूर्व हैवीवेट चैंपियन जोशुआ को 27 मैचों में तीसरी हार झोलनी पड़ी। </p><p>रविवार को मुकाबले के दौरान जोशुआ को मुक्का जड़ते उस्यक (दाएं)। </p><p><b>अंकों के आधार पर विजेता: </b>यह मुकाबला 12 राउंड तक खेला गया और तीन जजों के अंकों के आधार पर ऑलेक्जेंडर चैंपियन बने। पहले दो जजों ने उस्यक को 115-113, 116-112 और तीसरे जज ने 115-113 अंक दिए। इस तरह उस्यक ने कुल 346-338 अंकों से यह बाउट जीती। </p>
0
4,558,904
[ "तीसरा वनडे आज : भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे, क्लीन स्वीप करने का मौका", "जिम्बाब्वे के खिलाफ सर्वाधिक जीत की बराबरी के करीब टीम इंडिया", "प्रसारण : दोपहर 12:45 बजे", "जिम्बाब्वे के खिलाफ इन टीमों के नाम सबसे अधिक जीत" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>हरारे. </b>भारतीय टीम जब सोमवार को मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसकी निगाहें क्लीन स्वीप करने पर होगी। भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। </p><p>इसके अलावा, टीम इंडिया के पास जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक जीत के रेकॉर्ड की बराबरी करने का भी मौका है। भारतीय टीम ने अब तक जिम्बाब्वे के खिलाफ 53 जीत हासिल की है। अभी यह रेकॉर्ड पाकिस्तान के नाम है, जिसने जिम्बाब्वे को 54 मैचों में हराया है। </p><p><b>दिलचस्प </b>यह है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ एशियाई टीमों का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सर्वाधिक जीत दर्ज करने वाली चार शीर्ष टीमें एशिया से हैं। इसमें शीर्ष पर पाकिस्तान है और उसके बाद भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका का नंबर आता है।</p>
0
4,558,906
[ "कप्तान राहुल पर रहेंगी निगाहे" ]
<p>जि म्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे में सभी की निगाहें इस दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाए गए लोकेश राहुल पर रहेंगी। चोट से उबरने के बाद राहुल पिछले कुछ महीने मैदान से दूर थे। इस दौरे पर पहले वनडे में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई जबकि दूसरे वनडे में वह सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। </p><p>राहुल को यहां से सीधे एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाना है, जहां भारतीय टीम 28 अगस्त को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। राहुल के पास तीसरे वनडे में बड़ी पारी खेलकर लय हासिल करने का शानदार मौका रहेगा। इससे आगामी एशिया कप के लिए उनका मनोबल भी बढ़ेगा।</p><p><b>लोकेश राहुल</b></p>
0
4,558,891
[ "खो-खो लीग: टूर्नामेंट में राजस्थान की टीम को लगातार चौथी हार झेलनी पड़ी", "तेलुगू योद्धाज ने राजस्थान को दी मात", "तेलुगू योद्धाज की चार मैचों में तीसरी जीत" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>पुणे. </b>तेलुगू योद्धाज ने रविवार रात यहां खेले गए अल्टीमेट खो-खो लीग मुकाबले में राजस्थान वॉरियर्स को 83-45 से करारी शिकस्त दी। यह इस टूर्नामेंट में राजस्थान टीम की लगातार चौथी हार है। वहीं, तेलुगू योद्धाज ने चार मुकाबलों में कुल तीसरी जीत दर्ज की। उसे एक मैच में हार झेलनी पड़ी है। इस जीत से तेलुगू योद्धाज की टीम नौ अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। 6 टीमों के टूर्नामेंट में शीर्ष चार टीमें अगले दौर में पहुंचेगी। </p><p><b>गुजरात की पहली हार: </b>एक अन्य मैच में गुजरात जायंट्स को पहली हार मिली। ओडिशा जगरनॉट्स ने गुजरात को 50-47 से हराया। दोनों ही टीमों ने चार-चार मैच खेले हैं और तीन जीते हैं।</p>
0
4,558,892
[ "न्यूजीलैंड-ए टीम का भारत दौरा", "गिल बन सकते हैं इंडिया ए के कप्तान" ]
<p><b>नई दिल्ली @ पत्रिका. </b>शानदार फॉर्म में चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ आगामी सीरीज में इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। न्यूजीलैंड-ए टीम सितंबर में भारत का दौरा करेगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन चार दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। पहला चार दिवसीय मैच एक से चार सितंबर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच 08 और तीसरा 15 सितंबर से खेला जाएगा। वनडे मुकाबले 22, 25 और 27 सितंबर को खेले जाएंगे। </p>
0
4,558,893
[ "निराशा: एएफसी क्लब चैंपियनशिप से बाहर किया ", "गोकुलम केरला टीम को नहीं मिली खेलने की अनुमति" ]
<p><b>नई दिल्ली @ पत्रिका. </b>एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने भारतीय खेल मंत्रालय का आग्रह नहीं माना और गोकुलम केरला की महिला टीम को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में शनिवार से शुरू हुई एएफसी क्लब चैंपियनशिप में खेलने की अनुमति नहीं दी। फीफा ने हाल ही में अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर प्रतिबंध लगाया है। हालांकि खेल मंत्रालय ने फीफा और एएफसी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि गोकुलम केरला की टीम को खेलने की अनुमति दी जाए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। </p>
0
4,558,894
[ "न्यूज विंडो", "शूटिंग : चैन सिंह प्रो टी-5 में शीर्ष पर " ]
<p><b>भोपाल @ पत्रिका. </b>चैन सिंह ने एमपी में चल रहे राष्ट्रीय शूटिंग चयन ट्रायल में यहां अकादमी शूटिंग रेंज 50 मीटर राइफल प्रोन टी-5 का खिताब अपने नाम किया। चेन ने 60 शॉट्स में 623.6 का स्कोर किया और नेवी के नीरज कुमार को पीछे छोड़ा, जो 622.5 के स्कोर संग दूसरे स्थान पर रहे। मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर 622.2 के साथ तीसरे स्थान पर रहे। </p>
0
4,558,890
[ "हांगकांग टीम ने सिंगापुर को आठ रन से शिकस्त दी" ]
<p><b>अल अमीरात @ पत्रिका. </b>एशिया कप 2022 के क्वालीफाइंग मुकाबले में रविवार को हांगकांग ने सिंगापुर को कड़े मुकाबले में आठ रन से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग ने 9 विकेट पर 148 रन बनाए। जवाब में सिंगापुर की टीम 7 विकेट पर 140 रन ही बना सकी। हांगकांग के गेंदबाज एहसान खान ने 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए वह मैन आफ द मैच बने। </p>
0
4,558,895
[ "आज का पोल", "क्या भारतीय टीम पाकिस्तान को तीनों मैचों में शिकस्त दे पाएगी? " ]
<p>हमारे ट्विटर/फेसबुक पेज पर जाएं और विस्तार से अपनी राय रखें। @PatrikaNews </p><p>पिछला सवाल: क्या लोकेश राहुल एशिया कप से पहले फॉर्म में वापसी कर लेंगे? </p>
0
4,558,899
[ "भारत ..... " ]
<p>भारत और पाकिस्तान की टीम को ग्रुप-ए में रखा गया हैै। इस ग्रुप में तीसरी टीम क्वालीफाइंग के जरिए शामिल होगी। ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सुपर-चार में जगह बनाएंगी। इसके बाद, सुपर-चार में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के फाइनल खेला जाएगा।</p>
0
4,558,908
[ "‘कांग्रेस अध्यक्ष के लिए प्रियंका दूसरा सर्वश्रेष्ठ विकल्प’", "आजाद होने का आनंद " ]
<p><b>भोपाल @ पत्रिका. </b>कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी ही सर्वश्रेष्ठ पसंद हैं। पूरा देश और कांग्रेस उन पर भरोसा करती है। अगर राहुल अध्यक्ष पद के लिए तैयार नहीं होते हैं तो प्रियंका गांधी दूसरा सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं। </p><p>कमलनाथ ने ये बातें एक कार्यक्रम के दौरान कही। असल में कमलनाथ का नाम भी पार्टी अध्यक्ष के तौर पर चर्चा में है। </p><p>जब उनसे पूछा गया कि आप स्वयं क्यों अध्यक्ष पद स्वीकार नहीं करते तो बोले कि मुझे कोई भी प्रलोभन मध्यप्रदेश से दूर नहीं कर सकता। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं। अब टारगेट विधानसभा चुनाव है।</p>
0
4,558,909
[ "पहाड़ी राज्यों..... " ]
<p>पहाड़ी राज्यों के चुनाव की घोषणा से पहले ही ग्रैंड ओल्ड पार्टी में फिर गड़बड़ शुरू हो गई है। दरअसल, असंतुष्ट रहे आजाद को कश्मीर की कई कमेटियों की जिम्मेदारी सौंपी गई और उनके नजदीकी नेता को प्रदेश प्रमुख बनाया गया। वहीं, आजाद के साथी आनंद को हिमाचल की स्टीयरिंग कमेटी का प्रमुख बना रखा था। आलाकमान का यह फैसला आजाद को नाकाफी लगा और बहाना लगाकर कमेटियों की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। जबकि आनंद ने उनको तरजीह नहीं दिए जाने की बात कहकर इस्तीफा दे दिया। अब दोनों नेता आजाद होकर पार्टी की किरकिरी होने का आनंद ले रहे हैं। </p>
0
4,558,910
[ "एक घोषणा... सबको इंतजार" ]
<p>देश के सबसे बड़े सूबे में भगवा दल को नया अध्यक्ष नियुक्त करना है। आधे दर्जन से ज्यादा सांसदों की निगाह इस पद पर है। आलाकमान की निगाह में आने का दावेदार कोई मौका नहीं छोड़ रहे। जो अध्यक्ष बनेगा, उसी के कार्यकाल में लोकसभा चुनाव भी होगा। कद बढ़ाने का इससे बड़ा अवसर फिर कभी नहीं आने वाला। हर दिन दावेदार नेता दिल्ली दरबार के करीबियों से पूछ रहे कि घोषणा कब तक होगी। उधर से जवाब आता है यह तो शीर्ष तीन नेता ही बता सकते हैं। </p><p>-शादाब अहमद/नवनीत मिश्रा</p>
0
4,558,907
[ "ÒÒSßæˆßæçŠæ·¤æÚUè ÚUæÁSÍæÙ Âç˜æ·¤æ Âýæ.çÜ. ·ð¤ çÜ° ×éÎý·¤ ß Âý·¤æàæ·¤ âéÚÔU‹Îý çןææ mUæÚUæ 412-416, ¿æñÍè ×´çÁÜ, ãUçáüÌ ·¤æòÂæðüÚÔUÅU, ¥æ×æÙæ·¤æ, Áè.§üU. ÚUæðÇU, ÚUæØÂéÚU (ÀUæèâ»É¸U) âð Âý·¤æçàæÌ °ß´ ÚUæÁSÍæÙ Âç˜æ·¤æ Âýæ.çÜ. ŒÜæòÅU ِÕÚU 29-30, ÖÙÂéÚUè ¥æñlæðç»·¤ ÿæð˜æ, ÚUæØÂéÚU (ÀUˆÌèâ»É¸U) âð ×éçÎýÌÐ ÚUæØÂéÚU, Ȥæð٠ِÕÚU 0771-2263055, 0771-2263206, ¥æÚU.°Ù.¥æ§üU. Ù´. ..... " ]
<p>ÒÒSßæˆßæçŠæ·¤æÚUè ÚUæÁSÍæÙ Âç˜æ·¤æ Âýæ.çÜ. ·ð¤ çÜ° ×éÎý·¤ ß Âý·¤æàæ·¤ âéÚÔU‹Îý çןææ mUæÚUæ 412-416, ¿æñÍè ×´çÁÜ, ãUçáüÌ ·¤æòÂæðüÚÔUÅU, ¥æ×æÙæ·¤æ, Áè.§üU. ÚUæðÇU, ÚUæØÂéÚU (ÀUæèâ»É¸U) âð Âý·¤æçàæÌ °ß´ ÚUæÁSÍæÙ Âç˜æ·¤æ Âýæ.çÜ. ŒÜæòÅU ِÕÚU 29-30, ÖÙÂéÚUè ¥æñlæðç»·¤ ÿæð˜æ, ÚUæØÂéÚU (ÀUˆÌèâ»É¸U) âð ×éçÎýÌÐ ÚUæØÂéÚU, Ȥæð٠ِÕÚU 0771-2263055, 0771-2263206, ¥æÚU.°Ù.¥æ§üU. Ù´. CHHHIN/2010/34445, âÂæη¤ Ñ ÚUæÁðàæ ÜæãôÅUèÐ SÍæÙèØ âÂæη¤ Ñ çàæß ·é¤×æÚU àæ×æü *Ð ¥‹Ø â´S·¤ÚU‡æ Ñ çÖÜæ§ü, ȤæðÙ 0788-4013309, çÕÜæâÂéÚU ȤæðÙ Ù´ÕÚU 07752-424488, Á»ÎÜÂéÚU, ȤæðÙ ®||}w-ww|w}}, ÖôÂæÜ, ȤæðÙ ®|zz-4012777, §´ÎõÚU, ȤæðÙ ®|xv-2511051, ÁÕÜÂéÚU, ȤæðÙ 0761-4102358, 2973933, ‚ßæçÜØÚU, ȤæðÙ ®|zv-4924721, * Âè¥æÚUÕè °ŽÅU ·ð¤ ÌãUÌ ¹ÕÚUæ𴠷𤠿ØÙ ·ð¤ çÜ° ©UæÚUÎæØèÓÓ</p>
0
4,558,032
[ "सीमा सड़क संगठन", "रिजर्व इंजीरियरिंग फोर्स के 246 पदों पर करें आवेदन" ]
<p>सी मा सड़क संगठन (बीआरओ) ने जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स के 246 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इनमें ड्राफ्ट्समैन के 14, पर्यवेक्षक (प्रशासन) के 7, पर्यवेक्षक (स्टोर) के लिए 13 और हिंदी टाइपिस्ट के लिए 10 पद हैं। इसके अलावा 35 पद ऑपरेटर और 82 मल्टी-स्किल्ड वर्कर सहित अन्य पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 50 रुपए जमा करवाने होंगे। ये सभी पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए हैं। योग्यता और अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.bro.gov.in पर जाएं।</p><p><b>आयु सीमा</b></p><p><b>इन </b>पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट दी जाएगी।</p><p><b>45 दिन के अंदर करें आवेदन </b></p><p><b>इन </b>पदों पर आवेदन नोटिफिकेशन जारी होने के 45 दिन के भीतर करना होगा। नोटिफिकेशन 13 अगस्त को जारी हुआ था। चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी Commandant, GREF CENTRE, Dighi Camp, Pune - 411 015 पते पर अपने आवेदन भेज दें।</p><p><b>जेएसएससी : शिक्षकों के तीन हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती</b></p><p>झा रखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर्स के 3120 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए तो आरक्षित वर्ग के लिए यह 50 रुपए है। उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है। भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें। इसके लिए jssc.nic.in पर जाएं।</p>
0
4,558,033
[ "74 की उम्र में जिंदादिली", "नेता-अभिनेता की मिमिक्री और सिंगर्स के अंदाज में गायकी में माहिर हैं पवन " ]
<p><b> शम्मी के गाने पर डांस कर वायरल हुए थे</b></p><p><b> रिपोर्टर </b></p><p>patrika.com</p><p><b>रायपुर. </b>आज मिलिए 74 साल के पवन छिब्बर से। एंकरिंग में इन्हें अमीन सयानी कहा जाता है, क्योंकि वे उन्हीं के अंदाज में एंकरिंग करते हैं। जितने भी लीजेंड सिंगर्स हैं उनके अंदाज में गाते हैं और सिनेमा के चर्चित सितारों के अलावा राजनेताओं की मिमिक्री में भी माहिर हैं। वे एक कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर आए थे। इस दौरान पत्रिका से अपनी जर्नी को लेकर बातें की। उन्होंने बताया कि वे एमपी के अनुपपुर में रहते हैं। वहां प्रगतिशील किसान हैं। खेती में नवाचार कर रहे हैं। उनके यहां लगे बाहरमासी आम को देखने दूरदराज से लोग आते हैं। चार साल पहले शम्मी कपूर के गाने ओ हसीना जुल्फों वाली... में डांस कर वायरल हो चुके हैं। </p>
0
4,558,034
[ "यूजीसी ", "यूजी-पीजी के विदेशी छात्रों के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें" ]
<p><b> रिपोर्टर </b></p><p>patrika.com</p><p>देशभर के विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों को अब अपने स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में विदेशी छात्रों के लिए 25 प्रतिशत अतिरिक्त सीटें बनाने की अनुमति होगी, जबकि छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी। यूजीसी के अनुसार भारत में अंतरराष्ट्रीय छात्रों की संख्या बढ़ाने के लिए उपरोक्त कदम उठाने की योजना है। </p><p>अधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में निर्णय पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की बैठक में भारत में यूजी और पीजी कार्यक्रमों के अंतरराष्ट्रीयकरण पर लिया गया था। अधिसंख्य सीटों को कुल स्वीकृत संख्या से अधिक बनाया जाएगा और इन सीटों के संबंध में निर्णय संबंधित उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा बुनियादी ढांचे, संकाय और अन्य आवश्यकताओं पर विचार करते हुए नियामक निकायों द्वारा जारी विशिष्ट दिशा-निर्देशों और विनियमों के अनुसार लिया जाएगा। </p>
0
4,558,035
[ "अस्थायी पंजीकृत छात्रों को छूट" ]
<p><b> रिपोर्टर </b></p><p>patrika.com</p><p>आईसीएआई ने सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक अस्थायी पंजीकृत छात्रों को एकबारगी छूट देने का एलान किया है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई ) ने मई 2023 चार्टर्ड अकाउंटेंट्स यानी सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में उपस्थित होने के लिए डायरेक्ट एंट्री रूट के माध्यम से इंटरमीडिएट पाठ्य₹म में 31 जुलाई, 2022 तक अंतरिम रूप से पंजीकृत छात्रों के लिए एक दफा छूट की अनुमति दी है। </p><p><b>अक्तूबर से ट्रेनिंग </b></p><p>ऐसे छात्रों को आईसीआईटीएसएस पूरा करने के बाद एक अक्तूबर, 2022 को या उससे पहले अपना व्यावहारिक प्रशिक्षण शुरू करना होगा और फिर मई 2023 में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह छात्रों को प्रदान किया जाने वाला एक बार का अवसर है। </p>
0
4,558,031
[ "रायपुर संगीत समिति से जुड़े, तबसे परफॉर्म कर रहे\n", "पवन ने बताया, रायपुर संगीत समिति एक जमाने में राजधानी आर्केस्ट्रा हुआ करता था। शुरुआती दिनों में मैं भी मेंबर रहा। दर्शक और सिंगर्स की कड़ी यानी एकंर हुआ करता था। कलाकारों के डॉयलाग उनकी ही आवाज में सुनाकर लोटपोट किया करता था। आज भी मैं स्टेज परफॉर्मेंस देता हूं। \n" ]
<p><b>प्रैक्टिस से सब संभव, जितना अभ्यास उतने पारंगत </b></p><p>पवन ने बताया, मिमिक्री में रुचि बचपन से थी। रही बात इतनी सारी आवाज निकालने की तो इसके लिए चाहिए प्रैक्टिस। आप जितना ज्यादा अभ्यास करेंगे उतना ही काम में पारंगत होंगे। आज मैं केएल सहगल, रफी, किशोर, मुकेश, महेंद्र कपूर, बप्पी लहरी समेत कई सिंगर्स के अंदाज में गा लेता हूं। पॉलिटिकल और बॉलीवुड एक्टर्स की आवाजें निकाल लेता हूं तो इसके पीछे कोई जादू नहीं बल्कि प्रैक्टिस ही है। कहा भी गया है करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान। रसरी आवत जात ते सिल पर परत निसान।।</p>
0
4,558,036
[ "जोसा ", "जेईई मेंस-एडवांस के लिए काउंसिलिंग 12 सितंबर से होगी शुरू" ]
<p><b> रिपोर्टर </b></p><p>patrika.com</p><p>ज्वाइंट सीट अलॉकेशन अथॉरिटी यानी जोसा काउंसलिंग, 2022 का आधिकारिक शेडूयूल जारी कर दिया गया है। शेड्यूल के मुताबिक काउंसलिंग की शुरुआत 12 सितंबर, से होगी। इस बार अथॉरिटी काउंसलिंग के 6 राउंड आयोजित करा सकती है। जेईई एडवांस और जेईई मेन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले और प्रमुख प्रौद्योगिकी संस्थानों के लिए सीट आवंटन प्रक्रिया में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग 114 से अधिक संस्थानों में तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया और सीट आवंटन के लिए किया जा रहा है। </p><p>इसमें 23 आईआईटी, 31 एनआईटी, आईआईईएसटी शिबपुर, 26 आईआईआईटी और 33 अन्य सरकारी वित्त पोषित तकनीकी संस्थान शामिल हैं।</p>
0
4,558,030
[ "इनकी आवाजें निकालते हैं\n" ]
<p>सिंगर्स के अलावा महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, मनमोहन सिंह, मौजूदा पीएम नरेंद्र मोदी, कलाकारों में दिलीप कुमार, राजकुमार, राजकपुर, शत्रुघन सिन्हा, सनी देओल, शाहरुख खान समेत करीब 25 आवाजें निकालते हैं। </p>
0
4,558,037
[ "रीडर्स कनेक्ट" ]
<p><b>ई-मेल से बताएं, इस कॉलम से जुड़े सवाल व अपनी राय</b></p><p><b>ई-मेल : </b>sundayspecial.team@in.patrika.com</p><p><b>कॅरियर उड़ान लिखकर अपने सुझाव वाट्सऐप करें : 8955003879</b></p>
0
4,558,358
[ "प्रिशा सैनी" ]
<p><b>प्रिशा सैनी</b></p><p>14 वर्ष,जयपुर </p><p>(राजस्थान)</p><p><b>अनुष्का निषाद </b></p><p>14 वर्ष </p><p> भोपाल (मध्यप्रदेश)</p>
0
4,558,362
[ "लंदन टावर : ब्रिटेन का शाही महल ", "लंदन टावर, लंदन शहर के बीचों बीच खड़ी एक पुरानी इमारत है। लगभग एक हजार वर्ष पुरानी इस इमारत का अपना एक अलग इतिहास और कहानी है। यह इमारत मौत, फांसी, हत्या और अत्याचारों की गवाह रही है। इस टावर को बनाने के लिए फ्रांस से पत्थर मंगवाए गए थे। कभी यह टावर ब्रिटेन का शाही महल था। इमारत का परिसर बहुत बड़ा है। इसके परिसर में और भी कई इमारते हैं। " ]
<p>लंदन टावर केवल एक सिंगल टावर नहीं है। बल्कि यह बहुत बड़ा कॉम्पलेक्स है। इसका निर्माण अभेद्य किले के रूप में रणनीतिके तहत लंदन की रक्षा के लिए किया गया था। ऐतिहासिक धरोहर लंदन टावर कभी ब्रिटेन का शाही महल हुआ करता था। यह कई मृत्युदंड और हत्याओं का साक्षी भी रहा है। यूनेस्को ने इस टावर को सांस्कृतिक श्रेणी में रखते हुए वर्ष 1988 में विश्व धरोहर की सूची में शामिल किया। टावर ऑफ लंदन पिछले लगभग एक हजार साल से किला, महल, जेल और दंड देने के स्थल के रूप में तरह-तरह की भूमिका निभाता रहा। ब्रिटेन की राजधानी लंदन स्थित टेम्स नदी के किनारे बने टावर ऑफ लंदन का निर्माण 1078 में विलियम ने करवाया था। इस परिसर में कई इमारतें हैं। इस भव्य किले के निर्माण में लगे पत्थर फ्रांस से मंगाए गए थे। वर्तमान में ब्रिटेन का राजपरिवार इस किले में नहीं रहता है, लेकिन उनके शाही जवाहरात यहां सुरक्षित रखे हैं। कहा जाता है कि वर्ष 1671 में कर्नल ब्लड ने यहां रखे जवाहरातों की चोरी का प्रयास किया था, लेकिन हाउस कीपर्स की वजह से वह पकड़ा गया और बाद में उसे छोड़ दिया गया। आज भी यहां पर आर्म्ड गार्ड की निगरानी में जवाहरात रखे हुए हैं। इस टावर के कुछ हिस्सों में कैदियों को भी लंबे समय तक रखा जाता था। इस टावर की जेल में धार्मिक और राजनीतिक बंदी, देशद्रोही, यहां तक की राज्याधिकारियों को बंदी बना रखा जाता था। इस टावर का इतिहास अन्य कई नामों से ब्रिटिश इतिहास में दर्ज है।</p>
0
4,558,363
[ "सही तरीके से किया काम" ]
<p>एक युवक अपने काम के लिए कहीं जा रहा था। रास्ते में उसने देखा कि एक मजदूर दीवार पर सफेदी कर रहा है। वह सड़क पार करने के लिए वहां कुछ देर रुका रहा और इस बीच मजदूर का काम करने का तरीका देखता रहा। कुछ देर में सड़क खाली हो गई तो उसने पाया कि मजदूर जिस ढंग से दीवार पर सफेदी कर रहा था। उससे सामान और समय दोनों की बर्बादी हो रही थी। कुछ सोचकर वह उस मजदूर के पास गया और उससे बोला, ‘दोस्त, इससे बहुत कम समय में और कम सामान में अच्छी तरह से सफेदी हो सकती है। क्या तुम वह तरकीब मुझसे सीखना चाहोगे?’ मजदूर यह सुनकर हैरानी से युवक को देखते हुए बोला, ‘तुम अगर ऐसा कर सकते हो, तो बहुत अच्छी बात है। मैं उस तरकीब को अवश्य सीखना चाहूंगा।’ बस, इसके बाद वह युवक अपनी कमीज की बांहें ऊपर चढ़ाकर कूंची और सफेदी लेकर काम में जुट गया। कुछ ही समय में उसने अपनी बात सही साबित करके दिखा दी। उसके सफेदी करने के तरीके से काफी समय व सामान बच गया और सफेदी भी बहुत बढ़िया हो गई। मजदूर खुश होकर युवक से बोला, ‘अब मैं भविष्य में ऐसे ही काम करूंगा जैसा आपने सिखाया है। उस जगह का मालिक चुपचाप वहां खड़ा यह सब देख रहा था। युवक नीचे उतर कर आया तो उसने उसके हाथ में इनाम थमाना चाहा। युवक बोला, ‘सर, इनाम व मेहनताने पर मेरा नहीं, मजदूर का हक है। काम तो इसी ने किया है। मैंने तो बस इसे काम को सही ढंग से करने का तरीका समझाया है। </p><p>सीख- किसी भी कार्य को करने के तरीके में सुधार की गुंजाइश हमेशा रहती है।</p>
0
4,558,359
[ "Tongue Twisters\n" ]
<p><b>Four furious friends fought for the phone. </b></p><p><b>An ape hates grape cakes. </b></p><p><b>She sees cheese. </b></p><p><b>Green glass globes glow greenly. </b></p><p><b>A proper copper coffee pot. </b></p><p><b>A happy hippo hopped and hiccupped</b></p>
0
4,558,368
[ "कलेक्टर से शिकायत के बाद भी नहीं रुका अवैध निर्माण", "पार्षद पति ने भैंस रखने बना दिया 25 हजार वर्गफीट में 2 मंजिला कॉम्प्लेक्स!" ]
<p><b>मवेशियों के लिए लगानी पड़ेगी लिफ्ट </b></p><p>अवैध निर्माण की शिकायत होने पर अवैध निर्माणकर्ता ने चौंकाने वाला जवाब नगर निगम को दिया। भू-स्वामी ने अपने जवाब में लिखा है कि उक्त अवैध कॉम्प्लेक्स को अपने गाय-भैंस रखने के लिए बना रहे हैं। जबकि यह पूर्णत: दो मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स है। यदि दो मंजिला कॉम्प्लेक्स में मवेशियों को रखा जाता है तो उनके लिए लिफ्ट भी लगवानी पड़ेगी</p><p><b>पहले से अवैध प्लॉटिंग करने वाले सक्रिय</b></p><p><b>डूंडा </b>इलाके में फ्लोरल सिटी के सामने उक्त अवैध निर्माण किया जा रहा है। जबकि डूंडा क्षेत्र पहले भी अवैध प्लॉटिंग के लिए सुर्खियों में रहा है। पत्रिका ने यहां काम करने वाले निर्माण कर्मियों से बात की तो उन्होंने निर्माण करने वाले का नाम चंद्रहास निर्मलकर बताया, जो वर्तमान में वार्ड-10 के पार्षद के पति हैं।</p>
0
4,558,369
[ "ट्रक चालक की हत्या करने वालों का नहीं मिला सुराग, पुलिस के हाथ खाली", "अंधेरा होने का उठाया फायदा" ]
<p><b>रायपुर @ पत्रिका. </b>कबीर नगर इलाके में ट्रक चालक की हत्या करने वालों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पुलिस संदिग्ध बाइक सवारों की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश में लगी हुई। उल्लेखनीय है कि रक्षाबंधन मनाने घर आए ट्रक चालक दीपक साहू की बाइक सवार दो युवकों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद दोनों भाग निकले थे। कबीर नगर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। </p><p>पुलिस के मुताबिक दीपक दुर्ग के रसमड़ा से रायगढ़ जाने के लिए ट्रक में माल लोड करके रवाना हुआ था। ट्रक को रिंग रोड नंबर दो में खड़ी किया था। इस दौरान रात करीब 2.45 बजे अज्ञात युवकों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवकों के बाइक से भागते हुए फुटेज मिले हैं। </p><p><b>बाइक </b>सवार दो युवकों का फुटेज पुलिस को रिंग रोड में कई जगह मिला है, लेकिन अंधेरा होने के कारण फुटेज स्पष्ट नहीं है। इससे पुलिस फुटेज के आधार पर उनको ढूंढ नहीं पा रही है। अब तकनीकी जांच में पुलिस फोकस कर रही है। उल्लेखनीय है कि रिंग रोड नंबर-2 में देर रात तक आदतन नशेड़ी, लुटेरे और बदमाश घूमते रहते हैं। पुलिस को आशंका है कि नशेड़ी या लूटपाट करने वाले शामिल हो सकते हैं। </p>
0
4,558,370
[ "टिकरापारा इलाके का मामला", "चाकू अड़ाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार" ]
<p><b>रायपुर @ पत्रिका. </b>टिकरापारा इलाके में ऑटो रिक्शा चालक को चाकू अड़ाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास लूट की राशि और धारदार चाकू बरामद हुआ है। आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। </p><p>पुलिस के मुताबिक संतोषी नगर निवासी रिजवान खान शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे सर्विस रोड शिव नगर के पास से जा रहा था। इस दौरान हुसैन बारले और नितिन दीप नामक दो युवकों ने उसे हाथ देकर रोका। इसके बाद उस पर चाकू अड़ा दिया और ऑटो में तोड़फोड़ करते हुए मारपीट करने की धमकी देने लगा। इसके बाद आरोपी उसका पर्स व नगदी लूटकर भाग निकले। इसकी शिकायत पर टिकरापारा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ पुलिस ने लूट और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। </p>
0
4,558,364
[ "इंजीनियर परिवार के साथ खाना खाने गया बाहर, घर से लाखों का माल पार" ]
<p><b>रायपुर @ पत्रिका. </b>डीडी नगर इलाके में एक इंजीनियर अपने परिवार के साथ खाना खाने बाहर निकले और महज एक घंटे बाद घर लौटे, तो सन्न रह गए। अज्ञात चोर उनके घर से लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर व नगदी लेकर भाग निकले थे। घटना की शिकायत पर डीडी नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पीड़ित के घर में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। पुलिस आसपास के कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक चंगोराभाठा के प्रतिभा कुंज निवासी अनुकूल ठाकुर बैंगलोर के आईटी कंपनी में इंजीनियर हैं। वर्क फ्रॉम होम में काम कर रहे हैं। शनिवार को रात करीब 8 बजे अपने घर में ताला लगाकर परिवार सहित खाना खाने कुशालपुर गए थे। करीब 9 बजे वापस घर लौटे। घर के गेट में ताला लगा था। ताला खोलकर भीतर घुसे, तो मेन दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था। लेकिन दरवाजा भीतर से बंद था। उन्हें शक हुआ। वे घर के पीछे की ओर गए, तो वहां का दरवाजा खुला मिला। वहां से घर के भीतर घुसे। बेडरूम व अन्य कमरे में रखी अलमारी का लॉक टूटा था। और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर व नगद 3 लाख 80 हजार रुपए गायब थे। अज्ञात चोर घर से 6 लाख रुपए से ज्यादा लेकर फरार हो गए थे। </p><p>ये जेवर ले भागे चोर </p><p>सोने का मंगलसुत्र 2, सोने का चेन 3, सोने का इयरिंग 14, सोने का झुमका 4, सोने की अंगूठी 3, सोने का ब्रेसलेट 1, सोने का लॉकेट 2, सोने का कंगन 2 तथा मोती की माला 3, मोती का इयरिंग 2, चांदी का पायल 12 जोड़ी, चांदी का बर्तन, चांदी की बिछिया 20 जोड़ी ले भागे हैं। </p><p>लोकल चोरों पर शक </p><p>जिस ढंग से चोरों ने महज एक घंटे में पूरी वारदात को अंजाम दिया और बाहर भाग निकले, उससे लोकल चोर गिरोह पर शक है। आरोपियों को पीड़ित के बाहर जाने का पता था। यही वजह है कि उनके जाते ही घर में घुसे और दरवाजे को भीतर से बंद कर दिया। फिलहाल पुलिस की टीम पुराने चोरों से पूछताछ कर रही है। </p>
0
4,558,371
[ "मौदहापारा पुलिस की कार्रवाई", "चाकू लेकर जमा रहे थे धौंस, दो आरोपियों को भेजा जेल" ]
<p><b>रायपुर @ पत्रिका. </b>मौदहापारा इलाके में चाकू लेकर दो बदमाश आम लोगों पर धौंस जमा रहे थे। इसकी सूचना पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से बटनदार चाकू बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। </p><p>पुलिस के मुताबिक बॉम्बे मार्केट में मोहनीश साहू उर्फ दद्दू चाकू लेकर घूम रहा था। इस दौरान वह लोगों को चाकू दिखाकर डरा-धमका रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह रजबंधा मैदान के पास विनोद दास मानिकपुरी बटनदार चाकू लेकर लोगों पर धौंस जमा रहा था। इसकी सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों के पास बटनदार चाकू बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। </p>
0
4,558,372
[ "नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश" ]
<p>मामले की जांच के लिए सब इंजीनियर को कहा गया है। नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। </p><p><b>दिनेश कोसरिया, </b>जोन कमिश्नर, जोन 10 </p><p>निर्माण का काम मैंने लिया था, अब नहीं कर रहा हूं। बदनामी हो रही थी। जिसकी जमीन है वह गाय-भैंस रखने के लिए निर्माण करवाने की बात कर रहा है। - <b>चंद्रहास निर्मलकर, </b>पार्षद पति </p>
0
4,558,365
[ "रेलवे अब भी वर्चुअल सिखा रहा ट्रेन चलाने की सेफ्टी" ]
<p><b>रायपुर @ पत्रिका. </b>रायपुर रेल मंडल का संरक्षा विभाग अभी तक वर्चुअल तरीके से ही ट्रेन परिचालन की सेफ्टी की जानकारी अपने अमले को दे रहा है। इसी माध्यम से सेमिनार करके ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन, विद्युत एवं इंजीनियरिंग के कर्मचारियों के साथ संरक्षा संगोष्ठी कर ऑटोमेटिक स्टॉप सिग्नल को ऑन अवस्था में पार करते समय चालक एवं गार्ड के कर्तव्य, शंटिंग मूवमेंट के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। </p><p>ट्रैक पर कार्य करते समय दुर्घटनाओं से बचने के तरीके बताए। सेमिनार में डॉ डीएन बिस्वाल वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रायपुर, मसूद आलम मंडल विद्युत अभियंता परिचालन रायपुर, एसके सूर्यवंशी एरिया मैनेजर भिलाई एवं जेके पात्रा, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी रायपुर तथा संरक्षा सलाहकार, सुपरवाइजर व फील्ड कर्मचारी शामिल थे। </p>
0
4,363,964
[ "डिस्ट्रिक्ट अपडेट", "मुक्तिधाम में रोपे गए पौधे" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>बीना. </b>अंकुर अभियान के तहत 15 अगस्त तक पौधरोपण का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत मंगलवार को नगरपालिका द्वारा इटावा मुक्तिधाम में फलदार, छायादार, औषधीय पौधे, आम, आंवला, जामुन, कनेर आदि पौधों का रोपण किया गया। साथ ही वायुदूत एप पर फोटो भी अपलोड की गई। इस दौरान हर घर तिरंगा अभियान के प्रचार-प्रसार की गतिविधियां की गईं। एसडीएम ने नगरवासियों से अपील की है कि अंकुर अभियान के तहत पौधरोपण कर और वायुदूत एप पर पौधरोपण करते हुए फोटो अपलोड करें। इस अवसर पर एसडीएम शैलेन्द्र सिंह, सीएमओ सुरेखा जाटव, उपयंत्री शिखा दीक्षित, विवेक ठाकुर, अनिल कटारिया, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, नीरज जैन, मनोज नामदेव, सुजीत मिश्रा, आकाश ठाकुर, नीरज चौहा, समस्त सफाई मित्र आदि उपस्थित थे। </p><p><b>प्रकृति को पूजने वाला है आदिवासी समाज</b></p><p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>सेमरखेड़ी. </b>विश्व आदिवासी दिवस पर ग्राम में आदिवासी समाज द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें क्षेत्र से बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रकृति पूजन और सभी आदिवासी महापुरुषों को नमन कर की गई। </p><p>जयसिंह ने बताया आजादी की लड़ाई में आदिवासियों की अहम भूमिका रही है। आदिवासी संस्कृति को सहेजने का काम कर रहे हैं। हम प्रकृति को भूलते जा रहे हैं, जिससे समस्याओं से घिरे रहते हैं। प्रकृति को पूजने वाला आदिवासी है। कार्यक्रम में निधी सहरिया, फूलसिंह, ग्यारसी प्रसाद, रामेश्वर आदिवासी, अशोकुमार, मुलायम, भीकम सौर, हरिशंकर, काशीराम, रगवीर प्रसाद, पूरन आदिवासी, भगुन, तेजी, ओमकार सटोरिया आदि उपस्थित थे। </p><p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>बीना. </b>भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ एवं काकोरी कांड की घटना पर सेनानियों को दी रैन बसेरा स्थित क्रांतिकारियों के स्तंभ पर पहुंचकर मोतीचूर उत्थान समिति एवं अथक पथ संग्रहालय द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। </p><p>एचडी गोस्वामी, संजू कैथोरिया, मुकेश राय, राम शर्मा, डॉ. रामनाथ गुर्जर, देवेंद्रनाथ तिवारी ने दीप जलाकर, भारत माता के चित्र व सेनानियों के नाम पट्टिका पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें महापुरुषों के जीवन चरित्र प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उनके अनुसार ही देश को महान बनाया जा सकता है। भारत छोड़ो आंदोलन एक ऐसा आंदोलन था, जिसमें अंग्रेजों को भारत छोड़ना ही पड़ा। बीना में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कमी नहीं रही सन 1931, 1933 और 1942 के आंदोलनों में बीना से 40 से अधिक क्रांतिकारियों ने आजादी के संघर्ष में भाग लिया। वंशीधर शास्त्री, नंदकिशोर मेहता, सिद्धनाथ तिवारी, भागीरथ बिलगैया, सदाशिव राव मलकापुरकर आदि ने भूमिका निभाई और देश को आजाद कराने में अनेकों आंदोलन किए। अंत में राष्ट्रीय गीत, वंदे मातरम और राष्ट्रगान गाया। इस अवसर पर उदयभान साहू, बदन कुशवाहा, सूर्यप्रकाश, दिनेश कुशवाहा, राकेश सुमन, विनोद नामदेव, कल्लू कुशवाहा, संजू रैकवार, राकेश प्रजापति आदि उपस्थित थे। </p><p><b>गऊदेव धाम में हुई बैठक, चर्चा की</b></p><p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>बीना. </b>गऊदेव धाम पर सेन समाज द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धार्मिक आयोजन किया गया। इसके बाद सेन महाराज का पूजन कर समाजिक उत्थान पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने विचार व्यक्त किए, जिसमें समाज सुधार कार्य, शिक्षा, राजनीतिक एवं सामाजिक, बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओ के साथ-साथ अन्य विषयों पर चर्चा हुई। कार्यक्रम में मालथौन, खिमलासा, परसोन, सेमरा, अंडेला सहित सेन समाज के बड़ी संख्या लोग उपस्थित रहे। </p>
0
4,363,965
[ "जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान ", "स्कूल परिसर में बनाए गए सोखता गड्ढे, नहीं किया पुराव, पास में खेलते हैं बच्चे" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>बीना. </b>माध्यमिक स्कूल सेमरखेड़ी के परिसर में कुछ माह पूर्व सोखते गड्ढे बनाए गए थे, लेकिन इन्हें भरा नहीं गया, जिससे बारिश का पानी भरने से हादसों की आशंका बनी हुई है। भराव न होने के कारण गड्ढे क्षतिग्रस्त भी होने लगे हैं। </p><p>बारिश के पानी का जल संरक्षित करने मनरेगा के तहत पंचायतों में सोखता गड्ढों का निर्माण कराया गया है और इन गड्ढों में चारों तरफ दीवार बनाई गई हैं, लेकिन इनमें बोल्डर नहीं भरे गए हैं। </p><p>सेमरखेड़ी स्कूल परिसर में तीन गड्ढे बनाए गए थे, जिसमें सिर्फ गड्ढे को आधा भरा गया है, शेष खुले पड़े हैं। इनकी गहराई करीब पांच फीट है और परिसर में बारिश का पानी जमा हो जाने पर यह गड्ढे भी नजर आते हैं, जिससे हादसे की आशंका बनी है। स्कूल की छुट्टी होने पर छोटे-छोटे बच्चे गड्ढों के पास ही खेलते हैं और यदि कोई बच्चा इसमें गिर जाए तो जान भी जा सकता है। इस ओर स्कूल प्रबंधन द्वारा भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जनपद पंचायत द्वारा अन्य ग्राम पंचायतों में भी यह गड्ढे तैयार कराए गए थे और कई जगह यह खुले पड़े हैं। </p>
0
4,363,966
[ "खाद्य सुरक्षा नियम का नहीं रखा जा रहा ध्यान ", "स्टेशन पर बेची जा रही खुली खाद्य सामग्री, दूषित होने से बीमारी का खतरा" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>बीना. </b>रेलवे स्टेशन पर खुली खाद्य सामग्री बेची जा रही है। रेलवे के हेल्थ इंस्पेक्टर सिर्फ पैक सामान का सैंपल लेकर सफाई शुद्धता की जांच कराते हैं, जबकि यहां पर दाल, चावल, सब्जी, रोटी, पूरी, समोसा, कचोड़ी, ऑमलेट सहित अन्य खुले सामानों की नियमित रूप से बिक्री जारी है, जिनकी जांच कभी नहीं की जाती है। दूषित खाद्य सामग्री से लोगों के बीमार होने का खतरा रहता है। जांच नहीं होने के कारण इसका फायदा उठाकर स्टॉल संचालक और कैंटीन के कर्मचारी खानपान की घटिया चीजें बेच रहे हैं। </p><p>रेलवे स्टेशन पर कैंटीन सहित करीब 18 स्टॉल संचालित हैं। अलग-अलग कंपनियों के स्टॉल पर पानी, शीतल पेय पदार्थ, पैक आइटम सहित दाल, चावल, सब्जी, रोटी, पूरी, समोसा, कचोड़ी, ऑमलेट बेचे जा रहे हैं। इनमें से कुछ स्टॉल संचालकों की मनमानी चल रही है। वेंडरों द्वारा घटिया क्वालिटी के चावल बेचकर यात्रियों को ठगा जा रहा है। स्थानीय स्तर पर खानपान की खुली चीजों के सैंपल लेने की व्यवस्था न होने के कारण ठेकेदारों के कर्मचारियों की मनमानी चल रही है। इतना ही नहीं कई जगहों पर कटे फल बेचे जा रहे हैं, जिनको ढंककर नहीं रखा जाता है और उनपर मक्खियां बैठती है, जिसमें बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है। </p><p>खुली खाद्य सामग्री बेचते हुए वेंडर। </p>
0
4,363,967
[ "आश्वासन के चार घंटे बाद हुआ खत्म ", "चार दिन से धरना जारी, अधिकारी नहीं पहुंचे तो लगा दिया जाम" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>बीना. </b>सड़क, पार्क सहित अन्य मांगों को लेकर नानक वार्ड, भगतसिंह वार्ड के लोग चार दिन से धरने पर बैठे थे, लेकिन रेलवे या स्थानीय प्रशासन से कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा तो आक्रोशित वार्डवासियों ने मंगलवार सुबह से अंडरब्रिज के पास चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलते ही रेलवे से एडीइएन, तहसीलदार सतीश वर्मा मौके पर पहुंचे और आश्वासन देकर धरना खत्म कराया। </p><p>वार्डवासियों ने सुबह दस बजे से चक्काजाम शुरू किया था, जिससे कुरवाई रोड पर आने-जाने वाले वाहन नहीं निकल सके और जाम लगा रहा। वार्डवासियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे एडीइएन ने बजट न होने की बात कही और अभी सडक़ के गड्ढों की मरम्मत कराने के लिए कहा। साथ ही पार्क, खेल मैदान सहित अन्य मांगों के प्रस्ताव डिवीजन ऑफिस भेजने की बात कही। मौके पर तहसीलदार भी पहुंचे और एडीइएन द्वारा उन्हें भी संबंधित जानकारी दी गई। आश्वासन और समझाइश के बाद दोपहर एक बजे चक्काजाम खत्म हुआ और वाहन चालक निकल सके। एडीइएन को मांगों को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है। इस अवसर पर नानक वार्ड पार्षद बीडी रजक, राहुल यादव, विवेक प्रजापति, हेमंत दुबे, विजय रैकवार, सुजीत यादव, गोविंद कुशवाहा, खिलान अहिरवार, रोहित अहिरवार आदि उपस्थित थे। </p>
0
4,363,968
[ "आदिवासी समाज की महिला का राष्ट्रपति बनना समाज के लिए सम्मान" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>बांदरी. </b>विश्व आदिवासी दिवस पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा सिद्ध क्षेत्र कनेरागौड़ में मंगलवार को आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मंत्री प्रतिनिधि लखन सिंह ने क्रांतिकारी वीर योद्धा विरशा मुंडा की तस्वीर पर तिलक लगाकर उनको नमन किया। </p><p>उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज के सम्मान में राष्ट्रपति पद के लिए द्रोपदी मुर्मू का चयन भाजपा द्वारा किया गया। आदिवासी समाज के लिए यह बहुत सम्मान की बात है कि समाज कल्याण के लिए आदिवासी समाज की महिला को राष्ट्रपति बनाया गया। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश विश्व आदिवासी दिवस मना रहा है। क्षेत्र में लगातार मंत्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है। पिछले सप्ताह मालथौन में 100 सीटर बाबू जगजीवनराम बालिका छात्रावास का शुभारंभ किया गया। </p><p>इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष कल्याण सिंह गौंड़, जिला पदाधिकारी कीरत सिंह मरकाम, चंदन सिंह गौंड मासाब, पूर्व पार्षद मुकेश आदिवासी खुरई, दशरथ गौंड़, गयाप्रसाद गौंड़ बूधोन, अनीता सिंह गौंड़, गंगाराम आदिवासी, कोमल आदिवासी कनेरागौंड़, अमर सिंह गौंड़ कुमरोल, उधम सिंह गौंड़ बंसिया, मंडल अध्यक्ष हरीशंकर पटैल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुर्मी, मूरत सिंह राजपूत पिपरिया, बंटी राजपूत पिठोरिया, जनपद अध्यक्ष जमना अहिरवार आदि मौजूद थे। </p>
0
4,363,969
[ "अखाड़ों के साथ निकाले गए ताजिया" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>बीना. </b>इमाम हुसैन की शहादत की याद में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा नगर में अखाड़ों के साथ ताजिया निकाले गए। कोरोना के चलते पिछले दो वर्षों से जुलूस नहीं निकाला जा रहा था, लेकिन इस वर्ष संक्रमण कम होने से जुलूस निकाला गया। </p><p>शहर काजी रिजवान हाशमी ने बताया कि शहर में बीस ताजिया निकाले गए, जिसमें चौदह ताजिया बजरिया, पुराना स्टैंड से होते हुए गांधी तिराहे पर पहुंचे। इटावा से आने वाले ताजिया सर्वोदय चौराहा, स्टेशन रोड होते हुए गांधी तिराहे पर पहुंचे। यहां सभी ताजिया एकत्रित हुए और फिर बीना नदी में ठंडे किए गए। जगह-जगह लंगर का आयोजन भी हुआ। बड़ी संख्या में लोग जुलूस में शामिल हुए। </p>
0
4,363,970
[ "डब्ल्यूसीआरइयू ने रेल प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>बीना. </b>एआइआरएफ के आह्वान पर मंगलवार को डब्ल्यूसीआरइयू ने लॉबी के सामने विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन ने इस दौरान रेलवे में बढ़ते निजीकरण का मुख्य रूप से विरोध किया। वहीं बुकिंग कार्यालय का निजीकरण, बीना रनिंग डिपो को बंद करने, रेलकर्मियों के आवासों के साथ हो रहे भेदभाव, खाली रेल आवासों को निजी उपयोग के लिए दिए जाने का विरोध किया। यूनियन ने आरोप लगाया कि आवास की हालत इतनी खराब है कि रेलकर्मी आवास लेने से मना कर रहे, जिससे लाखों रुपए की रेलवे को राजस्व की हानि हो रही है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में सचिव जॉर्ज सेमुअल, संजय जैन, संतोष सैनी, रवि राय, हरिमोहन, शशि भूषण, रवि प्रजापति, कुलवंत, विजय तिवारी, आरके जैन, विकास जायसवाल, सतीश रजक आदि शामिल हैं। </p>
0
4,363,960
[ "कुश्ती प्रतियोगिता में दिखाया दम, अब धार में करेंगे प्रदर्शन\n" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>सागर. </b>जिला कुश्ती संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अंडर 23 वर्षीय पहलवानों ने अपना प्रदर्शन किया। जिसमें महिला पहलवानों ने भी उपस्थिति दी। प्रतियोगिता का आयोजन भीम अखाड़ा पुरव्याउ में किया गया। फ्रीस्टाइल पुरुष वर्ग में पहली कुश्ती की शुरुआत अतिथि के रूप में मुन्नी दाऊ उस्ताज, अमन चौरसिया, आनंद विश्वकर्मा ने शुरू कराई। जिसमें 57 किग्रा में विकास यादव, 61 किग्रा श्रीराम सोनी शिवाजी अखाड़ा चकराघाट, 65 किग्रा आदिल पहलवान दत्ता अखाड़ा, 70 किग्रा दीपक यादव श्रीराम अखाड़ा कबूलापुल,74 नमन करोसिया, 79 किग्रा में नरेश यादव विजय रहे। ग्रीकोरोमन स्टाइल कुश्ती में 55 किग्रा में गौरव सोनी, 72 किग्रा में नीतेश यादव ने जीत हासिल की। पहलवान बेटियों में 50 किग्रा दुर्गा राम, 53 किग्रा में मोहिनी लोधी, 55 किग्रा में सोया बड़ोनिया, 59 किग्रा में आराधना तिवारी, 62 किग्रा में गायत्री जाटव, 65 किग्रा में प्रियंका सकवायर, 68 किग्रा में निकिता योगी,72 किग्रा में विनीता पटैल एवं प्राची तिवारी ने जीत हासिल की। </p>
0
4,363,961
[ "नगर में निकाले गए ताजिया" ]
<p><b>मालथौन @पत्रिका. </b>इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की शहादत की याद में मनाए जाने मोहर्रम पर मंगलवार को ताजिया मातमी जुलूस के साथ निकाले गए। इस्लाम में मुहर्रम से ही नए साल की शुरुआत होती है। मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में मानवता और इस्लाम की हिफाजत के लिए शहीद हो गए। इमाम हुसैन से सारी दुनिया मोहब्बत करती है। </p>
0
4,363,963
[ "पंद्रह हजार रेलकर्मियों के घरों में फहराया जाएगा तिरंगा" ]
<p><b>बीना @पत्रिका. </b>स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव भारतीय रेलवे द्वारा धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में भोपाल मंडल में भी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मंडल के लगभग 15 हजार 80 रेलकर्मियों के घरों पर तिरंगा फहरेगा। डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय ने मंडल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आजादी के जश्न में सक्रिय सहभागिता करने का आह्वान किया है। </p>
0
4,361,898
[ "तिरंगा के साथ निकाले ताजिए ", "मोहर्रम: इमाम हुसैन की शहादत को किया याद" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>राहतगढ़. </b>मोहर्रम पर इमाम हुसैन की शहादत को याद कर नगर में ताजिए निकाले गए। नगर के अखाड़ों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। कर्बला में ताजिया को ठंडा किए गए। इस अवसर पर शेर ए अली अखाड़ा के ताजिया में राष्ट्रीय तिरंगा के साथ निकाले गए। अखाड़ा कमेटी ने हर घर तिरंगा पहल का सार्थक संदेश दिया। </p><p>नगर में कुल 17 ताजिए बनाए गए थे जिनमें एक सरकारी ताजिया था सरकारी ताजिया कमेटी के कौशर भाई ने बताया कि यह ताजिया लगभग 50 वर्षों से बन रहा है। इस बार सरकार का तिरंगा अभियान के चलते ताजिया पर तिरंगा लगाया और नगर वासियों को संदेश दिया कि तिरंगा हमारे देश की आन बान शान है और जान है सभी लोग शासन के इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें वही नगर के सभी ताजिया ढोल धमाके नगाड़े अखाड़ों के साथ मातमी धुन बजाते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए झंडा चौक कांजी हाउस बुधवारा शनिचरा बाजार पुराना थाना होते हुए बीना नदी कर्बला घाट पहुंचे जहां पर ताजिया को ठंडा किया गया। प्रशासन ने भी व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोडी। प्रभारी आनंद राज ने बताया कि इस मौके पर पुलिस बल जिला बल क्यू आर एफ एस ए एफ के जवान चप्पे-चप्पे पर व्यवस्था के लिए तैनात रहे वही कर्बला घाट पर नगर परिषद के कर्मचारी भी व्यवस्था में लगे रहे। इस दौरान एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह, तहसीलदार कुलदीप सिंह ठाकुर, एसडीओपी ग्लैडविन ई कार, नायब तहसीलदार वैभव बैरागी, एसआई राजेश शर्मा, जैसीनगर प्रभारी शशिकांत गुर्जर, सिहोरा प्रभारी रामदीन सिंह, एसआई मोहिनी वर्मा, सीएमओ रामचरण अहिरवार, नगर रक्षा समिति के सदस्य सहित सभी ताजिया कमेटी के सदस्य आदि मौजूद थे। </p><p>फोटो: धर्मेंद्र सिंह राजपूत</p>
0
4,361,899
[ "डिस्ट्रिक्ट अपडेट", "कांवड़ यात्रा का किया स्वागत" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>सुरखी. </b>तुलसी फाउंडेशन द्वारा कांवड़ यात्रा बरमान तक निकाली गई थी। जहां से मां नर्मदा का जल लेकर लौटते समय सुरखी में श्रद्धालुओं द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान नीरज गोस्वामी, छोटू गोस्वामी, ऋषि कांत तिवारी, छोटू पांडे, शुभम गोस्वामी, रामा सोनी, रवि सोनी, प्रदीप दुबे, शिवांशु ढोकला, रेशू गर्ग, प्रियम गर्ग, मुकुल सोनी, दिव्यांश पांडे, शांतनु चौबे, प्रशांत रैकवार, मोनू नामदेव, गब्बर ठाकुर, अभिषेक चौबे मौजूद थे। </p><p><b>स्कूल प्रबंधन व बस संचालक पर कार्रवाई की मांग, दिया ज्ञापन</b></p><p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>देवरीकलां. </b>नगर से लगा हुआ फोरलाइन के पार रहली रोड पर स्थित वात्सल्य प्ले स्कूल के संचालक की लापरवाही के चलते 8 अगस्त को ग्राम छीर के निवासी कैलाश पटेल के 8 वर्षीय पुत्र की हादसे में मौत हो गई थी। जिस-जिस को लेकर मृतक शिवांश के परिजन एवं पटेल समाज के लोगों के द्वारा अस्पताल के सामने वाली सड़क को जाम कर दिया था। थाना प्रभारी के द्वारा कार्रवाई को लेकर दिये आश्वासन के बाद परिजनों ने मृतक शिवांश का अंतिम संस्कार कर दिया था। थाना प्रभारी के द्वारा दिए हुए आश्वासन के अनुसार 9 अगस्त को मृतक बालक के परिजन एवं पटेल समाज के लोगों ने पुलिस थाना आकर स्कूल के संचालक एवं लापरवाह बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर एसडीओपी पुलिस पूजा शर्मा को ज्ञापन दिया ज्ञापन में मृतक बालक शिवांश के पिता कैलाश पटेल सहित सैकड़ों की संख्या में लोग एसडीओपी ऑफिस पहुंचे। इस पूरे मामले पर एसडीओपी पुलिस पूजा शर्मा का कहना है कि वात्सल्य प्ले स्कूल से बच्चे की उपस्थिति संबंधित दस्तावेज मंगवाए गए हैं। </p><p><b>ब्रह्माकुमारीज ने मनाया रक्षाबंधन, बांधी राखी</b></p><p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>केसली. </b>मंगलवार को ब्रह्माकुमारीज केंद्र में रक्षाबंधन मनाया गया। जिसमें संस्था से जुडे भाई बहिनों की कलाई पर रक्षासूत्र बांधा और कल्याण की कामना की। बीके संध्या और बीके किरण ने रक्षाबंधन के महत्व को बताते हुए रक्षाबंधन को प्रेम और रक्षा का पर्व बताया। </p><p><b>श्रद्धालुओं ने की शिव की आराधना</b></p><p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>सहजपुर. </b>ग्राम सगोंनी में श्रद्धालु ने पहुंचकर देवादिदेव महादेव का शिवार्चन की। इस मौके पर श्री शिवाय नमस्तुभ्यं का सामूहिक मंत्र का गायन किया। मान मां शैलपुत्री का भी भक्तों ने पूजन किया। पंडित लक्ष्मण उपाध्याय पिपरिया ने मंदिर की पूजन किया। इस मौके पर नमन चौबे, सदन लोधी, अभिनव दुबे, श्यामू दुबे, हेमलता, सोनम सहित बड़ी संख्या श्रद्धालु मौजूद रहे। </p>
0
4,361,900
[ "आदिवासी दिवस मनाया", "रहली, देवरी व केसली में हुए कार्यक्रम, नगर में निकाली शोभायात्रा", "शोभायात्रा निकालकर मनाया आदिवासी दिवस" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>रहली. </b>विश्व आदिवासी दिवस पर रहली क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र ग्राम कडता में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सुबह टिकिटोरिया क्षेत्र से एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। रहली नगर में महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए ग्राम कडता पहुंचे। जहां भाजपा नेता अभिषेक भार्गव के साथ आदिवासियों के आराध्य बडे देव का पूजन व वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभिषेक भार्गव ने बताया कि आदिवासी भाई हमारे समाज का अहिम हिस्सा है। आजादी के संग्राम में आदिवासी महापुरुषों का बडा योगदान रहा है जिसे भुलाया नही जा सकता। आयोजन के दौरान आदिवासी बंधुओं द्वारा लोकप्रिय बुंदेली नृत्य सेरे की प्रस्तुति दी गई। </p><p><b>हर्षोल्लासपूर्वक मनाई जयंती</b></p><p><b>केसली @ पत्रिका. </b>मंगलवार को विश्व आदिवासी दिवस स्थानीय आदिवासी समाज द्वारा शोभायात्रा निकालकर मनाई गई। शोभायात्रा में जिला अध्यक्ष रजत दीवान के निवास खारी मोहल्ला से मुख्यमार्ग होते हुए वीरांगना रानी दुर्गावती तिराहा पहुंची। जहां पर सभी समाजजनों ने रानी दुर्गावती की स्मारक पर माल्यार्पण किया। शोभायात्रा में जिला पंचायत सदस्य भारती आदिवासी चौका, प्रहलाद सिंह, राजकुमार बरकडे, केशव आदिवासी, सोनू, राममनोहर गौड, विमलेश श्रीवास्तव, सुधीर राजपूत आदि शामिल थे। </p><p><b>किया सम्मान: </b>वहीं मंगलवार को ब्लाक की ग्राम पंचायत रामखेरी में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सरपंच राजेश सिंह ने ग्राम पंचायत के आदिवासी समाज के लोगों का पुष्पमाल से सम्मान किया। कार्यक्रम में भारत दीवान गोपाल लोधी, अजय सोलंकी रामबाबू ठाकुर, रामू, कल्याण उपस्थित रहे। </p><p><b>देवरीकलां @पत्रिका. </b>मंगलवार को मंडी परिसर में विश्व आदिवासी मूल निवासी दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। जिसमें लगभग दस हजार की संख्या में आदिवासी ग्रामों से एकत्रित हुए। इस मौके परभोपाल से गुलाब सिंह मार्को, विशिष्ट अतिथि महेंद्र सिंह लोधी, राष्ट्रीय कोर कमेटी ओबीसी महासभा आमंत्रित अतिथि हेमराज जोशी, ओबीसी महासभा जिला अध्यक्ष रामकृष्ण टेकाम, जैसीनगर, भारती उइके, प्रहलाद सिंह उईके, जिला अध्यक्ष गोंड महासभा सागर राजा भीष्मशाह ढिलवार, वैभव सिंह लोधी, ओबीसी महासभा, जनपद सदस्य जनक रानी करण सिंह गोंड, जिला सदस्य आदि उपस्थित रहे। आदिवासी रैली में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मयंक चौरसिया साई सद्भावना समाज सेवा समिति के अध्यक्ष नितिन सिंह ठाकुर द्वारा रैली में पेयजल की व्यवस्था की गई वहीं जिला सदस्य प्रतिनिधि मोती गोड़ द्वारा भी स्वागत कार्यक्रम रखा गया। </p>
0
4,361,901
[ "छात्र-छात्राओं को दिखाई गई लघु फिल्म" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>रहली. </b>शहीद एवं स्वंत्रतता सेनानी सम्मान मंच गढ़ाकोटा एवं रोटरी सामुदायिक क्लब रहली के द्वारा एसआईसीटी कंप्यूटर सेंटर में प्रोजेक्टर पर 9 अगस्त 1925 में हुए,काकोरी काण्ड से जुड़ी हुई एक लघु फिल्म को दिखाया गया। जिसमें बताया आखिर क्यों देश के क्रान्तिकारी वीर सपूतों के लिए काकोरी काण्ड की घटना को अंजाम देना पड़ा और एक लूट की छोटी सी घटना पर ब्रिटिश हुकूमत ने उनकी पार्टी हिन्दुस्तान रिपब्लिकन ऐसोसिएशन के कुल 40 क्रान्तिकारियों के विरुद्ध सशस्त्र युद्ध छेड़ने, सरकारी खजाना लूटने व मुसाफिरों की हत्या करने का मुकदमा चलाया जिसमें पण्डित राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खाँ तथा ठाकुर रोशन सिंह एवम राजेंद्रनाथ लाहिड़ी को मृत्यु-दण्ड की सजा सुनाई गई। इस मुकदमें में 16 अन्य क्रांतिकारियों को कम से कम 4 वर्ष की सजा से लेकर अधिकतम काला पानी का दण्ड दिया गया था। फिल्म के बाद आयोजक अमित सोनी द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं से शार्ट फिल्म के माध्यम से दिखाएं गए काकोरी काण्ड से जुड़े सवालों को पूछा गया जिसका छात्र-छात्राओं द्वारा बड़ी उत्साह पूर्ण जवाब दिए गए। जवाब देने वालों में नजबीन साई, केशव स्वामी, वर्षा विश्वकर्मा, रामगोपाल वासुदेव,दीपेश मिश्रा, अभिषेक पांडे रहे जिनको आगामी कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम के उपरांत देश के वीर क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि समर्पित की गई। कार्यक्रम का आभार संचालक मनीष मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में शहीद एवं स्वंत्रता सेनानी सम्मान मंच गढ़ाकोटा संयोजक अमित सोनी, रोटरी क्लब रहली के अध्यक्ष मनीष मिश्रा,सचिव प्रवीण सोनी, सदस्य अनिल प्रजापति,अंकित प्रजापति, अनिमेष दीक्षित, प्रवीण प्रजापति, आशीष तिवारी मोजूद रहे। </p><p>फोटो-01 लघु फिल्म में दिखाया क्रांतिकारियो का प्रथम संग्राम </p>
0
4,361,902
[ "अकीदतमंदों ने मांगी मुरादें ", "इमाम हुसैन की शहादत को किया याद" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>गौरझामर. </b>इमाम हुसैन की शहादत पर मनाए जाने वाले मातमी पर्व मोहर्रम पर मंगलवार को ताजिया निकाले गए। इमाम के चाहने वालों ने मातम कर शहजादी को पुरसा पेश किया। हुसैन की सदाओं के बीच महिलाओं ने पूरी रात मातम कर कर्बला के शहीदों का गम मनाया। इस्लाम में मोहर्रम से ही नए साल की शुरुआत होती है। मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में मानवता और इस्लाम की हिफाजत के लिए शहीद हो गए। ताजिए गुगवारा, गौरझामर, इतवारा बाजार, गांधी चौक, से न्यू बस स्टैंड से या अली, या हुसैन के बुलंद नारे लगाते हुए ताजिया जुलूस में सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोग ने देर रात सुनार नदी कर्बला पहुंचे। </p>
0
4,361,903
[ "18 फीट का बनाया ताजिया ", "अखाड़ा दलों ने दिखाए कर्तब" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>देवरीकलां. </b>मोहम्मद हुसैन की शहादत में मनाए जाने वाला मोहर्रम पर्व पर देवरी की मुस्लिम समाज द्वारा मातमी धुनों के साथ इस बार 13 ताजिया निकाले गए। जिसमें सबसे ऊंचा 18 फीट के ताजिया रंगरेज मोहल्ला का था। </p><p>मंगलवार की शाम को बरसते पानी में नगर वार्डों से 13 ताजिए बाजे और अखाड़ा दलों के साथ निकाले गए। जो महाकाली वार्ड स्थित जामा मस्जिद पर पहुंचे। जहां जमकर अखाड़े का प्रदर्शन किया गया। इसके बाद सभी 13 ताजिए मुख्य मार्ग से होते हुए बड़ा बाजार मैं लोगों के दीदार के लिए रखे गए।नगर पालिका चौराहा से होते हुए देर शाम को इमामबाड़े पहुंचे। रात्रि में सभी ताजिए इमामबाड़े में रखे गए। </p>
0
4,361,904
[ "कौमी एकता की दी मिसाल ", "नगर में निकाले ताजिया" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>शाहपुर. </b>मंगलवार को ग्राम के प्रमुख मार्गों से मातमी धुनों के साथ ताजिए निकाले गए। जिसमें नगर और आस पास के सभी हिन्दू-मुस्लिम लोग शामिल हुए। हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता का प्रतीक की मिसाल पेश की। देश भक्ति की भावना के साथ एवं ताजियों के साथ राष्ट्रीय तिरंगे झंडे लेकर भी लोग जुलूस में शामिल थे। </p>
0
4,361,905
[ "कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो यात्रा" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क </b></p><p>patrika.com</p><p><b>रहली. </b>प्रदेश संगठन के आहवान पर ब्लाक कांग्रेस द्वारा ग्राम कडता से रहली तक भारत जोडो अभियान के तहत पद यात्रा निकाली गई। युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव अंकेश हजारी के नेतृत्व में निकाली गई। पद यात्रा में कांग्रेस कार्यकर्ता हाथों में पार्टी एवं राष्ट्रीय ध्वज को लेकर भारत माता के जय कारे लगाते हुए निकले। पद यात्रा ग्राम कडता से प्रारंभ हुई। रहली नगर में भ्रमण के बाद स्टेंड पर नुकडत सभा का आयोजन किया गया जिसमें कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष बलराम साहु, कमलेश साहू, जीवन पटैल, बीडी पटैल सहित अन्य वक्ताओं द्वारा संबोधित किया गया। </p>
0
4,361,906
[ "शांतिपूर्ण संपन्न हुआ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव" ]
<p><b>बण्डा @पत्रिका. </b>भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नगर परिषद के अध्यक्ष के लिए वैभवराज कुकरेले एवं उपाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह लोधी के लिए अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया था। अध्यक्ष पद के लिए भाजपा की ओर से वैभवराज कुकरेले एवं उपाध्यक्ष पद के लिए राघवेन्द्र सिंह लोधी ने नामांकन पत्र जमा किया। वैभवराज कुकुरेले अध्यक्ष पद एवं राघवेन्द्र सिंह लोधी उपाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए। पीठासीन अधिकारी प्रकाश नायक ने निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र सौंपते हुए दोनों निर्वाचित प्रत्याशियों को बधाई दी। इस दौरान तहसीलदार जी एस पटेल, नायब तहसीलदार सोनम पांडे, थाना प्रभारी अनूप सिंह सीएमओ पीडी पाठक , संतोष चौरसिया , अजीत जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य मार्गों से विजयी जुलूस निकाला जो नगर के कचहरी प्रांगण , राष्ट्रपति महात्मा गांधी के मूर्ति पहुंचकर निर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने मूर्ति पर माल्यार्पण किया। </p>
0
4,315,591
[ "इसरो को झटका: एसएसएलवी के पहले प्रक्षेपण में नहीं मिली कामयाबी", "तय कक्षा में नहीं पहुंचे दोनों उपग्रह, अब उपयोग के लायक भी नहीं रहे", "आखिरी क्षणों में आई विसंगति, टूटा डेटा संपर्क", "इस मिशन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी थी, क्योंकि इसकी कामयाबी पर स्मॉल सैटेलाइट लॉन्चिंग के लिए दुनियाभर की नजरें भारत की तरफ होतीं। यह 500 किलो तक के उपग्रह लॉन्च करने में बड़ी भूमिका निभाता। " ]
<p><b>यह थी तैयारी</b></p><p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com </p><p><b>बेंगलूरु. </b>भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के नव विकसित लघु उपग्रह प्रक्षेपण यान (एसएसएलवी) का पहला प्रक्षेपण रविवार को नाकाम हो गया। यह प्रक्षेपण आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर किया गया था। हालांकि शुरुआत में रॉकेट की प्रणालियों का प्रदर्शन आशा के अनुरूप रहा, लेकिन अंतिम क्षणों में एसएसएलवी उपग्रहों को निर्दिष्ट कक्षा में नहीं पहुंचा सका। मिशन पूरा होने के तय समयावधि से 139 सेकंड पहले ही डेटा संपर्कटूट गया। इसरो ने बताया कि एसएसएलवी के साथ जिन दो उपग्रहों ’ईओएस-02’ और ’आजादीसैट’ को भेजा गया था, उन्हें धरती की 356 किलोमीटर वाली वृत्ताकार कक्षा (356 गुणा 356 किलोमीटर) में स्थापित किया जाना था। उपग्रह 356 गुणा 76 किलोमीटर वाली अंडाकार कक्षा में ही पहुंच सके। उपग्रह की धरती से न्यूनतम दूरी (पेरिगी) 76 किमी थी, जो पृथ्वी के वातावरण की ऊपरी सतह के करीब है। इस कक्षा में उपग्रह उपयोग के लायक नहीं रहे। कुछ दिनों में उपग्रह धरती के वातावरण में प्रवेश कर गिर जाएंगे। आजादीसैट को 75 स्कूलों की 750 छात्राओं ने तैयार किया था।</p><p>एसएसएलवी 34 मीटर लंबा रॉकेट है, जो पीएसएलवी से 10 मीटर कम लंबा है। पीएसएलवी के 2.8 मीटर की तुलना में इसका व्यास दो मीटर है। पीएसएलवी का वजन 320 टन, जबकि एसएसएलवी का 120 टन है। पीएसएलवी 1800 किलोग्राम वजन के पेलोड ले जा सकता है।</p><p><b>छोटे-बड़े का फर्क</b></p>
0
4,315,592
[ "चर्चा: नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए सीएम और केंद्रीय मंत्री", "सीएम भूपेश बोले- 20 हजार से कम आबादी के शहरों में मनरेगा लागू हो", "राजनीतिक तिकड़ी की गुफ्तगू" ]
<p><b>सीएम ने राज्यहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और विषयों पर अपनी बात रखी</b></p><p><b>पत्रिका ब्यूरो @ रायपुर. </b>प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में रविवार को नई दिल्ली में हुई नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की अहम बैठक हुई। इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्यहित से जुड़ी विभिन्न योजनाओं और विषयों पर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया कि शहरों के निकट स्थित ग्रामीण क्षेत्रों व 20 हजार से कम आबादी के शहरों में मनरेगा लागू की जाए। छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। </p><p><b>पीएम ने किया गोधन न्याय योजना का जिक्र: </b>मुख्यमंत्री ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री ने विशेषकर गोधन न्याय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि, गोबर से तैयार हो रहे वर्मी कम्पोस्ट खेतों की उत्पादकता बढ़ाने में सहायक है। पीएम ने कहा यह किसानों के हित में अच्छी योजना है। </p><p><b>संसाधनों की समस्या का समाधान हो: </b>बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा, पिछले साढ़े तीन वर्षों में नीति आयोग ने प्रदेश के आकांक्षी जिलों के बेहतर प्रदर्शन की सराहना की है, <b>शेष @ पेज 4</b></p><p><b>सीएम भूपेश... </b></p><p>लेकिन राज्य में संसाधनों की समस्याएं अभी भी हैं, जिनका समाधान होना चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार की ओर से अनाज उत्पादन के क्षेत्र में किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी विस्तार से जानकारी दी। </p><p><b>सीएम की ओर से रखे गए प्रमुख सुझाव व मांग : </b>- फसल विविधीकरण व उत्पादकता बढ़ाने के लिए नवीन विकसित फसल क़िस्मों के नि:शुल्क बीज मिनी किट एवं ब्रीडर सीड दिए जाए। </p><p>- जीएसटी क्षतिपूर्ति अनुदान को जून 2022 के बाद भी आगामी 5 वर्षों के लिए जारी रखा जाए। </p><p>- केन्द्रीय करों में हिस्से की राशि 13,089 करोड़ कम प्राप्त हुए हैं। हिस्से की पूर्ण रा शि दी जाए। </p><p>- कोल ब्लॉक कंपनियों से कोल उत्खनन पर 295 रुपए प्रति टन के मान से केंद्र के पास जमा राशि 4,140 करोड़ वापस दिए जाए। </p><p>- कोयला एवं अन्य मुख्य खनिजों की रॉयल्टी की दरों में संशोधन हो। </p><p>- केंद्रीय बलों की तैनाती पर हुए सुरक्षा व्यय 11 हजार 828 करोड़ रुपए केंद्र सरकार वहन करें। </p><p>- छत्तीसगढ़ के वनांचल 10 आकांक्षी जिलों में 5 मेगावाट तक के सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना में वन संरक्षण अधिनियम के तहत छूट दी जाए। </p><p>- नवीन पेंशन योजना में जमा राशि वापस की जाए।</p><p><b>‘संघीय ढांचा और मजबूत करना होगा’</b></p><p><b>नई दिल्ली. </b>नीति आयोग की संचालन परिषद की सातवीं बैठक रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। मोदी ने कहा कि भारत का संघीय ढांचा और सहकारी संघवाद कोविड संकट के दौरान दुनिया के लिए मॉडल के रूप में उभरा है। इसे और मजबूत करना होगा। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनइपी 2020), जी-20, स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा के क्रियान्वयन के साथ देश को तिलहन-दलहन के मामले में आत्मनिर्भर बनाने तथा शहरी प्रशासन के मामले पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक के बाद नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा कि प्रधानमंत्री चाहते हैं कि भारत खाद्य तेल में आत्मनिर्भर हो। केंद्र व राज्यों ने कोविड के दौरान एक-दूसरे के साथ मिलकर जो निर्णय किए, प्रधानमंत्री ने उन पर भी चर्चा की। उन्होंने 2047 के लिए भारत के लक्ष्य के बारे में बात की। बैठक में जीएसटी क्षतिपूर्ति का मुद्दा छाया रहा। मुख्यमंत्रियों ने जीएसटी लागू करने से राजस्व में आई कमी के बदले राज्यों की दी जाने वाली क्षतिपूर्ति अवधि पांच साल के लिए बढ़ाने की मांग की। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बैठक का बहिष्कार किया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बैठक में भाग नहीं लिया।</p>
0
4,315,593
[ "इजराइल में दुनिया का पहला कृत्रिम भ्रूण बनानेे का दावा", "प्रयोगशाला के खास बर्तन में स्टेम सेल की मदद से विकसित" ]
<p><b>पत्रिका न्यूज नेटवर्क </b></p><p>patrika.com </p><p><b>यरुशलम. </b>ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने 1978 में टेस्ट ट्यूब बेबी और 1996 में डॉली नामक भेड़ का क्लोन बनाकर दुनिया को दंग कर दिया था। अब इजराइल के वैज्ञानिक फैक्ट्री में जीव बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने दुनिया का पहला कृत्रिम भ्रूण तैयार करने का दावा किया है। इसमें जीव का दिल धड़का और दिमाग ने पूरा आकार लिया। वैज्ञानिकों ने इसके लिए निषेचित अंडे व शुक्राणु की जरूरत नहीं पड़ी। </p><p>मेडिकल साइंस जर्नल के मुताबिक वेइजमान इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों ने चूहे के स्टेम सेल (मूल कोशिकाएं) से भ्रूण विकसित किया। स्टेम सेल को कई साल लैब में खास बर्तन में रखा गया। मूल कोशिकाओं को बीकर के अंदर न्यूट्रीएंट सॉल्यूशन में रखकर लगातार घुमाया गया, ताकि प्लेसेंटा तक पोषक तत्वों की आपूर्ति के लिए रक्त प्रवाह बना रहे। शोध में शामिल प्रोफेसर जैकब हन्ना ने कहा कि यह मेडिकल साइंस के लिए क्रांतिकारी साबित हो सकता है। </p><p><b>अंग प्रत्यारोपण के लिए महत्त्वपूर्ण </b></p><p>एक कोशिका से ही पूरे जीव को विकसित करने की दिशा में यह बड़ी खोज है। अंग प्रत्यारोपण के लिए कोशिकाओं और अंगों के विकास में यह मील का पत्थर साबित हो सकती है। इजराइल के वैज्ञानिकों ने इंसान की आंत में बीमारियां फैलाने वाले बैक्टीरिया क्लेबसिएला न्यूमोनिया से निपटने के लिए दवा भी बनाई है। </p>
0