proverb
stringlengths
6
42
meaning
stringlengths
4
103
सिर पर धूल डालना
पछताना।
युक्ति लड़ाना
उपाय करना।
गाढ़ी कमाई
मेहनत की कमाई
हाथ से निकल जाना
अधिकार से जाना
पानी रखना
मर्यादा की रक्षा करना
बटरिंग करना
चापलूसी करना
मन रखना
प्रसन्न रखने के लिए उसकी इच्छा के अनुसार काम करना।
सिर आँखों पर बिठाना
बहुत आदर-सत्कार करना
कान का परदा फटना
बहुत शोरगुल से तंग आ जाना।
घड़ा पानी पड़ जाना
बहुत शर्मिंदा होना
सिर धुनना
पछताना
नाक में दम करना
बहुत परेशान करना
हाथ उठाना
पीटना
घर आबाद होना
घर बसना।
गला बाँधना
इच्छा के विरुद्ध काम करना।
गैल बताना
दगाबाजी करना, रास्ता बताना।
आंखों में धूल डालना
धोखा देना।
प्राण सूख जाना
भयभीत हो जाना
मुँहफट हो जाना
बदज़बान होना।
सिर पर कफ़न बाँधना
मरने के लिए तैयार रहना
सीधे मुँह बात न करना
घमंड करना
ढाई ईट की मस्जिद
सबसे अलग कार्य करना
घर उजड़ना
परिवार की दशा बिगड़ना, कूल की समृद्धि नष्ट होना।
आँखें चार होना
आमने सामने देखना या किसी से आमना सामना होना।
अपना ही राग अलापना
अपनी-अपनी कहना, अपनी ही बात करना और किसी दूसरे की बात न सुनना।
अंधा पीसे, कुत्ता खाए
मेहनत कोई करे, लाभ कोई और उठाए।
मन में चोर होना
मन में किसी प्रकार का खटका या संदेह होना।
जल-भुन कर राख होना
बहुत क्रोधित होना।
नाक पर मक्खी न बैठने देना
निर्दोष बचे रहना।
अपना राग अलापना
दूसरों की अनसुनी करके अपने ही स्वार्थ की बात कहना।
दाँतों तले उँगली दबाना
दंग रह जाना
काठ का उल्लू
मूर्खता या अज्ञानता।
दिल का काला या खोटा
कपटी / दुष्ट
ओखली में सिर देना
कष्ट, हानि को सहने को तैयार।
खूँट में बाँधना
अच्छी तरह याद रखना।
डंडी मारना
कम तोलना
पानी-पानी होना
शर्मिंदा होना
घोड़ा बेचकर सोना
वेफिक्र होकर सोना।
सिर भारी होना
सिर में दर्द होना
कलेजा पकड़ लेना
कष्ट सहने के लिए जी को कड़ा करना।
उजला मुँह करना
गौरव बढ़ाना, कलंक मिटाना।
गंगा नहाना
किसी कठिन कार्य को पूरा कर लेना।
हथेली पर जान लिए फिरना
मरने को तैयार रहना
आदाब बजा लाना
विनयपूर्वक अभिवादन करना।
नजर उतारना
बुरी दृष्टि के प्रभाव को मंत्र आदि युक्ति से दूर करना
आंखों पर परदा पड़ना
सच्चाई को न देख पाना या अज्ञान व अंधकार छाना।
कोठी चलना
लेन-देन का व्यवहार करना।
धरना देना
अड़कर बैठना
उल्टी खोपड़ी होना
मूर्ख आदमी, जिसे कहा कुछ जाए, समझे कुछ।
आग से पानी होना
क्रोध करने के बाद शांत होना।
पानी सिर के ऊपर जाना
सहनशीलता खत्म होना।
गोटी लाल करना
प्रयोजन सिद्ध होना, स्वार्थ सिद्ध होना।
आसमान से गिरे खजूर पर अटके
एक समस्या से निकलकर दूसरी समस्या में फसना।
आह पड़ना
किसी को सताने का फल मिलना।
मुँह की खाना
बुरी तरह हारना।
ओंठ हिलाना
मुँह से शब्द निकालना।
बाँछें खिल जाना
बहुत प्रसन्न होना
आह भरना
व्याकुलता में जोर की श्वास लेना।
रास्ता देखना
किसी की प्रतीक्षा करना।
अपना घर दूर से सूझना
अपने मतलब की बात को तुरन्त समझ लेना।
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना
अपनी प्रशंसा स्वयं करना।
कंधे से कंधा छिलना
भारी भीड़ होना या इंतिहाई हुजूम होना।
आँख रखना
ध्यान रखना।
सराय का कुत्ता
स्वार्थी आदमी या जिसका कहीं ठिकाना न हो
पल्ला झाड़ना
पीछा छुड़ाना
आँख झपकाना
आँख से इशारा करना।
हुक्का पानी बंद करना
जाति से बाहर कर देना
ताक में बैठना
मौके की तलाश में रहना
घर का चिराग
घर का उजाला, वंश परम्परा जीवित रखने का हेतु।
खून का घूँट पीना
भारी गुस्से को पी लेना, सह लेना।
जमीन आसमान एक करना
बहुत प्रयास करना।
घी के दिए जलाना
खुशियाँ मनाना
आम के आम गुठलियों के दाम
दोहरा लाभ प्राप्त होना।
भाड़ झोंकना
व्यर्थ समय नष्ट करना
सिर झुकाना
आत्मसमर्पण करना।
घाव पर नमक छिड़कना
दुःख की हालत में कष्ट देना।
कब्र में पाँव पटकना
मौत के निकट होना।
पटरा कर देना
चौपट कर देना
घाव पर नमक छिड़कना
दुःख में दुःख देना
मन मैला करना
ईर्ष्या करना, दोषारोपण करना या घृणा करना।
आँचल में गाँठ बाँधना
किसी बात को अच्छी तरह याद रखना।
आसमान से गिरना
किसी वस्तु का अपने आप उपस्थित हो जाना।
आसन जमना
एक ही स्थान पर स्थिर होकर बैठना।
मखमली जूते मारना
मीठी-मीठी बातों से लज्जित करना।
मुँह पकड़ना
बोलने से रोकना।
कट मरना
लड़ मरना।
घर का काट खाना (घर काटता हुआ प्रतीत हो)
घर में तनिक भी जी न लगना, घर का भयंकर लगना।
छींका टूटना
अनायास लाभ होना।
अंधा बनना
बेवकूफ बनना, धोखा खाना, जानबूझकर उपेक्षा करना।
उलटे पाँव लौटना
तुरन्त लौटना।
हाथ को हाथ न सूझना
घना अंधकार होना
गाल बजाना
डींग हाँकना
बीड़ा उठाना
दायित्व लेना
पगड़ी रखना
इज्जत बचाना
गज़ब टूटना
भारी विपत्ति पड़ना, कोई झमेला खड़ा होना।
कोल्हू काटकर मुँगरी बनाना
छोटे काम के लिए बड़ी हानि करना।
ठंडा पड़ना
मर जाना
घर का होना
गृहस्थी चलना, निर्वाह होना।
दामन पकड़ना
किसी की शरण में जाना
उँगली उठाना
बदनाम करना, दोष लांछन, बुरी निगाह से देखना, हानि पहुँचाने की दृष्टि से देखना।