id
stringlengths
32
32
Link
stringlengths
65
211
Heading
stringlengths
33
167
Summary
stringlengths
79
502
Article
stringlengths
70
18k
f857b6e1b560767b27f3894533a679dc
https://www.indiatv.in/india/national-live-hindi-breaking-news-coronavirus-bihar-elections-politics-india-world-latest-updates-october-30-750790
LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने केवड़िया में जंगल सफारी का उद्घाटन किया
इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। देश-दुनिया से जुड़ी ताजा खबरें पाने के लिए हमारे साथ बने रहें...
हमारे दैनिक जीवन में खबरों की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होती है। कुछ लोगों की सुबह यह जाने बगैर अधूरी ही रहती है कि दुनिया में क्या हो रहा है। जो लोग डिजिटल तकनीक को समझते हैं, वे अपने खाली समय में या यात्रा करते हुए भी देश-दुनिया की खबरों की जानकारी लेते रहते हैं। आज के दौर में, जबकि लोग खबरें पाने के लिए न्यूज वेबसाइट्स पर निर्भर हैं, इंडिया टीवी न्यूज आपको हर तरह की ब्रेकिंग न्यूज, ब्रेकिंग स्टोरी वीडियो, लाइव टीवी और अन्य बेहतरीन शो एक मंच पर उपलब्ध कराता है ताकि आप किसी भी जरूरी जानकारी से अनभिज्ञ न रह जाएं।इंटरनेट, ट्विटर, फेसबुक पर हम देश और दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज देखते हैं। आप यहां सिर्फ एक पेज पर सभी तरह की ताजा खबरों और ब्रेकिंग न्यूज की लाइव कवरेज देख और पढ़ सकते हैं। इंडिया टीवी डिजिटल हर जरूरी खबर को कवर करता है और यह सुनिश्चित करता है कि उसके पाठकों से कोई भी जरूरी जानकारी छूट न जाए। लाइव टीवी
3735d58f68097aeb77b3b2b7eadcb18c
https://www.indiatv.in/india/national-good-news-indian-railway-increase-special-train-coach-no-problem-in-getting-reservation-irctc-774553
खुशखबरी! इन स्पेशल ट्रेनों में अब रिजर्वेशन मिलने में नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने किया ये इंतजाम
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने 8 स्पेशल ट्रेनों में डिब्बे बढाने का ऐलान किया है। इससे यात्रियों को रिजर्वेशन मिलने में काफी सहूलियत होगी।
नई दिल्ली: यात्रियों की बढ़ती भीड़ और उनकी सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने 8 स्पेशल ट्रेनों में डिब्बे बढाने का ऐलान किया है। इससे यात्रियों को सफर में काफी सहूलियत होगी। उत्तर-पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 8 स्पेशल ट्रेनों में डिब्बों को बढ़ाने का फैसला किया है और इस संबंध में विस्तार से सूचना प्रकाशित की है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने बीकानेर कोलकाता स्पेशल, बाड़मेर- ऋषिकेश स्पेशल, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस, उदयपुर सिटी-योगनगरी ऋषिकेश समेत इन ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने का ऐलान किया है। पढ़ें:- भारत-बांग्लादेश: न्यू जलपाईगुड़ी और ढाका के बीच चलेगी नई ट्रेन, 26 मार्च से होगी शुरूइन ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाए गएआपको बता दें कि ऊपर की सभी ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक-एक डिब्बे बढ़ाए हैं।
1740a4cfd5c93ef027864df4d346f62f
https://www.indiatv.in/india/national-coronavirus-cases-in-india-lowest-in-past-259-days-821630
देश में 259 दिनों में कोविड-19 के दैनिक मामले सबसे कम, नए मरीजों की संख्या 10 हजार 423
मंत्रालय ने बताया कि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 0.45 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च से सबसे अधिक है।
नई दिल्ली. देश में मंगलवार को पिछले 259 दिनों में, कोविड-19 के सबसे कम 10,423 नये मामले सामने आए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,53,776 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सामने आए नए मामलों के बाद देश में संक्रमण की चपेट में आ चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,42,96,237 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, 443 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 4,58,880 पर पहुंच गई है। कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों में दैनिक वृद्धि पिछले 25 दिनों से 20,000 से कम है और रोजाना के नये मामले अब लगातार 128 दिनों से 50,000 के आंकड़े से नीचे रह रहे हैं।मंत्रालय ने बताया कि इलाज करा रहे मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों की 0.45 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.21 प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों में से कुल 5,041 मामले घटे हैं।मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 1.03 प्रतिशत दर्ज की गई। पिछले 29 दिनों से यह दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी 1.16 प्रतिशत दर्ज की गई जो पिछले 39 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,68,83,581 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक टीके की कुल 106.85 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।देश में कोविड महामारी से अब तक कुल 4,58,880 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,40,226, कर्नाटक से 38,084, तमिलनाडु से 36,136, केरल से 32,049, दिल्ली से 25,091, उत्तर प्रदेश से 22,900 लोगों की जान गई जबकि पश्चिम बंगाल में 19,149 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अब तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।
6fecde1d8a7fcaca27dc1e76d2df5c86
https://www.indiatv.in/india/national-naresh-tikait-statement-on-farmers-protest-latest-news-770090
घर किस मुंह से वापस जाएं, बैठना तो मजबूरी है: नरेश टिकैत
करीब दो दशक पहले हरियाणा में किसानों का आंदोलन चलाने वाली कंडेला खाप ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को अपना समर्थन दिया है।
जींद: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा है कि आंदोलन को छोड़कर अब घर वापस नहीं जा सकते क्योंकि धरने पर बैठना मजबूरी बन गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक छोटी-सी बात मान ली होती तो इतनी नौबत न आती। टिकैत ने कहा, ‘आज इन्हीं के स्टेट में क्या दिन हो रहा है सरकार का, कितनी छवि खराब हो रही है, हम तो यही चाहते हैं कि सरकार यह जिद्दी रवैया छोड़े और अच्छी तरह बात करे।’ वहीं, उनके भाई और राष्ट्रीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बांगर में कहा है कि किसान की घर वापिस तब ही होगी जब तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार रद्द करेंगी।‘घर किस मुंह से वापस जाएं’टिकैत ने कहा, ‘हमे यह भी नहीं पता कि सरकार में जिम्मेदार कौन है। कम से कम वो समझें बात को और अपना जिद्दी रवैया छोड़कर एक माहौल बनाकर लाएं। सरकार यूं जनता का पूरा साथ नहीं पा सकती।’ BKU अध्यक्ष ने आगे कहा, ‘घर किस मुंह से वापस जाएं? 70-72 दिन हो गए तो घर वापस किस मुंह से जाएं, क्या लेकर जाएं, जनता को क्या जवाब दें?’ टिकैत ने कहा कि हम जहां से चले थे वहीं पहुंच गए। उन्होंने कहा कि तरह-तरह के आरोप लगे हैं और आरोपों से बचने के लिए बैठना लोगों की मजबूरी है। बता दें कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले कई हफ्ते से किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।कंडेला में महापंचायत द्वारा 5 प्रस्ताव भी पेश किए गए जो इस प्रकार हैं:1. तीनों कानून रद्द किए जाएं2. एमएसपी पर कानून जामा पहनाया जाए3. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू किया जाए4. किसानों का कर्जा माफ किया जाए5. 26 जनवरी को पकड़े गए किसानों और ट्रैक्टरों को रिहा किया जाए, मुकददमे वापिस लिए जाएं।कंडेला खाप ने दिया किसानों को समर्थनकरीब दो दशक पहले हरियाणा में किसानों का आंदोलन चलाने वाली कंडेला खाप ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों को अपना समर्थन दिया है।
5fb6496c574a960ebf3c444d64dfd874
https://www.indiatv.in/india/national-toy-sector-india-pm-narendra-modi-meeting-735533
Toy सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने की अहम बैठक, start ups और युवाओं से की ये अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि भारत में खिलौना निर्माण को बढ़ावा देने के तरीकों पर एक व्यापक बैठक हुई।
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि भारत में खिलौना निर्माण को बढ़ावा देने के तरीकों पर एक व्यापक बैठक हुई। हमारा ध्यान इस क्षेत्र का समर्थन करना और खिलौने बनाना होगा जो शारीरिक फिटनेस और समग्र व्यक्तित्व विकास सुनिश्चित करते हैं।पढ़ें- सोनिया और राहुल के तलवे चाटने वाला वफादार और सही बात करने वाला गद्दार: शिवराज सिंह चौहानउन्होंने कहा, "भारत कई खिलौना समूहों और प्रतिभाशाली कारीगरों का घर है, जो खिलौने बना सकते हैं, जो बच्चों के बीच जीवन-कौशल और मनोचिकित्सा सीखने को मजबूत करने में मदद करते हैं। हमने यह भी चर्चा की कि खिलौने निर्माण क्षेत्र में नवीनतम तकनीक का उपयोग कैसे किया जा सकता है।"पढ़ें- ISIS ऑपरेटिव को पाक हैंडलर ने प्रशिक्षित किया, online IED बनाना सिखायाप्रधानमंत्री ने कहा, "मैं स्टार्ट-अप और युवाओं से खिलौने क्षेत्र में innovations पर ध्यान देने का आग्रह करता हूं। शैक्षणिक संस्थान इस पर हैकथॉन का आयोजन कर सकते हैं। एक और क्षेत्र जिस पर हम ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, वह ऐसे खिलौने बनाना है जो पर्यावरण के अनुकूल हैं।"पढ़ें- Pakistan ने हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहीम पर और प्रतिबंध लगाएपीएम नरेंद्र मोदी अगले ट्वीट में कहा, "खिलौने 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' की भावना को आगे बढ़ाने के उत्कृष्ट माध्यम हो सकते हैं। हमें उन तरीकों पर ध्यान देना चाहिए, जो भारत की सभ्यता की महानता हमारे देश में बने खिलौनों के माध्यम से दिखाए जा सकते हैं। एक जीवंत खिलौने क्षेत्र एक आत्मानिभर भारत के हमारे सपने को आगे बढ़ाएगा।"पढ़ें- बिहार: क्या महागठबंधन में मचेगा घमासान?
0d6c9342d57c014a92e5be43ed7f5bda
https://www.indiatv.in/india/uttar-pradesh-moradabad-head-constable-suicide-743263
UP: मुरादाबाद में हेड कांस्टेबल ने सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारकर दी जान
मुरादाबाद के पुलिस लाइन में एक हेड कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली और मौत को गले लगा लिया। 42 साल के मजहर हुसैन ने 10 दिनों की छुट्टी के बाद बुधवार को ड्यूटी ज्वाइन की थी।
मुरादाबाद: मुरादाबाद के पुलिस लाइन में एक हेड कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली और मौत को गले लगा लिया। 42 साल के मजहर हुसैन ने 10 दिनों की छुट्टी के बाद बुधवार को ड्यूटी ज्वाइन की थी। गुरुवार को उन्होंने खुदकुशी कर ली। घटना के समय मौजूद एक अन्य हेड कांस्टेबल पीतांबर सिंह ने कहा, मैं ड्यूटी से लौटा ही था और अपने दोपहर के भोजन के बाद बैरक में लेट गया। मजहर भी कुछ ही मीटर की दूरी पर अपने बिस्तर पर लेटा हुआ था। अचानक मुझे एक बंदूक की आवाज सुनाई दी। शुरू में मुझे लगा कि यह कांच के टूटने की आवाज थी, लेकिन जब मैंने करीब से देखा तो पता चला कि हुसैन खून से लथपथ हैं।आईजी (मुरादाबाद रेंज) रमित शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी और पुलिस अधीक्षक (शहर) अमित कुमार आनंद सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। ये सभी पुलिस लाइंस में एक बैठक में मौजूद थे।आईजी रमित शर्मा ने कहा, फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। परिवार को सूचित कर दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उस समय मौजूद अन्य पुलिस कर्मियों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं जिन्होंने मौत से पहले हुसैन से बात की थी।हुसैन बरेली के रहने वाले थे, जबकि उनका परिवार पीलीभीत में रहता था। हुसैन पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं।
4262aedc51ec0c0ab6c5e6b13b3e270e
https://www.indiatv.in/india/politics-chennai-kamal-haasans-party-mnm-leader-a-arunachalam-joins-bjp-761821
कमल हासन को लगा बड़ा झटका, पार्टी के महासचिव ने थामा BJP का दामन
तमिलनाडु भाजपा को शुक्रवार को कमल हासन की एमएनएम पार्टी के महासचिव अरुणाचलम के भगवा ब्रिगेड में शामिल होने के रूप में क्रिसमस का तोहफा मिल गया।
चेन्नई: तमिलनाडु भाजपा को शुक्रवार को कमल हासन की एमएनएम पार्टी के महासचिव अरुणाचलम के भगवा ब्रिगेड में शामिल होने के रूप में क्रिसमस का तोहफा मिल गया। पत्रकारों से बात करते हुए अरुणाचलम ने कहा कि वह भाजपा में शामिल हो गए क्योंकि एमएनएम पार्टी तीनों कृषि कानूनों पर उनके विचारों से सहमत नहीं थी।केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की उपस्थिति में अरुणाचलम भाजपा में शामिल हुए। अरुणाचलम ने कहा कि उन्होंने एमएनएम से आग्रह किया था कि वे भाजपा सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों का विरोध न करें, बल्कि किसानों के लिए अच्छा होने के कारण उनका समर्थन करें।उन्होंने कहा कि इसके बाद भी एमएनएम ने कृषि कानूनों का विरोध करने का फैसला किया।
a17333fded608a8b02400c43094137bc
https://www.indiatv.in/india/politics-who-was-suresh-angadi-belgaum-bjp-742942
कर्नाटक के बेलगाम से लगातार 4 बार संसद पहुंचे थे सुरेश अंगड़ी, 2019 में बने थे मंत्री
सुरेश अंगड़ी का जन्म कर्नाटक के बेलगावी जिले के केके कोप्पा नामक गांव में एक जून 1955 को हुआ था। उनके पिता का नाम चनाबसप्पा अंगड़ी और माता का नाम सोमव्वा अंगड़ी था।
नई दिल्ली: केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का बुधवार की शाम दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। 65 वर्षीय अंगड़ी कुछ समय पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कर्नाटक से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेताओं में से एक अंगड़ी लगातार 4 बार से लोकसभा का चुनाव जीतकर संसद में पहुंच रहे थे, और इस बार केंद्र सरकार में उन्हें रेल राज्य मंत्री की अहम जिम्मेदारी भी दी गई थी। सुरेश अंगड़ी केंद्र सरकार के ऐसे पहले मंत्री हैं जिनकी इस घातक वायरस ने जान ली है।बेलगावी जिले में हुआ था अंगड़ी का जन्मसुरेश अंगड़ी का जन्म कर्नाटक के बेलगावी जिले के केके कोप्पा नामक गांव में एक जून 1955 को हुआ था। उनके पिता का नाम चनाबसप्पा अंगड़ी और माता का नाम सोमव्वा अंगड़ी था। अंगड़ी साल 1986 में मंगल के साथ परिणय सूत्र में बंधे थे और दोनों के 2 बेटियां हैं। अंगड़ी की शिक्षा-दीक्षा कर्नाटक के बेलगावी में स्थित एसएसएस समिति कॉलेज ऑफ कॉमर्स और आर. एल. लॉ कॉलेज से हुई थी। उन्होंने बेलगावी से ही अपनी राजनीतिक यात्रा भी शुरू की और लगातार 4 बार देश की संसद में पहुंचे।लगातार 4 बार लोकसभा पहुंचे थे अंगड़ीसुरेश अंगड़ी कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी के सबसे कद्दावर नेताओं में से एक थे। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 2004, 2009, 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में बेलगाम/बेलगावी सीट से लगातार जीत दर्ज की थी। पिछले लोकसभा चुनावों में तो उन्होंने अपने निकटतम प्रदिद्वंदी को लगभग 4 लाख वोटों के अंदर से हराया था। 2019 में हुए इन चुनावों में उन्हें बेलगाम संसदीय क्षेत्र की जनता ने दिल खोलकर वोट दिया था, और उन्हें कुल 63.22 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए थे। मई 2019 में मोदी सरकार 2.0 में उन्हें रेल राज्य मंत्री बनाया गया था।
960ce51983988fbad7ef1b5d2a7a2ed8
https://www.indiatv.in/india/politics-tiruchi-shiva-from-dmk-could-be-the-joint-opposition-candidate-for-deputy-chairman-in-rajya-sabha-739603
जानिए कौन हो सकता है राज्यसभा उपसभापति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीएमके नेता तिरुची शिवा राज्यसभा उपसभापति पद के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं।
नई दिल्ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीएमके नेता तिरुची शिवा राज्यसभा उपसभापति पद के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं। राज्यसभा का उपसभापति पद अप्रैल 2020 के बाद से खाली पड़ा है। पिछली बार इस पद पर बीके हरिप्रसाद विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार थे, उन्हें टीएमसी, डीएमके, लेफ्ट पार्टियों, समाजवादी पार्टी, बसपा और एनसीपी का समर्थन हासिल था।244 सदस्यों वाली राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 123 था लेकिन कई सदस्यों के अनुपस्थित होने के कारण ये आंकड़ा घटकर 119 पर आ गया। जिस वजह से कांग्रेस पार्टी के बीके हरिप्रसाद को 20 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। हरिवंश नारायण सिंह को 125 वोट मिले जबकि बीके हरिप्रसाद को 105 वोट ही मिल पाए।कांग्रेस ने अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारीविपक्ष की तरफ से किसी भी प्रत्याशी की घोषणा से पहले कांग्रेस पार्टी ने दो वरिष्ठ नेताओं अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद को समान विचारधारा वाले दलों से बातचीत कर समर्थन जुटाने के लिए कहा है।नई दिल्ली. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, डीएमके नेता तिरुची शिवा राज्यसभा उपसभापति पद के लिए विपक्ष के साझा उम्मीदवार बनाए जा सकते हैं। राज्यसभा का उपसभापति पद अप्रैल 2020 के बाद से खाली पड़ा है। पिछली बार इस पद पर बीके हरिप्रसाद विपक्षी दलों के साझा उम्मीदवार थे, उन्हें टीएमसी, डीएमके, लेफ्ट पार्टियों, समाजवादी पार्टी, बसपा और एनसीपी का समर्थन हासिल था।244 सदस्यों वाली राज्यसभा में बहुमत का आंकड़ा 123 था लेकिन कई सदस्यों के अनुपस्थित होने के कारण ये आंकड़ा घटकर 119 पर आ गया। जिस वजह से कांग्रेस पार्टी के बीके हरिप्रसाद को 20 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। हरिवंश नारायण सिंह को 125 वोट मिले जबकि बीके हरिप्रसाद को 105 वोट ही मिल पाए।कांग्रेस ने अहमद पटेल और गुलाम नबी आजाद को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारीपिछली बार, विपक्षी दलों को आखिरी समय तब झटका लगा, जब आम आदमी पार्टी द्वारा चुनाव का बहिष्कार कर दिया गया। इस बार भी कांग्रेस के सामने यही चुनौती होगी कि क्या वो सभी विपक्षी दलों और क्षेत्रिय पार्टियों को अपने साथ लेकर आ पाएगी या फिर पिछली बार की तरह की उसके प्रयास पूरी तरह बेकार साबित होंगे।
7b19c18742317750a2bd8617ee24d561
https://www.indiatv.in/india/national-nadda-to-launch-bjp-s-door-to-door-campaign-from-mamata-s-backyard-758736
ममता बनर्जी के इलाके से ‘गृह संपर्क अभियान’ शुरू करेंगे जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को कोलकाता के कालीघाट इलाके से ‘गृह संपर्क अभियान’ की शुरुआत करेंगे। गौरतलब है कि कालीघाट इलाके में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आवास है।
कोलकाता: भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को कोलकाता के कालीघाट इलाके से ‘गृह संपर्क अभियान’ की शुरुआत करेंगे। गौरतलब है कि कालीघाट इलाके में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आवास है। राज्य के दो दिवसीय दौरे पर यहां आए नड्डा हेस्टिंग्स में चुनाव नियंत्रण कक्ष और नौ जिलों में पार्टी मुख्यालयों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। नड्डा ‘गृह संपर्क अभियान’ के तहत मुख्यमंत्री बनर्जी के आवास के आसपास के इलाकों में, गिरीश मुखर्जी रोड पर स्थित घरों में जाकर लोगों से मुकालात करेंगे। लोगों से घर-घर जाकर मिलने का यह कार्यक्रम भाजपा के ‘और नहीं अन्याय’ अभियान का हिस्सा है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष कालीघाट मंदिर में पूजा भी करेंगे। वह राज्य भाजपा के नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और उपाध्यक्ष मुकुल रॉय भी हिस्सा लेंगे। नड्डा बृहस्पतिवार को डायमंड हार्बर लोकसभा क्षेत्र का दौरा भी करेंगे। यह तृणमूल कांग्रेस के सांसद और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का क्षेत्र है।
14befa4347f7f103dbd11b3967c8fd75
https://www.indiatv.in/india/politics-punjab-cm-announces-free-food-packets-for-poor-in-home-isolation-to-encourage-covid-19-testing-738971
कोरोना की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए CM अमरिंदर का ऐलान, होम आइसोलेशन में गरीबों को मिलेगा मुफ्त भोजन
कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि होम आइसोलेशन के दौरान सूबे के गरीबों को मुफ्त भोजन दिया जाएगा।
चंडीगढ़: कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने घोषणा की है कि होम आइसोलेशन के दौरान सूबे के गरीबों को मुफ्त भोजन दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने मंत्रियों से अस्पतालों का दौरा कर जमीनी हालात का आकलन करने के लिए भी कहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद भी जल्द ही किसी अस्पताल का दौरा करेंगे। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पंजाब में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैला है।‘कोरोना की जांच के लिए प्रोत्साहित होंगे लोग’रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम ने शनिवार को ऐलान किया कि पंजाब सरकार उन गरीबों को मुफ्त में खाने के पैकेट्स देगी जो होम आइसोलेशन के दौरान अपनी कमाई पर असर पड़ने के डर से कोरोना की टेस्टिंग नहीं करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुफ्त में खाने के पैकेट्स मिलने से गरीब परिवारों के लोग कोरोना वायरस की टेस्टिंग करवाने के लिए प्रोत्साहित होंगे, जो महामारी के प्रसार की जांच करने और पंजाब में बढ़ती मृत्यु दर को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक है।पोस्टर लगाने के फैसले को भी किया था रद्दइससे पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कोविड-19 के मरीजों के घर के बाहर पोस्टर लगाने के अपनी सरकार के फैसले को रद्द कर दिया था। राज्य सरकार के पूर्व के फैसले के तहत आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के घरों पर पोस्टर लगाए जाते थे। इसके चलते कई बार मरीजों को सामाजिक तौर पर अलगाव या लांछन का सामना करना पड़ता था। सीएम ने कहा कि इन पोस्टरों को लगाने का उद्देश्य था कि आस-पड़ोस के लोग सावधानी बरतें लेकिन यह उद्देश्य पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि इन पोस्टरों के कारण लोग जांच कराने से कतराने लगे।पंजाब में पिछले कुछ दिनों में तेजी से फैला कोरोनाबता दें कि पिछले कुछ दिनों में पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण में तेजी देखने को मिली है। सूबे में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,498 नए मामले सामने आए थे और इस महामारी से 49 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 60,013 हो गई और मृतकों की संख्या 1,739 पर पहुंच गई। राज्य सरकार की ओर से जारी एक मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित कुल 42,543 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, शुक्रवार तक 15,731 मरीजों का इलाज चल रहा है।
49ca5ae0b5674e3950f76c77f73b1668
https://www.indiatv.in/india/national-j-k-police-files-chargesheet-against-pdps-waheed-parra-in-politician-militant-nexus-case-793699
नेताओं और आतंकवादियों के बीच संबंध के मामले में पीडीपी नेता के खिलाफ आरोप पत्र दायर
राजनीतिक नेताओं और आतंकवादी समूहों के बीच कथित संबंध से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केन्द्र शासित प्रदेश में पीडीपी नेता वहीद पर्रा के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र दाखिल किया।
श्रीनगर: राजनीतिक नेताओं और आतंकवादी समूहों के बीच कथित संबंध से जुड़े मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केन्द्र शासित प्रदेश में पीडीपी नेता वहीद पर्रा के खिलाफ मंगलवार को आरोप पत्र दाखिल किया। अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सीआईडी की अपराध अन्वेषण (कश्मीर) विंग ने पर्रा के खिलाफ एक अदालत में कठोर गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम की देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने और शांति को खतरे में डालने से संबंधित विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है। आरोप पत्र सक्षम अदालत के समक्ष दायर किया गया, जिसने इस पर संज्ञान लिया था। इस साल की शुरुआत में जम्मू-कश्मीर सीआईडी की अपराध अन्वेषण (कश्मीर) विंग द्वारा गिरफ्तार किये जाने के बादे से ही पर्रा न्यायिक हिरासत में हैं। अपराध अन्वेषण (कश्मीर) विंग का काम यूएपीए और धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज मामलों की जांच करना है। विंग ने पिछले साल विश्वसनीय और गुप्त सूत्रों के आधार पर अज्ञात राजनीतिक नेताओं और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया था। सूत्रों ने कहा था कि राजनीतिक पदाधिकारी अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर आतंकवादियों की मदद कर रहे हैं। आरोप है कि इन नेताओं ने एक आपराधिक साजिश के तहत कई कारणों से जम्मू-कश्मीर में सक्रिय पाकिस्तान समर्थित विभिन्न आतंकवादी और अलगाववादी संगठनों के साथ गुप्त संबंध स्थापित किये थे। आरोप यह भी है कि स्थानीय लोगों के बीच नेताओं का प्रभाव बढ़ाने, विरोधी राजनीतिक दलों और उनके के प्रभाव से निपटने, अपने वित्तीय और कारोबारी हितों की रक्षा करने तथा पाकिस्तानी प्रतिष्ठानों का विश्वास हासिल करन के इरादे से एक साजिश रची गई थी। आरोप है कि ये नेता वित्तीय मदद या आतंकवादी तत्वों के जरिये शारीरिक हमलों की साजिश रचकर कभी प्रत्यक्ष रूप से और कभी बिचौलियों के जरिये कथित रूप से आतंकवादियों और अलगाववादियों का समर्थन करते थे। मामले में आरोप है कि आपराधिक मंसूबों को आगे बढ़ाने के लिये इन असैद्धांतिक राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों ने भारत सरकार के खिलाफ युद्ध तेज करने के लिये आतंकवादियों न अलगाववादियों की मदद की, जिसका मुख्य मकसद जम्मू-कश्मीर को संघ से अलग करना था। जम्मू कश्मीर पुलिस ने सीमा पर अलगाववादियों और आतंकवादियों के साथ पर्रा के संबंधों का पता लगाने के लिये उसके इंटरनेट प्रोटोकॉल डिटेल रिकॉर्ड (आईपीडीआर) का विश्लेषण भी किया। हालांकि पर्रा के वकील ने विभिन्न अदालती सुनवाइयों के दौरान इन सभी आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि पिछले साल जिला विकास परिषद चुनाव में जीत हासिल करने वाले उनके मुव्ककिल को राजनीतिक बलि का बकरा बनाया जा रहा है। ये भी पढ़ें
41d6512c5d94409deb1cd2225595b5fc
https://www.indiatv.in/india/national-india-china-agreed-to-resolve-outstanding-issues-in-expeditious-manner-says-mea-735005
भारत, चीन लद्दाख सीमा विवाद के बकाया मुद्दों को हल करने के लिए सहमत: विदेश मंत्रालय
भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर जारी तनाव अब शांत होता दिखाई दे रहा है। हाल ही में दोनों पक्षों में बीच चर्चाओं का दौर हुआ है।
भारत और चीन के बीच लद्दाख सीमा पर जारी तनाव अब शांत होता दिखाई दे रहा है। हाल ही में दोनों पक्षों में बीच चर्चाओं का दौर हुआ है। विदेश मंत्रालय (MEA) ने गुरुवार को कहा कि भारत और चीन पश्चिमी क्षेत्र में LAC पर सैनिकों की पूरी तरह से वापसी की दिशा में काम करने पर राजी हुए हैं। इसके साथ ही बैठक के दौरान बकाया मुद्दों को शीघ्रता से हल करने के लिए सहमत बनी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि "विदेश मंत्रियों के बीच हुए समझौतों के अनुसार, दोनों पक्ष पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के साथ पूर्ण वापसी की दिशा में काम करना जारी रखेंगे। श्रीवास्तव ने कहा, वे मौजूदा समझौतों, प्रोटोकॉल के अनुसार, बकाया मुद्दों को तेजी से हल करने के लिए सहमत हुए हैं।मई में तनाव बढ़ने के बाद से भारत-चीन सीमा मामलों (WMCC) पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र की यह चौथी बैठक थी। 15 जून को गालवान घाटी में हिंसक आमना-सामना के बाद तनाव बढ़ गया था। जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान मारे गए थे। चीनी पक्ष के भी कई सैनिक हताहत हुए थे।एमईए ने आगे कहा कि दोनों पक्षों ने पूर्ण वापसी सुनिश्चित करने के लिए राजनयिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से निकट संचार बनाए रखने की आवश्यकता को स्वीकार किया। भारत के लिए अंतिम लक्ष्य अप्रैल तक यथास्थिति की बहाली बनी हुई है, यहां तक ​​कि सेना सर्दियों के पास लंबी दौड़ के लिए तैयारी कर रही है।सीमा तंत्र बैठकों के अलावा, इस अवधि के दौरान कॉर्प-कमांडर स्तर की बैठकों के पांच दौर, एक फोन पर बातचीत और दो विशेष प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई है। इसके अलावा चीन में भारतीय राजदूत की दो बैठकें और सैन्य अधिकारियों के साथ, और कई प्रभाग और ब्रिगेडियर स्तरीय बैठकें हुई हैं। एक अधिकारी ने कहा है कि 14 जुलाई को कोर कमांडर स्तर की बैठक के चौथे दौर के बाद, जमीन पर चीनी पक्ष की ओर से कोई और हलचल नहीं हुई है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
2e9207e0d86d614a622fa369915b2139
https://www.indiatv.in/india/politics-farmer-protest-ncp-issues-clarification-on-controversy-over-sharad-pawar-s-letters-758278
कृषि कानून के समर्थन में पवार का 10 साल पुराना पत्र सामने आया तो NCP ने दी सफाई, जानिए क्या कहा
एनसीपी चीफ शरद  पवार के दो पुराने पत्र अब जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ये पत्र उन्होंने कृषि कानूनों के समर्थन में बतौर देश का कृषि मंत्री रहते हुए शीला दीक्षित और शिवराज सिंह चौहान को लिखे थे।
नई दिल्ली. दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। किसानों का ये आंदोलन मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में हैं। किसानों के इस आंदोलन पर सियासत भी शुरू हो गई है, तमाम राजनीतिक दलों ने सियासी रोटियां सेंकने के लिए अब किसानों द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन करने का ऐलान किया है। इन्हीं दलों में एनसीपी भी शामिल है। हालांकि एनसीपी चीफ शरद पवार के दो पुराने पत्र अब जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ये पत्र उन्होंने कृषि कानूनों के समर्थन में बतौर देश का कृषि मंत्री रहते हुए शीला दीक्षित और शिवराज सिंह चौहान को लिखे थे।इन पत्रों के वायरल होने के बाद एनसीपी ने बयान जारी कर सफाई दी है। एनसीपी ने कहा है कि Model APMC Act 2003 वाजपेयी सरकार द्वारा पेश किया गया था। हालांकि, उस समय कई राज्य इसे लागू करने के लिए अनिच्छुक थे। कृषि मंत्री के रूप में, पवार ने अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए सुझाव आमंत्रित करके राज्य कृषि विपणन बोर्डों के बीच व्यापक सहमति बनाने की कोशिश की थी। मॉडल एपीएमसी अधिनियम के अनुसार किसानों को लाभ विभिन्न राज्य सरकार को समझाया गया और कई सरकार इसे लागू करने के लिए आगे आईं।"किसान आंदोलन को लेकर नौ दिसंबर को राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे शरद पवारनई दिल्ली. दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन चल रहा है। किसानों का ये आंदोलन मोदी सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के विरोध में हैं। किसानों के इस आंदोलन पर सियासत भी शुरू हो गई है, तमाम राजनीतिक दलों ने सियासी रोटियां सेंकने के लिए अब किसानों द्वारा बुलाए गए बंद का समर्थन करने का ऐलान किया है। इन्हीं दलों में एनसीपी भी शामिल है। हालांकि एनसीपी चीफ शरद पवार के दो पुराने पत्र अब जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ये पत्र उन्होंने कृषि कानूनों के समर्थन में बतौर देश का कृषि मंत्री रहते हुए शीला दीक्षित और शिवराज सिंह चौहान को लिखे थे।इन पत्रों के वायरल होने के बाद एनसीपी ने बयान जारी कर सफाई दी है। एनसीपी ने कहा है कि Model APMC Act 2003 वाजपेयी सरकार द्वारा पेश किया गया था। हालांकि, उस समय कई राज्य इसे लागू करने के लिए अनिच्छुक थे। कृषि मंत्री के रूप में, पवार ने अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए सुझाव आमंत्रित करके राज्य कृषि विपणन बोर्डों के बीच व्यापक सहमति बनाने की कोशिश की थी। मॉडल एपीएमसी अधिनियम के अनुसार किसानों को लाभ विभिन्न राज्य सरकार को समझाया गया और कई सरकार इसे लागू करने के लिए आगे आईं।"केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार नौ दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे। पार्टी ने रविवार को यह जानकारी दी। राकांपा के प्रवक्ता महेश तापसे ने कहा कि पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री पवार किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर राष्ट्रपति को देश के हालात से अवगत कराएंगे। राकांपा सूत्रों ने कहा कि पवार माकपा नेता सीताराम येचुरी, भाकपा नेता डी राजा तथा द्रमुक सांसद टीआर बालू के साथ दिल्ली जाएंगे। वे बुधवार को पांच बजे कोविंद से मुलाकात करेंगे।कृषि कानूनों के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर डटे हजारों किसानों के प्रतिनिधियों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है, जिसे कई विपक्षी दलों को समर्थन हासिल हो चुका है। रविवार को राकांपा ने भी बंद को अपना समर्थन दे दिया। इससे पहले दिन में पवार ने केंद्र से कहा कि वह किसानों के प्रदर्शन को गंभीरता से ले क्योंकि यदि गतिरोध जारी रहता है तो आंदोलन केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि देशभर से लोग कृषकों के साथ खड़े हो जाएंगे। सितंबर में संसद के मानसून सत्र के दौरान कृषि विधेयकों को राज्यसभा में पेश किए जाने के दौरान राकांपा के सदस्य सदन छोड़कर चले गए थे।
d01d1874cb2536a67f36306f8ee772ad
https://www.indiatv.in/india/national-apni-party-leader-ghulam-hassan-lone-killed-by-terrorists-in-jammu-kashmir-808819
जम्मू-कश्मीर में अपनी पार्टी के नेता गुलाम हसन लोन की गोली मारकर हत्या
9 अगस्त को लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले में भाजपा के एक सरपंच के घर में घुसकर पत्नी समेत उनकी हत्या कर दी थी।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (JKAP) के नेता गुलाम हसन लोन की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक जेकेएपी के नेता को आतंकवादियों ने उनके पैतृक स्थान देवसर में गोली मारी, गंभीर रूप से घायल गुलाम हसन लोन को एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने कहा कि उसने इस घटना का संज्ञान लिया है और जांच कर रही है। इससे 2 दिन पहले कुलगाम जिले में ही भारतीय जनता पार्टी के नेता जावेद अहमद डार की आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।इससे पहले 9 अगस्त को लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले में भाजपा के एक सरपंच के घर में घुसकर पत्नी समेत उनकी हत्या कर दी थी। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस समेत प्रदेश की मुख्य धारा के राजनीतिक दलों ने जेकेएपी के नेता गुलाम हसन लोन की हत्या की कड़ी निंदा की है। पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, ‘दुर्भाग्यवश कश्मीर में राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपनी पार्टी के नेता गुलाम हसन लोन की हत्या की हम निंदा करते हैं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवादियों की ओर से मुख्य धारा के नेताओं को निशाना बनाकर हमला करने का प्रचलन काफी बढ़ गया है, जोकि बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा, ‘दक्षिण कश्मीर के देवसर इलाके में गुलाम हसन लोन की हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। आतंकी संगठनों द्वारा मुख्यधारा के राजनेताओं को निशाना बनाने की यह नयी प्रवृत्ति बहुत चिंताजनक है और मैं इसकी कड़ी से कड़ी निंदा करता हूं। अल्लाह दिवंगत को जन्नत प्रदान करे।’ इसके अलावा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन समेत अन्य राजनेताओं ने भी JKAP के गुलाम हसन लोन की हत्या की कड़ी निंदा की है। /*.jw-reset-text, .jw-reset{line-height: 2em;}*/ .jw-time-tip .jw-time-chapter{display:none;} if ('' == comscore_jw_loaded || 'undefined' == comscore_jw_loaded || undefined == comscore_jw_loaded) {var comscore_jw_loaded = 1;firstjw = document.getElementsByClassName('jwvidplayer')[0];cs_jw_script = document.createElement('script');cs_jw_script.src = 'https://sb.scorecardresearch.com/internal-c2/plugins/streamingtag_plugin_jwplayer.js';firstjw.parentNode.insertBefore(cs_jw_script, firstjw.nextSibling); } var jwconfig_5301809398 = {"file": "https://vod-indiatv.akamaized.net/hls/2021/08/0_j87naozd/master.m3u8","image": "https://resize.indiatv.in/resize/vod/1200_-/2021/08/0_j87naozd.jpg","title": "कुरुक्षेत्र | अफगान बेटियों से सुनिए तालिबान के 'टॉर्चर' की सच्चाई","height": "440px","width": "100%","aspectratio": "16:9","autostart": false,"controls": true,"mute": false,"volume": 100,"floating": false,"sharing": {"code": "","sites": ["facebook","twitter","email"]},"stretching": "exactfit","primary": "html5","hlshtml": true,"duration": 4731,"advertising": {"client": "vast","autoplayadsmuted": true,"skipoffset": 5,"cuetext": "","skipmessage": "Skip ad in xx","skiptext": "SKIP","preloadAds": true,"schedule": [{"offset": "pre","tag": "https://pubads.g.doubleclick.net/gampad/ads?iu=/8323530/Hindi_Video_Desktop_PreRoll&description_url=http%3A%2F%2Fwww.indiatv.in&tfcd=0&npa=0&sz=640x480&gdfp_req=1&output=vast&unviewed_position_start=1&env=vp&impl=s&correlator=","type": "linear"},{"offset": "50%","tag": "https://pubads.g.doubleclick.net/gampad/ads?iu=/8323530/Hindi_Video_Desktop_MidRoll&description_url=http%3A%2F%2Fwww.indiatv.in&tfcd=0&npa=0&sz=640x480&gdfp_req=1&output=vast&unviewed_position_start=1&env=vp&impl=s&correlator="},{"offset": "post","tag": "https://pubads.g.doubleclick.net/gampad/ads?iu=/8323530/Hindi_Video_Desktop_PostRoll&description_url=http%3A%2F%2Fwww.indiatv.in&tfcd=0&npa=0&sz=640x480&gdfp_req=1&output=vast&unviewed_position_start=1&env=vp&impl=s&correlator=","type": "linear"}]}}; var jwvidplayer_5301809398 = ''; jwsetup_5301809398(); function jwsetup_5301809398() {jwvidplayer_5301809398 = jwplayer("jwvidplayer_5301809398").setup(jwconfig_5301809398);jwvidplayer_5301809398.on('ready', function () { ns_.StreamingAnalytics.JWPlayer(jwvidplayer_5301809398, {publisherId: "20465327",labelmapping: "c2=\"20465327\", c3=\"India TV Hindi\", c4=\"null\", c6=\"null\", ns_st_mp=\"jwplayer\", ns_st_cl=\"0\", ns_st_ci=\"0_j87naozd\", ns_st_pr=\"कुरुक्षेत्र | अफगान बेटियों से सुनिए तालिबान के 'टॉर्चर' की सच्चाई\", ns_st_sn=\"0\", ns_st_en=\"0\", ns_st_ep=\"कुरुक्षेत्र | अफगान बेटियों से सुनिए तालिबान के 'टॉर्चर' की सच्चाई\", ns_st_ct=\"null\", ns_st_ge=\"News\", ns_st_st=\"कुरुक्षेत्र | अफगान बेटियों से सुनिए तालिबान के 'टॉर्चर' की सच्चाई\", ns_st_ce=\"0\", ns_st_ia=\"0\", ns_st_ddt=\"2021-08-19\", ns_st_tdt=\"2021-08-19\", ns_st_pu=\"India TV Hindi\", ns_st_cu=\"https://vod-indiatv.akamaized.net/hls/2021/08/0_j87naozd/master.m3u8\", ns_st_ty=\"video\"" });});jwvidplayer_5301809398.on('all', function (r) { if (jwvidplayer_5301809398.getState() == 'error' || jwvidplayer_5301809398.getState() == 'setupError') {jwvidplayer_5301809398.stop();jwvidplayer_5301809398.remove();jwvidplayer_5301809398 = '';jwsetup_5301809398();return; }});jwvidplayer_5301809398.on('error', function (t) { jwvidplayer_5301809398.stop(); jwvidplayer_5301809398.remove(); jwvidplayer_5301809398 = ''; jwsetup_5301809398(); return;});jwvidplayer_5301809398.on('mute', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_5301809398.on('adPlay', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_5301809398.on('adPause', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_5301809398.on('pause', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_5301809398.on('error', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_5301809398.on('adBlock', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_5301809398.on('adSkipped', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);}); }
c963a87f7dcda05ad35191dedaabafa1
https://www.indiatv.in/india/uttar-pradesh-uttar-pradesh-coronavirus-cases-latest-updates-812285
उत्तर प्रदेश में कोरोना के 22 नए केस मिले, 24 घंटे में कोई मौत नहीं हुई
उत्‍तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है। हालांकि, राज्‍य में इस बीमारी के 22 नये मामले सामने आए।
लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के कारण किसी मरीज की मौत होने की खबर नहीं है। हालांकि, राज्‍य में इस बीमारी के 22 नये मामले सामने आए। मंगलवार को जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, राज्‍य में कोविड-19 बीमारी से मरने वाले रोगियों की संख्‍या 22,863 है जबकि 22 नये रोगियों के मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 17,09,479 हो गया है। कोविड-19 के नए 22 मामलों में जालौन से चार, बाराबंकी, बदायूं और बरेली से दो-दो मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में राज्‍य में कोविड-19 के 20 मरीज स्‍वस्‍थ हुए हैं और अब तक 16,86,389 लोग संक्रमण मुक्‍त हो चुके हैं। बयान के अनुसार प्रदेश के अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बलिया, बांदा, बलरामपुर, बस्ती, बहराइच, भदोही, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोण्डा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सीतापुर और सोनभद्र जिलों में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। बयान के अनुसार राज्‍य में इस समय 227 मरीजों का उपचार चल रहा है। पिछले 24 घंटे में 1.82 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच की गई। अब तक 7.38 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।देश में एक दिन में कोविड-19 के 31,222 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,30,58,843 हो गयी। वहीं, उपाचाराधीन मरीजों की संख्या चार लाख से कम हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 290 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,41,042 हो गई। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,92,864 हो गई है, जो कुल मामलों का 1.19 प्रतिशत है और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.48 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 12,010 की कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 53,31,89,348 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 15,26,056 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.05 प्रतिशत है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.56 प्रतिशत है, जो पिछले 74 दिन से तीन प्रतिशत से कम है। देश में अभी तक कुल 3,22,24,937 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 290 लोगों की मौत हुई, जिनमें से केरल के 135 और महाराष्ट्र के 37 लोग थे। देश में संक्रमण से अभी तक 4,41,042 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,37,811 लोग, कर्नाटक के 37,426 लोग, तमिलनाडु के 35,036 लोग, दिल्ली के 25,082 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,861 लोग, केरल के 21,631 लोग और पश्चिम बंगाल के 18,515 लोग थे। मंत्रालय के अनुसार, देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 69.90 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
03c6669ebdde277158230f3527d9da39
https://www.indiatv.in/india/national/wasim-rizvi-aka-jitendra-tyagi-arrested-for-hate-speech-in-dharm-sansad-2022-01-14-831416
वसीम रीजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी गिरफ्तार, धर्म संसद में नफरती भाषण देने पर हुई कार्रवाई
हरिद्वार धर्म संसद में नफरती भाषण देने वाले वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर सकती है।
Dharm Sansad Case: पिछले साल दिसंबर में हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन किया गया था। कई दिनों तक चले इस संसद में देश के तमाम धार्मिक नेताओं ने हिस्सा लिया और उसी दौरान वसीम रीजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी ने एक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ बातें बोली थी। जिसके बाद मामला काफी गरमाया लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पाई।गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार, वसीम रीजवी उर्फ जितेंद्र त्यागी को उत्तराखंड पुलिस ने रुड़की से गिरफ्तार किया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमाार ने गिरफ्तारी के बाद जितेंद्र त्यागी को 14 दिनों के लिए रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस इस मामले को लेकर अन्य लोगों की भी गिरफ्तार कर सकती है। बता दें, 23 दिसंबर को हरिद्वार पुलिस ने जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।SIT का गठनइस मामले की गहन जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन भी किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि मामले में अब तक पांच में से दो आरोपियों से पूछताछ की गई है। कौन है वसीन रिजवी?वसीम रिजवी मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला है। 2008 में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के सदस्य और फिर बाद में चेयरमैन बना था। वसीम रिजवी ने कुरान से 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की थी जो खारिज हो गई थी। बाद में वसीम ने साल 2021 में धर्म परिवर्तन कर लिया और वसीम से जितेंद्र नारायण त्यागी बन गया।
046f1aef1234732e012ab92af53245e4
https://www.indiatv.in/india/politics/finance-minister-nirmala-sitharaman-terms-congress-era-as-andhkaal-2022-02-11-835319
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस के दौर को बताया 'अंधकाल'
वित्तमंत्री ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था अब इस वर्ष और अगले वर्ष के लिए 9 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि के साथ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गई है
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को संसद में एक सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस के दौर को 'अंधकाल' और भाजपा के दौर को 'अमृतकाल' करार दिया। सीतारमण ने विपक्ष का जिक्र करते हुए कहा, "मैं 1991 में आपकी सरकार के समय से शुरू करती हूं, जब भारत के पास सिर्फ दो सप्ताह का विदेशी भंडार था, वह वास्तविक अर्थों में 'अंधकाल' था, और जिसने आपको उन आर्थिक सुधारों को लाने के लिए मजबूर किया। यूपीए-1 के दौरान दोहरे अंकों की मुद्रास्फीति और यूपीए-2 वास्तव में 'अंधकाल' था और कोयला घोटाला, 2जी घोटाला, एंट्रिक्स-देवास घोटाला वगैरह। सूक्ष्म अर्थशास्त्र के सभी मानकों को आपके समय में बाधित किया गया था और वह 'नीतिगत पक्षाघात' था।वित्तमंत्री ने कहा, भारतीय अर्थव्यवस्था अब इस वर्ष और अगले वर्ष के लिए 9 प्रतिशत की अनुमानित वृद्धि के साथ दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गई है, जबकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था, जिसे दुनिया की सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था माना जाता है, से उम्मीद की जाती है 4 प्रतिशत की वृद्धि की।उन्होंने कहा, मोदी सरकार महामारी के समय में भी हमारे चालू खाते को 0.9 प्रतिशत अधिशेष के साथ रखने में कामयाब रही, जबकि यूपीए के समय में राजकोषीय घाटा 2 प्रतिशत से अधिक था।सीतारमण ने कहा, 2008 के वित्तीय संकट में भारतीय जीडीपी ने कम लाभ के मामले में 2.21 लाख करोड़ की हिट ली। हाल के संकट में भारतीय जीडीपी को 9.57 लाख करोड़ का नुकसान हुआ। आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के बावजूद 2020-21 में मुद्रास्फीति 6.2 प्रतिशत थी, जबकि 2008-09 में यह 9.1 प्रतिशत थी।इनपुट-आईएएनएस
ee5003354c649cc9efdc5ac9f27e168c
https://www.indiatv.in/india/national-republic-day-video-from-lac-ladakh-loc-kashmir-768197
LAC पर गणतंत्र दिवस मना रहे हैं जवान, देखिए रोमांच पैदा करने वाली वीडियो
लद्दाख में चीन के जारी तनाव के बीच भारतीय सेना, ITBP व विभिन्न सुरक्षाबलों के हजारों जवान पूर्वी लद्दाख में तैनात हैं। ये जवान इसबार गणतंत्र दिवस को बेहद खास अंदाज में मना रहे हैं
नई दिल्ली. देश आज गणतंत्र दिवस मना रहा है। देश के विभिन्न हिस्सों में भी इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लद्दाख में सीमावर्ती इलाकों में भी गणतंत्र दिवस को लेकर जवानों में जोश है। लद्दाख में चीन के जारी तनाव के बीच भारतीय सेना, ITBP व विभिन्न सुरक्षाबलों के हजारों जवान पूर्वी लद्दाख में तैनात हैं। ये जवान इसबार गणतंत्र दिवस को बेहद खास अंदाज में मना रहे हैं। एक तरह जहां ITBP के जवानों के लद्दाख में जमी हुई झील तिरंगे के साथ मार्च किया, वहीं दूसरी तरफ ITBP की एक दूसरी टीम ने एक बेहद ऊंचे पहाड़ की चोटी पर तिरंगा फहराया।पढ़ें- Tractor Rally: गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड, दिल्ली पुलिस ने की जबरदस्त तैयारीपढ़ें- भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों के समय में किया बदलाव, कहीं आपकी ट्रेन भी शामिल तो नहींलद्दाख की तरह जम्मू-कश्मीर में भी सुरक्षाबलों के जवानों में गणतंत्र दिवस पर खासा जोश है। यहां LoC पर तैनात BSF के जवान गणतंत्र दिवस पर कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। लद्दाख की तरह यहां भी शून्य से नीचे तापमान है। BSF के जवानों ने यहां बारामूला में LoC पर तिरंगा फहराया।Image Source : SPECIAL ARRANGEMENTSRepublic Day Celebrationsप्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दींप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्वीट किया, "देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। जय हिंद!"गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह राजधानी दिल्ली में राजपथ पर सम्पन्न होता है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद परेड की सलामी लेंगे। यह समारोह देश की बढ़ती हुई सैन्य शक्ति, बहुमूल्य सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक-आर्थिक प्रगति का भव्य प्रदर्शन करता है। इस बार गणतंत्र दिवस समारोह कोविड-19 महामारी के कारण अन्य वर्षों की तुलना में थोड़ा अलग होगा। परेड स्थल की दूरी कम कर दी गई है। यह परेड हर साल की तरह विजय चौक से शुरू होगी लेकिन लालकिले की बजाए यह इंडिया गेट के पास नेशनल स्टेडियम में सम्पन्न होगी।
12e961aac3c5e148fef2577f784e7174
https://www.indiatv.in/india/national/china-getting-more-and-more-aggressive-french-defence-minister-florence-parly-on-indo-pacific-827602
'हिंद-प्रशांत में चीन अधिक अक्रामक होता जा रहा है', फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली का बयान
फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने कहा कि फ्रांस, हिंद-प्रशांत को एक खुले एवं समावेशी क्षेत्र के तौर पर संरक्षित रखना चाहता है और यह किसी भी ‘‘दबाव’’ से मुक्त होना चाहिए।
नयी दिल्ली: फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने शुक्रवार को कहा कि हिंद-प्रशांत तथा दक्षिण चीन सागर में चीन काफी अक्रामक होता जा रहा है तथा नौवहन की स्वतंत्रता एवं अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। एक थिंक-टैंक के एक विचार-विमर्श सत्र में पार्ली ने कहा कि आतंकवाद की चुनौती से व्यापक तरीके से निपटना होगा। अफगानिस्तान की स्थिति का उल्लेख करते हुए फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने कहा कि फ्रांस और भारत दोनों को आतंकवादी हमलों के खतरे का सामना करना पड़ रहा है। फ्रांस की रक्षा मंत्री ने कहा कि चीन एक बड़ा देश है और जलवायु परिवर्तन जैसे कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां सहयोग बढ़ा जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ चीन व्यापार एवं वाणिज्यिक साझेदार भी है, लेकिन हम यह भी देख रहे हैं कि क्षेत्र में वह अक्रामक होता जा रहा है और जब दक्षिण चीन सागर की बात आती है तो वह और भी विशिष्ट हो जाता है।’’ फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली ने कहा, ‘‘ फ्रांस और, यदि मैं कह सकती हूं कि भारत के एक महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार एक से हैं, मेरा मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय समुद्री कानून, नौवहन की स्वतंत्रता केवल एक प्रमुख अवधारणा नहीं है। यह उन नियमों के समूह में से हैं, जिनका हम पालन करते हैं, लेकिन यह कुछ ऐसा भी है जो नौवहन एवं व्यापार की स्वतंत्रता के लिए खतरा उत्पन्न करता है।’’ पार्ली ने कहा कि प्रमुख समुद्री मार्ग मुक्त रहने चाहिए। फ्रांस की रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘ हमने देखा है कि कई बार दक्षिण चीन सागर को बंद करने की कोशिश की जाती है और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि नौवहन की स्वतंत्रता बरकरार रहे।’’ पार्ली ने कहा कि फ्रांस, हिंद-प्रशांत को एक खुले एवं समावेशी क्षेत्र के तौर पर संरक्षित रखना चाहता है और यह किसी भी ‘‘दबाव’’ से मुक्त होना चाहिए।
9d340c2b2a9a3263304088f2e9bc985c
https://www.indiatv.in/india/national-himachal-pradesh-dharmshala-mcleodganj-bhagsu-nag-heavy-rain-flash-flood-cloudburst-watch-video-801345
धर्मशाला: बादल फटने से सड़क पर सैलाब, पत्तों की तरह बह गई गाड़ियां
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धर्मशाला के भागसू नाग में बादल फटने से तबाही हुई है। बादल फटने के बाद भारी बारिश हुई, कई इलाकों में पानी भर गया।
धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल धर्मशाला के भागसू नाग में बादल फटने से तबाही हुई है। बादल फटने के बाद भारी बारिश हुई, कई इलाकों में पानी भर गया, भारी बारिश की वजह से न सिर्फ कई घरों और होटलों को नुकसान पहुंचा बल्कि यहां पानी के तेज बहाव के साथ कई कारें भी बह गईं।
6fbfb2730188e7721d39b1d61ed656f2
https://www.indiatv.in/india/uttar-pradesh-lakhimpur-kheri-violence-live-updates-ashish-mishra-up-police-farmers-protest-817964
लखीमपुर खीरी कांड: कांग्रेस कार्यकर्ता सोमवार को रखेंगे मौन व्रत, मंत्री की बर्खास्तगी और बेटे की गिरफ्तारी की मांग
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' के बेटे आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे जहां पुलिस के आला अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
लखनऊ: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' के बेटे आशीष मिश्रा क्राइम ब्रांच दफ्तर पहुंचे हैं जहां पुलिस के आला अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार को दूसरी नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए आज सुबह 11 बजे तक पेश होने का समय दिया था। इससे पहले आशीष मिश्रा शुक्रवार को लखीमपुर खीरी में पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे और उनके घर के बाहर दूसरी नोटिस चस्पा कर उन्हें आज सुबह 11 बजे तक का समय पुलिस ने दिया था। इस बीच लखनऊ में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने अपने बेटे को 'निर्दोष' बताते हुए शुक्रवार को कहा कि उनका बेटा 'अस्वस्थ' है और वह शनिवार को पुलिस के सामने पेश होगा।मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा का नाम तीन अक्टूबर को हुई लखीमपुर हिंसा की प्राथमिकी में है, जिसमें चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद उनके घर के बाहर चस्पा नोटिस में कहा गया है, ‘‘शनिवार को प्रात: 11 बजे अपराध शाखा कार्यालय पुलिस लाइन लखीमपुर खीरी में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें। यदि आपके द्वारा ऐसा नहीं किया जाता है, तो नियमानुसार विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।’’ इससे पहले पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम उनके घर के बाहर नोटिस चस्पा कर आशीष को शुक्रवार सुबह 10 बजे हाजिर होने के लिये कहा था। लेकिन शुक्रवार को पुलिस लाइन में वह नहीं पहुंचे, जहां उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया था। पिछले रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। आरोप हैं कि इन किसानों को वाहन से टक्कर मारी गयी थी। किसानों ने दावा किया था कि आशीष मिश्रा काफिले के किसी वाहन में सवार थे। हालांकि, आशीष और उनके पिता अजय मिश्रा ने इन आरोपों से इनकार किया था। पुलिस ने मंत्री के बेटे और अन्य के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की जांच के लिए उप महानिरीक्षक (डीआईजी) उपेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय टीम का गठन किया है।
ee561dd178fbde2c7e5300f3ab89198e
https://www.indiatv.in/india/national-amit-shah-launched-mba-hospital-administration-and-healthcare-management-program-in-jammu-820439
अमित शाह ने जम्मू में लॉन्च किया हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट में MBA का डिग्री प्रोग्राम
गृहमंत्री अमित शाह ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में जम्मू में 2 साल का डिग्री प्रोग्राम MBA (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एवं हेल्थ केयर मैनेजमेंट) लॉन्च किया।
जम्मू: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को आईआईटी जम्मू, आईआईएम और एम्स जम्मू द्वारा संयुक्त रूप से संचालित 2 साल का डिग्री प्रोग्राम MBA (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन एवं हेल्थ केयर मैनेजमेंट) लॉन्च किया। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद थे। इस मौके पर एम्स जम्मू के प्रमुख डॉ शक्ति गुप्ता समेत तीन संस्थानों के अधिकारी भी मौजूद रहे।धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आईआईटी,आईआईएम व एम्स जम्मू मिलकर टनल इंजीनियरिंग कोर्स जल्द करेंगे। देश में अपनी तरह का यह पहला कोर्स होगा। गृह मंत्री अमित शाह के साथ जम्मू के भगवती नगर में रैली के दौरान शिक्षा मंत्री ने यह घोषणा की।उन्होंने कहा कि 400 एकड़ भूमि पर बनी आईआईटी जम्मू के निर्माण पर 1100 करोड़ की राशि खर्च कर देश में अत्याधुनिक आईआईटी कैंपस जम्मू में बना है। उन्होंने कहा गृह मंत्री अमित शाह के जम्मू के दौरे के दौरान कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की गई है और यह देश व प्रदेश के लोगों के लिए गौरव का दिन है।
b3b5423f41f34d75bc4d9f9dd7f6a673
https://www.indiatv.in/india/national/cyclone-asani-storm-brewing-in-bay-of-bengal-to-intensify-into-cyclone-by-sunday-know-landfall-2022-05-07-849392
Cyclone Asani: बंगाल की खाड़ी में मंडरा रहा है तूफान, चक्रवात में बदलने की आशंका, जानें कहां-कहां होगा असर
IMD के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्र ने कहा, हमने अभी तक यह भविष्यवाणी नहीं की है कि चक्रवात कहां दस्तक देगा।
Cyclone Asani : बंगाल की खाड़ी में तूफान मंडरा रहा है और इसके रविवार शाम को 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ चक्रवात में तब्दील होने की आशंका है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह चक्रवात उत्तरी आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा के समुद्र तटों की ओर बढ़ सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जारी एक विशेष बुलेटिन के अनुसार, मौसम प्रणाली एक दबाव के क्षेत्र में बदल गयी है और शनिवार को सुबह साढ़े 11 बजे यह तूफान कार निकोबार द्वीप से 170 किलोमीटर पश्चिम और पोर्ट ब्लेयर से 300 किमी. दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में स्थित है।‘तूफान में बदला चक्रवात तो नाम होगा असानी’IMD ने कहा कि अगर यह तूफान चक्रवात (India Cyclone) में बदलता है तो उसे ‘असानी’ कहा जाएगा। यह इस मौसम का पहला चक्रवाती तूफान (Cyclone) होगा। इस तूफान के रविवार को पूर्वी-मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और 10 मई तक उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने तथा उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों तक पहुंचने की संभावना है। बुलेटिन में कहा गया है, ‘इसके बाद इसके उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने तथा ओडिशा तट पर उत्तरपश्चिमी बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ने की संभावना है।’‘समुद्र में ऊंची लहरें उठने का अनुमान है’मौसम कार्यालय (IMD Alert) ने बताया कि शनिवार के बाद से समुद्र में ऊंची लहरें उठने का अनुमान है और मछुआरों को शनिवार तथा रविवार को अंडमान सागर तथा दक्षिणपूर्वी बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी गयी है। साथ ही समुद्र में मौजूद मछुआरों को तट पर लौटने की सलाह भी दी गयी है। मौसम कार्यालय ने रविवार तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मछली पकड़ने तथा पर्यटन संबंधी सभी गतिविधियों को निलंबित करने का सुझाव दिया है।‘अभी तक चक्रवता के दस्तक की भविष्यवाणी नहीं’IMD के महानिदेशक मृत्युंजय मोहपात्र ने कहा, ‘हमने अभी तक यह भविष्यवाणी नहीं की है कि चक्रवात कहां दस्तक देगा। हमने इसके दस्तक देने के दौरान हवा की संभावित गति पर भी कोई जिक्र नहीं किया है।’
cd65dbe119c3dd41271e0a0e081a0fea
https://www.indiatv.in/india/politics-cm-jagan-flies-to-delhi-to-meet-pm-modi-amid-buzz-745507
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली पहुंचे, आज हो सकती है PM मोदी से मुलाकात, अटकलें तेज
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस जगह मोहन रेड्डी सोमवार शाम नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। अपने ससुर के अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री गन्नवरम हवाई अड्डे पर पहुंच सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरी।
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस जगह मोहन रेड्डी सोमवार शाम नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। अपने ससुर के अंतिम यात्रा में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री गन्नवरम हवाई अड्डे पर पहुंच सीधे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, रेड्डी 1 जनपथ जाएंगे और रात वहीं रुकेंगे। मुख्यमंत्री के मंगलवार को लगभग 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की उम्मीद है।हिंदुस्तान टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि उनकी पार्टी बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो सकती है।पार्टी नेता ने कहा, पीएम मोदी एनडीए को मजबूत करने के लिए YSRCP को आमंत्रित कर सकते हैं। बता दें कि पिछले दो हफ्तों में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की यह दूसरी यात्रा है। 22 सितंबर को जगन ने दिल्ली का दो दिवसीय दौरा किया और केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।माना जाता है कि राज्य से संबंधित मुद्दों के अलावा, NDA में शामिल होने वाले YSRCP पर प्रारंभिक विचार-विमर्श किया गया था। हालांकि, उस दौरान उनकी मुलाकात पीएम मोदी से नहीं हो सकी थी।
d8be3439bb417bc392c8f46034074d93
https://www.indiatv.in/india/national-india-will-start-vaccinating-its-health-workers-from-feb-with-astrazeneca-dose-755672
भारत फरवरी से एस्ट्राज़ेनेका वैक्सीन से स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण अभियान शुरू करेगा
हमारे देश में जिस वैक्सीन का प्रोडक्शन होने की संभावना है और जिस वैक्सीन को फरवरी तक आम लोगों को देने का दावा किया जा रहा है वो वैक्सीन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एस्ट्रॉजेनेका कंपनी के साथ मिलकर डेवलप कर रही है।
नई दिल्ली: हमारे देश में जिस वैक्सीन का प्रोडक्शन होने की संभावना है और जिस वैक्सीन को फरवरी तक आम लोगों को देने का दावा किया जा रहा है वो वैक्सीन ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी एस्ट्रॉजेनेका कंपनी के साथ मिलकर डेवलप कर रही है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सटी ने आज इस बात का ऐलान कर दिया है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार अब खत्म होने वाला है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सटी की तरफ से कहा गया है कि कोविड के खिलाफ जंग में आज एक बड़ा माइल स्टोन पार किया गया है।रिसर्च के इंटरिम डाटा के मुताबिक ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन 70 परसेंट इफेक्टिव है और अगर दूसरी डोज़ भी ली जाती है तो इसकी इफेक्टिवनेस 90 परसेंट तक बढ़ जाती है। बड़ी बात ये है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी जो कोरोना वैक्सीन डेवलप कर रही है वो दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन होगी। आज यूनीवर्सिटी ने कहा कि उसके साइंटिस्टस ने दुनिया को लो-कॉस्ट कोविड वैक्सीन मुहैया कराने की दिशा में एक अहम कदम बढ़ा दिया है। उम्मीद है कि अगले साल के आखिर तक दुनिया के 3 अरब लोगों को ये वैक्सीन मुहैया करा दी जाएगी। इस वैक्सीन को रखने के लिए फ्रीज़र की जरूरत नहीं होगी। फ्रिज में 2 से 8 डिग्री टेम्परेचर में भी इसे रखा जा सकता है इसलिए वैक्सीन को प्रिजर्व करने, स्टोर करने और उसे ट्रंसपोर्ट करने में मौजूदा हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं करना पड़ेगा। कोई नए इंतजाम नहीं करने होंगे, आक्सफोर्ड यूनीवर्सिटी के मुताबिक इस वैक्सीन का ट्रायल करीब 23 हज़ार वॉलिन्टियर्स पर किया गया और रिजल्ट पॉजिटिव रहे। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी जो कोविड वैक्सीन डैवलप करेगा उसका भारत में प्रोडक्शन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया करेगा। ऑक्सफोर्स यूनिवर्सिटी के एलान के बाद सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने भी कहा कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की "कोविशील्ड" लो-कॉस्ट वैक्सीन है। लॉजिस्टिकली भी ये काफी बेहतर है। इस वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए खास इंतजाम नहीं करने पड़ते इसलिए ये वैक्सीन आसानी से लोगों तक पहुंचाई जा सकती है।आपको बता दें अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक एक शख्स को इस वैक्सीन की 2 डोज़ लेनी होगी और 2 डोज़ की कीमत एक हज़ार रूपये के आसपास होगी। पूनावाला के मुताबिक फरवरी में सबसे पहले वैक्सीन की डोज हैल्थ वर्कर्स, कोरोना पेशेन्ट्स और बुजुर्ग लोगों को दी जाएगी। जबकि आम लोगों को मार्च या अप्रैल तक कोविशील्ड के लिए इंतजार करना होगा। हालांकि ऐसा नहीं है कि देश के 135 करोड़ लोगों को मार्च-अप्रैल में ही वैक्सीन मिल जाएगी।असल में इतनी बड़ी मात्रा में वैक्सीन के प्रोडक्शन में वक्त लगेगा इसलिए सभी लोगों तक वैक्सीन स्टेप बाई स्टेप पहुंचाई जाएगी। इसके लिए सरकार ने बाकायदा रणनीति बनानी शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी राज्यों के साथ विचार कर रहे हैं। कल भी मोदी की चीफ मिनिस्टर्स के साथ मीटिंग होगी। प्रधानमंत्री पहले उन आठ राज्यों के चीफ मिनिस्टर्स के साथ मीटिंग करेंगे जो कोरोना के सबसे ज्यादा शिकार है। जहां कोरोना के सबसे ज्यादा केसेज हैं। इसके बाद दूसरे राउंड में देश के बाकी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बात होगी। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने वैक्सीन को लेकर जिस तरह के दावे किए हैं उसे देखते हुए ये करीब-करीब तय है कि अगले साल की शुरूआत में कोरोना की वैक्सीन मार्केट में उतार दी जाएगी। यही वजह है कि सरकार ने भी वैक्सीन के डिस्ट्रिब्यूशन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को इसे लेकर एक हाईपावर्ड मीटिंग की थी।अब प्रधानमंत्री कल सभी मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की सिचुएशन को लेकर मीटिंग करेंगे। ये मीटिंग 2 फेज़ में होगी। सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री उन 8 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग करेंगे जहां कोरोना का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिल रहा है जबकि दोपहर 12 बजे बाकी राज्यों की चीफ मिनिस्टर्स के साथ मीटिंग होगी। अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस मीटिंग में कोरोना की सिचुएशन के साथ-साथ वैक्सीन के डिस्ट्रिब्यूशन पर भी चर्चा की जाएगी। कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को जो मीटिंग की थी उसमें उन ग्रुप्स को प्रायोरटाइज किया गया जिन्हें सबसे पहले ये वैक्सीन दी जाएगी। हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले कुछ हफ्तों से देश में नए कोरोना केसेज की संख्या 50 हज़ार से कम है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 45 हज़ार 209 नए केस सामने आए लेकिन दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, आंध्रप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक औऱ मध्यप्रदेश जैसे राज्यों ने चिंता बढ़ा रखी है। यहां कोरोना के मामलों में फिर जंप देखा जा रहा है। यही वजह है कि गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों ने कोरोना पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू जैसे कदम उठाए हैं। कल प्रधानमंत्री के साथ होने वाली मीटिंग में इन सभी मुद्दों पर बात होगी।
57e0e50578a9495545b3e3ef407b45c0
https://www.indiatv.in/india/national-pakistani-terrorist-and-three-security-men-injured-in-terrorist-firing-in-poonch-jammu-kashmir-820330
पुंछ में आतंकवादियों की गोलीबारी में 3 सुरक्षाकर्मी घायल, बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह भट्टा दुर्रियां जंगल में आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी करने पर दो पुलिसकर्मी, सेना का एक जवान और उनके द्वारा गिरफ्तार किए गए लश्कर ए तैयबा से संबद्ध पाकिस्तानी आतंकवादी जिया मुस्तफा घायल हो गया।
जम्मू. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के एक जंगल में सेना और पुलिस के संयुक्त तलाशी दल पर रविवार को आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें तीन सुरक्षाकर्मी और सुरक्षा बलों द्वारा गिरफ्तार किया गया एक पाकिस्तानी आतंकवादी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मेंढर के भट्टा दुर्रियां जंगल से भारी गोलीबारी और विस्फोट की खबरें हैं।मेंढर के साथ राजौरी जिले के थानामंडी और पुंछ के सुरनकोट के समीप के जंगलों में आतंकवादियों की धर पकड़ के लिए बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है। अभियान रविवार को 14वें दिन भी जारी रहा। इससे पहले 11 अक्टूबर और 14 अक्टूबर को सुरनकोट और मेंढर में अलग-अलग घटनाओं में नौ सैन्यकर्मियों की मौत हो चुकी है।पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि आज सुबह भट्टा दुर्रियां जंगल में आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी करने पर दो पुलिसकर्मी, सेना का एक जवान और उनके द्वारा गिरफ्तार किए गए लश्कर ए तैयबा से संबद्ध पाकिस्तानी आतंकवादी जिया मुस्तफा घायल हो गया। प्रवक्ता ने कहा, "आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान, जिसमें सेना के तीन जवान और एक जेसीओ शहीद हो गए, उसके दौरान आतंकवादियों के ठिकाने की पहचान करने के लिए मुस्तफा को भट्टा दुर्रियां ले जाया जा रहा था।"उन्होंने बताया, "तलाश के दौरान जब दल ठिकाने के पास पहुंचा तो आतंकवादियों ने पुलिस और सेना के संयुक्त दल पर गोलीबारी कर दी जिसमें दो पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गए।" पुलिस ने कहा कि इस दौरान मुस्तफा भी घायल हो गया और उसे भारी गोलीबारी के बीच वहां से निकाला नहीं जा सका। प्रवक्ता ने बताया कि वहां पर अभियान अभी चल ही रहा है।उन्होंने कहा कि घायल जवानों का नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। आतंकवादियों के सफाए और मुस्तफा को वहां से निकालने के लिए नए सिरे से प्रयास किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में रावलकोट के रहने वाले मुस्तफा को कोट भलवल जेल में रखा गया है। जांच के दौरान कश्मीर में छिपे आतंकवादियों से उसके संपर्क का पता चलने के बाद उसे मेंढर में पुलिस रिमांड पर लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कश्मीर से गिरफ्तार किए जाने से पहले मुस्तफा इसी मार्ग से भारत की ओर घुस आया था।
fbf10f728da4f38eaf39e00e3b5701e1
https://www.indiatv.in/india/national/group-captain-varun-singh-only-survivor-of-helicopter-crash-next-48-hours-critical-826397
लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर हैं शौर्य चक्र से सम्मानित वरुण सिंह, अगले 48 घंटे नाजुक
वरुण सिंह का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने कोई आश्वासन नहीं दिया है और अगले 48 घंटे गंभीर हैं। वायुसेना अध्यक्ष भी अस्पताल में ही मौजूद हैं। उनके पिता भी अस्पताल के लिए रवाना हो चुके हैं। पूरा देश और उनका परिवार उनके लिए पूजा-अर्चना और दुआ कर रहा है।
चेन्नई: तमिलनाडु के वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज (डीएसएससी) में डायरेक्टिंग स्टाफ ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह बुधवार को कुन्नूर के पास हुए दुर्भाग्यपूर्ण एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जीवित बचे एकमात्र अधिकारी हैं। उन्हें तकरीबन 80-85 प्रतिशत तक झुलस गए हैं। वह इस समय लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यह जानकारी तमिलनाडु सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी। शौर्य चक्र वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले सिंह बुधवार की रात सर्वाइव करने में सफल रहे हैं और डीएसएससी में उनके ठीक होने की प्रार्थना है।सिंह का इलाज कर रहे डॉक्टरों की टीम ने कोई आश्वासन नहीं दिया है और अगले 48 घंटे गंभीर हैं। पुणे और बेंगलुरु से डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम बुलाई गई है, जो इनका इलाज कर रहे हैं। वायुसेना अध्‍यक्ष भी अस्‍पताल में ही मौजूद हैं। पिता भी अस्‍पताल के लिए रवाना हो चुके हैं। पूरा देश और उनका परिवार उनके लिए पूजा-अर्चना और दुआ कर रहा है। सिंह को हाल ही में विंग कमांडर से ग्रुप कैप्टन के रूप में पदोन्नत किया गया था और वह हाल ही में डीएसएससी में शामिल हुए थे।दुर्घटनाग्रस्त हेलिकॉप्टर पर सवार चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत और अन्य अधिकारियों सहित अन्य सभी 13 लोगों का निधन हो गया था। सभी Mi 17V5 हेलिकॉप्टर से डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज (DSSC) जा रहे थे जहां उन्हें शिक्षकों एवं छात्रों को संबोधित करना था। कुन्नूर के सैन्य अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा दी गई प्रक्रिया के अनुसार राज्य सरकार के डॉक्टर और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया।कुन्नूर हादसे पर लोकसभा में अपना बयान देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हादसे से पहले हेलिकॉप्टर का संपर्क 12.08 बजे एटीएस से टूट गया था। स्थानीय लोगों ने हेलिकॉप्टर को जलते देखा। हेलिकॉप्टर में आग लग गई थी। सिंह ने कहा, ''भारतीय वायु सेना ने हेलिकॉप्टर दुर्घटना की ट्राई-सर्विस इंक्वायरी के आदेश दिए हैं। जांच की अगुवाई एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे। वायुसेना की जांच टीम कल ही वेलिंगटन पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।'' /*.jw-reset-text, .jw-reset{line-height: 2em;}*/ .jw-time-tip .jw-time-chapter{display:none;} if ('' == comscore_jw_loaded || 'undefined' == comscore_jw_loaded || undefined == comscore_jw_loaded) {var comscore_jw_loaded = 1;firstjw = document.getElementsByClassName('jwvidplayer')[0];cs_jw_script = document.createElement('script');cs_jw_script.src = 'https://sb.scorecardresearch.com/internal-c2/plugins/streamingtag_plugin_jwplayer.js';firstjw.parentNode.insertBefore(cs_jw_script, firstjw.nextSibling); } var jwconfig_1312115493 = {"file": "https://vod-indiatv.akamaized.net/hls/2021/12/0_77fji56m/master.m3u8","image": "https://resize.indiatv.in/resize/vod/1200_-/2021/12/0_77fji56m.jpg","title": "ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल, लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग \n","height": "440px","width": "100%","aspectratio": "16:9","autostart": false,"controls": true,"mute": false,"volume": 100,"floating": false,"sharing": {"code": "","sites": ["facebook","twitter","email"]},"stretching": "exactfit","primary": "html5","hlshtml": true,"duration": 41,"advertising": {"client": "vast","autoplayadsmuted": true,"skipoffset": 5,"cuetext": "","skipmessage": "Skip ad in xx","skiptext": "SKIP","preloadAds": true,"schedule": [{"offset": "pre","tag": "https://pubads.g.doubleclick.net/gampad/ads?iu=/8323530/Hindi_Video_Desktop_PreRoll&description_url=http%3A%2F%2Fwww.indiatv.in&tfcd=0&npa=0&sz=640x480&gdfp_req=1&output=vast&unviewed_position_start=1&env=vp&impl=s&correlator=","type": "linear"},{"offset": "50%","tag": "https://pubads.g.doubleclick.net/gampad/ads?iu=/8323530/Hindi_Video_Desktop_MidRoll&description_url=http%3A%2F%2Fwww.indiatv.in&tfcd=0&npa=0&sz=640x480&gdfp_req=1&output=vast&unviewed_position_start=1&env=vp&impl=s&correlator="},{"offset": "post","tag": "https://pubads.g.doubleclick.net/gampad/ads?iu=/8323530/Hindi_Video_Desktop_PostRoll&description_url=http%3A%2F%2Fwww.indiatv.in&tfcd=0&npa=0&sz=640x480&gdfp_req=1&output=vast&unviewed_position_start=1&env=vp&impl=s&correlator=","type": "linear"}]}}; var jwvidplayer_1312115493 = ''; jwsetup_1312115493(); function jwsetup_1312115493() {jwvidplayer_1312115493 = jwplayer("jwvidplayer_1312115493").setup(jwconfig_1312115493);jwvidplayer_1312115493.on('ready', function () { ns_.StreamingAnalytics.JWPlayer(jwvidplayer_1312115493, {publisherId: "20465327",labelmapping: "c2=\"20465327\", c3=\"India TV Hindi\", c4=\"null\", c6=\"null\", ns_st_mp=\"jwplayer\", ns_st_cl=\"0\", ns_st_ci=\"0_77fji56m\", ns_st_pr=\"ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल, लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग\", ns_st_sn=\"0\", ns_st_en=\"0\", ns_st_ep=\"ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल, लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग\", ns_st_ct=\"null\", ns_st_ge=\"News\", ns_st_st=\"ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह गंभीर रूप से घायल, लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग\", ns_st_ce=\"0\", ns_st_ia=\"0\", ns_st_ddt=\"2021-12-09\", ns_st_tdt=\"2021-12-09\", ns_st_pu=\"India TV Hindi\", ns_st_cu=\"https://vod-indiatv.akamaized.net/hls/2021/12/0_77fji56m/master.m3u8\", ns_st_ty=\"video\"" });});jwvidplayer_1312115493.on('all', function (r) { if (jwvidplayer_1312115493.getState() == 'error' || jwvidplayer_1312115493.getState() == 'setupError') {jwvidplayer_1312115493.stop();jwvidplayer_1312115493.remove();jwvidplayer_1312115493 = '';jwsetup_1312115493();return; }});jwvidplayer_1312115493.on('error', function (t) { jwvidplayer_1312115493.stop(); jwvidplayer_1312115493.remove(); jwvidplayer_1312115493 = ''; jwsetup_1312115493(); return;});jwvidplayer_1312115493.on('mute', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_1312115493.on('adPlay', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_1312115493.on('adPause', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_1312115493.on('pause', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_1312115493.on('error', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_1312115493.on('adBlock', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_1312115493.on('adSkipped', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);}); }
f4fba5b0ce30b41b90795840f134d67a
https://www.indiatv.in/india/national-covid-19-india-records-15-223-new-cases-151-fatalities-767269
देश में कोरोना वायरस के 15,223 नए मामले सामने आए, 151 लोगों की मौत
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,223 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,10,883 हो गए, जिनमें से 1,02,65,70 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
नयी दिल्ली: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 15,223 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,10,883 हो गए, जिनमें से 1,02,65,70 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, वायरस से 151 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,52,869 हो गई। आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 1,02,65,706 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही देश में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 96.75 प्रतिशत हो गई। वहीं कोविड-19 से मृत्यु दर 1. 44 प्रतिशत है। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो लाख से कम है। अभी 1,92,308 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.81 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवम्बर को 90 लाख और 19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 20 जनवरी तक कुल 18,93,47,782 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। उनमें से 7,80,835 नमूनों की जांच बुधवार को की गई। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 151 लोगों की मौत हुई, उनमें से महाराष्ट्र के 59, केरल के 18 और दिल्ली तथा छत्तीसगढ़ के 10-10 लोग थे। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से अभी तक कुल 1,52,869 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 50,582 , तमिलनाडु के 12,290, कर्नाटक के 12,185 , दिल्ली के 10,774, पश्चिम बंगाल के 10,080, उत्तर प्रदेश के 8,591 और आंध्र प्रदेश के 7,142 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
8d56c84a00ea87d6f93df24688fcf31e
https://www.indiatv.in/india/national-how-dangerous-ay-4-2-variant-of-coronavirus-insacog-822278
कोरोना वायरस का AY.4.2 वेरिएंट कितना खतरनाक? INSACOG ने दी जानकारी
INSACOG देश की 28 प्रयोगशालाओं का संघ है, जिसे कोविड-19 के लिए जिम्मेदार सार्स-सीओवी2 वायरस में जीनोम उत्परिवर्तनों पर निगरानी के लिए दिसंबर 2020 में गठित किया गया था। यह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन पूरे भारत में काम करता है।
नई दिल्ली: भारतीय सार्स-सीओवी2 जीनोमिक्स संघ (INSACOG) ने कहा है कि कोविड-19 के नए एवाई 4.2 स्वरूप की तीव्रता सभी चिंताजनक स्वरूपों (वीओआई/वीओसी) की तीव्रता से 0.1 प्रतिशत कम है और इस बार यह इतना चिंताजनक नहीं है। INSACOG ने अपने साप्ताहिक बुलेटिन में यह जानकारी दी। INSACOG ने कहा कि कोरोना वायरस के अन्य डेल्टा स्वरूपों की तुलना में एवाई 4.2 के लिए टीके का प्रभाव अलग नहीं दिखता। INSACOG ने कहा, ‘‘एवाई 4.2 की संक्रामक क्षमता अधिक होने के लिए इस समय कोई जैविक आधार नहीं है।’’ हालांकि देश में कोरोना का डेल्टा B.1.617.2 और AY.x वेरिएंट अब भी चिंताजनक है। INSACOG ने कहा कि डेल्टा (B.1.617.2 और AY.x) भारत में अब भी नए वैरिएंट आफ कंसर्न (VOC) या वैरिएंट आफ इंट्रेस्ट (VOI) बने हुए हैं।भारत में सबसे पहले पिछले साल अक्टूबर में सामने आया कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप देश में कोरोना वायरस की विनाशकारी दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार था। यह लहर अप्रैल और मई में चरम पर थी। क्या है INSACOG?INSACOG देश की 28 प्रयोगशालाओं का संघ है, जिसे कोविड-19 के लिए जिम्मेदार सार्स-सीओवी2 वायरस में जीनोम उत्परिवर्तनों पर निगरानी के लिए दिसंबर 2020 में गठित किया गया था। यह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधीन पूरे भारत में काम करता है।शुरू में इस संघ में 10 प्रयोगशालाएं थीं। बाद में INSACOG के तहत प्रयोगशालाओं की संभावना का विस्तार किया गया था और वर्तमान में इसमें 28 प्रयोगशालाएं हैं, जो SARS-CoV-2 में जीनोमिक वेरिएशन की निगरानी करती हैं।
e9a5a89c6d29d2165790f7721ee704af
https://www.indiatv.in/india/politics-will-mk-alagiri-join-bjp-754509
BJP से हाथ मिला सकते हैं करुणानिधि के बड़े बेटे MK Alagiri? अगले साल होने है तमिलनाडु के विधानसभा चुनाव
करुणानिधि के बड़े बेटे MK Alagiri अपने राजनीतिक करियर को लेकर आने वाले समय में क्या कदम उठाने जा रहे हैं, इसका सभी को इंतजार है। उनको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
चेन्नई. करुणानिधि के बड़े बेटे MK Alagiri अपने राजनीतिक करियर को लेकर आने वाले समय में क्या कदम उठाने जा रहे हैं, इसका सभी को इंतजार है। उनको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष एल मुरुगन से जब उनके भाजपा ज्वॉइन करने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि मेरी कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है। मेरी उनसे बातचीत नहीं हुई है, मैं कुछ नहीं जानता। बहुत लोग हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं। अगर वो आते हैं और हमारी पार्टी ज्वॉइन करते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे।अलागिरी को लेकर तमिलनाडु में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। तमिलनाडु में चर्चा है कि वो गृहमंत्री अमित शाह से 21 नवंबर को चेन्नई में उनके दौरे के दौरान मुलाकात कर सकते हैं। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि वो आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी का लॉन्च कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि अलागिरी की पार्टी का नाम Kalaignar DMK या KDMK हो सकता है। अलागिरी के बेटे दयानिधि नई पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष हो सकते हैं।आपको बता दें कि तमिलनाडु ने करीब 2 दशकों से डीएमके ने एम करुणानिधि के दो बेटों के बीच भाई-बहन की प्रतिद्वंद्विता देखी है। हालांकि डीएमके से जुड़े सूत्रों का कहना है कि पार्टी अलागिरी के किसी भी कदम से बिलकुल चिंतित नहीं है, अलागिरी का प्रभाव पूरी तरह से शून्य होगा।चेन्नई. करुणानिधि के बड़े बेटे MK Alagiri अपने राजनीतिक करियर को लेकर आने वाले समय में क्या कदम उठाने जा रहे हैं, इसका सभी को इंतजार है। उनको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष एल मुरुगन से जब उनके भाजपा ज्वॉइन करने को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि मेरी कोई आधिकारिक बातचीत नहीं हुई है। मेरी उनसे बातचीत नहीं हुई है, मैं कुछ नहीं जानता। बहुत लोग हमारी पार्टी से जुड़ रहे हैं। अगर वो आते हैं और हमारी पार्टी ज्वॉइन करते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे।अलागिरी को लेकर तमिलनाडु में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। तमिलनाडु में चर्चा है कि वो गृहमंत्री अमित शाह से 21 नवंबर को चेन्नई में उनके दौरे के दौरान मुलाकात कर सकते हैं। कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि वो आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव से पहले अपनी पार्टी का लॉन्च कर सकते हैं। कहा जा रहा है कि अलागिरी की पार्टी का नाम Kalaignar DMK या KDMK हो सकता है। अलागिरी के बेटे दयानिधि नई पार्टी के युवा विंग के अध्यक्ष हो सकते हैं।तत्कालीन डीएमके प्रमुख ने अपने छोटे बेटे एमके स्टालिन को धीरे-धीरे अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में तैयार किया। करुणानिधि ने स्टालिन को चेन्नई के मेयर, विधायक, एक मंत्री और यहां तक कि उप मुख्यमंत्री के पदों में राजनीति का क,ख,ग सिखाया। डीएमके पार्टी के भीतर, स्टालिन ने अपने कोषाध्यक्ष बनने से पहले वर्षों तक युवा विंग का नेतृत्व किया था। करुणानिधि ने अपनी सेहत खराब होने पर स्टालिन को अपनी पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। करुणानिधि की मौत के बाद स्टालिन पार्टी के अध्यक्ष बन गए।
670eb6b3bfaac7855e6ae670f76c99e8
https://www.indiatv.in/india/politics-parliament-winter-session-canceled-due-to-corona-next-budget-session-will-start-in-january-759806
कोरोना के कारण संसद का शीतकालीन सत्र नहीं होगा, जनवरी में शुरू होगा बजट सत्र
कोरोना वायरस महामारी का असर संसद की कार्यवाही पर भी पड़ा है। महामारी के चलते इस बार शीतकालीन सत्र नहीं होगा।
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी का असर संसद की कार्यवाही पर भी पड़ा है। महामारी के चलते इस बार शीतकालीन सत्र नहीं होगा। संसद का अगला सत्र बजट सत्र होगा जो कि जनवरी में शुरू होगा। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को चिट्ठी लिखकर यह जानकारी दी। सरकार की तरफ से कहा गया है कि कोरोना के चलते इस बार शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं किया जा रहा है। इससे पहले अधीर रंजन ने लोकसभा स्पीकर को चिट्ठी लिखकर किसान आंदोलन, कोविड हालात और अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चर्चा करने के लिए संसद का संक्षिप्त शीतकालीन सत्र बुलाने की मांग की थी। अधीर रंजन चौधरी ने यह चिट्ठी तीन दिसंबर को भेजी थी।Image Source : INDIA TVअधीर रंजन चौधरी की चिट्ठी
50f11b5efc0a42475ccdbd016b829be1
https://www.indiatv.in/india/politics-sushant-case-cbi-inquiry-saamana-editorial-wrote-celebrating-decision-as-they-have-won-bihar-elections-734846
सुशांत केस CBI को सौंपे जाने के बाद ऐसा जश्न मना रहे हैं कि बिहार चुनाव जीत लिया हो: सामना एडिटोरियल
सुशांत केस को सीबीआई को सौंपने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार के नेताओं की प्रतिक्रिया और वहां मनाए जा रहे जश्न पर सामना के संपादकीय में कटाक्ष किया गया है।
मुंबई: सुशांत केस को सीबीआई को सौंपने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार के नेताओं की प्रतिक्रिया और वहां मनाए जा रहे जश्न पर सामना के संपादकीय में कटाक्ष किया गया है। लिखा गया है-'बिहार चुनाव जीत लिया गया ऐसे जश्न मनाए जा रहे है।'सामना ने अपने संपादकीय में लिखा-'सुशान्त सिंह राजपूत आत्महत्या केस में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी है जिसको लेकर महाराष्ट्र, दिल्ली और बिहार के कई ग्रुप्स एक्टिव हो गए। बिहार चुनाव जीत लिया गया, ऐसे जश्न मनाए जा रहे हैं।' इस लेख में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी टिप्पणी की गई है। बकायदा नीतीश कुमार का नाम लेकर लिखा -'नीतीश कुमार न्याय की जीत,सत्य की जीत बता रहे हैं।सामना ने आगे लिखा-सीबीआई को जांच देते समय उच्चतम न्यायालय ने ये भी साफ किया है कि मुम्बई पुलिस की जांच पारदर्शी थी और कोई चूक मुम्बई पुलिस से नहीं हुई है,लेकिन मुम्बई पुलिस के प्रामाणिक जांच की कद्र न करते हुए सीबीआई को जांच सौंपी गई, ये आश्चर्य का विषय है।संपादकीय में आगे लिखा गया-'बिहार पुलिस को मुंबई में कॉरन्टीन किया गया इसलिए मुंबई पुलिस की जांच पर शक है और इसलिए जांच सीबीआई को दी गई! वाकई अगर ऐसा है तो ये निश्चित ही आंखों में आंसू लाने वाली घटना कही जाएगी।
9dfacfcbc2474f099c63db356ecf78a6
https://www.indiatv.in/india/uttar-pradesh-news-for-farmers-wheat-purchase-by-uttar-pradesh-government-782855
किसानों के लिए यूपी सरकार ने बनाए 6000 गेहूं खरीद केंद्र, कुछ इस तरह से की है व्यवस्था
खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गेहूं खरीद के लिए खास तौर से तैयारी की है। राज्य सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये तय किया है। खरीद केंद्रों पर ऑक्सीमीटर, इफ्रारेड थमार्मीटर की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश भी अफसरों को दिए हैं। खरीद केंद्रों पर पहुंचने वाले हर किसान का तापमान चेक किया जा रहा है।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने किसानों की मदद के लिए गेंहू खरीद के लिए 6 हजार केंद्र बनाए हैं। कोरोना के बावजूद पांच दिन में खरीद केंद्रों पर 1343.98 मी.टन गेहूं की खरीद की गई है। जबकि गेहूं की क्रमिक खरीद का आंकड़ा 1398.93 मी. टन पहुंच गया है। प्रदेश के 6000 खरीद केंद्रों पर कोविड प्रोटोकाल के साथ किसानों को पीने के पानी और बैठने के लिए छायादार स्थान समेत अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारी समेत अन्य अफसरों को खरीद केंद्रों का दौरा कर किसानों की सुविधाओं की नियमित निगरानी करने के निर्देश जारी किए हैं।खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गेहूं खरीद के लिए खास तौर से तैयारी की है। राज्य सरकार ने गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपये तय किया है। खरीद केंद्रों पर ऑक्सीमीटर, इफ्रारेड थमार्मीटर की व्यवस्था उपलब्ध कराने के निर्देश भी अफसरों को दिए हैं। खरीद केंद्रों पर पहुंचने वाले हर किसान का तापमान चेक किया जा रहा है।खरीद केंद्रों पर भीड़ न इकट्ठी हो इसके लिए राज्य सरकार ने पहले से ही ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराने के व्यवस्था की है। टोकन नंबर के हिसाब से किसान अपनी बारी आने पर खीद केंद्र पहुंच कर गेहूं बेच सकेंगे। इससे खरीद केंद्रों पर भीड़ नहीं लगेगी। योगी सरकार किसानों को उनके खेत के 10 किलोमीटर के दायरे में खरीद केंद्र उपलब्ध करा रही है, ताकि किसानों को गेहूं बेंचने के लिए ज्यादा दूरी तय न करनी पड़े। राज्य सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए तय किया है कि जब तक किसान गेहूं लेकर खरीद केंद्र पर आते रहेंगे तब तक गेहूं खरीद होती रहेगी।गौरतलब है कि चार साल के कार्यकाल में राज्य सरकार ने 33 लाख से ज्यादा गेहूं किसानों की फसल के लिए रिकार्ड 29017.45 करोड़ रुपये का भुगतान दावा किया है। धान खरीद के मामले में भी योगी सरकार ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राज्य सरकार ने 2553804 धान किसानों को 23328.80 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है, जो कि प्रदेश में अब तक का रिकार्ड है । आंकड़ों के मुताबिक योगी सरकार ने चार साल के कार्यकाल में 3345065 किसानों से कुल 162.71 लाख मी. टन गेहूं की खरीद की । प्रदेश में सबसे ज्यादा 24256 क्रय केंद्रों के जरिये खरीदे गए गेहूं के लिए राज्य सरकार ने किसानों को कुल 29017.71 करोड़ रुपये का रिकार्ड भुगतान किया है।
0fdd14e833337b203a56755a21e782d8
https://www.indiatv.in/india/politics-aicc-calls-meeting-of-punjab-congress-mla-in-chandigarh-814212
सिद्धू vs कैप्टन: AICC ने पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई
पिछले महीने, राज्य के चार मंत्रियों और अनेक विधायकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ असंतोष के स्वर उठाए थे और कहा था कि उन्हें अब इस बात का भरोसा नहीं है कि अमरिंदर सिंह में अधूरे वादों को पूरा करने की क्षमता है।
चंडीगढ़. कांग्रेस की पंजाब इकाई में जारी तनातनी के बीच अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने आज राज्य के कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई है। एआईसीसी के महासचिव एवं पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत ने शुक्रवार रात को इस बारे में घोषणा की।रावत ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस के अनेक विधायकों ने एआईसीसी से पंजाब कांग्रेस विधायक दल की बैठक तत्काल बुलाने का अनुरोध किया। इसी क्रम में पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर को शाम पांच बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों से बैठक में शामिल होने का अनुरोध किया जाता है।’’इस ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को भी टैग किया। सिद्धू ने शुक्रवार रात को ट्विटर पर लिखा, ‘‘एआईसीसी के निर्देश पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के कार्यालय में 18 सितंबर 2021 को शाम पांच बजे बुलाई गई है।’’ पिछले महीने, राज्य के चार मंत्रियों और अनेक विधायकों ने मुख्यमंत्री के खिलाफ असंतोष के स्वर उठाए थे और कहा था कि उन्हें अब इस बात का भरोसा नहीं है कि अमरिंदर सिंह में अधूरे वादों को पूरा करने की क्षमता है।
9ae5f016298e08088e87eebb9d0a5f42
https://www.indiatv.in/india/national-danish-siddiqui-photo-journalist-pictures-shared-on-twitter-802428
फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी को याद कर रहा देश, देखिए उनकी शानदार तस्वीरें
म्यामां के अल्पसंख्यक रोहिंग्या समुदाय द्वारा सामना किये जाने वाली हिंसा को तस्वीरों में उतारने का काम करने को लेकर उन्हें अपने एक साथी फोटो पत्रकार अदनान आबिदी और पांच अन्य के साथ पुलित्जर पुरस्कार दिया गया था।
नई दिल्ली. समाचार एजेंसी रॉयटर के लिए काम करने वाले पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी शुक्रवार को अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में पाकिस्तान से लगे एक ‘बॉर्डर क्रॉसिंग’ के पास अफगान सैनिकों और तालिबान आतंकवादियों के बीच भीषण लड़ाई की कवरेज करने के दौरान मारे गए। सिद्दीकी (38) अशांत कंधार क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से संघर्ष की कवरेज कर रहे थे। सिद्दकी को उनके काम के लिए पूरे देश में पत्रकार वर्ग याद कर रहा है। आइए आपको दिखाते हैं उनके द्वारा ट्विटर पर पोस्ट की गईं शानदार तस्वीरें।एक अफगान कमांडर ने रॉयटर को बताया कि अफगान विशेष बल कंधार प्रांत के पास स्पिन बोलदाक के मुख्य बाजार इलाके को फिर से अपने नियंत्रण में करने के लिए संघर्ष में जुटे हुए थे, तभी सिद्दीकी और एक वरिष्ठ अफगान अधिकारी इसकी चपेट में आकर मारे गये। बताया जा रहा है कि तालिबान की ओर से चली गोली लगने से उनकी मौत हुई। यह घटना कंधार प्रांत में पाकिस्तान से लगे एक बार्डर क्रॉसिंग के पास हुई।कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट (सीपीजे) के मुताबिक 1992 से 2021 के बीच अफगानिस्तान में कुल 53 पत्रकार मारे गये हैं। सिद्दीकी मुंबई में रहा करते थे। उन्हें रॉयटर के फोटोग्राफी स्टाफ के सदस्य के तौर पर पुलित्जर पुरस्कार मिला था। उन्होंने दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया से अर्थशास्त्र में स्नातक किया था और 2007 में जामिया के एजेके मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर से जनसंचार की पढ़ाई की थी।वह 2010 में रॉयटर से जुड़े थे। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत संवाददाता के तौर पर की थी, जिसके बाद वह फोटो पत्रकारिता में चले गये और 2010 में इंटर्न के तौर पर रॉयटर में शामिल हुए। उन्हें 2018 में फीचर फोटोग्राफी के लिए प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार मिला था।म्यामां के अल्पसंख्यक रोहिंग्या समुदाय द्वारा सामना किये जाने वाली हिंसा को तस्वीरों में उतारने का काम करने को लेकर उन्हें अपने एक साथी फोटो पत्रकार अदनान आबिदी और पांच अन्य के साथ पुलित्जर पुरस्कार दिया गया था। उन्होंने अफगान संघर्ष, हांगकांग प्रदर्शन और एशिया, मध्य पूर्व और यूरोप में अन्य बड़ी घटनाओं को व्यापक रूप से कवर किया था। अमेरिका में हुए 9/11 हमलों के बाद तालिबान को 2001 में अमेरिका नीत बलों ने सत्ता से बेदखल कर दिया था।अब अमेरिका अपने सैनिक अफगानिस्तान से हटा रहा है, ऐसे में तालिबान लड़ाके देश के विभिन्न हिस्सों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। अफगानिस्तान से अमेरिका द्वारा अपने सैनिकों का बड़ा हिस्सा हटा लिये जाने पर पिछले हफ्तों में वहां सिलसिलेवार आतंकी हमले हुए हैं। अमेरिका ने 31 अगस्त तक अपने सैनिकों की पूर्ण वापसी की समय सीमा निर्धारित की है।आपको बता दें कि अमेरिका अपने सैनिकों को 31 अगस्त की समय सीमा से पहले अफगानिस्तान से हटा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने यह समय सीमा निर्धारित की थी। अफगानिस्तान से 20 साल बाद विदेशी सैनिकों की वापसी के बीच तालिबान देश में सरकारी बलों के नियंत्रण वाले क्षेत्रों पर तेजी से अपना कब्जा जमा रहा है, जिससे गृह युद्ध की संभावना बन गई है।तालिबान ने इस हफ्ते स्पिन बोलदाक जिले पर कब्जा कर लिया था। कंधार में और खासतौर पर स्पिन बोलदाक जिले में पिछले कुछ दिनों से भीषण लड़ाई जारी है। स्पिन बोलदाक में एक प्रमुख सीमा पर तालिबान लड़ाकों के कब्जा करने के बाद पाकिस्तान ने इस हफ्ते बलूचिस्तान प्रांत में चमन सीमा पर फ्रेंडशिप गेट क्रासिंग बंद कर दिया था। अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी शुरू होने के बाद सरकारी बलों और तालिबान के बीच झड़पें तेज हो गई हैं। तालिबान ने हाल में दावा किया था कि उसके लड़ाकों ने अफगानिस्तान में 85 प्रतिशत क्षेत्र पर फिर से अपना कब्जा जमा लिया है।
8d6a0ff1d390b4574d28f17c39afff2e
https://www.indiatv.in/india/uttar-pradesh/up-two-brothers-serving-life-imprisonment-got-life-sentence-for-the-second-time-2022-02-19-836604
UP: उम्रकैद की सजा काट रहे दो भाइयों को दूसरी बार मिली उम्रकैद की सजा
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जय सिंह पुंढीर की अदालत ने मुजफ्फरनगर निवासी सुहैल और हसीन नामक भाइयों को वर्ष 2008 में नासिर के बेटे अबाद की हत्या का दोषी ठहराने के बाद सजा का ऐलान किया।
मुजफ्फरनगर (उप्र): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में वर्ष 2009 में एक व्यक्ति की हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे दो भाइयों को मृतक के बेटे की वर्ष 2008 में की हत्या के मामले में दूसरी बार उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जय सिंह पुंढीर की अदालत ने मुजफ्फरनगर निवासी सुहैल और हसीन नामक भाइयों को वर्ष 2008 में नासिर के बेटे अबाद की हत्या का दोषी ठहराने के बाद सजा का ऐलान किया।अभियोजन पक्ष के वकील आशीष त्यागी और मनोज ठाकुर ने बताया कि अदालत ने दोनों दोषियों पर 1.12- 1.12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। उन्होंने बताया कि दोनों भाइयों को नासिर की वर्ष 2009 में हुई हत्या के मामले में वर्ष 2012 में दोषी ठहराया गया था।अभियोजन पक्ष के वकील ने बताया कि वर्ष 2008 के शुरुआत में अबाद की सुहैल, हसीन,बाबर और उनके पिता शेर अली ने जिले के कोतवाली पुलिस थाने के अंतर्गत सरजू गांव में गोली मारकर हत्या कर दी थी। दोनों भाइयों ने वर्ष 2009 में अबाद के पिता की भी बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कराने पर हत्या कर दी थी।गौरतलब है कि दोनों दोषियों के पिता शेर अली की सुनवाई के दौरान मौत हो गई थी जबकि बाबर को अदालत ने अपराध के समय किशोर घोषित किया।(इनपुट- एजेंसी)
8d00dfaa7c53bd1c87fd84c0649bcfbd
https://www.indiatv.in/india/national-mukhtar-ansari-s-ambulance-found-abandoned-on-manali-road-near-ropar-782540
लावारिस मिली मुख्तार अंसारी को कोर्ट लाने वाली एंबुलेंस, सोमवार को यूपी पुलिस पहुंचेगी लेने
पंजाब की रोपड़ जेल में बंद कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है लेकिन इसस पहले ही अंसारी को लाने के लिए इस्तेमाल की गई एंबुलेंस लावारिस हालत में मिली है।
लखनऊ। पंजाब की रोपड़ जेल में बंद कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश लाने की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है लेकिन इसस पहले ही अंसारी को लाने के लिए इस्तेमाल की गई एंबुलेंस लावारिस हालत में मिली है। मुख्तार अंसारी की कोर्ट में पेशी के दौरान इस्तेमाल की गई एबुंलेंस रोपड़ के पास मनाली रोड पर लावारिस हालत में एक ढाबे के पास मिली है। बता दें कि, इसी एंबुलेंस से मुख्तार को मोहाली कोर्ट में पंजाब पुलिस ने पेश किया था। पंजाब पुलिस की टीम एंबुलेंस को कब्जे में लेने पहुंची है। वहीं सोमवार को अंसारी को पंजाब से लाने के लिए यूपी पुलिस की टीम जाएगी। मुख्तार के एंबुलेंस केस की जांच के लि पंजाब के रोपड़ यूपी पुलिस की एक टीम पहुंच चुकी है। मुख्तार के एंबुलेंस मामले में यूपी के बाराबंकी में केस दर्ज किया गया है। मुख़्तार को लेने 100 लोगों की पुलिस टीम जाएगी, जिसमें दो डिप्टी एसपी रैंक के भी होंगे। मुख्तार अंसारी को लाने के लिए यूपी पुलिस की 100 लोगों की टीम सोमवार (5 अप्रैल) को पंजाब के रोपड़ जा रही है। इस टीम में दो डिप्टी एसपी लेवल के अफसर भी शामिल हैं। पंजाब के रोपड़ जेल से 8 अप्रैल को मुख्तार अंसारी का हैंडओवर होना है। यूपी पुलिस की टीम पंजाब के रोपड़ पहुंचेगी इसके बाद हैंडओवर का प्रॉसेस शुरू होगा। 12 अप्रैल को पंजाब में मुख्तार अंसारी की फिर से पेशी है, लेकिन अब ये पेशी यूपी की जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। फिलहाल बड़ी खबर ये ही कि मुख्तार अंसारी को यूपी लाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और 8 अप्रैल को मुख्तार को यूपी लाया जाएगा। मुख्तार अंसारी को लाने के लिए बांदा से सोमवार को पंजाब जाएगी पुलिस की टीम: उप्र पुलिस उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को कहा कि गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को लाने के लिए बांदा से सोमवार को पुलिस की एक टीम पंजाब भेजी जाएगी। पंजाब के गृह विभाग ने अंसारी की हिरासत उत्तर प्रदेश सरकार को आठ अप्रैल तक रूपनगर जेल से लेने के लिए कहा है। इसके बाद, गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि उनके भाई की सुरक्षा अब न्यायपालिका और योगी आदित्यनाथ शासन की जिम्मेदारी है। मुख्तार अंसारी, उप्र में कई मामलों में वांछित हैं। वह कथित वसूली के मामले में जनवरी 2019 से पंजाब की रूपनगर जिला कारागार में कैद हैं।चित्रकूट रेंज (उप्र) के पुलिस महानिरीक्षक धाम के.सत्यनारायण ने बांदा में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें लाने के लिए सोमवार को बांदा से पुलिस की एक टीम भेजी जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि अंसारी को किस जेल में रखा जाएगा, इस बारे में फैसला एक बैठक में लिया जाएगा। इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, इलाहाबाद जोन, प्रेम प्रकाश ने कहा कि टीम सोमवार सुबह रवाना होगी और एक एंबुलेंस भी होगी।उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को लिखे पत्र में पंजाब के गृह विभाग ने विचाराधीन कैदी अंसारी के स्थानांतरण के लिए उपयुक्त इंतजाम करने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि जिला कारागार रूपनगर में कैदी को आठ अप्रैल को, या इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपा जाएगा। उसमें कहा गया है कि अंसारी को कई बीमारियां भी हैं और रूपनगर जेल से उत्तर प्रदेश की जेल ले जाने का प्रबंध करने के दौरान इसका ध्यान रखा जाना चाहिए।बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बड़े भाई एवं गाजीपुर (उप्र) से सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, ‘‘उनके उत्तर प्रदेश की जेल में आने पर सुरक्षा की जिम्मेदारी न्यायपालिका और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार की है। अदालत को उनके जीवन की रक्षा और उन्हें दी गई मेडिकल सुविधाओं की निगरानी करनी चाहिए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘किसी भी नागरिक के जीवन की सुरक्षा सरकार का फर्ज है। यह फर्ज दोगुना हो जाता है, जब वह कैदी न्यायिक अभिरक्षा में हो और चार गुना तब हो जाता है, जब राज्य सरकार याचिका दाखिल कर न्यायालय से गुजारिश करे कि मुकदमे की सुनवाई प्रभावित हो रही है।’’आईजी सत्यनारायण ने कहा कि जेल आगंतुकों और कैदियों का ब्योरा प्रतिदिन के आधार पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमीरपुर, चित्रकूट जैसे पड़ोसी जिलों से आने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। किराये पर रहने वाले लोगों के बारे में भी सूचना जुटाई जाएगी। ’’ यह पूछे जाने पर कि क्या जेल के आसपास अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा, उन्होंने कहा कि जेल अधीक्षक की मांग के मुताबिक यह किया जाएगा।पंजाब सरकार ने अपने पत्र में, 26 मार्च के उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला दिया है, जिसमें राज्य सरकार को निर्देश दिया गया है कि दो हफ्ते में उत्तर प्रदेश के मऊ से विधायक को बांदा जेल में स्थानांतरित किया जाए। अपना आदेश देते हुए, शीर्ष अदालत ने कहा था कि अंसारी हत्या की कोशिश, हत्या, धोखाधड़ी और साजिश के विभिन्न अपराधों में कथित रूप से शामिल है। उनके खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत भी उत्तर प्रदेश में मामले दर्ज हैं।उप्र में बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि मऊ से बसपा विधायक मुख्तार अंसारी द्वारा पंजाब में इस्तेमाल की जा रही एंबुलेंस के प्रकरण में जांच के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की गई है। उन्होंने बताया कि एसआईटी के तहत दो दल गठित किए गए हैं। एक हैदरगढ़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पंजाब और दूसरी इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में मऊ भेजा गया है। दोलों दल सभी पहलुओं की जांच करेंगे। वे इस मामले में आरोपों के घेरे में आई डॉक्टर अलका राय से भी बात करेंगे। एम्बुलेंस किसके आदेश से जेल से मुख्तार अंसारी को ले गई और अंसारी का बाराबंकी से क्या रिश्ता है, उसका भी पता लगाया जाएगा।बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल ने बातचीत में कहा, ‘‘एम्बुलेंस प्रकरण से मुख्तार का कोई लेना-देना नहीं है। एम्बुलेंस मुख्तार की विधायक निधि से खरीदे जाने की बात बिल्कुल गलत है। अगर ऐसा है तो सरकारी अभिलेखों से इसकी जांच की जा सकती है।’’ गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के नंबर प्लेट वाली एक एंबुलेंस के कागजात फर्जी पाये जाने के बाद बाराबंकी में दो अप्रैल को एक मामला दर्ज किया गया था। मुख्तार अंसारी को 31 मार्च को 2019 की कथित वसूली के सिलसिले में मोहाली की एक अदालत में पेश किया गया था। कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें व्हील चेयर पर अदालत ले जाया गया था। उन्हें पेशी के बाद वापस रूपनगर कारागार भेज दिया गया था। ये भी पढ़ें:पाकिस्तान में लोग इमरान खान से मांग रहे हैं घबराने की इजाजत, देखिए मजेदार VIDEOछत्तीसगढ़ नक्सली हमले को लेकर हुआ बड़ा खुलासा!कोरोना वायरस: यूपी में नई गाइडलाइन जारी, कंटेनमेंट जोन को लेकर लिया ये बड़ा फैसला /*.jw-reset-text, .jw-reset{line-height: 2em;}*/ .jw-time-tip .jw-time-chapter{display:none;} if ('' == comscore_jw_loaded || 'undefined' == comscore_jw_loaded || undefined == comscore_jw_loaded) {var comscore_jw_loaded = 1;firstjw = document.getElementsByClassName('jwvidplayer')[0];cs_jw_script = document.createElement('script');cs_jw_script.src = 'https://sb.scorecardresearch.com/internal-c2/plugins/streamingtag_plugin_jwplayer.js';firstjw.parentNode.insertBefore(cs_jw_script, firstjw.nextSibling); } var jwconfig_9510528379 = {"file": "https://vod-indiatv.akamaized.net/hls/2021/04/0_ceeyhbin/master.m3u8","image": "https://resize.indiatv.in/resize/vod/1200_-/2021/04/0_ceeyhbin.jpg","title": "रोपड़ में लावारिस हालत में मिली मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस","height": "440px","width": "100%","aspectratio": "16:9","autostart": false,"controls": true,"mute": false,"volume": 100,"floating": false,"sharing": {"code": "","sites": ["facebook","twitter","email"]},"stretching": "exactfit","primary": "html5","hlshtml": true,"duration": 675,"advertising": {"client": "vast","autoplayadsmuted": true,"skipoffset": 5,"cuetext": "","skipmessage": "Skip ad in xx","skiptext": "SKIP","preloadAds": true,"schedule": [{"offset": "pre","tag": "https://pubads.g.doubleclick.net/gampad/ads?iu=/8323530/Hindi_Video_Desktop_PreRoll&description_url=http%3A%2F%2Fwww.indiatv.in&tfcd=0&npa=0&sz=640x480&gdfp_req=1&output=vast&unviewed_position_start=1&env=vp&impl=s&correlator=","type": "linear"},{"offset": "50%","tag": "https://pubads.g.doubleclick.net/gampad/ads?iu=/8323530/Hindi_Video_Desktop_MidRoll&description_url=http%3A%2F%2Fwww.indiatv.in&tfcd=0&npa=0&sz=640x480&gdfp_req=1&output=vast&unviewed_position_start=1&env=vp&impl=s&correlator="},{"offset": "post","tag": "https://pubads.g.doubleclick.net/gampad/ads?iu=/8323530/Hindi_Video_Desktop_PostRoll&description_url=http%3A%2F%2Fwww.indiatv.in&tfcd=0&npa=0&sz=640x480&gdfp_req=1&output=vast&unviewed_position_start=1&env=vp&impl=s&correlator=","type": "linear"}]}}; var jwvidplayer_9510528379 = ''; jwsetup_9510528379(); function jwsetup_9510528379() {jwvidplayer_9510528379 = jwplayer("jwvidplayer_9510528379").setup(jwconfig_9510528379);jwvidplayer_9510528379.on('ready', function () { ns_.StreamingAnalytics.JWPlayer(jwvidplayer_9510528379, {publisherId: "20465327",labelmapping: "c2=\"20465327\", c3=\"India TV Hindi\", c4=\"null\", c6=\"null\", ns_st_mp=\"jwplayer\", ns_st_cl=\"0\", ns_st_ci=\"0_ceeyhbin\", ns_st_pr=\"रोपड़ में लावारिस हालत में मिली मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस\", ns_st_sn=\"0\", ns_st_en=\"0\", ns_st_ep=\"रोपड़ में लावारिस हालत में मिली मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस\", ns_st_ct=\"null\", ns_st_ge=\"News\", ns_st_st=\"रोपड़ में लावारिस हालत में मिली मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस\", ns_st_ce=\"0\", ns_st_ia=\"0\", ns_st_ddt=\"2021-04-04\", ns_st_tdt=\"2021-04-04\", ns_st_pu=\"India TV Hindi\", ns_st_cu=\"https://vod-indiatv.akamaized.net/hls/2021/04/0_ceeyhbin/master.m3u8\", ns_st_ty=\"video\"" });});jwvidplayer_9510528379.on('all', function (r) { if (jwvidplayer_9510528379.getState() == 'error' || jwvidplayer_9510528379.getState() == 'setupError') {jwvidplayer_9510528379.stop();jwvidplayer_9510528379.remove();jwvidplayer_9510528379 = '';jwsetup_9510528379();return; }});jwvidplayer_9510528379.on('error', function (t) { jwvidplayer_9510528379.stop(); jwvidplayer_9510528379.remove(); jwvidplayer_9510528379 = ''; jwsetup_9510528379(); return;});jwvidplayer_9510528379.on('mute', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_9510528379.on('adPlay', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_9510528379.on('adPause', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_9510528379.on('pause', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_9510528379.on('error', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_9510528379.on('adBlock', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);});jwvidplayer_9510528379.on('adSkipped', function (event) { ga('send', 'event', 'JW Player Events', 'Errors', event.message);}); }
b6c03740989ffdac467cacf2d9868919
https://www.indiatv.in/india/uttar-pradesh-narsinghnand-saraswati-statement-after-arrest-of-two-muslim-cleris-who-converted-hindus-797452
जहांगीर और उमर गौतम की गिरफ्तारी पर नरसिंहानंद सरस्वती का बयान, कहा- हिंदुओ अगर इस षडयंत्र को नहीं समझोगे तो मिट जाओगे
उन्होंने कहा, "आज काशी में हूं, आज यूपी एटीएस ने जहांगीर और उमर गौतम नाम के दौ मौलवी पकड़े हैं और उनका क्लू मेरी हत्या करने के लिए जो मुसलमान आए थे उनसे मिला है।"
नई दिल्ली. यूपी ATS द्वारा देश की राजधानी नई दिल्ली से धर्मपरिवर्तन को लेकर सिंडीकेट चलाने के मामले में दो बड़ी गिरफ्तारी की गई हैं। इन गिरफ्तारियों के बाद गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत नरसिंहानंद सरस्वती का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, "आज काशी में हूं, आज यूपी एटीएस ने जहांगीर और उमर गौतम नाम के दौ मौलवी पकड़े हैं और उनका क्लू मेरी हत्या करने के लिए जो मुसलमान आए थे उनसे मिला है।"महंत नरसिंहानंद सरस्वती ने आगे कहा, "एक बहुत बड़ा गिरोह है जो हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करके उन्हें मुसलमान बना रहा है और पूरा गिरोह गृह युद्ध के लिए काम कर रहा है, हिंदुओं में सभी लोग इसके बारे में जानते हैं लेकिन कोई चर्चा नहीं करना चाहता, जिस व्यापक पैमाने पर यह गिरोह हिंदुओं का धर्मांतरण करवा रहा है उसकी व्यापक जांच होनी चाहिए। हिंदुओं से कहना चाहता हूं कि अपने विरुद्ध होने वाले षडयंत्र को हिंदू समझें, इन्होंने लाखों हिंदुओं को मुसलमान बना दिया लेकिन कहीं चर्चा नहीं। हिंदुओ अगर इस षडयंत्र को नहीं समझोगे तो मिट जाओगे।"आपको बता दें कि यूपी एटीएस ने मूक बधिर छात्रों न कमजोर आय वर्ग के लोगों को धन, नौकरी व शादी का लालच देकर धर्मांतरण कराने वाले सिंडिकेट के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गौर करने वाली बात ये है कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक मौहम्मद उमर गौतम धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बना है। उसके पिता का नाम धनराज सिंह गौतम है। गिरफ्तार किए गए दूसरे शख्स का नाम मुफ्ती काजी जहांगीर आलम कासमी है। दोनों दिल्ली के जामिया नगर के रहने वाले हैं।
3b8674271c1b335d42bd62bef21c1319
https://www.indiatv.in/india/uttar-pradesh-dalit-women-pradhan-forced-to-sit-on-ground-in-very-first-meeting-794595
अनुसूचित जाति की महिला ग्राम प्रधान को पहली बैठक में कुर्सी की बजाय फर्श पर बैठाया?
उत्तर प्रदेश में एक नवनिर्वाचित दलित महिला ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि उनकी जिले के अधिकारी के साथ पहली बैठक के दौरान कुछ स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उसे जबरन कुर्सी से बेदखल किया गया और फर्श पर बैठाया गया।
महोबा. देश में अभी भी जाति के नाम पर भेदभाव का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश में एक नवनिर्वाचित दलित महिला ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया है कि उनकी जिले के अधिकारी के साथ पहली बैठक के दौरान कुछ स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उसे जबरन कुर्सी से बेदखल किया गया और फर्श पर बैठाया गया। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के नाथूपुरा गांव की है, जहां हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में 25 वर्षीय सविता देवी अहिरवार को ग्राम प्रधान चुना गया था।जानकारी के अनुसार, अहिरवार बुधवार को पंचायत भवन में सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत एवं प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) की मौजूदगी में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे तभी एक रामू राजपूत समेत गांव के कुछ प्रभावशाली लोग पहुंचे और वहां जाकर गाली-गलौच करने लगा।सविता के अनुसार, "मैं अधिकारियों के साथ अपनी पहली बैठक कर रही थी जब रामू, रूपेंद्र, अर्जुन, रवींद्र और छह अज्ञात व्यक्ति कमरे में घुसे। रामू ने मुझे धमकाना शुरू कर दिया और मुझे ग्रामीणों की समस्याओं को उठाने के बजाय उनके निर्देशों का पालन करने के लिए कहा। जब मैंने मना किया तो रामू ने मेरा हाथ पकड़ लिया और मेरे खिलाफ जातिसूचक गाली देने लगा। फिर उसने मुझे कुर्सी छोड़कर फर्श पर बैठने के लिए मजबूर किया।"हालांकि, सविता द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में, केवल यह उल्लेख किया गया है कि आरोपी द्वारा उसे अपनी कुर्सी छोड़ने के लिए मजबूर किया गया था, जिसने उसका हाथ पकड़ लिया और जातिवादी गालियां दीं। एडिशनल एसपी महोबा आर.के. गौतम ने कहा, "आरोपी रामू राजपूत और उसके सहयोगियों पर दंगा करने, महिला का शील भंग करने के इरादे से आपराधिक बल का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज किया गया था और एससी / एसटी अधिनियम के तहत रामू को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
5940edea9725ed083d14a2470ef603c0
https://www.indiatv.in/india/national-gujarat-ats-seizes-120-kg-of-heroin-worth-rs-600-crore-3-arrested-823378
गुजरात ATS ने 600 करोड़ रुपए की 120 किलोग्राम हेरोइन जब्त की, 3 लोग गिरफ्तार
डीजीपी ने कहा, ‘‘खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुजरात एटीएस ने रविवार को गांव में एक निर्माणाधीन मकान में छापा मारा और 120 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपये है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’’
अहमदाबाद (गुजरात): गुजरात आतंकवादी रोधी दस्ते (एटीएस) ने राज्य के मोरबी जिले में 120 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि मादक पदार्थ की खेप, आरोपियों को उनके पाकिस्तानी समकक्षों ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास अरब सागर में पहुंचाई थी और उसे एक अफ्रीकी देश पहुंचाया जाना था। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आशीष भाटिया ने पत्रकारों को बताया कि शुरुआत में इसे गुजरात की देवभूमि द्वारका जिले में सलाया के पास एक तटीय इलाके में छिपाकर रखा गया था और फिर इसे मोरबी के ज़िनज़ुदा गांव लाया गया, जहां से इसे रविवार को जब्त किया गया। डीजीपी ने कहा, ‘‘खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए गुजरात एटीएस ने रविवार को गांव में एक निर्माणाधीन मकान में छापा मारा और 120 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600 करोड़ रुपये है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’’ उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के निवासी जाहिद बशीर ब्लोच ने यह खेप भेजी थी, जो 2019 में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) द्वारा जब्त की गई 227 किलोग्राम हेरोइन के मामले में वांछित है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब्त मादक पदार्थ को एक अफ्रीकी देश भेजा जाना था। उन्होंने बताया कि जब्त मादक पदार्थ को, गिरफ्तार किए गए मुख्तार हुसैन और समसुद्दीन हुसैन मियां सैयद को अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में समुद्र में सौंपा गया था। इसकी व्यवस्था ब्लोच ने मुख्तार हुसैन के भाई इसा राव के साथ मिलकर की थी। अधिकारी ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में इसके वितरण की साजिश रची गई थी, जैसा कि अतीत में भी अधिकतर मामलों में किया गया है। मादक पदार्थ की खेप को भारतीय तस्करों को एक अफ्रीकी देश ले जाने के लिए सौंपा जाना था। पाकिस्तान और ईरान से मादक पदार्थों की तस्करी के लिए आमतौर पर भारतीय तस्करों का इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा, ‘‘ इस मामले में, गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अफ्रीका भेजे जाने वाली खेप को भारत में बेचने की योजना बनाई थी।’’ अधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन मकान जहां से मादक पदार्थ जब्त किए गए वह तीसरे आरोपी गुलाम हुसैन उमर भगद का है। उन्होंने कहा, ‘‘ तस्करों ने भारतीय मार्ग चुना क्योंकि यह सस्ता एवं छोटा पड़ता है और वे अपनी अवैध गतिविधियों को आसानी से छुपा सकते हैं क्योंकि क्षेत्र में चलने वाली लगभग 25,000 मछली पकड़ने वाली नौकाओं में छुपना आसान है।’’ भाटिया ने बताया कि गुजरात तट का इस्तेमाल पाकिस्तान के और ईरान के हेरोइन के तस्करों द्वारा भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा के पास मादक पदार्थ को लाने ले जाने के लिए एक पारगमन बिंदु के रूप में किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, गुजरात पुलिस अभी तक ऐसे सभी प्रयास विफल करने में कामयाब रही है, मादक पदार्थे की खेप को जब्त किया गया है और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।’’ राज्य के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने मादक पदार्थों के खतरे से निपटने के लिए पुलिस के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ गुजरात पुलिस की एक और उपलब्धि। गुजरात पुलिस मादक पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए बढ़-चढ़कर कार्रवाई कर रही है। गुजरात एटीएस ने करीब 120 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए हैं।’’ एटीएस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ऐसे मामलों में पूछताछ और जांच से पता चला है कि ‘‘ गुजरात तट के माध्यम से किए जा रहे प्रयासों की संख्या में इस वृद्धि के लिए विभिन्न भू-राजनीतिक कारण जिम्मेदार हैं।’’ गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भी राज्य पुलिस ने देवभूमि द्वारका जिले में तीन लोगों के पास से 313.25 करोड़ रुपये की हेरोइन और ‘मेथामफेटामाइन’ जब्त की थी।
b48b1fa2e6d72cb7496960182172197e
https://www.indiatv.in/india/national-health-minister-dr-harsh-vardhan-and-his-wife-take-first-dose-of-covid-vaccine-775609
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने लगवाया कोरोना का टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने आज दिल्ली के पंचकुइंया रोड स्थित दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में जाकर कोरोना का टीका लगवाया। दोनों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली।
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने आज दिल्ली के पंचकुइंया रोड स्थित दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में जाकर कोरोना का टीका लगवाया। दोनों ने कोरोना की पहली डोज ली। डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने दिल्ली हार्ट एंड लंग इंस्टीट्यूट में 250-250 रुपये की पर्ची कटवाई और कोविड वैक्सीन को पहली डोज ली। इससे पहले कल टीकाकरण के दूसरे चरण के पहले दिन 60 वर्ष से अधिक आयु के 1,28,630 लाभार्थियों और 45 साल तथा इससे अधिक आयु के 18,850 लाभार्थियों को कोविड-19 का पहला टीका दिया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अनुसार, देश में अब तक टीके की 1.47 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है। सोमवार को सुबह नौ बजे को-विन वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद 25 लाख लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया। इनमें से 24.5 लाख सामान्य नागरिक हैं और बाकी स्वास्थ्य कर्मी तथा अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मी हैं। टीका लगवाने के लिए सोमवार को लाभार्थियों द्वारा 6.44 लाख ‘बुकिंग’ कराई गई। मंत्रालय ने कहा, “सोमवार शाम सात बजे तक प्राप्त अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, अब तक टीके की कुल 1,47,28,569 खुराक दी जा चुकी है।” मंत्रालय ने कहा कि देशव्यापी टीकाकरण के 45वें दिन सोमवार को शाम सात बजे तक 4,27,072 खुराक दी गई। प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति समेत अन्य लोगों ने ली पहली खुराक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुबह करीब साढ़े छह बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भारत बायोटेक के स्वदेशी ‘कोवैक्सीन’ टीके की पहली खुराक दी गई। बाद में, प्रधानमंत्री ने उन सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की, जो दूसरे चरण के टीकाकरण अभियान के तहत इसकी पात्रता रखते हैं। एम्स के प्रमुख रणदीप गुलेरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सुबह करीब साढ़े छह बजे टीका लगाया गया और उसके बाद तय प्रक्रिया के मुताबिक करीब आधे घंटे तक उन्हें निगरानी में रखा गया, जिसके बाद वह चले गए। गुलेरिया ने कहा, ‘‘टीका लगवाने के बाद वह ठीक हैं।’’ उन्हें टीके की दूसरी खुराक 28 दिनों बाद दी जाएगी। 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थीदेश में वर्तमान में ‘कोवैक्सीन’ के अलावा ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के टीके ‘कोविशील्ड’ की खुराक भी दी जा रही है। देश में स्वास्थ्यकर्मियों और सफाई कर्मियों के लिए 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी। वहीं, टीकाकरण अभियान के विस्तार पर देश में सरकारी और निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीका लेने के लिए हजारों लोग कतार में लगे। अभियान में तकनीकी अड़चनों की भी खबरें आयीं और कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें कोविन ऐप पर पंजीकरण कराने में दिक्कत हुई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध कोविन ऐप सिर्फ प्रशासकों के इस्तेमाल के लिए है और कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। मंत्रालय ने कहा कि दोपहर एक बजे तक कोविन पोर्टल पर दस लाख से अधिक नागरिकों ने पंजीकरण कराया। Image Source : INDIA TVस्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और उनकी पत्नी ने लगवाया कोरोना का टीकाउपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री अमित शाह और एस जयशंकर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, राकांपा अध्यक्ष शरद पवार, इन्फोसिस के सह संस्थापक एन आर नारायणमूर्ति और क्रिस गोपालकृष्णन समेत अन्य शख्सियतों ने भी टीके की पहली खुराक ली। इनपुट-भाषा
b753614c23e6daa5abfbd6504a487b07
https://www.indiatv.in/india/uttar-pradesh-agra-secunderabad-chemical-factory-fire-blast-739333
आगरा: सिकंदरा इलाके में एक केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, ब्लास्ट से मचा हाहाकार
आगरा के सिकंदरा में सोमवार (7 सितंबर) को एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट हुआ जिसके बाद आग लगने से हाहाकार मच गया।
आगरा। आगरा के सिकंदरा में सोमवार (7 सितंबर) को एक केमिकल फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट हुआ जिसके बाद आग लगने से हाहाकार मच गया। आग बूझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। फिलहाल अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आ रही है। आग लगने के कारण आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई है। फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने से फैक्ट्री में लाखों का माल जलकर खाक हो गया है।SP सिटी आगरा ने बताया कि थाना सिकंदरा क्षेत्र में जूतों में लगने वाले केमिकल बनाने वाली दो फैक्ट्रियों में आग लगी है। CFO और अन्य फोर्स यहां मौजूद है। दमकल गाड़ियां मथुरा से भी बुलाई गई हैं, आर्मी और एयरफोर्स को इत्तेलाह कर दिया गया है। कोई जनहानि की सूचना अभी तक नहीं ।
e58ca1fb9ba48ebc8f293aea97fcb5e8
https://www.indiatv.in/india/uttar-pradesh/up-muslim-youth-dies-after-beating-for-celebrating-bjp-s-victory-cm-yogi-orders-probe-2022-03-28-841544
UP: BJP की जीत का जश्न मनाने पर मुस्लिम युवक की पिटाई के बाद मौत, सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए
अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्‍य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश): उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलने पर कुशीनगर जिले में मिठाई बांटने और जश्न मनाने पर मुस्लिम युवक बाबर अली (25) की उसी के समुदाय के पड़ोसियों ने जमकर पिटाई की, जिसके बाद लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताते हुए जांच के आदेश दिए हैं। घटना को लेकर एसडीएम वरुण कुमार पांडेय ने कहा कि, विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का जश्न मनाने के लिए एक मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गई, हमें बताया गया कि पीड़िता ने जान से मारने की धमकी की शिकायत की थी, लेकिन तब कोई कार्रवाई नहीं की गई। एफआईआर दर्ज कर ली गई है, हम मामले की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्‍य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जानकारी के अनुसार, बाबर को उसके पड़ोसियों ने 20 मार्च को रामकोला थाना क्षेत्र के कठघरही गांव में भाजपा की जीत का जश्न मनाने और पार्टी के चुनावी अभियान में भाग लेने के लिए पीटा था। अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ में इलाज के दौरान बाबर की मौत हो गई और रविवार को जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से मना करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने बताया कि हालांकि, कुशीनगर के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक पीएन पाठक व अन्य अधिकारी वहां पहुंच गए और परिजनों को समझाया, जिसके बाद वे शव को दफनाने के लिए राजी हो गए। अधिकारियों के अनुसार, मृतक की पत्नी फातिमा खातून की शिकायत पर पुलिस ने 21 मार्च को ही चार लोगों अजीमुल्ला, आरिफ, सलमा और ताहिद के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपियों आरिफ व ताहिद को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि बाकी की तलाश जारी है। रिपोर्ट के अनुसार, बाबर विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के पीएन पाठक के लिए प्रचार करता था और पार्टी की जीत के दिन उसने न सिर्फ पटाखे फोड़े थे, बल्कि मिठाइयां भी बांटी थीं, जिसके बाद पड़ोसी बहुत नाराज हो गए और उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। रिपोर्ट के मुताबिक, 20 मार्च को बाबर के पड़ोसियों ने उसे उसके घर में घेरकर डंडे से पीटना शुरू कर दिया और जब वह खुद को बचाने के लिए छत पर चढ़ गया तो उन्होंने उसे वहां से नीचे फेंक दिया। बाबर के भाई चंदे आलम और पत्नी फातिमा ने संवाददाताओं से कहा कि वे पड़ोसियों से सुरक्षा के लिए कई बार पुलिस और अन्य अधिकारियों के पास गए, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। इस बीच, भाजपा विधायक पीएन पाठक ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप वर्मा ने कहा कि 21 मार्च को बाबर अली को पीटकर घायल करने का मामला दर्ज किया गया था और 25 मार्च को उसकी मौत हो गई थी। उन्‍होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। वर्मा के मुताबिक, आरोपी और पीड़ित एक ही समुदाय के हैं। इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाबर अली के निधन पर शोक जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने अधिकारियों को मामले की निष्पक्ष जांच करने का निर्देश दिया। (इनपुट- भाषा)
41f79260555304811c2d9aa988422ea3
https://www.indiatv.in/india/national/jharkhand-education-minister-jagarnath-mahto-will-give-12th-exam-829685
54 साल की उम्र में झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो देंगे 12वीं की परीक्षा, कहा- किसी आलोचना से नहीं घबराता
झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मैट्रिक पास हैं। उनका कहना है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी उम्र क्या है। पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती। उनके पास आलोचकों को जवाब देने और शान के साथ पढ़ाई करने का संकल्प है।
रांची: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो इस साल झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जाने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने पिछले साल भी इस परीक्षा का फॉर्म भरा था, लेकिन गंभीर कोविड संक्रमण की वजह से वह परीक्षा में शामिल नहीं हो पाये थे। 54 वर्षीय जगरनाथ महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक हैं।बता दें कि जगरनाथ महतो मैट्रिक पास हैं। उनका कहना है कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनकी उम्र क्या है। पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती। उनके पास आलोचकों को जवाब देने और शान के साथ पढ़ाई करने का संकल्प है। दिसंबर 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में नई सरकार बनी तो उन्हें मंत्रिमंडल में शिक्षा मंत्री का ओहदा दिया गया। कई लोगों ने उन्हें यह विभाग दिए जाने पर आलोचना की, लेकिन जगरनाथ महतो कहते हैं कि वह पूरी गंभीरता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं।जगरनाथ महतो दो-टूक बातों और ठोस निर्णयों के लिए जाने जाते हैं। राज्य में पिछले दो दशकों से भी ज्यादा समय से अस्थायी तौर पर कार्यरत 65 हजार से ज्यादा शिक्षकों की सेवा शर्तों का मसला सुलझाने के बाद वह राज्य में चर्चा में हैं।जगरनाथ महतो ने अगस्त, 2020 में अपने ही विधानसभा क्षेत्र के नवाडीह इंटर कॉलेज में इंटरमीडिएट आर्ट्स में एडमिशन लिया था, लेकिन इसके एक महीने बाद ही वह कोविड से गंभीर रूप से संक्रमित हो गए। वह लंबे समय तक कोमा में रहे। उन्हें एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया, जहां फेफड़े के सफल प्रत्यारोपण और लगभग नौ महीने चले इलाज के बाद वह वापस झारखंड लौटे। उन्होंने वापस शिक्षा मंत्री का पद संभाला और इन दिनों खासे सक्रिय हैं।शिक्षा मंत्री ने कहा है कि उन्होंने इस वर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा का फॉर्म भी भर दिया है। इंटर कॉलेज के कर्मचारियों ने उनके रांची स्थित आवास पर पहुंचकर फॉर्म भरवाया। शिक्षा मंत्री की एक नई घोषणा पर भी राज्य में इन दिनों खूब चर्चा है। उन्होंने कहा है कि राज्य में 9वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री की सहमति मिल जाने पर इस घोषणा पर अमल किया जाएगा। लैपटॉप के वितरण में एपीएल-बीपीएल का कोई चक्कर नहीं रहेगा।(इनपुट- एजेंसी)
dd7dc14d3853ebe34a6761a83fe332cc
https://www.indiatv.in/india/national-aimim-chief-asaduddin-owaisi-on-modi-government-india-china-face-off-762842
असदुद्दीन ओवैसी बोले- मोदी सरकार मीडिया को लद्दाख और देपसांग घाटी में क्यों नहीं ले जाती?
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
नई दिल्ली। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। असदुद्दीन ओवैसी ने सवाल पूछते हुए कहा है कि मोदी सरकार मीडिया को लद्दाख और देपसांग घाटी में क्यों नहीं ले जाती जैसे कि वरिष्ठ मीडियाकर्मियों ने कारगिल युद्ध को कवर किया था? उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को बताना चाहिए आखिर कैसे चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा किया है। इससे पहले सितंबर में असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया था कि चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्रों पर कब्जा कर लिया है। ओवैसी ने ट्वीट कर कहा था, "चीन ने 1000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है, जिसमें से 900 वर्ग किमी देप्सांग में है। अभी तक राजनाथ सिंह ने देप्सांग के बारे में कुछ नहीं कहा है, प्रधानमंत्री कार्यालय के लिए यह असुविधाजनक हो सकता है लेकिन इस समय आप संसद को जानकारी देने से रोक रहे हैं। आप सांसदों के प्रति जवाबदेह हैं।"
d54afd4d36d4ca6c15cce10d5a206627
https://www.indiatv.in/india/national-andhra-pradesh-coronavirus-cases-till-19-august-734684
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 9,742 नए मामले और 86 मौतें दर्ज
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,742 नए मामले और 86 मौतें दर्ज की गई है। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 3,16,003 तक पहुंच गई है। इसमें 86,725 सक्रिय मामले, 2,26,372 डिस्चार्ज और 2,906 मौतें शामिल हैं।
आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,742 नए मामले और 86 मौतें दर्ज की गई है। राज्य में अब कुल मामलों की संख्या 3,16,003 तक पहुंच गई है। इसमें 86,725 सक्रिय मामले, 2,26,372 डिस्चार्ज और 2,906 मौतें शामिल हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 9,742 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या तीन लाख पार कर 3,16,003 हो गई। इसी के साथ महाराष्ट्र और तमिलनाडु के बाद आंध्र प्रदेश देश में संक्रमण से तीसरा सर्वाधिक प्रभावित राज्य बन गया। नवीनतम सरकारी बुलेटिन में कहा गया कि अब तक 2,26,372 मरीज ठीक हो चुके हैं। राज्य में 12 मार्च को संक्रमण का पहला मामला सामने आया था और कुल 160 दिनों बाद यह आंकड़ा तीन लाख के पार चला गया। राज्य में संक्रमण के आखिरी एक लाख मामले महज 11 दिनों में सामने आए हैं। राज्य में संक्रमण के मामलों की संख्या 14 जून को 10,000 पहुंची, 10 जुलाई को 50,000 पहुंची, 17 जुलाई को एक लाख, एक अगस्त तक 1.50 लाख, सात अगस्त तक दो लाख और 12 अगस्त तक 2.50 लाख पार कर गई। राज्य में संक्रमित होने की दर पिछले कुछ हफ्तों में तेजी से बढ़ी है। फिलहाल यह दर 10.34 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत दर 8.73 प्रतिशत से बहुत अधिक है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस से 88 और मौतें हुई। इससे राज्य में संक्रमण के कारण अपनी जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 2,820 हो गई। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 71.28 प्रतिशत है। यह दर भी राष्ट्रीय औसत 73.18 प्रतिशत से कम है। राज्य में संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर एक प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत मृत्यु दर 1.92 प्रतिशत से कम है।
db5525c8d398db46713b1069f0b1b4bd
https://www.indiatv.in/india/national-cremation-ambulance-service-supreme-court-791999
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा दाह संस्कार और एंबुलेंस सेवा के लिए ज्यादा पैसा वसूली का मामला
उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर कोविड-19 महामारी के दौरान दाह संस्कार और एंबुलेंस सेवा के लिए कथित तौर पर अधिक शुल्क लेने का मुद्दा उठाया गया है।
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर कोविड-19 महामारी के दौरान दाह संस्कार और एंबुलेंस सेवा के लिए कथित तौर पर अधिक शुल्क लेने का मुद्दा उठाया गया है और शीर्ष अदालत से अनुरोध किया गया है कि वह केंद्र को मृतकों के अधिकारों की रक्षा के लिए नीति बनाने पर विचार करने का निर्देश दे। याचिका में गंगा नदी में कई शवों के बहने की खबरों का हवाला दिया गया।याचिका में कहा गया कि केंद्र को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश देना चाहिए कि वे प्राणघातक वायरस से मरने वालों को दफनाने या दाह संस्कार करने और एंबुलेंस सेवा के लिए कीमत तय करने हेतु यथाशीघ्र दिशानिर्देश बनाए और उक्त निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वालों के लिए दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान हो। अधिवक्ता जोस अब्राहम के जरिये दायर याचिका में गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) डिस्ट्रेस मैनेजमेंट कलेक्टिव ने कहा, ‘‘पैसे की कमी की वजह से लोगों को अपने प्रियजनों के शवों को गंगा जैसी नदियों में प्रवाहित करते देखना बहुत परेशान करने वाला है।’’ याचिका में दावा किया गया, ‘‘प्राथमिक रूप से यह दाह संस्कार और एंबुलेंस सेवा के लिए अधिक राशि मांगे जाने की वजह से हो रहा है और कई लोग अपने प्रियजनों के शवों को गंगा नदी में प्रवाहित करने का फैसला कर रहे हैं।’’ एनजीओ ने कहा कि हाल में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने परामर्श जारी कर मृतकों के सम्मान और अधिकार की रक्षा करने को कहा है।याचिका में आरोप लगाया गया है कि अधिकारियों ने श्मशान भूमि की देखरेख कर रहे लोगों द्वारा निर्लज्ज तरीके से लाभ कमाने के मामले से निपटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है, जिसकी वजह से कई लोग शवों का दाह संस्कार नहीं कर पा रहे हैं या अपने प्रियजनों को दफना रहे हैं।
9beb5798c1bdf69e3b49cf6751018166
https://www.indiatv.in/india/politics-navjot-singh-sidhus-installation-ceremony-today-amarinder-attend-803631
नवजोत सिद्धू की आज होगी ताजपोशी, कार्यक्रम में शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर
पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आज औपचारिक रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभाल लेंगे। एक कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सिद्धू की ताजपोशी होनी है। इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी शामिल होंगे।
नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू आज औपचारिक रूप से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर पदभार संभाल लेंगे। एक कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सिद्धू की ताजपोशी होनी है। इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने कार्यक्रम में उनके जाने की पुष्टि की। मुख्यमंत्री के साथ अपने मतभेदों को दूर करने का प्रयास करते हुए सिद्धू ने भी एक पत्र लिखकर अमरिंदर सिंह से कार्यक्रम में आने का आग्रह किया और कहा कि उनका ‘‘कोई निजी एजेंडा नहीं है।’’ सिद्धू ने कहा, ‘‘पंजाब के मुद्दों पर मेरे संकल्प और प्रतिबद्धता तथा प्रत्येक पंजाबी के कल्याण के लिए आलाकमान के जनहितैषी 18 सूत्री एजेंडे को पूरा करने से आप और सभी परिचित हैं।’’ सिद्धू ने लिखा, ‘‘हमारे पंजाब कांग्रेस परिवार में सबसे बड़े होने के नाते मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि कृपया आएं और नयी टीम को अपना आशीर्वाद दें।’’ मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार के ट्वीट के पहले, पार्टी की प्रदेश इकाई के नवनियुक्त चार कार्यकारी अध्यक्षों में से कुलजीत सिंह नागरा और संगत सिंह गिलजियान ने मुख्यमंत्री को पदभार संभालने के कार्यक्रम के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया। निमंत्रण पत्र पर 55 से ज्यादा विधायकों ने हस्ताक्षर किए। पिछले कुछ समय से सिद्धू और अमरिंदर का टकराव चलता रहा है। अमृतसर (पूर्व) के विधायक सिद्धू ने पवित्र ग्रंथ की बेअदबी के मामले के लिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। मुख्यमंत्री ने सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का भी विरोध किया था और कहा था कि जब तक सिद्धू उनके खिलाफ अपमानजनक ट्वीट के लिए माफी नहीं मांगेंगे वह उनसे नहीं मिलेंगे। कांग्रेस नेताओं ने बृहस्पतिवार को अमरिंदर सिंह से मुलाकात की। इसके बाद मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पंजाब के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों, सांसदों और पार्टी पदाधिकारियों को शुक्रवार को दिन में 10 बजे चाय के लिए पंजाब भवन आमंत्रित किया है। इसके बाद सभी साथ मिलकर नयी पीपीसीसी टीम के कार्यभार संभालने के कार्यक्रम के लिए पंजाब कांग्रेस भवन जाएंगे।’’ नागरा ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आएंगे। नागरा ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को प्रधान साहब (पीपीसीसी अध्यक्ष), मंत्रियों और विधायकों की ओर से न्योता दिया गया है। उन्होंने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और आशीर्वाद देने के लिए वहां पहुंचेंगे।’’ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में पंजाब मामलों के प्रभारी हरीश रावत के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के कड़े विरोध के बावजूद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार को सिद्धू को पार्टी की पंजाब इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया था। कांग्रेस अध्यक्ष ने अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सिद्धू की सहायता के लिए संगत सिंह गिलजियान, सुखविंदर सिंह डैनी, पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। बुधवार को सिद्धू का समर्थन करने वाले कई विधायकों ने कहा था कि उन्हें अमरिंदर सिंह से माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है। पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा 2015 के कोटकपूरा पुलिस गोलीबारी मामले की जांच रिपोर्ट को खारिज करने के बाद इस साल अप्रैल में मुख्यमंत्री और सिद्धू के बीच तनाव बढ़ गया था। सिद्धू ने 2015 में बेअदबी और उसके बाद पुलिस की गोलीबारी की घटनाओं में न्याय में कथित देरी के मुद्दे पर अपने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। सिद्धू ने 2019 में स्थानीय निकाय विभाग वापस लिए जाने के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) छोड़कर सिद्धू कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इनपुट-भाषा
8cfc7881b2acfa723e0ed2dd304c0691
https://www.indiatv.in/india/national/monsoon-2022-will-be-normal-imd-southwest-monsoon-likely-to-prevail-over-india-2022-04-14-844966
Monsoon 2022 : भारत में दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने की संभावना, मौसम विभाग का अनुमान
भारत के उत्तरी भाग, मध्य भारत, हिमालय की तलहटी और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है।
Monsoon 2022 forcast: देश में इस साल दक्षिण-पश्चिम मानसून के सामान्य रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। आईएमडी के अनुसार, बारिश 1971-2020 की अवधि के 87 सेंटीमीटर दीर्घावधि औसत (एलपीए) के 96 से 104 प्रतिशत तक रहने की संभावना है। आईएमडी ने कहा, ‘‘ दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम के लिए 1971-2020 (अवधि) के आंकड़ों के आधार पर अखिल भारतीय स्तर पर बारिश की गणना की गई है। इसके अनुसार, भारत में 868.6 मिलीमीटर वर्षा होने की संभावना है। यह 1961-2010 अवधि की सामान्य वर्षा 880.6 मिलीमीटर की जगह लेगा।’’ भारत के उत्तरी भाग, मध्य भारत, हिमालय की तलहटी और उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों, उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों और दक्षिणी प्रायद्वीप के दक्षिणी हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। गत वर्ष 2021 में जून से सितंबर के बीच चार महीने के दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम के दौरान देश में ‘‘सामान्य’’ वर्षा हुई थी। लगातार तीसरे वर्ष देश में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई थी। 2019 और 2020 में बारिश सामान्य से अधिक हुई थी। आईएमडी मई के अंत में मानसून के मौसम के लिए एक अद्यतन पूर्वानुमान जारी करेगा। मौसम विभाग ने कहा कि भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में ‘ला नीना’ की स्थिति के मानसून के दौरान जारी रहने की संभावना है। साथ ही, हिंद महासागर के ऊपर बनी तटस्थ हिंद महासागर द्विध्रुव (आईओडी) की स्थिति दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम की शुरुआत तक ऐसे ही रहने की संभावना है। इसके बाद आईओडी की स्थिति नकारात्मक हो सकती है। ‘अल नीनो-दक्षिणी दोलन‘ (ईएनएसओ) उष्णकटिबंधीय पूर्वी प्रशांत महासागर के ऊपर हवा और समुद्र की सतह के तापमान में परिवर्तन का एक अनियमित चक्र है, जो अधिकांश उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय जलवायु को प्रभावित करता है। समुद्र के तापमान के गर्म होने के चरण को ‘अल नीनो’ और ठंडा होने को ‘ला नीना’ कहा जाता है। आईओडी के तीन चरण तटस्थ, नकारात्मक और सकारात्मक हैं। सकारात्मक स्थिति मानसून के लिए फायदेमंद होती है और नकारात्मक आईओडी स्थिति देश में मानसून को बाधित करती है।इनपुट-भाषा
705e67efc0e07e29727596f72d9096c7
https://www.indiatv.in/india/uttar-pradesh-rakesh-tikait-gets-coronavirus-vaccine-in-ghaziabad-784412
राकेश टिकैत ने लगवाई वैक्सीन, धरना स्थल के पास वाले अस्पताल को चुना
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी आखिरकार वैक्सीन का टीका लगवा लिया है। मंगलवार को राकेश टिकैत ने वैक्सीन की पहली डोज ली और इसके लिए उन्होने दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास वाला अस्पताल चुना।
गाजियाबाद: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी आखिरकार वैक्सीन का टीका लगवा लिया है। मंगलवार को राकेश टिकैत ने वैक्सीन की पहली डोज ली और इसके लिए उन्होने दिल्ली-यूपी बॉर्डर के पास वाला अस्पताल चुना। राकेश टिकैत मंगलवार सुबह लगभग 10 बजे कौशांबी के यशोदा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल पहुंचे और वहां पर उन्हें वैक्सीन की पहली डोज दी गई। इसके बाद उन्हें थोड़ी देर के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया और लगभग 11 बजे राकेश टिकैत अस्पताल से वापस आ गए। कुछ दिन पहले टिकैत ने सरकार से मांग की थी कि किसान कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों को भी सरकार की तरफ से वैक्सीन लगवाई जाए।बता दें कि पिछले महीने राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर कहा था कि कोरोना की वैक्सीन दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों और जेल के कैदियों को भी लगनी चाहिए। किसान नेता राकेश टिकैत ने मांग करते हुए यह भी कहा था कि आंदोलन स्थल पर किसानों का टीकाकरण किया जाए। साथ ही राकेश टिकैट ने खुद भी कोरोना टीका लगवाने की इच्छा जाहिर की थी। ऐसे में मंगलवार को उन्होंने स्वेच्छा से गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित यशोदा अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया। यहां पर बता दें कि तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की चारों सीमाओं (शाहजहांपुर, टीकरी, सिंघु और गाजीपुर) पर यूपी, पंजाब और हरियाणा के किसानों का प्रदर्शन जारी है। ये भी पढ़ें
d7d73a9d1b678baab301eb161f0382a5
https://www.indiatv.in/india/national-doctors-says-corona-will-lose-awareness-in-webinar-790435
कोविड से बचाव को लेकर वेबिनार में डॉक्टरों ने कहा, जागरूकता से हारेगा कोरोना
कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने शहरों के साथ अब गांवों को भी अपनी जद में ले रहा है। गांवों में जागरूकता की कमी के कारण इस रोग से खतरा अधिक है।
गुरुग्राम। कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने शहरों के साथ अब गांवों को भी अपनी जद में ले रहा है। गांवों में जागरूकता की कमी के कारण इस रोग से खतरा अधिक है। इसी को देखते हुए भाजपा हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती संतोष यादव द्वारा कोविड-जन जागरण नाम से एक वेबिनार का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस वेबिनार में ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी (यूके) के डॉक्टर, अशोक जैनर, आर.एम.एल. हॉस्पिटल के डॉक्टर, दिनेश कुमार यादव और मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम के डॉक्टर, दिनेश यादव ने भाग लिया। इस वेबिनार की मॉडरेटर बच्चों की चिकित्सक और मेडिएस्टा फाउंडेशन के को-फाउंडर, डॉक्टर मनीषा यादव द्वारा किया गया। चिकित्सकों ने कोरोना के प्रारंभिक लक्षणों के साथ उनके बाद पैदा होने वाली गंभीर स्थिति से निपटने से जुड़ी सावधानियों की जानकारी दी । चिकित्सकों का कहना था कि बीमारी के प्रारंभिक लक्षणों से विचलित होने के बजाय आवश्यक चिकित्सकीय इलाज पर ध्यान देने की जरूरत है। जांच कराने और जागरूक करने पर देना होगा जोर ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी (यूके) के डॉक्टर, अशोक जैनर ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए सही समय पर इलाज और लोगों में जागरूता बहुत जरूरी है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण होने पर पांचवे और छठा दिन रोगी के लिए सबसे नाजुक होता है। उन्होंने कहा कि कोरोना की सबसे कारगर इलाज स्टेरॉयड और ऑक्सीजन है। भारत में जो गलती हो रही है कि बिना जरूरत के एंटीबायोटिक औैर दूसरी दवाइयां चलाई जा रही है। इससे बचना चाहिए औैर मरीज का फेफड़ा स्रंकमित होने पर सही समय पर उसे स्टेरॉयड देना चाहिए। इससे रोगी की जान असानी से बचाई जा सकती है। गांव में खतरा कम लेकिन जानकारी जरूरी आर.एम.एल. हॉस्पिटल के डॉक्टर, दिनेश कुमार यादव ने बताया कि शहरों के मुकाबले गांवों में खतरा कम है। शहरों में लोग मल्टी स्टोरी फ्लैट में रहते हैं जिससे संक्रमण का खतरा अधिक होता है। शहरों में हवा से संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है। वहीं, गांव में पेड़-पौधे काफी होने और खुली जगह होने से यह खतरा कम है। गांवों में रहने वाले को उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि लोग दूरी बनाकर रहें। खुली जगह पर बैठकर बात करें। कहीं जाए तो मास्क का इस्तेमाल जरूर करें। अगर, वो ऐसा करेंगे तो कोरोना के खतरे को हद तक कम कर पाएंगे। Image Source : INDIA TVकोविड से बचाव को लेकर वेबिनार में डॉक्टरों ने कहा, जागरूकता से हारेगा कोरोनाश्रीमती सन्तोष यादव ने अभार व्यक्त किया डॉक्टरों द्वारा दिए गए सलाह पर अभार व्यक्त करते हुए श्रीमती सन्तोष यादव ने कहा कि यह वेबिनार बहुत ही जानकारी बढ़ाने वाला रहा। उन्होंने कहा कि अगर हमने कुछ जरूरी नियम, सावधानियों को अपना लिया तो कोरोना की दूसरी लहर से अपने और परिवार को बचा सकते हैं। उन्होंने इस तरह के वेबमिनार का बेहतरीन तरीके से मॉडरेटर के लिए डॉक्टर मनीषा यादव को भी बधाई दी और आगे भी इस तरह के आयोजन करने की सलाह दी।
479587ad084896edc43fc167d93bbcf3
https://www.indiatv.in/india/national-kashmir-news-terrorist-attack-on-army-in-baramula-733274
सेना के जेसीओ की बहादुरी के आगे आतंकियों के मंसूबों पर फिरा पानी, स्थानीय लोगों को भी बचाया
बुधवार की दोपहर 2 बजे श्रीनगर-बारामूला का नेशनल हाईवे पर भारतीय सेना की तीन गाड़ियों का काफ़िला गुलमर्ग की तरफ जा रहा था। चार आतंकियों ने नेशनल हाईवे 44 पर भारतीय सेना के इस क़ाफ़िले को निशाना बनाने की कोशिश की और वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों की आड़ ली।
श्रीनगर. स्वतंत्रता दिवस नजदीक है। पाकिस्तान समर्थित आतंकी स्वतंत्रता दिवस से पहले कश्मीर घाटी में बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देना चाहते हैं। बुधवार को आतंकियों ने ऐसी ही एक वारदात को बारामूला में आजम देने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना से सूझबूझ के साथ आतंकियों की प्लानिंग को विफल कर दिया। दरअसल जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में बुधवार को आतंकवादियों ने सुरक्षा बल के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की, जिसमें एक जवान घायल हो गया। दरअसल बुधवार की दोपहर 2 बजे श्रीनगर-बारामूला का नेशनल हाईवे पर भारतीय सेना की तीन गाड़ियों का काफ़िला गुलमर्ग की तरफ जा रहा था। चार आतंकियों ने नेशनल हाईवे 44 पर भारतीय सेना के इस क़ाफ़िले को निशाना बनाने की कोशिश की और वहां पर मौजूद स्थानीय लोगों की आड़ ली। आतंकियों ने लगातार क़रीबन 30-40 राउंड फ़ायर भारतीय सेना की क़ाफ़िले पर किया।Image Source : MANISH PRASADTerrorist attack on Army in Baramulaस्थानीय लोगों को किसी तरफ का नुकसान न हो ये बात ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना के JCO जोगिंदर ने समझदारी और बहादुरी के साथ अपनी quick एक्शन टीम की अगुवाई की और फिर आतंकियों को घेरने की कोशिश की। भारतीय सेना ने बेहद सूझबूझ के साथ स्थानीय लोगों को बचाया। आपको बता दें कि भारतीय सेना लगातार कोशिश कर रही है कि कश्मीर के लोगों का जीवन स्तर बदले और साथ में विकास हो।Image Source : MANISH PRASADTerrorist attack on Army in Baramulaयही नहीं हाल ही के दिनों में गुमराह होकर आतंक की तरफ गए 72 युवाओं में से आधे से ज्यादा लड़कों को मेनस्ट्रीम में लाने की कोशिश की जा रही है। क़रीबन आठ से ज़्यादा ऐसे युवा भी है जो हाल ही के दिनों में अपने घरों से लापता हुए हैं, उनके लिए भी भारतीय सेना लगातार कोशिश कर रही है कि वो वापस आ जाए। इसके लिए अपील भी की जा रही है और लोकल टेरेरिस्ट काउंटर के बाद सबसे पहले उसे सरेंडर करने के लिए कहा जाता है।
4180e390188587b625eddd9ec8617026
https://www.indiatv.in/india/politics-p-chidambaram-attacks-narendra-modi-government-796055
मोदी सरकार जो उपदेश दुनिया को देती है, उस पर पहले खुद अमल करे: चिदंबरम
चिदंरबम ने ट्वीट किया, "जी-7 आउटरीच बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण प्रेरक होने के साथ-साथ अजीबो-गरीब भी था। मोदी सरकार जो उपदेश दुनिया को देती है उसे पहले भारत में अमल में लाना चाहिए।"
नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने जी-7 समूह की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से लोकतंत्र एवं वैचारिक स्वतंत्रता पर जोर दिए जाने को लेकर सोमवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी सरकार जो उपदेश पूरी दुनिया को देती है तो उस पर उसे पहले खुद अमल करना चाहिए। चिदंरबम ने ट्वीट किया, "जी-7 आउटरीच बैठक में प्रधानमंत्री मोदी का भाषण प्रेरक होने के साथ-साथ अजीबो-गरीब भी था। मोदी सरकार जो उपदेश दुनिया को देती है उसे पहले भारत में अमल में लाना चाहिए।"उन्होंने दावा किया, "यह दुख की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी एकमात्र ऐसे अतिथि थे जो आउटरीच बैठक में सीधे तौर पर मौजूद नहीं थे। अपने आप से पूछिए, क्यों ? क्योंकि जहां तक ​​कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई का सवाल है, तो भारत की स्थिति सबसे अलग है। हम जनसंख्या के अनुपात में सबसे अधिक संक्रमित और सबसे कम टीकाकरण वाले देश हैं।"प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को जी-7 के शिखर सम्मेलन के सत्र में कहा कि तानाशाही, आतंकवाद, हिंसक उग्रवाद, झूठी सूचनाओं और आर्थिक जोर-जबरदस्ती से उत्पन्न विभिन्न खतरों से साझा मूल्यों की रक्षा करने में भारत जी-7 का एक स्वाभाविक साझेदार है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, जी-7 शिखर सम्मेलन के ‘मुक्त समाज एवं मुक्त अर्थव्यवस्थाएं’ सत्र में PM मोदी ने अपने संबोधन में लोकतंत्र, वैचारिक स्वतंत्रता और स्वाधीनता के प्रति भारत की सभ्यतागत प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस सत्र को संबोधित किया।
f6ddbba150187bf43197d7d53a06a591
https://www.indiatv.in/india/national-9346-children-are-destitute-orphaned-due-to-corona-ncpcr-told-sc-793715
देश में कोरोना से 9346 बच्चे बेसहारा और अनाथ हुए, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा क्षति
NCPCR ने वकील स्वरूपमा चतुर्वेदी के जरिए दायर हलफनामे में कहा कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 2110 बच्चे अनाथ हो गए हैं या फिर माता-पिता में से किसी एक को खो दिया है।
नई दिल्ली: राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने मंगलवार को उच्चतम न्यायालय को बताया कि 29 मई तक राज्यों की ओर से प्रदान किए गए डेटा के मुताबिक 9346 ऐसे बच्चे हैं, जो कोरोना महामारी के कारण बेसहारा और अनाथ हो गए हैं या फिर अपने माता-पिता में से किसी एक को खो दिया है। वहीं, न्यायमूर्ति एल एन राव और न्यायमूर्ति अनिरुद्ध बोस की पीठ के समक्ष पेश एक अलग नोट में महाराष्ट्र सरकार कहा कि 30 मई तक राज्य के विभिन्न इलाकों से मिली जानकारी के अनुसार 4,451 बच्चों ने अपने माता-पिता में से एक को खो दिया है तथा 141 ऐसे बच्चे हैं जिनके माता-पिता दोनों की मौत हो गई। NCPCR ने वकील स्वरूपमा चतुर्वेदी के जरिए दायर हलफनामे में कहा कि ऐसे सबसे ज्यादा 2110 बच्चे उत्तर प्रदेश में हैं। इसके साथ ही बिहार में 1327, केरल में 952 और मध्य प्रदेश में 712 बच्चे कोरोना महामारी के कारण अनाथ हो गए या फिर माता-पिता में से किसी एक को खो दिया। देश की सबसे बड़ी अदालत ने राज्य सरकारों से कहा कि वे सात जून तक NCPCR की वेबसाइट ‘बाल स्वराज’ पर डेटा अपलोड करें और कोरोना वायरस संक्रमण के कारण प्रभावित हुए बच्चों से जुड़ा विवरण उपलब्ध कराएं। उच्चतम न्यायालय बाल गृहों में कोविड फैलने पर स्वत: संज्ञान लेने से जुड़े एक मामले में सुनवाई कर रहा है। NCPCR ने अपने हलफनामे में कहा कि कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी और बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने के मद्देनजर यह जरूरी हो गया है कि बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिए अतिरिक्त प्रयास किए जाएं। NCPCR ने कहा कि इस दिशा में पहला कदम जरूरतमंद बच्चों की पहचान करना और ऐसे बच्चों का पता लगाने के लिए व्यवस्था विकसित करना है। आयोग ने कहा कि उसने ‘बाल स्वराज’ पोर्टल तैयार किया है जिसके जरिए ऐसे बच्चों का डेटा एकत्र किया जा रहा है।
919b1f8e832738cd4225aa63c2d7d5eb
https://www.indiatv.in/india/uttar-pradesh/up-bjp-appoints-ramapati-shastri-as-protem-speaker-will-administer-oath-to-newly-elected-mla-2022-03-23-840884
UP: BJP ने रमापति शास्त्री को बनाया प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित विधायकों को दिलाएंगे शपथ
गोंडा के मनकापुर सीट से भाजपा विधायक शास्त्री नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। शास्त्री आठवीं बार विधायक चुने गए हैं और वह प्रदेश की योगी आदित्यनाथ नीत सरकार में समाज कल्याण मंत्री हैं।
लखनऊः उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता रमापति शास्त्री को राज्य विधानसभा का कार्यवाहक अध्यक्ष (प्रो-टेम स्पीकर) नियुक्त किया। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने बताया कि राज्यपाल ने रमापति शास्त्री को प्रो-टेम स्पीकर नियुक्त किया है। गोंडा के मनकापुर सीट से भाजपा विधायक शास्त्री नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। शास्त्री आठवीं बार विधायक चुने गए हैं और वह प्रदेश की योगी आदित्यनाथ नीत सरकार में समाज कल्याण मंत्री हैं।सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के लिए राज्यपाल को 17 नामों की सूची भेजी गई थी, जिनमें समाजवादी पार्टी विधायक आजम खां सबसे वरिष्ठ हैं। वह दसवीं बार विधायक चुने गए हैं। हालांकि उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों और उनके जेल में बंद होने के मद्देनजर उनके नाम पर विचार नहीं किया गया। अन्य नामों में नौवीं बार विधायक चुने गए सुरेश कुमार खन्ना के साथ-साथ रामपाल वर्मा, दुर्गा प्रसाद यादव, रमापति शास्त्री, सतीश महाना और जय प्रताप सिंह भी शामिल हैं। सातवीं बार विधायक चुने गए जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का नाम भी इस सूची में शामिल था।(इनपुट भाषा)
ec0ac33312e6e4d83a2e1ff16e591f9a
https://www.indiatv.in/india/uttar-pradesh-hathras-case-up-stf-bringing-rauf-sharif-from-kochi-772206
हाथरस मामला: रउफ शरीफ को कोच्चि एर्नाकुलम जेल से यूपी ला रही एसटीएफ, मथुरा कोर्ट में होगी पेशी
उत्तर प्रदेश STF रउफ शरीफ को केरला से प्रोडक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश ला रही है।रउफ शरीफ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के स्टूडेंट विंग CFI का जनरल सेक्रेटरी है और कोच्चि की एर्नाकुलम जेल में अभी तक बंद था।
उत्तर प्रदेश STF रउफ शरीफ को केरला से प्रोडक्शन वारंट पर उत्तर प्रदेश ला रही है। रउफ शरीफ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के स्टूडेंट विंग CFI का जनरल सेक्रेटरी है और कोच्चि की एर्नाकुलम जेल में अभी तक बंद था। यूपी STF रउफ शरीफ को मथुरा में दर्ज UAPA के केस में प्रोडक्शन वारंट पर ला रही है। एसटीएफ रउफ शरीफ से हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश और यूपी में CAA/NRC के दौरान भड़के दंगों में भूमिका पर सवाल-जवाब करेगी। मथुरा कोर्ट में कल (रविवार, 14 फरवरी) पेश किया जाएगा।रउफ शरीफ के खिलाफ ED ने कुछ दिन पहले ही दाखिल की है चार्जशीट बता दें कि, मथुरा जाते समय CFI के चार सदस्य गिरफ्तार हुए थे। पूछताछ में दावा किया गया था कि उनकी हाथरस में दंगा फैलाने की साजिश थी। एसटीएफ रउफ शरीफ से हाथरस में दंगे वाली साजिश और फंडिंग के बारे में पूछताछ करेगी। रउफ शरीफ को भारत से फरार होने की कोशिश के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था, रउफ शरीफ के खिलाफ ED ने कुछ दिन पहले चार्जशीट दाखिल की है। एसटीएफ उसे मथुरा की कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी।