text
stringlengths
0
5.18k
यदि चुनी गयी फसल पर इसका बुरा असर पड़ता है तो इसकी उत्पादन क्षमता घट जाती है तथा अन्तःसस्यीकरण का मूल उद्देश्य ही समाप्त हो जाता है।
सोयाबीन एक ऐसी फसल है अतः इसे बाजरा अथवा मडुआ की फसल के साथ नहीं लगाया जा सकता है।
चुनी गयी फसलों की जल आवश्यकता तथा भूमि जल ग्रहण शक्ति ज्यादा होनी चाहिए ताकि बारानी खेती वालेर क्षेत्रों में सीमित जलोपलब्धि का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जा सके और अन्तः फसलों की अच्छी उपज ली जा सके।
हमेशा मोटे अनाजों का अन्तःसस्यीकरण करने के लिए इन सभी सिद्धान्तों का किसी न किसी रूप में प्रयोग किया जाता रहा है।
जैसाकि पहले ही कहा जा चुका है कि मिश्रित सस्यीकरण की प्रथा हमारे देश में अत्यन्त प्राचीन है तथा आज उसी विधि में थोड़ा सा परिवर्तन करके अन्तःसस्यीकरण की विधि का विकास किया गया है।
इसी प्रकार सूडान, पश्चिमी अफ्रीका और नाइजीरिया में भी ज्वार एक प्रमुख फसल है।
इन स्थानों पर भी अन्तः अथवा मिश्रित सस्यीकरण क्रम काफी पुराना है।
यह भी कहा जा सकता है कि ज्वार की शुद्ध फसल अक्सर कम ही लगायी जाती है।
साधारणतः इसे बाजरा और लोबिया के साथ-साथ बोया जाता है।
बाजरा और मूंगफली के साथ मिलाकर भी बोने की प्रथा है।
समारू में ज्यादा उपज देने वाली अर्द्ध बौनी किस्मों का विकास किया गया है।
इन किस्मों का विकास अधिक ऊंचाई तक बढ़ने वाली किस्मों का स्थान लेने के लिए किया गया।
प्रयोगों के आधार पर पाया गया कि इन किस्मों में अन्तःसस्यीकरण की विधि को अपनाकर अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सकता है।
इन अन्तः फसल पद्धतियों में ज्वार, लोबिया इस दृष्टिकोण से सर्वोत्तम पाया गया।
उत्तमता के क्रम में अन्य पद्धति ज्वार+मूंग बेहतर सिद्ध हुई।
मूंगफली से अन्तः फसल पद्धति में न्यूनतमौत्पादन प्राप्त हुआ।
जैसा कि आपको ज्ञात है कि इन फसलों का मूल्य ज्वार की तुलना में कहीं अधिक है अतः इन सभी फसलों का अन्तःसस्यीकरण लाभप्रद सिद्ध हुआ।
यद्यपि सोयाबीन लगाना ज्यादा लाभप्रद साबित हुआ फिर भी उड़द का लगाना ही अधिक उत्तम होगा क्योंकि इस क्षेत्र में अब तक किसान के लिए सोयाबीन को बेचना एक समस्या है।
अतः सारांश में यह कहा जा सकता है कि ज्वार के साथ उड़द का अन्तःसस्यीकरण करना कानपुर जैसी परिस्थितियों में केवल ज्वार ही बोने की तुलना में अधिक लाभकर होगा।
एंडूज ने कृषि अनुसंधान संस्थान, समारू (नाइजीरिया) में एक प्रयोग किया।
उसने बौने किस्म की ज्वार के साथ- साथ बाजरा तथा लोबिया की रिले सस्यीकरण विधि अपनायी।
इस प्रयोग में ज्वार की एक- दो कतारों के साथ रिले फसल की एक और दो कतारों बोयी गयीं।
इस जांच का उद्देश्य शुद्ध ज्वार की फसल से मिलने वाली आय की अन्य सस्यीकरण की विधियों से तुलना करना था।
साथ ही साथ पौधों के घनत्व और अन्तः सस्यीकरण के कारण उत्पादन प्रतिस्पर्धा को आंकना भी एक उद्देश्य था।
इसके अतिरिक्त वह यह भी अनुमान लगाना चाहता था कि इस सस्यीकरण विधि में क्या विभिन्न कर्षक क्रियायें मशीनों द्वारा करना संभव है अथवा नहीं
यह भी कहा जा सकता है कि इस पद्धति में मशीनीकरण की क्या संभावनायें हैं।
इस प्रयोग के परिणाम से ज्ञात हुआ कि पश्चिमी अफ्रीका के सवाना भाग में एक वर्षीय फसलों का कुल जीवनकाल 130-200 दिन लम्बा होता है और इसी कारणवश अन्तःसस्यीकरण की पद्धति आम है।
सूडान में बारानी इलाके में बाजरा की दो किस्मों को साथ- साथ बीजकर अधिक लाभ लेना संभव है।
दरअसल “गेरो” किस्म शीघ्र ही पककर तैयार हो जाती है जबकि “मेवा” देर से पकती है और इस पर दिन की लम्बाई, सूर्य विकिरण की कुल प्राप्ति का प्रभाव नहीं पड़ा।
अतः इनको साथ- साथ लगाकर उत्पादन क्षमता बढ़ायी जा सकती है।
अन्तःफसल पद्धति में मूल तथा अन्तः दोनों फसलों का चयन उनकी आपसी अनुरूपता के आधार पर किया जाता है।
ये एक दूसरे की पूरक होती हैं तथा प्रतिस्पर्धा घट जाती है।
क्षेत्र, स्थान, सूर्य, विकिरण, भूमि से नमी प्राप्त करना तथा आवश्यक पोषक तत्वों के उपभोग करने का काल भिन्न- भिन्न होता है।
यही इन फसलों की आपसी अनुरूपता का आधार है जो पद्धति की सफलता अथवा विफलता का कारण बनता है।
इस पद्धति का आधार वैज्ञानिक मापदण्ड से उचित है।
अन्तः सस्यीकरण की विधि को सफल तथा लाभदायक बनाने के लिए मूल तथा अन्तः सस्य की संरचना को प्रजनन की आधुनिक तकनीकियों द्वारा बदलना होगा।
बौनी प्रजाति की ज्वार में अन्तः सस्यीकरण की संभावनाओं तथा सफलता के अवसर उत्तमतर हैं।
इसी प्रकार जो खास- खास अन्तः सस्य हैं उनमें भी कुछ न कुछ परिवर्तन करना होगा जैसे पौधे का ढांचा, बढ़वार का क्रम तथा प्रकाश के प्रति क्रिया आदि।
ताजे फूलों की अपेक्षा इन उत्पादों की ज्यादा देखरेख भी नहीं करनी पड़ती है ।
यह विधि अन्य विधियों की अपेक्षा महंगी है ।
इस तरह बनाई गई पॉट प्यूरी की बाजार में अधिक मांग है तथा वह अच्छे दाम में बिकती है ।
दिल्ली में मुख्यमंत्री ने अन्नश्री नाम से गरीबों के खाते में 600 रुपये हर महीने डालने की योजना लागू की है ।
लेकिन तब भी योजनाकारों को शालीनता का परिचय तो देना ही चाहिए ।
नाशपाती - यह शीतोष्ण कटिबंधीय क्षेत्र का सर्वाधिक प्रमुख फल है ।
फलों को तोड़ने के पश्चात् लकड़ी की पेटियों में भरकर ट्र्कों में रखकर शीघ्र ही निकट मे बाजार में पहुँचा दिया जाता है ।
इस पहल के तहत भारत के कृषि क्षेत्र के लिए टेक्नोलॉजी ट्रांसफर की व्यवस्था है , इसलिए यह भारत के लिए नितांत अहम है , लेकिन एक बात जिसका एहसास किसी को नहीं हो रहा कि जिस भारत की अस्सी फीसदी जनता लगभग सवा एकड़ जोत से जैसे - तैसे गुजर - बसर कर रही है , वहां इस नवीनतम अमेरिकी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कैसे होगा ।
बड़े खुदरा व्यापार विपणन क्षेत्रों में भारत को नौवाँ स्थान प्राप्‍त है ।
क्यों देश के अलग-अलग कोनों से किसानों की आत्महत्या की खबरें आती रहती हैं ।
वे तमाम गणितों से दूर होकर एक ही बात कहते हैं कि पहले जैसी बात न रही ।