text
stringlengths
0
12.5k
आदरणीय गोपाल जी,
बहुत सुन्दर कथा. माँ की इच्छा लखनऊ और बेटे की नोएडा.. इस द्वन्द्व को बखूबी उभारा है.
आज के नवयुवको के मन में, तरक्की के लिए बीमार माँ को छोड़ बड़े शहर जाने की लालसा को सार्थकता से दिखाया है..
लघुकथा गठन पर आदरणीय प्रधान सम्पादक महोदय ने बहुत ही सम्यक सुझाव दिए हैं.. जिस तरह पंक्तियों को विशेष उद्दृत करके स्पष्ट किया है.. इससे लघुकथा विधा पर लिखने वाला हर नवरचनाकार आसानी से शिल्पगत बारीकियां सीख सकता है.
नई दिल्लीः राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने कर्ज के बोझ से दबी जेपी इन्फ्राटेक के अधिग्रहण के लिए दिवाला समाधान प्रकिया के जरिए लगाई गई सुरक्षा समूह की बोली को मंगलवार को मंजूरी दे दी। इसके तहत सुरक्षा समूह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विभिन्न अटकी परियोजनाओं में 20,000 फ्लैट का निर्माण करेगा।
एनसीएलटी के अध्यक्ष रामलिंगम सुधाकर की अगुवाई वाली दो सदस्यीय प्रधान पीठ ने सुरक्षा समूह की तरफ से पेश समाधान योजना को मंजूरी दे दी। न्यायाधिकरण ने पिछले साल 22 नवंबर को जेपी इन्फ्राटेक के समाधान पेशेवर की याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था। इस याचिका में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में विभिन्न लंबित परियोजनाओं के 20,000 फ्लैट के निर्माण की सुरक्षा समूह को अनुमति देने की अपील की गई थी।
जून, 2021 में सुरक्षा समूह को ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) से जेपी इन्फ्राटेक के अधिग्रहण की अनुमति मिली थी। सीओसी में बैंकों के अलावा घर खरीदार भी शामिल हैं। इस फैसले से 20,000 घर खरीदारों को जेपी इन्फ्राटेक की अटकी परियोजनाओं में अपने फ्लैट का कब्जा मिलने की उम्मीद बंधी है। जेपी इन्फ्राटेक के खिलाफ दिवाला समाधान प्रक्रिया अगस्त, 2017 में शुरू हुई थी।
शिमला - प्रदेश कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई की निंदा की है। उनका कहना है कि यह सब एक षड्यंत्र के तहत राजनीतिक उद्देश्य की पूर्ति के लिए किया जा रहा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष महासचिव राम लाल ठाकुर, गंगू राम मुसाफिर, केहर सिंह खाची व कुलदीप पठानिया ने प्रदेश भाजपा पर कानून व्यवस्था बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने भी कोई चूडि़यां नहीं पहन रखी हैं। भाजपा कांग्रेस के धैर्य की परीक्षा न ले, वह भी ईंट का जवाब पत्थर से देने में सक्षम हैं। उक्त नेताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष प्रो. प्रेम कुमार धूमल इन दिनों मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। अपनी राजनीतिक खीज मिटाने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं। धूमल एंड सन्ज मुख्यमंत्री के मामले को लेकर इतने उतावले हैं कि वे सभी मान मर्यादाओं को भूलते जा रहे हैं। जनमत का अपमान करना इनकी आदत बन गई है। धूमल परिवार की राजनीतिक हैसियत क्या है, चुनावों के बाद पता चल जाएगी। कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के दिल्ली स्थित फार्म हाउस पर ईडी की कार्रवाई पर हैरानी जताते हुए कहा है कि एक तरफ यह सारा मामला न्यायालय के विचाराधीन है तो दूसरी तरफ संपत्ति को ऐसे अटैच कर रहे हैं, मानों वीरभद्र सिंह अपनी संपत्ति को कहीं उठाकर दूसरी जगह ले जा रहे हों। एक ही मामले में सीबीआई, विजिलेंस और ईडी देश की न्याय व्यवस्था को भी चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि पार्टी भोरंज उपचुनाव में भी जीतेगी और इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों में भी प्रदेश के लोग भाजपा के सभी षड्यंत्रों का मुंहतोड़ जवाब देगी।
क्रॉमवॉयर्ट (नीदरलैंड), 29 मई (भाषा) भारत के शुभंकर शर्मा ने अंतिम दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेला जिससे वह डच ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 16वें स्थान पर रहे।
शुभंकर ने अंतिम दौर में कोई बोगी नहीं की लेकिन इस बीच वह केवल दो बर्डी ही बना सके। उन्होंने चार दौर में 67-74-72-70 के स्कोर बनाए और उनका कुल योग पांच अंडर पर रहा।
स्पेन के पाब्लो लाराज़बाल ने अंतिम दो होल में बर्डी बनाकर शानदार प्रदर्शन किया और पिछला तीन प्रतियोगिताओं में दूसरी बार खिताब जीता।
इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले एक अन्य भारतीय खिलाड़ी मनु गंडास कट में जगह बनाने से चूक गए थे।
उपभोक्ता मामले , खाद्य तथा सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का उपभोक्ता मामला विभाग 22 दिसंबर, 2015 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में 'सुरक्षित और स्वस्थ खाद्यः मिलावट से मुकाबला' विषय पर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस समारोह का आयोजन कर रहा है। इसका उद्घाटन और अध्यक्षता उपभोक्ता मामले , खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री राम विलास पासवान करेंगे।
'सुरक्षित और स्वस्थ खाद्यः मिलावट से मुकाबला' विषय पर व्याख्यान देंगे।
राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस राष्ट्रीय उपभोक्ता आंदोलन को मजबूत बनाने तथा उपभोक्ताओं के मूल अधिकारों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है।
खाद्यान्न में मिलावट की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए उपभोक्ता के साथ-साथ समुदाय की क्षमता को बढ़ाना आवश्यक है ताकि इस बुराई से मुकाबला किया जा सके। खाद्य सुरक्षा तथा साफ-सफाई और मिलावट के बारे में उपभोक्ताओं को शिक्षित करना भी आवश्यक है।
इस अवसर पर विभाग ने पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया था । प्रतियोगिता के विजेता 6 स्कूली बच्चों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उपभोक्ताओं के लिए उपयोगी प्रकाशन को भी जारी किया जाएगा। इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा पर दो पॉडकास्ट जारी किए जाएंगे जिसमें हस्ताक्षर भाषा व्याख्या होगी।
निकट बरफ़ाने में जाकर परमधाम को गये सो कथा पाण्डवों की वि ख्यात और महाभारत आदि में विस्तार से लिखी गई है इस हेतु नाममात्र थोड़ा लिखांगया ॥
कथा द्रौपदीजी की ।।
द्रौपदीजी परमसती की भक्ति और भाव की महिमा ऐसा कौन है जो वर्णन करसके उस भगवत् ने कि जिसको वेद और ब्रह्मा भी वर्णन नहीं करसक्के उसके मनोरथ को पूर्ण किया अर्थात् जब द्रौपदीजी ने स्मरण किया तव तुरन्त आये और अपनी ईश्वरता को छोड़कर उनकी चाहको मुख्य जाना । द्रौपदीजी भगवत् श्रीकृष्णस्वामी को यद्यपि मन में पूर्णब्रह्म परमात्मा मानती थीं परन्तु भाव देवरका रखती थीं उस भाव में रस व परम आनन्द अपार है चरित्र द्रौपदीजी का और वृत्तान्त उनके जन्म का पा एडवों की कथा के साथ विस्तार करके महाभारत व दूसरे पुराणों में लिखा है यहां भी दो एक कथा लिखी जाती हैं । जब राजा युधिष्ठिर ने सम्पूर्ण राज्य द्रौपदी समेत आप व भाइयों ने जुये में दुर्योधन के हाथ हारदिया तो दुर्योधन ने पाण्डवों को बेमर्याद करना विचारा व राजसभा में जहां युधिष्टिर, भीमसेन, अर्जुन, नकुल व सहदेव भी बैठे थे द्रौपदी को बुलाकर दुःशासन को नग्न करने के वास्ते आज्ञा दी व भीष्मपितामह व द्रोणाचार्य इत्यादि इस विचार से कि द्रौपदीजी भगवद्भक हैं दुष्टता व अनीति दुष्टों की नहीं चल सकेगी अथवा दुर्योधन के डर से कुछ मना. न करके युधिष्ठिर आदि धर्म को विचारिके न बोले और द्रौपदीजी उस समय स्त्रीधर्म के कारण केवल एक सारी पहिने हुये थीं दुःशासन दुष्ट वस्त्र खींचने को जब तैयार हुआ तब द्रौपदीजी ने भक्तवत्सल, दीनबन्धु, प्रणतार्तिभञ्जन, कृपासिन्धु अपने देवर का स्मरण किया और लज्जा रखनेवाले महाराज कि सदा सर्वकाल अपने भक्तों के सहाय के हेतु समीपही बने रहते हैं न पहुँचे व द्रौपदी की सारी वामन महाराज के शरीर के सदृश अथवा कुरुक्षेत्र के तुलादान के सदृश अथवा भगवत् अर्पित कर्म के सदृश अथवा नारायण के नाभिनाल के सदृश बढ़नेलगी इतनी बढ़ी कि दुःशासन जो दशहजार हाथियों का बल रखता था खींचते खींचते हारगया व एक नख भी द्रौपदी का नग्न न हुआ । सव दुष्ट लज्जित होरहे और उसी समय उंन पापियों से राज्य, धर्म, बुद्धि, वड़ाई, आयु व सम्पत्ति इत्यादि ने बिदा मांगी ॥कौन सा गगनचुंबी इमारत वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और टॉवर 3 के बीच छेद भर जाएगी? हम जानते हैं कि निर्माण के लिए अगली इमारत को 2 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर या टॉवर 2 कहा जाएगा, लेकिन क्या आर्किटेक्ट ब्रिट या डेन- सर नॉर्मन फोस्टर या बर्जर्के इंगल्स होगा?
पहले डिजाइन में चार हीरे के साथ छत वाली छत थी। फोस्टर एंड पार्टनर्स द्वारा निर्मित, 2006 डब्ल्यूटीसी के लिए 2006 के प्रस्तुतिकरण ने 78 कहानियों के साथ भविष्य में 1,254 फुट बिल्डिंग दिखायी। एक अनिश्चित अर्थव्यवस्था ने निर्माण योजनाओं को रोक दिया, और फिर फोस्टर के अद्वितीय, हीरे के छत वाले गगनचुंबी इमारत को बूट मिला। जून 2015 में एक नए वास्तुकार द्वारा नई योजनाओं का खुलासा किया गयाः द इग्लेस रीडिज़ाइन लगभग 80 कहानियां और लगभग 1,340 फीट थी।
टावर 2 हमेशा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के लिए डैनियल लिब्सकिंड की 2002 मास्टर प्लान का हिस्सा था। जो भी डिजाइन चुना जाता है, 2 डब्ल्यूटीसी समूह का दूसरा सबसे ऊंचा गगनचुंबी इमारत होगा। टॉवर 2 न्यूयॉर्क शहर के लोअर मैनहट्टन में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर साइट पर छोड़े गए छेद को भरने के लिए अंतिम कार्यालय गगनचुंबी इमारत है। यह 2001 के आतंकवादी हमलों के बाद पुनर्निर्माण के अवसर के लिए दो डिजाइनरों की कहानी है।
दोनों डिज़ाइनों पर यहां एक नज़र डालें। निर्णय अभी होना है।
सितंबर 2001 के आतंकवादी हमलों के बाद पांच साल बाद इस क्षेत्र को नष्ट कर दिया गया, जनता प्रगति की कमी से चिंतित हो रही थी। डेवलपर लैरी सिल्वरस्टीन भी था। जून 2005 तक, सिल्वरस्टीन ने डेविड चाइल्ड्स द्वारा फिर से डिजाइन किए गए एक सुरुचिपूर्ण और अधिक पारंपरिक स्वतंत्रता टॉवर को पेश करके पुनर्विकास पर अधिक नियंत्रण प्राप्त किया था । दिसंबर 2005 तक सिल्वरस्टीन ने दूसरे टावर को डिजाइन करने के लिए नॉर्मन फोस्टर का चयन किया था, और फिर मई 2006 में डेवलपर ने टॉवर 4 बनाने के लिए टॉवर 3 और जापानी वास्तुकार फुमिहिको माकी को डिजाइन करने के लिए दो और प्रित्ज़कर पुरस्कार विजेताओं-ब्रिटिश वास्तुकार रिचर्ड रोजर्स नियुक्त किए।
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर साइट के लिए डैनियल लिब्सकिंड की मास्टर प्लान को ध्यान में रखते हुए, टावर्स 2, 3 और 4 ने मेमोरियल की ओर एक अवरोही सर्पिल बनाया। टावर्स 2, 3, और 4 में 6. 2 मिलियन वर्ग फुट ऑफिस स्पेस और आधा मिलियन वर्ग फुट रिटेल स्पेस शामिल होने की उम्मीद थी।
सिल्वरस्टीन ने ग्राउंड ज़ीरो का पुनर्विकास करने के लिए आर्किटेक्ट्स की स्टार स्टड टीम चुनी थी। तीन प्रित्ज़कर पुरस्कार विजेता ग्रीनविच स्ट्रीट पर तीन गगनचुंबी इमारतों को डिजाइन करना था। फूमिहिको माकी का चार विश्व व्यापार केंद्र 2013 में पूरा होने वाला पहला व्यक्ति था।
नॉर्मन फोस्टर + पार्टनर्स द्वारा 2006 में डिज़ाइन किया गया, टावर 2 को क्रॉस-आकार वाले कोर के चारों ओर चार ब्लॉक से बनाया जाना था। गगनचुंबी इमारत के आकार और स्थान ने आश्वासन दिया कि यह 9/11 मेमोरियल प्लाजा पर छाया नहीं डालेगा। लाइट-भरे, लचीले, कॉलम-फ्री ऑफिस फर्श 59 वें तल तक पहुंच जाएंगे, जहां कांच का मुखौटा मेमोरियल पार्क को संबोधित करने के लिए कोण पर बंद हो जाता है।
फोस्टर का टॉवर 2 आशा के प्रतीकों को शामिल करता है। स्केच स्पष्ट रूप से रिश्ते को दिखाते हैं कि छत के हीरे के नीचे स्मारक पूल हैं- वे पॉइंटर्स हैं, प्रतीकात्मक रूप से "मुझे याद रखें । "
टॉवर 2 की ऊपरी मंजिल में मेमोरियल, नदी और शहर के व्यापक दृश्यों के साथ कई-ऊंचाई वाले समारोह कक्ष हैं। टॉवर 2 की ऊंची ऊंचाई महत्वपूर्ण अर्थ बताती है। फोस्टर ने अपने वास्तुकार के बयान में कहा, "टॉवर की नाटकीय ऊंचाई उस भावना को मनाती है जिसने ऐतिहासिक रूप से मैनहट्टन को लंबा निर्माण करने के लिए प्रेरित किया है। "
सभी चार पक्षों पर टॉवर 2 को चार इंटरकनेक्टेड ब्लॉक में विभाजित नहीं किया गया है। फोस्टर के टॉवर 2 में शामिल हैंः
- खुदरा 143,000 वर्ग फुट (सड़क के स्तर पर या ऊपर 95,000 वर्ग फुट)
आर्किटेक्ट नॉर्मन फोस्टर के अनुसार, 2 डब्ल्यूटीसी के हीरे के आकार का शीर्ष शहर के स्काईलाइन पर एक ऐतिहासिक स्थल था। फोस्टर ने कहा कि टावर का क्रिस्टलीय शीर्ष "मास्टर प्लान का सम्मान करता है और मेमोरियल पार्क में नीचे आने वाली दुखद घटनाओं का जश्न मनाता है। लेकिन यह भविष्य के लिए आशा का एक शक्तिशाली प्रतीक भी है। "
2006 में, फोस्टर ने 2WTC के लिए डिजाइन को "केंद्रीय क्रूसिफॉर्म कोर के आसपास घूमने" के रूप में वर्णित किया।
". . . शाफ्ट को लचीला, कॉलम मुक्त कार्यालय फर्श के साथ चार इंटरकनेक्टेड ब्लॉकों के रूप में व्यक्त किया गया है जो चौथे स्तर तक बढ़ते हैं, जहां इमारत को मेमोरियल को संबोधित करने के लिए कोण पर काटा जाता है . . . . "
नॉर्मन फोस्टर के पास टॉवर 2 के लिए एक दृष्टि थी, लेकिन डेवलपर सिल्वरस्टीन के पास उन व्यवसायों से कोई प्रतिबद्धता नहीं थी जो कार्यालय भवन को पट्टे पर ले सकते थे। किरायेदारों की कमी की वजह से टावर 2 का निर्माण इसकी नींव पर रोक दिया गया था।
अप्रैल 2015 तक फास्ट फॉरवर्ड । वॉल स्ट्रीट जर्नल जैसे समाचार संगठन रिपोर्ट कर रहे थे कि रूपर्ट मर्डोक और उनके फॉक्स मीडिया साम्राज्य ग्राउंड ज़ीरो में जगह ले सकते हैं। लीज प्रतिबद्धता के साथ, डेवलपर लैरी सिल्वरस्टीन लोअर मैनहट्टन के पुनर्निर्माण के साथ आगे बढ़ सकता है।
और फिर, जून 2015 में, सिल्वरस्टीन द्वारा योजनाओं और प्रस्तुतिकरणों का प्रचार किया गया। बजेर्के इंगल्स समूह (बीआईजी) के डेनिश "स्टार्चिटक्ट" बर्जके इंगल्स ने एक नया टॉवर 2 विकसित किया था।
2015 के नए डब्ल्यूटीसी डिजाइन के लिए प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि "इमारत को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर मास्टर प्लानर डैनियल लिब्सकिंड के 'वेज ऑफ लाइट' प्लाजा के धुरी के साथ गठबंधन किया गया है ताकि स्मारक पार्क से सेंट पॉल चैपल के विचारों को संरक्षित किया जा सके। "
डिज़ाइन अवधारणा सात बक्से की है, प्रत्येक में 12 कहानियां ऊंची हैं, लेकिन अलग-अलग लंबाई के साथ-साथ पिरामिड के रूप में नहीं, बल्कि प्रारंभिक न्यूयॉर्क शहर कला डेको जिगगुराट गगनचुंबी इमारत के रूप में ज़ोनिंग नियमों द्वारा आवश्यक नाटकीय एक तरफा झटके के साथ गगनचुंबी इमारत है।
बर्जके इंगल्स ग्रुप (बीआईजी) ने हरे रंग की वापस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर साइट में डाल दिया था। 2 डब्ल्यूटीसी के 2015 के रीडिज़ाइन में गगनचुंबी इमारत में ग्रीन टैरेस क्षेत्र शामिल थे, शायद लिबिसकिंड की वर्टिकल वर्ल्ड गार्डन के लिए मूल योजना के लिए श्रद्धांजलि । बिग आर्किटेक्ट्स ने ग्राउंड ज़ीरो और न्यूयॉर्क के वित्तीय जिले का सामना करने वाले एक उच्च कार्यशील गगनचुंबी इमारत के मुखौटे को घुमाने के इरादे से ट्राबेका पड़ोस में पाए गए छत के बागों की ओर मुड़ते हुए हरे रंग की जगहों का सामना किया।
स्टैकिंग डिज़ाइन एनवाईसी के विचारों के साथ बाहरी अंतरिक्ष के 38,000 वर्ग फुट (3,530 वर्ग मीटर) बनाता है जो अत्यधिक विपणन योग्य कार्यालय स्थान होना चाहिए। यह सुझाव दिया गया था कि इमारत के सभी कार्यालय निवासियों के लिए टेरेस के साथ फर्श का उपयोग सांप्रदायिक "सुविधा फर्श" के रूप में भी किया जा सकता है।
2WTC की स्थिति कम्यूटर-ग्यारह मेट्रो लाइनों और पैथ ट्रेनों के लिए आदर्श है, जो सैंटियागो कैलट्रावा के डब्ल्यूटीसी ट्रांसपोर्टेशन कॉम्प्लेक्स के ठीक सामने है। टावर्स 2 और 3 दोनों में आकर्षक पक्षी जैसी संरचना का शानदार विचार होगा जो आकस्मिक रूप से ग्राउंड ज़ीरो को आरामदायक पासर खींचता है।
2WTC के लिए 2015 बिग डिज़ाइन 38,000 वर्ग फुट (3,530 वर्ग मीटर) लॉबी दर्शाता है जो सीधे परिवहन केंद्र से जुड़ा हुआ है। रेस्तरां और खुदरा स्टोर का एक समझौता इस क्षेत्र को एक गंतव्य बना देगा।
टावर 2 के लिए बर्जर्के इंगल्स ग्रुप (बीआईजी) द्वारा पेश किए गए 2015 के डिज़ाइन को कुछ हद तक "दो-सामना" किया गया है, जो माइकल अराद के राष्ट्रीय 9/11 मेमोरियल पूल और वित्तीय जिले की ओर मुख किए हुए कार्यालय की जगहों से दूर झटके के साथ कुछ हद तक "दो-सामना" है।
नॉर्मन फोस्टर के डिजाइन ने मेमोरियल की ओर इमारत के फोकस को अंदर रखा। फिर से डिजाइन किए गए 2 डब्ल्यूटीसी के आर्किटेक्ट, जिसे 200 ग्रीनविच स्ट्रीट भी कहा जाता है, का उद्देश्य ट्राबेका के न्यूयॉर्क के वित्तीय जिले में महसूस करने का इरादा था।
वास्तुशिल्प डिजाइन की राजनीति हड़ताली है। 2015 के डिजाइन के बारे में आया क्योंकि मीडिया मुगल रूर्टर्ट मर्डोक ने एक प्रमुख किरायेदार बनने में रुचि दिखाई, जो जमीन से 2 डब्ल्यूटीसी प्राप्त करेगी। लेकिन आर्किटेक्ट क्यों बदलते हैं?
कुछ कहते हैं कि मर्डोक समाचार पत्र मुगल विलियम रान्डॉल्फ हर्स्ट के साथ भ्रमित नहीं होना चाहता था । 2006 में, मूल टॉवर 2 आर्किटेक्ट के नॉर्मन फोस्टर ने 57 वीं स्ट्रीट पर हर्स्ट बिल्डिंग के लिए एक बड़ा टावर जोड़ा पूरा कर लिया था। ऐसा कोई रास्ता नहीं है कि मर्डोक हर्स्ट साम्राज्य के साथ भ्रमित होना चाहता था- प्रति मीडिया मुगल के एक वास्तुकार, कृपया।
तब ऐसी कहानी थी जब नॉर्मन फोस्टर ने एक बिल्डिंग प्रोजेक्ट पर कब्जा कर लिया था कि कज़ाखस्तान में बर्जर्के इंगल्स शुरू हो गए थे। फोस्टर + पार्टनर्स ने बिग की नींव पर एक पुस्तकालय का निर्माण किया जब इग्लेस बहुत खुश नहीं थे। घटना टॉवर 2 के लिए फोस्टर की नींव पर इन्सल्स बिल्डिंग के बदले में बदला लेती है।
2 डब्ल्यूटीसी के लिए नए डिजाइन को सामाजिक-आर्थिक तरीके से समझ में आया, भले ही इसे "बेहतर" डिज़ाइन के रूप में थोड़ा सा समझ न हो। समस्या तब भी बनी हुई है, हालांकि-मर्डोक ने अंततः अपने समझौते से बाहर खींच लिया, जो फिर से निर्माण पर रखता है।
आखिर में कौन सा डिज़ाइन जीत जाएगा? यह एंकर किरायेदार पर निर्भर हो सकता है जो साइन इन करने का फैसला करता है।
बॉलीवुड में कुछ सुर्ख़ियों में चल रहा है तो वो है तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर का मामला. तनुश्री ने नाना पाटेकर पर ये आरोप लगाया है कि नाना ने तनु के साथ शोषण किया था. बॉलीवुड में कई सितारे तनुश्री के साथ ही हैं और उनका सपोर्ट कर रहे हैं. इसी के साथ आपको बता दें कि नाना पाटेकर फ़िलहाल हॉउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे हैं जो उनके लिए थोड़ी मुश्किलें भी पैदा कर रही हैं. इसी बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं.
विवाद के मामले के बीच भी नाना पाटेकर फराह खान की इल्म हाउसफुल 4 की शूटिंग कर रहे हैं. लेकिन कुछ समय पहले नाना फिल्म के सेट से गायब हो गए थे जिससे ये कहा जा रहा था कि उन्होंने इस विवाद के चलते फिल्म छोड़ दी लेकिन खबर ये भी आई है कि नाना भी फ़िलहाल जैसलमेर में ही हैं जहां पर फिल्म की शूटिंग की जा रही है और इसी फिल्म के लिए नाना भी यहां ए हैं. नाना काफी ज्यादा विवादों के बीच फंस चुके हैं जिसे लेकर सभी उनके साथ ध्यान से काम कर रहे हैं. नाना के लिए निर्माता ने पुलिस सुरक्षा भी रखी है साथ ही बेहद सख्ती भी रखी है, यहां तक सेट पर फ़ोन ले जाना भी मना है.
अपने विवाद पर फंसे नाना ने जवाब में ये भी कह दिया है कि वो शूटिंग से फ्री हो कर कॉन्फ्रेंस रखेंगे जिसमें वो कैमरे के सामने सारे सवालों के जवाब देंगे और सब कुछ सच सच बताएँगे.
दशवां अध्याय
महाभाष्यकार पतञ्जलि ( २००० वि० पू० )
महामुनि पतञ्जलि ने पाणिनीय व्याकरण पर एक महती व्याख्या लिखी है। यह संस्कृत वाङ्मय में महाभाष्य के नाम से प्रसिद्ध है । इस ग्रन्थ में भगवान् पतञ्जलि ने व्याकरण जैसे दुरूह और शुष्क विषय को जिस सरल और सरस रूप से हृदयङ्गम कराया है, वह देखते ही बनता है। ग्रन्थ की भाषा इतनी सरल और प्राञ्जल है कि जो कोई विद्वान् इसे देखता है, इसके रचना - सौष्ठव की मुक्तकण्ठ से प्रशंसा करता है । वस्तुतः यह ग्रन्थ न केवल व्याकरण सम्प्रदाय में अपितु सकल संस्कृत वाङ्मय में अपने ढङ्ग का एक अद्भुत ग्रन्थ है। महाभाष्य पाणिनीय व्याकरण का एक प्रामाणिक ग्रन्थ है । समस्त वैयाकरण इसके सन्मुख नतमस्तक हैं। अर्वाचीन वैयाकरण जहां सूत्र, वार्तिक और महाभाष्य में परस्पर विरोध समझते हैं, वहां वे महाभाष्य को ही प्रामाणिक मानते हैं । '
नामान्तर - विभिन्न प्राचीन ग्रन्थों में पतञ्जलि को गोनर्दीय गोरिणकापुत्र, नागनाथ, अहिपति, फरिणभृत्, शेषराज, शेषाहि, चूर्णिकार और पदकार आदि नामों से स्मरण से किया है।
गोनर्दीय-यादवप्रकाश आदि कोषकारों ने इस नाम को पतञ्जलि का पर्याय लिखा है। महाभाष्य १ । १ । २१, २९ ॥ ३ । १ । ९२ ॥ ७ । २ । १०१ में 'गोनर्दीय' आचार्य के मत निर्दिष्ट हैं। भर्तृहरि और कैयट आदि टीकाकारों के मत में यहां गोनर्दीय का अर्थ पतञ्जलि है । किसी गोनर्दीय आचार्य का मत वात्स्यायन कामसूत्र में भी मिलता है ।" हमारा
१. यथोत्तर हि मुनित्रयस्य प्रामाण्यम् । कैयट, भाष्यप्रदीप १ । १ । २६ ॥ यथोत्तर मुनीनां प्रामाण्यम् । नागेश, उद्योत ३ । १ । ८७ ॥
२. पूर्व पृष्ठ ३०२८० ३ ।
४. पूर्व पृष्ठ ३०२८० १ ।
३. पूर्व पृष्ठ ३०१, टि० १-४। ५. पूर्व पृष्ठ ३०२ टि० ४ ।जैसा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस (कोविड -19) के मामले बढ़ रहे हैं, हम सभी को संक्रमित होने से बचने के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है, चाहे वह आपके हाथों को धोते समय आपकी पसंदीदा 20-सेकंड की धुन गाना हो, गैर-जरूरी यात्रा से बचना हो या घर से काम करना हो। लेकिन उन महिलाओं के बारे में क्या जो गर्भवती हैं? और क्या प्रेग्नेंट महिलाओं से उनके बच्चे खतरे में हैं?
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में गर्भवती महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान रहती हैं। कोरोना वायरस को लेकर उनके मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं, जैसे कि क्या गर्भावस्था में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। या अगर मां को कोरोना वायरस है, तो क्या बच्चा भी इसका शिकार बन सकता है?
शोधकर्ताओं का कहना है कि गर्भवती महिलाओं को गंभीर कोरोना वायरस होने का अधिक जोखिम नहीं होता है, और वायरस भ्रूण तक नहीं पहुंच पाता है, लेकिन अभी भी बहुत कुछ ऐसा है जो हम नहीं जानते हैं।
यदि गर्भवती महिला कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाती है, तो उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई खतरा नहीं है। चीनी शोधकर्ता (pregnant women coronavirus study in hindi) यह दावा कर रहे हैं। दरअसल, फ्रंटियर्स इन पेडियाट्रिक्स पत्रिका में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, यह दावा किया गया है कि गर्भवती महिला का बच्चा कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं होता है। चीन में ही कोरोना से पीड़ित गर्भवती महिलाओं पर शोध की पुष्टि की गई है।
चीन में Huazhong University of Science and Technology के यालन लियू द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार उनके सहयोगियों ने चार महिलाओं पर शोध किया, जो वायरस से संक्रमित थी जब उन्होंने अपने बच्चों को जन्म दिया था। जन्म देने पर सभी चार महिलाएं वायरस से बीमार थीं। लेकिन चारों बच्चे स्वस्थ पैदा हुए, बिना किसी कोरोना वायरस के लक्षण के। हालांकि इन बच्चों को एहतियात के तौर पर नियोनेटल यूनिट में रखा गया।
एक बच्चे को सांस लेने में हल्की समस्या थी लेकिन कुछ दिनों के इलाज के बाद वह ठीक हो गया। दो के शरीर में रैशेज थे लेकिन ये बिना उपचार के 10 दिनों के भीतर अपने आप ठीक हो गए। शोधकर्ताओं ने बताया कि इन लक्षणों का कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है। तीन शिशुओं में कोरोना वायरस के लिए परीक्षण किया गया था - उनमें से कोई भी इससे संक्रमित नहीं था।
एक अन्य अध्ययन (pregnant women coronavirus study in hindi) में, नौ महिलाओं को शामिल किया गया, ये महिलाएं कोरोना ( COVID-19) से संक्रमित थीं जिन्होंने 10 शिशुओं को जन्म दिया, यंहां अधिक मिश्रित परिणामों की रिपोर्ट मिलती हैं। नौ बच्चे जीवित रहे, और नए कोरोना वायरस के लिए किसी ने भी सकारात्मक परीक्षण नहीं दिया, लेकिन छह सांस की तकलीफ के साथ पैदा हुए और दो को बुखार था।
शोधकर्ता डॉ. येलन लियू के अनुसार, नवजात शिशु को संक्रमण से बचाने के लिए सिजेरियन डिलीवरी एक बेहतर विकल्प हो सकता है। चार में से केवल एक माँ का सामान्य प्रसव हुआ है, लेकिन नवजात शिशु स्वस्थ है। सामान्य प्रसव इसके लिए कितना सुरक्षित है, इस पर शोध चल रहा है। शोधकर्ताओं के अनुसार, नवजात के नमूने लिए जा रहे हैं। जिसमें प्लेसेंटा, एमनियोटिक द्रव, नवजात रक्त, गैस्ट्रिक द्रव शामिल हैं।
गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के शरीर में कई हार्मोनल परिवर्तन होते हैं, इसलिए वे आसानी से कोई संक्रमण या फ्लू प्राप्त कर सकते हैं। इसलिए महिलाओं को गर्भावस्था में स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की सलाह दी जाती है।
चीनी वैज्ञानिकों के अनुसार, यदि गर्भवती महिला कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाती है, तो अजन्मे बच्चे को इससे कोई समस्या नहीं होगी। बेहतर है कि हम इस बीमारी से जुड़ी अफवाहों को सच न मानें और अपने आस-पास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें।
हालांकि COVID-19 का प्रभाव गर्भावस्था पर कैसे पड़ता है, इस पर शोध (pregnant women coronavirus study in hindi) किया गया है, स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि हमारे पास जो डेटा है वह आश्वस्त है।
यह वायरस गर्भ में नहीं फैलता है।
एक नवजात शिशु को छोड़कर सभी नवजात शिशुओं ने COVID-19 के लिए नकारात्मक परीक्षण प्राप्त हुआ है।
गर्भवती महिलाएं एक ही उम्र की गैर-गर्भवती महिलाओं की तुलना में बीमार नहीं दिखती हैं। फिर भी, WHO और सीडीसी के अपडेट का पालन करना महत्वपूर्ण है।
दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने शुक्रवार को कहा कि वह भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी काम के लिए 1338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के फैसले की समीक्षा करेगा। गूगल ने CCI के इस आदेश को भारतीय उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए एक बड़ा झटका करार दिया।
नई दिल्ली, पीटीआइ। दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने शुक्रवार को कहा कि वह भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) के कथित प्रतिस्पर्धा-विरोधी काम के लिए 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के फैसले की समीक्षा करेगा। गूगल ने CCI के इस आदेश को भारतीय उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए एक बड़ा झटका करार दिया। बता दें कि CCI के आदेश के बाद, गूगल ने पहली बार आधिकारिक बयान दिया है। कंपनी ने कहा कि एंड्राइड ने सभी के लिए कई सारे विकल्प बनाए हैं और वे भारत सहित दुनिया भर में हजारों सफल व्यवसायों का समर्थन करता है।
गूगल के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा, 'CCI का निर्णय भारतीय उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए एक बड़ा झटका है। ये कदम भारतीयों के लिए गंभीर सुरक्षा जोखिम का रास्ता खोल रहा है, एंड्राइड की सुरक्षा सुविधाओं पर भरोसा करते हैं। ' गूगल ने कहा कि वह इस निर्णय की समीक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि समीक्षा करने के बाद अगले कदम उठाए जाएंगे।
बता दें कि CCI टेक कंपनी गूगल पर 1,337. 76 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था। CCI द्वारा एंड्रायड मोबाइल डिवाइस इकोसिस्टम में अपने एकाधिकार का दुरुपयोग करने पर गूगल पर जुर्माना लगाया गया था। CCI ने जुर्माना लगाने के साथ-साथ गूगल को अनुचित व्यापारिक गतिविधियों को निर्धारित समयसीमा के भीतर बंद करने के भी निर्देश दिया था।
CCI ने एंड्रायड स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की शिकायत के आधार पर अप्रैल 2019 में विस्तृत जांच का आदेश दिया था। एंड्रायड एक मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम है। स्मार्टफोन या टैबलेट निर्माता कंपनियां इसे अपने उपकरणों में इंस्टाल करती हैं। टेक कंपनी पर स्मार्टफोन कंपनियों के साथ गलत व्यापार व्यवहार को लेकर दो समझौते करने के आरोप हैं। इसमें मोबाइल एप्लीकेशन वितरण समझौता (MADA) प्रमुख है। CCI ने कहा था कि MADA के तहत पूरे गूगल मोबाइल सूट (GMS) के प्री-इंस्टालेशन को अनिवार्य बनाने, इसे अनइंस्टाल करने का विकल्प नहीं देने और उनका बेहतर प्लेसमेंट उपकरण निर्माताओं पर अनुचित शर्त लगाने के बराबर है।
आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान एक बार फिर निशाने पर आ गया. जी हाँ पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मारा गया. यानी पाकिस्तान पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक की गई. और इस सर्जिकल स्ट्राइक के साथ साथ उन सैनिकों को भी छुड़ा लिया गया जो पाकिस्तान के कब्जे में थे. जी हाँ पाकिस्तान एक ऐसा देश बन चुका हैं जहाँ कोई भी जाता है और मार के आ जाता है आतंकी. ये देश इतना बदनाम हो चुका है की जितना किसान आंदोलन में मिया खलीफा और रिहाना.
जी हाँ पाकिस्तान में एक और सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है. पाकिस्तान परस्तों डरो मत इस बार भारत ने कुछ नहीं किया है. पाकिस्तान सोच रहा था कि भारत एक और सर्जिकल स्ट्राइक करेगा, या फिर एक और एयर स्ट्राइक करेगा. यहाँ तक की इस सोच में इमरान की पतलून भी गीली हो रखी थी. और उनके मंत्रियों की भी. पर उन्हें क्या मालुम था कि पीछे से कोई और आएगा और मार के चला जाएगा आतंकी. इमरान तो भारत की तरह मुंह बाए खड़े थे. पर भूल गए की पार्श्व हिस्से में भी कोई खलबली मचा सकता है.
दरअसल इस बार ईरान ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों को मारा है और अपने दो सैनिकों को मुक्त करा लिया, इसके साथ ही ईरान तीसरा देश बन गया है जिसने पाकिस्तान की सीमा के अंदर जाकर आतंकियों को ढेर किया. इससे पहले अमेरिका और भारत ने ये कारनामा किया है. बता दें सर्जिकल स्ट्राइक को मंगलवार रात अंजाम दिया गया. सूत्रों से जानकारी मिली है कि इस ऑपरेशन में कई पाकिस्तानी सैनिक भी मारे गए हैं, जो आतंकवादियों को कवर फायर दे रहे थे.
न्यूज़ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ ईरान की रेवोल्यूशनरी गार्ड्स यानी आईआरजीसी ने खुफिया जानकारी के आधार पर पाकिस्तान के काफी अंदर जाकर ऑपरेशन को अंजाम दिया है. इसमें उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे से अपने दो सैनिकों को भी छुड़ा लिया है. IRGC से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ईरान के सैनिकों ने पाकिस्तान के अवैध रूप से कब्जाए गए बलोचिस्तान में घुसकर जैश अल-अदल के कब्जे से अपने सैनिकों को मुक्त कराया है.
आपको बता दें कि जैश उल-अदल या जैश अल-अदल एक सलाफी जिहादी आतंकी संगठन है जो मुख्यतौर पर दक्षिणी-पूर्वी ईरान में सक्रिय है. यह आतंकवादी संगठन ईरान में नागरिक और सैन्य ठिकानों पर कई हमले कर चुका है. इस आतंकी संगठन के बारे में कहा जाता है कि लूचिस्तान में निर्दोष लोगों के नरसंहार के लिए इस आतंकी संगठन को पाकिस्तानी सेना का पूरा समर्थन मिलता है. और बलूचिस्तान में नर संहार की कहानी को पूरा विश्व जानता है.
IRGC के सूत्रों ने बताया कि मुक्त कराए गए ईरानी बॉर्डर गार्ड्स के जवानों को 2018 में अगवा किया गया था और पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूह ने पाकिस्तान में तब से बंधक बना रखा था. अब सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए उन्हें छुड़ा लिया गया है. सीधे तौर पर पाकिस्तान अब एक ऐसा देश बन चुका है. जिसका नाम जल्द ही इतिहास में शामिल होगा. और इसका सबसे बड़ा कारण है. चालबाज चीन से दोस्ती, और बाकी मुल्कों से दुश्मनी. और फिर आतंकी संगठनों को पनाह देना. अब तो मुस्लिम देश ईरान भी सर्जिकल स्ट्राइक कर रहा है. , वहीं खाड़ी देश में इमरान से खफा है. ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब पाकिस्तान का वजूद मिट जाएगा.
पाकिस्तान ने पिट्टल, चेनाज और नारायणपुर समेत 15 भारतीय चौकियों को भी निशाना बनाया।
जम्मू. पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन और फायरिंग में पांच लोगों की हत्या पर भारतीय गृह मंत्री ने जवाब दे दिया है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं बस इतना ही कहना चाहूंगा कि पाकिस्तान को सीजफायर का उल्लंघन करना बंद करना होगा। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को सीजफायर का उल्लंघन बंद करना होगा। उसे समझना होगा कि अब भारत में जमाना बदल चुका है। पाक अपनी नापाक हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहा है।
ईद-उल-जुहा से एक रात पहले पाकिस्तान ने हदें पार करते हुए रिहायशी इलाकों में जबरदस्त फायरिंग की, जिसमें पांच भारतीय नागरिकों की मौत हो गई और 35 जख्मी हो गए। जम्मू के अरनिया और आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजरों ने रविवार रात भर शेलिंग और फायरिंग की। इस वारदात के बाद राजनाथ सिंह का यह बयान काफी अहम माना जा रहा है।
पाकिस्तान ने पिट्टल, चेनाज और नारायणपुर समेत 15 भारतीय चौकियों को भी निशाना बनाया। रिहायशी इलाकों में भी पाक रेंजरों ने शेलिंग और फायरिंग की। ईद को दखते हुए बीएसएफ के जवानों ने शुरू में धैर्य दिखाया, लेकिन जब पाकिस्तानी शेलिंग नहीं रुकी तो बीएसएफ ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ की फायरिंग में पाकिस्तानी क्षेत्र में भी भारी जान-माल का नुकसान हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चार पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन घायल हो गए।
1 अक्टूबर से जम्मू एवं कश्मीर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की यह 11वीं घटना है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय मोर्चों पर रविवार दिन में भी गोलीबारी की। मेंढर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से अकारण गोलीबारी सुबह 8 बजे शुरू हुई और आधे घंटे तक चली। इसकी पुष्टि रक्षा मंत्रालय ने भी की थी। पाकिस्तानी सैनिकों ने स्वचलित हथियारों और मोर्टारों का इस्तेमाल किया था। ज्यादातर भारतीय नागरिक इस गोलीबारी का उस वक्त शिकार हुए, जब गांवों में बिजली नहीं थी और वे अपने घरों की छतों पर सो रहे थे।
लोगों के बीच WhatsApp बहुत लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है। ये उपयोगकर्ताओं के अनुभव को बढ़ाने के लिए नए-नए फीचर्स को पेश करता रहता है। अब एक बार फिर WhatsApp ने कई फीचर्स जारी किए हैं। ये फीचर्स Android तथा iOS दोनों उपयोगकर्ताओं के लिए जारी किए गए हैं। WhatsApp के नए फीचर से वॉयस मैसेज में बड़ा परिवर्तन किया गया है। नए अपडेट के पश्चात्, आप वॉयस मैसेज को पॉज एवं रिज्यूम कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप किसी वॉयस मैसेज को सेंड करने से पहले आप उसे ड्रॉफ्ट भी कर सकते हैं।
WhatsApp के नए अपडेट के पश्चात् वॉयस मैसेज तब भी प्ले होगा जब आप किसी चैट से बाहर आ जाएंगे। मैसेज को 1. 5x या 2x पर प्ले किया जा सकता है। WhatsApp ने कहा है कि आने वाले समय में सभी उपयोगकर्ताओं को ये अपडेट मिल जाएगा। इन सभी फीचर्स में WhatsApp का एक फीचर बहुत उपयोगी है। जिसकी मांग उपयोगकर्ता बहुत दिन से कर भी रहे थे। WhatsApp में दूसरे चैट को पढ़ते वक़्त भी वॉयस मैसेज प्ले होना बहुत उपयोगी फीचर है जिसकी मांग उपयोगकर्ता बहुत दिन से कर रहे थे।
वही इससे यदि किसी ने आपको लंबा वॉयस मैसेज भेजा है तो आप उसे सुनते-सुनते दूसरे उपयोगकर्ताओं से चैट कर सकते हैं। अभी तक जैसे ही आप दूसरे उपयोगकर्ता के चैट विंडो में जाते थे वॉयस मैसेज बंद हो जाता था। मतलब वॉयस मैसेज पूरा सुनने के लिए आपको भेजने वाले के चैट विंडो में ही रहना होता था। किन्तु अपडेट के पश्चात् इसमें परिवर्तन कर दिया गया है।
आईटी मंत्रालय ने दिया बड़ा आदेश, कहा- "कोई भी सोशल मीडिया कंपनी देश के नागरिकों के. . . "
बहराइच। मुख्यमंत्री अखिलेश की महत्वाकांक्षी योजना डायल 100 असफल होती नजर आ रही है। यूपी के बहराइच से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने यूपी पुलिस की हकीकत को सबके सामने रखा है। जिले से है जहां सोमवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने एनएच 28सी पर एक महिला को रौंद दिया। हादसा फखरपुर थाने के ढुडिया गांव के पास हुआ।
हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के एक घण्टे तक हाईवे से गुजर रहे वहां महिला के शव को रौंदते रहे। इस बीच लोगों ने कई बार डायल 100 पर फोन किया लेकिन नहीं उठा। किसी तरह लोगों ने एसपी को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच महिला का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका था। जिसकी वजह से शव की शिनाख्त भी नहीं ही सकी।
भावार्थः-ये अजन्मा, अनादि और अविनाशिनी शक्ति हैं। सदा शिवजी के अर्द्धांग में रहती हैं। ये जगत की उत्पत्ति, पालन और संहार करने वाली
हैं और अपनी इच्छा से ही लीला शरीर धारण करती हैं ॥ 2 ॥
जनमीं प्रथम दच्छ गृह जाई । नामु सती सुंदर तनु पाई॥