text
stringlengths 3
353k
|
---|
हाइलाइटर सिर्फ चीकबोन्स या फिर जॉलाइन को ही डिफाइन करने के लिए नहीं होता। आप इसे ब्लश के नीचे भी इस्तेमाल कर सकती हैं। पहले हाइलाइटर लगाकर उसके ऊपर ब्लश अप्लाई करें। इससे चेहरे पर ज्यादा ग्लो आएगा। |
अगर ज्यादा समय तक मास्क लगाए रखना नहीं चाहते हैं तो अभी मास्क लगाएं और दूरी का ख्याल रखें। तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है। टीका अवश्य लगवाएं और हाथ की सफाई करते रहें। |
लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि फेफड़े की बीमारी से होने वाली कुल मौतों का अनुपात ब्रिटेन और आयरलैंड में सबसे अधिक है. यह एक ऐसा आंकड़ा है जो ब्रिटिश लंग फाउण्डेशन के अनुसार चार में से एक है. |
श्यामगंज चौराहे पर कालीबाड़ी की तरफ सीवर लाइन बिछाने के लिए इस रास्ते को बैरीकेडिंग करके बंद कर दिया गया है। उसके आगे गलियों से होकर ट्रैफिक गुजर रहा है। जल निगम ने यहां सड़क के बीचोबीच कई मीटर गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है। उसके चारों तरफ सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम तक नहीं किया है। इस गड्ढे में अचानक किसी के गिरने का साफ खतरा दिख रहा है लेकिन फिर भी अनदेखी की जा रही है। |
सैनी माजरा टोल पर एक साल से डटे किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। यह किसान अभी से तैयारी में जुट गए हैं। |
(लेखिका स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।) पता : ए-48, नेचर सिटी, उस्लापुर, बिलासपुर छ.ग. |
वहीं, भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि गिलगित-बाल्टिस्तान समेत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख संघ शासित प्रदेश के संपूर्ण भूभाग का भारत में पूर्ण रूप से वैधानिक और स्थायी विलय हुआ था इसलिए यह देश का अभिन्न अंग है. भारत ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार या उसकी न्यायपालिका का उन क्षेत्रों पर कोई अधिकार नहीं है जिन पर अवैध रूप से कब्जा किया गया था. इसमें कहा था कि भारत इस तरह की कार्रवाई को और भारत के जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान द्वारा कब्जाए गए इलाकों में ठोस बदलाव करने के प्रयासों को पूरी तरह से खारिज करता है. बल्कि पाकिस्तान को गैर कानूनी तरीके से कब्जाए इन इलाकों को तुरंत खाली कर देना चाहिए. गिलगित-बाल्टिस्तान में 18 अगस्त को चुनाव होने थे लेकिन चुनाव आयोग ने कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए 11 जुलाई को चुनाव की प्रक्रिया टाल दी थी. चुनाव की नई तारीखों का ऐलान गिलगित-बाल्टिस्तान को पूर्ण प्रांत का दर्जा दिए जाने की खबरों के बीच लिया गया है. इस मुद्दे पर विपक्षी दलों और पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के बीच 16 सितंबर को हुई बैठक में चर्चा की गई थी. |
यह योजना किसानों को अत्यधिक लाभ देंगी इसका उद्देश्य यह है कि हरियाणा के निवासियों को जिनके पास 2 एकड़ या इससे कम खेती योग्य भूमि है। वह कृषि के साथ-साथ पशुपालन डेयरी तथा अन्य कृषि से संबंधित व्यवसाय करना चाहते हैं। उसके लिए सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेंगे इसका यही उद्देश्य है कि किसानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना जिससे वह अपने कार्यों को अच्छे से कर सकें इस योजना के माध्यम से हरियाणा सरकार को 15 करोड़ रुपए की अनुदान राशि प्राप्त होगी। इस योजना के माध्यम से जो व्यक्ति पशुपालन तथा डेयरी उत्पादकता का कार्य करना चाहता है उन्हें पशुपालन क्रेडिट कार्ड प्राप्त होगा। इनको नई तकनीक तथा व्यवसाय से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी इस योजना के माध्यम से देश की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। यह योजना किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है यह योजना का लाभ केवल हरियाणा राज्य के किसान ही ले पाएंगे जो कि लाभार्थी इस योजना का लाभ लेना चाहता है। उन्हें अभी थोड़ा इंतजार और करना होगा, क्योंकि इसकी आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। जैसे ही आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी तब लाभार्थी किसान मित्र योजना 2020 के तहत ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और इस योजना का लाभ भी प्राप्त कर सकता है। हरियाणा सरकार जल्द से जल्द इस योजना की आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। आशा करता हूं मेरे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट होंगे। इस लेख का उद्देश्य यह है कि किसान मित्र योजना 2020 के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को पता चले ताकि किसान इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लौटते ही चुनावी मोड में आ गए हैं। भारत दौरा अब उनकी रैलियों का हिस्सा हो गया है। अपनी पार्टी रिपब्लिकन की ऐसी ही एक रैली के दौरान ट्रंप ने गुजरात दौरे का जिक्र किया। इतना ही नहीं वह अपनी ही जनता के सामने यह कहने से नहीं चूके कि भारत में उनके स्वागत में लाखों की संख्या में लोग आए थे, लेकिन इस रैली में कम हैं। |
पहले एडमिशन और फिर हॉस्टल का पेंच फंसाकर पूजा कुमारी को उसके पसंदीदा खेल हैंडबॉल से बाहर कर दिया गया जिसका सदमा वो बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने फांसी का फंदा लगा लिया। |
भारत सरकार ने कई तरीकों से इस सेक्टर में एफडीआई की मंजूरी दी है, जिससे कंज्यूमर डिमांड बढ़ी है. इससे इस सेक्टर में आने वाले समय में और नौकरियां देखने को मिलेंगी. |
यहां बुधवार को 283 लोग कोरोना संक्रमित मिले। 528 मरीज ठीक भी हुए और दो की मौत हो गई। अब तक 2.62 लाख केस आ चुके हैं। इनमें 2.55 लाख संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,391 मरीजों ने जान गंवाई है। अभी 2,856 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। |
दीया मिर्जा ने यह भी लिखा,”जंगल के हमारे संरक्षक, हमारे वन संरक्षक प्रकृति की सेवा में अपनी जान जोखिम में डालते हैं. वे अक्सर सबसे कठिन इलाके, खराब मौसम, जंगली जानवरों या शिकारियों के हमलों में दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं. जब कोरोना की दूसरी लहर होती है, देश भर में देशव्यापी लॉकडाउन के वजह से ये पुरुष और महिलाएं पैदल हमारे देश के जंगलों में गश्त कर रहे थे.” |
नई दिल्ली: लोकसभा सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की हत्या मामले में पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार से पूछताछ की जा सकती है। दिल्ली के पुलिस आयुक्त बी.एस.बस्सी ने कहा, “तरार इस मामले में महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। यदि आवश्यकता हुई तो उनसे पूछताछ की जा सकती है।” Also Read - क्यों लॉक किया रविशंकर प्रसाद और शशि थरूर का अकाउंट? संसदीय समिति ने Twitter से दो दिनों में मांगा जवाब |
अपने परिवर्तनकारी विचारों व अद्वितीय त्याग से स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा देने वाले और देश के युवाओं में स्वाधीनता के संकल्प को जागृत करने वाले शहीद भगत सिंह जी के चरणों में कोटि-कोटि वंदन। |
चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार को आत्मविश्वास से भरी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपने तीसरे मुकाबले से पहले बल्लेबाजी क्रम में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर विचार करना चाहेगी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स के लिए शुरुआती मैच में जीत से उसके खिलाडि़यों का आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है, हालांकि रविचंद्रन अश्विन के कंधे की चोट के कारण अनुपस्थित होने की संभावना से उन्हें अपने गेंदबाजी लाइन अप में कुछ फेरबदल करना पड़ सकता है। |
श्री सिन्हा ने कहा |
फतुहा रेलवे स्टेशन के चार नंबर प्लेटफार्म पर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के लगभग 50 लोग बीते एक महीने से खानाबदोश की तरह रह रहे हैं. सभी परिजनों के साथ प्लेटफार्म पर ही गुजारा कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को ये हादसा हो गया. |
आपका एक सीरियल 'हसरतें' उस समय बहुत बोल्ड हुआ करता था। |
कमल नाथ, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस |
रायपुर: कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच छत्तीसगढ़ से डराने वाली खबर आई है। यहां राजनांदगांव स्थित पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (पीटीएस) में 35 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मामला सामने आते ही शासन-प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए। |
लीयू ने इस आर्ट पर कोई राय नहीं रखी। |
शाहरुख खान से बेटी सुहाना खान ने पूछा था ‘पापा आखिर हमारा धर्म क्या है?’ एक्टर ने दिया था ये जबरदस्त जवाब |
कंपनी के कर्मचारियों ने इसके बाद से संबंधित दुकान की तलाश शुरू कर दी थी। रविवार को ऊषा कंपनी के अधिकारी अकबरपुर पहुंचे, और कोतवाली पुलिस से संपर्क साधा। इसके बाद उन्होंने फौव्वारा तिराहा के निकट एक दुकान पर छापेमारी की। वहां से ऊषा कंपनी के नाम पर बेची जा रही 16 नकली सिलाई मशीन बरामद हुई। |
गणतंत्र दिवस की परेड 2021: उत्तराखण्ड राज्य की तरफ से परेड में शामिल होगी ये झांकी |
संडे को कानपुर से शताब्दी एक्सप्रेस नहीं जाती है। ऐसे में पैसेन्जर्स को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए एलाइंस एयर संडे को दिल्ली की फ्लाइट शुरू करने जा रहा है। कंपनी के सीएमडी अश्वनी लोहानी ने इस संबंध में बताया कि अन्य दिनों में पैसेन्जर्स का रिस्पांस देखने के बाद इसी महीने संडे को फ्लाइट शुरू कर दी जाएगी। |
हिंदी न्यूज़ बिहार मुजफ्फरपुर सांसद ने किया सड़क-नाला का शिलान्यास |
दिल्ली में 20 दिन के बाद हुई किसी मरीज की मौत |
हाथ में बेटी को फोटो लेकर ढूंढने निकला विष्णु पूरी तरह के टूट गया है। उन्होंने कहा कि बेटी के लापता से परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं उनके साथ आए संजय, रंजन कुमार, बाबू राम तथा गणेश कुमार ने उपायुक्त कुल्लू को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराते हुए लापता तनीषा को ढूंढने की मांग की है। |
भारत संचार निगम लिमिटेड की 36,000 करोड़ रुपए की विस्तार योजना को आगे बढ़ाने की पहल करते हुए दूरसंचार मंत्री ए राजा ने मंगलवार को बोली प्रक्रिया के बाद उपकरण आपूर्तिकर्ताओं के साथ ‘मोलभाव’ के लिए बातचीत को उचित ठहराया। दूरसंचार मंत्री ने कहा कि इससे कीमतों में उल्लेखनीय कटौती करवाने में मदद मिली है। |
खून लेना है तो पहले देना होगा |
मुंबई — बॉलीवुड के जाने-माने चरित्र अभिनेता ब्रजेंद्र काला अपनी आने वाली फिल्म शेरनी में में फोरेस्ट ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे। अमित मसुरकर के निर्देशन में बनीं फिल्म शेरनी में विद्या बालन ने मुख्य भूमिका निभाई है। शेरनी में विद्या बालन शेरनी में फोरेस्ट ऑफिसर की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में ब्रजेंद्र काला की भी अहम भूमिका ... |
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि मुक्तिधामों व कब्रिस्तान के विकास के लिए समाज के लोगों द्वारा मंत्री के समक्ष मांग की जा रही थी। कार्यो का प्रा-लन तैयार कर कार्यवाही पूर्ण करते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर से राशि मांग के लिए पत्र प्रेषित किया गया। निर्देशानुसार विभाग द्वारा राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। अब जल्द ही निर्माण कार्य भी पूर्ण हो जाएंगे। इस अवसर पर साथ उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षदगण एल्डरमैन उपस्थित थे। |
'डी डे' और 'गब्बर इज बैक' में अभिनय करने वाली अभिनेत्री श्रुति हासन बॉलीवुड में अकेले अपने दम पर एक सफल फिल्म देना चाहती हैं। |
टॉपर्स की कॉपियों को इन वर्गों में रखा जाएगा |
37. माननीय दलाई लामा तिब्बती बौद्ध धर्म के निर्वासित धार्मिक नेता है, जो उत्तरी भारत के धर्मशाला में अपने निर्वासन में रह रहे हैं। |
परिजन बोले-प्रोफेशनल हत्यारे ने की चारों की हत्या |
ये भी पढ़े: फेसबुक और बीजेपी पर वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अब क्या आरोप लगाया? |
राजघाट बांध में पानी का लेवल जानबूझकर घटाने का प्रयास किया जा रहा है। |
नवादा। किऊल-गया रेलखंड का निरीक्षण करने एडीआरएम और उनकी टीम के पहुंचने का कारण आगामी 7 जनवरी 2022 को जीएम का आगमन भी है। हाजीपुर जोन के तहत स्थित पांच डिविजन में क्रमवार महाप्रबंधक का निरीक्षण तयशुदा कार्यक्रम के तहत निश्चित होता है। इस क्रम में प्रति तीन वर्ष पर एक डिविजन का निरीक्षण महाप्रबंधक करते हैं। इस बार दानापुर डिविजन के गया सेक्शन की जांच जीएम करेंगे। चीफ ट्रैक इंजीनियर मुकेश कुमार द्वारा जारी पत्र के अनुसार महाप्रबंधक झाझा से लेकर गया सेक्शन के तहत नवादा स्टेशन आदि होते मानपुर जंक्शन तक का अवलोकन करेंगे। |
रेडमी 9ए में 4जी एलटीई, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिया गया है। फोन में ग्राहकों को एआई फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा लेकिन फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ नहीं आता है। |
सुदीप बीता अनुभव बता रहे हैं : संजय सिंह |
सभी दलों ने की कठोर सजा की मांग |
विश्वविद्यालयों में सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए सीटों के आरक्षित करने की अधिसूचना मानव विकास मंत्रालय पहले ही जारी कर चुका है. |
जॉन सीना हमेशा कूल रहते हैं। जब सीना और मैं पहली बार मिले तब हमने एक दूसरे की आंख में नहीं देखा। वो ब्रो का मतलब नहीं जानते थे लेकिन अब वो सभी चीजें जानते हैं। |
बताया गया है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 40 लोग सवार थे। घायलों के मुताबिक ट्रैक्टर के आगे अचानक गाय आ गई थी, जिसे चालक ने बचाने का प्रयास किया, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने ट्रॉली में टक्कर मार दी। |
गुरूग्राम मार्केट कमेटी का चेयरमैन डॉ. सत्यप्रकाश कश्यप को बनाया गया। इसके लिए गुरुग्राम के व्यापारियों ने कश्यप का स्वागत किया... पढ़े |
आज कुछ लिखने को जी करता है आज फिर से जीने को जी करता है दबे है जो अहसास ज़हन में जमाने से उनसे कुछ अल्फ़ाज उखेरने को जी करता है » ღ_ना ख़ुदी को पा सका, ना ख़ुदा को पा सका; इस तरह से गुम हुआ, मैं मुझे ना पा सका! . जिस मोड़ पे जुदा हुआ, तू हाथ मेरा छोड़ के; मैं वहीँ खड़ा रहा, कि फिर कहीं ना जा सका! . मुझसे इतर भला मेरे, अक्स का वजूद क्या; जो रौशनी ही ना रही, साया भला कहाँ रहा! . साथ है तो अक्स है, जुदा हुआ तो क्या रहा; अरे मैं ही ग़र ना रहा, अक्स फिर कहाँ रहा! . मेरे अक्स, पे ही मेरे, क़त्ल का इल्ज़ाम है; जो आईना गवाह था, वो आईना तो त... » ღღ_मैं कौन हूँ आखिर, और कहाँ मेरा ठिकाना है; कहाँ से आ रहा हूँ, और कहाँ मुझको जाना है! . किसी मकड़ी के जाले-सा, उलझा है हर ख़याल; जैसे ख़ुद के ही राज़ को, ख़ुद ही से छुपाना है! . मेरी पहचान के सवालों पर; ख़ामोश हैं सब यूँ; जैसे पोर-पोर दुखता हो, और बोझ भी उठाना है! . वैसे तो इन गलियों से, मैं मिला ही नहीं कभी; पर इस शहर से लगता है, रिश्ता कोई पुराना है! . इक भूला हुआ फ़साना, ज़हन में उभर रहा है; कोई जो मु... » शबनम से भीगे लब हैं, और सुर्खरू से रुख़सार; आवाज़ में खनक और, बदन महका हुआ सा है! . इक झूलती सी लट है, लब चूमने को बेताब; पलकें झुकी हया से, और लहजा ख़फ़ा सा है! . मासूमियत है आँखों में, गहराई भी, तूफ़ान भी; ये भी इक समन्दर है, ज़रा ठहरा हुआ सा है! . बेमिसाल सा हुस्न है, और अदाएँ हैं लाजवाब; जैसे ख़्वाबों में कोई ‘अक्स’, उभरा हुआ सा है! . जाने वालों ज़रा सम्हल के, उनके सामने जाना; मेरे महबूब के चेहरे से, ... » ღღ_आज ना ही आओ मिलने, ये मुलाकात रहने दो; कुछ देर को मुझको, आज मेरे ही साथ रहने दो! . अन्धेरों की, उजालों की, हवाओं की, चिरागों की; या अपनी ही कोई बात छेड़ो, मेरी बात रहने दो! . मैं सोया कि नहीं सोया, मैं रोया कि नहीं रोया; और भी काम हैं तुमको, ये तहकीकात रहने दो! . यूँ तो सैकड़ों रात जागा हूँ, तुम्हारे ही ख्यालों में; पर सोना चाहता हूँ अब, आज की रात रहने दो! . जाते-जाते ‘अक्स’, मेरा इक मशविरा है तु... » ღღ_ख़ुद से लेते हुए इन्तक़ाम, देखा नहीं तुमने; अच्छा हुआ मेरा अस्क़ाम, देखा नहीं तुमने! . उतर ही जाता चेहरा मेरा, शर्म से उसी दम; अच्छा हुआ मेरा अन्जाम, देखा नहीं तुमने! . कल रात को हर ख़्वाब से, लड़ गया था मैं; अच्छा हुआ मेरा इत्माम, देखा नहीं तुमने! . रोया था मैं ही चीखकर, ख़्वाबों की मौत पे; अच्छा हुआ ये ग़म तमाम, देखा नहीं तुमने! . सुबह तक पड़े रहे, टुकड़े ख्वाबों की लाश के; अच्छा हुआ मुझे नाकाम, देखा ... » |
मेले मे आयी एक युवती ने महिला हेल्प लाइन नंबर पर सामूहिक दुष्कर्म होने की शिकायत दर्ज कराते रातभर पुलिस को दौड़ाया। पुलिस ने मौके सहित थाना क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म की घटना न होने पर राहत की सांस ली। |
क्षतिग्रस्त लाइन के दुरूस्तीकरण के दौरान जिले के आला अधिकारियों सहित विशाखपटनम से डीआरएम देशमुख और अन्य रेलवे अधिकारी भी पहुंचे थे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक लोड मालगाडी पोल नंबर 416/16 सेे 416/16 के बीच 10 किलोमीटर की रफ्तार पर रहेगी। |
एक विद्यार्थी को भूलकर भी गुरु का अपमान नहीं करना चाहिए, गुरु का अपमान करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी सफल नहीं हो सकता। आचार्य चाणक्य के अनुसार पुस्तकों के पढ़ने से विद्या नहीं आती, विद्या गुरु के सान्निध्य से प्राप्त होती है। केवल पुस्तकों के ज्ञान को प्राप्त करने वाला विद्वान सभा में उसी प्रकार बैठता है, जिस प्रकार कोई दुराचारिणी स्त्री गर्भधारण करने पर भी समाज में कभी सम्मानित नहीं होती। |
आगरा की महिला को लाया नोएडा किया गैंगरेप |
पुलिस अफसरों ने बताया कि पवन को जेल भेजा जा रहा है। उसे पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। अब सवाल यह है कि दो दिन में आरोपी ने कुछ नहीं बताया तो कस्टडी रिमांड पर क्यों मुंह खोलेगा। |
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने राव पर एक लाख रुपए का जुर्माना और न्यायालय की कार्यवाही खत्म होने तक न्यायालय में ही एक कोने पर बैठने की सजा सुनाई। |
सीएमओ डॉ.नरेन्द्र अग्रवाल के अनुसार राजधानी में संक्रमण का क्रम संपर्कियों में पाया जा रहा है। इसलिए संक्रमित मरीजों के घर वालों एवं उनके संपर्कियों की सूची बनाकर सैंपल लिये जा रहे हैं। कोरोना संक्रमित डॉ.श्याम स्वरूप के परिवार में बढ़ रहे रोगियों के संबन्ध में उन्होंने बताया कि उनके परिवार और संपर्कियों के सैंपल लिये गये थे, जिनमें केवल दो में पुष्टि हुई है। उन्हें भी लोकबन्धु में शिफ्ट कर दिया गया है। |
ठेकेदार तो कुछ दिनों में काम पूरा करके चला जाएगा। उसके बाद भुगतेगी पब्लिक। प्राधिकरण को ठेकेदार के काम चेक करता रहना चाहिए। |
सोराब विधानसभा सीट Karnataka की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2018 में भारती जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी। इस बार सोराब विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है। हम आपके लिये लाये हैं विस्तृत कवरेज, जिसमें आप विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों की सूची, पार्टी प्रचार व अन्य खबरों के साथ-साथ जान सकेंगे यहां के विजेता, उपविजेता, वोट शेयर और बहुत कुछ। |
भगवान भरोसे भगवानपुर चट्टावन गांव |
कंपनी का कहना है कि इस रियलमी डॉट कॉम के अलावा किसी भी वेबसाइट से की गई किसी भी साझेदारी के लिए कंपनी जिम्मेदार नहीं है। रियलमी ने यह भी कहा है कि उसने www.realmepartner.in के खिलाफ शिकायत भी की है। |
गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को विश्व शांति के लिए भारत माता मन्दिर में शुरू हुए सीता जानकी महायज्ञ के शुभारंभ के मौके हरिद्वार पहुंचे थे। 551 कुंडीय यह यज्ञ पांच दिन तक चलेगा और देश के चोटी के विद्धान इस यज्ञ को संपन्न कराएंगें। |
हिंदी न्यूज़ बिहार दरभंगा बीएड छात्रों का शुल्क अब 1.15 लाख रुपए |
गौरतलब है कि पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामलों में गिरावट देखी गई है। मंगलवार को राज्य में 27,918 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 23,820 लोगों ने कोरोना वायरस को मात भी दिया। नए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 27,73,436 हो गई है जबकि 23,77,127 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 54,422 पर पहुंच गई है वहीं, राज्य में अभी भी कोरोना के 3,40,542 एक्टिव मरीज हैं। |
जहां एक तरफ छेड़खानी और गलत हरकत से क्षुब्ध होकर छात्राएं आत्महत्या कर रही हैं, वहीं दूसरी ओर मंगलवार को झांसी विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास में बीएससी की एक छात्रा ने फांसी के फंदे पर लटक कर इसलिए जान दे दी क्योंकि उसे कोई ‘पसंद’ नहीं करता था। झांसी शहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र सिंह परिहार ने बुधवार को बताया, “पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित छात्रावास में बीएससी की छात्रा स्मृति सचान ने अपने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। उसके पास से बरामद सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘उसे कोई पसंद नहीं करता, कोई दोस्त नहीं है, पढ़ने में भी ठीक नहीं है।’ इसलिए दुनिया छोड़कर जा रहे हैं।” |
प्रदेश में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में ई-स्टांपिंग के लिए स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन इंडिया लिमिटेड (एसएचसीआईएल) के साथ पांच साल का एग्रीमेंट किया गया था। हालांकि, तब यह व्यवस्था दी गई थी कि कंपनी ई-स्टांपिंग का काम करेगी, जबकि मैनुअल बिक्री जारी रहेगी। |
इसके साथ ही साथ उस लड़की को संजय दत्त से प्रेम होता है पर वह लड़की नहीं जाती है पर संजय दत्त को पता होता है। इस फिल्म में काफी कुछ देखने को मिलता है। यह फिल्म साल 1994 में आई थी। यह फिल्म पारिवारिक होने के साथ ही साथ काफी अच्छी है। इस फिल्म में आपको प्रेम देखने को मिलेंगे। फिल्म में सलमान खान को अपने बड़े भाई के साली से प्रेम हो जाता है। वैसे भी प्रेम को पाना काफी मुश्किल होता है। कुछ ऐसा इस फिल्म में होता है जो सलमान खान को पाने प्रेम को छोड़ने की स्थिति आ जाती है। यह सब जानने और समझने के लिए आप इस फिल्म को जरूर देखे। यह फिल्म साल 1995 में आई थी। इस फिल्म को किसने नहीं देखा होगा। इस फिल्म में सलमान खान के साथ शाहरुख खान भी है। |
बदरुद्दीन ने कहा कि सेना प्रमुख बिपिन रावत ने एक राजनीतिक बयान दिया है, जो चौंकाने वाला है। सेना प्रमुख को चिंता क्यों है कि बीजेपी की तुलना में लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर आधारित एक राजनीतिक पार्टी तेजी से बढ़ रही है? |
आप चिकनी मोती को चांदी की अंगूठी में जड़वाकर सोमवार के दिन अपनी कनिष्ठिका अंगुली में धारण करें। इससे आपको फायदा मिलेगा। |
बता दें कि पंजाब के पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी ) दिनकर गुप्ता ने कहा कि रूपनगर पुलिस ने शीशियों को बनाने के लिए इस्तेमाल डिजाइन और पैकेजिंग सामग्री, दो करोड़ रुपये की नकदी और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और चंडीगढ़ के पंजीकरण नंबर वाली चार कारें जब्त की हैं। |
वहीं देशभर के अन्य नेताओं ने भी इसका विरोध किया है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता शिवानंद तिवारी ने भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने किसान आंदोलन को लेकर हाल में अंतरराष्ट्रीय हस्तियों द्वारा की गई टिप्पणियों का ‘मुकाबला’ करने के लिए क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मैदान में ‘उतारा’ है. |
पिछले साल जापान की नाओमी ओसाका ने यूएस ओपन का खिताब जीता था |
बिलासपुर। Bilaspur News: कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में केंद्र सरकार ने देशभर के जिला से लेकर जनपद व ग्राम पंचायतों के लिए अपनी थैली दी है। ग्राम पंचायतों से लेकर जिला पंचायत का खजाना भर दिया है। ग्राम पंचायतों को 15 वें वित्त आयोग की पहली किस्त की राशि मिलने से आधारभूत संरचनाओं के विकास में मदद मिलेगी। |
नरसिंहपुर। खेल और युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में नए खिलाडिय़ों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रतिभा संपन्न खिलाडिय़ों का चयन करने के बाद उन्हें वर्ष भर प्रशिक्षण देने तथा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए तैयार किया जाएगा। यह शिविर जिला मुख्यालय तथा ऐसे ग्राम जहां खेलों की मूलभूत सुविधाएॅ उपलब्ध है आयोजित किया जाएगा। इन शिविरों में फुटबाल , खो-,खो , क्रिकेट, हॉकी, कबड्डी, एथलेटिक्स, वुशू, किक बाक्सिंग, वालीवाल , बास्केटबाल , योगा, जूड़ो, टेबिल टेनिस, बैंडमिटन, कुश्ती आदि खेल होंगे। |
- शहर में रहने पर ड्यूटी में सहूलियत मिलती है। |
कुछ नेताओं को तो बंगला विशेष इतना प्यारा होता है कि उस बंगले में करोड़ों रुपए का काम करवा लेते हैं। अजी इसमें उनका क्या लगता है। पैसा तो जनता के हक का खर्च होता है, जिस पैसे से सैकड़ों गांवों में शौचालय बन सकते हैं उतना पैसा एक नेता के बंगले के संडास पर खर्च कर दिया जाता है। |
अगर आप यह नहीं समझे तो हम आपसे सवाल पूछते हैं आप जब आखिरी बार बाहर गए थें तो आप जिस रास्ते पर गए थे वहां कितनी करें गुजरी थीं और उनके रंग क्या थें? अगर आपसे हम पूछे कि आपकी आखिरी बार तरफी किसने की थी या आपका आखिरी बार अपमान किसने किया तो यह आपको याद होगा. तो ऐसे में आप बहुत सारे सवालों के जवाब अपने मन में अलग अलग तरीकों से तस्वीरें बनाकर या स्टोरी बनाकर याद रख सकते हैं और यह आपको काफी समय तक याद रहेंगी. उदाहरण के लिए, अगर “assassination” शब्द को छोटे बच्चों को याद करता जाएगा तो इसे छोटे बच्चों के लिए याद करना मुश्किल होगा. लेकिन वही अगर हम उन्हें कहें कि वो अपने मन में “गधे के ऊपर गधा, उसके ऊपर मैं और उसके ऊपर देश” की तस्वीर बनाए तो यह काम वो आसानी से कर लेंगे. अब इस लाइन में जिनकी बच्चों ने अपने मन में तस्वीर बनाई “assassination” शब्द के spellings छुपे हुए हैं. देखिए गधे के उपर गधा यानिके “ass के ऊपर ass”, “उसके ऊपर मैं यनिके I” और “उसके ऊपर देश यानीके nation” तो बन गया “assassination”. आप भी ऐसे करके अपने exams की prepration कर सकते हैं, हमारे हिसाब से थे आपके लिए इतिहास, किसी शब्द के spelling, math का फार्मूला, कोई इतिहासिक घटना, या किसी चीज़ की स्थापना की तिथि याद करने के लिए काफी मददगार होगा. |
जेल में रहने वाले कैदियों की जब लंबे समय तक उनके बच्चों से मुलाकात नहीं होती तो वे डिप्रेशन में चले जाते हैं। जेल के कई कैदी इस स्थिति में मानसिक उपचार ले रहे हैं। हर कैदी को अपने बच्चों से मिलने का अधिकार है। वे अपने मातापिता के रिश्ते से वंचित न रहे, इसके लिए चाइल्ड लाइन व बाल कल्याण समिति के माध्यम से उन्हें बच्चों से मिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। परिवार से संपर्क बढ़ने पर कैदियों का तनाव भी कम होगा। -संतोष सोलंकी, जेलर, सेंट्रल जेल |
भारत को डोकलाम में चीन द्वारा सड़क बनाए जाने को लेकर आपत्ति जगह के स्वामित्व को लेकर है। यह विवाद वर्षो से लंबित है। यह इलाका पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी गलियारे के निकट भारत का एक महत्वपूर्ण सामरिक केंद्र है। चीन डोकलाम को ‘सिर्फ’ अपना बताकर सड़क का निर्माण कर रहा था। |
समिति के धरने में उठा पुल के बहने का मुद्दा |
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कर्मचारियों को पहले से आवश्यक तैयारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश में कहा गया है कि गडबडी की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसके साथ ही कंपनी जल्द ही ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए उच्च-दाब कनेक्शन के आवेदन स्वीकार करेगी। |
पटना। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि उन्हें जहर देने की कोशिश की जा रही है। तेजस्वी ने ट्वीट कर यह आरोप लगाया। |
बहन के यहां रह रहे युवक ने जान दी |
विधानसभा चुनावों की तारीखों का अभी ऐलान भी नहीं हुआ कि एनडीए के घटक दलों के नेताओं के बीच फूट पड़ती नजर आ रही है। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने केंद्रीय मंत्री और लोकजन शक्ति के प्रमुख राम विलास पासवान पर तीखा हमला बोला है। |
इसलिए फॉरेंसिक जांच जरूरी |
मास प्रमोशन से कम मानने को तैयार नहीं 10वीं में फेल विद्यार्थी |
* स्वप्न में यदि कोई व्यक्ति वेश्या स्त्री के कुचों को स्पर्श करे और उसके साथ क्रीड़ा करते हुए चुंबन ले या उसके साथ रतिक्रिया करता हुआ देखे तो उसके धन और कलत्र सुख में वृद्धि होती है। > (समाप्त) > |
कांग्रेस ने अभी तक नहीं किया है अपने उम्मीदवार का ऐलान |
इसके लिए यूपी सरकार ने 590 एकड़ का जमीन पहले ही अधिग्रहण कर लिया था |
वर्ष के स्नानों का यह सिलसिला इस स्नान के साथ संपन्न हो जाएगा। अब अगला स्नान पर्व नए वर्ष में मकर संक्रांति पर पड़ेगा। सोमवार को ही गुरुनानक देव महाराज का प्रकाशोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। |
स्वतंत्र भारत का नागरिक होने का अभिमान करें |
हाई परफॉर्मेंस डायरेक्टर रोलेंट ओल्टमेंस, महिला टीम के सीनियर कोच नील हॉगुड और वाल्श को ही वेतन के तौर पर हर महीने 44000 डॉलर (लगभग 27 लाख, 15 हजार रुपये) का भुगतान हो रहा है। अब नए विशेषज्ञों का खर्च नहीं झेला जा सकता। पिछली बैठक में वाल्श को अपनी मांगों पर विचार करने को कहा गया था। |
Fantasy Suggestion#1: बृजेश प्रजापति, मुहम्मद अकबर जबरखेल, सूरज लाल मोतीलाल, बासित ओरया, इमरान खान, मोहम्मद फारूक अरबज़ाई, गौरव सिंह राठौर, मुहम्मद शरीफ सफी, प्रकाश सिंह, उज्वल गाडीराजू, सलमान हैदर |
भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को ‘कृष्ण जन्माष्टमी’ उत्सव के रूप में मनाया जाता है। भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को अर्धरात्रि में मथुरा में हुआ था। अष्टमी तिथि 11 अगस्त को सुबह 9.10 बजे लग जाएगी और यह तिथि अगले दिन 12 अगस्त को सुबह 11.16 बजे तक रहेगी। इसीलिए 11 अगस्त को ही अष्टमी तिथि को ही व्रत ग्रहस्थ वालों के लिए उपयुक्त माना जाएगा। वहीं मथुरा-वृंदावन में 12 अगस्त को यह पर्व मनाया जा रहा है। |
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने शुक्रवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से बातचीत में कहा कि महिला आयोग की सदस्य मीना कुमारी द्वारा दिया गया बयान बेतुका है और उन्हें इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए, उनके बयान में शब्दों का चयन कतई ठीक नहीं था। |
एडमॉन्टन में अपने बचपन और आरम्भिक किशोरावस्था के दौरान, बेनोइट ब्रेट हार्ट और डाइनामाईट किड (टॉम बिलिंगटन, बाद में डबल्यू डबल्यू एफ (WWF) टैग टीम चैम्पियन ब्रिटिश बुलडॉगज़ का आधा हिस्सा) को अपना आदर्श मानते थे। जापान से टाइगर मास्क के खिलाफ डाइनामाईट के प्रसिद्ध मैचों की अनगिनत चोरी की गई (pirated) टेप देखने के बाद, बेनोइट ने जल्द ही अपने आदर्श के साथ कुश्ती के पेशे में शामिल होने का फैसला लिया। जब बेनोइट पन्द्रह साल के थे तब वह डाइनामाईट से पहली बार मिले, उन्होंने अपने द्विशिरस्क मोड़े और घोषणा की कि वह बिलकुल उनके जैसे बनना चाहते हैं। क्रिस के पिता, माइकल बेनोइट, हालांकि एक कुश्ती के प्रशंसक नहीं थे, फिर भी उन्होंने अपने बेटे के ताकत प्रशिक्षण और मांसपेशी सुधार के लिए वज़न का एक सेट खरीद कर और बाद में उसे केलेगरी, हार्ट पतिवार के "तहखाने" में, जो कि कुछ तीन घंटे की दूरी पर था, प्रशिक्षण के लिए जाने की अनुमति दे कर उसे प्रोत्साहित किया। पहले ब्रूस हार्ट और बाद में स्वयं स्टू हार्ट के नीचे सालों के प्रचण्ड प्रशिक्षण के बाद, बेनोइट ने 1985 में स्टू हार्ट स्टैम्पिड रेसलिंग प्रोमोशन में अपना कैरियर शुरू कर दिया, इस साल तक हार्ट ने उनसे रुकने का वादा लिया था, क्यूंकि यह उनके हाई स्कूल समाप्त होने का साल था। इस समय के दौरान ही बेनोइट ब्रेट हार्ट के करीब आए और उन्हें अपने "कार्य आदर्श" के रूप में उद्घृत किया। बाद के वर्षों में, बेनोइट ब्रेट और साथ ही बिलिंगटन की तरफ देखते थे और उनका अनुकरण करते थे। |
जदयू के बागियों ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा |
मामलों को इनके जरिये प्राप्त किया जा सकता है: |
style="text-align: justify;"> न्यूयॉर्क : रेल दुर्घटना अक्सर भारत में देखने और सुनने में आती है। भारत में ट्रेन हादसे या ट्रेन से किसी वाहन की टक्कर कोई नई बात नहीं है लेकिन ऐसा ही हादसा अमेरिका में हुआ जब एक ट्रेन ने एक गाड़ी को टक्कर मारी, जिसमें भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि न्यूयॉर्क के बाहर एक रेल हादसे में 41 वर्षीय एक भारतवंशी निवेशक बैंकर की मौत हो गई। मृतक भारतवंशी अपने दोस्तों के बीच असाधारण प्रतिभा के रूप में पहचाना जाता था। |
भावनगर — गुजरात में भावनगर जिला के अलंग थाना क्षेत्र के पांच पीपला गांव में एक महिला ने अपने पांच बच्चों के साथ कुंए में छलांग लगा दी, जिससे चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस उप निरीक्षक सीएच मकवाणा ने मंगलवार को बताया कि खेत मजदूर के तौर पर काम करने वाली गीताबेन (45) घटनास्थल से 30 किमी दूर झाझमेर गांव की रहने वाली थी। महिला का कहना है कि वह आर्थिक तंगी में थी और उसे भूत प्रेत दिखते थे। इसलिए वह अपने बच्चों के साथ आत्महत्या करना चाहती थी। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। |
- बलकार सिंह, भूली |
जानकारी के अनुसार राजगुरु नगर में मुख्य पुलिस थाने पर करीब 3-4 हजार लोगों की भीड़ ने पथराव कर दिया, जिसमें चार पुलिस वाले घायल हो गए। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया। |
राज्यपाल को सौंपे एक ज्ञापन में पार्टी ने कहा कि अगर आरक्षण के मामले में राज्य सरकार तत्काल फैसला नहीं लेती है, तो राज्य में कानून-व्यवस्था बिगड़ने का दोष राज्य सरकार को दिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आरोप लगाया कि इस मामले में सरकार टाल-मटोल का रवैया अपना रही है। |