text
stringlengths
3
353k
यहां पर कुछ समय बिताने के बाद हम दिल्ली की ऐतिहासिक व सबसे लोकप्रिय बिल्डिंग इंडिया गेट पहुँचे, यह पेरिस की एक बिल्डिंग से मिलती जुलती है, इसका डिजाईन लुटिंयन नामक एक अंग्रेज ने बनाया था, इंडिया गेट उन सैनिकों की याद मे बना था, जो प्रथम विश्व युद्ध मे अंग्रेजी सेना की तरफ से लड़ते शहीद हुए थे। इंडिया गेट के पत्थरों पर उन 70000 सैनिकों का नाम लिखा गया है, बाद मे आजादी के बाद इंडिया गेट के बीचो बीच अमर जवान ज्योति उन शहीद जवानों की स्मृति मे जलाई गई, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध मे शहीद हुए थे। इंडिया गेट पर आज भारत के जल, थल व वायु सेना के ध्वज इन शहीदों को सलामी दे रहे है, इंडिया गेट को राष्ट्रीय शहीद स्मारक भी कहा जाता है। यह लगभग 42 मीटर ऊंचा है, यह लाल व भूरे पत्थरों से बना है। हर वर्ष 26 जनवरी को यहां पर राष्ट्रपति जी व बड़ी बड़ी हस्तियाँ गणतंत्र दिवस मनाते है, सैनिक परेड मे शामिल होते है, रंग बिरंगी झांकिया निकलती है। यहां पर हम लोग फोटो खिंचवा रहे थे, वहाँ तैनात एक सैनिक ने एक व्यक्ति को वहां पर लगी चेन से दूर होने को कहा, इस बात पर वह व्यक्ति बहुत तेज तेज चिल्लाकर बोलने लगा, वह उस सैनिक से बहस करने लगा, एक दो गालियां भी दी, पर सैनिक ने उसे कुछ नही कहां, बस अपना काम करता रहा, यह देखकर मेरे व शायद ओरो के मन मे यही आया की वह इंसान कुछ ज्यादा ही सैनिकों का अपमान कर रहा है, जबकी वह तो अपनी ड्यूटी कर रहे है, वैसे कुछ देर बाद सब सामान्य हो गया। कुछ देर यहां पर समय बिताने के बाद हम तीनों यहां से वापिस चल पड़े। अब हम दिल्ली के मथुरा रोड व दिल्ली चिड़िया घर के पास बने एक ओर ऐतिहासिक किला देखने पहुँचे। जिसे लोग पुराना किला के नाम से जानते है, प्रवेश शुल्क पांच रू० का था, अंदर बने म्यूजियम देखने के लिए पांच रू० का अलग टिकेट है। पुराने किले का इतिहास बहुत पुराना है, कहते है की पांडवो का इंद्रप्रस्थ यही था, वैसे म्यूजियम में यहां पर खुदाई से मिली बहुत सारी चीजें रखी है, बाद मे मुगल शासक हुंमायु व दिल्ली का एक ओर सम्राट शेरशाह सुरी ने भी इस किले मे निर्माण कराए। लेकिन हम अब इसे पुराने किले के नाम से ही जानते है। किले में प्रवेश द्वार के बांये ओर तलाकी द्वार है, ओर दांये तरफ हुंमायु द्वार। यहां पर एक कुहना नाम की मस्जिद भी बनी है। जिसे 1541 में शेरशाह ने बनवाया था। मस्जिद के पास ही एक पानी की बावडी भी मौजूद है। पहले हर किले में ऐसी बावडीयां होती थी, कुछ बावडी तो काफी बड़ी होती थी, यहां पर एक शाही हमाम घर भी बना है, जो अब जर्जर हालत मे मौजूद है। हमाम घर के पास ही शेरशाह द्वारा बनवाया गया शेर मंडल जो अश्तकोनीय दो मंजिला भवन है। इसी भवन मे हुमायूँ का पुस्तकालय हुआ करता था. यहीं पर एक बार पुस्तकों के बोझ को उठाये हुए जब हुमायूँ सीढियों से उतर रहा था, तभी उनको मस्जिद से नवाज की पुकार सुनाई पड़ी। हुमायूँ की आदत थी कि नमाज़ की पुकार सुनते ही, जहाँ कहीं भी होता झुक जाया करता। झुकते समय उसके पैर लंबे चोगे में कहीं फँस गये और वह संतुलन खो कर गिर पड़ा। इस दुर्घटना से हुई शारीरिक क्षति से ही 1556 के पूर्वार्ध मे वह चल बसा। पुराने किला मैं पहले भी कई बार आया हुं, पहले की तरह अब भी यहां पर प्रेमी जोडो का जमावडा लगा रहता है, कुछ लोग तो दिवारो पर अपना व अपनी प्रेमिका का नाम लिख देते है। जो बहुत गलत है, हम सभी को अपनी इन ऐतिहासिक इमारतों की कद्र करनी चाहिए। इन्हें साफ सुथरा रखने में मदद करनी चाहिए। कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे इन्हें नुकसान हो। यहां पर लाईट एंड साऊंड शो भी होता है, शाम को, जिसमें यहां का इतिहास बताया जाता है। ओर किले के बाहर, पानी की एक छोटी सी झील भी बनी है, जहां पर आप नोका विहार का आनंद ले सकते है। दुर्भाग्यवश कोविड-19 के प्रसार का दुनिया भर में राजनीतिकरण हो गया, जबकि इस अपराध की गहराई से जांच होनी थी। जिस चीन ने दुनिया भर …
कठुआ – बीजेपी महासचिव राम माधव ने नेशनल कान्फ्रेंस और पीडीपी पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही माधव ने कहा कि उन्हें अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे राज्य विधानसभा चुनावों में भाग लेंगे या बहिष्कार करेंगे जैसा उन्होंने स्थानीय चुनावों में किया था। यह पूछे जाने पर कि क्या जम्मू-कश्मीर विधानसभा को भंग करने का कोई प्रस्ताव है, राम माधव ने कहा कि राज्य में राज्यपाल शासन मध्य दिसंबर तक जारी रहेगा और उसके बाद क्या होगा, इस बारे में उस समय चर्चा की जाएगी। राम माधव ने कहा कि हम इससे खुश हैं और यही कारण है कि बीजेपी ने कुछ समय के लिए राज्यपाल शासन जारी रखने का फैसला किया है। राम माधव बीजेपी के नव-निर्वाचित पार्षदों को सम्मानित करने के लिए मंगलवार की रात आयोजित एक समारोह में बोल रहे थे। जम्मू-कश्मीर के संविधान के तहत राज्यपाल शासन की अवधि बढ़ाने का कोई प्रावधान नहीं है। सूत्रों ने बताया है कि जब 19 दिसंबर को राज्यपाल शासन समाप्त हो जाएगा तो केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश कर सकती है। माधव ने नेशनल कान्फ्रेंस या पीडीपी का नाम लिए बिना कहा कि उनके ‘पाखंड’ का खुलासा हो गया है, क्योंकि पहले उन्होंने स्थानीय चुनावों का बहिष्कार किया और अब वे नए चुनावों के लिए विधानसभा को भंग करने पर जोर दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर वे कहते हैं कि वे अनुच्छेद 35ए की रक्षा के लिए चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे, दूसरी ओर वे विधानसभा भंग करने और नए चुनाव की मांग करते हैं। कल अगर विधानसभा चुनाव होते हैं, तो क्या आप लड़ेंगे या बहिष्कार करेंगे?
भितरवार में अपने पापा के लिए वोट मांग रही है अनूप मिश्रा की बेटी
कैट ने एक बयान में कहा कि ड्रीम11 कंपनी आईपीएल की टाइटल प्रायोजक और पांच टीमों की सह प्रायोजक है। इस कंपनी में चीन की कंपनी टैनसेंट ग्लोबल का निवेश है। संगठन ने कहा, ''टैनसेंट ग्लोबल के निवेश वाली कंपनी बायजु भारतीय क्रिकेट टीम की प्रायोजक है। इसी तरह अलीबाबा के निवेश वाली कंपनी पेटीएम भारतीय क्रिकेट टीम की टाइटल प्रायोजक और दिल्ली कैपिटल्स की सह प्रायोजक है। अलीबाबा के निवेश वाली एक अन्य कंपनी जोमैटो रॉयल चैलेंजर्स की सह प्रायोजक और अन्य आईपीएल टीमों की भोजन डिलिवरी भागीदार है।
पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया ने बताया कि रायगढ़ के जंगल में मिला कंकाल शीना का ही है। इस बात की पुष्टि डीएनए टेस्ट में हुई है। पुलिस का कहना है कि फॉरेंसिक लैब में शीना के कंकाल का डीएनए इंद्राणी और मिखाइल के डीएनए से मैच कर गया है। इस बीच पीटर मुखर्जी से मुंबई पुलिस ने एक बार फिर पूछताछ की। गौरतलब है कि इसके पहले भी पुलिस पीटर से दो बार लंबी पूछताछ कर चुकी है।
19 वर्ष से भी कम उम्र में माँ भारती की स्वाधीनता के लिए फाँसी पर चढ़ अपने प्राणों का बलिदान देने वाले युवा क्रांतिकारी देशभक्त खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर लोग उन्हें नमन कर रहे हैं. आइये आज उनकी पुण्यतिथि पर उनकी वीर गाथा के बारे में जानें और उन्‍हें याद करें.
दूसरे समुदाय के युवक से प्रेम संबंधों को लेकर नाराज एक भाई ने अपनी छोटी बहन की कथित तौर पर गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।
आठवीं के बाद मठपुरैना विद्यालय जाने के लिए बस की सुविधा
ब्रिज को उतारने और इस ओर से आवाजाही के लिए यहां पर पार्किंग आदि की सुविधा की जाना चाहिए। इसके लिए तय हुआ था, जेल व इसके आसपास की जमीन को ले लिया जाए। प्रशासन को दोनों मुद्दों पर तीन दिन में प्रतिवेदन तैयार कर तय किया था, धार्मिल स्थल को यहां से विस्थापित करना होगा। पार्किंग आदि के लिए जमीन की व्यवस्था करना होगी।
एयरपोर्ट पर युवक ने चाकू से किया हमला, हाथ पर चोट
62 विकेट गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम मुश्किल में नज़र आ रही थी, लेकिन विलियमसन ने उसे संभाल लिया. वार्नर ने कहा, "केन हमारी संपत्ति हैं. वह वहां खड़े रहे और दबाव में अच्छी पारी खेली."
टोडारायसिंह. मोबाइल फोन से रिकार्डिंग करने के मामले में हुए हंगामें के बीच एक ठेकादार ने एयरगन तानते हुए अन्य को धमका उनके साथ मारपीट कर दी।
केएल राहुल इस बार जब आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करेंगे तो उनकी राह को आसान करेंगे पूर्व भारतीय कप्तान व किंग्स इलेवन पंजाब के नए कोच अनिल कुंबले। बीसीसीआई ने लोकेश राहुल का एक वीडियो जारी किया है जिसमें वो इस बारे में बात कर रहे हैं और उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि अनिल कुंबले ही टीम की रणनीति तय करेंगे।
आगरा (ब्यूरो)। एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि डाॅ. योगिता के लापता होने पर भाई डाॅ. मोहिंदर की तहरीर पर गुमशुदगी में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं पुलिस को डौकी थाना क्षेत्र से एक बॉडी बरामद हुई जिसकी शिनाख्त डाॅ. योगिता के रूप में की गई।
बारिश के पानी में भींगते हुए फिल्माया गया एक्ट्रेस मोनालिसा का यह गाना 'देहिया में आगिया लगावाता ए पानी' यूट्यूब पर छाया.. बोल्ड लुक से बनाया सभी को अपना दीवाना. | | Hindi News, Latest News, Latest Khabar in hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार, Breaking Hindi News, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, ब्रेकिंग न्यूज़, Latest Hindi News, Breaking Hindi News Live, Hindi Samachar (हिंदी समाचार), Hindi News Today, cg news in hindi, cg news, Home/Entertainment/बारिश के पानी में भींगते हुए फिल्माया गया एक्ट्रेस मोनालिसा का यह गाना ‘देहिया में आगिया लगावाता ए पानी’ यूट्यूब पर छाया.. बोल्ड लुक से बनाया सभी को अपना दीवाना. बारिश के पानी में भींगते हुए फिल्माया गया एक्ट्रेस मोनालिसा का यह गाना ‘देहिया में आगिया लगावाता ए पानी’ यूट्यूब पर छाया.. बोल्ड लुक से बनाया सभी को अपना दीवाना. टीवी से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक अपनी पहचान बना चुकी मोनालिसा अपने बोल्ड अवतार के लिये जानी जाती हैं। मोनालिसा भोजपुरी के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुकी हैं। मोनालिसा के सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। सभी उनकी इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गईं लेटस्ट तस्वीरों और वीडियो का इंतजार करते रहते हैं। मोनालिसा टीवी के कई फेमस सीरियल्स में काम कर चुकी हैं. इन दिनों एक्ट्रेस का एक भोजपुरी गाना ‘देहिया में आगिया लगावाता ए पानी’ यूट्यूब पर छाया हुआ है. इसमें मोनालिसा बारिश में अभिनेता शुभम तिवारी संग रोमांस करती नजर आ रही हैं। दोनों का अलग अंदाज देखने लायक है. एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड लुक से सभी को दीवाना बना दिया है। गाने में मोनालिसा साड़ी पहने नजर आ रही हैं। शुभम तिवारी और मोनालिसा की जबरदस्त केमिस्ट्री की तारीफ दर्शक कमेंट करके कर रहे हैं. मोनालिसा और शुभम तिवारी के भोजपुरी गाने ‘देहिया में आगिया लगावाता ए पानी’ को यूट्यूब पर 1.8 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को आर्या डिजिटल के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने का म्यूजिक भी शानदार है। ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘सन्यासी बलमा’ का है। फिल्म ‘संन्यासी बलमा’ में शुभम तिवारी, जलज मिश्रा, मोनालिसा, अवधेश मिश्रा, मनोज टाइगर और प्रिया प्रमुख भूमिका में हैं. गाने को पामेला जैन और मधुकर आनंद ने गाया है. गाने के बोल विनय बिहारी द्वारा लिखे गए हैं और म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. अजय कुमार झा ने फिल्म का निर्देशन किया है. लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 10’ में भाग लेने के बाद मोनालिसा की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त उछाल आया है. हाल ही में मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
हाल ही में 1978 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ए. के. जोती को केन्द्रीय निर्वाचन आयोग में निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया। वे मोदी के मुख्यमंत्रित्व काल के दौरान राज्य के मुख्य सचिव थे। 1979 बैच की आईएएस गौरी कुमार श्रम मंत्रालय में हैं।
संक्रमण पर किए गए शोध पर संज्ञान लेते हुए केंद्र, हरियाणा, पंजाब और यूटी से एक माह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश मनरेगा कार्मिक कल्याण संगठन के आह्वान पर जिले के मनरेगा कर्मचारियों ने सोमवार को कार्यबहिष्कार किया। साथ ही विकास भवन पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सभाकर कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से वेतन विसंगति और वेतन बढ़ोतरी किए जाने की मांग की। डीएम कंचन वर्मा को पत्र सौंप कर कर्मचारियों ने चेताया कि उनकी मांगे तत्काल पूरी नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन कार्यबहिष्कार जारी रहेगा। कार्यबहिष्कार के चलते जिला ग्राम्य विकास विभाग से लेकर लाक पर कामधाम ठप रहा।
इसके लिए ऑलिव ऑयल में एलोवेरा जेल मिवाएं और उसमें बराबर मात्रा में ओट्स का पेस्ट मिलाएं। फिर चेहरे पर इसे लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें।
प्रश्न-स्कूलों में व्यावसायिक गतिविधियां करने वाले विद्यालयों की वार्षिक आय की जानकारी कैसे करेंगे?
साहित्य और संगीत ने समां बांधा :
गेहूं बोआई करने के बाद किसान खाद के लिए परेशान हैं। जानकारी मिलते ही समितियों पर टूट पड़ जा रहे हैं। देखते ही देखते लंबी कतार लग जा रही है। उर्वरक के लिए सुबह से ही किसान गोपीगंज स्थित समिति पर पहुंच गए थे। वितरण शुरू होता कि सर्वर फेल हो गया। चार घंटे तक किसान कतार में खड़े रहे। समिति के कर्मियों ने बताया कि जब तक सर्वर नहीं चल जाता है तब तक किसी भी दशा में वितरण नहीं हो सकेगा। जिला कृषि अधिकारी सख्त हिदायत दी है। क्रय विक्रय सहकारी समिति के जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह मून्नू ने बताया कि एक जनवरी से ही नेटवर्क ध्वस्त हो गया है। यही कारण है कि किसानों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। दूसरे दिन शनिवार को एक बजे के बाद नेटवर्क काम करना शुरू कर दिया।
नेशनल डेस्क: देश में तेजी से आतंक मचा रहे कोरोना की रोकथाम को लेकर केंद्र सरकार गंभीर है। कोरोना वायरस संबंधी स्थिति की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक करेंगे। इस बैठक में महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों समेत अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे।
राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इटली से भारत गये एक पर्यटक की पत्नी में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। जयपुर हॉस्पिटल में महिला की जांच रिपोर्ट पॉज़िटिव पाई गई है। अब पुष्टि के लिए इसे पुणे स्थित लैब में टेस्ट के लिए भेजा गया है।
पीएम मोदी जल्‍द उत्तर प्रदेश की जनता को नौ नए मेडिकल कॉलेज का तोहफा देने जा रहे हैं। उत्‍तर प्रदेश में 13 और मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का काम तेज गति से किया जा रहा है।
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भयावह हो गई है। हालत ये है कि शहर के 51 सरकारी और निजी अस्पतालों में मौजूद वेंटिलेटर में से 700 पर संक्रमित भर्ती हैं इनमें भी कई मरीज गंभीर हैं।नए स्ट्रेन के कारण वेंटिलेटर ज्यादा समय के लिए भरे रहते हैं। हमीदिया में तो कई मरीज तीसरे-चौथे हफ्ते तक वेंटिलेटर पर हैं। ’
संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, 11 व 12 मई को पंजाब के किसान बड़ी संख्या में पंजाब हरियाणा के अलग अलग बॉर्डर पर इकट्ठे होंगे और वहीं से दिल्ली बॉर्डर पहुंचेंगे।
दीवान चंद नामक व्यक्ति घर में घुसा और धमकी दी कि आपकी पुत्रवधू ने उनके भतीजे चंद्रशेखर उर्फ बंटी के खिलाफ किला थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
भुगतान के लिए केंद्र सरकार को चिट्ठी
MP : कोरोना की चपेट में स्वास्थ्य मंत्री, अब तक कैबिनेट के 7 मंत्री संक्रमित
10- पार्किंग के मामले में इन जनाब ने तो कारों को भी फेल कर दिया। ये जनाब पुल के नीचे अपना ट्रक जबरन घुसड़ते हुये चले गये। अब ट्रक टूटे या फटे क्‍या करना है।
ई-वे बिल को फास्टटैग नंबर से किया जाएगा लिंक, माल के चोरी होने की संभावना पूरी तरह से होगी खत्म
फर्क ये है कि लड़कियों की स्कर्ट और छोटी हो गई है. क्लासरूम, किसी सपनों के संसार की तरह नज़र आता है. जहां हरी, पीली और लाल कुर्सियां छात्रों के कपड़ों से मेल खाती हुई नज़र आती हैं.
पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पी एल पूनिया की अगुवाई में चुनाव अभियान समिति, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के नेतृत्व में घोषणापत्र समिति, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा के नेतृत्व में चुनाव रणनीति एवं योजना समिति, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री की अगुवाई में चुनाव समन्वय समिति और आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में ‘आरोप पत्र समिति (चार्जशीट कमेटी) का गठन किया गया है।
पेंशनधारकों को तीन माह से जारी नहीं हुई पेंशन
स्मार्टफोन की लत आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, ऐसे पाएं छुटकारा
अब अगर बात करें शादी वाले वीडियो की तो मनवीर ने स्वीकारा है कि वो शादीशुदा हैं। हाल में दिए इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्यों उन्होंने अपनी पत्नी और बेटी के बारे में बिग बॉस के घर के अंदर बात नहीं की तो उन्होंने कहा- उसकी जरुरत ही नहीं पड़ी यार, जरूरी थोड़ी होता है की हर टैग बताना पड़े, लो सब चलता है।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए मजबूत गेंदबाजी : पुजारा
ये भी पढ़ें- क्या है 'सलवा जुडूम' और कब हुई इसकी शुरुआत?
हिंदी न्यूज़ झारखंड जमशेदपुर नाटक ‘संध्या छाया में दिखा एकाकी जीवन का दर्द
-महानगर योजना की समीक्षा बैठक में कमिश्नर ने दिए एमडीए को निर्देश
दिग्विजय सिंह, जब नामांकन के लिए चले तो उनके साथ समर्थकों का भारी हुजूम भी कलेक्टोरेट पहुंचा, यहां पर पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग के जरिए बाहर ही रोक दिया। इससे पहले दिग्विजय सिंह पत्नी अमृता सिंह के साथ झरनेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने गुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती से मिले, उनका आशीर्वाद लिया और विशेष पूजा-अर्चना की।
-डीजीपी ने सभी जिलों के कप्तान व जीआरपी के एसपी को भेजे निर्देश
हुंडई सैंट्रो जिंग - कीमत - 3.00 से 4.06 लाख
घटिया मूंग बेचने की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम
सुन्नी वक्फ बोर्ड आज अयोध्या धन्नीपुर मस्जिद का ब्लू प्रिंट रिलीज करेगा. मस्जिद का ब्लू प्रिंट प्रोफेसर SM अख्तर के मौजूदगी में होगा जो लखनऊ में एक आर्किटेक्चर और टाउन प्लानर हैं. SM अख्तर जामिया मिलिया विश्वविद्यालय में आर्किटेक्चर विभाग के फाउडिंग डीन भी रह चुके हैं. मस्जिद के ब्लू प्रिंट की जिम्मेदारी भी इन्हीं के जिम्मे है.
यूनिलीवर ने ईपीएल के स्‍थायित्‍व संबंधी समाधानों को अपनाया
शुक्रवार को आयोग में तीन नए सदस्यों ने कार्यभार ग्रहण किया है। इनके कार्यभार ग्रहण करने के साथ ही आयोग में सदस्यों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। हालांकि आयोग में कुल आठ सदस्य होने चाहिए।
कौशांबी : कोरोना संक्रमण की रफ्तार में ब्रेक लगाने के लिए सरकार ने बंदी का फैसला किया है। बंदी के फैसले के बाद भी लोग घरों से निकल रहे हैं। बुधवार को मुख्यालय में पुलिस सड़कों पर नहीं दिखी। चुनाव ड्यूटी से थके हारे कर्मचारियों के सड़क पर न होने से लोग बेधड़क होकर इधर-उधर घूमते रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने थोड़ी सख्ती की, लेकिन शहरी क्षेत्रों में लोग लापरवाह बने रहे। जिला मुख्यालय मंझनपुर समेत अन्य प्रमुख बाजारों में लोगों का आवागमन चालू रहा।
जासं, एटा: प्रदेश स्तर पर आयोजित होने वाली कहानी प्रतियोगिता के लिए इस साल जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्राथमिक से शिक्षक संजय सिंह तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय से रविकांत शर्मा को चयनित किया गया है। इस बार प्रदेश स्तर के लिए कोई भी शिक्षिका चयनित नहीं हो सकी।
423 के स्कोर पर भारत को लगा चौथा झटका, 153 रन बनाकर पुजारा आउट
न्यूयॉर्क में सिखों ने नौ हजार पगड़ियां बांधकर विश्व रिकॉर्ड बनाया
खुफिया इनपुट्स दिखाते हैं कि पाकिस्‍तान में पलने वाले आतंकी समूह इस ट्रैक्‍टर रैली को निशाना बना सकते हैं। शरारती तत्‍वों की वजह से कानून-व्‍यवस्‍था खतरे में पड़ सकती है। फिलहाल बेहद सख्‍ती से बैरिकेडिंग कर दी गई है। निर्धारित रूट्स के अलावा ट्रैक्‍टर्स को और कहीं से जाने नहीं दिया जाएगा। स्‍पॉट्स पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है।
आयरलैंड की ओर से केविन ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए है जबकि मूनी ने दो विकेट झटके वहीं डॉकरेल, बोथा और रेनकिन के खाते में एक-एक विकेट गया।
भीम आर्मी के मेरठ जिलाध्यक्ष विकास हरित ने बताया कि पार्टी की घोषणा का कार्यक्रम दिल्ली में होना था। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को जुटना था। लेकिन कोरोना वायरस के अलर्ट के चलते उन्हें दिल्ली में अनुमति नहीं मिली। इसके बाद नोएडा में कार्यक्रम निर्धारित किया गया।
नाहन-डा. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन ने बीवॉक कोर्स ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी है। व्यावसायिक शिक्षा में बैचलर डिग्री के इच्छुक अभ्यर्थियों को अब नाहन में ही यह कोर्स करने का मौका ऑनलाइन दिया जा रहा है। बीवॉक यानी बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स में टूरिज्म और रिटेल दो विषयों में तीन वर्ष के डिग्री कोर्स के साथ अभ्यर्थियों के लिए एक हजार प्रतिमाह कौशल विकास भत्ते का भी प्रावधान रहेगा, जबकि कोर्स की अवधि पूरा होने पर नामी कंपनियां डिग्रीधारकों को जॉब की प्लेसमेंट में भी देंगी। यह जानकारी पीजी कालेज नाहन के प्राचार्य दिनेश कुमार भारद्वाज ने दी। कोर्स के इंस्ट्रक्टर मोहित तोमर ने बताया कि जिला के विद्यार्थियों के लिए यह कोर्स नाहन में ही सरकारी स्तर पर उपलब्ध होने के चलते मितव्ययी साबित होगा। चूंकि बाहरी राज्यों से यही कोर्स लाखों में होता है। प्राचार्य श्री भारद्वाज ने बताया कि अभ्यर्थी कोर्स की ऑनलाइन प्रवेश फार्म पीजी कालेज नाहन की वेबसाइट पर जाकर फार्म फिल कर सबमिट कर सकते हैं।
अक्टूबर 2016 में, भारत के अगले महीने के दौरे के लिए नेशन को वेस्टइंडीज टीम में वापस बुलाया गया था।
हरिद्वार-बरेली नेशनल हाईवे 30 स्थित माधोपुर चौराहा के नजदीक बेकाबू ट्रक ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार में सवार दंपती की मौत हो गई। हादसे में चार अन्य लोग घायल हो गए।
रांची के पुराने जेल को पिछली बीजेपी की सरकार के द्वारा बिरसा मुंडा म्यूजियम बनाने का निर्णय लिया गया था। 13 एकड़ में प्रस्तावित इस पार्क को केंद्रीय सहायता से संग्रहालय बनाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय का निर्माण कुल 27 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है और इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा 25 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है तो राज्य सरकार भी जेल के संरक्षण कार्य में लगभग दो करोड़ रुपये खर्च कर रही है। इस राशि से जेल परिसर को म्यूजियम के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। इस म्यूजियम का उद्देश्य है कि आनेवाली पीढ़ी के युवाओं को अपनी विरासत और धरोहर की जानकारी मिल सके।
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विभागों-प्रकोष्ठों के नवनियुक्त संयोजकों और सह संयोजकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। संगठन को सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी, सर्वग्राही बनाते हुए समाज के हर वर्ग को भाजपा से जोड़ना है। अपने-अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी से निभाते हुए अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। हम सब विपक्ष के झूठ को बेनकाब करें।
वारदात के बाद कुछ डकैतों ने स्विफ्ट जीरकपुर में छोड़ दी, फिर एक ही गाड़ी में वापस भी गए। संभव यह भी है कि डकैत अलग-अलग रास्तों से अलग-अलग ग्रुप में भागे हों। फिलहाल, पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है।
आंध्र प्रदेश: दुधमुंहे बच्चों का अपहरण कर निसंतान जोड़ों को लाखों में बेचते थे, सात गिरफ्तार
भारत और ब्रिटेन में छिड़ी क्वारंटीन की जंग के बीच सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला का बयान सामने आया है। उन्होंने ब्रिटेन में प्रवेश के लिए बनाए गए नियमों को अराजक करार दिया है। दरअसल, बोरिस जॉनसन प्रशासन ने भारत में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को मान्यता देने से इंकार कर दिया है। इससे भारतीय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसमें कोविशील्ड लगवा चुके बहुत से लोग शामिल हैं।
अगला लेखचयन ट्रायल से पहले भोपाल में अभ्यार करेंगी मनु भाकर
बीजेपी को मिली थी 47 सीटें
वहीं बिरहाना रोड स्थित तपेश्वरी देवी मंदिर से पुनर्स्थापना यात्रा शुरू हुई तो यात्रा के दोनों तरफ श्रद्धालु मां के प्रति पूरी श्रद्धा भाव प्रकट करते हुए आगे बढ़े. कानपुर में पुलिस लाइन होते हुए शुक्लागंज उन्नाव के रास्ते यात्रा आगे बढ़ रही है और 15 नवंबर को काशी में मां की दुर्लभ प्रतिमा अपने स्थान पर प्रतिस्थापित होगी.
हरिकृष्णा ने टूर्नामेंट में चार ड्रा और एक हार के बाद जोर्गी कोरी के खिलाफ पहली बार जीत का स्वाद चखा। भारत के नंबर दो खिलाड़ी विदित गुजराती इस मुकाबले में भी संघर्ष करते दिखे जिन्हें शेष विश्व के अलीरेजा फिरौजा से शिकस्त मिली। टूर्नामेंट में यह उनकी चौथी हार है। डी हरिका ने मारिया मुज्यचुक को ड्रा पर रोक कर भारत की पहली जीत सुनिश्चित कर दी। इसके बाद आठवें दौर में यूरोप ने भारत को 2.2 से ड्रा पर रोका।
ज्‍योत्‍सना के पिता की मृत्‍यु कई सालों पहले ही हो चुकी थी। पिता का साया सिर से उठ जाने की वजह से ज्‍योत्‍सना की मां काफी परेशान रहती थीं। दरअसल, ज्‍योत्‍सना और उसकी मां अपना पेट पालने के लिए घरेलू काम करते हैं और उनके पास शादी करने के लिए भी पैसे नहीं थे।
डीआरडीओ सैन्य विशेषज्ञों की उपस्थिति में इस मिसाइल का यूजर ट्रायल किया गया जो कि पूरी तरह सफल रहा। परीक्षण में मिसाइल ने अपनी अधिकतम मारक क्षमता ढाई किलोमीटर की दूरी तक जाकर अपने लक्ष्य को सफलता पूर्व ध्वस्त किया। अभी तक इस मिसाइल का नामकरण नहीं किया गया हैं। यह परीक्षण अभी भी चल रहा हैं।
इस संबंध में गृह मंत्रालय द्वारा जल्द ही आदेश जारी किए जाने की उम्मीद है। जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान एनआईए को जांच स्थानांतरित करने, हिंसा के दौरान संपत्तियों को हुए नुकसान के मुआवजे का भुगतान, आदि मामलों को भी प्रस्तुत किया गया था।
यह वेबसाइट अमेरिकी सेना से जुड़े लोगों के लिए काम करती है। 16 साल तक यूएस नेवी सील का अपनी सेवाएं देने के बाद वह अब भाषण देने का काम करते हैं। नील को उनकी बहादुरी के लिए 52 मेडल मिल चुके हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि दोपहर में दो पक्षों में अबीर लगाने को लेकर कहासुनी हुई थी। उसके बाद विपक्षी कुछ देर बाद एकजुट होकर 20 से 25 की संख्या में मृतक के परिवार को गाली देने लगे। घर में सोए राजू राजभर को उसकी पत्नी ने बताया की बाहर लोग गाली दे रहे हैं। सुनकर मृतक राजू उन लोगों से गाली देने की वजह को पूछने के लिए गया, तभी विपक्षी ने मृतक के ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में राजू की मृत्यु हो गई। हमले में उनके परिवार के चार लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का इलाज मंडलीय हॉस्पिटल में चल रहा है।
मांगों के लिए निकालेंगे बाइक रैली
कुल कपास उत्पादन में कमी ने सरकार को बैसीलियस थुरिंजिंएसिस (बीटी) बीज पर अपनी निर्भरता पर पुनर्विचार के लिए प्रोत्साहित किया है। किसानों को कपास फसल पर संक्रमण से मुक्ति दिलाने के लिए केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान (सीआईसीआर) ने मीडियम और लॉन्ग स्टैपल कपास बीज की किस्म विकसित की है जो अगले सीजन में बिक्री के लिए तैयार है।
मां दुर्गा के जयकारे के साथ सोमवार देर रात मां दुर्गा विराजमान हो गयीं। मंगलवार को सप्तमी पूजा के दिन मां का प्राण-प्रतिष्ठा किया जायेगा। इसके बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए मां के पट खोल दिये जायेंगे। इसके साथ ही मेला शुरू हो जाएगा।
जीयनपुर कोतवाली व तरवां थाने में शनिवार को भूमि संबंधी जालसाजी के दो मामलों में महिला सहित आठ लोगों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। महाराजगंज थाना क्षेत्र के अराजी अमानी ग्राम निवासी झूसी पुत्र खेलावन का आरोप है कि उसके गांव के राहुल, अमरनाथ , ठाकुर प्रसाद, उदयभान तथा संजय ने फर्जी तरीके से पीड़ित की जमीन का बैनामा करा लिया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने उसे जान-माल की धमकी दी।
सोमवार को 10 % गिरी थी कीमतें
दमण. भारतीय तटरक्षक वायु अवस्थान दमण में 5 नए प्रशिक्षु पायलट को प्रशिक्षण देकर विंग्स प्रदान किया। दमण कोस्टगार्ड की ओर से आयोजित परेड में कोस्टगार्ड के अधिकारियों के अलावा प्रशिक्षुओं के अभिभावक भी उपस्थित थे। दमण में दस वर्ष में 118 अधिकारियों को डोनियर हवाई जहाज उड़ाने एवं कोस्टगार्ड के कार्य का प्रशिक्षण देकर कोस्टगार्ड बेडे में शामिल किया है। कोस्टगार्ड एयर स्टेशन पर आयोजित परेड में 5 प्रशिक्षु पायलटों को विंग्स प्रदान किए गए। प्रशिक्षण के दौरान अच्छे कार्य करने वाले को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। दमण कोस्टगार्ड ने बताया कि यह उस गहन प्रशिक्षण सत्र का समापन था, जिसके दौरान पायलटों ने सभी मौसम परिस्थितियों में तटरक्षक विमान उड़ाने एवं ऑपरेट करने की दक्षता प्राप्त की थी। प्रशिक्षण लगभग 6 माह का था। इसमें संक्रियात्मक उड़ान भी शामिल थी। प्रशिक्षु अधिकारी को खोज एवं बचाव, प्रदूषण नियंत्रण समुद्र में गश्ती तथा तटीय निगरानी जैसे विषय का प्रशिक्षण दिया गया। पायलट को उड़ान कुशलता, भूतल विषयों एवं विभिन्न सेवा संबंधी पहलुओं पर भी प्रशिक्षण दिया गया।
वहीं दूसरे ने लिखा, "मुझे लगा यह आलिया है।"
संक्रमण से मुक्त होने की क्षमता कम होती है। तंबाकू कंपनियों ने ब्रांडेड मास्क बाजार में
पिछले साल के अंत और इस साल की शुरुआत में भी अमेरिका के कस्टम विभाग ने बालों का एक जखीरा पकड़ा, जो चीन के शिनजिंयाग प्रांत से आया था. लगभग 11.8 मैट्रिक टन के ये विग 8 लाख डॉलर से ज्यादा कीमत के माने गए. चीन से पहुंचे इन शिपमेंट के बारे में कहा जा रहा है कि चीनी प्रशासन उइगर मुस्लिम महिलाओं के बाल जबर्दस्ती काट रहा है. यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन (CBP) के अधिकारियों ने द एसोसिएटेड प्रेस से चर्चा में ऐसा संदेह जाहिर किया.
- रेलवे के चार स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य पदक मिले।
शतरंज प्रतियोगिता में नन्हे-मुन्ने जमा रहे हैं खूब रंग
शनिवार को होटल की तीसरी मंजिल पर एक मोबाइल कंपनी का जेनरेटर किसी तरह चालू हुआ तो सभी ने मोबाइल चार्ज किए। इसके बाद परिजनों को अपने जीवित होने की सूचना दी। गुरु प्रसाद ने फोन पर बताया कि होटल में कुल 15 का स्टाफ है। आसपास भी लोग फंसे हुए हैं।
अर्पिता के साथ उनके बेटे आहिल भी थे.उनके अलावा सैफ अली खान,सोनाली बेंद्रे और तब्बू को भी एअरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.इस दौरान सलमान जहां गंभीर दिखाई दिए वहीं, जोधपुर एअरपोर्ट पर लैंड करने के बाद सैफ अपने ड्राइवर पर ही भड़क उठे.सोनाली अपने पति गोल्डी बहल के साथ स्पॉट हुईं.देखिए तस्वीरें...
मामले में रेलीगेयर फिनवेस्ट लिमिटेड ( आरएफएल ) ने आरोप लगाया है कि मलविंदर मोहन सिंह और शिविंदर मोहन सिंह ने लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड ( एलवीएल ) के कर्मचारियों की मिलीभगत से 400 करोड़ और 350 करोड़ रुपए की राशि की कंपनी की दो एफडी का गबन किया।
यह फ़िल्म देशभर में २२ जुलाई २०१६ को प्रदर्शित हुई।
किसान आंदोलन को 4 महीने पूरे होने पर आज किसान संयुक्त मोर्चे के आह्वान पर भारत बंद रखा गया. देश के कई शहरों में किसानों ने सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कई जगहों पर नेशनल हाईवे को बंद रखा और बंद की मियाद पूरी होते ही सड़क को खोल दिया.
4. गांधी सिर्फ एक भाषा विशेष को नहीं मानते थे। उन्होंने देश की तमाम भाषाओं में अपने लेख लिखे। वे गुजरात के टैगौर भी कहे जाते हैं।
अब अपने एक नए इंटरव्यू में फिर से सलमान खान ने प्रियंका चोपड़ा जोनस को फिल्म छोड़ने के लिए ताना मारा है. साक्षात्कार के दौरान, जब कैटरीना कैफ अपनी भूमिका के बारे में बोल रही थीं कि “जब मूल रूप से इस कैरेक्टर को लिखा गया था, तो मैं उनके दिमाग में नहीं थी.” उस वक्त सलमान ने तुरंत बीच में चुटकी ली और कहा, “प्रियंका चोपड़ा थीं जो … की कोशिश कर रही थीं …” लेकिन कैटरीना ने उन्हें यह कहते हुए रोक दिया कि “रिलैक्स रिलैक्स” और फिर सलमान ने कहा, “धन्यवाद, प्रियंका.” लेकिन सलमान यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि प्रियंका स्क्रिप्ट से बहुत प्यार करती हैं, इसलिए वो कम से कम फिल्म का प्रचार कर सकती हैं. सलमान खान ने आगे ये भी कहा, “वो फिल्म में नहीं हैं, लेकिन वो फिल्म के प्रचार में मदद कर सकती हैं क्योंकि हम जानते हैं, वो भी फिल्म की कहानी से प्यार करती थी.” दायीं तस्वीर में पुलिस हिरासत में लवी कुमार को आप देख सकते हैं। कोरोना पॉज़िटिव होने के कारण उसे पीपीई किट पहनाई गई है। बीमारी के बावजूद पुलिस उसे दुर्दांत अपराधियों की तरह हथकड़ी बांधकर पेशी के लिए ले गई थी। दिल्ली के हिंदू विरोधी दंगों में जान-माल का नुक़सान उठाने के बाद उल्टा हिंदुओं को ही दंगाई बनाकर फँसाया गया है। ये मामला है उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर इलाक़े का, जहां पुलिस ने पीड़ितों को ही दंगों का आरोपी बना दिया। 25 फ़रवरी को यहाँ हुई हिंसा में परवेज़ आलम नाम के एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई थी। मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इलाक़े के 16 लोगों को आरोपी बनाकर जेल में डाल दिया, जबकि इनमें से कई ऐसे हैं जिनकी ख़ुद की दुकान और मकान इस दंगे में जला दिए गए। पुलिस ने इन लोगों की एफआईआर पर कोई कार्रवाई नहीं की। हद तब हो गई जब मीडिया के एक वर्ग ने यह झूठ फैलाना शुरू कर दिया कि ये सभी लोग आरएसएस के कार्यकर्ता हैं। सभी 16 आरोपियों के परिवारों का बुरा हाल है। एक की बेटी की सदमे से मौत हो गई, लेकिन कोर्ट ने उसे जमानत तक नहीं दी। एक 23 साल का आरोपी लवी कुमार कोरोना पॉजिटिव है। मौजपुर के इस मामले में पुलिस ने जिन 16 लोगों को पकड़ा है वो सभी सामान्य दुकानदार और नौकरीपेशा लोग हैं। ज़्यादातर अपने परिवारों के इकलौते कमाऊ सदस्य हैं। ये पूरा इलाक़ा चारों तरफ़ से मुस्लिम आबादी से घिरा हुआ है। 24 फ़रवरी को हिंसा में उनके घरों पर भी हमले किए गए। 25 फ़रवरी को परवेज़ आलम नाम के एक व्यक्ति की मौत गोली लगने से हुई। पुलिस ने बिना किसी सबूत के सिर्फ़ मृतक के बेटे साहिल परवेज के बयान को आधार बनाते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया। अब ये सभी बेहद डरे हुए हैं। उनकी सहायता करने वाला भी कोई नहीं है। कई लोगों ने तो डर के मारे बोलना भी बंद कर दिया है, क्योंकि उन्हें धमकियाँ मिल रही हैं। यह भी पढ़ें: दिल्ली के दंगाइयों को अरब से भेजा जा रहे थे पैसे, जाँच में खुलासा साहिल परवेज़ ने पिता की मौत के कारण और जगह को लेकर अब तक तीन तरह के बयान दिए हैं। मीडिया से बातचीत में उसने घर की सीढ़ियों पर मौत बताया था। बाद में उसने अलग जगह बताई। एफआईआर में जो जगह लिखाई वो कुछ और ही है। उसका कहना है कि उसके अब्बा नमाज़ पढ़कर लौट रहे थे। लेकिन पुलिस ने उसकी जेब से एक दर्जन कारतूस बरामद किए। जिससे शक होता है कि वो ख़ुद ही दंगाई था। नमाज़ पढ़ने की बात पड़ोसियों का कहना है कि परवेज़ आलम की मौत दरअसल आपसी रंजिश में हुई है। पड़ोस में ही रहने वाले एक मुस्लिम परिवार से उनका प्रॉपर्टी का झगड़ा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक़ गोली ऊपर से चलाई गई है, जबकि परवेज़ का बयान है कि दंगाइयों ने सामने से गोली मारी।
बार्सिलोना। दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे और स्पेन के राफेल नडाल ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए बार्सिलोना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मरे ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन के अलबर्ट रामोस विनोलास को 2-6, 6-4, 7-6 से हराया। मुकाबला तीन घंटे तक चला। इसके साथ ही मरे ने विनोलास से पिछले सप्ताह मोंटे कार्लो मास्टर्स में मिली हार का बदला ले लिया।
जब तक चीन के साथ अमेरिका का शीतयुद्ध चलता रहेगा, भारत और अमेरिका प्रशांत महासागर क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे लेकिन ट्रंप के विपरीत बाइडन ज़रा संयम से काम लेंगे। वे भारत को चीन के विरुद्ध उकसाने की कोशिश शायद ही करें। इसी तरह वे पाकिस्तान के साथ भी नरमी से पेश आएंगे ताकि अफगान-संकट को सुलझाने में वे कामयाब हो सकें। वे ईरान पर से भी ट्रंप के प्रतिबंधों को रद्द करेंगे और ओबामा की तरह बीच का रास्ता निकालेंगे।
वैसे ही, जीएसटी के बारे में राफ़ेल के फ़र्ज़ी अफ़वाहों के आने तक लगातार ख़बरें बनाई गईं कि ‘सारे स्लैब को एक कर दो’, ”वन नेशन, वन टैक्स’ का मतलब क्या है? जब लोगों को चार टैक्स देना पड़ रहा है’ आदि। ऐसा नहीं है कि जो ऐसी वाहियात बातें करते हैं, उन्हें इसका ज्ञान नहीं, लेकिन आदत से मज़बूर, मुद्दों की तलाश में भटकते लोग, जब कुछ नहीं पाते हैं तो प्रपंच ही करते हैं। जीएसटी के ‘वन टैक्स’ होने का मतलब यह नहीं है कि हर चीज पर एक ही ‘मात्रा’ में टैक्स लगे, बल्कि उसका मतलब है कि सत्रह ‘तरह’ के अलग ‘मात्रा’ के टैक्स की जगह, एक तरह का टैक्स लगे। इस विषय पर भी आप विस्तार में यहाँ पढ़ सकते हैं ।
देखिए कैसे फिरा जैश-ए-मोहम्मद के मनसूबों पर पानी, बच गई महंत की जान
अमूमन बॉलीवुड सेलेब फैंस से इंटरैक्ट होने के के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेते हैं।जिसमे पहला नाम आता है ट्विटर और फेसबुक का, जहां फैन्स अक्सर अपने पसन्दीदा सितारों से सवाल-जवाब करते हैं। हाल ही में कैटरीना कैफ ने अपने 33वें जन्मदिन पर फेसबुक पर अपना डेब्यू किया। जिसके बॉलीवुड सितारों ने बधाई दी। आइये स्लाइड्स में जानते हैं कि कैट फेसबुक पर फ़िल्मी सितारों से क्या बातें बातें करतीं हैं....
ट्रक की तलाशी के दौरान टूल बाक्स की पिछली तरफ सेब वाली पेटियों पर 19 बोरियों में 340 किलो चूरा पोस्ट (भुक्की) बरामद की गई। पकड़े गए आरोपितों की पहचान राजविदर सिंह उर्फ राजू, गुरेज सिंह उर्फ लाडी दोनों पुत्र दीदार सिंह निवासी औलख खुर्द व निर्मल सिंह पुत्र जरनैल सिंह निवासी मल्ला के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ शुरू कर दी है। 32 लीटर शराब पकड़ी, एक गिरफ्तार
बिहार चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन पर कपिल सिब्बल और एक अन्य वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर खुर्शीद ने कहा कि उन्होंने जो कहा, वह उससे असहमत नहीं है, लेकिन उन्होंने सवाल किया कि इसके लिए बाहर जाकर मीडिया और दुनिया को यह बताने की क्या आवश्यकता है कि हमें ऐसा करने की जरूरत है.
जू प्रबंधन के मुताबिक, देशभर के जू से ऊदबिलाव की मांग की जा रही है। हाल ही में राजकोट, नई दिल्ली, कानपुर और मैसूर जू की ओर से ऊदबिलाव की मांग की गई है। जो प्राणी सूरत जू में नहीं हैं, उनके बदले में ऊदबिलाव दिए जाएंगे।
सीआईएसफ के अनुसार आज सुबह लगभग 10 बजे सीआईएसएफ की टीम नेशनल मीडिया सेंटर के बाहर चेकिंग कर रही थी. उस दौरान एक पॉलिथीन के अंदर एक संदिग्ध वस्तु मिली. जिसके बाद लोकल पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सीआईएसएफ की बम डिस्पोजल स्क्वायड टीम को भी मौके पर बुला लिया गया. जिसने उस संदिग्ध वस्तु को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू की. साथ ही सीआईएसएफ और नई दिल्ली जिले की बीडीएस टीम ने संयुक्त तौर पर सघन तलाशी अभियान की शुरुआत की, जो काफी देर तक चला.
लखनऊ: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के बाद घोषणा की है कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेगी. केजरीवाल ने ये घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में यूपी के लाखों लोग रहते हैं, उनका कहना है कि दिल्ली जैसी सुविधाएं उन्हें यूपी में भी चाहिए. जब से आम आदमी पार्टी की तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनी है तब से ऐसे कई लोगों ने मुझसे कहा है कि आम आदमी पार्टी को यूपी में चुनाव लड़ना चाहिए. केजरीवाल के इस ऐलान के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने केजरीवाल की इस बात पर तीखा जवाब दिया है. प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों ने सीधे तौर पर कहा है कि 2 करोड़ वाली दिल्ली केजरीवाल से नहीं संभल पाई और वे 24 करोड़ के उत्तर प्रदेश को संभालने की बात कर रहे हैं.