text
stringlengths
3
353k
फिल्म इजाज़त की बात करें तो ये फिल्म एक ऐसे मर्द की कहानी है जो कई गलत फैसले लेता है। साथ ही अपने रिश्तों को उलझा देता है। फिल्म ही खूबसूरती से महिलाओं की संजीदगी को दिखाता है। अंत तक किसी भी किरदार को विलेन नहीं बनने देती।
सूरजपुर । नईदुनिया न्यूज रविवार को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर जीएस जायसवाल ने जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना व चौकी प्रभारियों की बैठक पुलिस कंट्रोल रूम के सभाकक्ष में ली। उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया एवं अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के विरूद्घ सख्त कार्रवा
जिला नोडल अधिकारी डा. ललित वर्मा ने बताया कि वीकली आयरन एंड फोलिक एसिड अनुपूरण(विफ्स) कार्यक्रम के तहत बच्चों को पिक गोली खिलाई जाएगी। पांच से दस साल की आयु के 37 हजार 134 बच्चे (सरकारी स्कूलों में अध्यनरत) चिन्हित किए गए हैं। 11 से 19 साल आयु के पहले से ही करीब 54 हजार किशोर-नवयुवकों को गोली खिलाई जाती रही है। कोरोना महामारी के चलते सभी विद्यालय बंद हैं, आशा-आंगनबाड़ी वर्कर्स घरों में अभिभावकों को तीन माह का स्टाक देंगी। एएनएम, आंगनबाड़ी वर्कर्स, शिक्षकों और अभिभावकों की इस अभियान में अहम भूमिका होगी।
भारतीय टीम के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना की किताब बिलीव–व्हाॅट लाइफ एंड क्रिकेट टाॅट मी में न जाने कितने सारे राज और दफन हैं। दरअसल उनके जीवन पर लिखी गई इस किताब से एक–एक कर कई सारे राज सार्वजनिक हो रहे हैं। अब उनकी रैगिंग का मामला भी सामने आ गया है। सुरेश रैना ने किताब के माध्यम से टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों के उनकी रैगिंग करने की बात कही है। रैना ने जब भारतीय टीम में डेब्यू किया था तब उन्हें अपनी ही टीम के खिलाड़ियों से रैगिंग का शिकार होना पड़ा। हालांकि उस वक्त के मौजूदा कप्तान राहुल द्रविड़ ने उन्हें एक बार डांट भी दिया था।
समिति ने उन्हें विश्व प्रसिद्ध पंचक्रोशी यात्रा के समापन समारोह का अध्यक्ष मनोनीत किया। साथ ही मुख्य अतिथि राज्यमंत्री लोक निर्माण एवं सिंचाई विभाग सुरेन्द्रसिंह पटेल द्वारा उनका श्रीफल एवं शाल भेंटकर सम्मान किया और स्मृति चिह्न भी प्रदान किया।
विरासतसेआगे:स्टारपुत्रहोनेसेकिसीकोफिल्मेंभलेमिलजाएं, कामयाबीकीगारंटीनहींमिलती।सिनेस्क्रीनपरबड़े- बड़ेस्टारपुत्रधुमकेतूकीतरहआएऔरआकरचलेगए।आजउनकाकोईनामलेवानहीं।लेकिनऋषिकपूरऔरनीतूसिंहकेबेटेरणबीरकपूरनेइंडस्ट्रीमेंएकबारजैसीएंट्रीमारी, वहपहलीफिल्म ( सांवरिया) कीनाकामीकेबावजूदउन्हेंकामयाबीकीडगरपरलेगई। 5 सालमेंबतौरहीरोमहज 9 फिल्मेंकरकेरणबीरआजफिल्मेंहिटहोनेकीगारंटीबनचुकेहैं।वहउनगिने- चुनेस्टारपुत्रोंमेंहैं, जिन्होंनेअभिनयकीविरासतकोकामयाबीसेआगेबढ़ायाहै।
कोरोना वायरस संकट के कारण इंडोनेशिया में आर्थिक परेशानी में आ गई है, जिसकी वजह से इंडोनेशिया ने कुछ कंपनियों पर वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) लगाने का फैसला किया है। इस संदर्भ में इंडोनेशिया के टैक्स कार्यालय ने बताया कि इसने अमेजन वेब सर्विसेज, नेटफ्लिक्स, स्पॉटिफाई और अल्फाबेट के गूगल को टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर (टिन) जारी कर दिया है। इन कंपनियों पर 10 फीसदी वैट लगाया जाएगा।
शिविर में 45 लोगों की जांच
- स्क्रीनिंग में दुरुस्त मिलने के बाद ही मरीज करेंगे भर्ती- लावारिस मरीज के कोरोना संक्रमण निकलने के बाद बरतेंगे एहतियात लखनऊ। निज संवाददाता बलरामपुर अस्पताल में अब मरीज भर्ती करने से पहले उसकी जांच होगी। स्क्रीनिंग में मरीज के कोरोना संक्रमण की पुष्टि न होने पर ही उसे भर्ती किया है। अस्पताल में भर्ती एक लावारिस मरीज के कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद जागे अस्पताल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। वहीं लावारिस मरीज के संपर्क में आने वाले स्टाॅफ को क्वारंटीन कर दिया गया है। बलरामपुर अस्पताल आने वाले मरीज को इमरजेंसी में नहीं जाने दिया जाएगा। पहले मरीज की स्क्रीनिंग होगी। इसके लिए एक वार्ड तैयार किया गया है। जहां डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाॅफ की तैनात रहेगा। अस्पताल के सीएमएस डॉ आरके गुप्ता ने बताया कि बिना स्क्रीनिंग के कोई भी मरीज नहीं लिया जाएगा। जहां लावारिस मरीज भर्ती रहा, उस पूरे वार्ड को विसंक्रमित किया जाएगा। तीन कर्मचारी हुए क्वारंटीन कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए तीन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है। तीनों का नमूना लेकर जांच को भेजा जा रहा है। बाकी अन्य नर्सिंग स्टाॅफ से भी संपर्क में आने के बारे में पड़ताल की जा रही है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु चतुर्वेदी का कहना है कि अभी तीन कर्मचारी क्वारंटीन किए गए हैं।
दरअसल ईश्वरीय शक्ति ईशान कोण (उत्तर-पूर्वी) से प्रवेश कर नैऋत्य कोण (पश्चिम-दक्षिण) से बाहर निकलती है। इसलिए उत्तर-पूर्वी दिशा में मंदिर होना शुभ कहा जाता है।
फ्रूट जूस में चीनी अधिक मात्रा में होती है जिसके कारण बेली फैट बढ़ता है। इसलिए कोशिश करें जितना कम फ्रूट जूस का सेवन करने की।
बटालियन के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश की पात्रता
अधिकारियों ने ट्रेन को रुकवाने की प्रक्रिया शुरू की, लेकिन तब तक यह रन थ्रू गाड़ी गाजियाबाद से निकल गई।
फिल्म इंडस्ट्री के लोग भी सलमान के इस फार्म हाउस पर वक़्त बिताने कभी कभार उनके साथ जाते हैं।
दादा मुनी यानी अशोक कुमार ने भी अपना नाम बदला। उनका असल नाम कुमुदलाल कुंजीलाल गांगुली था। वह वकालत पढ़ने के बाद फिल्मी दुनिया में आए थे।
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी काफी शाही अंदाज से राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में हुई. वहीं, थोड़ी देर पहले ही दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरें भी शेयर की हैं. (फोटो साभार - @katrinakaif/Instagram)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में कैबिनेट हुई। बैठक में कुल छह फैसलों पर मुहर लगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिये कारपोरेशन बैंक से मिले एक हजार करोड़। इससे संबंधित दस्तावेज को कैबिनेट की मंजूरी ।
गुना (नवदुनिया प्रतिनिधि)। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को कलेक्टर ने खरीदी, परिवहन और भंडारण की समीक्षा की। इस दौरान मारकीमहू समिति प्रबंधक को गड़बड़ी के चलते निलंबित कर दिया गया। वहीं खरीदी की निगरानी के लिए बनाए गए चार नोडल अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। वहीं एक संस्था के
IPL 2017: पहले 20 मुकाबलों में उभरकर आए 5 युवा बल्लेबाज़
वर्षों तक जनप्रतिनिधि एवं संवैधानिक पदों पर रहने वाले बताएं कि उन्होंने राजधानी के
गंजबासौदा। राष्ट्रीय एकता या कौमी एकता सप्ताह के तहत प्रसून संस्था द्वारा ग्राम उदयपुर, साहबा और खजूरी के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करवाए गए।इस दौरान विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई। नेहरू युवा केन्द्र और प्रसून संस्था के कार्यकर्ताओं ने इन कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को बताया कि कौमी एकता सप्ताह धर्मनिरपेक्षता, अहिंसा, सांस्कृतिक एकता, कमजोर वर्गों के विकास और खुशहाली के लिए आयोजित किया जाता है। इस सप्ताह के कार्यक्रमों का शुभारंभ राष्ट्रीय एकता की शपथ के साथ किया गया। यह सप्ताह 19 नवंबर से 25 नवंबर तक आयोजित किया गया। गत दिवस इस सप्ताह का समापन किया गया।
मप्र में 20 जुलाई से बुलाए गए विधानसभा के बजट सत्र को सर्वसम्मति से स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा सर्वदलीय बैठक में मौजूद थे। कोरोना संक्रमण के चलते यह फैसला लिया गया। इस पर विचार के लिए विधानसभा में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। अब राज्यपाल को प्रस्ताव भेजा जाएगा जिसमें लेखानुदान के लिए विशेष अनुमति दिए जाने और विधानसभा सत्र छह महीने के भीतर बुलाए जाने की बाध्यता में छूट के लिए आग्रह किया जाएगा।
टरैंगे न ये, जु टरैं सब कोऊ।
Ranchi: राजधानी के निजी स्कूलों में फिलहाल दाखिले की होड़ लगी है. पहली कक्षा से लेकर 11वीं कक्षा तक के लिए स्कूलों में दाखिले हो रहे हैं. सीबीएसइ से संबद्ध विद्यालयों में नामांकन के लिए विद्यार्थियों का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है. इसमें चिकित्सकों से यह लिखवा कर देना पड़ रहा है कि बच्चे अथवा बच्चियां स्कूल में दाखिले को लेकर पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं, जिसकी जांच योग्य चिकित्सकों ने की है. मेडिकल फिटनेस के लिए अभिभावकों को चिकित्सकों के यहां चक्कर लगाना पड़ रहा है.
वीर अर्जुन संवाददाता नई दिल्ली। देश में बाघों की संख्या में कमी आने से इंकार करते हुए सरकार ने आज कहा कि देशव्यापी स्तर पर बाघों की स्थिति के आकलन के दूसरे चरण से पता चला है कि बाघों की अनुमानित संख्या बढ़ कर 1706 हो गई है। पर्यावरण एवं वन राज्य मंत्री जयंती नटराजन ने राज्यसभा को बताया कि देशव्यापी बाघ स्थिति आकलन का दूसरा चरण 2010 में पूरा हुआ है। वर्ष 2006 के देशव्यापी आकलन के अनुसार बाघों की अनुमानित संख्या 1411 थी। उन्होंने जनार्दन वाघमरे और एन के सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सितंबर 2011 में भारत और बांग्लादेश के बीच सुंदरबन के रॉयल बंगाल टाइगर के संरक्षण के लिए प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर किए गए हैं। जयंती ने रामचंद्र खूंटिया के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि सिमलीपाल बाघ रिजर्व में विशेष बाघ सुरक्षा बल का ग"न करने, शस्त्र मुहैया कराने और इसकी तैनाती के लिए ओडिशा को वर्ष 2010...11 और 2011-12 के दौरान क्रमशः 30 लाख रूपये और 240 लाख रूपये की केंद्रीय सहायता मुहैया कराई गई है। जयंती ने जी सुधारानी और पलवई गोवर्धन रेड्डी के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि आंध्रप्रदेश सरकार ने अप्रैल 2012 को कवल बाघ रिजर्व अधिसूचित किया जो देश का 41वां बाघ रिजर्व है। राष्ट्रीय एवं राज्य रोजगार गारंटी मिशन एवं प्रबंधन दल बनाने की सिफारिश ः महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून ःमनरेगाः के दिशानिर्देशों में संशोधन संबंधी सुझाव देने के लिए ग"ित मिहिर शाह समिति ने इसके कार्यान्वयन के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर रोजगार गारंटी मिशन एवं प्रबंधन दल बनाने की सिफारिश की है। ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज राज्यसभा को बताया कि शाह समिति ने अपनी सिफारिशें पेश कर दी हैं जिन पर राज्य सरकारों की प्रतिक्रिया मांगी गई है। उन्होंने नंद कुमार साय के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि समिति ने कृषि, पशुधन, मछली पालन, तटीय क्षेत्रों और ग्रामीण स्वच्छता संबंधित करीब 30 कायो' को अनुमति योग्य सूची में शामिल करने की सिफारिश की है जिसे सरकार ने आंशिक रूप से स्वीकार कर लिया है। रमेश के अनुसार समिति की यह सिफारिश भी आंशिक रूप से स्वीकार कर ली गई है कि मनरेगा के तहत शुरू किए जाने वाले कायो' की प्राथमिकता तय करने के लिए राज्य सरकारों और पंचायतों को और अधिक लचीलापन प्रदान किया जाना चाहिए। समय से पूर्व बच्चों के जन्म के मामले में भारत का स्थान 36वां ः समय से पूर्व बच्चों के जन्म के मामले में 1 देशों की सूची में भारत का स्थान 36वां है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने आज राज्यसभा को बताया कि समय पूर्व जन्म दर पूरे विश्व में पांच से 18 प्रतिशत तक अलग अलग है और भारत में समय पूर्व जन्म दर 13 प्रतिशत है। उन्होंने टी एम सेल्वागणपति के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। इसके लिए राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ःएनआरएचएमः के तहत प्रजनन और बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए 2005...06 में 88.8 करोड़ रूपये जारी किए गए थे लेकिन यह राशि बढ़ा कर 2011...12 में 4002.7 करोड़ रूपये कर दी गई। उन्होंने भाकपा के डी राजा के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि खसरे के कारण देश में मृत्यु दर नहीं बढ़ी है बल्कि 2000 से 2010 की अवधि में यह दर कम हुई है। इसके लिए कई तरह के कदम उ"ाए गए हैं।
एचएसबीसी बैंक के सर्वे में कहा गया है कि भारतीयों को बचत की जल्द शुरुआत करने और अपने रिटायरमेंट की योजना बनाने की तत्काल जरूरत है। रिपोर्ट के अनुसार, 43 प्रतिशत कामकाजी लोग अगले पांच वर्षों में इसलिए रिटायर होना चाहेंगे ताकि वे अपने परिवार के साथ ज्यादा वक्त गुजार सकें। वहीं 34 प्रतिशत व्यक्ति घूमने और अपने दूसरे शौक पूरा करने के लिए रिटायर होना चाहते हैं। जबकि 20 फीसदी दूसरे कैरियर या अपनी इच्छा से काम करने के लिए रिटायर होना चाहते हैं। हालांकि, 59 प्रतिशत लोगों ने काम से जुड़े दबाव और मसलों को कारण बताते हुए रिटायर होने की इच्छा जाहिर की।
तेजी से बदलती दुनिया में हमारी आदतों और निष्ठाओं में इतनी तेजी से बदलाव आ जा रहा है कि हमें खबर ही नहीं होती. हमारे जीवन से किताबों का निकलना भी एक ऐसा ही बदलाव है लेकिन ज्ञानेन्द्रपति इस बदलाव से जुड़े जोखिम का जिक्र “टेलीविजन को देखो” में करते हैं –
रंगों के त्योहार होली पर जिले में लगातार दो दिनों तक मस्ती का आलम रहा। इस दौरान शहर से लेकर गांव तक बजते होली गीतों की धुन पर लोग सुध- बुध खोते देखे गए।
स्टेप बाई स्टेप कैसे बनाएं जर्दा पुलाव
पुलिस ने बताया कि बिहार राज्य के वैशाली जिला, कोठी गांव निवासी रामलाल पिता सोनेलाल उम्र 22 वर्ष नेशनल हाईवे सड़क निर्माण में काम रहा था। सुबह ट्रक क्रमांक बीजे 08 डब्ल्यू 176 के चलाक ने लापरवाही करते हुए रामलाल पर ट्रक चढ़ा दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक जब्त कर हादसे की जांच शुरू कर दी है।
जोएल शेल्डन विल्सन (जन्म 30 दिसंबर 1966) त्रिनिदाद और टोबैगो के एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर हैं। विल्सन वर्तमान में आईसीसी अंपायरों के एलीट पैनल के सदस्य हैं, जो वेस्ट इंडीज का प्रतिनिधित्व करते हैं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों- टेस्ट, वनडे इंटरनेशनल (वनडे) और ट्वेंटी-20 इंटरनेशनल (टी20ई) के मैचों में खड़ा है।
मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कुल्लू दशहरा समिति बैठक की अध्यक्षता की
मुंबई, (भाषा)। विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत के आकर्षक तिहरे शतक के बावजूद दिल्ली रणजी ट्राफी ग्रुप बी के आज यहां ड्रा छूटे मैच में महाराष्ट्र के खिलाफ पहली पारी में बढ़त लेने में नाकाम रहा जिससे ...
साथ ही बड़ी तादाद में महिलाओं ने विभिन्न सार्वजनिक मंदिर एवं पूजा पंडाल में पहुंच कर दीप प्रज्वलन किया। सोमवार को महानवमी है जबकि मंगलवार को विजयादशमी का पर्व मनाया जाएगा। ऐसे में विभिन्न पूजा पंडालों एवं सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। महानवमी के दिन सोमवार को मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाएगी। इसे लेकर नवरात्र कर रहे श्रद्धालु तैयारी में जुट गए हैं। साथ ही इस दिन कन्या पूजन का भी विशेष महत्व है। ऐसे में उसकी तैयारी भी श्रद्धालुओं के द्वारा की जा रही है। आज होगी मां सिद्धिदात्री की पूजा: नवरात्र के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है। नवदुर्गा की सिद्धि और मोक्ष देने वाले स्वरूप को सिद्धिदात्री कहते हैं। बताया जाता है कि देव, यक्ष, किन्नर, दानव, ऋषि-मुनि, साधक और गृहस्थ आश्रम में जीवनयापन करने वाले भक्त सिद्धिदात्री की पूजा करते हैं। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में मां के भक्ति में सरावोर भक्तगण अपने अपने तरीके से पूजा में लगे हुए हैं। साथ ही महिला एवं बच्चों का उत्साह भी मेला घूमने में चरम सीमा पर पहुंचा हुआ है।शारदीय नवरात्र के अवसर पर जिलेभर में मां का पट खुलते ही मेला घूमने का धूम मचा रहता है। मेले में किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर भी विशेष तैयारियां की गई है। सभी पूजा पंडालों में प्रशासनिक पदाधिकारी के नियुक्ति किया गया है और आम लोग के लिए दशहरे का त्योहार में कोई परेशानी न हो इसके लिए जिले भर के पूजा कमेटी एवं प्रशासन अपने स्तर से पूर्ण तैयारियां कर चुकी है।
1847 में फ्रेडरिक डगलस ने रोचेस्टर द "नॉर्थ स्टार" नामक एक उन्मूलनवादी समाचार पत्र की स्थापना की। डगलस, एक पूर्व दास और एक दासत्वविरोधी वक्ता और लेखक, को संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोप और कैरेबियन में 4,000 से अधिक पाठकों की खपत (सर्कुलेशन) हासिल हुई। "नॉर्थ स्टार" ने उन्मूलनवादी दृष्टिकोणों के लिए एक मंच का काम किया। डगलस के घर को 1872 में जला दिया गया लेकिन साउथ एवेन्यू से दूर हाइलैंड पार्क में इसके निशान मिल सकते हैं। यह शहर उन्मूलनवादी और महिला अधिकार नेता सुसान बी. एंथोनी का भी घर था। अराजकतावादी एमा गोल्डमैन भी रोचेस्टर में कई सालों तक रहीं और काम किया और रोचेस्टर स्वेटशॉप्स में मेहनत के कारण का समर्थन करती रहीं।
सरकार का प्रयास है कि किसानो को अपनी उपज बेचने के लिए बहुत दूर नहीं जाना पड़े। इस बजट में ग्रामीण रीटेल एग्रीकल्चर मार्केट- यानि Gram की अवधारणा इसी का परिणाम है
इस टिप्पणी के बाद जजों ने भिखारियों और बेघर लोगों को कोरोना से बचाने, इलाज की सुविधा देने, उनके टीकाकरण और पुनर्वास जैसे मुद्दों पर केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर दिया. कोर्ट ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता को भी मामले में अपनी सहायता करने के लिए कहा है. मामले की अगली सुनवाई 2 हफ्ते बाद होगी.
21 अगस्त की शाम को जब मैंने उनसे बात की तो लतीफ़ा काबुल एयरपोर्ट के बाहर एक मिनी बस के अंदर लगभग 20 घंटे से बिना कुछ खाए-पिए, शौच गए बैठी हुई थीं.
70 साल के जज ने पोस्ट में दो महिलाओं का जिक्र भी किया. उन्होंने लिखा कि 50 महिलाओं में पर्सनल सेक्रेटरी से लेकर सीनेटर तक शामिल हैं. एक सिनेटर को उन्होंने अपना सच्चा और पहला प्यार बताया.
हरिद्वार महाकुंभ में आज निरंजनी अखाड़े की पेशवाई निकलेगी. मेला प्रशासन और अखाड़े की ओर से पेशवाई की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. आपको बता दें कि ये कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा और पेशवाई पूरे शहर भर से होते हुए निरंजनी अखाड़ा पहुंचेगी. कुंभ के लिए पहली पेशवाई का आयोजन किया गया है. इस रिपोर्ट में देखिए पेशवाई को लेकर क्या-क्या तैयारियां की गई हैं.
देवे गौड़ा ने राज्यसभा सदस्य के रूप में ली शपथ
धर्मशाला। जनवरी 2022 से जीएसटी परिषद की रेडीमेड कपड़ों पर इनवटेंड ड्यूटी स्ट्रक्चर में सुधार की घोषणा के बाद कपड़ा कारोबारियों में भारी रोष है। इससे एक हजार रुपये से कम कीमत वाले रेडीमेड गारमेंट (सिले वस्त्र) महंगे हो जाएंगे। दुकानदारों के साथ अब ग्राहकों को रेडीमेड कपड़ों के अधिक दाम चुकाने होंगे। पहले कोरोना लॉकडाउन में दुकानें बंद होने और इसके बाद कारोबार में मंदी के चलते कारोबार पहले ही 10 से 20 फीसदी रह गया था। अब जब हालात सामान्य होने के साथ कारोबार पटरी पर लौटने लगा था तो जीएसटी परिषद के इस निर्णय ने रेडीमेड गारमेंट और कपड़ा कारोबारियों को झटका दिया है।
रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए एक बार फिर से एमएसटी की सुविधा शुरू कर दी है। कल यानी तीन सितंबर से एमएसटी रेलवे स्‍टेशनों पर बननी शुरू हो जाएगी। अब यूटीएस काउंटरों पर टिकट मिलने लगेगी। अभी रिजर्वेशन करवाने के बाद ही यात्री कर रहे यात्रा।
आज यानि शनिवार को तैमूर अली खान अपनी मां और अभिनेत्री करीना कपूर खान के साथ स्पॉट हुए. तैमूर और करीना, करिश्मा कपूर के घर पहुंचे थे, जहां पर वे दोनों पैपाराजी के कैमरों में कैद हुए. इस दौरान दोनों ही बहुत कैजुअल लुक में दिखाई दिए. करीना ने काले रंग के पैजामा और स्वेटशर्ट में नजर आईं. वहीं, तैमूर ने ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई थी, जिसके साथ उन्होंने व्हाइट शूज डाले हुए थे.
भीटा देवरिया गांव के मध्य स्थित सुजावन देव मंदिर के आसपास कई मूर्तियां मौजूद हैं। इन्ही मूर्तियों में एक मूर्ति सिंगारादेवी की भी है। जिसे पुरातत्व विभाग ने संरक्षित करके रखा हुआ है। सुजावनदेव मंदिर की ही तरह सिंगारा देवी की भव्यता और मान्यता क्षेत्र में फैली है। मूर्ति के नीचे खजाना होने के चलते चबूतरा तोड़ने की चर्चा रही।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा का इस अंदाज में मनाया जन्मदिन, शेयर की वीडियो
बदायूं में परंपरागत कामगारों को भी मिलेगी आर्थिक मदद
वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को ट्वीट किया, 'माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देशों के मुताबिक रेलवे बेहद कम समय के नोटिस पर प्रतिदिन 300 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियां चलाने के लिए बीते छह दिनों से तैयार है। उन्होंने कहा, 'मैं सभी राज्यों से अपील करता हूं कि अपने फंसे श्रमिकों को निकालने और वापस लाने की अनुमति दें ताकि अगले तीन-चार दिनों में हम उन सभी को वापस घर पहुंचा सकें।' सोनी राजदान ने अपने ट्वीट के बाद इस फैसले पर खुशी जताते हुए लिखा है कि सुपर न्यूज।
फिल्म 'मांझी द माउंटेन मैन' में दशरथ मांझी का किरदार निभाने वाले सिनेस्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि ताकत तो हर आदमी में होती है।
BAREILLY: लोकसभा की इलेक्शन की डेट क्या डिक्लेयर हुई आरयू के माथे पर टेंशन की लकीरें खींच गई हैं। यह टेंशन मेन एग्जाम को कंडक्ट कराने को लेकर है। एक तो एग्जाम स्कीम में करीब 17 से ज्यादा आपत्तियां हैं। ऊपर से एग्जाम के बीच में ही इलेक्शन कंडक्ट किया जा रहा है। ऐसे में आरयू को बड़े पैमाने पर एग्जाम की डेट्स को पोस्टपोन करना पड़ेगा। उसे यह समझ में नहीं आ रहा है कि इतने बड़े पैमाने पर एग्जाम के बीच में स्कीम में किस तरह से चेंज किया जाए। हालांकि आरयू को एक सिंपल तरीका यह भी सूझ रहा है कि जितने भी एग्जाम पोस्टपोन किए जाएंगे उनकी डेट लास्ट में फिक्स की जा सकती है।
डिजिटल डेस्क, रांची। बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और RJD चीफ लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। दरअसल, लालू यादव पर चारा घोटाले से जुड़े 5 केस चल रहे हैं, जिनमें से 3 पर फैसला आ चुका है। माना जा रहा है घोटाले से जुड़े दुमका ट्रेजरी केस में भी शुक्रवार को फैसला आ सकता है। दुमका ट्रेजरी केस 3 करोड़ 97 लाख रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा हुआ है। बता दें कि अब तक लालू यादव को चारा घोटाले से जुड़े 3 केस में सजा हो चुकी है।
हिजबुल्ला को ईरान की तरफ से सैन्य ट्रेनिंग, हथियार और आर्थिक मदद मिलती रही है। इसके अलावा सीरिया की असद सरकार भी उसका समर्थन करती है। दूसरी तरफ इजराइल का दोनों ही देशों से तनाव रहा है। नेतन्याहू सरकार का आरोप है कि ईरान उसके खिलाफ सीरिया की जमीन का इस्तेमाल करता है और असद सरकार उसे पूरी सुरक्षा मुहैया कराती है।
हिंदी न्यूज़ उत्तराखंड रुद्रपुर तमंचे के साथ एक युवक पुलिस हिरासत में
क़तार के आख़िरी...
Makar Sankranti 2019: इस बार मकर संक्रांति 14 के बजाए 15 जनवरी को मनाई जाएगी. पौष मास में जब सूर्य मकर राशि पर आता है तभी इस पर्व को मनाया जाता है. वर्तमान शताब्दी में यह त्योहार जनवरी माह के चौदहवें या पन्द्रहवें दिन ही पड़ता है, इस दिन सूर्य धनु राशि को छोड़ मकर राशि में प्रवेश करता है. इस बार मकर संक्रांति का पर्व 15 जनवरी को मनाया जाएगा. इस वर्ष 2019 की मकर संक्रांति में सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे, जिसमें सूर्य के शत्रु केतु पहले ही मकर राशि में बैठे हैं. ऐसे में मकर संक्रान्ति का सभी 12 राशियों पर कैसा असर पड़ेगा, आइए विस्‍तार से जानें:-Also Read - Makar Sankranti 2020: मकर संक्रांति के दिन राशि के अनुसार जरूर करें इन चीजों का दान, चमकेगा भाग्य
चूरू में लकड़ी का कारखाना धधका चूरू के सादुलपुर इलाके में स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में मंगलवार देर रात आग लगने से हडकंप मच गया। लकड़ी के कारखाने से उठती चिंगारियों को देखकर आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस और दमकल को सूचना दी।
सीएम राजे की तरह दिखती हैं ये बीजेपी नेता, अपने बयान से सुर्खियों में आईं
अफ़ग़ान पत्रिका के कवर पर लेनिन
सभी दुकानदारों को अपना घर चलाने में दिक्कतें आ रही हैैं। बाजार में केवल 50 प्रतिशत की काम बचा है। बाजार में कुछ दुकानदार ऐसे हैं, जिनके पास दिन भर में एक भी गाड़ी ठीक होने के लिए नहीं आती है।
रामनिवास धीमान सोनीपत। पत्येक बच्चे को स्वस्थ रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग मिशन इंदघनुष के जरिए जिले के पत्येक बच्चे को सात इंजेक्शन लगाएगा। इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर सात मई से अभियान का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा। अभियान चार महीने तक लगातार चलेगा और दूर-दराज के ईंट भट्ठों, स्लम बस्तियों और गांवों से लेकर शहर के पॉश इलाकों की कोठियों में रहने वाले बच्चों सहित पत्येक बच्चे को अभियान के तहत कवर किया जाएगा। सोमवार को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के एमडी विकास यादव ने विडियो कांपेसिंग के जरिए अभियान की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान का उद्देश्य पत्येक बच्चे का संपूर्ण टीकाकरण करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान में जिन बच्चों को टीका लग चुका है उन्हें भी और जिन्हें नहीं लगा उन्हें भी शामिल करना है। इस अभियान के तहत जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में निगरानी कमेटी भी बनाई गई है तथा अभियान को लेकर व्यापक स्तर पर पचार अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में विभिन्न विभागों के साथ-साथ आईएमए और आईएएपी के पतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाएगा। इसके अलावा शहर के सभी बाल रोग विशेषज्ञों को भी इस अभियान के साथ जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान का पहला चरण सात से 13 अपैल तक चलाया गया था और दूसरा चरण सात से 13 मई तक चलाया जाएगा। वहीं तीसरा और चौथा चरण जून व जुलाई में चलाया जाएगा। उन्होंने मीटिंग में निर्देश दिए कि अभियान का सूत्र वाक्य है कि सात बिमारियों से बचाना है, बच्चों को संपूर्ण टीकाकरण करवाना है। इसी को देखते हुए इस मिशन का नाम मिशन इंदधनुष रखा गया है और हमें इसके लिए सभी जरूरी कार्य करने हैं। मीटिंग में निर्देश दिए गए कि सभी परिजनों को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्कूलों में पेंटिंग पतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। इसके अलावा आशा-आंगनवाड़ी वर्परों के माध्यम से भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा सभी को निर्देश दिए जाएंगे। इसके अलावा अभियान के दौरान आशा व आंगनवाड़ी वर्पर घर-घर जाकर भी बच्चों को दवा पिलाने व इंजेक्शन लगवाने बूथ पर लेकर आएंगी। मीटिंग में डिप्टी सिविल सर्जन डा. महेंद, पीओ आईसीडीएस चंचल, अर्बन नोडल आफिसर डा. नीरज यादव, डीसीसीएस डा. निधि, जिला आशा कार्डिनेटर सरिता, अर्बन हैल्थ कार्डिनेटर डा. सीमा, आईएमए के जिला पधान डा. एसके शर्मा, आईएएपी के जिला पधान डा. अतुल गिरधर, आईएएपी के जिला सचिव डा. हरित बंसल भी मौजूद थे। -बच्चे रैली निकालकर तो डाक्टर कार रैली निकालकर करेंगे टीकाकरण का आह्वान जिला सोनीपत में मिशन इंदधनुष को सफल बनाने के लिए स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया जाएगा ताकि वह अपने बच्चों के टीकाकरण के लिए आगे आ सपें। वहीं इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला के सभी डाक्टरों ने भी कार रैली निकालकर अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया है। आईएमए के जिला पधान डा. एसके शर्मा ने मीटिंग में जानकारी दी कि सभी चिकित्सक लोगों को जागरूक करने के लिए पूरी मदद देंगे। इसके लिए सभी चिकित्सक अपनी-अपनी कारों पर बैनर लगाकर इस रैली में शामिल होंगे।
पहली बार आयोजित हुई बैठक
- 'पहला नशा' में कोई दिक्कत नहीं हुई थी। 'बाजी' में हुई थी, इसलिए कि सलीम अख्तर साहब अपनी फिल्मों में खुद बहुत ज्यादा इनवॉल्व रहते हैं। उसकी मार्केटिंग और प्रोड्‍यूसिंग में पूरा हिस्सा लेते हैं। निर्माता के तौर पर वे ठीक थे। उनकी माँग रहती थी कि स्क्रिप्ट के लेवल पर.. कि यहाँ दृश्य बदल दो यहाँ कुछ डाल दो। हाँ, अगर मुझे कभी सौ व्यक्तियों की जरूरत पड़ती थी तो ये नहीं कहते थे कि दस में कर लो। आमिर खान तो अभी तक का सबसे आदर्श निर्माता रहा। छोटा-सा उदाहरण दूँ। अंग्रेज आपको कोलाबा (मुंबई का एक इलाका) के पीछे भी मिल जाते हैं। फिल्म इंडस्ट्री हमेशा एक सिस्टम रहता है कि आप कोलाबा से ही लाते हो। वे सस्ते होते हैं। मेरी तमन्ना थी कि इंग्लैंड से एक्टर आना चाहिए। आमिर ने एक बार भी बहस नहीं की और हर तरह की सहूलियतें दीं। उसकी वजह से मैं 'लगान' को ठीक वैसी ही बना सका, जैसी बनाना चाहता था। 'बाजी' में स्क्रिप्ट के स्तर पर परेशानी हुई थी।
Happy Holi 2019: कभी अमिताभ और राजकपूर के यहां होली पर जुटता था बॉलीवुड, इस कारण अब नहीं मनता जश्न
अर्जेंटीना की कप्तान ने पेनल्टी कॉर्नर में किया गोल, भारत ने लिया रिव्यू, लेकिन रिव्यू खारिज हुआ। कप्तान का इस मुकाबले में दूसरा गोल
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में फिलहाल 607,384 मरीजों का इलाज चल हैं जो कि संक्रमण के कुल मामलों का 29.96 प्रतिशत है. मरने वाले लोगों की दर गिरकर 2.07 प्रतिशत रह गई है.
स्लिम-फिट नहीं, महिलाओं को पसंद आते हैं तोंद वाले पुरुष, पार्टनर में चाहती हैं ये खूबियां
पहले से चल रही हैं दो जांच
एक कहीं से बंदर आया
रायपुर। शहर में सैकड़ों ऐसे डॉगी हैं जो एक्सीडेंट की वजह से पैर गंवा चुके हैं। इनकी तकलीफ धीरे-धीरे बढ़ती जाती है क्यूंकि इंसानों की तरह स्ट्रीट डॉग्स का ख्याल रखने की संवेदना हर किसी के अंदर नहीं होती। सड़क पर किसी दुर्घटना का शिकार हुए डॉगी को इलाज के अभाव में लाचारी भरा जीवन जीना पड़ता है और सर्वाइन नहीं कर पाने के कारण वे असमय ही मौत के शिकार हो जाते हैं। स्ट्रीट डॉग्स की इस तकलीफ पर विचार करते हुए एनजीओ 'पीपुल्स फॉर एनिमल' रायपुर की टीम इस दिशा में काम कर रही है। दर्जनभर लाचार कुत्तों की नाप लेकर उनके लिए लिए व्हील फुट बनवाए जा रहे हैं।
पिछले मैच में गोलकीपर अमरिंदर सिंह का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा था इसलिए सीरिया के खिलाफ गुरप्रीत सिंह संधू की वापसी की पूरी उम्मीद है। कप्तान सुनील छेत्री तीसरे मैच में भी गोल करने के क्रम को जारी रखना चाहेंगे।
कांग्रेस के मणिशंकर ने फिर उगला जहर, पीएम मोदी को लेकर कही ये बड़ी बात
कांकेर में काउंटर टेरोरिज्म एंड जंगल वारफेयर कालेज(सीटीजेडब्ल्यूसी) के ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) बी.के पोनवर कहते हैं, "नक्सलवादियों को उनकी ही शैली में जवाब दिए जाने की जरूरत है। हम प्रशिक्षुओं को 48 बिंदुओं पर खास ध्यान देने को कहते रहे हैं। सबसे पहला सुझाव यह है कि जंगली मार्गो पर आतंकवादियों के खिलाफ मुहिम में वाहनों का इस्तेमाल कतई नहीं किया जाए। इससे सुरक्षाकर्मियों के सामूहिक तौर पर निशाना बनने का खतरा पैदा हो जाता है। गाड़ियों का इस्तेमाल राशन, गोला-बारूद ढोने में ही किया जाना चाहिए।"
बालक वर्ग में धनबाद ने साहिबगंज को 21-18 से हराया
स्विस टीम के लिए हैरिस सेफेरोविच ने 15वें औ्र 81वें मिनट में गोल किया जबकि 90वें मिनट में गोल करते हुए मारियो गैवरैनोविच ने स्विस टीम के बराबरी दिलाई।
सरकार ने 500,000 टन कच्ची चीनी के शुल्क मुक्त आयात की इजाजत देने का फैसला किया है जो कुछ खास समझदारी भरा नहीं लगता। यहां तक कि यह घोषणा करते समय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान ने जोर देकर कहा कि हमारी जरूरतों को देखते हुए पर्याप्त चीनी मौजूद है। मार्च के मध्य में चालू वर्ष की कुल चीनी उपलब्धता करीब 2.8 करोड़ टन थी। इसमें 77 लाख टन का आरंभिक स्टॉक शामिल था जबकि अनुमानित आवश्यकता 2.4 से 2.5 करोड़ टन है।
पिंक बॉल टेस्ट में सुपरमैन बने रोहित शर्मा, लपका शानदार कैच
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में कच्चे तेल के सर्वाधिक सक्रिय मार्च महीने वाले अनुबंध की कीमत 2.33 प्रतिशत की तेजी के साथ 2156 रुपए प्रति बैरल हो गई, जिस अनुबंध में 1020 लाट के लिए कारोबार हुआ।
व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाने के लिए नए अपडेट लेकर आ रहा है. इसी कड़ी में व्हाट्सएप अब वेब वर्जन यानी डेस्कटॉप और लैपटॉप से भी वॉयस और वीडियो कॉलिंग शुरू करने जा रहा है. यह फीचर फिलहाल बीटा स्टेज में है, यानी कुछ यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग की जा रही है. अगर नतीजे सकारात्मक आएंगे, तो इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा.
लगभग ख्ख् हजार बोतल ऑफ सीजन में
मृतका के बेटे विनोद ने बताया कि उसके पिता फूलचंद्र ने इस वारदात को अंजाम दिया है। उसके पिता कपड़ों की फेरी लगाते हैं। विवाद की वजह पर विनोद ने बताया कि 25 साल पहले उनके दादा ने मकान उनकी मां सुशीला के नाम कर दिया था। इस बात को लेकर पिता अक्सर मां से झगड़ा करते। रोजाना के झगड़ों से परेशान होकर आठ साल पहले मां ने पिता को घर से बाहर निकाल दिया। विनोद ने आरोप लगाया कि उसी रंजिश में पिता ने उनकी मां की हत्या की है। संबंधित पुलिस ने बताया कि आरोपी फूलचंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने अभी तक हत्या की वजह नहीं बताई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
फैटी खट्टा क्रीम । शरीर को प्रोटीन और वसा से संतृप्त करता है, जो शरीर में जल्दी से अवशोषित हो जाते हैं।
राजस्थान में कांग्रेस अपना जनाधार बढ़ाने के लिए इस बार अनूठे फंडे का उपयोग कर रही है।
आपको बता दें कि पूर्व सांसद अतीक अहमद अहमदाबाद जेल में बन्द है और इसका भाई फरार चल रहा है. आपको बता दें लखनऊ के रीयल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल का 26 दिसंबर 2018 को अपहरण कर देवरिया जेल ले जाया गया, जहां उनकी पिटाई की गई थी. पिटाई से उनके हाथ की उंगली टूट गई थी. मामला सामने आने के बाद जांच के लिए छह सदस्यों की जांच टीम गठित की थी.
साफ है कि बीजेपी की कोशिश है कि सरकार बनाने के लिए उसकी ओर से छोड़ा गया तीर सही निशाने पर लगे। अगर राव की बात पर यकीन करें तो पार्टी के यह सबसे अहम है कि पार्टी अपनी शर्तों पर घाटी में अपनी पार्टी का मुख्‍यमंत्री बनाए।
छठ व्रतियों के बीच जायंट्स ने बांटे वस्त्र
जबलपुर। जस्टिस एसके सेठ व जस्टिस अंजुलि पालो की खंडपीठ ने एडवोकेट मदन सिंह को तलब किया एवं पूछा कि क्यों ना उनके खिलाफ न्यायालय की अवमानना की कार्रवाई की जाए। कोर्ट ने एडवोकेट मदन सिंह को जवाब पेश करने के लिए 2 सप्ताह का समय दिया है। एडवोकेट मदन सिंह पर आरोप है कि उन्होंने जेएमएफसी कोर्ट के जज को भरी अदालत में नौकरी से हटवाने की धमकी दी और अभद्रता की। वो न्यायालय का एक फैसला अपने मनमाफिक करवाना चाहते थे।
डब्ल्यूडब्ल्यूई की प्रसिद्ध जोड़ी पिछले तीन सालों से डेटिंग कर रही थी।
परिपक्व काले-उग्र पर्वत राख की जामुन - 1,3 किलो;
कुमार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘एनआरसी का मसौदा आने से पहले और बाद में दोनों ही बार हम बांग्लादेश की सरकार से बेहद करीबी संपर्क में रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, बांग्लादेश की सरकार यह मानती है कि मौजूदा प्रक्रिया भारत का आंतरिक मसला है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ा है और वे (द्विपक्षीय संबंध) बहेद अच्छे हैं।
नागरिकता कानून के विरोध में आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर हिन्दू राष्ट्रसेना के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान उनकी आयोजकों संग हाथापाई भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने तकरीबन दो दर्जन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
शरीर को स्लैग से निकालने के लिए, प्रति सप्ताह 200 ग्राम ज़ुचिनी खाने के लिए पर्याप्त है। एक ही राशि संयुक्त रोगों के साथ भी मदद करेगी: यह अतिरिक्त लवण के शरीर से छुटकारा पायेगी।
नई दिल्ली (New Delhi) . टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट को फिर से शुरू करने के विचार का कड़ा विरोध किया है. गंभीर का मानना है कि जब तक पाकिस्तान जम्मू (Jammu) एवं कश्मीर में सीमा पार से आतंकवाद को बंद नहीं कर देता, तब तक भारत को इस पड़ोसी देश … सिडनी . आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना है कि उन्हें चोट से पूरी तरह से उबरने में कम से कम छह से नौ महीने का समय लगेगा, लेकिन वह अगले सप्ताह न्यू साउथ वेल्स की तरफ से मैदान पर वापसी करेंगे. यह 34 वर्षीय बल्लेबाज भारत के खिलाफ नवंबर में दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान चोटिल हो … मुम्बई (Mumbai) . भारत और दक्षिण अफ्रीका की महिला टीमों के बीच क्रिकेट सीरीज सात मार्च से शुरु होगी. इस सीरीज में आठ मैच खेले जाएंगे. इसके साथ ही करीब 12 महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट की वापसी होगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की यह सीरीज लखनऊ (Lucknow) या कानपुर (Kanpur) … अहमदाबाद (Ahmedabad) . इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑली स्टोन क्रिकेटर होने के साथ ही कई काम एक साथ करते हैं. ऑली फुटबॉल की रेडियो कॉमेंट्री करते हैं और इनका अपना स्वयं का कारोबार भी संभालते हैं. स्टोन एक साल पहले इंग्लैंड में फुटबॉल का एक मैच कवर कर रहे थे. स्टोन कॉमेंट्री के अलावा क्रिकेट बैट की लकड़ी बेचने और …
अचानक गोपाल के अमीर होने से गांव के लोग संशय में थे। गोपाल ने एक के बाद एक दो प्रॉपर्टी का सौदा किया और उसमें अधिक दाम पर बेचने की जानकारी पहचान के लोगों को दे दी। पैसे की बढ़ती ताकत के बल पर कई सफेदपोश नेताओं तक अच्छी पकड़ बना ली। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस चोरी से पहले भी गोपाल ने कुछ इसी तरह की बड़ी वारदात अंजाम दी थी। कुछ लोग बताते हैं कि हवाला का पैसा भी गबन कर गया था। लग्जरी लाइफ स्टाइल के कारण सफेदपोश लोगों से संबंध बनाकर वह चर्चा में रहने लगा था।
पुलिस ने अंजलि के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरएन कूपर अस्पताल भेज दिया है। कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी अंजलि की आखिरी फिल्म ‘केहु ता दिलमें बा’ थी, जो हाल ही में रिलीज हुई थी।
अजित पवार के बाद अब सीएम देवेंद्र फडणवीस भी अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप सकते हैं. वह 3.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने कहा बॉलीवुड इंडस्ट्री कभी उन फिल्मों के लिए अपनी आवाज नहीं उठती है जिन्हें उनकी रिलीज से पहले मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, ये बहुत दुःख की बात है की इतनी बड़ी इंडस्ट्री एकजुट नहीं है। अपनी फिल्म को लेकर विवेक ने कहा की ये फिल्म सिर्फ एक व्यक्ति के जीवन की कहानी नहीं है बल्कि ये एक ऐसी फिल्म है जो जीवन का मार्गदर्शन करती है।
फिल्म उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक से रातोंरात स्टार बने अभिनेता विक्की कौशल एक बार फिर चर्चा में हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के कमाल करने से वह सातवें आसमान पर हैं। फिल्म ने 200 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी। फिल्म को आदित्य धर ने डायरेक्ट किया था। ऐसे में फिल्म अवॉर्ड का सीजन आ चला है जिसके चलते विक्की ने अपने परफॉर्म की तैयारी तेजी से करना शुरू कर दी है।ऐसे में सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
भिंड विधायक ने कहा कि स्वच्छता से ही बेहतर समाज का निर्माण हो सकता है। इसलिए हम सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना होगा। अपने घर के अलावा हम आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखे सकें। इसके लिए मिलजुल कर कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए देश में तमाम तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। जिनमें शामिल होकर हम अपने आसपास के वातावरण को बेहतर बना सकते हैं और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए देश में तमाम तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। जिनमें शामिल होकर हम अपने आसपास के वातावरण को बेहतर बना सकते हैं और पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान सुनिश्चित कर सकते हैं।
भारत ने एलएसी पर चीनी सैन्य बलों के जुटने पर जताई चिंता
हमारा देश अभी 1 लाख 70 हजार मेगावॉट बिजली का उत्पादन कर रहा है। इसके बाद भी यदि ऊर्जा मंत्रालय की मानें, तो अभी भी शाम 7 से रात 11 बजे तक देश के 56 प्रतिशत क्षेत्रों में उनकी मांग के अनुसार 10 प्रतिशत कम बिजली दी जा रही है। आजादी के 64 वर्षो बाद भी अभी तक केवल 9 राज्य ही बिजली के नाम पर आत्मनिर्भर हैं, शेष अन्य राज्यों में 8 से 37 प्रतिशत क्षेत्रों में अभी भी 24 घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है। उद्योगों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल पा रही है। उनकी शिकायत हमेशा बिजली की आपूर्ति को लेकर ही रहती है। आम आदमी गर्मी के दिनों में दोपहर बिना बिजली के रहने को विवश है, कभी रात में दीवाली मनाता रहता है। ऐसे में यदि हम पड़ोसी राज्यों को बिजली देने लगें, तो इसे क्या कहा जाएगा। घर फूंक तमाशा देख। एक तरफ विश्व स्तर पर सुपर पॉवर बनने का सपना, तो दूसरी तरफ चेहरे का तेज ही खत्म हो जाए, वैसे हालात। देश की सम्पति पर सबसे पहला अधिकार नागरिकों का ही होता है। इसे भारत सरकार ही अनदेखा कर रही है। पाकिस्तान को छोटा भाई मानकर क्या हम अपना घर लुटाकर उसकी सहायता करते रहें? इस देश में लाखों की संख्या में सीमा पार से बंगलादेशी आ सकते हैं। गलत तरीके से पाकिस्तानी भी आ सकते हैं। यहाँ रह सकते हैं। तो फिर इसी देश के बिहारी दूसरे राज्य में क्यों नहीं जा सकते? यह प्रश्न आज सभ को मथ रहा है। राज ठाकरे बोल रहे हैं, पर उसकी चुभन को हमारे नेता महसूस कर रहे हैं। राज ठाकरे की आक्रामकता इतनी खतरनाक है कि राज्य सरकार भी कुछ न करने की स्थिति में है। वे बिना अनुमति के रैली निकालकर व्यवस्था को लताड़ सकते हैं, पर उनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। यदि राज ठाकरे बंगलादेशी घुसपैठियों को इसी तरह ललकारते, तो उन्हें देश की जनता का भारी सहयोग मिलता। पर उन्होंने देश के ही एक अन्य राज्य के लोगों पर कड़ी टिप्पणी की। उनका टारगेट बिहारी हैं। यह सच है, पर वे भी इसी देश के नागरिक हैं। दूसरी ओर राज ठाकरे के बयान पर टिप्पणी करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को यह नहीं भूलना चाहिए कि उनके राज्य ने अपने राज्य में नौकरियों की सुविधाएँ नहीं दी, इसलिए लोगों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ा, यदि उन्हें अपने ही राज्य में नौकरी मिल जाती, तो उन्हें दूसरे राज्यों की ओर मुंह नहीं ताकना पड़ता। अपनी गलतियों को ढांककर वे दूसरों पर आरोप लगा रहे हैं। आखिर वह देश का सबसे बड़ा राज्य है। और वे उस राज्य के मुखिया हैं। एक तरफ राज ठाकरे हिंदी चैनलों पर अपना गुस्सा उतार रहे हैं, दूसरी तरफ वे अपनों से सहानुभूति भ प्राप्त करना चाहते हैं। उनकी पहचान एक आक्रामक नेता की है। एक समय था, जब यही स्थिति शिवसेना के सुप्रीमो बाल ठाकरे की थी। उनकी सिंह गर्जना आज राज ठाकरे के माध्यम से गूंज रही है। मुम्बई में ऐसे बहुत से लोग हैं, जो उन्हें हाथो-हाथ लेना चाहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने जिस तरह से कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जिस तरह से रैली निकाली, तो ऐसा लगा जैसे उन्होंने सविनय अवज्ञा कानून को भंग किया है। इस रैली से महाराष्ट्र सरकार की नींद ही उड़ गई। देश इस समय जिन हालात से होकर गुजर रहा है, उसे देखते हुए युवाओं का एक वर्ग ऐसा भी है, जो यह सोच रहा है कि यदि देश में 5 राज ठाकरे हो जाएं, तो पाकिस्तान कभी हमारी तरफ आंख उठाकर नहीं देख पाएगा। जब चारों तरफ अराजकता ओर भ्रष्टाचार का माहौल है, तब राज ठाकरे प्रासंगिक हो जाते हैं। एक बात यही कचोटती है कि राज ठाकरे के सलाहकार उन्हें दूरदर्शिता सिखाएं। ताकि कब, कहाँ, क्या बोलना है, ये वे जान सकें। राज ठाकरे यदि समय को पहचान कर बोलते, तो सार्थक होता। यदि बिहारियों ने मुम्बई में डेरा जमाया है, तो कहीं न कहीं इसे मुम्बईवासियों की काहिली ही कहा जाएगा। न जाने कितने काम ऐसे हैं, जो मुम्बई के लोग नहीं करना चाहते, उसे बिहारी कर दिखाते हैं। इस तरह से वे बिहारी उनके सहायक ही हुए। यदि आज बिहारी जो काम कर रहे हैं, उसे मुम्बईवासी करने को तैयार हो जाएं, तो फिर बिहारियों की आवश्यकता ही क्या? ऐसा नहीं हो पाया, इसलिए बिहारियों की मांग बढ़ती गई, लोग आते गए, कारवां बनता गया। आज वे भले ही आंख की किरकिरी बन गए हों, पर जब तक वे आपका काम करते रहे, तब तो अच्छे लगे। क्या यह दोहरी मानसिकता नहीं है? आज भारतीय राजनीति की गंगा काफी मैली हो गई है। यहां आक्रामक लोगों की बेहद कमी है। कहा जाए कि मूर्ख लोग राज कर रहे हैं। आक्रामक लोग जो कहते हैं, वे कर दिखाते हैं। पर मूर्ख नेता जो बोलते हैं, वैसा करते नहीं। इस तरह से वे देश को दोनों हाथों से लूटने में लगे हैं। ऐसे स्वार्थी नेता केवल अपना घर ही भरते रहते हैं। उनके लिए तो सत्ता प्राप्त करना ही मुख्य उद्देश्य होता है। सत्ता के साथ शक्ति तो स्वमेव आ जाती है। इनकी कथनी और करनी में काफी अंतर है। दूसरी ओर राज ठाकरे जैसे लोग यदि कुछ कहते हैं, तो उनके सामने महाराष्ट्र ही होता है। वे फार द महाराष्ट्र, बाय द महाराष्ट्र को मानते हैं। राज ठाकरे की आक्रामक छवि का फायदा उठाने के लिए कुछ नेता तैयार बैठे हैं। कुछ ने तो ऐसी भी तैयारी कर रखी है कि कांधा राज ठाकरे और और बंदूक होगी उनकी। क्योंकि आज पूरे महाराष्ट्र में राज ठाकरे का सिक्का चलता है। सत्तारुढ़ दल में इतनी ताकत नहीं है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में अपने दम पर सरकार बना सके। अपने तेवरों को यदि राज ठाकरे कांग्रेस को चुनौती देते, तो शायद महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि इस देश का भी भविष्य बदल जाता। आज वे अपनी आक्रामकता का दुरुपयोग कर अपनी ही शक्ति को कम कर रहे हैं। उधर यदि नीतिश कुमार यह कहते हैं कि महाराष्ट्र सरकार राज ठाकरे के खिलाफ आखिर कड़े कदम क्योंन हीं उठाती? अब यह नीतिश जी को कौन समझाए कि यदि राज ठाकरे के खिलाफ थोड़ी भी सख्ती बरती गई, तो तय है कि वे महाराष्ट्र में हीरो बन जाएंगे। एक राजनैतिक समीकरण यह भी है कि भविष्श् में कंग्रेस को ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थन की जरुरत पड़ सकती है। इससे संबंध सुधारें रहें, इससे अच्छा यही है कि संबंध बिगाड़े ही न जाएं। रही बिहार की बात, तो वहाँ सभी दल अलग-थलग पड़े रहते हैं, जब कभी किसी बिहारी की बात आती है, तो सब एक हो जाते हैं। मानों जनता की सबसे अधिक चिंता उन्हें ही है। ऐसा किसी अन्य राज्य में नहीं देखा गया। वहां के नेता अपना बिहार प्रेम दर्शाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। पर बिहारियों को ही रोजगार देने के नाम पर सबसे पीछे रह जाते हैं। इसीलिए आज बिहारी हर राज्य में मौजूद हैं। भले ही वे रिक्शा चलाएं, पर यह काम वे अपने बिहार में नहीं करेंगे।