text
stringlengths 3
353k
|
---|
प्रतिदिन के मामलों में आ रही कमी |
सीधी। बिड़ला हॉस्पिटल के सामने स्थित दुकानों द्वारा किए गए अवैध निर्माणों को प्रशासन देर रात ढहा दिया। प्रशासन द्वारा देर रात किए गए इस कार्रवाई में व्यापारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासन सख्ती ऐसी की मात्र तीन घंटे की कार्रवाई में पूरा अतिक्रमण साफ हो गया। कुछ दुकानदारों ने विरोध करने के कोशिश की लेकिन प्रशासन के तेवर देखकर स्वयं अपना कब्जा हटाने लगे। यह पूरी कार्रवाई कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में की गई। कलेक्ट्रेट चौक के पास स्थित बिड़ला हॉस्पिटल के सामने दुकानदारों ने अवैध कब्जा कर रखा था। अतिक्रमण की जानकारी प्रशासन को पहले से भी थी, लेकिन बुधवार देर रात प्रशासन की इस कार्रवाई से सभी हैरत में हैं। |
सिटी का जुलाई तक का परसेंटेज है 14 |
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (एमयूएचएस) भारत के नासिक महाराष्ट्र में एक उच्च शिक्षा संस्थान है। |
मुंबई अभी भी सबसे महंगे बाजारों में से एक है। हालांकि वहां अफोर्डेबिलिटी में तेजी से इजाफा हुआ है। कई शहरों का होम प्राइस अफोर्डेबिलिटी इंडेक्स (HPAI) पिछले आठ साल में बढ़ा है। HPAI के तहत हजार वर्ग फुट के फ्लैट की कीमत के 80 पर्सेंट के बराबर कर्ज पाने में ऐवरेज हाउसहोल्ड इनकम की क्षमता का आकलन किया जाता है। HPAI के 100 होने का मतलब होता है कि शहर का ऐवरेज बायर अपनी आय से घर खरीदने में सक्षम है। मुंबई का HPAI 2011 के 47 से बढ़कर 2019 में 90 पर आ गया है। शहर में घर अभी भी महंगे हैं, लेकिन ग्राहकों की खरीदने की क्षमता बढ़ी है। |
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल अगस्त तक सभी चुनावों को पूरा कर लिया जाएगा और उन्होंने पार्टी के नेताओं से आग्रह किया कि वे सभी लंबित कार्यों को समय से निपटा दें. तृणमूल प्रमुख ने कहा, "पंचायत चुनाव अगले तीन से चार महीने में होंगे, क्योंकि वर्तमान पंचायत का कार्यकाल इस साल अगस्त में समाप्त होने जा रहा है." |
एक वेबसाइट को रानू मंडल ने बताया कि लताजी की उम्र के हिसाब से मैं छोटी थी, हूं और आगे जाकर भी रहूंगी।...बचपन से उनकी आवाज मुझे पसंद है। बता दें कि रानू एक वीडियो वायरल होने के बाद रातों-रात स्टार बन गईं थी। इस वीडियो में रानू एक रेलवे स्टेशन पर गाना गाती नजर आ रही थीं। |
वैसे तो टेलीकॉम बाजार में वोडाफोन के कई सारे डाटा प्लांस मौजूद हैं, जिनकी कीमत 19 रुपये से लेकर 2,399 रुपये तक के बीच है। हालांकि, इतने सारे प्लांस होने की वजह से उपभोक्ताओं को अपने लिए डाटा प्लान चुनने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए आज हम आपको इस कंपनी के कुछ खास डाटा प्लान के बारे में बताएंगे, जिनमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 4 जीबी डाटा मिलेगा। आइए जानते हैं इन प्लांस के बारे में विस्तार से... |
नहीं मिला जवाब तो इविवि को जारी होगा समन |
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश सुरेश रावत गुट के पदाधिकारियों और सदस्यों ने स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित अरोग्य मेले में काली पट्टी बांधकर काम किया। संगठन के अध्यक्ष प्रमोद त्रिपाठी ने बताया कि संगठन द्वारा सरकार से अरोग्य मेले का आयोजन कार्य दिवस के दिनों में करने की मांग की जा रही है। |
बता दें कि बहुचर्चित सेक्स सीडी कांड में भूपेश पर कथित सेक्स सीडी बांटने का आरोप लगा है। पिछले साल 27 अक्टूबर को एक कथित सेक्स टेप वायरल हुआ था। इसमें छत्तीसगढ़ के एक दिग्गज मंत्री का नाम सामने आया था। इसके बाद इस मामले में एक पत्रकार विनोद शर्मा की भी गिरफ्तारी हुई थी। इस कांड में विनोद शर्मा के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल के खिलाफ रायपुर में एक FIR दर्ज की गई थी। भूपेश की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस ने पूरे राज्य में जेल भरो आंदोलन शुरू कर दिया था। |
हवाई पट्टियों के पुनर्निर्माण के कारण दुबई एयरपोर्ट का एक हिस्सास 80 दिनों बंद रहेगा। 2014 के अंत में अधिक यात्री संख्या के साथ पहले नंबर पर बना रहेगा। लेकिन विकास कार्यों और बढ़ी यात्री संख्याो के कारण 2015 तक दुबई एयरपोर्ट हीथ्रो को पीछे छोड़ देगा। |
वायर बंदर काट रहे |
उपभोक्ता खपत-उत्पाद, वाहन बिक्री व यात्रा में कमी |
बोस्टन में हटाई जाएगी लिंकन की प्रतिमा के सामने घुटने के बल बैठे दास वाली प्रतिमा |
दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर साइबर धोखाधड़ी के शिकार, जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड से उड़ाए 28000 |
कोरबा। Korba News: पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के पुत्र संदीप कंवर ने भाजपा नेता देवेंद्र पांडे और उसके पुत्र शुभम पांडे पर मारपीट का आरोप लगया है।इसकी शिकायत रामपुर पुलिस सहायता केंद्र में दर्ज करवाई गई है। मामला दर्ज कराने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नही किया जा रहा था। |
आईजी ने डॉ। बंसल मर्डर केस के खुलासे के लिए मांगा था और समय |
ब्यावरा। आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर महाराज के शिष्य अंतर्मना तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर महाराज ,पीयूष सागर महाराज, एलक पर्व सागरजी, ब्रह्मचारी ललित जैतावत, ब्रह्मचारिणी गीताजी दीदी, सहसंघ के ब्यावरा नगर आगमन पर भव्य आगवानी ब्यावरा दिगंबर जैन समाज द्वारा की गई। जिसमें जैन समाज के अध्यक्ष राजीव जैन, राजेंद्र जैन, दीपकमल , डीके जैन, राजेंद्र मंगल, ऋषभ बाकलीवाल, विजय कुमार जैन, विनोद कुमार जैन, भानु कुमार जैन, नरेंद्र जैन, नीतू जैन, वैभव जैन, धर्मेंद्र जैन, अशोक जैन, निकलंक जैन, अरविंद जैन, श्वेता बाकलीवाल, अलका,नीरू ,अनीता, मनीषा, रेणु, मुक्ता जैन, गीता जैन सहित समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे। शाम को संगीतमय गुरु भक्ति एवं आनंद यात्रा का आयोजन किया गया। |
विज्ञान पत्रिका करेंट बायोलॉजी में छपी एक स्टडी में ये बताया गया है कि ये पक्षियां जब बड़े हो रहे होते हैं तो इनके भीतर एक तरह के आनुवांशिक 'प्रोग्राम' की पहल हो जाती है जो तैयार हो रहे शिश्न के विकास को रोक देता है। |
झारखंड के हजारीबाग में मतदान करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और उनकी पत्नी नीलिमा सिन्हा। यहां से उनके बेटे जयंत सिन्हा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर मैदान में हैं। |
Goa Vaccination drive: केंद्र सरकार ने एक मई से देशभर में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू कर करने की घोषणा की है. इसमें 18 या इससे अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन खुल जाएगा. हालांकि केंद्र के मिशन को ग्रहण लगता दिख रहा है. क्योंकि कई राज्य सरकारों का कहना है कि उनके पास इतनी बड़ी ड्राइव के लिए पर्याप्त मात्रा में टीके ही उपलब्ध नहीं है. ऐसे में राज्यों में अब भाजपा शासित राज्य भी शामिल हो गए हैं.Also Read - Covid-19 की वैक्सीन नहीं लगवा रहे Murali Vijay, क्रिकेट से भी बना ली दूरी |
आयोग ने राज्य सरकार से कहा है कि वह इस तरह की गतिविधि को दंडनीय अपराध बनाने के लिए प्रावधान करें. |
वे माताएं आशीर्वाद दे रहीं, जिनका बेटा कभी बंदूक लेकर घूमता था |
जैसे ही रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ, यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने की होड़ लग गई। इसी क्रम में आसपास के स्टेशनों पर लोग ट्रेनों का इंतज़ार करते नज़र आए। |
कस्बे में हनुमान मंदिर के पास ग्राम समाज की जमीन पर साप्ताहिक सब्जी मंडी लगती है। यहीं पर कुछ दुकानदारों ने अपनी अस्थायी रूप से बांस के टट्टर से दुकानें बना रखी हैं। मंगलवार देर रात 12 बजे के आसपास अचानक इसी मंडी में आग लग गई। मंडी से लपटें उठते देख आसपास के लोगों में चीख पुकार मच गई। सूचना पाकर सब्जी विक्रेता भी मौके पर पहुंच गए। आसपास पानी का इंतजाम न होने के कारण इलाकाई लोग दूरदराज से पानी लाकर आग बुझाने के प्रयास में जुटे रहें। |
करोड़पति भी ऊंटगाडा पर |
मंत्रालय ने महामारी के कारण इस साल सिर्फ ईमेल से आवेदन मंगवाए थे। खेल पुरस्कार आवेदन के नियमों के तहत वे ही आवेदन मान्य होते हैं जिनके लिए राष्ट्रीय महासंघ, खेल बोर्ड या पूर्व पुरस्कार विजेताओं ने अनुशंसा की हो। |
दूसरी ओर, रायसेन के सिलवानी में एकत्रित हुए समाज का गुस्सा फूट पड़ा है, रामपाल सिंह के खिलाफ रघुवंशी समाज का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। समाज के लोगों ने रामपाल सिंह के विधानसभा क्षेत्र में ही उनका पुतला फूंका। लोगों ने रामपाल सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी की। समाज में इस बात को लेकर आक्रोश है कि आर्य समाज मंदिर से शादी होने के बावजूद रामपाल मृतका प्रीति को बहू मानने को तैयार नहीं है। |
विश्वविद्यालय प्रबंधन सूचना प्रणाली (यूएमआईएस) के द्वारा शुक्रवार को नौ संबद्ध कॉलेजों के कर्मियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रशिक्षण दिया गया। विशेषज्ञों के द्वारा तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया गया। ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान टीएमबीयू के डीन साइंस व समन्वय समिति के कन्वेनर डॉ अशोक ठाकुर, यूएमआईएस के अमित कुमार सहित नौ सम्बद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों व उनके द्वारा नामित प्रतिनिधियों ने भाग लिया। |
हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेश मायावती ने चुनाव ड्यूटी में मरे शिक्षकों की संख्या को लेकर उठाया सवाल, बोलीं-सही से नहीं हो रही मामले की जांच |
यूं तो मौसम का मिजाज गुरुवार की शाम चार बजे ही बूंदाबांदी के साथ बदल गया था। जिन घरों में शादी समारोह थे उनके चेहरे पर बारिस का खौफ था। रात लगभग दो बजे मुसाफिरखाना विकासखण्ड के कई इलाकों में बादलों की गरज चमक ने लोगों को नींद से जगा दिया। इसी बीच ओलावृष्टि भी शुरू हुई। हर तरफ ओला की सफ़ेद चादर सी बिछ गई। गनीमत यह रही कि आसमान से गिरने वाले ओलों का आकार बड़ा नहीं था। किसान तेज नारायण पांडेय ने कहा कि इस ओलावृष्टि का बुरा असर खेतों में खड़ी फूलदार सरसों की फसल पर पड़ने का अनुमान है। |
कोरबा, (ब्यूरो छत्तीसगढ़)। लैंको अमरवं टक पावर पोजेक्ट द्वारा पर्यावरण नियमों को ताक में रखकर विस्तार परियोजना स्थापित करने के लिए तहसील आफिस में सनसुनवाई रखी गयी थी। जहां लैंको पबंधन की वादा खिलाफी को देखते हुए ग्रामीण व कांगेस नेताओं ने विस्तार परियोजना का जमकर विरोध किया जिसके चलते पशासन ने जनसुनवाई को स्थगित कर दिया है। तहसील कार्यालय कोरबा में आज पातः 11 बजे लैंको की जनसुनवाई एडीएम अभय मिश्रा व पर्यावरण अधिकारी बी आर ठाकुर, एस डी एम रामजी साहू की उपस्थिति में शुरू हुई। जनसुनवाई शुरू होते ही ग्रामीणों का आकोश फूट पड़ा और पबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों ने कहा कि लैंको पबंधन क्षेत्र में मनमानी कर रहा है। वहीं कांगेसी नेताओं ने भी जनसुनवाई का विरोध किया। जनसुनवाई महज 30 से 35 मिनट ही चल सकी। विरोध को देखते हुए पशासन द्वारा जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया। ज्ञात हो कि पर्यावरण मानकों के अनुरूप कार्य नहीं करने के कारण केन्दीय पर्यावरण व पदूषण नियंत्रण बोर्ड ने लैंको पबंधन को ईपीएफ 1956 की धारा 5 के तहत नोटिस जारी किया था। साथ ही पबंधन को 10 लाख रूपये की बैंक गांरटी जमा कराने के निर्देश दिये हैं। पबंधन ने अब तक पर्यावरण विभाग का गठन नहीं किया है। यहीं वजह है कि पर्यावरण नियमों का पालन कराने के लिए पबंधन एक्शन प्लान तैयार नहीं करा पाया। यह विभाग पदूषण नियंत्रित करने की दिशा में अहम भूमिका निभाता है। 3 साल बीत जाने के बाद भी पबंधन का इस दिशा में उदासीन रवैया पर्यावरण की विस्फोटक स्थिति को निर्मित करने के ओर संकेत देता है। वर्तमान में संयंत्र से 5 हजार टन राख उत्सर्जित होती है। पतिदिन उत्सर्जित होने वाली राख के उपयोग की स्थिति शून्य है। 2 साल पहले बनाए गये 2 साइलो भी अब तक उपयोगहीन है। पबंधन को अपने आसपास 400 एकड़ की भूमि में हरित क्षेत्र विकसित करना था। इस दिशा में भी पबंधन की कार्यवाही अपेक्षानुरूप रही है। यहीं वजह है कि पबंधन लगातार पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। बहरहाल लैंको का पदूषण अब स्थानीय ग्रामीणों के लिए मौत का सबब बनता जा रहा है। पशासन को पहले से ही मालूम था कि इस जनसुनवाई का ग्रामीणों द्वारा कड़ा विरोध किया जायेगा। जिसको ध्यान में रखते हुए पशासन द्वारा तहसील कार्यालय को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। जनसुनवाई में विधायक जयसिंह अग्रवाल, अजय जायसवाल, श्याम सुंदर सोनी सहित बड़ी संख्या में कांगेसी नेता उपस्थित थे। |
आचार्य चाणक्य के अनुसार आंखें व्यक्ति के दिल का हाल पता लगाने में निभाती हैं अहम भूमिका। |
ग्लोबल बाजारों में सोना-चांदी का क्या है हाल |
कपड़े की झोली में चावल और मटकी में सब्जी लूटकर मंदिर से बाहर आते हुए। |
ऐप्स और विजेट्स के कारण |
यह भी पढ़ें- इमरान क्रिकेटर है, उसे अपने संविधान का नहीं पता वो हमे सलाह देगा-आरिफ मोहम्मद |
जैस्मिन ने इसके बाद 2016 तक तमिल, कन्नड़, मलयालम और तेलुगू भाषा की कुल 7 फिल्मों में काम किया। लेकिन फिर पूरी तरह से हिंदी टीवी पर फोकस हो गईं। |
इस मामले में अभी यह साफ नहीं हो सका है कि दोनों आरोपी विस्फोटक सामग्री को लेकर कहां जा रह थे. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. |
5. ग्रामीण सड़काें की हालत दयनीय - मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना सहित ग्राम पंचायत की योजनाओं से गांवों सड़कों का निर्माण हुआ है, लेकिन पिछले दस साल से प्रमुख सड़कों की मरम्मत नहीं किए जाने से कई सड़कें चलने लायक नहीं रह गई है। जिसमें कदना बाजार से कोठयां नरांव होकर धनौरा जाने वाली सड़क प्रमुख है। उधर गंगा नदी के दियारा क्षेत्र के गांवों से आरा छपरा रोड का संपर्क पथ नहीं होने के कारण लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। कई बार दियारा वासियों ने इसके लिए आंदोलन किया है। |
उनके इस पोस्ट को अबतक लगभग 6000 बार शेयर किया जा चुका है ओर 19 हज़ार लोगों ने इसे देखा है. कई लोग इस पर टिप्पणी भी कर रहे हैं. |
RANCHI : चान्हो के सिलागाईं स्थित अमर शहीद वीर बुधू भगत स्मारक स्थल के सेवादार नारायण भगत (65) की धारधार हथियार से अपराधियों ने हत्या कर दी। सोमवार की सुबह हत्या करने के बाद स्मारक स्थल के समीप स्थित नाले में शव को फेंककर अपराधी फरार हो गए। खेत पर काम के लिए जा रहे पड़ोसी ने नाले में शव पड़े होने की सूचना चान्हो थाने को दी। मौैके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। |
विरासत है यह तालाब |
नोरा का न्यू लुक |
10. शमी के पत्ते और दुर्वा : आखिरी दिन आप गणेश जी को भोग के साथ शमी के पत्ते और दुर्वा चढ़ा दे. |
परिवहन मंत्री आर्य ने 27 जुलाई को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली थी। इस बैठक का कार्यवृत्त जारी हो गया है। इसमें परिवहन मंत्री ने कहा है कि अधिकतर हादसों के मामले में मजिस्ट्रियल जांच समय से पूरी नहीं हो पाती, जिससे पीड़ितों को राहत राशि भी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने इसमें समयबद्धता पर जोर दिया। |
वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है. न्यूजीलैंड ने लॉकी फग्र्यूसन की ब्लेयर टिकनर को मौका दिया है. ब्लेयर टिकनर टी-20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करेंगे. |
गत वर्ष केंद्र की सत्ता में भाजपा की मोदी सरकार के आने के बाद सरकार ने देश के गरीबों के विकास के लिए कई योजना शुरू की है। जिसमें प्रधानमंत्री पेंशन योजना, जनधन योजना और मुद्रा योजना शामिल है। मुद्रा योजना से देश का हर नागरिक लाभ लेकर स्वयं का रोजगार शुरू कर सकता है। योजना अंतर्गत एक हजार रुपए से लेकर 10 लाख रुपए तक का ऋण सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से रोजगार को बढ़ाने और शुरू करने के लिए दिया जा रहा है। भारती जनता पार्टी के शासनकाल में पूरे देश में हर तरफ सुशासन है, जिसकी कल्पना देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी। |
वीर अर्जुन संवाददाता नई दिल्ली। नियमित वेतन भुगतान, बेहतर हॉस्टल सुविधा और परिसर में सुरक्षा की मांग को लेकर दो दिनों से हड़ताल कर रहे सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टरों ने केंदीय स्वास्थ्य... |
जनता के साथ सभी थाना प्रभारी अच्छा व्यवहार करें और बेहतर तालमेल बनाएं। यह बातें एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने क्राइम मीटिंग के दौरान कही। उन्होंने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए निर्देश भी दिए। |
फिरोजाबाद। चुनाव आयोग ने जिला प्रशासन की ओर से पांच विधानसभाओं में 27 मतदान केंद्र और 131 बूथों को बढ़ाने के प्रस्ताव को हरी झंडी प्रदान कर दी है। आयोग की हरी झंडी मिलने के साथ ही जिले में अब मतदान केंद्रों की संख्या 1266 से बढ़कर 1293 पर पहुंच गई है और बूथों की संख्या 2171 हो गई है। जिला प्रशासन को अब बढ़े बूथों के हिसाब से चुनाव की व्यवस्था करनी होगी। |
बाद में रुपये लौटाने का दिया झांसा |
आम तौर जब भी किसी शादी में जाते हैं तब सिनेमेटोग्राफी के तौर पर वेडिंग शूट होती है। अभी तक वेडिंग व्लॉगिंग (वी लॉग)का कॉनसेप्ट नहीं था, जो अब इम्प्लीमेंट कर रहे हैं। इसमें शादी के दिनभर की फुटेज को रीयलिस्टिक शूट कर उसे तुरंत अगले दिन तक एडिट कर क्लाइंट को दे देते हैं। इवेंट में जितने भी रिचुअल्स होती हैं, उन्हें शूट कर और दूल्हा-दुल्हन के इंटरव्यू एक व्लॉग की तरह शूट करते हैं। - अंकित पांचाल, इवेंट प्लानर |
ईशान रेनबो स्टार क्लब के अध्यक्ष |
5/6 वजन कंट्रोल में रखें |
पहला दृष्टिकोण वह आम धारणा है कि जो विश्व भर में शताब्दियों से पालन पोषण एवं शिक्षा-दीक्षा के लिए प्रचलित रही है। इस दृष्टिकोण के मुताबिक़, बच्चे के जन्म के बाद से उसके व्यस्क होने तक मां-बाप का कर्तव्य है कि वे अपनी संतान को पारिवारिक, सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्य एवं संस्कार सिखाएं। उनके लिए अच्छी शिक्षा का प्रबंध करें। |
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार जहां तीनों कृषि कानूनों को कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शनकारी किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे। पात्रा ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने कोरोना के प्रबंधन, वैश्विक आर्थिक संकट और प्रवासी मजदूरों की समस्या की तरह कृषि सुधारों को लेकर भ्रमजाल फैलाने की कोशिश की लेकिन देश की जनता ने प्रधानमंत्री की नीतियों को अपना आशीर्वाद दिया है और विपक्ष की साजिशों को सिरे से खारिज कर दिया है। |
डुफ्लो जे-पाल की सह-संस्थापक और सह-निदेशक हैं |
क्या क्रेन के रचनाकारों बनाने पर, निवेश उपयोगकर्ताओं द्वारा इरादा नहीं है तो क्या होगा? - एक ही है, क्या अन्य नेटवर्क संसाधनों का पैसा हजारों बनाने के लिए पर विज्ञापन से। इसके अलावा, आपको एक स्वच्छ लैंडिंग पृष्ठ संपादक मिलता है जो तृतीय-पक्ष प्लेटफार्मों के लिए स्वतंत्र पृष्ठ बनाने में सक्षम है। इसका मतलब है कि आप सोशल मीडिया साइट्स के लिए लैंडिंग पेज भी बना सकते हैं। ऐड्रेस प्रूफ़ (address proof): इसमें आप किसी भी तरह के डॉक्युमेंट्स जैसे की गैस बिल (gas bill), वोटर बिल (water bill), राशन कार्ड (ration card), बैंक पास बुक (bank passbook) या फिर आधार Dragonoptions समीक्षा और समीक्षा कार्ड (aadhaar card), Rent agreement, Income Tax Assessment order यूज़ कर सकते है। मुद्रास्फीति विरोधी नीति की प्रभावशीलता इसके कार्यान्वयन के अनुक्रम और कई कारकों की बातचीत पर निर्भर करती है। उदाहरण के लिए, यदि संतुलित बाजार में असंतुलित है और संतुलित आधारभूत संरचना नहीं है तो संतुलित बाजार में क्या स्वीकार्य है, यह बेकार और हानिकारक साबित होता है। 221. National Women’s Livelihoods Conference-2019 is said to be organized? राष्ट्रीय महिला आजीविका सम्मेलन-2019 का आयोजन कहा हुआ? Varanasi / वाराणसी Delhi / दिल्ली Hyderabad / हैदराबाद Bangalore / बैगंलोर। उस परिसंपत्ति का चयन करें जिसका आप विश्लेषण करना चाहते हैं परिसंपत्ति का विश्लेषण करें और मूल्य आंदोलन का पूर्वानुमान निर्धारित करें मंच में ओपन ऑर्डर मास्क अपनी स्थिति को अनुकूलित करें ऑर्डर वॉल्यूम चुनें तय करें कि खरीदना है या बेचना है। तो Current अकाउंट क्या है? यह समझने के बाद अब जानते हैं current account Dragonoptions समीक्षा और समीक्षा के features के बारे में। 3. तेल और गैस उद्योग में छोटे व्यवसायों के विकास का विश्लेषण। औसत सच्ची सीमा के गुणक को बदलने से चैनल की चौड़ाई प्रभावित होगी। जब आप गुणक बढ़ाते हैं, तो बैंड एक दूसरे से आगे होंगे। जब आप गुणक को कम करते हैं तो वे एक दूसरे के करीब होंगे। संकीर्ण बैंड अधिक व्यापारिक अवसर दिखाएंगे, इस प्रकार अल्पकालिक व्यापारियों के लिए एक अच्छा विकल्प होगा। जो लोग दीर्घकालिक व्यापार पसंद करते हैं, उनके लिए मैं व्यापक बैंड की सिफारिश करूंगा। ट्रेडिंग एक व्यवसाय है इसलिए पैसे को अंदर और बाहर जाना पड़ता है। मेरी सलाह है कि लाभ कमाने के बारे में सोचना शुरू करने से पहले अपने खाते को नुकसान से बचाएं। पहले एक मुफ्त डेमो खाते पर अभ्यास करें और जानें कि प्लेटफ़ॉर्म कैसे काम करता है। आड़ू के अन्य फायदे | Some Other Benefits of Peach Fruit Dragonoptions समीक्षा और समीक्षा in Hindi। |
प्रयागराज- स्वास्थ्य विभाग आज से घर-घर टीबी के मरीजों की खोज करने जा रहा है। इसके लएि टीमों को तैनात किया गया है। यहां तक कि टीबी का मरीज खोजने वालों को भी इनीशिएटिव दिए जाने की व्यवस्था की गई है। शहर से गांव तक मिलने वाले मरीजों का तत्काल इलाज किया जाएगा। अधिकारियों काक हना है कि कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारी मुकम्मल कर ली गई हैं। |
स्मार्टफोन बाजार में हाइव मोबिलिटी ने दी दस्तक, दो फोन पेश किए |
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी कि इस संबंध में कुछ दिन पहले ही अधिसूचना जारी की गई है। ए पाठ्यक्रम एमबीबीएस और एमबीबीएस के स्तर की डिग्री के बाद किए जाएंगे। जिन नए पाठ्यक्रमों को शुरु किया गया है उनमें एनेस्थेसियोलॉजी, ओब्सटेरिक्स और गाएन्कोलॉजी, पेडिएट्रिक्स, फैमिली मेडिसिन, ऑप्थैलमोलॉजी, ईएनटी, रेडियो डायग्नॉसिस और टीबी एंड चेस्ट डिजीज शामिल हैं। |
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद हुए अधिवेशन में मक्कड़ को पद से हटाया गया |
सिलबट्टे पर चटनी पीसती नजर आईं रतन राजपूत, ट्रोलर्स से कहा- अबे गधों जिंदगी भर... |
दो लोगों से लूटे मोबाइल, पुलिस ने चोरी की धारा लगाई |
बताई नंगेली के संघर्ष की कहनी |
डेनमार्क के फुटबॉल खिलाड़ी क्रिश्चियन एरिक्सन (Christian Eriksen) अब दिल के दौरा पड़ने से उबर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने अस्पताल से भेजे अपने पहले सार्वजनिक संदेश में फैन्स को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा. शनिवार को खेले जा रहे यूरो 2020 मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने से एरिक्सन अचेत होकर मैदान पर अचेत होकर गिर गए थे. उन्हें तुरंत मेडिकल सहायता दी गई और हॉस्पिटल ले जाया गया.Also Read - EURO 2020: यूरो कप जीत रोम पहुंची इटली, जमकर मनाया जश्न |
पिछले चौबीस घंटे में वेटलैंड पौंग बांध में बर्ड फ्लू से 318 प्रवासी पक्षी और मर गए। शनिवार को धमेटा रेंज में 16 और नगरोटां सूरियां रेंज में 302 प्रवासी पक्षी मृत मिले |
स्मार्ट सिटी मिशन के तहत देश के 115 शहरों के विकास की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। गुलाबी नगर जयपुर को वाइफाई बनाने के लिए 104 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे |
धार। धार के मांडू रोड स्थित जीराबाग कॉलोनी के डायवर्शन शुल्क जमा नहीं करने पर प्रशासन द्वारा संबंधितों को नोटिस दिए गए हैं। इसमें दो करोड़ 3 लाख 16 हजार 33 रुपए का भुगतान करने के लिए कहा गया है। कॉलोनाइजर इंदौर के रसूखदार लोग हैं। |
कांग्रेस और भाजपा के मेनीफेस्टो की टक्कर, देखिए किसने क्या किया वादा |
जिसके चलते मनजिंद्र ने उससे चार लाख 91 हजार रुपये ऐंठ लिए। यहां तक की उसे करनाल होटल में भी ठहराकर रखा गया। बावजूद इसके उसका वीजा कनाडा का नहीं लगा। जिस पर उसने मनजिंद्र पर दबाव बनाया और ऐंठी गई राशि चार लाख 91 हजार रुपये वापस मांगे। जिस पर मनजिंद्र ने राशि लौटाने से मना कर दिया और बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। शहर थाना सफीदों पुलिस ने विरेंद्र की शिकायत पर मनजिंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। |
जेटली की अनुपस्थिति में रेलमंत्री पीयूष गोयल वित्त एवं कॉरपोरेट मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। जेटली डॉक्टरों की सलाह के कारण भाजपा के शीर्ष नेता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद उनको श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में चाह कर भी भाग नहीं ले सके। |
ग्वालियर। यहां 2 युवकों ने एक विवाहित महिला व उसके पूरे ससुराल को झांसा देकर महिल… |
राहुल के पोस्ट पर फैंस ने लाइक और कमेंट की बौछार कर दी है. फैंस को राहुल की ये अदा काफी पसंद आ रही है. |
गुंटूर के आसपास के क्षेत्रों में ज्वार, मिर्च, मूंगफली और तंबाकू की खेती भी होती है। |
हाल की बड़ी नक्सल घटनाओं के बाद भी सुरक्षा एजेंसियां ये मान रही हैं कि नक्सली अभी भी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते है. डीआईजी नक्सल ऑपरेशन पी सुंदरराज का कहना है कि नक्सलियों से निपटने सुरक्षा बलों की ओर से पूरी तैयारी की गई है. वहीं भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है कि राज्य में दहशत का माहौल है इससे बचने के लिए एहतियात बरतने की जरूरत है. |
4. त्वचा की एलर्जी या स्किन इंफेक्शन होने पर त्वचा में खुजली होना, लाल दाने निकलना, एक्जिमा, पित्ती उछरना आदि शामिल है। |
सऊदी अरब के दम्माम शहर को सऊदी अरब के महत्वपूर्ण शहरों में गिना जाता है। यह शहर फ़ार्स की खाड़ी के तट पर स्थित है। दुनिया के तेल से समृद्ध इलाक़ों में ये शहर भी शामिल है। इस शहर के केन्द्र में बहुत से महत्वपूर्ण दफ़्तर स्थित हैं। |
कुछ तस्वीरों के साथ एक अच्छी तरह से चित्रित चित्र या प्रिंट या यहां तक कि एक कॉर्कबोर्ड आपके घर कार्यालय में कुछ दृश्य पंच जोड़ सकता है और इसे काम करने के लिए एक और अधिक आकर्षक जगह बना सकता है। आपका व्यक्तिगत स्वाद यह निर्धारित करेगा कि आपके लिए सबसे अच्छा क्या काम करता है, लेकिन अव्यवस्था न करें बहुत से दृश्य विकृतियों के साथ अपने कार्यक्षेत्र को ऊपर उठाएं। |
सुशांत सिंह मामले की हो सीबीआई जांच : पूर्व विधायक |
फोटोज में दिशा का ग्लैमरस अंदाज साफ नजर आ रहा है। वह यैलो फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों पर दिशा के फैन्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। |
अभी तो हाल फिलहाल में स्कूलों में केवल रजिस्ट्रेशन और एडमिशन की ही प्रक्रिया चलेगी। कुछ स्कूलों में तो यह प्रक्रिया शुरू हो गई है और कुछ स्कूलों में आज से रजिस्ट्रेशन और एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होनी है। स्कूलों के प्रिंसीपल्स का यही कहना है कि अधिकतर सभी टीचर्स को मूल्यांकन में लगा दिया गया है। एक दो टीचर ही बचे हैं, जो एडमिशन की प्रक्रिया के लिए लगाए गए हैं। मजबूरन में कुछ स्कूलों में तो बाबुओं को भी एडमिशन व अन्य कार्य में लगाना पड़ा है। |
जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार सुबह करीब 5.50 बजे की है। बालको नगर निवासी सुभाष कुमार ताती पिता गोविंद राम ताती परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने डोंगरगढ़ गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी इतवारी- टाटा पैसेंजर से लौट रहे थे। सभी ट्रेन के एस-3 कोच में प्रार्थी बर्थ नंबर 17 पर बैठे थे। उन्होंने बर्थ के नीचे की सीट में ब्राउन रंग के ट्रॉली बैग को रखा था। |
1994 तक आवंटन राशि जमा कराने के लिए नोटिस भेजा गया, लेकिन धनराशि जमा नहीं कराई। जमीन पर अवैध कब्जा है। |
Read Also : जस्टिस एए कुरैशी होंगे मप्र हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस, दो नए जज भी मिलेंगे |
कोरोना संक्रमण की गंभीरता कम नहीं हुई है। इसलिए अभी भी तुरंत तबियत खराब होती है तो पहले खुद को आइसोलेट करें। बुखार आने पर पैरासीटामोल लें, जांच कराएं, सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें। |
जम्मू-कश्मीर में विभिन्न क्षेत्रों से राजनीतिक पक्षपात को मिटाने के मकसद से परिसीमन आयोग का बहुप्रतिक्षित दौरा आज से शुरू हो रहा है. इस दौरान नेशनल कांफ्रेंस (NC) का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे परिसीमन आयोग से मुलाकात करेगा. सूत्रों की मानें तो पीडीपी को छोड़कर सभी राजनीतिक दलों ने श्रीनगर में आयोग की बैठक के लिए प्रतिनिधियों को नामित किया. |
अगर आपका भी सपना सरकारी नौकरी करने का है , तो आपको बिना देर किए अभी तुरंत सफलता द्वारा चलाए जा रहे फ्री कोर्स को ज्वॉइन करना चाहिए। सफलता द्वारा इस वक्त UPSSSC PET, यूपी SI, SSC GD, AFCAT समेत कई परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में स्टडी क्लासेज चलाई जा रही हैं। इन क्लासेज से आप सफलता ऐप के जरिये भी जुड़ सकते हैं। |
चार मंजिला है अस्पताल का भवन |
सोने की कीमतों में तेजी ने निवेशकों पिछले एक साल में 15 प्रतिशत का रिटर्न दिया, जबकि इस दौरान शेयर में निवेश करने वाले लोगों को ना के बराबर रिटर्न मिला। |
कहीं शहीद पिता को बच्ची ने दी विदाई, कहीं 15 साल के प्रणव ने खेली 1000 रनों की पारी |
देश में कीटनाशक छिड़काव से विभिन्न राज्यों के कई किसान अपनी जान गवां चुके हैं... आए दिन किसी न किसी राज्य से कीटनाशक छिड़काव के हानिकारक परिणाम की खबरें आती रहती है... इसी क्रम में महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के हित में एक फैसला लिया है... राज्य सरकार ने विभिन्न हिस्सों में कीटनाशक चिड़काव से किसान की मौत होने के बाद उनके पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता से मदद करने की नीति बनाई है... राज्य राजस्व विभाग के अनुसार उन्होंने इस नीति को मंजूरी दे दी थी और 19 जुलाई को अधिसूचना जारी की थी... |
कोविशील्ड टीके की पहली और दूसरी खुराक दिए जाने के बीच की अवधि बढ़ाने के मुद्दे पर अधिकारी ने कहा कि मौजूदा सबूतों के आधार पर यह अवधि बढ़ाई गई है लेकिन जिन्हें विदेश जाना है उनके लिए नियम बदले गए हैं ताकि एक महीने के बाद वे दूसरी खुराक लेकर जा सकें। |
हिंदी न्यूज़ देश हम न्याय व्यवस्था का एक शेर खो रहे हैं, जस्टिस नरीमन के रिटायरमेंट पर बोले चीफ जस्टिस |
साइना नेहवाल गुरुवार को जारी ताजा महिला एकल रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। |
न्यूज़ चैनल 'आज तक' के खास कार्यक्रम दंगल में चीन और भरता विवाद को लेकर हो रही बहस का एक वीडियो संबित पात्रा ने ट्वीट किया है। पात्रा ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा "राहुल इज नॉट देश ..समझे कांग्रेसियों!!" बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा और कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ हमेशा ही अपने टीवी डिबटे को लेकर चर्चा में रहते हैं। दोनों नेता एक बार फिर डिबेट को लेकर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस लाइन टीवी डिबेट का वीडियो संबित पात्रा ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पेज पर शेयर भी किया है। न्यूज़ चैनल ‘आज तक’ के खास कार्यक्रम दंगल में चीन और भरता विवाद को लेकर हो रही बहस का एक वीडियो संबित पात्रा ने ट्वीट किया है। पात्रा ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा “राहुल इज नॉट देश ..समझे कांग्रेसियों!!” इस बहस में पात्रा ने गौरव बल्लभ से कहा “आप बार बार कहते हैं हिंदुस्तान सवाल पूछ रहा है। तो हिंदुस्तान कोई सवाल नहीं पूछ रहा। आप कहते हैं ना देश सवाल पूछ रहा देश सवाल पूछ रहा। मैं आपको बता दूँ राहुल गांधी इस नॉट इक्वल तो देश। राहुल गांधी देश के पर्यायवाची शब्द नहीं हैं। न ही गांधी परिवार है।” पात्रा ने आगे कहा कि देश कोई सवाल नहीं पूछ रहा। क्योंकि देश जनता है किन मजबूत हाथों में देश का बागडोर है।” बता दें चीन और भारत के बीच सीमा पर तनाव अब भी चल रहा है। इसे रोकने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने रविवार को चीनी विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग यी से वीडियो कॉल के जरिए बात की थी। सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच बहुत सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत हुई थी। बता दें कि आज चीनी सेना गलवान घाटी, पैंगोंग त्सो इलाके में पीछे हट गई है। चीन की सेना गलवान घाटी और पैंगोंग त्सो इलाके में पीछे हट गई हैं। इससे एलएसी पर तनाव में कुछ कमी आयी है और बफर जोन बना है। सैन्य अधिकारियों के अनुसार, चीनी सेना 1-2 किलोमीटर पीछे हटी है। हालांकि अभी भी अहम जगह पर चीनी सेना की तैनाती है। सेना स्थिति पर नजर बनाए हुए है। 2 उधर संकट में ओली सरकार, फिर भी बॉर्डर पर बाज़ नहीं आ रहा नेपाल! पीलीभीत के पास कर रहा था निर्माण, भारत ने यूं दिया जवाब 3 Coronavirus in India HIGHLIGHTS: कोरोनावायरस से निपटने पर स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में मंत्री समूह की बैठक, विदेश मंत्री जयशंकर और नागर विमानन मंत्री भी बैठक में शामिल |
राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कहीं न कहीं जनता का भरोसा पीएम मोदी की रिस्क लेने की ताकत पर बढ़ा और उत्तर प्रदेश् चुनावों में इसका फायदा देखने को मिला। पीएम मोदी रिस्क ले सकते हैं, यह बात शायद उत्तर प्रदेश की जनता ने काफी बेहतरी से समझी और यह एक ऐसा फैक्टर था जिसने मोदी और पार्टियों को अहम जीत दिलाई। |
ये जवान जहां तैनात रहा वहां बढ़ती रही नशा तस्कराें की मुश्किलें, खुद निकला 'खलनायक' |